उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कृषि बिजाई की आधुनिक मशीन न्यूमैटिक प्लांटर को दिखाई हरी झंडी–
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने वीरवार को अपने कैंप कार्यालय से कृषि विभाग की बिजाई की आधुनिक मशीन न्यूमैटिक प्लांटर को हरी झंडी दिखा कर पतली डाबर गांव के प्रगतिशील किसान वसुधा बांसल के खेत के लिए रवाना किया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डीएस यादव मौजूद रहे।
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा भू-जल को बचाने के लिए मेरा पानी-मेरी विरासत योजना क्रियांवित की है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा इस योजना के तहत किसानों को धान की फसल की जगह मक्का, कपास, बाजरा इत्यादि की बिजाई के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे पानी की बचत हो सके। उन्होंने कहा कि फसल विविधिकरण अपनाने और न्यूमैटिक प्लांटर के माध्यम से बिजाई करने से किसानों को ज्यादा मुनाफा होगा और भू-जल बचाने की मुहिम में यह मशीन कारगर सिद्ध होगी।
उन्होंने बताया कि जिले में एक आधुनिक बिजाई मशीन न्यूमैटिक प्लांटर कृषि विभाग की कृषि अभियांत्रिकी शाखा द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। यह मशीन किसानों को बिजाई के लिए निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी, लेकिन किसान को टै्रक्टर व डीजल का प्रबंध स्वयं करना होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार मशीन से बिजाई करने पर बीज की खपत कम होने के साथ-साथ लागत भी कम आएगी तथा किसान की आमदनी भी बढेगी। उन्होंने बताया कि इस मशीन से विभिन्न फसलों जैसे मक्का, बाजरा, ग्वार, कपास, मटर इत्यादि की बिजाई की जा सकती है।
किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा न्यूमैटिक प्लांटर : डीएस यादवे
सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डीएस यादव ने बताया कि न्यूमैटिक प्लांटर जिले में एक मशीन है तथा इसकी कीमत चार लाख रुपये है। इस मशीन की खासियत यह है कि इससे फसल की बिजाई वैक्यूम के सिद्वांत से होती है। जबकी पारम्परिक बिजाई मशीनों में ऐसा नही होता। उन्होने बताया कि वैक्यूम पद्वति से बिजाई करने से बीज जमीन के अन्दर एक समान गहराई पर बीजा जाता है तथा पौधे से पौधे की दूरी भी एक समान रहती है। इसके अलावा पौधों के बीच की दूरी को कम या ज्यादा में एडजस्ट किया जा सकता है। इस मशीन की एक विषेशता ये भी है कि बिजाई के दौरान बीज टूटते नहीं है। उन्होने बताया कि यह मशीन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किसानों को निशुल्क दी जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-09 15:14:582020-07-09 15:15:32न्यूमैटिक प्लांटर से बिजाई करने पर किसानों को कम लागत में होगा अधिक मुनाफा : उपायुक्त बिढ़ान
सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि बुधवार को जिला में 20 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें 11 मामले अग्रसेन कॉलोनी में मिले हैं।
सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना के 3 मामले कीर्ति नगर से तथा 3 मामले थेहड़ बाबा सावन से मिले हैं। इसके अलावा जेजे कॉलोनी, बरनाला रोड़ व बी-ब्लॉक से एक-एक मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 161 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 100 ने रिकवर कर लिया है। अब जिला में 61 एक्टिव केस है।
उन्होंने बताया कि जिला से टेस्ट के लिए 9343 सैंपल भेजे गए थे जिनमें से 8639 व्यक्तियोंं की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 468 व्यक्तियों की रिपोर्ट अभी लंबित है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि स्थानीय कीर्ति नगर वार्ड नम्बर 9 व 10 की राम गली में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया हैं जिसके मद्देनजर पूरी गली को नंद लाल के घर से विरेंद्र के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों कीति नगर के वार्ड नम्बर 9-10 में कोरोना के मामले सामने आने पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया था, अब इसी प्रभावित क्षेत्र में नया मामला आने पर कंटेनमेंट जोन का विस्तार किया गया है। कीर्ति नगर में पहले ही चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में कंट्रोल रुम (98121-65035) स्थापित है और अब इसकी अवधि बढ़ा दी गई है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 27 जेजे कॉलानी की गली गुरुद्वारा सिकलीगर में बना कंटेनमेंट जोन
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 27 जेजे कॉलानी की गली गुरुद्वारा सिकलीगर में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जेजे कॉलोनी के साथ लगती मै. नवीन करियाणा स्टोर से सत कौर के घर तक (एक तरफ) व जस कौर के घर से पाला सिंह के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व जेजे कॉलोनी के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय (महिला) (01666-240724) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज महाविद्यालय के फोरमैन इंस्ट्रक्टर हरीश शर्मा (94165-29987) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ईएसएचएम कैलाश चंद्र (94164-33457) व पीटीजी प्रदीप कुमार (94677-39400) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 14 अग्रसैन कॉलानी में बना कंटेनमेंट जोन
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 14 की अग्रसैन कॉलानी की गली नम्बर 8 में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर कंवरजीत सेठी के घर से विनोद सोनी के घर तक (एक तरफ) व मनोज कुमार के घर से मै. गुरु कनफैक्शनरी (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 14 के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सेठ तुला राम धर्मशाला (01666-237908) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी नरेश कुमार ग्रोवर (70153-65827) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ईएसएचएम रावेल सिंह (94164-75520) व ईएसएचएम राजेश कुमार (94165-30149) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसक अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिवधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-08 13:01:362020-07-08 13:01:38शहर में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले आए सामने
कोरोना के चलते उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकार नहीं देगी कांवडिय़ों को कोई सुविधा, श्रद्धालु घर पर रहें कांवड़ लेने न जाएं हरिद्वार
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जिला के शिवभक्तों से अपील की कि इस बार वे कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार न जायें। हरियाणा सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी है। साथ ही उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकारों ने भी स्पष्ट किया है कि वे कांवडिय़ों को कोई भी सुविधा मुहैया नहीं करा पायेंगी। ऐसे में कांवड़ के लिए हरिद्वार जाने का कोई औचित्य नहीं रह जाता। श्रद्धालु घर पर रहकर भगवान की आराधना करें।
उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से इस बार पवित्र कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है। सावन माह में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए जाते रहे हैं। किंतु इस बार उन्हें घर पर रहकर ही आराधना करनी होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कांवड़ लाने के लिए श्रद्धालुओं को रास्ते में विश्राम की जरूरत अवश्य पड़ती है, किंतु उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकारों ने इस बार इस प्रकार की सुविधा देने से मना कर दिया है। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-08 12:51:162020-07-08 12:51:18हरिद्वार से कांवड़ लाने की अनुमति नहीं, घर पर रहकर करें आराधना : उपायुक्त
जिला के गांव दारियावाला में व्यायामशाला बनने से ग्रामीण विशेषकर युवा वर्ग उत्साति है, क्योंकि उन्हें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास करने के लिए बेहतर एवं उपयुक्त स्थान उपलब्ध हुआ है। व्यायामशाला युवाओं के लिए अपनी खेल प्रतिभा निखारने में उपयोगी साबित होगी और युवाओं को अपनी प्रतिभा का विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही ग्रामीणों को सुबह-शाम सैर के लिए स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ पार्क के रूप में बेहतर जगह मिली है। गांव की व्यायामशाला में खेलते युवाओं के उत्साह व चेहरे की मुस्कान से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके लिए यह सपना सच होने से कम नहीं है। वहीं सुबह-शाम यहां सैर, योग व व्यायाम करते बुजुर्गों व बच्चों की स्वास्थ्य के प्रति जिज्ञासा बताती है कि व्यायामशाला ग्रामीणों के लिए सौगात से कम नहीं है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा व्यायामशाला के रूप में दी सौगात से युवा वर्ग उत्साहित
गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की जिन 98 व्यायामशालाओं का उद्घाटन वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से किया था, उनमें गांव दारियावाला की व्यायामशाला भी शामिल है। इसके अलावा रानियां के गांव नाईवाला, बाईया, मत्तुवाला, मोहम्मदपुरिया, जोधपुरिया, बचेर व धोतड़ में भी व्यायामशाला बनाई गई है। गांव दारियावाला की व्यायामशाला चार एकड़ में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बनाई गई है। पार्क एवं व्यायामशाला में कमरे भी बनाए गए हैं, जोकि व्यायामशाला को सुविधाओं से सुसज्जीत बनाते है। व्यायामशाला में साफ-सफाई व गमलों के साथ लगे पौधों से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण व्यायामशाला के प्रति कितनी साकारात्मक सोच रखते हैं।
गांव के सरपंच मनदीप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की कई वर्षों से मांग थी कि गांव में युवाओं के खेलने व आमजन के लिए सुबह-शाम सैर के लिए कोई स्टेडियम या कोई सुविधाजनक जगह हो। गांव की इस वर्षों पुरानी मांग को वर्तमान सरकार ने पूरा किया है। व्यायामशाला गांव के लिए सौगात से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरा गांव इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह का तहेदिल से आभार व्यक्त करता है। इसके साथ ही उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान का भी धन्यवाद करते हैं, जिनके निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा व्यायामशाला का निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में ही पूरा हुआ।
गांव के बॉक्सिंग खिलाड़ी रॉकी ने बताया कि गांव में व्यायामशाला बनने से युवाओं को खेलने के लिए बेहतर सुविधा मिली है। खेल के लिए उचित जगह होने से युवाओं का खेल के प्रति रूझान बढेगा और गांव से निकलने वाले खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बल पर राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग लेकर अपने गांव, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकेंगे। खेलने व व्यायाम करने से युवा नशे से दूर रहकर न केवल अपने आपको शारीरिक तौर पर फिट रख सकेंगे, बल्कि अन्य युवाओं को भी खेल के प्रति प्रेरित करेंगे। राज्य सरकार का गांव में व्यायामशाला बनाना बहुत ही सराहनीय कदम है।
वॉलीवॉल खिलाड़ी सूर्यदीप, रोहताश व राजीव ने बताया कि गांव के युवाओं के लिए व्यायामशाला के रूप में खेलने के लिए बेहतर स्थान मिला है, जिसका खेल के रूप में सदुपयोग कर सकेंगे। व्यायामशाला बनने से ग्रामीण युवा अपनी रूचिअनुसार खेलों का चयन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह व्यायामशाला गांव की युवा प्रतिभाओं को उजागर करने में मिल का पत्थर साबित होगी। गांव के खिलाडिय़ों को इस व्यायामशाला का लाभ होगा।
जमीन मुहैया करवाने पर गांव में बनाई जाएगी व्यायामशाला :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गांव में 2 या 4 एकड़ में व्यायामशाला बनवाई जा रही है। जिला की कोई भी पंचायत गांव में व्यायामशाला बनवाना चाहती है, तो जमीन मुहैया करवाए जाने का प्रस्ताव जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को भिजवाए। प्रशासन द्वारा व्यायामशाला निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इन व्यायामशालाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें। कोरोनाकाल में इन व्यायामशालाएं की उपयोगिता और अधिक हो जाती है। ग्रामीण पार्क एवं व्यायामशाला में योग व व्यायाम करने के साथ-साथ सुबह-शाम सैर भी कर सकते हैं। कोरोना काल में स्वास्थ्य के प्रति सजगता का महत्व और भी अधिक हो गया है। योग व व्यायाम से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है, जोकि कोरोना से लडऩे में सहायक है। इसलिए लोग योग व व्यायाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
जिला परिषद करेगी व्यायामशालाओं की देखरेख, खेल प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे प्रशिक्षक :
प्रदेश सरकार ने व्यायामशालाओं को और अधिक अत्याधुनिक बनाने व इनकी सुदृढता के लिए इनके रखरखाव का जिम्मा जिला परिषद को सौंपने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही व्यायामशाला में जरूरत अनुसार खेल प्रशिक्षक भी रखा जाएगा। लोगों को आयुर्वेदिक औषधियों के प्रति जागरूक करने के उद्ेश्य से व्यायामशालाओं में वेलनैस सैंटर भी बनाए जाएंगे, जिनमें आयुष विभाग के चिकित्सक अपनी सेवाएं देेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-08 08:19:272020-07-08 08:19:29व्यायामशाला बनने से युवाओं का खेल व स्वास्थ्य के प्रति बढ़ा रूझान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में कोरोना महामारी में चुनौतीपूर्ण ड्यूटी के दौरान अपना दायित्व निभाने पर सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण, डा. दीप गगनेजा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका रही है। इस मुश्किल घड़ी में स्वास्थ्यकर्मी फ्रंट लाइन योद्धा के रुप में अपना दायित्व निभा रहे हैं, जो सराहनीय है। कोरोना काल में सभी अधिकारी, कर्मचारी निष्ठïा से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं। अभी चुनौती बाकी है और अधिक सजगता और सतर्कता से काम करने की जरुरत है। सभी अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क का प्रयोग करें और सावधानी बरतें।
पार्षद व सरपंच लोगों को कोरोना बचाव के उपाय अपनाने के लिए करें प्रेरित
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना के फैलाव के मद्देनजर सावधानी बेहद जरुरी है। नागरिक लापरवाही न बरतें और प्रशासन की हिदायतों व कोरोना से बचाव के उपायों को गंभीरता से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। शहरी क्षेत्र में पार्षद और गांव में सरपंच आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन की हिदायतों की पालना व मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। गांवों में मुनादी करवा कर ग्रामीणों को जागरुक करें कि बिना वजह घर से न निकलें और अतिआवश्यक होने पर ही घर से निकलते समय अपनी मुंह को मास्क, अंगोछा या रुमाल से जरुर ढकें। इसके साथ-साथ हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं और दूसरे व्यक्ति से कम से कम 2 गज की दूरी की पालना करें। उन्होंने कहा कि पार्षद व सरपंच दूसरे जिलों से आने वालों की सूचना सिविल सर्जन को जरुर दें।
सब्जी विक्रेता व रेहड़ी चालक मास्क जरुर पहनें
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि सब्जीमंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की गंभीरता से पालना हो और यह भी सुनिश्चित करें कि सब्जी-फल विक्रेता मास्क जरुर पहनें। इसके अलावा रेहड़ी चालक मास्क पहन कर ही सब्जी बेचें। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि खरीददारी के दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना जरुर करें और घर वापसी पर साबुन या सैनिटाइजर से हाथों को जरुर साफ करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-07 16:46:042020-07-07 16:46:14उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कोरोना मामलों को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कहा कि जिला में कोरोना को लेकर स्थिति बेहतर है। इसके बावजूद भी कोरोना को लेकर गंभीरता के साथ कार्य करने आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना का फैलाव न हो और स्थिति बिगड़े न इसके लिए जरूरी है कि कोरोना बचाव के उपायों व हिदायतों को कड़ाई लागू करवाएं। कोरोना मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन सजगता के साथ कार्य कर रहा है।
वे मंगलवार को कैंप कार्यालय में जिला में कोरोना मामलों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में गत दिनों कीर्ति नगर व जेजे कालोनी में बनाए गए कंटेनमेंट जोन को लेकर अधिकारियों के साथ आगामी व्यवस्थाओं व प्रबंधों के बारे में विचार-विमर्श किया और हिदायत दी की इन दोनों क्षेत्रों पर विशेष निगरानी की आवश्यकता है, ताकि कोरोना संक्रमण फैलाव पर रोक लगाई जा सके। इस अवसर पर एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम डॉ. विनेश, एसडीएम निर्मल नागर, सिटीएम कुलभूषण बंसल, डीएसपी आर्यन चौधरी, सीएमओ सुरेंद्र नैन, डिप्टी सीएमओ वीरेश भूषण, मार्केट कमेटी सचिव विकास सेतिया, ईटीओ सुरेंद्र गोदारा, पीओआईसीडीएस डा. दर्शना सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए जरूरी है कि इस दिशा में अधिक सतर्कता व सावधानी बरती जाए। उन्होंने कहा कि आमजन को कोविड-19 के नियमों व हिदायतों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करना होगा। यदि कोई इनकी उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अधिकारी आपसी तालमेल के साथ कार्य करें, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे कोरोना जांच में तेजी लाएं। इसके लिए अधिक से अधिक सैंपलिंग की जाए।
शादी में निर्धारित संख्या से ज्यादा लोग होने पर बैंकेट हाल/मैरिज प्लेस मालिक का करें चालान :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बैठक में कहा कि संबंधित एसडीएम अपने क्षेत्र में बैंकेट हाल/मैरिज प्लेस का समय-समय निरीक्षण करें। ग्रह मंत्रालय की गाइडलाइन अनुसार शादी समारोह में 50 व दाह संस्कार में 20 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति है। यदि निर्धारित संख्या से लोग इनमें शामिल होते हैं, तो संबंधित बैंकेट हाल/मैरिज प्लेस का चालान किया जाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम अपने क्षेत्र में कोरोना से बचाव के नियमों व हिदायतों की कड़ाई अनुपालना करवाना सुनिश्चि करें। एसडीएम कंटेनमेंट जोन का नियमित रूप से निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि कंटनेमेंट जोन में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकलें। कंटेनमेंट जोन में पडऩे वाले परिवारों को घर द्वार तक जरूरत का सामान पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि वे घरों से बाहर ही न निकलें।
बाहर से आने वाले पहले करवाएं स्वास्थ्य जांच :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति जिला में बाहर से आता है वो घर जाने पहले सीधे सिविल अस्पताल में जाकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाएं। सैंपलिंग जांच करवाने के दौरान अपना सही संपर्क नम्बर व पता दें।
कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क पहनना अनिवार्य :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि मॉस्क पहनने, बार-बार हाथ धोने व सोशल डिस्टेसिंग आदि उपायों की अनुपालना करके कोरोना संक्रमण से काफी हद तक बचा जा सकता है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे बिना मॉस्क के घर से बाहर न निकलें। बाजार, सार्वजनिक क्षेत्र या कार्य क्षेत्र कहीं पर हों, मॉस्क जरूरी पहनें और एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए सभी को एकजुटता के साथ लडऩा होगा। कोरोना से बचाव के उपाय अपनाकर स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-07 16:40:072020-07-07 16:40:11कोरोना बचाव संबंधी हिदायतों व उपायों की कड़ाई से हो अनुपालना : उपायुक्त
एसडीएम दिलबाग सिंह ने निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी कर्मचारी बिना मॉस्क के कार्यालय में प्रवेश नहीं करेगा। कार्यालय अध्यक्ष इन निर्देशों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। आदेशों की अवहेलना होने पर संबंधित कार्यालय अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बिना मॉस्क के दुकानदार व सार्वजनिक स्थान या बाजार में बिना मॉस्क वालों के किए जाएंगे चालान
एसडीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव व इसकी रोकथाम के लिए मॉस्क लगाना बहुत ही जरूरी है, इसलिए सरकार द्वारा इसे अनिवार्य किया गया है। उन्होंने निर्देश जारी किए है कि कार्यालय में बिना मॉस्क के कर्मचारियों का प्रवेश नहीं होगा। संबंधित कार्यालय अध्यक्ष यह सुनिश्चित करेगा कि कर्मचारी कार्यालय में मॉस्क लगाकर ही आएंगे। यदि किसी कार्यालय में आदेशों की अवहेलना मिलती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से लॉकडाउन में आमजन कोरोना से बचाव के प्रति गंभीर थे, वैसा अब देखने को नहीं मिल रहा है। कोरोना को लेकर लोग लापरवाही बरत रहे हैं। कोरोना को लेकर बरती गई छोटी सी लापरवाही स्वयं व दूसरों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। उन्होंने बताया कि दुकानदार भी बिना मॉस्क बैठे रहते हैं, जोकि बहुत बड़ी लापरवाही है। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार बिना मॉस्क के न हो और जो ग्राहक बिना मॉस्क के हो उसे सामान न दें। दुकान पर आने वाले लोगों को मॉस्क लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि दुकानदार प्रशासन की गाइडलाइन अनुसार ही निर्धारित समय पर ही दुकान खोले व बद करें।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगह या बाजार में कोई भी व्यक्ति बिना मॉस्क के न हो। इसके लिए संबंधित अधिकारी निर्देशों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें। यदि कोई बिना मॉस्क के मिलता है तो उसका चलान किया जाए। चालान की रिपोर्ट नियमित रूप से भिजवाई जाए। उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक जगह व बाजार को सेनेटाइज करवाया जाए, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो।
एसडीएम ने उप मंडलवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना के बचाव संबंधी नियमों के प्रति लापरवाही न बरतें। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर मॉस्क को अनिवार्य किया गया है। मॉस्क लगाने, हाथों को बार-बार धोने व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना से कोरोना से काफी हद तक बचा जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-07 15:54:022020-07-07 15:54:05कर्मचारी बिना मॉस्क कार्यालय में न करें प्रवेश : एसडीएम दिलबाग सिंह
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि स्थानीय कीर्ति नगर वार्ड नम्बर 9 व 10 में पांच नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। कीर्ति नगर में गत 2 जुलाई को कोरोना संक्रमण के मामले आने से पहले ही कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है। अब नए मामले सामने आने पर उक्त क्षेत्र की अवधि बढ़ा दी गई है।
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि नए मामले कीर्ति नगर की राम गली में आए हैं। राम गली में शमशेर चहल के घर से विकास के घर तक, राम गली (1) में जगदीश कासनियां के घर से मुरारी के घर तक, राम गली (2), राम गली (3) विकास कासनियां के घर से अंग्रेज बठला एमसी के घर तक व श्याम गली में अंग्रेज बठला एमसी के घर से विनोद झोरड़ के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट व बफर जोन में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कीर्ति नगर में चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में पहले से बनाए गए कंट्रोल रुम की अवधि बढ़ा दी गई है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी देवेंद्र कुमार (98121-65035) हैं। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-07 15:49:082020-07-07 15:49:14कीर्ति नगर में 5 नए मामले आने से कंटेनमेंट जोन की बढ़ाई अवधि
ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 7, 10 व 12 को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी मामला नहीं आया है, इसलिए प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते वार्ड नम्बर 13 के कुछ क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना मामला सामने आने पर ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 7, 10 व 12 के प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया था। अब प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित 28 दिन की अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर प्रभावित एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है।
स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी। उन्होंने बताया कि यह टीम क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-07 15:43:112020-07-07 15:43:14ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 7, 10 व 12 को किया कंटेनमेंट जोन मुक्त