पंचकूला, 3 अगस्त- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज नवीन लघु सचिवालय के भवन में स्थित ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का मासिक निरीक्षण किया और कुछ मशीनों तथा वीवीपैट का सीरियल नंबर अनुसार मिलान किया।
इससे पूर्व उपायुक्त की उपस्थिति में ई.वी.एम. वेअरहाउस के ताले की सील चैक की गई तथा उपायुक्त को कमरा चैक करवाया गया।
उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य यही है कि जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है और समय-समय पर यह चैक किया जा सके कि मशीने सुरक्षित हैं। इसके उपरांत उपायुक्त ने फस्ट लैवल चैकिंग रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वेयरहाउस के बाहर अग्नि शमन यंत्र का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेअरहाउस के बाहर तैनात गार्द का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। इसके उपरांत उपायुक्त ने निरीक्षण रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किये।
इस अवसर पर चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार, चुनाव कानूनगो कुलदीप सिंह उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-03 17:34:172022-08-03 17:35:57उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस के का किया निरीक्षण
पंचकूला, 3 अगस्त- हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिलावासियों को घर-घर तिरंगा लहराने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने होटल वेला विस्टा के पीछे स्थित मैदान से तिरंगा लगे लगभग 200 आॅटो रिक्शा को रवाना किया।
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहराया जाना है। उन्होंने सभी आॅटो रिक्शा चालको से अपील की कि वे स्वयं भी इस अभियान का हिस्सा बने और आॅटो में बैठने वाली सवारियों को भी हर घर तिरंगा का संदेश दें। उन्होंने कहा कि जिला के हर राशन डिपो पर तिरंगे की व्यवस्था की गई है और कोई भी व्यक्ति मात्र 20 रुपये में झंडा प्राप्त कर सकते है। हर घर झंडा लहराने के साथ साथ हमारा उद्देश्य राष्ट्र ध्वज का सम्मान व उसकी रक्षा करना भी है।
इस अवसर पर आॅटो यूनियन पंचकूला के प्रधान राजकुमार चावला तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-03 17:20:172022-08-03 17:20:2213 से 15 अगस्त तक लहराया जायेगा हर घर तिरंगा
पंचकूला, 1 अगस्तः हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हराभरा बनाने के लिए वार्ड नंबर-1 से विधिवत रूप से सफाई अभियान का श्रीगणेश किया। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के साथ स्वच्छता पखवाड़ा की पूरी योजना साझा की। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत शुरू के 15 दिन स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। उसके बाद शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाए रखने के लिए पूरी कार्ययोजना बना ली गई है। इस अभियान में मुख्य सूत्रधार नगर निगम का अमला रहेगा, जबकि हरियाणा शहरी विभाग प्राधिकरण, बागवानी विभाग, पीडब्ल्यूडी, जिला पुलिस आदि अनेक विभाग सहयोगी के नाते काम करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विस अध्यक्ष ने पार्षदों और नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने के लिए अनेक टिप्स भी दिए।
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता सोमवार की सुबह स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ करने नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल, निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, निगम उपायुक्त दीपक सूरा और पार्षदों के साथ शहर के माता मनसा देवी काॅम्प्लैक्स में स्थित गांधी काॅलोनी पहुंचे तो बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संगठनों और संस्थानों से जुड़े पदाधिकारियों ने भी अभियान में शिरकत की। गुप्ता ने स्वयं घास काटने वाली मशीन और कस्सी से सड़क किनारे से घास काटा। वहां उन्होंने पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान की शुरुआत भी की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में भगवान का वास है, इसलिए हमें इस अभियान में पूरे मनोयोग से भाग लेना चाहिए। उन्होंने शहर के नागरिकों, रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन्स, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक और धार्मिक संगठनों तथा अनेक सरकारी विभागों से भी इस महा अभियान में भाग लेने की अपील की। गौरतलब है कि स्वच्छता मुहिम विधान सभा अध्यक्ष के 7 सरोकार में प्रमुखता से शामिल है।
इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, सीएसआई अविनाश सिंगला, वार्ड नंबर-1 से पार्षद नरेंद्र लुबाना, वार्ड नंबर 2 के पार्षद सुरेश वर्मा, वार्ड नंबर 4 से सोनिया सूद, वार्ड नंबर 5 से जय कौशिक, भाजपा जिलामहामंत्री परमजीत कौर, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद आदि उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-01 18:06:392022-08-01 18:06:44स्वच्छता पखवाड़ा : शहर की तस्वीर बदलने के लिए स्पीकर ने उठाई कस्सी
पंचकूला, 1 अगस्त- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जागृत ब्राह्मण सभा पंचकूला द्वारा राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसे उपायुक्त महावीर कौशिक ने रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने पौधारोपण अभियान का भी शुभारंभ किया जिसके तहत विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए गए। यह तिरंगा यात्रा पंचकूला के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरी । पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक ने जागृत ब्राह्मण सभा के प्रधान एमपी शर्मा और महासचिव विकास कौशिक को शुभकामनाएं दी और कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाया जाना है, जिसे सफल बनाने में जागृत ब्राह्मण सभा अपना योगदान दे। सभा के प्रधान एमपी शर्मा ने बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने हाथों में तिरंगा झंडा उठा रखा था। महासचिव विकास कौशिक ने बताया कि नगर निगम की ओर से उन्हें हर घर तिरंगा अभियान का नोडल अफसर बनाया गया है, जिसके तहत विभिन्न संगठनों से हर घर तिरंगा में सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा और बच्चों में इस हर घर तिरंगा अभियान से देशभक्ति का जज्बा पैदा होगा। इस अवसर पर पूर्व आईएएस राजीव शर्मा, ऋषिराज वशिष्ठ, भारतीय चिकित्सा परिषद हरियाणा के चेयरमैन, भारतीय चिकित्सा परिषद हरियाणा के सचिव दिनेश शर्मा, कौशल विभाग हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा, डीआईओ सतपाल शर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण बागवानी विभाग की कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज, उद्योगपति विनय शुक्ला, रविंदर शर्मा, जीडी शर्मा, एम एल बक्शी, राजेश शर्मा, आर ऐन शर्मा भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-01 18:01:542022-08-01 18:02:23उपायुक्त महावीर कौशिक ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा को किया रवाना
पंचकूला, 1 अगस्त- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कल राष्ट्रीय ध्वज डिज़ाइन करने वाले श्री पिंगलि वैंकेया की जन्म तिथि 2 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जाएगा। 15 अगस्त तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन कर लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें 2 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व गतिविधियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक जिला के सभी घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा। बैठक से पूर्व उपायुक्त ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत नंबरदारों, पटवारियों और गांववासियों के साथ तिरंगा फहराया और उन्हें इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देने का आहवान किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री महावीर कौशिक ने बताया कि 2 और 3 अगस्त को ग्राम संरक्षकों द्वारा जिला में तिरंगा बिक्री केंन्द्रों का उदघाटन किया जाएगा तथा हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन के लिए ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि तिरंगा, उचित मूल्य की दुकानों, डाकघर, पंचायत घर, सामान्य सेवा केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, सरकारी स्कूलों तथा शहरी क्षेत्र में नगर पालिका, नगर परिषद के कार्यालयों से खरीदा जा सकता है। 3 से 5 अगस्त तक जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी व्यवसायिक संस्थानों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमे तिरंगा यात्राएं, कामगारों को दी जा रही मूलभूत सविधाओं पर आधारित कार्यशाला, सैमीनार तथा तिरंगा की मूल भावना पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन शामिल है। इसी प्रकार 3 से 8 अगस्त तक जिला मेें तिरंगा यात्राएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को गांव व खण्ड स्तर पर, 4 अगस्त को उपमण्डल स्तर तथा 5 अगस्त को जिला स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि 6 व 7 अगस्त को जिला व उपमण्डल स्तर पर राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिनके माध्यम से लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जागरूक किया जाएगा। 8 से 9 अगस्त तक जिला के 5 ऐतिहासिक स्थानों पर हर घर तिरंगा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार सभी सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों, तकनीकी महाविद्यालयों , औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा स्कूलों द्वारा तिरंगा पद यात्राएं तथा साईकिल यात्राएं आयोजित करवाई जाएंगी।
उपायुक्त ने बताया कि 2 से 15 अगस्त तक वन विभाग द्वारा तिरंगे के साथ पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 8 से 15 अगस्त तक सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित करवाई जाएंगी जिनके माध्यम से संविधान और तिरंगे के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी तथा 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों मे तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 10 अगस्त को अभिभावक-शिक्षक बैठक के माध्यम से अभिभावकों को कार्यक्रम के लिए प्रेतिर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व-स्वतंत्रता दिवस पर प्रत्येक स्कूल में ध्वजारोहण होगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह ध्वजारोहण स्कूल प्रबंधन समिति या उस क्षेत्र से संबंधित सबसे शिक्षित लड़की द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 8 से 15 अगस्त तक स्कूल स्तर पर प्रभात फेरियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें विद्यार्थी एवं शिक्षक अपने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के गीत गाते चलेंगे। इसके साथ ही गैर सरकारी स्कूल हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जानकारी देते हुए अपने स्कूलों की बसों पर सटीकर, विनाइल इत्यादि चिपकाएंगे। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, रंगोली, चित्रकला इत्यादि प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि 12 से 15 अगस्त तक सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों को तिरंगा से सजाया जाएगा और लोगों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, एसीपी ममता सौदा, नगराधीश गौरव चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा तथा डीआईआ सतपाल शर्मा सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-01 17:58:492022-08-01 17:59:16राष्ट्रीय ध्वज डिज़ाइन करने वाले श्री पिंगलि वैंकेया की जन्म तिथि 2 अगस्त से आरंभ किया जाएगा हर घर तिरंगा अभियान-उपायुक्त महावीर कौशिक
पंचकूला, 1 अगस्त- उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला में अवैध अतिक्रमण को लेकर गठित जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित अधिकारियांे को उचित दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने जिला नगर योजनाकार को निर्देश दिये कि अवैध निर्माण के विरूद्ध तोड़-फोड़ की कार्रवाई के एक दिन पूर्व संबंधित अधिकारियों को अवश्य अवगत करवाया जाए ताकि डेमोलीशन ड्राईव समय पर और प्रभावी ढंग से की जा सके। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से पूर्व डयूटी मैजिस्ट्रट, पुलिस अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधकारी आपस में संपर्क स्थापित कर लें ताकि तोड़-फोड़ की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देने के बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो वहां प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि कार्रवाई के दौरान प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए ताकि किसी भी प्रकार के विरोध पर काबू पाया जा सके।
बैठक में उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि जुलाई माह में जिला नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान 5 अवैध कालोनियों को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा 2 अवैध स्ट्रक्चर गिराए गए तथा 3 मामलों में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक, एसीपी राज कुमार तथा ममता सौदा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी तथा जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा सहित नगर निगम लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) चण्डीगढ के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-01 17:52:122022-08-01 17:52:30उपायुक्त महावीर कौशिक ने अवैध अतिक्रमण को लेकर जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
पंचकूला, 1 अगस्त- नवोदय विद्यालय समिति के अंतर्गत संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला में कक्षा 11 में रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त एवं नवोदय विद्यालय प्रबंधक समिति मौली के अध्यक्ष श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिस विद्यार्थी ने सत्र 2021-22 में दसवीं उत्तीर्ण की है, वे कक्षा 11 में रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिये विद्यार्थी की जन्मतिथि 01 जून 2005 से 31 मई 2007 के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2022 है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navodayagov.in या nvsadmissionclasseleven.in के माध्यम से आप फॉर्म भर सकते हो।
उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 में प्रवेश के लिए जिले स्तर की मेरिट और राज्य स्तर की मेरिट तैयार की जाएगी अर्थात मेरिट के आधार पर विद्यार्थी को प्रवेश दिया जाएगा, जो विद्यार्थी दी गई योग्यता को पूरी करते हैं। वे बच्चे ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-01 17:47:472022-08-01 17:48:09जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला में कक्षा 11 में रिक्त सीटों के लिए आमंत्रित किए गए ऑनलाइन आवेदन