Posts

Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मेें कालका उपमंडल का समारोह सब्जी मंडी कालका में आयोजित किया जायेगा।

कालका, 14 अगस्त-

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मेें कालका उपमंडल का समारोह सब्जी मंडी कालका में आयोजित किया जायेगा। इस समारोह में एसडीएम वीरेंद्र चैधरी ध्वजारोहण करेंगे और सलामी लेंगे।

यह जानकारी देते हुए तहसीलदार राजेश पुनिया ने बताया कि उपमडल स्तर के कार्यक्रम के सभी प्रबंध पूरे कर लिये गये है और 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे ध्वारोहण होगा। उन्होंने बताया कि कालका उपमंडल के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों को सम्मानित भी किया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के सभी प्रबंध पूरे कर लिये गये है।

पंचकूला, 14 अगस्त-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के सभी प्रबंध पूरे कर लिये गये है। इस समारोह को 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे परेड मैदान सेक्टर-5 पंचकूला में हर्षोल्लास और गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के स्वास्थ्य खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ध्वजारोहण करेंगे और पेरड की सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री इस दिन स्वास्थ्य विभाग की रैफरल ट्रांसपोर्ट  सेवा के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिये 15 बेसिक लाईफ स्पोर्ट एंबुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।  उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हरियाणवी, पंजाबी, राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखरने के साथ साथ देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने बताया कि 3 विद्यालयों के 200 विद्यार्थी सामुहिक पीटी प्रदर्शन और 200 विद्यार्थी डम्बल का प्रदर्शन करेंगे। इंडो तिब्बत बोडर पुलिस, हरियाणा पुलिस, हरियाणा महिला पुलिस  व गृह रक्षिका टुकड़ियों सहित कुल 14 टुकड़ियां शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन करेंगी।

श्री आहूजा ने बताया कि देश को आजाद करवाने मे ंसहयोग करने वाले स्वतंत्रा सेनानियों और देश की आजादी का बरकरार रखने के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले सेना अधिकारियों और सैनिकों की वीरांगनाओं को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।

For Sale

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी गांव कंडियावाला के साधु राम की धर्मपत्नी श्रीमती जयवंति देवी, कालका निवासी हरबंस लाल की धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमकौर, पिंजौर निवासी सीताराम की धर्मपत्नी श्रीमती बचनी देवी, अमदुलापुर निवासी भगत सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती आज्ञाकौर, पपलोहा निवासी परमानंद की धर्मपत्नी संतोषी देवी, सेक्टर 8 पंचकूला निवासी मुल्लखराज भीर की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी, सेक्टर 4 पंचकूला निवासी राकेश कुमार गांधी तथा सेक्टर-8 निवासी देसराज पंछी के सुपुत्र श्री जोगेंद्रपाल गुप्ता को भी सम्मानित किया जायेगा। 

इसी प्रकार शहीद कैप्टन हरविंद्र सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती परविंद्र कौर, शहीद मेजर नवनीत वत्स की धर्मपत्नी श्रीमती शिवानी वत्स, शहीद लैफ्निेंट कर्नल राजीव बक्शी की धर्मपत्नी श्रीमती नंदिता बक्शी, शहीद मेजर गुरप्रीत सिंह धर्मपत्नी श्रीमती मनदीप कौर, गांव टीपरा निवासी शहीद गुरूदेव सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती दर्शनकौर, गांव नानकपुर निवासी शहीद गनर ओमप्रकाश की धर्मपत्नी श्रीमती सलोचना, गांव हरिपुर निवासी सिपाही रामेश्वर की धर्मपत्नी श्रीमती स्वर्णोंदेवी, गांव टोडा निवासी शहीद सिपाही त्रिलोक सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती दयाल कौर, रूड़की निवासी शहीद सिपाही प्रीतम सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती हरदेव कौर, गांव नग्गल निवासी शहीद सुबेदार बुद्ध सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती रामप्यारी, बरवाला निवासी शहीद हवलदार राजपाल सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती संतोष देवी को भी जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मनित किया जायेगा।  

Watch This Video Till End….

Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में श्रावण मास के चार सोमवार पूर्ण होने पर हर साल की तरह इस साल भी भगवान शंकर का विशाल छप्पन भोग लगाया

पंचकूला:

News 7 World Exclusive Report :-

पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में श्रावण मास के चार सोमवार पूर्ण होने पर हर साल की तरह इस साल भी भगवान शंकर का विशाल छप्पन भोग लगाया जिसे देखने भक्त जन दूर दूर से दर्शन करने और पूजन अर्चन करके आंनद की अनुभूति की जिसे न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) के माध्यम से जिसे देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है।

Watch This Video Till End….

Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि तंबाकू नियंत्रण व सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) के तहत शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री वर्जित है।

पंचकूला, 13 अगस्त-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि तंबाकू नियंत्रण व सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) के तहत शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री वर्जित है। इसके अलावा धूम्रपान का विज्ञापन लगाना भी गैर कानूनी है। 

For Sale

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस अधिनियम की पालना के लिये नोडल विभाग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करना भी वर्जित किया गया है और ऐसा करने पर 200 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान हैं। उन्होंने कहा कि यदि दुकानदारों अथवा तंबाकू उत्पादक कंपनियां तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन बोर्ड लगाते है तो उन पर न केवल चलान किया जा सकता है बल्कि इसके लिये 2 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद नहीं बेच सकता। ऐसी शिकायत मिलने पर एक लाख रुपये तक जुर्माना व 7 वर्ष तक की सजा का प्रावधान किया गया है। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में छठी कक्षा में प्रवेश के लिये 15 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

पंचकूला, 13 अगस्त-

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में छठी कक्षा में प्रवेश के लिये 15 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश हेतू परीक्षा 11 जनवरी 2020 को आयोजित की जायेगी। 

For Sale

विद्यालय की प्रिंसीपल रेनू शर्मा ने बताया कि आॅन लाईन आवेदन की प्रक्रिया एक जुलाई से आरंभ हो चुकी है और 15 सितंबर तक आॅन लाईन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी आॅफ लाईन आवदेन स्वीकार नहीं किया जायेगा। परीक्षा के लिये आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट डब्लयूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटनवोदयाडाॅटजीओवीडाॅटइन या डब्लयूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटएनवीएसएडमिशनक्लासआईएक्सडाॅटइन पर निशुल्क किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी विद्यालय की वेबसाईट-डब्लयूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटजेएनवीपंचकूलाडाॅटइन पर उपलब्ध है। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

जिला स्तरीय समारोह में 15 अगस्त को हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।

पंचकूला, 12 अगस्त


  जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस जिला स्तरीय समारोह में 15 अगस्त को हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। 


अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि 13 अगस्त को फाईनल रिहर्सल होगी और इस रिहर्सल की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा करेगें। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा पी.टी. शो और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। जिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट और गल्र्ज गाईड की टुकडियों द्वारा शानदार मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया जाएगा।

For Sale

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री जिला के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों, विद्यार्थियों व नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। आज के इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एल.एस. सैनी, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता जैन सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 1 अगस्त को ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से आरम्भ हुआ विशाल अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन आज प्रात: 3 बजे पंचकूला जिला में प्रवेश हुआ

पंचकूला, 12 अगस्त


  श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 1 अगस्त को ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से आरम्भ हुआ विशाल अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन आज प्रात: 3 बजे पंचकूला जिला में प्रवेश हुआ। जिला में पहुंचने पर प्रशासन के अधिकारियों, शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों शिरोमणी अकालीदल के प्रतिनिधियों व हजारों की संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने बोले सो निहाल सत श्री अकाल के गगनभेदी नारों के साथ इस नगर कीर्तन का गर्मजोशी से स्वागत किया और पुष्प वर्षा की। प्रशासन की ओर से नगर कीर्तन की यातायात व्यवस्था के साथ-साथ एंबुलैस, फायर बिग्रेड, मार्ग की सजावट इत्यादि की व्यवस्था की गई थी। यह नगर कीर्तन प्रात: 4 बजे गुरूद्वारा श्री नाडा साहिब पहुंचा और यहां थोडे विश्राम के बाद प्रात: 8.30 बजे पंजाब के रास्ते अम्बाला के लिए रवाना हुआ। 

पंचकूला में नगर कीर्तन का दृश्य।

पांच प्यारों की अगुवाई में इस नगर कीर्तन में एक वातानुकुलित बस में श्री गुरू ग्रन्थ साहिब को सुशोभित किया गया था और उसके पिछे वाहनो के लम्बे काफिले में सिक्ख गुरूओं के शस्त्रों तथा गुरू नानक देव जी की खंडाउं से सजी बस व श्रद्धालुओं से भरी गाडियां कीर्तन करते हुए चल रही थी। पंचकूला की संगत आज सैक्टर 6-7 के चौक, माजरी चौक और नाडा साहिब गुरूद्वारा में जलपान व लंगर के स्टाल सजाए हुए थे। 

For Sale


शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क ने इस मौके पर कहा कि श्री गुरू नानक देव जी ने पुरी मानवता को अंधविश्वास त्याग कर एक अकाल पुरख की अराधना करने का उपदेश दिया। उन्होंने चार पदयात्राएं करके देश और विदेश में मानवता को ज्ञान दिया और जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह नगर कीर्तन 12 अगस्त को अम्बाला होते हुए यमुनानगर जिला में कपाल मोचन नानक स्थान पर रात्रि विश्राम करेगा और वहां से हिमाचल मे प्रवेश करेगा।

इस मौके पर रघुजीत सिंह विर्क के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी, अकाली दल के जिला अध्यक्ष मलविन्द्र सिंह बेदी, डा0 हरनेक सिंह, शरणजीत सिंह सौंटा, जगीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

पंचकूला में पंजाब के युवक की तेजधार हथियार से हत्या

पंचकूला के सेक्टर 3 में मौजूद ताऊ देवीलाल स्टेडियम के पीछे रविवार सुबह एक युवक की तेजधार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार मृतक गगनदीप पंजाब के गढ़शंकर का रहने वाला है और यहां पंचकूला के सेक्टर 26 के मकान नंबर 511 में किराये पर रहता था। हत्या करने वाले व्यक्ति द्वारा गगनदीप के शरीर पर कई वार किए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

For Sale

पुलिस ने बताया कि आज सुबह वह अपने दोस्त को छोड़ने के लिए घर से निकला था और करीब 9:00 बजे उसका शव ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पीछे पड़ा मिला है। मृतक की पंजाब नंबर गाड़ी भी वारदात वाली जगह पर ही खड़ी थी। पुलिस ने बताया कि जिस दोस्त को मृतक गगनदीप छोड़ने जा रहा था पुलिस उससे संपर्क करने की कोशिश कर रही है लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है।

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम द्वारा वारदात पर से सैंपल कलेक्ट किए गए हैं और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि तेजधार हथियार से गगनदीप के शरीर पर कई वार करके उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि यह हत्या किसने की है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Watch This Video Till End….

Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

पौधगिरी में हरियाणा में पंचकूला नंबर 1 पर

पंचकूला,

हरियाणा सरकार ने घटते वन क्षेत्र को बढ़ावा देने व भावी पीढ़ी को पर्यावरण सरंक्षण करने में योगदान करने के लिए पौधगिरी करवाने का निर्णय किया था। इस बारे में जानकारी देते हुए ज़िला शिक्षा अधिकारी एच0एस0सैनी ने बताया कि पौधगिरी धरातल स्तर पर हो इसके लिए पौधगिरी ऐप बनाई गई है।इस ऐप में विद्यार्थी का एसआरएन नम्बर व जन्मदिन की तिथि व वर्ष भरने पर पौधे कौन सा है व विद्यार्थी ने उसका नाम रखने के बाद पौधे के साथ विद्यार्थी का चित्र खींचकर अपलोड किया जाता है। इस तरह से विभाग के पास पता चल पाता है कि किस जिले के कितने स्कूलों के विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया है।

Watch This Video Till End….


उन्होंने बताया कि पंचकूला ज़िले के 149 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के 30684 विद्यार्थियों में से 22176 यानि 72.27 प्रतिशत पौधरोपण पौधगिरी ऐप पर अपलोड हुआ है। कुछ तकनीकी खामियों के कारण अपलोड करने में दिक्कत आ रही है, जिसके बारे में विभाग को सूचित कर दिया गया है।


उन्होंने बताया कि निजी विद्यालयों में अभी पौधरोपण में पीछे रहने के कारण ज़िले का कुल प्रतिशत कम है, परन्तु प्रदेश में सर्वाधिक है। उन्होंने निजी विद्यालयों से अपील की है कि धरा को स्वच्छ, सुंदर व हरा भरा बनाने में अपना योगदान करें।


शनिवार का दिन विशेष तौर पर पौधगिरी मनाने के लिए रखा गया। पंचकूला के विद्यालयों द्वारा आज तक 25000 पौधे लगाए गए।

Watch This Video Till End….

Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने आज प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ 18 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आरम्भ किये जाने वाली जन आशीर्वाद यात्रा के प्रबन्धों पर चर्चा की।

कालका, 10 अगस्त

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने आज प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ 18 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आरम्भ किये जाने वाली जन आशीर्वाद यात्रा के प्रबन्धों पर चर्चा की। लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

श्रीमती शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री 18 अगस्त को कालीमाता मंदिर कालका से मात्था टेकने व पूजा अर्चना के उपरांत जन आश्ीार्वाद यात्रा आरम्भ करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी दिन प्रात: 8:30 बजे सब्जी मंडी कालका में विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस जनसभा को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व हरियाणा कैबिनेट के मंत्री सम्बोधित करेंगे।। उन्होंने कहा कि जनसभा का आयोजन भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है।

Watch This Video Till End….

विधायक व उपायुक्त ने इन कार्यक्रमों में सुरक्षा, यातायात प्रबन्धन, पार्किंग, पेयजल, शौचालय सहित प्रबन्धों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने रैली स्थल सब्जी मंडी कालका का दौरा भी किया। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी सुरक्षा, यातायात व पेयजल इत्यादि के प्रबन्ध समय पर पूरा कर लें। उन्होंने मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के मार्ग और इस मार्ग पर लोगों के एकत्रित होने वाले स्थानों तथा वहां पर यातायात नियंत्रण और सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्धों की भी जानकारी ली।

इस अवसर पर एसडीएम वीरेन्द्र चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश, तहसीलदार राजेश पुनिया, भारतीय जनता पार्टी के जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….