Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकुला: उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ संपन्न हो गया छठ पर्व

पंचकुला:

सूर्य देव और छठी मैया की आराधना का पर्व छठ पूजा का रविवार सुबह सूर्योदय के बाद अघ्र्य देने के साथ ही समापन हो गया। इसके बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत भी पूर्ण हो गया। व्रत रखने वाले लोगों ने अघ्र्य देने के बाद पारण कर अपना व्रत खोला। छठ पूजा का प्रारंभ 31 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ प्रारंभ हुआ था। 1 नवंबर को खरना था, उस दिन शाम को गुड़ वाला खीर खाकर लोगों ने निर्जला व्रत रखा था। 2 नवंबर को छठ वाले दिन शाम को डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया गया। घग्गर नदी पर तेज पानी के बीच श्रद्धा का माहौल देखते ही बन रहा था। महिला और पुरुष सुबह चार बजे ही घग्गर नदी में खड़े हो गये थे और लगभग साढ़े 6 बजे सूर्य उगने पर उसे अघ्र्य दिया। पूर्व पार्षद हरेंद्र सिंह सैनी और गौतम प्रसाद ने महिलाओं के पांव छूकर आर्शीवाद लिया और लोगों को बधाई दी। 


वहीं गांव अभयपुर में आयोजित छठ पर्व की रौनक भी देखते ही बन रही थी। पूर्व पार्षद सुभाष निषाद ने बताया कि फिर कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सूर्योदय के समय यानी आज सूर्य देव को अघ्र्य दिया गया। व्रती लोगों ने संतान के दीर्घ और सुखी जीवन की कामना की। वहीं, जिनको संतान की चाह है, उन लोगों ने छठी मैया और सूर्य से संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मांगा। सेक्टर 19 में पूर्वांचल समिति की ओर से आयोजित छठ पर्व में लोगों का उत्साह देखने लायक था। इंद्रजीत सिंह यादव, ओमपाल यादव, ओम शुक्ला ने बताया कि ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार, सृष्ट िकी अधिष्ठात्री प्रकृति देवी के एक प्रमुख अंश को ‘देवसेना’ कहा गया है। छठी मैया की पूजा करने से लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। नियम पूर्वक व्रत करने से परिवार में सुख समृद्धि आती है। ऐसी मान्यता है कि छठी मैया और सूर्य देव की पूजा से सैकड़ों यज्ञ का फल प्राप्त होता है। 

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ

News 7 World Exclusive :-

पचंकुला: 03 नवंबर 2019 गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ तीसरे दिन भी माता मनसा देवी गौधाम में हुआ इस महायज्ञ की 04 नवंबर को पूर्ण आहूति होगी अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुजं हरिद्वार श्रेदय डाक्टर ओम प्रकाश शर्मा जी द्धारा गायत्री व गऊ माता पर विस्तार से प्रवचन द्वारा बताया कि गऊ और गायत्री भारतीय संस्कृति का आधार है गायत्री ने ऋषियों को पोषित किया और गऊ ने पूरे भारत को पोषित किया गायत्री मंत्र सूर्य मंत्र है जितने भी गृह नक्षत्र है वह सूर्य के आस पास घूमते रहते है गायत्री की उपासना करने वाले का कोई भी गृह कुछ नहीं बिगाड सकता यज्ञ में 108 दंपति जोडे हिस्सा लेते हैं महायज्ञ विश्व कल्याण एवं शांति के लिए जा रहा है जिसमे शांति कुंज हरिद्वार से विद्वानो कि टोली के द्वारा कर्मकाण्ड करवाया जा रहा है इस महायज्ञ में भागीदारी निशुल्क है सभी यज्ञ में शामिल परिजनो के लिए अटूट लंगर लगाया जाता है यह कार्य क्रम गौशाला अध्यक्ष श्री कुल भूषण गोयल की अध्यक्षता में हो रहा है यज्ञ द्धारा युवाओ को नशे से दुर रहने तथा यज्ञ संस्कार से जोडा जाएगा। यज्ञ द्वारा वातावरण शुद्ध होता है महायज्ञ में श्री नरेश कुमार मितल , श्री कुल भूषण गोयल,कुसुम गुप्ता, अग्रवाल सभा मनीमाजरा के अध्यक्ष पवन कुमार सिगंला श्री उधम सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह तोमर, यतिंदर पाल शर्मा श्री रविंदर कुमार ,पंकज शर्मा, मैन पाल राणा, व अन्य गण मन्यों ने हिस्सा लिया


शाम 6:00 बजे भव्य दीप यज्ञ किया जिसमें 24 हजार दीप प्रज्वलित किए दीपयज्ञ में सांसद श्री रत्न लाल कटारिया ने सपरिवार हिस्सा लिया

News 7 World Exclusive Video :

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन माता मनसा देवी गौधाम में शुरू हुआ

पचंकुला: 02नवंबर 2019

गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन माता मनसा देवी गौधाम में शुरू हुआ यह महायज्ञ 04 नवंबर तक चलेगा अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुजं हरिद्वार श्रेदय डाक्टर ओम प्रकाश शर्मा जी द्धारा गायत्री व गऊ माता पर विस्तार से प्रवचन द्वारा बताया कि गऊ और गायत्री भारतीय संस्कृति का आधार है गायत्री ने ऋषियों को पोषित किया और गऊ ने पूरे भारत को पोषित किया प्रवचन शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक किया जाता है और यज्ञ सुबह 9:00 बजे 11:00 बजे तक करवाया जाता है

जिसमें 108 दंपतिजोडे हिस्सा लेते हैं महायज्ञ विश्व कल्याण एवं शांति के लिए जा रहा है जिसमे शांति कुंज हरिद्वार से विद्वानो कि टोली के द्वारा कर्मकाण्ड करवाया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन 108 गौधाम यजमानो व गायत्री परिवारो सहित द्वारा यज्ञ किया इस महायज्ञ में भागीदारी निशुल्क है सुबह नाश्ता, दोपहर खाना रात को डिनर सभी यज्ञ में शामिल परिजनो को करवाया जाता है यह कार्य क्रम गौशाला अध्यक्ष श्री कुल भूषण गोयल की अध्यक्षता में हो रहा है यज्ञ द्धारा युवाओ को नशे से दुर रहने तथा यज्ञ संस्कार से जोडा जाएगा। यज्ञ द्वारा वातावरण शुद्ध होता है यज्ञ में पंजाब केसरी चीफ् ब्यूरों हरियाणा श्री दीपक कुमार बंसल व दिनेश कुमार दैनिक ट्रिब्यून ने परिवार सहित हवन यज्ञ किया महायज्ञ में श्री नरेश कुमार मितल , श्री कुल भूषण गोयल, अग्रवाल सभा मनीमाजरा के अध्यक्ष पवन कुमार सिगंला श्री उधम सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह तोमर, पंकज शर्मा, संजय शर्मा पीठाधीश शक्ति पीठ टाबर, श्री रविंदर कुमार, हरि कृष्ण बंसल,परिवार सहित यज्ञ किया कल रविवार शाम को 6:00 बजे इस कार्यक्रम मे भव्यदीप यज्ञ का कार्यक्रम होगा जिसमे 24000 चौबीस हजार दीपक जलाए जाएंगे

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कलश यात्रा माता मनसा देवी मंदिर लाल पत्थर सिडी से शुरु करके पंचकूला गौशाला ट्रस्ट तक पहुँची 108 कुंडीय गौ संवर्धन महायज्ञ सुबह 9 00 बजे शुरू होगा

Panchkula:

कलश यात्रा माता मनसा देवी मंदिर लाल पत्थर सिडी से शुरु करके पंचकूला गौशाला ट्रस्ट तक पहुँची 108 कुंडीय गौ संवर्धन महायज्ञ सुबह 9 00 बजे शुरू होगा

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती पर पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल जिला पुलिस के जवानों को सैक्टर – 14 थाना में शपथ दिलवातें हुए।

पंचकुला 31 अक्टूबर –  

जिला पुलिस द्वारा 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई। इस दौरान पंचकूला के पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल की अध्यक्षता मे पुलिस थाना सैक्टर-14 में एक स्पेशल शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के कार्यों और देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के प्रति उनके समर्पण को भी याद किया गया। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्तालय में तैनात अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए शपथ ग्रहण की। सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय देशवाल, सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती नुपूर बिश्नोई, सहायक पुलिस आयुक्त श्री सतीश कुमार तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए जिले में शपथ ग्रहण समारोह के साथ-साथ एकता का संदेश देती हुई रन फाॅर युनिटी का भी आयोजन किया गया ।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जिला बाल कल्याण परिषद् पंचकूला द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष उपायुक्त के आदेशानुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभआरम्भ श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी, पंचकूला द्वारा सतलूज पब्लिक स्कुल सैक्टर 4, पचंकूला में किया गया।

 पंचकूला, 31 अक्तूबर-

जिला बाल कल्याण परिषद् पंचकूला द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष उपायुक्त के आदेशानुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभआरम्भ श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी, पंचकूला द्वारा सतलूज पब्लिक स्कुल सैक्टर 4, पचंकूला में किया गया। जिसमें रंगोली, फेस पेंटिगं, कार्ड मेंकिगं, थाली पूजन, क्लस सजावट, दिया व मोमबती मेकिंग, प्रशनोतरी प्रतियोगिता द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप में करवाई गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बाल विकास अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं में कुल 28 स्कुलों के 220 बच्चों ने भाग लिया। जिला बाल कल्याण परिषद् पंचकूला द्वारा सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को रिफै्रसमैन्ट बाटी गई। उन्होंने बताया की इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों के स्वार्गीण विकास व बच्चांे की प्रतिभाओं निखारना ही बाल कल्याण परिषद् का प्रयास रहता है और इस प्रतियोगिता मंे जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों बाल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा तथा अन्य प्रतियोगिताए दिनाकं 04, 05, 06 नवम्बर 2019 को करवाए जाएगें और डिविजन लेवल प्रतियोगिता दिनाकं 09, 10 नवम्बर 2019 को अम्बाला में करवाई जाएगी व डिविजन लेवल प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं मे भाग लेने का मौका मिलेगा। इस मौके पर राजबीर सिंह, विजय कुमार, मोहन लाल, अनिता ने निर्णायक की भूमिका निभाई व जिला बाल कल्याण परिषद् के सभी कर्मचारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे लिए देश पहले है, बाकी सब बाद में है। देश की एकता व अख्ंाडता हमारे लिए सर्वोपरि है।

पंचकूला, 31 अक्तूबर-     हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे लिए देश पहले है, बाकी सब बाद में है। देश की एकता व अख्ंाडता हमारे लिए सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।

 उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर के दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पिछले पांच वर्षों से मनाया जा रहा है। आजादी के बाद 562 रियासतों में बंटे हुए देश को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकता के सूत्र में बांधकर ऐसा अतुलनीय कार्य किया, जिसकी मिसाल विश्व में कहीं भी नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद तीन रियासतों का विलय अधूरा रह गया था। जिसमें दो रियासतों हैदराबाद व जूनागढ़ का विलय सरदार पटेल ने दृढ़ निश्चय दिखाते हुए भारतभूमि में किया। उन्होंने कहा कि ऐसे ही दृढ़ संकल्प से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को निष्प्रभावी करते हुए जम्मू कशमीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर सरदार पटेल के एक राष्ट्र के स्वपन को साकार किया है। नौजवानों को आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे , हम करेंगे को नारे तक ही सीमित नहीं रहने देना, हमें इसे ठोस धरातल पर उतारकर देश की एकता व अखंडता की रक्षा करनी है। इस रन फाॅर यूनिटी का उद्देश्य है कि हम देश की रक्षा करने में सबसे आगे रहेंगे। 

मुख्यमंत्री ने उपस्थित युवाओं, विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, आईटीबीपी व हरियाणा पुलिस के जवानों व पंचकूला वासियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने रन फाॅर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व स्वंय भी इस दौड़ में भाग लिया। 

इस अवसर पर पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए बलिदान की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे बड़ी एकता की प्रतिमा का निर्माण करके देश के युवाओं के सामने एक आदर्श को सजीव रूप प्रदान किया है। इससे न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य की पीढ़ियां भी एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने वाले सरदार वल्लभ पटेल जैसी महान विभूति से प्रेरणा लेगी।    

  कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

मुख्यमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।

प्ंाचकूला, 31 अक्तूबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे लिए देश पहले है, बाकी सब बाद में है। देश की एकता व अख्ंाडता हमारे लिए सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर के दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पिछले पांच वर्षों से मनाया जा रहा है। आजादी के बाद 562 रियासतों में बंटे हुए देश को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकता के सूत्र में बांधकर ऐसा अतुलनीय कार्य किया, जिसकी मिसाल विश्व में कहीं भी नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद तीन रियासतों का विलय अधूरा रह गया था। जिसमें दो रियासतों हैदराबाद व जूनागढ़ का विलय सरदार पटेल ने दृढ़ निश्चय दिखाते हुए भारतभूमि में किया। उन्होंने कहा कि ऐसे ही दृढ़ संकल्प से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को निष्प्रभावी करते हुए जम्मू कशमीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर सरदार पटेल के एक राष्ट्र के स्वपन्न को साकार किया है। नौजवानों को आहवान् करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे , हम करेंगे को नारे तक ही सीमित नहीं रहने देना, हमें इसे ठोस धरातल पर उतारकर देश की एकता व अखंडता की रक्षा करनी है। इस रन फाॅर यूनिटी दौड़ का उद्देश्य है कि हम देश की रक्षा करने में सबसे आगे रहेंगे।


मुख्यमंत्री ने उपस्थित युवाओं, विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, आईटीबीपी व हरियाणा पुलिस के जवानों व पंचकूला वासियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता शपथ दिलाई। उन्होंने रन फाॅर यूनिटी की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व स्वंय भी इस दौड़ में भाग लिया।


इस अवसर पर पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए बलिदान की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे बड़ी एकता की प्रतिमा का निर्माण करके देश के युवाओं के सामने एक आदर्श को सजीव रूप प्रदान किया है। इससे न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य की पीढ़ियां भी एकता और अखंडता को अक्ष्क्षुण रखने वाले सरदार वल्लभ पटेल जैसी महान् विभूति से प्रेरणा लेगी।


कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

कला उत्सव व टेंलेंट सर्च की जिला प्रतियोगिता का आयोजन

प्ंाचकूला , 30 अक्तूबर 

       हरियाणा राज्य परियोजना परिषद के सौजन्य से कक्षा नौंवी से बाहरवीं का कला उत्सव व कक्षा छठी से आठवीं का टैंलेट सर्च की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए में किया गया। कला उत्सव प्रतियोगिता में खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियांे ने भाग लिया।       

जिला स्तरीय टेंलेट सर्च प्रतियोगिता में समूह गान में सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोडा ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्युल आर्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 ने, राजकीय उच्च विद्यालय, बिल्ला ने व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टिक्कर हिल्स ने क्रमशः पहला,दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 जिला स्तरीय कला उत्सव में एकल गायन में लड़कों की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुररानी के अमन ने प्रथम, राजकीय उच्च विद्यालय, मानक टाबरा के ब्रिज मोहित ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मांधना के सुनील ने तृतीय स्थान हासिल किया। एकल गायन में लड़कियों की प्रतियोगिता में सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए की मनीषा ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुररानी की हिमानी ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 की दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार विज्युल आर्टस के लड़कों के वर्ग में सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए के रितिक ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 के राजा ने द्वितीय व संयुक्त तौर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टिक्कर हिल्स के राहुल व मांधना के हितेष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्युल आर्टस के लड़कियों के वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुररानी कीे मुस्कान ने पहला, संयुक्त रूप से दूसरा स्थान सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए की चांसी व राजकीय उच्च विद्यालय, बिल्ला की भारती ने व तीसरा स्थान संयुक्त रूप से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 की कोमल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली की षिवानी ने प्राप्त किया।

 कला उत्सव की वाद्य यंत्र की लड़कों की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 के रोहित ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुररानी के अमन ने द्वितीय व सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए के मनीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।     

   इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया वो तो बधाई के पात्र हैं। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य ध्येय हरियाणवी संस्कृति से छात्राओं को रूबरू करवाना है।     

  विद्यालय की प्रधानाचार्य कमलेश चैहान ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ंकिसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना ही सबसे बड़ी बात है। विद्यार्थी जब किसी प्रतियोगिता में आते हैं, तो वो हर प्रतियोगिता में कुछ न कुछ सीखकर जाते हैं, जो कि उनके भावी जीवन में भी सहायक होता है।इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी रमेश कुमार, बलबीर , वकील व प्रोग्राम इंचार्ज नमिता भी उपस्थित रहे।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

सरदार पटेल के जन्म दिवस पर रन फॉर यूनिटी दौड़- सुशील कुमार।

पंचकूला 30 अक्तूबर।

सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती के अवसर पर 31 अक्तूबर को देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आम जन को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से  सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में प्रातः 7 बजे रन फॉर यूनिटी जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

उपमंडल अधिकारी (ना0) सुशील कुमार ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद देश की विभिन्न रियासतों को जोडने का कार्य किया। इसलिए उनकी जयंती पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ जिला के नागरिकों को राष्ट्रीय एकता का संदेश देती हुई शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी। इस दौड़ में समाज के नागरिक, स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोगी भाग लेगें। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने के लिए इसके साथ जोड़ा जा रहा है। एनएसएसए नेहरू युवा केन्द्र, डीपीई, स्पोटर्स एकेडमी,  पीटीआई, एनसीसी के लडके लड़कियों की विंग को भी इस मैराथन से जोड़ा गया है। इस प्रकार जिला के ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर को होने वाली रन फॉर यूनिटी की तीन स्तरीय दौड़  क्रमशः 10 कि.मी.,5 कि.मी. व 3 कि.मी की होगी।  इनमें से 10 कि.मी. की दौड़ परेड ग्राउंड से आरंभ होकर बेला विस्टा चैंक, शालीमार चैंक से होते हुए 7-17 चैंक, 11-15 चैंक से होकर बस स्टैंड चैंक से होती हुई परेड ग्राउंड पर ही संपन्न हो जायेगी। दूसरी 5 कि.मी. की दौड़ का रूट चार्ट इस प्रकार होगी- परेड ग्राउंड से शुरू होकर बेला विस्टा चैंक, शालीमार चैंक से बस स्टैड चैंक होते हुए परेड ग्राउंड पर संपन्न होगी। तीसरी 3 किमी वाले रूट चार्ट की दौड़ परेड ग्राउंड, शालीमार चैंक से होते हुए बस स्टेड चैंक से होते हुए परेड ग्राउंड पर ही संपन्न होगी।  

एसडीएम ने बताया कि लौहपुरूष सरदार का संदेश आम नागरिकों को देने के लिए राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। शपथ में नागरिकों को सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित रहने तथा देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों के प्रति अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम योगदान देने का भी संकल्प करवाया जाएगा।


Watch This Video Till End….