मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने जिला पंचकूला के  प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कल 2 जनवरी को योनेक्स सनराईज प्रथम अश्विनी गुप्ता ममोरियल सब जुनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का करेंगे उद्घाटन-ज्ञानचंद गुप्ता

-देशभर से 1500 लड़के व लड़कियां प्रतियोगिता में लेंगे भाग

For Detailed News-

पंचकूला, 1 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कल 2 जनवरी 2022 को प्रातः 9 बजे सेक्टर-3 के ताऊ देवीलाल स्पोर्टस काॅम्पलेक्स के मल्टी पर्पज हाॅल में योनेक्स सनराईज प्रथम अश्विनी गुप्ता ममोरियल सब जुनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे।


श्री गुप्ता ने बताया कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा योनेक्स सनराईज प्रथम अश्विनी गुप्ता ममोरियल सब जुनियर बैडमिंटन रैकिंग टूर्नामेंट का आयोजन 2 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक ताऊ देवीलाल स्पोर्टस काॅम्पलेक्स सेक्टर-3 के मल्टी पर्पज हाॅल और स्पोर्टस काॅम्पलैक्स सेक्टर-38 चंडीगढ़ में किया जा रहा है।


श्री गुप्ता ने बताया कि 15 वर्ष पहले अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट की शुरूआत की गई थी। इसके माध्यम से पंचकूला जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में खिलाड़ियों और युवाओं को प्रमोट करने व गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये अनेक प्रकार की गतिविधियां जैसे रक्तदान शिविर व खो-खो, कब्बडी, क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबाल, वाॅलीवाॅल आदि खेल प्रतियोगितायें आयोजित करवाई जाती है, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस रैकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से विजेता खिलाड़ियों में से भारतीय टीम के लिये बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन होगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि यह रैंकिंग प्रतियोगिता स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से करवाई जा रही है। 2 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में देशभर से अंडर-15 व अंडर-17 के लगभग 1500 लड़के लड़कियां भाग लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान लगभग 2400 बैडमिंटन के मैचो का आयोजन होगा। ये सभी मैच पंचकूला सेक्टर-3 और चंडीगढ़ सेक्टर-38 के बैडमिंटन कोर्ट में खेले जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सभी मैचो को सुचारू रूप से करवाने के लिये सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने जिला पंचकूला के  प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने देश व प्रदेशवासियों और विशेष तौर पर पंचकूलावासियों को नववर्ष 2022 की दी हार्दिक शुभकामनाये

– पिछले 7 वर्ष की पंचकूला की विकास यात्रा में जिलावासियों का भरपूर सहयोग उन्हेें मिला-ज्ञानचंद गुप्ता


– पंचकूला को और अधिक साफ, सुथरा और हराभरा बनाने में जिलावासी दें बढ़चढ़कर योगदा

For Detailed News-

पंचकूला, 1 जनवरी-                     हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सभी देश व प्रदेशवासियों और विशेष तौर पर पंचकूलावासियों को नववर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
 उन्होंने प्रभु से प्रार्थना की है कि आने वाला वर्ष जिलावासियों के जीवन में नई उमंग, नई तरंग और नई खुशियां लेकर आए। उन्होंने कहा कि पिछले 7 वर्ष की पंचकूला की विकास यात्रा में जिलावासियों का भरपूर सहयोग उन्हेें मिला और उन्हें आशा है कि आने वाले समय में भी जिलावासियों का सहयोग इसी प्रकार से मिलता रहेगा।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर हम सब मिलकर पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए संकल्प करें। उन्होनंे कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हराभरा बनाने के लिए उन्होंने जो 7 सरोकार दिये वे सब लोगों के सरोकार भी हैं। यह सात सरोकार पंचकूला को स्लम फ्री, पाॅलिथीन फ्री, प्लास्टिक फ्री, प्रदूषण फ्री, स्ट्रे डॉग फ्री, स्ट्रे कैटल फ्री व नशा मुक्त बनाना है। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे इस सभी सरोकारो को पूरा करने के लिये बढ़चढ़कर अपना योगदान दें।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने जिला पंचकूला के  प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने नववर्ष के अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंदिर पहुंचकर माथा टेक लिया माता का आशीर्वाद

– रेडक्राॅस वृद्धाश्रम सेक्टर-15 पंहुचकर बुजुर्गों को दी नववर्ष की शुभकामनाये

-राज्यपाल ने 25 बुजुर्गों को कंबल व फल किये वितरित

For Detail

पंचकूला, 1 जनवरी-                    हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज नववर्ष के अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक माता का आशीर्वाद लिया। श्री बंडारू दत्तात्रेय के माता मनसा देवी मंदिर पंहुचने पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने उनका स्वागत किया।


इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा, श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, गेल की पूर्व निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया भी उपस्थित थे।


इसके उपरांत श्री दत्तात्रेय रेडक्राॅस वृद्धाश्रम सेक्टर-15 पंहुचे जहां उन्होंने बुजुर्गों का हालचाल पूछा और उन्हें नववर्ष की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर उन्होंने वृद्धाश्रम में 25 बुजुर्गों को कंबल व फल वितरित किये। वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने राज्यपाल के साथ अपने अनुभव सांझा किये और फल व कंबल प्रदान करने के लिये उनका धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के लिये हर 15 दिन बाद धार्मिक प्रवचनो का आयोजन करने की व्यवस्था की जाये ताकि वे अध्यात्म से जुड़े रहे और अकेलापन महसूस ना करें। इसके अलावा उन्होंने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी हासिल की।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, डीसीपी श्री मोहित हांडा, रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव श्रीमती सविता अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।