Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Chandigarh September 20, 2024

For Detailed

Panjab University has secured the largest quantum of grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration, to undertake a variety of research projects that address key issues in the region.

Prof. Rajat Sandhir from the Department of Biochemistry has been awarded a project to assess the quality and detect adulteration in edible oils, which can have significant impacts on human health. Prof. Naveen Gupta from Department of Microbiology received a grant for real-time ecological assessments of Sukhna Lake, with a focus on identifying sources of pollution. He has previously collaborated with the Department of Science and Technology (DST), Chandigarh, on waste management and environmental monitoring projects.

Other waste management projects have been entrusted to Prof. Shailendra Kumar Arya, Dr. Gargi Ghoshal, and Dr. Avneet Saini. These initiatives aim to develop eco-friendly solutions, such as ethanol production from sawdust, the valorization of kinnow waste, and the creation of biodegradable antimicrobial packaging.

Medical research grants have been awarded to Dr. Sarvnarinder Kaur, Dr. Naveen Kaushal, and Dr. Mary Chatterjee to investigate critical health issues, including breast carcinogenesis, hypercholesterolemia and prostate cancer.

https://propertyliquid.com

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

इंडियन ऑयल होंसले की उड़ान’ उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित हुए असाधारण व्यक्तित्व

सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए आयोजित

चंडीगढ़, 20 सितंबर-

For Detailed


टैगोर थिएटर आज उस समय जीवंत हो उठा जब जीवन में अनेकों चुनौतियों के बावजूद सफलता प्राप्त करने वाले असाधारण व्यक्तियों को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच प्रतिष्ठित ‘इंडियन ऑयल हौंसले की उड़ान’ उत्कृष्टता अवार्ड से सम्मानित किया गया।  
पी.जी.आई.एम.आर चंडीगढ़ के
उप निदेशक प्रशासन (डीडीए) व
वरिष्ठ आई.ए.एस अधिकारी  पंकज राय, जो इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, ने विजेताओं को अवार्ड प्रदान किए। इस कार्यक्रम का आयोजन कर्तव्यनिष्ठ एनजीओ द्वारा किया गया था।

पुरस्कार समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। हिमाचली लोक नृत्य ‘नाटी’ की मोहक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद जोशीला भांगड़ा भी प्रस्तुत किया गया। एक नाटक, जिसमें नशीली दवाओं को छोड़ने का सशक्त संदेश था, इस कार्यक्रम का एक और मुख्य आकर्षण था, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके बाद, विजेताओं को अवार्ड दिए गए और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर एन.एस.एस. के वालंटियर्स ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में जोश भर दिया।  
अवार्ड वितरण के बाद मुख्य अतिथि पंकज राय ने कहा कि यहां आकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है और इस कार्यक्रम ने सभी उपस्थित लोगों को प्रेरित किया है। ऐसे कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित होने चाहिए ताकि और अधिक लोगों को मान्यता मिल सके और वे जीवन में अच्छा करने की प्रेरणा प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि वे देख रहे हैं कि कर्तव्यनिष्ठ पिछले एक दशक से सामाजिक कार्यों में लगी हुई है। इसके संयोजक संजीव राणा भी ‘एक ईंट शहीद के नाम’ अभियान के तहत शहीदों के लिए कार्य कर रहे हैं।

संजीव राणा ने कहा कि विजेताओं का अदम्य साहस और उच्च मनोबल कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जिससे अन्य लोगों को अपने जीवन में धैर्य बनाए रखने और अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित किया जा सके। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम इन प्रेरक कहानियों को साझा कर संघर्षों को पार करने की आशा और प्रेरणा देना चाहते हैं।

https://propertyliquid.com

विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे
चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा, पंजाब विश्वविद्यालय के डीन (छात्र कल्याण) अमित चौहान, चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर की प्रिंसिपल संगीता मेहता बग्गा, एन.एस.एस. के यूटी राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. नेमी चंद, श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन तक्ष मित्तल और कसौली इंटरनेशनल स्कूल की वाइस प्रिंसिपल पूनम कुमारी। कार्यक्रम के दौरान पंकज ने मॉडरेटर की भूमिका निभाई।

ये थे अवार्डी
कार्यक्रम के दौरान, साधारण लोगों की प्रेरणादायक कहानियों को लघु वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। पुरस्कार विजेताओं की सूची में बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के 100% दृष्टिहीन दो भाइयों, अश्वनी और राज कुमार का नाम शामिल है, जो अपनी खुद की किराने की दुकान सफलतापूर्वक चला रहे हैं।  
45 वर्षीय अमृतसर निवासी रवि कुमार की कहानी भी इसमें शामिल है, जिन्होंने कभी सब्जी की दुकान पर काम किया था, और अब रूपनगर में अपनी खुद की फार्मास्यूटिकल कंपनी चला रहे हैं।  
चंडीगढ़ की आर्किटेक्ट शावी गर्ग, जो बचपन से ही मूक-बधिर हैं, अपनी खुद की कंपनी सफलतापूर्वक चला रही हैं। वह जुड़वां बच्चों की मां हैं और अपने अदम्य साहस के लिए पुरस्कार से सम्मानित की गईं। उनके पति रोमल गर्ग, जो समान चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, पंजाब सरकार में मोहाली में टाउन प्लानर के रूप में कार्यरत हैं।  
अन्य पुरस्कार विजेता हैं कुंवर रविंदर, जो पूर्व सैनिकों, शहीदों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता हैं।  
इसके अलावा, मोहाली के दो उद्यमी कुणाल खुराना और मृणाल खुराना, जिन्होंने 12 साल पहले एक छोटे से कमरे से सॉफ्टवेयर विकास कंपनी की शुरुआत की थी और अब इसे 9 करोड़ रुपए के वार्षिक टर्नओवर वाली कंपनी बना दिया है, जो 150 लोगों को रोजगार प्रदान करती है।  
चंडीगढ़ बाइट्स के लोकप्रिय सोशल मीडिया हैंडल के मालिक चंदन सानवाल, जिन्होंने डिजिटल क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है और अपनी विशेष पहचान बनाई है, को भी सम्मानित किया गया।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

*F&CC approves laying of RCC pipeline at Patiala Ki Rao for smooth disposal of storm water during heavy rainfall in Maloya colony*

For Detailed

*Chandigarh, September 20:-* The Finance and Contract committee of Municipal Corporation Chandigarh has accorded approval for various developmental agenda items including laying RCC pipeline from house no. 3001 to tail end at Patiala Ki Rao for smooth disposal of storm water during heavy rainfall in Maloya Colony, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 41.39 Lacs.

The meeting of F&CC was held here today under the Chairmanship of Sh. Kuldeep Kumar, Mayor and attended by Sh. Vinay Pratap Singh, IAS, Commissioner and other members of committee namely Smt. Jaswinder Kaur, Sh. Maheshinder Singh Siddhu,  Sh. Lakhbir Singh, Smt. Taruna Mehta and other senior officers of MCC.

The members of committee discussed other various important agenda items in detail and accorded approval for the following:

·        The committee discussed the agenda item regarding extension of Animal Birth Control (ABC) centres at sector 38 West and Raipur Kalan, Chandigarh and recommended the same for final decision in the ensuing General House Meeting.

·        The committee discussed the agenda item for renewal of license (agreement) of Chandigarh washerman workshop cooperative (Regd.) industrial society Ltd., Sector 15-D, Chandigarh and recommended the same for final decision and preparing one policy for all the Dhobighats in the coming General House meeting.

·        The F&CC recommended the agenda item for final decision regarding additional four monkey deterrent personnel (MTW) staff to control the monkey menace in Chandigarh.

·        The committee discussed the agenda item regarding reducing the rent of Circus Ground, Sector 17, Chandigarh and recommended the same for the ensuing General House meeting.

·        The Committee discussed and accorded approval to the celebration of 37th Chrysanthemum show-2024.

·        Repairing/Construction of road gullies and replacing of chocked storm water drainage lines at various places before providing and fixing of interlocking paver blocks on internal road in Mauli Complex, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 16.14 Lacs.

·        Up-gradation of Market at Sector 7 (Inner Market), Chandigarh at an estimated cost of Rs. 48.06 Lacs.

·        Providing chair & Podium in Community Centre at Milk colony & village Dhanas, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 4.66 Lacs.

·        Augmentation of Street Light on Roads near plot no. 23, Industrial Area, Phase-1, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 35.83 Lacs.

·        Up-gradation of Market at Sector 8 (Inner market), Chandigarh at an estimated cost of Rs. 37.70 Lacs.

·        Re-laying of concrete track after demolishing existing damaged track in Green Belt, Sector 21 C&D and demolishing of existing paver track and construction of cement concrete walking track in park front of H.No.1125, Sector 19, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 20.66 Lacs.

https://propertyliquid.com

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

*उपायुक्त ने खरीफ फसलों के खरीद सीजन 2024-25 के दौरान मंडियों की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता*

*मक्का फसल की खरीद हुई शुरू, धान की खरीद 23 सितम्बर और बाजारा फसल की खरीद एक अक्तूबर से होगी शुरू – डा. यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 20 सितम्बर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने जिला में खरीफ फसलों के खरीद सीजन 2024-25 के दौरान पंचकूला की मंडियों में धान, मक्का, बाजरा की खरीद की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने बैठक में अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

डा. यश गर्ग ने कहा कि जिला पंचकूला में अनाजमंडी पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी में खादय एवं आपूर्ति विभाग, हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन और हैफेड द्वारा धान की खरीद की जानी है। उपायुक्त ने मंडियों में धान की खरीद के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक प्रबंध पीने का पानी, साफ-सफाई, शौचालय, फड्डी और सीसीटीवी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएओं को पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 20 सितम्बर से मक्का फसल की खरीद शुरू हो गई है। 23 सितम्बर से धान की फसल और एक अक्तूबर से बाजारा की फसल की खरीद शुरू की जानी है। जिला में करीब 39 हजार एकड़ में धान की फसल की रोपाई की गई है।

उपायुक्त कहा कि खरीफ खरीद सीजन 2024-25 के दौरान मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किए जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया हो। मंडियों में साफ सफाई व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बरसात आने की स्थिति में फसल के खराब से बचाव के पुख्ता प्रबन्ध किये जाएं। मंडियों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना की व्यवस्था की जाए। फसल खरीद होने के बाद समय पर उठान किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसानों की फसल का भुगतान निर्धारित समय पर करना सुनिश्चित करें। 

इस बैठक में एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नितिश सिंगला, कृषि उप-निदेशक डा. सुरेन्द्र सिंह, हैफेड के जिला प्रबंधक देवेन्द्र सिंह, हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन के जिला प्रबंधक पीके गुप्ता, मार्केट कमेटी सचिव पंचकूला अनिल, बरवाला सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

*गुटका, पान मसाला के निर्माण, भंडारण व बिक्री पर 1 साल तक रहेगा बैन – उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 20 सितम्बर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने जिला पंचकूला में गुटका, पान मसाला पर एक साल के लिए लगाए गए प्रतिबन्ध को लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब गुटका, पान मसाला में तम्बाकू व निकोटीन का पाया जाना कानूनी अपराध है, कोई भी गुटका, पान मसाला में तम्बाकू व निकोटीन का निर्माण, भंडारण और बिक्री करता पाया तो उसके खिलापफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम-2006 के तहत नियमानुसार कार्रवाही की जाएगी।

डा. यश गर्ग ने बताया कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम-2006 के अंतर्गत निर्मित खाद्य एवं मानक नियम-2011 के अनुसार खाद्य उत्पाद में संघटकों के रूप में तम्बाकू व निकोटीन के उपयोग पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा एक वर्ष के लिए प्रतिबन्धित किया गया था। अब पुनः आयुक्त खाद्य सुरक्षा हरियाणा ने आगे एक वर्ष के लिए हरियाणा राज्य में किसी भी खाद्य उत्पाद में संघटकों के रूप में तम्बाकू व निकोटीन (गुटका व पान मसाला) के निर्माण, भंडारण, वितरण पर बैन लगाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

उपायुक्त ने खाद्य सुरक्षा विभाग हरियाणा को जिला के सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट संस्थानाओं, शिक्षण संस्थानों, दुकानदारों व कारोबारियों के सहयोग से जिला में गुटका व पान मसाला पर लगाए प्रतिबन्धि की पालन करने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

*जिला में 17 प्रत्याशी लड़ रहे विधानसभा चुनान, इनमें तीन महिलाएं और 14 पुरूष शामिल – डा. यश गर्ग*

*चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा एक उम्मीदवार की खर्च सीमा 40 लाख रूप्ये की गई निर्धारित – जिला निर्वाचन अधिकारी*

For Detailed

पंचकूला, 20 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 में जिला में 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इनमें तीन महिलाएं और 14 पुरूष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 01-कालका विधानसभा में सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें एक महिला और 6 पुरूष शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा में 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें दो महिलाएं और आठ पुरूष शामिल हैं। 

उपायुक्त ने कहा कि उम्मीदवार अपने चुनाव व्यय रजिस्टर को प्रतिदिन के हिसाब से मैनटेन रखें। चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सीमा के अनुसार एक उम्मीदवार का खर्च 40 लाख रूपये तक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सुविधा पोर्टल के द्वारा वाहन, लाऊडस्पीकर, चुनाव रैली, चुनाव प्रचार आदि के प्राप्त हुए आवेदनों पर स्वीकृति दी जा रही है। किसी उम्मीदवार को अनुमति नहीं मिली है तो वह उनके कार्यालय से संपर्क कर सकता है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला की दोनों विधानसभा क्षेत्र में वीडियो सर्विलेंस टीम उम्मीदवार के चुनाव प्रचार एवं व्यय की वीडियो रिर्काडिंग कर रही हैं। जो भी खर्च इन वीडियो क्लिप में रिकार्ड होगा, उसे निर्धारित दरों के हिसाब से उम्मीदवार के शैडो रजिस्टर में दर्ज कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए धार्मिकता का आडंबर करते दिखाई दिए तो इसे आदर्श आचार संहिता की अवहेलना माना जाएगा। 

डा. यश गर्ग ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव व्यय का ब्यौरा चुनाव के दौरान एक्सपेंडिचर पर्यवेक्षक के समक्ष पेश होकर समय समय पर निर्धारित अवधि में प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्तूबर को मतदान होगा। इससे 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन अक्तूबर को चुनाव प्रचार के लिए झंडे, बैनर, पोस्टर लेकर कोई जुलूस या जलसा ना करें।

https://propertyliquid.com