*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित राज्य सूचना आयोग भवन का नाम नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर रखा जाएगा-मुख्यमंत्री*

*युवाओं को देश व समाज के विकास में योगदान के लिए नेता जी से प्रेरणा लेनी चाहिए*

For Detailed News-

पंचकूला, 23 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर प्रदेश के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं । मुख्यमंत्री ने पंचकूला के सेक्टर 3 में 36.49 करोड़ की अनुमानित लागत से बनने वाले राज्य सूचना आयोग के भवन की आधारशिला रखी और भवन के नाम उन्होंने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को समर्पित करते हुए इसका नाम ’’नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राज्य सूचना आयोग भवन’’ रखने की घोषणा भी की ।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने देश की आजादी में युवाओं में जो जज्बा पैदा किया व प्रेरणा दी, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह दुख की बात है कि कांग्रेस पार्टी को नेहरू परिवार के वंशवाद से बाहर निकलने की फुर्सत नहीं मिली और इसके चलते देश की आज़ादी में नेता जी व अन्य क्रांतिकारियों द्वारा दिये गए योगदान को आगे नहीं लाया गया। आज युवाओं को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जैसे क्रांतिकारियों की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश व समाज की प्रगति में योगदान के लिए आगे आना चाहिए।

एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जैसे नेताओं के देश की आजादी में दिये गए योगदान को छुपाने के लिए पछतावा करना चाहिए और उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करना चाहिए जिन्होंने आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर इंडिया गेट पर नेता जी की प्रतिमा का अनावरण किया है ताकि आने वाली पीढियां नेता जी के जीवन से शिक्षा ले सकें।एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नेता जी की 125वीं जयंती पर देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हरियाणा में 75 स्थानों पर पराक्रम दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। हरियाणा एमएलए होस्टल चण्डीगढ के पार्क में भी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। इसके अलावा मिल्खा सिंह एडवेंचर स्पोर्टस क्लब द्वारा मोरनी क्षेत्र में साहसिक खेलों को बढावा देने व पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होम स्टे योजना के तहत मोरनी के स्थानीय 40 युवाओं-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से 3 को होम स्टे ऑफ इंडिया द्वारा युवा उद्यमी के पेशकश पत्र भी प्रदान किए गए हैं।  पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी चुनाव प्रक्रिया आरंभ हुई है और धीरे-धीरे स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। भारतीय जनता पार्टी पहले से और अधिक अच्छा प्रदर्शन करेगी, ऐसी मेरी आशा है।

https://propertyliquid.com

राज्य सूचना आयोग भवन का निर्माण दो वर्ष में पूरा होने का अनुमान है तथा इस पर कल 36.49 करोड़ रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। प्लाट का कुल क्षेत्र 3274.35 वर्ग मीटर है तथा दो बेसमेंट सहित यह 6 मंजिला भवन होगा तथा कुल कवर्ड एरिया 8500.98 वर्ग मीटर होगा। बेसमेंट का क्षेत्र 3692.20 वर्ग मीटर का होगा।

इस अवसर पर सांसद श्री रतन लाल कटारिया, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्य सूचना आयुक्त यशपाल सिंघल, हरियाणा प्रशासन सुधार विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री आरसी मिश्रा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, राज्य सूचना आयोग की सचिव सरिता मलिक, सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) अमन कुमार, सचिव आरटीए ममता शर्मा, हरियाणा सूचना आयोग के सदस्य चंद्र प्रकाश, अरूण सांगवान, नरिंदर सिंह यादव, सुश्री कमलदीप भंडारी, भाजपा नेता ओम प्रकाश देवी नगर के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*हर साल 1,000 युवाओं को दी जाएगी एडवेंचर-स्पोर्टस की टे्रनिंग: मनोहर लाल*

*मोरनी,कलेसर,ढ़ोसी,अरावली व मेवात की पहाडिय़ों में भी शुरू होंगे एडवेंचर-स्पोर्टस*

– *‘यूथप्रीन्योर’ ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने की घोषणा*

For Detailed News-


पंचकूला, 23 जनवरी-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर आज घोषणा की कि राज्य सरकार द्वारा प्रति वर्ष प्रदेश के 1,000 युवाओं को एडवेंचर-स्पोर्टस की टे्रनिंग दी जाएगी ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सकेें। पंचकुला जिला के मोरनी के अलावा कलेसर, ढ़ोसी, अरावली व मेवात की पहाडिय़ों में भी एडवेंचर-स्पोर्टस आरंभ किए जाएंगे जहां पर हर साल तीन से पांच ‘एडवेंचर-स्पोर्टस कैंप’ आयोजित किए जाएंगे। उक्त कैंपों में ट्रेनिंग पर 2 करोड़ रूपए की राशि प्रत्येक वर्ष खर्च की जाएगी।

मुख्यमंत्री आज हरियाणा के खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा ‘मिल्खा सिंह एडवेंचर स्पोर्टस क्लब’ के तहत ‘यूथप्रीन्योर’ नामक ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में मोरनी क्षेत्र के 16 से 29 वर्ष के बीच के युवाओं को ‘एडवेंचर-स्पोर्टस एंड होम-स्टे’ से संबंधित इंटरप्रीन्योरशिप बारे प्रशिक्षित किया गया।

इस अवसर पर खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे, जबकि अन्य अतिथियों में सांसद श्री रतनलाल कटारिया, खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव श्री योगेंद्र चौधरी, युवा आयोग के चेयरमैन श्री मुकेश गौड़, विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नेताजी की जयंती के अवसर पर युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आजादी के आंदोलन में दिए गए उनके सर्वोत्कृष्ट योगदान की विस्तार से चर्चा की और उनके दिखाए गए देशभक्ति के मार्ग पर चलने का आह्वïन किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद, महात्मा बुद्घ, महात्मा गांधी, भगत सिंह समेत अन्य महापुरूषों का उदाहरण देते हुए बताया कि युवाओं में असीम ऊर्जा होती है,इस ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग किया जाए तो स्वयं के साथ-साथ राष्ट्र की उन्नति होती है। उन्होंने युवाओं को जॉब-सिकर की बजाए जॉब-गिवर बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना से गरीब से गरीब व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय रोजगार मेले आयोजित करके गरीब लोगों को मुर्गी फार्म, मछली पालन,पशुपालन समेत अन्य स्वरोजगार अपनाने के लिए ऋण आदि की सुविधाएं देने बारे जागरूक कर रहे हैं ताकि उनकी आय में वृद्घि हो सके। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा एडवेंचर स्पोर्टस के अलावा धार्मिक पर्यटन एवं सांस्कृतिक पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के प्रति युवाओं को अवगत करवाया।

  मोरनी क्षेत्र के कई युवाओं ने ‘यूथप्रीन्योर’ ट्रेनिंग प्रोग्राम में हासिल किए गए प्रशिक्षण के अनुभवों को मुख्यमंत्री के समक्ष शेयर किया। इन युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा आरंभ किए गए ‘एडवेंचर-स्पोर्टस एंड होम-स्टे’ कार्यक्रम की प्रशंसा की और युवा-हित में उठाया गया अहम कदम बताया। 

खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने ‘एडवेंचर-स्पोर्टस एंड होम-स्टे’ कार्यक्रम शुरू करने के पीछे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की दूरदृष्टिï बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के लिए मनोरंजन के साथ-साथ रोजगार का जरिया भी बनेगा। उन्होंने युवाओं को तरक्की का शार्टकट अपनाने की बजाए निरंतर परिश्रम करने पर बल दिया ताकि जिंदगी में स्थायीत्व बना रहे। उन्होंने हरियाणा की खेल नीति को बेहतर एवं अनुकरणीय बताया और कहा कि अन्य राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी हमारे राज्य में खेलों के क्षेत्र में बढ़ते कदमों बारे जानकारी हासिल करने आ रहे हैं। खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव श्री योगेंद्र चौधरी ने ‘एडवेंचर-स्पोर्टस एंड होम-स्टे’ कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के अंत्योदय कन्सेप्ट का ही हिस्सा बताया और कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से मोरनी जैसे पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा और वे अधिक सशक्त हो सकेंगे।

खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन ने मुख्यमंत्री, खेल मंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए मोरनी क्षेत्र के युवाओं की ‘एडवेंचर-स्पोर्टस एंड होम-स्टे’ ट्रेनिंग-कैंप की विस्तार से जानकारी दी और उम्मीद जताई कि इस प्रकार से हरियाणा अन्य खेलों की भांति एडवेंचर-स्पोर्टस का भी हब बन सकेगा।

इस अवसर पर देश की जानी-मानी एनजीओ ‘होम-स्टे ऑफ इंडिया’ द्वारा मोरनी क्षेत्र के युवा गौरव, निखिल व कनिका को इंटरप्रीन्योर का ऑफर-लैटर भी दिया गया। ट्रेनिंग कैंप के दौरान कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार, ट्रेनर श्रवण सिंह, ओमप्रकाश कादयान, विनोद वर्मा, शैलजा गुप्ता, प्रेम चौटाला व संदीप कुमार का विशेष योगदान रहा।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें किया सेलयूट

– सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को आज सारा देश पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News-

पंचकूला, 23 जनवरी- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की कड़ी में आज पंचकूला के सेक्टर 17 सामुदायिक केन्द्र में महान नायक और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सेलयूट किया।


उन्होंने कहा कि देश के महान नायक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को आज सारा देश पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है। उन्होंने बताया कि नेता जी ने सभी देशवासियों को इकट्ठा कर आजाद हिंद फौज की स्थापना की तथा देश के सभी वीरों के योगदान से आजादी की लड़ाई में भारत को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त करवाया। इस अवसर पर उन्होंने देश की आजादी में अपना बलिदान देने वाले सभी शहीदों को भी सेलयूट किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने भारत के युवाओं को संगठित कर उन्हें एक सेना का रूप दिया, जो आजाद हिंद फौज के नाम से जानी गई। उन्होंने बताया कि आजाद हिन्द फौज में हरियाणा के भी लगभग 2715 सैनिक शामिल थे, जिन्होंने भारत को स्वतंत्र भारत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर बीजेपी जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष को आजाद हिन्द कैप पहनाई।


इस अवसर पर बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, एमडीसी के मण्डलाध्यक्ष युवराज कौशिक, सेक्टर 17 की पार्षद रितु गुप्ता, भाजपा नेता सीबी गोयल, जयंत सिंगला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कौशल रोजगार निगम पोर्टल से युवाओं को मिलेगी करियर संबंधी जानकारी : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 23 जनवरी।

For Detailed News-


हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को करियर संबंधी जानकारी देने के उद्देश्य से हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल एचकेआरएनएल.आईटीआईहरियाणा.जीओवी.इन लांच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से युवाओं को करियर संबंधी जानकारी देकर उनका कौशल विकास किया जाएगा।


डीसी अनीश यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को पोर्टल के माध्यम से हरियाणा के सरकारी विभाग, निगम, बोर्ड, विश्वविद्यालय व अन्य सरकारी संस्थान आदि में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए प्रार्थी को पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करने के लिए परिवार पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेज व प्रमाण पत्र होने अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर राज्य के युवा विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सरकार द्वारा इस प्रणाली पर रखे गए कर्मचारियों को इपीएफ, ईएसआई आदि जैसी सभी सुविधाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। इसके तहत नियुक्तियां मेरिट के आधार पर की जाएंगी जिससे पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित होगी, सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को इस पोर्टल के माध्यम से नियुक्त किया जा सकेगा। इसके अलावा सभी योग्य युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

– कुर्बानी देना बोलने में तो सामान्य बात लगती है लेकिन कुर्बानी देना बहुत बड़ी बात : पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा

– नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर स्थानीय सुभाष चौक में कार्यक्रम का आयोजन, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों, युवाओं व शहर वासियों ने नेता जी को किया नमन


सिरसा, 23 जनवरी।

For Detailed News-


नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर रविवार को स्थानीय सुभाष चंद्र बोस चौक पर पूर्व चेयरमैन और वरिष्ठï भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया। इस अवसर पर समाजसेवी डा. सुरेंद्र मल्होत्रा, सुरेंद्र आर्य, राजेंद्र लोहिया, राम सिंह यादव, सुभाष शर्मा, पार्षद सुमन शर्मा, प्रवीण बागला, शिव कुमार मित्तल, सुभाष बजाज, नवनीत सेठी, संदीप मेहता, मोहित सोनी, जयंत शर्मा, विनम मित्तल, लाल चंद गोदारा, डा. आत्मा राम, रमेश गोयल, राज कुमार शर्मा, सुमन मित्तल, सुखचेन वधवा, कृष्ण लाल, एनसीसी कैडेट सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व आमजन मौजूद थे।


पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने नेता जी की प्रतिमा को नमन करते हुए कहा कि आज देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह एक प्रयास है ताकि हम व हमारी आने वाली पीढिय़ां देश की आजादी में वीर शहीदों के बलिदान व योगदान को याद रखे। उन्होंने कहा कि कुर्बानी देना बोलने में तो सामान्य बात लगती है लेकिन कुर्बानी देना बहुत बड़ी बात है। नेता जी ने अपना सर्वस्व देश पर न्यौछावर कर दिया, वे स्वयं या परिवार के लिए नहीं अपितु देश के लिए जीये। आज युवाओं को अपना राष्ट्र धर्म को पहचानने की आवश्यकता है, जो जज्बा नेता जी सुभाष चंद्र बोस में था अगर वो जज्बा हम अपने हृदय में संजो ले और वर्तमान का सदुपयोग कर लें तो हिंदुस्तान दुनिया में नंबर एक ताकत बन जाएगा। देश आज पूरे संकल्प व तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है और कोई भी ताकत हमें अपने मार्ग से हटा नहीं सकती, आने वाला समय हिन्दुस्तान है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए सर्वे के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे अधिक कीर्तिमान व यशस्वी नेता बने हैं। यह किसी व्यक्ति का सम्मान नहीं बल्कि यह भारत का सम्मान है। जब हम अपने वीर शहीदों व उनके योगदान को याद करते हैं तो देश के प्रति एक भावना पैदा होती है। यह हम सबका सौभाग्य है कि हम आज स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। ये देश हमारा है, ये ऐसे ही नहीं बना है, बल्कि लाखों वीर शहीदों व उनके परिवारों की कुर्बानियों से बना है। अब हमें बलिदान देने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि अपना राष्टï्र धर्म निभाने की आवश्यकता है। उस समय किसी भी भारतीय के लिए आईसीएस की परीक्षा पास करना बहुत ही मुश्किल था लेकिन नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने यह कर दिखाया। परीक्षा पास करने के बाद भी उन्होंने उस नौकरी को देश के लिए ठोकर मार दी। प्रदेश के लिए बड़े गर्व की बात है नेता जी की सेना में 2700 आजाद हिंद फौज के सैनिक हमारे हरियाणा से थे।