राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

ओपन शेल्टर होम में स्लम एरिया के बच्चों के साथ मनाई मकर संक्रांति

सिरसा, 14 जनवरी।

For Detailed News-


जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा मकर सक्रांति के पावन पर्व पर स्थानीय बेगू रोड़ स्थित ओपन शेल्टर होम सिरसा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल व सीडब्ल्यूसी सदस्य पूर्णिमा मंगा, सोनिया मित्तल मौजूद थी।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर कार्यकारी जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने शिक्षा ग्रहण कर रहे स्लम एरिया के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने व लोहड़ी पर्व के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। साथ ही बच्चों को मूंगफली, रेवड़ी व गज्जक इत्यादि का वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा कविताएं देशभक्ति गीत तथा मनोरंजक गतिविधियां की गई। इसके अतिरिक्त श्रीमती सोनिया द्वारा बच्चों को जुराबे भेंट स्वरूप वितरित की गई।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ चरित्र का निर्माण होना बेहद जरूरी : सांसद सुनीता दुग्गल

– सांसद ने गांव गंगा के श्री लूणा राम सरस्वती विद्या मंदिर में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर हॉल का किया शिलान्यास


सिरसा, 14 जनवरी।

For Detailed News-


सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि हमारे बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ चरित्र का निर्माण होना बेहद जरूरी है, बच्चों को हमारी संस्कृति व सभ्यता के बारे में भी में अवगत करवाएं जिससे उनमें देश प्रेम की भावना जागृत हो और वे सभ्य नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें।


वे शुक्रवार को जिला के गांव गंगा के श्री लूणाराम सरस्वती विद्या मंदिर में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर हॉल का शिलान्यास करने उपरांत उपस्थित जनों को संबोधित कर रही थी। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, खंड संचालक मुंशी राम, ओम धमीजा, विद्या भारती संस्थान के कार्यकारी सदस्य अमृतपाल, विनोद सिलहण, जगदीश माहर, सुभाष रोहलण आदि मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


सांसद ने कहा कि हमारा देश त्योहारों का देश है और हर त्योहार हमें अपने संस्कार व संस्कृति के बारे में ज्ञान देता है। शिक्षक व अभिभावक बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारी बनाएं ताकि वे भविष्य में देश के नव निर्माण में अपना पूर्ण योगदान दे सकें। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए सांसद ने कहा कि इस पावन पर्व पर हम सबको सामाजिक बुराइयों से लडऩे व उन्हें जड़ मूल से समाप्त करने का संकल्प लेना होगा, तभी हम सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर पाएंगे। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास सोच के साथ कार्य कर रहे हैं, जिसके तहत भारत के गांव-गांव तक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहर की तर्ज पर आमजन को सुविधाओं का लाभ मिल सके, क्योंकि गांव के विकास में ही देश का विकास होता है। इस अवसर पर सांसद ने गांव गंगा के सफाई कर्मचारी रवि, इकबाल, राजू, सुखदेव व राजा को सम्मानित भी किया।


पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि 1952 में विद्या भारती की स्थापना की गई थी। वो वृक्ष अब बहुत बड़ा हो गया है, अब राज्य के प्रत्येक जिले में विद्या भारती का स्थान है। जहां पर कोई नहीं पहुंच पाया वहां पर विद्या भारती पहुंची है, आज 13 हजार विद्यालय कार्य कर रहे हैं और संस्कार केंद्र देशभर में खुले हुए हैं जिनमें 50 हजार विद्यार्थी प्रतिवर्ष शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत आवेदन आमंत्रित : उपायुक्त अनीश यादव

– पात्र विद्यार्थी 10 मार्च 2022 तक ऑनलाइन करें आवेदन


– सरल पोर्टल पर करें आवेदन


सिरसा, 14 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत छात्रवृति के लिए पात्र विद्यार्थी आगामी 10 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करें। योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ए व डी) तथा अन्य समूदायों के ऐसे छात्र, जिनके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रुपये से कम है, वे अपना ऑनलाइन आवेदन सरल पोर्टल पर कर सकते है। योजना के लिए योग्यता व अन्य मापदंड डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटहरियाणाएससीबीसीडॉटजीओवीडॉटइन पर देखे जा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि आवेदन के साथ तहसीलदार द्वारा सत्यापित आय प्रमाण पत्र (यदि पिता का देहांत हो चुका है तो तहसीलदार द्वारा सत्यापित माता का आय प्रमाण पत्र तथा पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र), जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, सत्यापित फोटो, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, आईएफएससी कोड सहित विद्यार्थी के बैंक खाता की कॉपी, अगली कक्षा का पहचान पत्र, दसवीं-बारहवीं, स्नातक की मार्कशीट, स्कूल/कॉलेज मान्यता संख्या तथा स्कूल/कॉलेज कोड के अलावा अन्य किसी विभाग में छात्रवृति के लिए आवेदन न करने का शपथ पत्र संलग्न होना चाहिए।