उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

*Chandigarh Gears Up for Swachhata Hi Seva 2024 Campaign*

*Mayor Unveils “Swabhav Swachhata, Sanskaar Swachhata” in the City*

For Detailed

*Chandigarh, September 13:* Following the National curtain raiser organized by the Ministry of Housing and Urban Affairs (MoHUA), city Mayor Sh. Kuldeep Kumar presided over the curtain-raising event in the MCC office attended by Joint Commissioner Sh. Gurinder Singh Sodhi and other senior officers of the MC Chandigarh.

This year, the Swachhata Hi Seva (SHS) 2024 campaign, themed “Swabhav Swachhata, Sanskaar Swachhata,” will run from September 17 to October 2, 2024. This marks the 10th anniversary of the campaign, which has been observed annually since its inception in 2014 to commemorate the 155th birth anniversary of Mahatma Gandhi.

The campaign focuses on three key pillars:

1. Swachhata Ki Bhagidaari (Public Participation, Awareness, and Advocacy)

2. Sampoorna Swachhata (Comprehensive Cleanliness Initiatives)

3. Safai Mitra Suraksha Shivirs (Preventive Health Checkups and Social Security Coverage)

During the curtain-raising event, Mayor Sh. Kuldeep Kumar stated, “A series of Jan Andolans (people’s movements) along with major events and activities have been planned in alignment with these pillars. We are collaborating with stakeholders including Residents’ Welfare Associations (RWAs), Market Welfare Associations (MWAs), NGOs, schools, and Self-Help Groups (SHGs). The focus will be on schools, residential associations, market vendors, the welfare of Safaimitras, and SHGs, ensuring all stakeholders actively contribute to maintaining cleanliness in their surroundings.”

The Mayor also emphasized the importance of achieving the objectives of the “Cleanliness Target Units” (CTUs) through active citizen participation.

Additionally, the campaign will feature large-scale cleanliness drives, innovative initiatives, and community engagement activities, promoting the message of “Swabhav Swachhata, Sanskaar Swachhata”—instilling cleanliness as a habit and a core value while embracing the principles of Reduce, Reuse, and Recycle (RRR).

The Mayor expressed confidence that Swachhata Hi Seva 2024 will significantly enhance the ongoing mission to promote cleanliness and hygiene across India.

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

14 सितंबर को जिला न्यायालय पंचकूला एवं उपमंडल न्यायालय कालका में किया जाएगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट

ट्रैफिक चालान और ऑनलाइन चालान का निपटारा जनता के हित में किया जाएगा

राष्ट्रीय लोक अदालयत में पारिवारिक मामले, एमएसीटी मामले, 138 एनआई एक्ट मामले, यातायात नियमों का उल्लंघन व अन्य मामलों की करी जाएगी सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 13 सितंबर-  जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर सेक्टर-1 में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से ट्रैफिक चालान और ऑनलाइन चालान का निपटारा जनता के हित में किया जाएगा। ट्रैफिक ब्रांच के कर्मचारी न्यायालयों में चालान के निपटान के समय आम जनता की सहायता करेंगे।
    इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के सचिव श्री अजय कुमार घनघस ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला एवं  सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश सिरोही और सदस्य सचिव श्री एस.पी सिंह के मार्गदर्शन में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बेंचों का गठन किया जाएगा, जिनमें से कुछ बेंच जिला न्यायालय में और कुछ कालका स्थित उपमंडल स्तरीय न्यायालय में होंगी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बैंचों  द्वारा अलग-अलग मामलों की सुनवाई की जाएगी। राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक मामले, एमएसीटी मामले, 138 एनआई एक्ट मामले, यातायात नियमों का उल्लंघन व अन्य मामलों की सुनवाई की जाएगी। इसके लिए जिला न्यायालय परिसर में लिटिगेशन हॉल के सामने तथा उपायुक्त कार्यालय भवन के सामने हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जा रहे हैं जहां पैरा लिगल वाॅल्ंिटयर तैनात किए जाएंगे।
    उन्होंने  कहा कि आम जन से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक मामलों को लोक अदालत में रखें।  उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के कार्यालय में हेल्पलाइन नंबर 0172-2585566 पर संपर्क किया जा सकता है।
    मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में लंबित मामलों का निपटारा किया जा सकता है, जिससे समय व धन दोनों की बचत होती है। इस लोक अदालत में चेक संबंधी मामले, पारिवारिक मामले, आपराधिक प्रकार के मामले, मोटर वाहन अधिनियम के मामले, आपराधिक एवं सिविल मामले लिए जाएंगे ।
   सीजेएम-कम-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने यह भी बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के मार्गदर्शन में केन्द्रीय जेल, अंबाला में माह में दो बार पहले एवं तीसरे बुधवार को जेल लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा बिजली, पानी आदि से संबंधित प्री लिटिगेशन स्टेज के मामलों को स्थायी लोक अदालत में दायर करके निपटाया जा सकता है। जिला न्यायालय, पंचकूला में स्थायी लोक अदालत स्थापित है तथा इसमें किसी भी कार्य दिवस पर मामले दायर किए जा सकते हैं। पंचकूला, रायपुर रानी, मोरनी, बरवाला, कालका के तहसीलदारों को म्यूटेशन मामलों का निपटारा कर डीएलएसए कार्यालय को सूचित करने के लिए कहा गया है। लोक अदालत से पहले नियमित रूप से बैठकें की जा रही हैं ताकि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा किया जा सके। कानूनी सहायता अधिवक्ता/पीएलवी गांवों में शिविर लगाकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक कर रहे है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

भारत निर्वाचन आयोग ने कालका व पंचकूला विधानासभा के लिए आईआरएस अधिकारी श्री दारसी सुमन रत्नम को किया एक्सपैंडीचर आब्जर्वर नियुक्त

For Detailed

पंचकूला, 13 सितंबर- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला पंचकूला के दोनों विधानसभा क्षेत्र 01-कालका व 02-पंचकूला के लिए श्री दारसी सुमन रत्नम, आईआरएस को एक्सपैंडीचर आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।  

 जिला निर्वाचन अधिकारी  एवं उपायुक्त डाॅ यश गर्ग ने बताया कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव तैयारी से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है ताकि पारदर्शी व शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न की जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाली दोनो विधानसभा क्षेत्र 01-कालका व 02-पंचकूला के लिए नियुक्त एक्सपैडीचर आब्जर्वर का कैंप कार्यालय पीडब्लयूडी रैस्ट हाउस कमरा नं० 108 में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आम जनता सांय 03 से 04 बजे तक किसी भी राजनैतिक दल के उम्मीदवार द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन व ज्यादा खर्च किए जाने के मामले में अपनी शिकायत को लेकर उनसे मिल सकती है या उनके मोबाइल नं0 7652867361 अथवा ई मेल expenditurevidhan2024@gmail.com  पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com