मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

आगामी 12 जनवरी को मनाया जाएगा ‘’राष्ट्रीय युवा दिवस’’

इसी दिन मुख्यमंत्री हरियाणा युवाओं से विडियो कोन्फ्रैसिंग के माध्य से विचार विमर्श करेगेंसिरसा। जिला पुलिस द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जिला स्तर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा । स्वामी विवेकान्द के जन्म दिन 12 जनवरी को हर वर्ष विभिन्न गतिविधियो के माध्य से युवा दिवस मनाया जाता है। जिला पुलिस द्वारा इस संबधं में तैयारीयां शुरु कर दी गई है और सभी  थाना प्रभारीयों को निर्देश दिये गए है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जाकर लोगों से सम्पर्क कर जिला पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस पर ज्यादा लोगों को भाग लेने के लिए आमंत्रित करें। राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित रन फार यूथ में भाग लेने के लिए 3 जनवरी से 9 जनवरी तक website www.nationalyouthday.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है । हरियाण सरकार राष्ट्रीय दिवस पर जिला मुख्यालयों  व अन्य स्थानो पर 3,5 व 10 किलोमीटर दूरी का ‘’रन फार यूथ’’ का आयोजन कर रही है थीम होगा ‘’यूथ फार नेशन’’ । इसी दिन 10 बजे ‘’यूथ टाऊनहाल’’ भी होगा जिसमें माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा उच्च नेतृत्व क्षमता वाले प्रत्येक जिले के 300 किशोरो और नवयुवकों से विडियो कोन्फ्रैसिंग के माध्य मे विचार विमर्श करेगें ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!