*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

सौर ऊर्जा सबमर्सिबल के लिए 23 अगस्त से कर सकते है आवेदन

सिरसा, 17 अगस्त।

For Detailed


अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों में सौर ऊर्जा सबमर्सिबल के लिए नवीन एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक किसान 23 अगस्त प्रात: 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि तीन हार्स पॉवर दस हार्स पॉवर तक के सबमर्सिबल कनेक्शन पर 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा किसान को जितने पॉवर सोलर कनेक्शन चाहिए, उसे उसका आवेदन करने के बाद कुल राशि में से अनुदान काटने के बाद बची देय राशि जमा करवानी होगी। सोलर सबमर्सिबल कनेक्शन मिलने के बाद किसानों को बिजली भरने की समस्या नहीं रहेगी, इससे छोटे किसानों को फायदा मिलेगा।


उन्होंने बताया कि सभी आवेदनकर्ता किसानों का लाभार्थी अंश ऑनलाइन माध्यम से जमा करवाया जाएगा तथा इसके उपरांत सरल पोर्टल पर दोबारा जाकर पेमेंट वैलिडेट करने के बाद ही आवेदन पूरा माना जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए किसानों के पास जमीन की जमाबंदी, फर्द, आधार कार्ड, बैंक खाता व परिवार पहचान पत्र मोबाइल से लिंक होना जरूरी है।

ttps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

पिछड़ा वर्ग आयोग हिसार मंडल में 20 को करेगा जन सुनवाई

सिरसा, 17 अगस्त।

For Detailed


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस (रि.) दर्शन सिंह की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा आगामी 20 अगस्त को हिसार मंडल के मामलों की सुनवाई हिसार में की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई दोपहर 3 बजे हिसार में लघु सचिवालय स्थित एडीसी कांप्लेक्स में की जाएगी।

ttps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

19 अगस्त को होगा व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन

सिरसा, 17 अगस्त।

For Detailed


जिला सिरसा में कृषि विभाग द्वारा 19 अगस्त 2022 को व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि वर्ष 2022-23 में खरीफ मैकेनाइजेशन स्कीम के कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए विभाग द्वारा 19 अगस्त को कार्यालय सहायक कृषि अभियंता सिरसा किया जाएगा। भौतिक सत्यापन में बचे हुए व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्र एवं सभी ट्रैक्टर चालित रोटरी वीडर का किया जाना है।


कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए किसान अपने साथ ट्रेक्टर वैद्य ओरिजिनल आरसी, कृषि यंत्र के मैन फ्रेम पर किसान का नाम, स्कीम का नाम, गांव का नाम लिखा होना चाहिए एवं सही तरीके मशीन सीरियल नंबर मैन फ्रेम पर खुदा होना चाहिए। इसके अतिरिक्त भौतिक सत्यापन के लिए किसानों को अन्य कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जिलावासियों को दी बधाई

For Detailed

सिरसा, 17 अगस्त।  उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिलावासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उपायुक्त ने जिलावासियों को अपने बधाई संदेश में कहा है कि श्रद्घा और आस्था का प्रतीक श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का मानव जीवन में विशेष महत्व है। गीता में कर्मयोग का जो ज्ञान निहित है, वह आज भी हमारे जीवन में प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि निष्काम कर्मयोगी, श्रीमद्भागवत गीता के उपदेशक, निश्छल प्रेम एवं नि:स्वार्थ मैत्री के प्रतीक योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के अवतरण दिवस श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व, आप सभी के जीवन को सफलता, सुरक्षा एवं सुख से अभिसिंचित करें।\

ttps://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आयोजित जिला स्तरीय शिविर का किया शुभारंभ

-श्री गुप्ता ने स्वयं फार्म नंबर 6बी भर कर वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए किया आवेदन

-आधार लिंक करने से मतदान प्रक्रिया में आएगी पारदर्शिता, वोटर कार्ड में पाई जाने वाली त्रुटियों को भी किया जा सकेगा दूर-विधानसभा अध्यक्ष

– पंचकूला के हर सेक्टर व गांव में आयोजित करें शिविर-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 17 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज लघु सचिवालय में पहुंच स्वयं फार्म नंबर 6बी (6ख)भर कर वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आयोजित जिला स्तरीय शिविर का शुभारंभ किया तथा जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे भी फार्म नंबर 6बी भर कर अपना वोटर आई कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवाएं।


इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती मनिता मलिक, पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह, एसडीएम डाॅ ऋचा राठी, नगराधीश श्री गौरव चैहान ने भी फार्म 6बी भर कर जमा करवाया।


शिविर को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने से न केवल मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी बल्कि वोटर कार्ड में पाई जाने वाली त्रुटियों को भी दूर किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि अब से हमारे आधार कार्ड और वोटर कार्ड एक जैसे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आम तौर पर देखा जाता है कि एक ही इंसान के दो या दो से अधिक स्थान के अलग-अलग वोटर आई कार्ड होते हैं और वह दो अन्य राज्यों में वोट डालता है। इससे दोहरे वोटर कार्ड के साथ-साथ डुपलीकेसी भी खत्म होगी।


उन्होंने कहा कि वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करके हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में एक और कदम बढाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदी का वन नेशन-वन कार्ड के सपने को साकार करने की ओर भी एक अहम कदम साबित होगा। उन्होंने चुनाव कार्यालय के अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा की पंचकूला के सभी सेक्टरों में शिविरों का आयोजन किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ सकें।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को अपना वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि इसके तहत जिला के पंचकूला एवं कालका विधानसभा क्षेत्रों के कुल 409245 मतदाताओं के आधार कार्ड उनके वोटर कार्ड से लिंक किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि वोटर कार्ड में कई बार नाम, उम्र या अन्य कई प्रकार की त्रुटियां पाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि वोटर आई कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने से मतदाता सूची को त्रुटि रहित तैयार करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करवाना स्वैच्छिक है और कोई भी व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से फार्म नंबर 6बी भर कर अपना वोटर कार्ड, आधार कार्ड से लिंक करवा सकता है। उन्होंने बताया कि आमजन इसके लिए VHA App  या NVSP.IN  या voterportal.eci.gov.in  पर जाकर फार्म नंबर 6बी के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद मदन लाल ढींगरा की प्रतिमा पर किये श्रद्धासुमन अर्पित

-श्री गुप्ता ने सेक्टर-4 के सामुदायिक केंद्र का शहीद मदन लाल ढींगरा के नाम पर किया नामकरण

-‘अमर शहीद मदन लाल ढींगरा’ का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखे जाने योग्य-गुप्ता

– वे उन सभी वीर सैनिको को भी सलाम करते है जो दुर्गंम परिस्थितियों में देश की सीमाओं की करते है रक्षा

For Detailed

पंचकूला, 17 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद मदन लाल ढींगरा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये और सेक्टर-4 के सामुदायिक केंद्र का शहीद मदन लाल ढींगरा के नाम पर नामकरण किया।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे।


उनके शहीदी दिवस पर बोलते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि वे वीर क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा, जिन्होंने जवानी में देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये, वे शहीद को नमन करते है। उन्होंने कहा कि वे अभिनव भारत मंडल के सदस्य होने के साथ ही इंडिया हाउस नाम के संगठन से भी जुड़े थे, जो भारतीय विद्यार्थियों के लिए राजनीतिक गतिविधियों का आधार था। मदन लाल ढींगरा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान् क्रान्तिकारी थे। भारत को आजाद करवाने के लिए भारत-माता के कितने शूरवीरों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहूति दी।


 उन्हीं महान् शूरवीरों में ‘अमर शहीद मदन लाल ढींगरा’ का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखे जाने योग्य है। अमर शहीद मदन लाल ढींगरा महान् देशभक्त, धर्मनिष्ठ क्रांतिकारी थे। उन्होंने भारत माँ की आजादी के लिए जीवन-पर्यन्त अनेक प्रकार के कष्ट सहन किए, परन्तु अपने मार्ग से विचलित न हुए और भारत को आजाद करवाने के लिये हंसते-हंसते फाँसी पर लटक गये। श्री गुप्ता ने बताया कि उनका शहीद मदन लाल ढींगरा का जन्म सन् 1883 में पंजाब में एक संपन्न हिंदू परिवार में हुआ था। मदन लाल को भारतीय स्वतंत्रता सम्बन्धी क्रान्ति के आरोप में जब लाहौर के एक विद्यालय से निकाल दिया गया, तो परिवार ने मदन लाल से नाता तोड़ लिया। मदन लाल को एक लिपिक के रूप में, एक तांगा-चालक के रूप में और एक कारखाने में श्रमिक के रूप में काम करना पड़ा। वहाँ उन्होंने एक यूनियन (संघ) बनाने का प्रयास किया परंतु वहां से भी उन्हें निकाल दिया गया। कुछ दिन उन्होंने मुम्बई में भी काम किया। अपनी बड़े भाई से विचार विमर्श कर वे सन् 1906 में उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैड गये, जहां यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में यांत्रिक प्रौद्योगिकी में प्रवेश लिया। इसके लिए उन्हें उनके बड़े भाई एवं इंग्लैंड के कुछ राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं से आर्थिक सहायता लेनी पड़ी।

ttps://propertyliquid.com/


श्री गुप्ता ने बताया कि वे विनायक दामोदर सावरकर और श्याम जी कृष्ण वर्मा जैसे कट्टर देशभक्तों के सान्निध्य में लंदन आये और हथियार चलाने का प्रशिक्षण लिया। मदन लाल ढींगरा ’अभिनव भारत मंडल’ के सदस्य होने के साथ ही ’इंडिया हाउस’ नाम के संगठन से भी जुड़ गए जो भारतीय विद्यार्थियों के लिए राजनीतिक गतिविधियों का आधार था। इस दौरान सावरकर और ढींगरा के अतिरिक्त ब्रिटेन में पढ़ने वाले अन्य बहुत से भारतीय छात्र भारत में खुदीराम बोस, कनानी दत्त, सतिंदर पाल और कांशीराम जैसे देशभक्तों को फाँसी दिए जाने की घटनाओं से तिलमिला उठे। श्री गुप्ता ने बताया कि श्री ढींगरा ’इंडियन नेशनल एसोसिएशन’ लंदन में आयोजित वार्षिक दिवस समारोह में अंग्रेजों को सबक सिखाने के उद्देश्य से गए थे। अंग्रेजों के लिए भारतीयों से जासूसी कराने वाले ब्रिटिश अधिकारी सर कर्जन वाइली ने जैसे ही हाल में प्रवेश किया तो ढींगरा ने रिवाल्वर से उस पर चार गोलियां दाग दीं, कर्जन को बचाने की कोशिश करने वाला पारसी डॉक्टर कोवासी ललकाका भी ढींगरा की गोलियों से मारा गया।


उन्होंने बताया कि कर्जन वाइली को गोली मारने के बाद मदन लाल ढींगरा ने अपने पिस्तौल से अपनी हत्या करने का प्रयास किया परंतु उन्हें पकड लिया गया। 23 जुलाई को ढींगरा के प्रकरण की सुनवाई पुराने बेली कोर्ट, लंदन में हुई। उनको मृत्युदण्ड दिया गया और 17 अगस्त सन् 1909 को फाँसी दें दी गयी। इस महान् क्रांतिकारी के रक्त से राष्ट्रभक्ति के जो बीज उत्पन्न हुए उनका हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम में अत्यंत महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।


श्री गुप्ता ने कहा कि वे उन सभी वीर सैनिको को भी सलाम करते है जो आज दुर्गंम परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा के लिये तपती गर्मी और माईनस टैम्प्रेचर में पहरा दें रहे है ताकि हमारे देश के लोग चैन की नींद सो सके।


इस अवसर पर जिला महामंत्री परमजीत कौर, प्रसिद्ध शिक्षाविद एमएम जुनेजा, पार्षद ओमवती पूनिया, सुरेश वर्मा, सुनित सिंघला, रितु गोयल, सलीम खान, अक्षयदीप चैधरी, नगर निगम के एससी विजय कुमार, एक्शन प्रमोद कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।