*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला की रायपुररानी, बरवाला व पंचकूला सहित तीनों मंण्डियों में धान खरीद का कार्य जोरों से चला रहा है।

पंचकूला 10 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला की रायपुररानी, बरवाला व पंचकूला सहित तीनों मंण्डियों में धान खरीद का कार्य जोरों से चला रहा है। अब तक किसानों के 34906 मिट्रिक टन धान की खरीद जा चुकी है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला की रायपुररानी व पंचकूला मंडी मे ंहरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन व हैफेड द्वारा किसानों की धान की फसल खरीदी जा रही है। इसके अलावा बरवाला मण्डी में हैफेड द्वारा किसानों की फसल की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि पंचकूला में 3070 मिट्रिक टन, रायपुररानी में 12336 मिट्रिक टन व बरवाला में 19500 मिट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। अब तक हैफेड ने 29940 मिट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 4966 मिट्रिक टन धान की खरीद की है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया किसानों की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर धान का उठान भी जारी है। अब तक खरीदे गए धान में से 22485 मिट्रिक टन का उठान किया गया तथा शेष धान का उठान कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 20340 मिट्रिक टन धान का उठान कर लिया गया है।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

जिला के 11 गंावों के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक-उपायुक्त

पंचकूला 10 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में धान फसल की कटाई की ज्यादातर कटाई कम्बाईन हारवेस्टर से की जाती है। जिसके फलस्वरूप फसल का कुछ अवशेष बच जाते हैं। इस फसल अवशेष को प्रायः किसानों द्वारा जला दिया जाता हैं। फसल अवशेष जलाने से भूमि में मौजूद आवश्यक कार्बन तत्व, सूक्ष्म पोषक तत्व व जीवाणु नष्ट हो जाते हैं। जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है। आग लगाने से उत्पन्न धुऐं से लोगांे में दिल व फेंफड़ों की बीमारियों की सम्भावना बनी रहती है जिससे अस्थमा इत्यादि बीमारी हो जाती है। आग से पर्यावरण में मौजूद आॅक्सीजन की कमी भी जो जाती है। प्रायः कई बार देखने में आया है कि आग से जान व माल का भारी नुकसान भी हो जाता हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि फसल अवशेष को किसान पशुओं के चारे के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। कृषि विभाग द्वारा फसल अवशेष के निपटान हेतू व भूमि की शक्ति बनाऐं रखने हेतू विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्रों स्ट्रा रीपर, स्ट्रा बेलर, रीपर बाईण्डर एण्ड जीरो ड्रील, हैपी सीडर, मल्चर, रिवर्सीबल प्लाॅ, स्ट्रा चोपर, स्ट्रा श्रेडर इत्यादि पर सबसिडी दी जाती है। इन कृषि यन्त्रों के प्रयोग से किसान फसल अवशेषों को जमीन में गलाकर उर्वरा शक्ति बढाने के अलावा अन्य उचित प्रयोग कर सकते हैं। स्ट्रा बेलर मशीन से गाठें बना कर व गाठों को बिक्री करके किसान अतिरिक्त कमाई भी कर सकते हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और पर्यावरण भी दूषित नहीं होगा।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए न्यायालय व ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार यदि कोई किसान फसल अवशेष जलाए पाए जाते हैं तो उनसे जुर्माने के रूप में 15000/-रू तक की राशि वसूली जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष न जलाने के बारे में कृषि विभाग द्वारा खण्ड बरवाला व रायपुरानी में एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें किसानों को जागरूक एवं प्रेरित किया गया।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 को जन आन्दोलन अभियान के रूप में शुरू करने के लिए 12 अक्तूबर को 11 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को आॅनलाईन प्रतिज्ञा करवाएगें।

पंचकूला 10 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 को जन आन्दोलन अभियान के रूप में शुरू करने के लिए 12 अक्तूबर को 11 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को आॅनलाईन प्रतिज्ञा करवाएगें।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 जन आंन्दोलन शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देशभर के कर्मचारियों व अधिकारियों को संकल्प करवाएगें। हरियाणा में कोविड को जन आन्दोलन अभियान बनाने के लिए मुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रतिज्ञा करवाएगें। इसी कड़ी में जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला सचिवालय के सभागार में प्रतिज्ञा करवाई जाएगी।

https://propertyliquid.com

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में धान फसल की कटाई की ज्यादातर कटाई कम्बाईन हारवेस्टर से की जाती है। जिसके फलस्वरूप फसल का कुछ अवशेष बच जाते हैं।

पंचकूला 10 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में धान फसल की कटाई की ज्यादातर कटाई कम्बाईन हारवेस्टर से की जाती है। जिसके फलस्वरूप फसल का कुछ अवशेष बच जाते हैं। इस फसल अवशेष को प्रायः किसानों द्वारा जला दिया जाता हैं। फसल अवशेष जलाने से भूमि में मौजूद आवश्यक कार्बन तत्व, सूक्ष्म पोषक तत्व व जीवाणु नष्ट हो जाते हैं। जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है। आग लगाने से उत्पन्न धुऐं से लोगांे में दिल व फेंफड़ों की बीमारियों की सम्भावना बनी रहती है जिससे अस्थमा इत्यादि बीमारी हो जाती है। आग से पर्यावरण में मौजूद आॅक्सीजन की कमी भी जो जाती है। प्रायः कई बार देखने में आया है कि आग से जान व माल का भारी नुकसान भी हो जाता हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि फसल अवशेष को किसान पशुओं के चारे के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। कृषि विभाग द्वारा फसल अवशेष के निपटान हेतू व भूमि की शक्ति बनाऐं रखने हेतू विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्रों स्ट्रा रीपर, स्ट्रा बेलर, रीपर बाईण्डर एण्ड जीरो ड्रील, हैपी सीडर, मल्चर, रिवर्सीबल प्लाॅ, स्ट्रा चोपर, स्ट्रा श्रेडर इत्यादि पर सबसिडी दी जाती है। इन कृषि यन्त्रों के प्रयोग से किसान फसल अवशेषों को जमीन में गलाकर उर्वरा शक्ति बढाने के अलावा अन्य उचित प्रयोग कर सकते हैं। स्ट्रा बेलर मशीन से गाठें बना कर व गाठों को बिक्री करके किसान अतिरिक्त कमाई भी कर सकते हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और पर्यावरण भी दूषित नहीं होगा।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए न्यायालय व ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार यदि कोई किसान फसल अवशेष जलाए पाए जाते हैं तो उनसे जुर्माने के रूप में 15000/-रू तक की राशि वसूली जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष न जलाने के बारे में कृषि विभाग द्वारा खण्ड बरवाला व रायपुरानी में एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें किसानों को जागरूक एवं प्रेरित किया गया।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

Commissioner launches free cycle workshop campaign

Chandigarh, October 10:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh-cum-CEO, Chandigarh Smart City Ltd. today launched free cycle workshop campaign from the new underpass, Sector 17. Sh. Anil Kumar Garg, Additional Commissioner, office bearers from RWA’s (CRAWFED & FOSWAC), officials of CSCL and various bicycling groups of the city were also present during the workshop.

For Detailed News-

While briefing about the campaign, the Commissioner said that the objective of the workshop is to make the participants aware about the progress of the city for the Cycle for change challenge. He said that month long campaign was launched from today during which free cycle repair workshops will be conducted sectorwise in coordination with NGOs and RWAs to promote cycling in the city. He said that as a part of this a cycle rally will be organised at New lake, sector 42 on 11th October at 7.00 am onwards.

https://propertyliquid.com

In this regard, a presentation was made by the CSCL official and explained about the citizen’s engagements being done so far and handlebar survey identifying the pain points for the cyclist. Also the analysis of the feedback of the citizen’s surveys was told by the officials. It was also informed that the Chandigarh shall soon be gearing up for launch for pilot project with 10 docking station at prominent locations and 100 bicycles.

In the workshop, 2 sessions were undertaken. In one of the session, the participant was disseminated with information related to respiratory recovery. This useful session was taken by Dr. Anish Garg (Member, CRAWFED). The objective of the session was to make people aware on how their body react during cycling and how to manage it without any external help. Effective breathing vis-à-vis respiratory function of the body is very important during longer run on the bicycle. By adopting of the techniques as discussed in the workshop, people will be able to undertake longer run on their cycle and contribute to the society and also to their health.

Second session was undertaken by a bicycling enthusiast, who shared is experience in under water bicycling and climbing Mount Everest. The presenter was Mr. Daljinder Singh (Punjab Police), also a Limca Book of Record among other distinctions. The session was an inspiration to the participants and go a long way towards achieving the objective of the city.

Further, the city has announced Best Photo & Video Challenge for the citizens of Chandigarh to participate and showcase their creativeness. The details are available on social media platform such as CSCL website, Facebook, Instagram, Twitter page. The residents are encouraged to participate and show their spirit.

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

अभिभावक बच्चों में करें आत्मनिर्भरता के गुण विकसित : अनिल मलिक

सिरसा, 10 अक्तूबर।


हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्यस्तरीय परियोजना बाल सलाह, परामर्श एवं कल्याण केंद्रों के अंतर्गत निरंतर किए जा रहे आयोजित वेबीनार के माध्यम से आज मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी, रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी, अनिल मलिक ने अरनियांवाली गांव स्थित स्वामीविवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से संबंधित विद्यार्थियों, अभिभावकों शिक्षकों व आम जनमानस को स्कूल फेसबुक के माध्यम से संबोधित किया।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए युवाओं में आत्मनिर्भरता के गुण विकसित करना जरूरी है और इसके लिए माता-पिता अपनी परवरिश के तौर तरीकों में एक नई सर्जनात्मक सोच के साथ पहल करें। बच्चे अपनी रूचि और योग्यता अनुसार शिक्षा क्षेत्र से होते हुए भविष्य निर्माण की तरफ बढ़े और इसके लिए बहुत ही जरूरी है घर, परिवार, समाज, दोस्तों की बातचीत, व्यवहार, भाव भंगिमा को समझने की माता पिता समय रहते संतान की समझ विकसित करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि नई तकनीकों को जानते हुए कदम आगे बढ़ाने होंगे। परवरिश के लिए बेहतर समझ बूझ की जरूरत के साथ-साथ एक बेहतर कार्य योजना भी हमारे पास होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे वहीं सीखते हैं, जो हम करते हैं। इसलिए व्यवहारिक आचरण का इसमें बहुत बड़ा महत्व है। बच्चों को बाल्यावस्था से ही अनुशासित जिंदगी के मायने समझाएं, स्नेह पूर्ण व्यवहार, गुणवत्ता पूर्वक समय, खुले विचार, मित्रवत व सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाएं। बच्चों की बातों को ध्यान पूर्वक सुनें और उन्हें जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कभी भी बच्चों में ऐसा मनोभाव ना पनपने पाएं कि वह खुद को अकेला असुरक्षित और डरा हुआ समझे।

nbf


अनिल मलिक ने राज्य स्तरीय ऑनलाइन बाल महोत्सव -2020 का लिंक चाइल्डवेलफेयरहरियाणा डॉट कॉम/बालमहोत्सव शेयर करते हुए बताया कि संबंधित जिला बाल कल्याण अधिकारी कार्यालय से विस्तृत प्रतियोगिता की जानकारी हासिल करें और प्रतिभागीता सुनिश्चित कर अपनी वीडियो और फोटो उक्त लिंक पर भेजें। यह प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर से शुरू की जा रही है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल प्रबंधक रामकृष्ण कोथ, प्रवीण व सहायक बाल कल्याण परिषद प्रेम शर्मा की विशेष भूमिका रही।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

जिला में 1976.5 मीट्रिक टन धान व 433.35 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 10 अक्तूबर।

For Detailed News-


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि शुक्रवार तक जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 1976.5 मीट्रिक टन धान व 433.35 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।


https://propertyliquid.com

              उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि डबवाली मंडी में 388 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 648 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 83 मीट्रिक टन, सुरतिया में 6 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 9 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 29 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 270 मीट्रिक टन तथा सिरसा मंडी में 543.5 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 216 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 14 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 20 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 16 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 95.4 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 71.95 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है। सिरसा में हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पाेरेशन द्वारा 17.9 मीट्रिक टन मूंग की खरीद की जा चुकी है। जिला की विभिन्न 22 खरीद केंद्रों पर धान, 6 खरीद केंद्रों पर बाजरा तथा 5 खरीद केंद्रों पर मूंग फसल की खरीद की जा रही है।


              उपायुक्त बिढ़ाण ने कहा कि अधिकारी फसल की नमी मापते समय संबंधित किसान की पूर्ण संतुष्टि की जाए ताकि किसान को किसी प्रकार की शिकायत न रहे। मंडी में किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दें और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। किसानों को उनकी फसलों की बिक्री में पूर्ण सहयोग व सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि आवक के तुरंत बाद खरीद होनी चाहिए। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने शेड्यूल के अनुसार ही मंडियों में फसल लेकर आएं। मंडी में फसल लेकर आते समय यह ध्यान रखें कि फसल सुखी हो, ताकि मंडी में फसल बेचते समय किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि दिए गए समय अनुसार ही किसान मंडी में अपनी फसल लेकर आएं, ताकि सामाजिक दूरी बनी रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मंडियों में कोविड-19 के संरक्षण के लिए सभी प्रकार के इंतजामों की सुचारू रूप से व्यवस्था की गई है। मंडी में सामाजिक दूरी और मास्क पहनना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मंडी में आने वाले किसानों व अन्य लोगों से भी अपील की कि वे भी मंडी में मॉस्क व सामाजिक दूरी के नियमों को आवश्यक रूप से पालन करें।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

उद्योगिक जरूरतों के अनुरूप करें युवाओं में कौशल विकास : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण

सिरसा, 10 अक्तूबर।


उपायुक्त रमेश चद्र बिढाण ने कहा कि औद्योगिक जरूरतों के अनुरूप युवाओं में कौशल विकास करना वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। कौशल विकास केंद्रों में स्थानीय औद्योगों की जरूरतों के अनुसार युवाओं को तैयार किया जाए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर अपने आस-पास के ही क्षेत्र में उपलब्ध हो सकें।

For Detailed News-


उपायुक्त शुक्रवार को युवाओं में कौशल विकास को लेकर जिला कौशल विकास ऐजेंसी के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में उद्योगिक जरूरतों के अनुरूप युवाओं को सक्षम बनाने की दिशा में व्यापक कार्य योजना के तहत कार्य किया जाए। कौशल विकास को लेकर अपार संभावनाएं हैं, राज्य सरकार ने भी इस क्षेत्र को प्राथमिकता के तौर पर लिया है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में अपना ध्यान केंद्रित करना है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि जिला में युवाओं को उद्योगों की मांग अनुसार दक्ष बनाने के लिए कार्य किया जाए। इसके लिए जिला कौशल विकास अभिकरण द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द स्किल डेवलेपमेंट ट्रेनिंग के सहभागियों की एक बैठक बुलाएं। बैठक में जिला उद्योग केंद्र इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन तथा नए उद्योग स्थापित करने की इच्छा रखने वाले एंटरप्रन्योर भी शामिल किया जाए। बैठक एसडीएम जयवीर यादव, जिला स्किल कोर्डिनेटर देशपाल, उप निदेशक जिला उ्रद्योग केंद्र ज्ञानचंद, परमजीत जोशी, सचिन अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


जिला में कार्यरत कौशल प्रशिक्षण केंद्र  :


जिला में इस समय सात कौशल प्रशिक्षण केंद्र कार्यरत हैं। इनमें दि-यूनिक कौशल केंद्र चौटाला रोड सिरसा, एलकेएल प्रशिक्षण केंद्र रानियां, एलकेएल प्रशिक्षण केंद्र बेगू रोड़ सिरसा, सीपीआईटी कौशल प्रशिक्षण केंद्र सांंगवान चौक सिरसा, एमएससी सीएलडीएसआईईटी पन्नीवाला मोटा, एक्सपर्ट कौशल प्रशिक्षण केंद्र कालांवाली व एक्सपर्ट कौशल प्रशिक्षण केंद्र मेन बाजार रानियां शामिल हैं।