अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को करवाएं कार्य उपलब्ध : सुनीता दुग्गल

सिरसा, 24 नवंबर।

For Detailed News-


सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण देश ही नहीं पूरे विश्व को आर्थिक तौर पर नुकसान का सामना करना पड़ा है। रोजाना काम करके अपनी आजीविका चलाने वाले लोगों के रोजगार प्रभावित हुए हैं। ऐसे लोगों को मनरेगा के तहत अधिक से अधिक काम मिले, इसके लिए केंद्र सरकार ने मनरेगा में प्राथमिकता के साथ बजट उपलब्ध करवाया है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिला में ऐसे लोगों को मनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्य उपलब्ध करवाएं जाएं, ताकि वे बेहतर तरीके से अपनी आजीविका चला सकें।

https://propertyliquid.com


सांसद सुनीता दुग्गल मंगलवार को चौधरी विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के दौरान अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। सांसद ने केंद्र द्वारा संचालित 35 योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक से पहले सांसद ने पांच वैंटिलेटर का उद्घाटन किया। एक वैंटिलेटर पर पांच लाख रुपये की लागत आई है। ये वैंटिलेटर सिरसा व डबवाली के नागरिक अस्पताल तथा कालांवाली, ऐलनाबाद व रानियां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किए जाएंगे। कोरोना बीमारी के बीच इन वैंटिलेटरों का स्थापित होना जिलावासियों के लिए बड़ी राहत है। बैैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार, एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम अश्वनी कुमार, सिटीएम संदीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य चौटाला, श्याम बजाज, प्रदीप रातूसरिया, भूपेश महता, निताशा सिहाग, पार्षद सुमन शर्मा, पार्षद सुनील बहल सहित पार्टी पदाधिकारी व पार्षद उपस्थित थे। बैठक में कोरोना बीमारी से काल का ग्रास बनें लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।


सांसद ने कहा कि अधिकारियों की यह प्राथमिकता होनी चाहिए कि पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिले। अधिकारी आमजन की समस्या को ध्यान से सुनें और उनका समाधान प्राथमिकता से करवाएं। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी समस्याएं सुनने के लिए समय निर्धारित करें, ताकि लोगों को कोई असुविधान हो। उन्होंने बैंक संबंधी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि लोन से संबंधी कार्य को पांच दिन से अधिक लंबित न होने दें। हर पात्र व्यक्ति को लोन उपलब्ध करवाएं ताकि वह अपना रोजगार स्थापित कर सकें। मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को कार्य दिया जाए, ताकि जरूरमंद लोग अपनी आजीविका चला सकें। मनरेगा में बजट की कोई कमी नहीं है।


सिंचाई विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते सांसद ने धिकतानियां व भंभूर चैनल उपायुक्त को एक कमेटी बनाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कमेटी में गांव की ओर से भी व्यक्ति को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी दिक्कत आती है तो उपायुक्त या उन्हें अवगत करवाएं, ताकि किसी भी स्तर पर कार्य लंबित न रहे। सांसद ने प्रधानमंत्री सड़क योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के तहत 11 सड़कें मंजूर हुई थी। संबंधित अधिकारी ने बताया कि इनमें से 8 सड़कों के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं और जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल 130 किलोमीटर लंबी इन सड़कों के निर्माण पर 80 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत घोषित सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्य को भी प्राथमिकता के साथ करवाया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए।


सांसद सुनीता दुग्गल ने परिवार पहचान पत्र प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। योजना का उद्ेश्य हर पात्र व्यक्ति तक पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों को परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए जागरूक करें। परिवार पहचान पत्र के अपडेट करवाने का कार्य हर सीएससी सैंटर पर नि:शुल्क करवाया जा रहा है। यदि कोई शुल्क लेता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कृषि विभाग संंबंधी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि लोगों को टपका सिंचाई योजना के बारे में जानकारी दी जाए। योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को ड्रिप सिस्टम उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने जिला के प्रत्येक गांव को जगमग योजना के दायरे में होने पर बिजली विभाग की प्रशंसा करते हुए बैठक में ताली बजवाई।


सांसद ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए सीएमओ से कोरोना के संबंध में विशेष तौर से स्टेटस जाना। उन्होंने कहा कि जो लोग पोजिटीव से नेगिटीव हो गए हैं, उनके माध्यम से जागरूकता कैंप लगवाए जाएं, ताकि लोगों को अधिक से अधिक कोरोना को लेकर जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य हो चुके लोग अपना प्लाजमा डोनेट करें। यदि हम एक व्यक्ति की भी जिंदगी बचाने में कामयाब होते हैं, तो यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होगा।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता की ओर अधिक ध्यान दिया जाए। सार्वजनिक स्थानों, शौचालयों की नियमित तौर पर सफाई करवाई जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वच्छता का महत्व और भी अधिक हो जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के खुलने से पहले स्कूलों को सेनेटाइज, साफ-सफाई आदि का कार्य पूरा कर लिया जाए। सांसद ने एक-एक कर संबंधित विभागों से कुल 35 योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।