Posts

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

पंजाबी सिंगल ट्रैक जान तेरी रिलीज़ किया

पंजाबी सिंगल ट्रैक जान तेरी रिलीज़ किया

पंचकूला 25 नवंबर। टेप रिकॉर्डर द्वारा आज एक बार फिर अपना सिंगल ट्रैक जान तेरी लांच किया गया। बलजिंदर सिद्धू द्वारा गाये गए गीत जान तेरी के गीत रॉकी कल्याण ने लिखे हैं और इसका संगीत आर गुरु ने दिया है । जिसे वीडियो के रूप में विजय कुमार ने निर्देशित किया है। इसमें पंचकूला के नवोदित कलाकार राम ने अभिनय किया है । उनके साथ बतौर मॉडल पिंकी और ज्योति सैनी ने शानदार अभिनय किया है । आज एक पत्रकार सम्मेलन में इस सिंगल ट्रैक को प्रसिद्ध मॉडल एवं मिसेज चंडीगढ़ रही शालू आरके गुप्ता ने रिलीज किया । उन्होंने इस अवसर पर ट्रैक में अभिनय करने वाले कलाकारों और इसके निर्देशक विजय कुमार को अपनी ओर से बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से विजय कुमार नए नए कलाकारों को अभिनय का अवसर दे रहे हैं यह एक अच्छी शुरुआत है । उन्होंने कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भी बधाई दी।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

पंचकुला, 24 नवम्बर-     यवनिका पार्क मे लोगों को सेहत के प्रति सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से राहगिरी कार्यक्रम रविवार को सुबह 7 बजे सैक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क मे प्रशासन और पुलिस द्वारा  आयोजित किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मे हर आयु के महिला, पुरूष और बच्चों ने भाग लिया। खेल गतिविधीयों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भी स्कूली बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा जनता को तनाव मुक्त माहौल मे आनंद लेने की प्रेरणा दी। 

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

राहगिरी कार्यक्रम में योग परिषद के चेयरमैन डाॅ0 जयदीप आर्य ने भाग ले रहे सभी भागीदारों को योग करवाया व नये-नये आसनो के बारे मे बताया। डाॅ0 हरिशचन्द्र रजिस्टार, प्रेम कुमार आहूजा पतंाजली योग समिति के प्रभारी ने भी कार्यक्रम का आंनद लिया। मंच संचालक जय भगवान कंबोज ने अपनी कला से आये हुए दशको का अभिवादन कर सबका मनमोह लिया।

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

पंचकूला की जनता के लिये रविवार की सुबह का सूर्य योगाभ्यास व मधुर ध्वनि के बीच एरोबिक्स करते हुए उदय हुआ तथा उसके बाद जुम्बा, मार्शल आर्ट, पेन्टिंग तथा बच्चों की मौज-मस्ती के लिये डांस, ग्रुप सोंग, कोमेडी, स्कैटिंग व साईक्लिंग का आयोजन भी किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मे ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट और स्वास्थ संबंधी जांच शिविर भी लगाए जायेगे। राजकीय महिला वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर-15, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर-7, सीएलडीएवी स्कूल, मोतीराम पब्लिक स्कूल, स्काईबड स्कूल, आशियाना स्कूल के बच्चों ने अपने- अपने कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। 

एसडीएम सुशील कुमार ने राहगिरी मे आये हूए बच्चों व युवाओं से  जो लोग सोते रह जाते है, उनको भी जगाकर राहगिरी मे अपने साथ लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की कोशिश रहेगी अगला कार्यक्रम इससे भी बड़ा और अच्छा हो। एसीपी सतीश कुमार ने राहगिरी में  भाग ले रहे सभी बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की और इसका आंनद लिया। उन्होंने लोगो से सुबह योगा और सैर करने की अपील की,जिससे सबका स्वास्थ्य निरोग और तदूंरूस्त रहे।

Watch This Video Till End….

If You Interested in Property Please Free join us…

www.propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा उर्दू अकादमी की और से भारत की ‘उर्दू पत्रकारिता में ‘गैर-मुस्लिम पत्रकारों’ का योगदान’ विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया।

हरियाणा उर्दू अकादमी की और से भारत की ‘उर्दू पत्रकारिता में ‘गैर-मुस्लिम पत्रकारों’ का योगदान’ विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया।

पंचकूला, 22 नवंबर- हरियाणा उर्दू अकादमी की और से भारत की ‘उर्दू पत्रकारिता में ‘गैर-मुस्लिम पत्रकारों’ का योगदान’ विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता प्रमुख लेखक एवं वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी के.पी.सिंह ने की और मुख्य अतिथि के तौर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह ने शिरकत की।

हरियाणा उर्दू अकादमी की और से भारत की ‘उर्दू पत्रकारिता में ‘गैर-मुस्लिम पत्रकारों’ का योगदान’ विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया।


इस अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रोफे़सर ज़ियाउर रहमान सिद्दीकी ने उर्दू पत्रकारिता में गैर मुस्लिम पत्रकारों की भूमिका के विषय में ‘हरियाणा के गैर मुस्लिम पत्रकारों का योगदान’ शीर्षक पर एक दिलचस्प शोध पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि ‘जामे जहाँ नुमा’ नामक उर्दू के पहले अख़बार के सम्पादक मुंशी सदासुख लाल थे, जिनका सम्बन्ध संयुक्त पंजाब से रहा। यह अख़बार 1822 में प्रकाशित हुआ। भारतेन्दु हरिश्चन्द्र भी ऐसे पत्रकार थे कि जिन्होंने उर्दू और हिन्दी दोनों भाषाओं में समाचार पत्र जारी किए। भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ही ऐसे प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने सबसे पहले देवनागरी लिपि में उर्दू के अखबार को प्रकाशित करना शुरू किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि देश के बटवारे के समय हरियाणा की सरजमीन से 22 उर्दू के अखबार निकलते थे जिनके सम्पादक सभी हिन्दू थे। सिद्दीकी साहब ने सर छोटू राम के ‘जाट गजट’ और लाला लाजपत राय के समाचार पत्र का भी जिक्र किया। सबसे विशेष बात प्रोफे़सर ज़ियाउर रहमान सिद्दीकी ने अपने भाषण में ये कही कि हमारा फर्ज बनता है कि हम इन गुमनाम पत्रकारों पर अधिक से अधिक शोध करंे और इनकी साहित्यिक व सामाजिक सेवाओं को लोगों के सामने लाए ताकि आने वाली नस्ले इनके कारनामों एवं सेवाओं से परिचित हों सकें।

हरियाणा उर्दू अकादमी की और से भारत की ‘उर्दू पत्रकारिता में ‘गैर-मुस्लिम पत्रकारों’ का योगदान’ विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया।


अध्यक्ष के.पी. सिंह, आई.पी.एस. ने अपने वक्तव्य में कहा कि इसमें कोई सन्देह नहीं की उर्दू के गैर मुस्लिम पत्रकारों ने उर्दू पत्रकारिता को नया मोड दिया था। इसी के साथ उन्होंने पत्रकारिता के दृष्टिकोण में इस तहजीब और संस्कृति को भी बढ़ावा दिया था जिसे हम गंगा जमनी तहजीब कहते हैं। मुख्य अतिथि के रूप में धनपत सिंह, आई.ए.एस. ने कहा कि हरियाणा उर्दू अकादमी ने इस अछूते विषय पर सेमिनार कराकर पत्रकारिता को एक नई दिशा प्रदान की है। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एन.एस.परवाना ने भी उर्दू पत्रकारिता के क्षेत्र में हिन्दू पत्रकारों के योगदान पर प्रकाश डाला और कहा कि भारतीय पत्रकारिता में इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। विशिष्ठ अतिथि और केन्द्रीय साहित्य अकादमी, दिल्ली के उपाध्यक्ष माधव कौशिक ने उर्दू और हिन्दी पत्रकारिता के सम्बन्धों को महत्वपूर्ण ढंग से उजागर किया।


इस अवसर पर अकादमी की ओर से दस वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इनमें वरिष्ठ पत्रकार एन.एस.परवाना, केदार नाथ केदार, मुकेश राजपूत, राकेश गुप्ता, महेश परमार, शशि अरोडा, मृणाल लाला, चन्द्र शेखर और सुरेन्द्र सागवान, प्रदीप शर्मा शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन अकादमी के निदेशक डाॅ. चन्द्र त्रिखा ने किया और सभी विद्वानों तथा अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। विशिष्ठ उपस्थिति में शिखर लेखक डाॅ. अत्मजीत, बी.डी. कालिया ‘हमदम’, डाॅ. आर.पी.सेठी कमाल, एस.एल.धवन आदि शामिल थे।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण विभाग द्वारा पोस्को एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण विभाग द्वारा पोस्को एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए।

पंचकूला, 22 नवंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि हमारे समाज में ऐसे घृणित तत्व भी मौजूद है जो बच्चों को उनकी मासूमियत की वजह से आसानी से शिकार बना लेते है। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम जिम्मेदार समाज का निर्माण करें जोकि सजगता और सह्र्दयता तथा कानूनी प्रावधानों द्वारा असमाजिक तत्वों से बच्चों की सुरक्षा कर सके। श्री आहूजा आज यहां जिला सचिवालय के सभागार में जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण विभाग द्वारा पोस्को एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक दिन की कार्यशाला के अवसर पर महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, बाल संरक्षण यूनिट, पुलिस विभाग व महिला थानों व अन्य संबंधित विभागों के स्टेक होल्डर्स को संबोधित कर रहे थे।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण विभाग द्वारा पोस्को एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए।


उपायुक्त ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा का विषय समाज के लिये अत्यंत गंभीर है। अकसर देखा जाता है कि बच्चों के मामलों में विशेषकर बालिकाओं के साथ होने वाले यौन अपराधों को लेकर लोग मामलों को सामाजिक तौर पर ही सुलझाने का प्रयास करते है और इसमें सामाजिक लांछन से बचने के लिये कानूनी प्रावधानों की तरफ ध्यान नहीं देते। इससे इस तरह के जघन्य अपराध करने वाले घृणित व्यक्ति कड़ी सजाओं से बच जाते है और मासूम बच्चों को न्याय नहीं मिल पाता। हम सभी का कत्र्तव्य हैं कि हम सजग होकर सभी से बच्चों का ध्यान रखे ताकि इस तरह की समस्यायें न उभर सके। उन्होंने कहा कि यदि पोस्को के अंतर्गत कोई मामला आता है तो इसमें सख्ती से कानून को लागू करना चाहिए ताकि समाज में इस तरह के घृणित अपराध करने वाले अपराधी को कड़ा संदेश जाये और वह अपराध करने के बारे में सोच भी न सके।


पोस्को संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले यह एक्ट केवल लड़कियों के यौन प्रताड़ना करने वालों पर लागू होता था। 2019 में इस एक्ट में संशोधन किया। अब यह एक्ट लड़कों व लड़कियों के लिये समान रूप से लागू किया गया है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण विभाग द्वारा पोस्को एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए।


बाल मजदूरी की रोकथाम पर जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी को रोकने के लिये भी सरकार ने सख्त कानून बनाये है। 14 साल से कम आयु के बच्चों को चाय की दुकानों, ढाबों, खदानों, भट्ठों और अन्य खतरनाक रोजगार में सम्मलित करना भी अपराध है। ऐसा करवाने वाले व्यक्ति पर एक लाख रुपये जुर्माना और एक साल सश्रम कारावास का प्रावधान है। छोटे बच्चों से भीख मंगवाना में चाहे उसके माता पिता ही क्यों न शामिल हो, उनको भी दोषी माना जायेगा। माता पिता होने से वे इस बाल अपराध से नहीं बच सकते। ऐसे दोषी व्यक्ति को पांच साल की सजा व एक लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। किसी भी बच्चे को नशीली दवां, शराब व तंबाकू उत्पाद बेचना कानूनी अपराध है। दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति को सात वर्ष का कठोर कारावास व एक लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।


उन्होंने कहा कि बच्चों के संरक्षण के लिये बाल संरक्षण सेवा को बच्चों के लिये सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिये सेवाओं के समूह के रूप में तैयार किया गया है। इसमें बच्चों की देखभाल, संरक्षण तथा विकास के लिये कार्यक्रमों के अतिरिक्त वर्तमान की बाल योजनाओं का एकीकरण किया गया है ताकि संगठित रूप से बाल संरक्षण व बाल विकास की योजनायें चलाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई की तरफ से गरीब एकल व अनाथ बच्चों की पढ़ाई हेतू एक से 18 साल के बच्चों को सपोन्सरशिप व फोस्टर केयर स्कीम के तहत 2000 रुपये मासिक दिये जाते है। यह लाभ परिवार में से केवल दो बच्चों को दिया जा सकता है।


इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर रंजन शर्मा ने किशोर न्याय संरक्षण अधिनियम और पोस्को के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बचपन बचाओ के राज्य कोर्डिनेटर पुनीत शर्मा, बाल कल्याण कमेटी की चेयरमैन वंदना गुप्ता, बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डाॅ प्रतिभा ने भी बैठक में स्टेक होल्डर्स के प्रश्नों का विस्तारपूर्वक उत्तर दिया।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उपयुक्त मुकेश कुमार के निर्देशों की अनुपालना में और खण्ड बरवाला व रायपुररानी के लोगों को मखियों की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन के अधिकारियों द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

पंचकूला, 22 नवंबर- उपयुक्त मुकेश कुमार के निर्देशों की अनुपालना में और खण्ड बरवाला व रायपुररानी के लोगों को मखियों की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन के अधिकारियों द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में बरवाला के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा बरवाला व रायपुररानी के नायब तहसीलदारों द्वारा बरवाला व रायपुररानी में चलाए का रहे पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा किये गुए निरीक्षण में 4 पोल्ट्री फर्मों में मखियों की अधिकता पाई गई और फर्मों द्वारा प्रधासन द्वारा जारी हिदायतों की भी पालना नहीं की जा रही। संबंधित फार्मों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिख दिया गया है।

जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी, कंवर दमन सिंह ने बताया कि जिन पोल्ट्री फार्मों की चैकिंग के दौरान गंदगी मिली है, उनमे दबकोरी स्थित भूषण पोल्ट्री फार्म, कनोली स्थित अरोड़ा पोल्ट्री फार्म, रत्तेवाली स्थित देव पोल्ट्री फार्म तथा एक्सल पोल्ट्री फार्म शामिल हैं।


उन्होंने कहा कि हिदायतों की अवहेलना करने वाले पोल्ट्री फार्मों के खिलाफ सख्त करवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को मखियों की समस्या से निजात दिलवाना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए प्रशासन बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि जो भी पोल्ट्री फार्म आवश्यक हिदायतों की पालना नही करेगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी और पोल्ट्री फार्मो को गन्दगी फैलाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भूषण पोल्ट्री फार्म में निरीक्षण दौरान पाया गया कि वहां पर मरे हुए पक्षी (मुर्गियों) का गढ्ढा भरा हुआ था और मुर्गियों को दिया जाने वाला खाना भी साफ नहीं था, जबकि अरोड़ा पोल्ट्री फार्म में ग्रीन बेल्ट 3 मीटर से कम पाई गई। इसी प्रकार देव पोल्ट्री फार्म में मरी हुई मुर्गियों को दबाया नही गया था और मुर्गियों का खाना साफ नही था तथा स्वच्छता की भी उचित व्यवस्था नहीं थी। एक्सल पोल्ट्री फार्म ना तो मरी हुई मुर्गियों को दबाया गया था और न ही दवाई का स्टॉक इंद्राज था। निरीक्षण के दौरान मौके पर दवाई भी नहीं पाई गई और मुर्गियों का खाना भी बहुत गंदा था।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

मतदाता सूचियों संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर 25 नवम्बर को होगी बैठक

पंचकूला, 21 नवम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी 2020 को आधार तिथि मानकर मतदाता सूचियों के पूनरीक्षण, मतदाता सत्यापन कार्यक्रम तथा मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन के सम्बन्ध में 25 नवम्बर को प्रातः 10 बजे एक बैठक का आयोजन लघु सचिवालय के सभागार में किया जाएगा।  

मतदाता सूचियों संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर 25 नवम्बर को होगी बैठक

उन्होंने बताया कि जिसे से सम्बन्धित दोनो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 01- कालका व 02- पंचकूला की फोटोयुक्त मतदाता सूची में नये मतदाताओं को शामिल करने के लिए दिनांक 01.01.2020 को  आधार तिथि मान कर मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य दिनांक 30.12.2019 से 30.01.2020 तक होना है। इस कार्य के उचित प्रचार, बी.एल.ए. की नियुक्ति के संबंध में 25 नवंबर को राजनैतिक पार्टीयो के प्रतिनिधियों को भी भाग लेने के लिए बुलाया गया है।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

युवाओं को रोजगार के बारे में जानकारी देती हुई जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती ममता बूरा।

युवाओं को रोजगार के बारे में जानकारी देती हुई जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती ममता बूरा।

पंचकूला, 21नवंबर-   जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा वितीय साक्षरता केन्द्र पंचकूला ने समन्वित रूप से आज गांव टिब्बी माजरा में रोजगार जागृति कैंप आयोजन किया गया।  जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती ममता बूरा ने उपस्थित युवाओं को रोजगार कार्यालय की वैबसाईट ूूूण्ीतमगण्हवअण्पद पर अपना नाम दर्ज करवाकर रोजगार विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिये कहा। उन्होंने बताया कि सक्षम योजना में 12वीं तथा उच्चतर शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवा मास में 100 घंटे का मानद कार्य करके मानदेय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय द्वारा 10 दिसम्बर को रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से युवा योग्यतानुसार निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। वितीय साक्षरता सलाहकार अरूण शर्मा ने युवाओं को शिक्षा लोन के बारे में जानकारी दी। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र द्वारा दिए जा रहे निशुल्क प्रशिक्षण के बारे में युवाओं को जागृत किया गया। जीवन बीमा, बैंकिंग फ्राॅड के विषय में जानकारी दी गई।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

राहगिरी के माध्यम से पूरे वर्ष किए जाएं जागरूकता कार्यक्रम- ओपी सिंह

राहगिरी के माध्यम से पूरे वर्ष किए जाएं जागरूकता कार्यक्रम- ओपी सिंह

मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एवं एडीजीपी ओपी सिंह ने वीसी के जरिए दिए अधिकारियों को निर्देश

पंचकूला, 21 नवंबर- जिला स्तर पर आयोजित की जाने वाले राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से अब वर्ष भर समसामयिक व सामाजिक विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राहगिरी कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और इसका सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार किया जाए।

यह निर्देश मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एवं एडीजीपी ओपी सिंह ने आज सभी जिलों के अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान दिए। उन्होंने राहगिरी कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाने तथा इसमें आयोजित की जाने गतिविधियों की संख्या को बढ़ाने के संबंध में व्यापक दिशा.निर्देश दिए। 

एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि प्रत्येक राहगिरी को अच्छा संदेश देने वाले थीम पर आधारित किया जाए। इसके लिए प्रत्येक जिला को महत्वपूर्ण दिवसों की सूची भी भेजी गई है। उन्होंने कहा कि थीम के विषय से संबंधित विभाग को भी राहगिरी कार्यक्रम में जरूर शामिल किया जाए। एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राहगिरी कार्यक्रम में एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएं और इसमें स्वास्थ्य विभाग का सक्रिय सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम में आर्ट एंड कल्चर गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाए। इसमें प्रतिभागियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन करवाया जाए। उन्होंने राहगिरी में योग गतिविधियों को भी शामिल करने के संबंध में दिशा.निर्देश दिए। इसके साथ ही राहगिरी कार्यक्रम में शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की भी हिदायतें दी गईं। 

राहगिरी के माध्यम से पूरे वर्ष किए जाएं जागरूकता कार्यक्रम- ओपी सिंह

एडीजीपी ने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम की पूर्व सूचना व कार्यक्रम उपरांत के समाचार व फोटो आदि सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाएं ताकि राहगिरी का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि फेसबुक, ट्वीटर व वट्सअप आदि के माध्यम से राहगिरी के फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय हरियाणा में राहगिरी कार्यक्रम साकारात्मक दिशा में जा रहा है। इसमें प्रतियोगिता के साथ.साथ सहयोग की भावना को बढ़ाना भी जरूरी है। जब आपसी सहयोग से लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में प्रयास किए जाते हैं तो नागरिक समाज के उपयोगी अंग बनते हैं। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान की प्रवृति जीवन में सफलताओं के द्वार खोलती है।

एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि पंचकूला में रविवार, 24 नवंबर को राहगिरी कार्यक्रम पूरे जोश व उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा और इसमें अधिक से अधिक शहरवासियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर पंचकूला मुख्यालय एसीपी विजय देसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी हरविंद्र सिंह सैनी,  सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

सरल केन्द्रोे की स्थापना – एसडीएम

पंचकूला, 20 नवम्बर- एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहनो की खरीद और बिक्री करने वाले चार वाहन डीलरो- पंचकूला गोल्ड वीहलस प्राइवेट लिमिटेड देवी नगर, जोशी आटो सकैन्स प्राइवेट लिमिटेड सैक्टर-8 पंचकूला, रिजैन्ट आटो मोबाईलस 148 इंड्रीयल एरिया पंचकूला, मार्डन आटो मोबाईलस एससीओ 411 पंचकूला की आईडी को ठीक समय पर फाईले जमा न करवाने व ट्रान्सपोर्ट विभाग के लो-सरल स्कोर यानि काम-काज के दौरान सरल केन्द्रों पर फाईलो की पैन्डेनसी के कारण अस्थाई तौर पर ब्लाक कर दिया गया है।

सरल केन्द्रोे की स्थापना - एसडीएम

उन्होंने कहा कि सरल केन्द्रोे की स्थापना  लोगों के कार्य जल्दी व निर्बाध रूप  से करने की कारण की गई है। यदि वाहनों की बिक्री व खरीद करने वाले डीलर समय पर फाईले जमा नहीं करवाएगें तो इससे उपभोगताओ को काफी समस्यओं का सामना करना पडता है। इससे कागजात बनने में अनावश्यक देरी होती है।  इस बारे में लापरवाही करने वाली फर्मो को किसी भी सूरत मे सहन नही किया जायेगा। सरल केन्द्रों का उदेश्य नागरिकों को त्वरित व बिना रूकावट के सुविधा प्रदान करना है।  इसके बीच में यदि कोई रूकावट उत्पन्न करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जिला प्रशासन ने जिले के पोल्ट्री फार्मों के कारण उत्पन्न मक्खियों के प्रकोप की रोकथाम के लिये कमर कस ली है।

पंचकूला, 20 नवम्बर-

ह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले के पोल्ट्री फार्मों में उत्पन्न गंदगी और मक्खियों की रोकथाम के लिये 6 टीमें गठित की गई है। जिनमें एसडीएम पंचकूला के नेतृत्व में टीम नंबर एक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के नेतृत्व में टीम नंबर 2, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी के नेतृत्व में टीम नंबर 3, पशु पालन विभाग के उपनिदेश के नेतृत्व में टीम नंबर 4, रायपुररानी के तहसीलदार के नेतृत्व में टीम नंबर 5, बरवाला व रायपुररानी के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के नेतृत्व में टीम नंबर 6 का गठन किया गया है। इन सभी टीमों ने अपने इंचार्ज के साथ  संबंधित पोल्ट्री फार्मों का दौरा कर अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है और जांच का यह कार्य अभी जारी है।  उन्होंने बताया कि इस दौरान एस्पायर फार्म जसपुर पंचकूला ए.के.एम. पोल्ट्रीज मौली, अजय पोल्ट्री फार्म मौली, शिवालिक पोल्ट्रीज यूनिट एक गांव मौली, शिवालिक पोल्ट्रीज यूनिट दो गांव मौली, लहर पोल्ट्रीज गांव पारवाला रायपुररानी, मयूर पोल्ट्री  फार्म को उचित सफाई न रखने, कीटनाशक दवाओं का उचित स्टोक न रखने, मरे हुए पक्षियों को न उठाने, दुर्गंध को नियंत्रण न करने, मक्खियों की बहुतायता के कारण शो-काॅज नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि संतोषजनक उत्तर न पाये जाने पर इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाही की जायेगी। 

जिला प्रशासन ने जिले के पोल्ट्री फार्मों के कारण उत्पन्न मक्खियों के प्रकोप की रोकथाम के लिये कमर कस ली है।

उपायुक्त ने कहा कि मक्खियों के फैलाव व पोल्ट्री फार्मों के संचालन में कुप्रबंधन के कारण महामारी व प्रदूषण फैलने की आशंका बनी रहती है। किसी को भी आम नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलावाड़ नहीं करने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पोल्ट्री फार्मों की जांच का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। पोल्ट्री फार्म संचालक अपना व्यवसाय सफाई व कुशल प्रबंधन के साथ करें। मक्खियों के नियंत्रण तथा जल व मुर्गियों की बीट का समुचित प्रकार से प्रबंधन करें। इस बारे में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

Watch This Video Till End….