आयुष्मान व चिरायु योजना के तहत लाभार्थियों को मिल रही निशुल्क उपचार की सुविधा : उपायुक्त

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

For Detailed

Chandigarh September 16, 2024

NSS, Panjab University organized a training Programme on My Bharat Portal to register the NSS Volunteers of 2024-2025.  The Programme was organized by Dr. Parveen Goyal, Programme Coordinator, NSS, Panjab University, Chandigarh. The Training was provided by Dr. Sonia Sharma, PO, NSS, and Master Trainer of My Bharat Portal.

The Chief Guest of the event was Smt. Rupinder Kaur, Assistant Director Youth Services, Punjab cum SNO, Punjab. She addressed the Volunteers and told them the importance of NSS, She even appraised them about the NSS State and National awards. 149 Volunteers participated and registered themselves at the My Bharat Portal.


Dr. Vandita, Dr. Sarvnarinder, Dr. Anupam, and Dr Sonia Bhardwaj graced the event with their presence.

https://propertyliquid.com

आयुष्मान व चिरायु योजना के तहत लाभार्थियों को मिल रही निशुल्क उपचार की सुविधा : उपायुक्त

PU VC inaugurated Alumni Conference Hall and a Skill Development Centre

Chandigarh September 16, 2024

For Detailed

Prof. Renu Vig, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh     inaugurated an Alumni Conference Hall and a Skill Development Centre under Rashtriya Uchchatar Shiksha Abhiyaan (RUSA) grant at the Department of Zoology, Panjab University, Chandigarh today. While addressing the audience, Prof. Vig emphasized the importance of alumni base as back-force and called upon to associate the Alumni as ‘Professor of Practice’ and ‘Adjunct Faculty’ in the University departments so as to make the students learning more skillful.

Also, PU VC inaugurated the Skill Development Centre in the areas of the Fish Keeping and Apiculture made from the funds received from RUSA to benefit the skilled graduates as per the mandate of NEP-2020.

Dean Alumni Relations Prof. Latika Sharma appreciated the generous donations from alumni of Zoology department in creating a modern facility.

Registrar Prof. Y.P. Verma and RUSA Coordinator, Prof. Rajeev K Puri congratulated and praised the efforts of Chairperson Prof. Y.K. Rawal, Faculty, and Alumni of the Department of Zoology, P.U., Chandigarh for creating this high-tech Alumni Conference Hall equipped with video conferencing facility.

During the event, Prof. Rawal expressed his gratitude to the alumni for their unwavering support to the department for the completion of this venture. Prof. Rawal apprised the guests that all wood-work in the hall was crafted from the old unused furniture and the state of art modern multimedia amenities, furniture has been created from the kind donations of the alumni.

Prof. Sukhbir Kaur, Fellow, P.U., Dean Student Welfare Prof Simrit Kahlon, Associate DSW, Prof Naresh Kumar, Prof. Jayanti Dutta, Director HRDC, and faculty from other departments also attended the event and admired the efforts of its alumni and the department.

It is pertinent to mention here that the Alumni Conference Hall was funded by the cumulative efforts of the alumni of the Department of Zoology. The inaugural programme was held in hybrid mode and various alumnus of the department joined the programme in both offline and online mode.

The Alumni coordinator Dr. Mani Chopra and Treasurer Dr. Vijay Kumar welcomed and thanked the dignitaries and guests for gracing the event.

https://propertyliquid.com

आयुष्मान व चिरायु योजना के तहत लाभार्थियों को मिल रही निशुल्क उपचार की सुविधा : उपायुक्त

उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक ने तीन अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले अश्विन नवरात्र मेला के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

संबंधित विभागों को मेले से पूर्व सभी आवश्यक प्रबंध पूरे करने के दिये निर्देश

दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को माता के दर्शन के लिए दी जाए प्राथमिकता- डा. यश गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक डा. यश गर्ग ने तीन अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले अश्विन नवरात्र मेला के सफल आयोजन के लिए आज माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध पूरे करने के निर्देश दिये।

डा. यश गर्ग ने कहा कि इस वर्ष अश्विन नवरात्र मेला में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है और इसके मद््देनजर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूर्व पूरे कर लिए जाएं। उन्होने कहा कि दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को माता के दर्शन में प्राथमिकता दी जाए। एमडीसी बस स्टैंड से मंदिर परिसर तक आॅटो की व्यवस्था और मंदिर परिसर में व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी विभाग मेले में सभी प्रकार की व्यवस्था को पूरा करना सुनिश्चित करें।

मेले के दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर 13 नाके लगाए जायेंगे

डा. यश गर्ग ने पुलिस विभाग को मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और यातायात को सूचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से पंक्ति में माता के दर्शन करवाए जाएं। इसके अलावा मेले के दौरान पर्याप्त  संख्या में होमगार्ड और वालंटियर्स तैनात किए जाएं। बैठक में बताया गया कि मेले के दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर 13 नाके लगाए जाएंगे। मेला स्थल को चार सेक्टरों में बांटा जाएगा और प्रत्येक सेक्टर में एक-एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को इंचार्ज नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था हेतु 24 पार्टियों द्वारा नियमित पेट्रोलिंग की जाएगी।

24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाये

उपायुक्त ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को मेले के दौरान श्री माता मनसा देवी मंदिर, काली माता मंदिर और श्री चंडी माता मंदिर में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने फायर आॅफिसर को निर्देश दिये कि मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में अग्निशामक वाहनों की व्यवस्था की जाए।

स्वास्थ्य विभाग मेला स्थल पर शिफ्टों के आधार पर 24 घंटे डाॅक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की करे व्यवस्था

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला स्थल पर पर्याप्त संख्या में शिफटों में 24 घंटे डाॅक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही मंदिर परिसर में टीम भेजकर सफाई व्यवस्था की जांच करें। कहीं भी लारवा पैदा नहीं होना चाहिए। मेले से पहले दवा स्प्रे फोगिंग व अन्य इंतजाम पूरे किये जाएं। उन्होंने कहा कि प्रशाद और लंगर की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टर और खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम द्वारा सेंपल लिए जाएं। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए साथ लगते मेडिकल संस्थानाओं से संपर्क स्थापित किया जाए।

नगर निगम द्वारा मंदिर परिसर में नियमित फोगिंग के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए

डा. यश गर्ग ने निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं को मंदिर तक लाने के लिए चण्डीगढ़-पंचकूला रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जीरकपुर, बस स्टैंड सेक्टर 17 और 43 चण्डीगढ़ से हरियाणा रोडवेज और सीटीयू की पर्याप्त बसों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को मंदिर परिसर में 24 घंटे स्वच्छ पेयजल और अन्य जन सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा मंदिर परिसर में नियमित फौगिंग के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए।

प्रसाद या चढावे के सामान में पाॅलीथीन का प्रयोग न हो

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पाॅलीथीन के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मेले के दौरान अभियान चला कर सुनिश्चित करें कि प्रशाद या चढावे के सामान में पाॅलीथीन का प्रयोग न हो। उन्होने कहा कि दुकानदारों को पोलोथिन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित भी करें।
उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम सिंह द्वार से माता मनसा देवी मंदिर तक अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आवश्यक्तानुसार सड़कों की मरम्मत तथा पैच वर्क का कार्य पूर्ण करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि मंदिर परिसर में सडक के साथ साथ किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाए।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर नगराधीश विश्व नाथ, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, एसीपी शुकरपाल, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल और सचिव शारदा प्रजापति, श्री काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वी राज, अस्टेट कार्यालय चंडीगढ़ से तहसीलदार विनय चौधरी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्याकारी अभियंता समीर शर्मा, हरियाणा रोडवेज के ट्रैफिक मैनेजर व्योम शर्मा, डिप्टी सीएमओ डाॅ. विकास गुप्ता और डा. मीनू सचदेवा, माता मनसा देवी पूजा स्थल के एसडीओ राकेश पाहूजा तथा जिला के अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

आयुष्मान व चिरायु योजना के तहत लाभार्थियों को मिल रही निशुल्क उपचार की सुविधा : उपायुक्त

*Mayor dedicates renovated Community Centre at Dadumajra to public*

For Detailed

*Chandigarh, September 16:-* Sh. Kuldeep Kumar, Mayor, Chandigarh today inaugurated renovated Community Centre in Dadumajra colony, here in the presence senior officers of MC Chandigarh and prominent persons of the area.

While addressing the gathering, the Mayor said that this Community Centre has undergone extensive renovations to enhance its functionality and aesthetic appeal at a total expenditure of Rs. 43 lacs.

He said that the comprehensive renovation has addressed these issues, including new false ceiling, upgrading the windows and doors with toughened glass, wall tiling & curtains, acrylic painting, boundary wall railing, renovation of toilet blocks, wiring alongwith other electrical works and plastering work around boundary wall. A new open kitchen has been constructed, allowing it to be used without disturbing ongoing events. All doors have been aesthetically enhanced with teak wood, and the entire building has been made handicapped-friendly, ensuring accessibility for all, added the Mayor.

The Mayor said that the additional upgrades include covering the bathroom walls with ceramic tiles, adding a 3-foot vertical granite cladding to the corridor walls and repainting the entire building. Various repair works have also been completed to done the facility to optimal condition.

https://propertyliquid.com