Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ईवीएम मशीन की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क: उपायुक्त

स्ट्रोंग रूम को दी गई तीन चक्रीय सुरक्षा व्यव्स्था: उपायुक्त 


पंचकूला,22  अक्तूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। कालका विधानसभा की मतगणना के लिए सैक्टर- 14 के राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्थित स्ट्रोंग रूम तथा पंचकूला विधानसभा की मतगणना के लिए सैक्टर- 1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में स्ट्रोंग रूम की सुरक्षा के लिए तीन चक्रीय घेरे की व्यव्स्था की गई है। पहले घेरे में सीआरपीएफ की महिला बटालियन  ईवीएम को सुरक्षा देगी। दूसरे घेरे में हरियाणा सशस्त्र बल के नौजवान रहेगे। तीसरे घेरे में पंचकूला पुलिस के जवान सजग प्रहरी की भूमिका में रहेगे। उन्होंने कहा कि बिना परिचय पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। जिला पुलिस उपायुक्त की कड़ी निगरानी में एसीपी और निरिक्षक के साथ कुल 72 सुरक्षा कर्मी स्ट्रोंग रूम को 24 घंटे अपने घेरे में रखे हुए है। बाहर की सुरक्षा व्यवस्था में अन्य जवान लगाये गए है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम मशीनों को 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है। जिसकी आउट पुट चुनाव में खड़े उमीदवारों और उनके प्रतिनिधियों के लिए उपलब्ध करवाई गई है। वे 24 घंटे इस पर निगरानी रख सकते है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस उपायुक्त के साथ वे स्वयं तथा समान्य पर्यवेक्षक और दोनों विधानसभा क्षेत्रों के  रिर्टनिंग अधिकारी कुछ – कुछ समय के अंतराल के बाद दोनों स्ट्रोंग रूम का दौरा कर सुरक्षा की निगरानी रख रहे है।  

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कुल 204276 पुरूष मतदाताओं में से 137494 पुरूषों ने तथा 181844 महिला मतदाताओं में से 116355 महिला मतदाताआंे ने और 18 अन्य मे से 1 ने अपने  मताअधिकार का प्रयोग किया है। इनमें से कालका विधानसभा क्षेत्र के 93131 पुरूषांे मे से 68996 पुरूषों ने तथा 83222 महिला मतदाताओं में से 58926 महिलाओं ने तथा अन्य 12 में से 1 ने अपने मताअधिकार का प्रयोग किया इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के 111145 पुरूषों में से 68498 पुरूषों ने तथा 98622 महिलाओं मे से 57429 महिलाओ ने तथा अन्य 6 मे से 0 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस प्रकार 386138 कुल मतदाताओं मे से 253850 मतदाताओं ने अपने मतदाता अधिकार का प्रयोग किया ।    

उन्होंने जिला में चुनावी प्रबंधन में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों  को 21 अक्तूबर को संपन्न मतदान में कार्य कुशलता परिचय देते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए आभार व्यक्त किया ।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जिला में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ लगभग 65 प्रतिशत मतदान

पंचकूला , 21  अक्तूबर –    हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला पंचकूला की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हुआ। जिला में सामान्य पर्यवेक्षक, के मार्गदर्शन एवं जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन तथा आम जनता के सहयोग से यह मतदान प्रक्रिया सफल एवं सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। कालका विधानसभा मे लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ, पंचकूला विधानसभा क्षेत्र मे लगभग 59 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल मिलाकर दोनों विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 65 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा और सामान्य पर्यवेक्षक एस.एस.गिल ने सैक्टर- 14 के राजकीय कन्या महाविद्यालय और सैक्टर – 1 राजकीय महाविद्यालय सहित अनेकों मतदान केंद्रो का दौरा किया और मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। उपायुक्त कंट्रोल रूम मे बैठकर पल-पल की जानकारी रखते हुए पुरे जिले की मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी और जरूरत पड़ने पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने पोलिंग पार्टीयो से निषक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाने पर बल दिया।  

उन्होंने बताया कि जिला पुलिस प्रशासन ने उपायुक्त कमलदीप गोयल के नेतृत्व मेे भी जिला में चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए कार्य किया। पोलिंग पार्टियों से निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए कई गांवों में स्थापित किये गये विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा किया और मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला में शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं व अन्य लोगों के साथ- साथ चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया । 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए विजय रंजन को मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

 पंचकूला, 21 अक्टूबर-      जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए विजय रंजन को मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर 9431642996 है। 


नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक के साथ, जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड़ तथा ए.एस.आई. नरेश कुमार की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त मतगणना पर्वेक्षक विजय रंजन के साथ उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त आर. के. सिंह उनका सहयोग करेगें।   

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें

News 7 World:

Promote your Business with Digital Marketing

Campaigns & Promotions

Presence

Activities

Live Event

Brand Awareness

Live Coverage

Still Ads

Running Ads

Lowest Ads Price in Tricity*

For news advertising please contact – 9501540377

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

न्यूज़ 7 वर्ल्ड की अपील हरियाणा के सभी मतदाताओं से 21 अक्टूबर को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे

News 7 world Exclusive:

पंचकूला, 21 अक्टूबर

न्यूज़ 7 वर्ल्ड की अपील

न्यूज़ 7 वर्ल्ड की अपील हरियाणा के सभी मतदाताओं से 21 अक्टूबर को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे

हरियाणा के सभी मतदाताओं से अपील हैं कि 21 अक्टूबर को अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए अवश्य जाए जो भी उम्मीदवार आपको सही लगे उसको वोट अवश्य दे !

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

PINK OF HEALTH ‘ WITH ” PINATHON “

Panchkula- 20-10-2019

News 7 World Exclusive:

First of its kind…Pinkathon day at Panchkula city with smiles on faces, an initiative taken by the two females Dr.Deepa Puuri ,Mrs.Anjum Vig as city leads and ambassadors Pinkathon ,Panchkula.


Around 83 females took part in this fitness event on 20th oct’19 on a track marked near Yavnika park sector 5 panchkula.
The group started the day with warming up exercises followed by running around 3kms.It was a two hours long event which culminated by the medal ceramony.


Our Message to females ….
Hey, its Time to plan a new challenge, undertake a new route and a new Spirit of Pinkathon.Spirit of Pinkathon stands for self-belief.if i can..any one can !
What are you waiting for??? Wake up, lace up and just run for fun, health & fitness…become the seed of change…participate in this national movement of fitness for all women and India’s biggest only women’s run initiative…
We encourage the females of Panchkula to be a part and touch healthy lifestyle.
*Each One BE Healthy..be happy.

RUN TO CELEBRATE OUR BLESSED LIFETIME

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

फाइनल रिहर्सल के बाद चुनाव सामग्री लेकर मतदान करवाने बूथों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

410 पोलिंग पार्टियों में शामिल 2056 कर्मचारी कल करवाएंगे मतदान

पंचकूला, 20 अक्तूबर- विधानसभा चुनाव-2019 के लिए कल 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान के लिए आज जिला के  कालका-01 और पंचकूला-02 विधान सभा क्षेत्रों के लिए दोेंनों रिर्टर्निंग अधिकारियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों की फाइनल रिहर्सल करवाई। मास्टर ट्रेनर्स ने पोलिंग पार्टियों को ईवीएम की हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी। तत्पश्चात ईवीएम-वीवीपैट मशीनें व अन्य चुनाव सामग्री की किट लेकर पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुईं। जिला में 410 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं जिनमें शामिल 2056 कर्मचारी कल मतदान करवाएंगे।

यह जानकारी देते हुये कालका के रिटर्निंग अधिकारी राकेश संधु ने बताया कि  कालका विधानसभा क्षे़त्र की पोलिंग पार्टियां महिला राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-14 से अपने-अपने मतदान केन्द्रो के लिए रवाना होंगीं । पंचकूला  के रिर्टिनिंग अधिकारी ने बताया  कि पंचकूला विधान सभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1  से सामान लेकर रवाना हो गई है। 21 अक्टूबर को मतदान के बाद पोलिंग पार्टियां सीधे जहां से सामान मिला है वहीं पर सामान वापिस जमा करवाना है।   रिटर्निंग अधिकारियों ने अपने-अपने विस क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों की फाइनल रिहर्सल करवाते हुए पीओ-एपीओ व पोलिंग स्टाफ को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मतदान करवाएं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सभी प्रत्याशी एक समान हैं और हमें न तो किसी का पक्ष लेना है और न ही किसी से भेदभाव करना है। उन्होंने कहा कि यहां से ईवीएम मशीनें व चुनाव सामग्री लेकर सभी पोलिंग पार्टियों को सीधे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाना है और रात को मतदान केंद्र पर ही सोना है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी ईमानदारी, निष्पक्षता, पारदर्शिता व तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

आरओ ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र पर जाकर वहां की स्थिति का निरीक्षण कर लें और आपसी समन्वय के साथ मतदान प्रक्रिया की रुपरेखा तैयार कर लें। शाम को ही सभी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट्स से मिलकर उन्हें बता दें कि 21 अक्तूबर को सुबह 6 बजे मोक पोल करवाया जाएगा जिसमें पोलिंग एजेंट भी शामिल हों। मोक पोल के उपरांत सुबह ठीक 7 बजे मतदान शुरू करवाया जाए। मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों के बाहर महिलाओं व पुरषों की अलग-अलग लाइनें लगवाएं और एक पुरुष के पश्चात दो महिलाओं को वोट डालने के लिए भेजा जाए। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां निर्धारित 116 वाहनों में ही बैठकर वापस उसी स्थान पर पहुंचेंगी जहां से उन्हें सामान दिया गया है। यहां ईवीएम मशीनें व अन्य चुनाव सामग्री जमा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों की सहायता के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। यदि किसी मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन, वीवीपैट मशीन में खराबी आती है तो उसे सेक्टर ऑफिसर द्वारा बदला जाएगा। यदि वीवीपैट में खराबी आती है तो केवल वीवीपैट को बदला जाएगा लेकिन यदि ईवीएम मशीन में खराबी आती है तो ईवीएम व वीवीपैट, दोनों को बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर ऑफिसर्स प्रत्येक 2 घंटे बाद मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट देंगे। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के संरक्षण में विश्व शांति एवं कल्याण हेतु माता मनसा देवी पंचकूला गौशाला ट्रस्ट के द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ

पंचकूला : 19 अक्तूबर 2019 :अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के संरक्षण में विश्व शांति एवं कल्याण हेतु माता मनसा देवी पंचकूला गौशाला ट्रस्ट के द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ 01नवंबर से 04 नवंबर 2019 तक जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट पंचकूला के संरक्षक श्री सुरेंद्र सिंह तोमर की देख रेख में करवाया जाऐगा जिसके लिए गौशाला ट्रस्ट पंचकूला के संरक्षक श्री कुलभूषण गोयल, श्री नगेश मितल, भुपिंदर गोयल, श्री कुसुम गुप्ता जी द्धारा गौशाला धाम मनसा देवी पंचकूला मे भूमि पूजन किया और सपरिवार पांच कुंडिय गायत्री यज्ञ किया गौधाम के मान्यवरो ने सपरिवार हिस्सा लिया भूमि पूजन व यज्ञ कर्मकांड गायत्री परिवाजक श्री मंगत राम शर्मा जी द्धारा करवाए गए यज्ञ में श्री जितेंद्र वर्मा व श्री संदीप नारंग जी न्यूज 7 वर्ल्ड के चीफ आडिटर ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया जिसकी जानकारी आज यहां जिला गायत्री परिवार पंचकूला के प्रैस सचिव संदल सिंह राणा ने प्रैस विज्ञप्ति मे दी

श्री संदीप नारंग जी

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा विधानसभा चुनाव के लिए स्थापित केन्द्रों पर जाकर संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों से जानकारी लेते हुए।

पंचकूला, 19 अक्तूबर- 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुाकेश कुमार आहूजा ने चुनावी प्रक्रिया से संबंधित की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए सभी संबंधित स्थानों का दौरा किया तथा वहां पर मौजूद अधिकारियों से किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी हासिल की। 

उपायुक्त ने 24 अक्तूबर को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत भी किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी के लिए 01-कालका के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्थापित मतगणना केन्द्र तथा 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए सेक्टर 1 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थापित केन्द्र पर जाकर संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों से किए जा रहे प्रबंधों तथा चुनावी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके अलावा उपायुक्त ने चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से, शांतिपूर्ण, भयमुक्त तथा प्रलोभन मुक्त मतदान करवाने के लिए गठित विभिन्न टीमों के सदस्यों से मुलाकात कर हालातों का जायजा लिया। इसके साथ-साथ उन्होंने चुनावी डियूटी के लिए नियुक्त आॅब्जर्वरों व माईक्रो आॅब्जर्वरों से भी मुलाकात कर जायजा लिया। 

जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाता है और इस दौरान चुनाव लड़ रहे राजनैतिक दल एवं उम्मीदवार किसी तरह की जनसभा, नुक्कड सभा और रोड़ शो इतयादि आयोजित नहीं कर सकते तथा न ही उसमें भाग ले सकते हैं। चुनाव प्रचार बंद हो जाने के बाद उम्मीदवारों द्वारा समाचार पत्रों में दिए जाने वाले विज्ञापन जिला स्तर पर गठित मीडिया सेर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी से पास होने आवश्यक है। उन्होंने ने बताया कि प्रचार बंद होने के बाद 20 व 21 अक्तूबर को कोई उम्मीदवार अगर समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित करवाता है तो उसकी मंजूरी एमसीएमसी कमेटी से लेनी आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के मध्यनजर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 21 अक्तूबर को प्रातरू 7 बजे से आरम्भ होगा जबकि मतगणना के लिए 24 अक्तूबर को प्रातः 8 बजे का समय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचकूला व कालका के लिए दो अलग-अलग मतगणना केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही 24 अक्तूबर को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष उपायुक्त कार्यालय में स्थापित किए गए हैं, जहां के दूरभाष नंबर 0172-2585000, 2568313 पर संपर्क करके मतगणना से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जिला में चिन्हित किए गये हैं 2080 दिव्यांग मतदाताः जिला निर्वाचन अधिकारी

पचंकूला, 17 अक्तूबर-  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2019 के दौरान पंचकूला जिला के कुल 2080 दिव्यांग मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें से 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में 965 तथा 02-पंचकूला में 1115 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। 

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव वाले दिन मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई है। सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैें कि विधानसभा चुनाव में 21 अक्तूबर को मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं को लाने- ले जाने की व्यवस्था समाज सेवकों के सहयोग से सुचारू रूप से करें ताकि वे बिना किसी कठिनाई के अपना वोट डाल सकें, जो दिव्यांगजन चलने-फिरने में असमर्थ हैं ऐसे दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, रैम्प, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था भी दुरूस्त होनी चाहिए। 

उन्होंने यह भी कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर सही प्रकार से रैम्प बने हों और मतदान केन्द्र परिसर तक जाने वाला रास्ता सही हो, जिससे की दिव्यांग मतदाताओं को दिक्कत न आए। पीडब्लयूडी (पर्सन विद डिस्ऐबिलिटिज) मतदाताओं को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार वे सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं तथा व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा कर लिया जाए। इस विषय को लेकर भी सभी सम्बन्धित को निर्देश दिये जा चुके हैं।उन्होने कहा कि मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंेगी। इस संदर्भ में भी सम्बन्धित आरओ को निर्देश दिये जा चुके हैं। मतदान केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल, दिव्यांगों के लिए रैंप की सुविधा, बिजली, शौचालय, मतदान केंद्र में आने-जाने के लिए दो दरवाजे इत्यादि निर्धारित सुविधाएं आदि उपलब्ध रहेंगी। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने वाली गतिविधियां व जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Watch This Video Till End….