पंचकूला 5 अक्तूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में प्लेसमेंट सैल की ओर से वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार में प्लेसमेंट सैल इंचार्च प्रो. सुनीता ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
वेबिनार में मुख्य वक्ता गुरप्रीत सिंह ने विद्यार्थियों को साक्षात्कार कौशल विषय पर विस्तार से अवगत करवाया। उहोंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में शैक्षणिक योग्यता के साथ साथ ड्रैंसिंग सैंस भी होनी चाहिए ताकि उनमें सामाजिक व्यवहार और आत्मविश्वास बना रहे। उन्होनंे वेबिनार में साक्षात्कार के तौर तरीकों के बारे में पूरी जानकारी दी ताकि वे हर क्षेत्र में आसानी से सफल हो सके।
उन्होंने विद्यार्थियों को साक्षात्कार के दौरान पूछे जाने वाले सवालों पर जानकारी देते हुए कहा कि साक्षात्कार के समय केवल सीमित और स्पष्ट शब्दों में विस्तार से जवाब देना चाहिए। इसके अलावा सदैव धीमी आवाज में ही साफ सूथरी प्रतिक्रिया अपने कैरियर के लिए फलदायक साबित होती है। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार हमारे व्यक्तित्व का ओवरआल परीक्षण है। साक्षात्कार का टीम पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े और सकारात्मक रवैया ही अपनाए। वेबिनार में प्रो. बिन्दु सहित कई शिक्षक भी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-05 17:40:352020-10-05 17:40:38राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में प्लेसमेंट सैल की ओर से वेबिनार का आयोजन किया।
This is for the information of the candidates in particular and public in general that due to COVID-19 Pandemic situation, the Panjab University has scrapped *the Entrance test* for PU- LL.B. (3 Year) Course.
Now, the Panjab University has extended the last date of registration for PU-LL.B. (3 Year) Course upto 9th October 2020; last date of submission of online fee / through net-banking is 10th October and the completion of form is 12th October 2020.
Mandatory: All the registered candidates for PU- LL.B. (3 Year) Course have to fill the Admission Form on http://onlineadmissions.puchd.ac.in by 15th October 2020 for consideration in the Admission process. The candidates are requested to keep on visiting the concerned website http://pglaw.puchd.ac.in for more information and further schedule.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-05 17:34:402020-10-05 17:34:43PU extends last date of PU-LL.B. (3 Year) Course
पंचकूला 5 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिनके सार्थक परिणाम आने शुरू हो गए है और शिक्षा के ग्राफ में बहुत सुधार हुआ है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हलकेे के गांव बतोड़ में आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित खण्ड का लोकार्पण करने के बाद ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे। श्री गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि शिक्षा के क्षेत्र में पंचकूला के विद्यार्थी जिला ही नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर अव्वल आएं। इसके लिए वे निरंतर प्रयास कर रहे है। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध है कि वे इन स्कूलों को केवल शिक्षा तक ही सीमित रखें ओर इन्हें शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में एक हजार नए माॅडल संस्कृति खोले हंै इनमें से 38 पंचकूला में खोले गए है। जिला में 15 माॅडल संस्कृति स्कूल पहले से संचालित है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हलके के विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों की ईच्छानुसार अंगे्रजी माध्यम की बेहतर शिक्षा मिले। जो विद्यार्थी प्राईवेट स्कूलों में हजारों की फीस खर्च करके प्राप्त कर रहे हैं, वही शिक्षा सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों को भी मिले। उन्होंने कहा कि इन माॅडल संस्कृति स्कूलों में ओर ज्यादा बेहतर परिणाम आएं। इसके अलावा जिला के विद्यार्थी सुपर 100 में भी अग्रणीय रहे है।
उन्हांेने गांव के शमशान घाट के नवीनीकरण एवं तालाब के सौन्दर्यकरण का भी उदघाटन किया। तालाब के किनारें श्री गुप्ता ने पौधारोपण कियां। उन्होंने कहा कि चार नए माॅडल संस्कृति बनाए गए है। बतौड के विद्यार्थियों के लिए प्राईमरी स्तर का भी संस्कृति मिला है। इसमें अंग्रेजी की शिक्षा प्राईमरी कक्षाओं में ही मिलेगी। एक ही गांव में प्राईमरी व वरिष्ठ माध्यमिक दोनों संस्कृति स्कूलों का होना ग्रामीणों के लिए गौरव की बात है।
श्री गुप्ता ने गांव के सौन्दर्यकरण को लेकर किए गए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि गांवों मेें सुन्दर शमशान घाट एवं तालाब को बहुत ही भव्य रूप दिया गया है। इसमें नागरिकों को बेहतर स्थल सुलभ होगा वहीं तालाब के गंदे पानी से भी लोगों को निजात मिलेगी। अलग अलग भागों में बंाटकर तालाब का सौन्दर्यकरण किया गया है तथा इसके चारों ओर घूमने के लिए शानदार पगडण्डी बनाई गई है। इसके अलावा तालाब के चारों ओर पेड़ लगाए गए हैं तथा लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई गई है। इसके लिए गांव के सरपंच बधाई के पात्र हैं जिन्होंने जिम्मेदारी के साथ ऐसा शानदार कार्य किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गांवों के विकास में पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। पंचकूला के गांवों में 10 करोड़ रुपए तक की राशि विकास कार्यो पर खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि हलके के गांवों में सामुदायिक केन्द्र, गलियां, नालियां, फिरनी आदि के अलावा अन्य कई विकास कार्यो पर राशि खर्च की गई है।
गांव में पहंुचने पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का ढोल नगाड़ों ओर फूलों की वर्षा के साथ ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और गांव हुए कार्यो से ग्रामीणों में भारी खुशी का आलम रहा। इसके अलावा गांव बतौड़ में दो संस्कृति स्कूल मिलने से बच्चों की शिक्षा को लेकर ग्रामीण ओर भी उत्साहित नजर आ रहे थे।
कई बुजुर्गो ने कार्यक्रम के दौरान खड़े होकर जोरदार नारे लगाए।
इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रधान अजय शर्मा, उमेश सूद,, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा कुश, प्राचार्य सुनीता नैन, इन्दू बाला, बलसिंह राणा, रविन्द्र राणा, हेमसिंह राणा, सरंपच लक्ष्मण दास, एचएस सेनी, पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार, प्रवीन गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-05 17:30:552020-10-05 17:30:58हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिनके सार्थक परिणाम आने शुरू हो गए है और शिक्षा के ग्राफ में बहुत सुधार हुआ है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि जिला में खरीफ फसल की खरीद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी खरीद केंद्रों पर सुचारू रूप से खरीद हो इसके लिए सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी, इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक जिला में बाजरा की 70.1 मीट्रिक टन की खरीद हुई है। इसी प्रकार 5 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि रविवार तक नाथूश्री चौपटा खरीद केंद्र पर हैफेड ने 44 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने सिरसा में 3.3 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद में एचडब्ल्यूसी ने 22.8 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है। इसी प्रकार सिरसा मंडी में हैफेड व एचडब्ल्यूसी ने 5 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। उन्होंने बताया कि कपास की भी खरीद शुरू हो चुकी है। कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(सीसीआई) द्वारा गौरीवाला खरीद केंद्र में 6.7 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 37.2 मीट्रिक टन कपास की खरीद की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि सभी खरीद केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं व प्रबंध किए गए हैं। स्वच्छ पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, फसल लाने की लिए सुगम आवगमन आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी फसल बेचने के लिए कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। पोर्टल पर पंजीकृत सभी किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।
उन्होंने बताया कि फसल खरीद के लिए एचडब्ल्यूसी, हैफेड व डीएफएससी ऐजेंसियों को अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार कपास की खरीद कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(सीसीआई) द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को ऐजेंसियों के साथ आपसी तालमेल के साथ खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-05 17:24:382020-10-05 17:24:41जिला में खरीफ फसल की खरीद शुरू, 70 मीट्रिक टन से अधिक बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि नशे की चपेट में आज युवा पीढी सबसे अधिक प्रभावित है। युवाओं को इस बीमारी से बचाने के लिए युवाओं को ही आगे आना होगा। युवा शक्ति में किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक करने की अधिक क्षमता होती है। इसलिए नशा मुक्ति अभियान में अधिक से अधिक युवा जुड़ककर गांव व जिला को नशा मुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।
उपायुक्त सोमवार को कैंप कार्यालय में नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों के साथ नशा मुक्ति अभियान को लेकर बैठक कर रहे थे। बैठक में खैरकां युवा क्लब के सदस्य भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा भी मौजूद रहे। खैरकां युवा क्लब ने उपायुक्त को अपने गांव में करवाए गए विभिन्न सामाजिक, खेल गतिविधियों व विकास कार्यों बारे अवगत करवाया। उपायुक्त ने क्लब द्वारा किए गए इन कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उपायुक्त ने क्लब के सदस्यों को नशा मुक्ति को लेकर भी इसी तरह कार्य करने का आह्वान किया।
उपायुक्त ने कहा कि नशा प्रवृति को खत्म करने के लिए सभी को सहयोग करना होगा और इस दिशा में एकजुटता से आगे बढना होगा। उन्होंने कहा कि युवा इस कार्य में अहम भूमिका निभा सकते हैं। सभी युवा क्लब नशा मुक्ति अभियान से जुड़ें और गांव स्तर से नशा को खत्म करने की शुरूआत करें। युवा क्लब गांव को नशा मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को अपने साथ जोड़ें। इस कार्य में कोई दिक्कत आती है तो उस बारे उन्हें अवगत करवाएं। नशा को खत्म करने के मामले में कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति नशा बेचता है या इस धंधे में संलिप्त है, उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को बिना किसी डर के दें।
बैठक में खैरकां युवा क्लब के सदस्यों द्वारा गांव में खेल गतिविधियों को बढावा, जरूरतमंदों की मदद, गांव के सौंदर्यकरण, स्कूल में चित्रकारी आदि कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि खैरकां युवा क्लब इसी तरह से नशा मुक्त बनाने के लिए भी कार्य करें। प्रशासन की ओर से जो भी मदद होगी वह दी जाएगी। उन्होंने खैरकां क्लब की ओर से रखी शिकायतों व समस्याओं को सुनते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने कहा कि क्लब द्वारा गांव में गत वष राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन सराहनीय कदम है। युवाओं को नशे से दूर रखने में खेलों की अहम भूमिका होती है। खेलों को बढावा दें, ताकि अधिक से अधिक युवा खेलों के साथ जुड़े।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-05 17:19:242020-10-05 17:19:28गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए आगे आएं युवा क्लब : उपायुक्त