राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये ओद्यौगिक संगठन अपना योगदान देने के लिये आये आगे

-हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से 10,000 तिरंगे व पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से तिरंगों की व्यवस्था के लिये 1 लाख 1 हजार रुपये का चैक किया गया भेंट

 -13 से 15 अगस्त तक जिला में हर घर पर फहराया जायेगा तिरंगा

-तिरंगों के वितरण के लिये जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग टीमों का किया गया गठन-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 3 अगस्त- हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अपील पर ओद्यौगिक संगठन भी इस मुहिम में अपना योगदान देने के लिये आगे आये है।


हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि मंडलों ने आज लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक से मुलाकात की और उन्हें हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।


इस अवसर पर हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से उपायुक्त श्री महावीर कौशिक को 10,000 तिरंगे व पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर तिरंगों की व्यवस्था के लिये 1 लाख 1 हजार रुपये का भेंट किया गया।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों का हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देने के लिये धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक जिला में हर घर पर तिरंगा फहराया जायेगा और तिरंगों के वितरण के लिये जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। तिरंगों को घर-घर फहराने के लिये इस कार्य में नगर निगम के पार्षदों का भी सहयोग लिया जायेगा।  


उपायुक्त ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य हमारी भावी पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है ताकि वे आगे चलकर देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके। उन्होंने ओद्यौगिक संगठनों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लहराने के साथ साथ वहां काम कर रहे कर्मचारियों को भी तिरंगा वितरित करें ताकि वे अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहरा सके।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, उद्योग विभाग पंचकूला के संयुक्त निदेशक गौरव शर्मा, हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के स्टेट प्रेजिडेंट रमेश गर्ग, प्रेजिडेंट अशोक सिंगला, एक्स स्टेट प्रेजिडेंट सीबी गोयल, सदस्य ओपी चुग और लोकेश मित्तल पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन अरूण ग्रोवर, अध्यक्ष अमरनाथ गोयल, महासचिव राजन नंदा, संगठन सचिव डीपी सिंगल, राकेश शर्मा  तथा विनय बंसल उपस्थित थे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

उपायुक्त ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत पंचकूला के नाडा तथा इंदिरा काॅलोनी स्थित उचित मूल्य की सरकारी दुकानों से तिरंगा वितरण का किया शुभारंभ

– ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र की 121 उचित मूल्य की सरकारी दुकानों पर उपलब्ध करवाये गये है तिरंगे

For Detailed




पंचकूला, 3 अगस्त- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत पंचकूला के नाडा तथा इंदिरा काॅलोनी स्थित उचित मूल्य की सरकारी दुकानों से तिरंगा वितरण का शुभारंभ किया।


उपायुक्त ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जाएगा। अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए और लोगों को तिरंगा उचित मूल्य पर आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए 33000 झण्डें ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र की 121 उचित मूल्य की सरकारी दूकानों पर उपलब्ध करवाये गये है ।


उन्होंने बताया कि इन सभी उचित मूल्यों की दूकानों पर आज से आमजनों के लिए तिरंगें झण्डें मिलनें शुरू हो गये है। हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति उचित मूल्य की दुकानों से 20 रूपये प्रति झण्डा के हिसाब से खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा पंचकूला पीआर केंद्र के लिए 10,000 झण्डें, बरवाला केन्द्र के लिए 4,000 झण्डें, कालका केन्द्र के लिए 10,000 झण्डें एंव रायपुर रानी केन्द्र के लिए 9,000 झण्डें उपलब्ध करवा दिये गए है।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर एएफएसओ राजीव शर्मा, खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक पंचकूला सुरेश कुमार, प्रवीण कौर तथा इंद्र कुमार भी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यन्त्रों के लिए आवेदन आमंत्रित

  • किसान विभागीय वेबसाइट पोर्टल पर 25 अगस्त तक कर सकते है आॅनलाईन आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 3 अगस्त- जिला पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2022-23 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा ‘‘ पंजाब,हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में फसल अवशेषों के इन-सीटू प्रबंधन के लिए कृषि मशीनीकरा को बढावा देना’’ स्कीम के अंतर्गत विभिन्न कृषि यन्त्रों पर अनुदान दिया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। एक किसान अधिकतम 3 प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकता है। जिन कृषि यंत्रों पर अनुदान 2.5 लाख रू0 से कम है उनके लिए 2500 रू0 व जिन पर अनुदान 2.5 लाख से अधिक है उनके लिए 5000 रू0 आवेदन करते समय आॅनलाइन जमा करवाने होंगे। आवेदनकर्ता किसानों द्वारा राज्य सरकार के ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योरा‘‘ पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।


उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत किसान अपने-2 आवेदन विभागीय वेबसाइट पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर 25 अगस्त तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। जिसके लिए किसान की पासपोर्ट साईज फोटो, ट्रैक्टर की वैध आर.सी(केवल ट्रैक्टर चलित यन्त्रों के लिए), परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य आई डी प्रूफ, बैंक खाता का विवरण, राशन कार्ड/वोटर कार्ड की प्रति एवं भूमि रिकार्ड का विवरण भरना होगा, अनुसूचित जाति के किसानों को अपना जाति प्रमाण पत्र देना होगा।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि किसानों की सहकारी समिति, एफपीओ, पंजीकृत किसान समिति तथा पंचायत द्वारा कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने पर 80 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। यदि आॅनलाईन आवेदन लक्ष्य से अधिक प्राप्त होते है तो आवेदको का चयन उपायुक्त पंचकूला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा आॅनलाईन ड्राॅ से किया जायेगा। किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस के का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 3 अगस्त- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज नवीन लघु सचिवालय के भवन में स्थित ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का मासिक निरीक्षण किया और कुछ मशीनों तथा वीवीपैट का सीरियल नंबर अनुसार मिलान किया।


इससे पूर्व उपायुक्त की उपस्थिति में ई.वी.एम. वेअरहाउस के ताले की सील चैक की गई तथा उपायुक्त को कमरा चैक करवाया गया।

https://propertyliquid.com/properties/la-mer/


उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य यही है कि जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है और समय-समय पर यह चैक किया जा सके कि मशीने सुरक्षित हैं।
इसके उपरांत उपायुक्त ने फस्ट लैवल चैकिंग रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वेयरहाउस के बाहर अग्नि शमन यंत्र का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेअरहाउस के बाहर तैनात गार्द का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। इसके उपरांत उपायुक्त ने निरीक्षण रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किये।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार, चुनाव कानूनगो कुलदीप सिंह उपस्थित थे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

13 से 15 अगस्त तक लहराया जायेगा हर घर तिरंगा

-उपायुक्त ने तिरंगा लगे लगभग 200 आॅटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

For Detailed

 

पंचकूला, 3 अगस्त- हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिलावासियों को घर-घर तिरंगा लहराने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने होटल वेला विस्टा के पीछे स्थित मैदान से तिरंगा लगे लगभग 200 आॅटो रिक्शा को रवाना किया।


उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहराया जाना है। उन्होंने सभी आॅटो रिक्शा चालको से अपील की कि वे स्वयं भी इस अभियान का हिस्सा बने और आॅटो में बैठने वाली सवारियों को भी हर घर तिरंगा का संदेश दें। उन्होंने कहा कि जिला के हर राशन डिपो पर तिरंगे की व्यवस्था की गई है और कोई भी व्यक्ति मात्र 20 रुपये में झंडा प्राप्त कर सकते है। हर घर झंडा लहराने के साथ साथ हमारा उद्देश्य राष्ट्र ध्वज का सम्मान व उसकी रक्षा करना भी है।

https://propertyliquid.com/properties/la-mer/


नगर निगम के हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी विकास कौशिक ने बताया कि पंचकूला में लगभग 92 हजार घरों पर झंडा लहराने का लक्ष्य रखा गया है।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर आॅटो यूनियन पंचकूला के प्रधान राजकुमार चावला तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।