आम आदमी पार्टी के पंचकूला विधानसभा से उम्मीदवार योगेश्वर शर्मा का कहना है कि वह और उनकी पार्टी यह चुनाव स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी, बिजली, पानी, किसानों व जवानों इत्यादि के मुद्दों को लेकर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने जिस तरह से भारी रुकावटों के बावजूद दिल्ली में पिछले करीब पांच सालों में अभूतपूर्व काम करके दिखाये हैं, उसी प्रकार हरियाणा में भी करने की बात करके प्रदेश की जनता से वोट मांगेगी।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस चुनाव में पूरे दमखम से लड़ेगी तथा जनता के बीच भाजपा द्वारा पिछले चुनावों के दौरान किये गये वायदों को लेकर जाएगी तथा इनसे पूछेगी कि इन्होंने पिछले पांच सालों में इनमें से कितने वायदे पूरे किये हैं?पंचकूला विधानसभा से अपनी टिकट की घोषणा होने के बाद आज यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उसके पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता पिछले करीब साढ़े चार साल तक तो कुंभकरण की नींद सोते रहे।
तब उस दौरान उन्हें यह भी याद नहीं आया कि उन्होंने व उनकी पार्टी ने पंचकूला व हरियाणा की जनता से कुछ वायदे भी कर रखे हैं। मगर अब जब उन्हें लगा कि चुनाव की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है तो उन्हें पंचकूला व प्रदेेश के लोगों की याद हो आई। इसके बाद उन्होंने शिलान्यासों का सिलसिला शुरु कर दिया। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि यदि यही काम सही समय पर शुरु किया होता तो अब तक लोगों को इसका लाभ भी मिल रहा होता।
उन्होंने कहा कि साल 2014 में चुनावों में भाजपा ने प्रदेश के लोगों को रोजगार देने, किसानों को स्वामीनाथन की रिपोर्ट का लाभ देने,महंगाई कम करने, भ्रष्टाचार खत्म करने, उच्च शिक्षा के लिए नये आयाम देने, स्वास्थ्य में सुधार करने जैसी अनेकों बातें कही थीं। मगर सत्ता में आते ही वे ये सब भूल गये।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-22 17:11:262019-09-22 17:11:48आम आदमी पार्टी के पंचकूला विधानसभा से उम्मीदवार योगेश्वर शर्मा का कहना है कि वह और उनकी पार्टी यह चुनाव स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी, बिजली, पानी, किसानों व जवानों इत्यादि के मुद्दों को लेकर लड़ेगी।
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से मेला ग्राउंड, शालीमार माल के पास, सेक्टर 5 पंचकूला में 15 से 21 सितम्बर तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया। अंतिम दिवस यजमान के रूप विधिवत पूजन बॉयोटेक फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एम एल बंसल सपरिवार, तसमेड के एमडी हरजिंदर सिंह सपरिवार, मैक्स हॉस्पिटल मोहाली से चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर दीपक भसीन सपरिवार एवं गुप्ता बैंकर्स से ऋषि जीवन सपरिवार द्वारा किया गया। अंतिम दिवस कथा का शुभारंभ बलबीर सिंह सिद्दू स्वास्थ मंत्री, पंजाब सरकार, जितेंद्र शर्मा, आई .एफ.एस., चीफ प्रिंसिपल कंसर्वटर ऑफ फॉरेस्ट पंजाब, जीवन जिंदल एमडी रिवेरडेल अपार्टमेंट्स, विजय गर्ग डायरेक्टर रिवेरडेल अपार्टमेंट्स, डॉक्टर अत्रि सीनियर सर्जन सरकारी हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ एवं प्रवीण गोयल एमडी सौरव केमिकल्स ने प्रभु की पावन ज्योति को प्रज्वलित कर के किया। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का सप्तम दिवस में विदुषी सुश्री कालिंदी भारती जी ने रूकमणी विवाह के प्रसंग का उल्लेख किया। इस प्रसंग में उन्होनें रूकमणी रूपी जीवात्मा का अपने प्रभु प्रियतम के प्रति विरह दर्शाया। साथ ही, यह भी प्रकट किया गया कि कैसे इस आत्मा की पुकार पर वह परम आत्मा प्रभु उसे समस्त बंधनों से स्वतंत्र कर अपने कभी न टूटने वाले प्रणय-सूत्रें मे बांध लेते हैं। कथा का समापन करते हुए विदुषी जी ने कहा कि राजा परीक्षित, भय व असुरक्षा से ग्रस्त हैं, जिसके समक्ष हर क्षण मौत मुँह बाए खड़ी थी। फिर भी परीक्षित की मुक्ति केवल हरि चर्चा या कृष्ण लीलाओं को श्रवण करने मात्र से नहीं हुई थी, अपितु पूर्ण गुरु श्री शुकदेव जी महाराज के द्वारा प्रभु के तत्व रूप को अपने अंदर जान लेने पर हुई थी। भगवान कृष्ण ने अर्जुन का मोह व मोहजनित संशय नष्ट करने हेतु भी उसे यही कहा था- ‘दिव्यं ददामि ते चक्षु पश्यमेयोगमैश्वरम अर्थात् मैं तुझे दिव्य चक्षु प्रदान करता हूँ। दिव्य चक्षु से परमात्मा के शाश्वत स्वरूप का दर्शन करते ही उसकी समस्त दुर्बलताएँ ऐसे विलीन हो गईं।
अंत में, साध्वी जी ने बताया कि आज दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान में सर्व श्री आशुतोष महाराज जी द्वारा ब्रह्मज्ञान प्राप्त कर असंख्य लोगों ने परीक्षित की ही तरह मुक्ति के मार्ग को पाया है। इस प्रकार संस्थान आज विश्व शांति, बंधुत्व व एकता की स्थापना की ओर बढ़ रहा है। संस्थान व आयोजकों की ओर से भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के आयोजन व उसमें भारी संख्या में समिलित होने के लिए क्षेत्रवासियों का धन्यवाद करते हुए भागवताचार्या महामनस्विनी साध्वी कालिंदी भारती जी ने कहा कि क्षेत्र निवासियों का यह सहयोग चिरस्मरणीय रहेगा। संस्थान सभी को ब्रह्मज्ञान प्राप्ति हेतु आमंत्रित करता है व भविष्य में ऐसे ही सहयोग की अभिलाषा करता है।
इस कथा की मार्मिकता व रोचकता से प्रभावित होकर अपार जनसमूह के साथ-साथ शहर के विशिष्ट नागरिक भी इन कथा प्रसंगों को श्रवण करने के लिए पधारे। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में भाव विभोर करने वाले मधुर संगीत से ओत-प्रोत भजन संकीर्तन को श्रवण कर भक्त श्रद्धालु मंत्र मुग्ध होकर झूमने को मजबूर हो गए। कथा को विराम प्रभु की पावन आरती द्वारा दिया गया। प्रभु की पावन आरती में महिला संकीर्तन मण्डल सेक्टर 2 पंचकूला के सभी सदस्य, महिला संकीर्तन मण्डल सेक्टर 4 पंचकूला के सभी सदस्य, सनातन धर्म मन्दिर सभा सेक्टर 10 पंचकूला के सभी सदस्य, महिला संकीर्तन मंडलखाटू श्याम कमेटी जीरकपुर के सभी सदस्य, सनातन धर्म मन्दिर सभा सेक्टर 38 वेस्ट चंडीगढ़ के सभी सदस्य सेक्टर 10 पंचकूला के सभी सदस्य, रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ससेक्टर 9 के सभी सदस्य, श्री शिव मंदिर कमेटी सेक्टर 21 पंचकूला के सभी सदस्य एव महिला संकीर्तन मण्डल सेक्टर 8 पंचकूला के सभी सदस्य, महिला संकीर्तन मण्डल रघुनाथ मन्दिर ससेक्टर 15 पंचकूला के सभी सदस्य, राधा माधव मन्दिर सेक्टर 4 के सभी सदस्य, प्रेम मन्दिर सेक्टर 4 पंचकूला के सभी सदस्य विशेष रूप से समिलित हुए।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-22 16:57:592019-09-22 16:58:02सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन।
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के महानिदेशक श्री समीर पाल सरो व डीजी, विजिलेंस डॉ के पी सिंह ने हरियाणा उर्दू अकादमी के प्रांगण में अटल अदबी केंद्र/पब्लिक लाइब्रेरी का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। जनता को इस लाइब्रेरी में ऐतिहासिक, राजनैतिक, साहित्यिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, आलोचनात्मक एवं शोधात्मक पुस्तकों के अलावा देशभर की हिन्दी व उर्दू की पत्र-पत्रिकायें पढ़ने को मिलेंगी।
उन्होंने हरियाणा उर्दू अकादमी द्वारा प्रकाशित पुस्तकों एवं पूर्व में स्थापित लाइब्रेरी का भी अवलोकन किया और निदेशक श्री चंद्र त्रिखा को इस अकादमी में और ज्यादा सुविधाएं बढ़ाने के साथ.साथ भाषा वैज्ञानिकों को पुरस्कार समय.समय पर देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उर्दू और हिंदी का लिसानी भाषाई रिश्ता पर आयोजित सेमिनार में हिंदी एवं उर्दू भाषा के उच्च स्तर के विद्वानों ने भाग लिया जिनमें श्री शीन काफ निजामए श्री विज्ञान व्रत, डॉ. अतहर फारूकी, डॉ. माधव कौशिक, डॉ हबीब सैफी के नाम उल्लेखनीय है। उन्होंने भूतपूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपाई के नाम से एक अदबी मरकज और आर्टगैलरी का उद्घाटन किया। इसके अलावा छः पुस्तकों का विमोचन भी किया गया, जिनमें श्री मोहिन्द्र प्रताप चाँद और डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा नाजिम द्वारा लिखी गई पुस्तक उर्दू अदब और हरियाणा एवं अदबी सिलसिले के तहत डॉ. राणा गन्नौरी, श्री मोहिन्द्र प्रताप चाँद, डॉ. कुमार पानीपती, डॉ. के.के.ऋषि, डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा नाजिम पर उर्दू और हिंदी भाषा में लिखी गई किताबें शामिल हैं। सेमिनार में विद्वानों ने दोनों भाषाओं पर अपने.अपने विचार प्रकट किए। सेमिनार के दौरान हिन्दी व उर्दू भाषा के परस्पर संबंध को दर्शाने के लिए लिपट जाता हूं मां से और मौसी मुस्कुराती है, मैं उर्दू में गजल कहता हूं हिन्दी मुस्कुराती है, नामक थीम का भी लोकार्पण किया गया।
सेमिनार को संबोधित करते हुए डीजी, विजिलेंस डॉ के पी सिंह ने कहा कि हिन्दी और उर्दू भाषा एक है लेकिन इनकी शैलियां दो हैं। दोनों एक दूसरे की पूरक भाषाएं हैं और सभ्यता एवं संस्कार में दोनों का पूर्ण तालमेल देखने को मिलता है। दोनों भाषाओं की जन्मस्थली हिन्दुस्तान है।उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान ऐसा देश है, जहां हर 10 कोस पर बोली, 20 कोस पर परिधान और 40 कोस पर भाषा का परिवर्तन देखने को मिलता है। इसलिए वही भाषा समृद्ध हो सकती है, जिसमें शब्दों के परिवेश को सही रुप से ढाला गया हो और जिसमें दूसरी भाषाओं के शब्दों का भी मेलजोल हो। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा उर्दू की रीढ़ है तो उर्दू भाषा हिन्दी का श्रृंगार है। उन्होंने कहा कि आज के युग में कुछ भाषाएं विलुप्त होती जा रही हैं, इसलिए भाषाओं का लचीला होना आवश्यक है ताकि वे आमजन की भाषा बन सके।
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-20 13:01:022019-09-20 13:01:06सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के महानिदेशक श्री समीर पाल सरो व डीजी, विजिलेंस डॉ के पी सिंह ने हरियाणा उर्दू अकादमी के प्रांगण में अटल अदबी केंद्र/पब्लिक लाइब्रेरी का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मानव तस्करी रोकने, सूचना के अधिकार, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम एवं जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है।
नलसा योजनाओं के तहत पंचकूला जिला में विभिन्न गांवों में कानूनी जागरूकता शिविर लगाये जायेंगे। इसके अनुसार 24 सितंबर को रायपुररानी के गांव नारायणपुर में, 25 सितंबर को मोरनी धारड़ा में और 26 सितंबर को पंचकूला के रामगढ़ में कानूनी जागरूकता शिविर लगाया जायेगा।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-19 17:12:412019-09-19 17:12:44पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मानव तस्करी रोकने, सूचना के अधिकार, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम एवं जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है।
तेजली खेल परिसर यमुनानगर में 20 अगस्त से 25 अगस्त तक रैली भर्ती का आयोजन किया गया था। इस भर्ती के दौरान जो उम्मीदवार चिकित्सा परीक्षण में सफल घोषित हुए थे, उनकी परीक्षा (सीईई) 27 अक्तूबर को आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला कैंट में होनी सुनिश्चित की गई थी। अब यह लिखित परीक्षा (सीईई) 26 अक्तूबर को आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला कैंट में होगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निदेशक कर्नल सोमनाथ गुप्ता ने बताया कि जिन उम्मीदवारों को 27 अक्तूबर 2019 की लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया गया था, उन सभी उम्मीदवारों को सूचना दी जाती है कि वो सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड और चार पासपोर्ट साईज फोटो के साथ 10 अक्तूबर को सुबह 8 बजे सेना भर्ती कार्यालय अंबाला में रिपोर्ट करें। भर्ती कार्यालय द्वारा उनका एडमिट कार्ड जमा करके नया एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-19 16:55:522019-09-19 16:55:56सेना में भर्ती के लिये लिखित परीक्षा 26 अक्तूबर को
जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि बाल कल्याण परिषद द्वारा 26 अगस्त से 3 सितंबर तक राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के तहत खंड स्तर पर इस तरह की प्रतियोगितायें करवाई गई थी और इन प्रतियोगिताओं में 72 विद्यालयों के 1200 बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि खंड और जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही चित्रकलाओं को राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद में भेजा जायेगा और वहां पर राज्य स्तर पर उल्लेखनीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को देश के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जायेगा। खंड स्तर की इन प्रतियोगिताओं के परिणाम संबंधित स्कूलों को भेजे गये है। जिला स्तर पर ग्रीन ग्रुप 5 से 9 वर्ष में सेक्टर 15 की मुस्कान वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सेक्टर 14 लिटिल फ्लावर काॅनवैंट स्कूल की अरना शर्मा ने द्वितीय स्थान व सूरजपुर डीएवी स्कूल की सुप्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वाईट ग्रुप 10 से 16 वर्ष में अमरावती विद्यालय पिंजौर के रमन ने प्रथम, इसी स्कूल की निष्ठा शर्मा ने द्वितीय व सूरजपुर डीएवी स्कूल की सालोकिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। स्पेशल ग्रुप येलो ग्रुप 5 से 10 वर्ष में सेक्टर 15 हालमार्क स्कूल के रेयाॅन जायॅसवाल ने प्रथम, लिटिल फ्लावर काॅनवैंट स्कूल सेक्टर 14 से ओजस ने द्वितीय व सेक्टर 11 सीएलडीएवी के वत्सल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। रेड ग्रुप 11 से 18 वर्ष में कालका के भूपिंदर ने प्रथम, सेक्टर 11 सीएलडीएवी के मोहित वर्मा ने द्वितीय व रायपुररानी के रूद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। रेड ग्रुप 11 से 18 में सेक्टर 20 माॅडल सांस्कृति स्कूल की सुमन ने प्रथम, सेक्टर 11 सीएलडीएवी के नमन गोयल ने द्वितीय व संस्कृति माॅडल स्कूल सेक्टर 20 के राजू सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-17 16:14:112019-09-17 16:14:14जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में 23 विद्यालयों के 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिये चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशी को चुनाव के लिये अलग बैंक खाता खुलवाना होगा। चुनाव के खर्च का हिसाब रखने के लिये भी प्रत्येक प्रत्याशी को खर्च रजिस्टर लगाना अनिवार्य है।
यह जानकारी आज आबकारी एवं कराधान विभाग के उप-आयुक्त एवं चुनाव खर्च के नोडल अधिकारी एन. आर. फुले ने जिला सचिवालय में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के हर छोटे बड़े चुनाव खर्च पर बारीकी से नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जिला के सभी मुख्य मार्गों पर नाके लगाकर हर आने जाने वाले वाहन का निरीक्षण होगा। इस निरीक्षण के लिये सिविल अधिकारियों के साथ साथ पुलिस अधिकारियों की टीमें बनाई गई है। चुनाव के दौरान नकद राशि, शराब व अन्य ऐसे सामान पर नजर रखी जायेगी जो मतदाताओं के प्रलोभन के लिये प्रयोग किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों द्वारा जिला में आयोजित किये जाने वाली चुनावी सभाओं के खर्च पर भी नजर रखी जायेगी। इसके लिये वीडियो सर्विलांस और वीडियो विविंग टीमें गठित की गई है जो इन सभाओं की वीडियो रिकोर्डिंग करेगी। रिकोर्डिंग के आधार पर खर्च का निर्धारण करने के लिये वीडियो विंिवंग टीमें गठित की गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न समाचार पत्रों, इलैक्ट्रानिक मीडिया से संबंधित चुनाव विज्ञापनों और पेड न्यूज पर नजर रखने के लिये मीडिया सर्टिफिकेंशन एवं मोनिर्टरिंग कमेटी गठित की गई है। इसके अलावा उन्होंने चुनाव खर्च के मूल्यांकन के लिये अपनाई जाने वाली प्रक्रिया व उसकी रिपोटिंग से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-16 13:49:442019-09-16 13:49:47हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिये चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशी को चुनाव के लिये अलग बैंक खाता खुलवाना होगा।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीता मलिक ने बताया कि मनोहर ज्योति योजना के तहत सोलर होम सिस्टम अनुदान पर उपलब्ध करवाये जा रहे है। यह सिस्टम लेने के इच्छुक योग्य लाभपात्र हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। यह सोलर होम सिस्टम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला की बिजली रहित ढाणियों, अनुसूचित जाति के लोगों, गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के साथ साथ जिन लोगों के मकान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बनाये गये है, वे इस सोलर के पात्र होंगे। शहरी क्षेत्र में झुग्गियों में रहने वाले लोग, जिनके पास बिजली कनैक्शन नहीं है, महिला प्रधान घर और ग्रामीण घरों की, जो लड़कियां स्कूलों में पढ़ती है, उन्हें भी इस तरह के सिस्टम दिये जायेंगे। उपरोक्त वर्गों में यह सिस्टम वितरित करने के बाद यदि जिला का निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं होता तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी यह सिस्टम दिये जा सकते है।
श्रीमती मलिक ने बताया कि सोलर होम सिस्टम के तहत 150 वाट का सोलर पैनल, 12.8 वाॅट और 80 एएच की लिथियन टाईप बैटरी, 6 वाॅट के दो एलईडी बल्ब, 150 वाॅट का सोलर पैनल, 9 वाॅट की एक एलईडी ट्यूबलाईट और 25 वाॅट का एक छत का डीसी सोलर पंखा दिया जायेगा। इस होम सिस्टम की कुल कीमत 22500 रुपये है और यह सिस्टम केवल 7500 रुपये में उपलब्ध करवाया जायेगा। इस सिस्टम पर सरकार द्वारा प्रत्येक लाभार्थी को 15 हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-16 13:46:022019-09-16 13:46:05अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीता मलिक ने बताया कि मनोहर ज्योति योजना के तहत सोलर होम सिस्टम अनुदान पर उपलब्ध करवाये जा रहे है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने कहा कि असम की तरह हरियाणा में भी राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) लागू किया जायेगा।
इसके अलावा राज्य में कानून आयोग के गठन करने पर भी विचार किया जा रहा है। समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों की सेवायें लेने के लिये अलग से एक स्वैच्छि विभाग का गठन किया जायेगा।मुख्यमंत्री आज अपनी सरकार के पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यों की जानकारी देने के लिये पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे महा जन संपर्क अभियान के अंतिम दिन पंचकूला में हरियाणा राज्य मानव अधिकार आयोग के पूर्व चेयरमैन न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) एचएस भल्ला के सेक्टर 16 स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
एक प्रश्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पांच दिवसीय महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उसी कड़ी में आज पंचकूला में वे विभूतियों से मिल रहे है। न्यायमूर्ति भल्ला के अलावा पूर्व एडमिरल जेएस लांबा सेक्टर 6 एमसीडी तथा लैफ्निेट सेवानिवृत बलजीत सिंह जायसवाल अमरावती इनक्लेव में भी उन्होंने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य सरकार द्वारा पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में किये गये कार्यों की जानकारी लोगों तक पंहुचाना है। वे आने वाले समय में क्या करना है, इसके बारे भी प्रबुद्ध लोगों से सुझाव भी ले रहे है। अच्छे सुझाव को हम अपने संकल्प पत्र में शामिल भी कर सकते है।
श्री मनोहरलाल ने कहा कि विकास कार्यों का आॅडिट समाज के प्रबुद्ध लोगों से हो इसके लिये सोशल आॅडिट सिस्टम लागू किया जायेगा, जिसमें भूतपूर्व सैनिकों, अध्यापकों, इंजीनियर या किसी अन्य प्रकार की विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाली विभूतियों को शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसके लिये अलग से एक स्वैछिक विभाग का गठन किया जायेगा। एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र पर हरियाणा सरकार तेजी से कार्य कर रही है तथा इसके आंकड़ांे का उपयोग राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर में भी किया जायेगा। उन्होंने न्यायमूर्ति एचएस भल्ला के प्रयासों की सराहना की कि सेवानिवृति के बाद भी वे एनआरसी डाटा का अध्ययन करने के लिये असम के दौरे पर जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह सरकार के लिये भी एक तरीके से बेहतर होगा और श्री भल्ला की सेवायें राज्य में स्थापित किये जाने वाले एनआरसी के लिये उपयोगी होंगी।
मुख्यमंत्री ने श्री भल्ला के साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कुछ कानून बहुत पुराने हो गये है, उन्हें बदलने की भी आवश्यकता है। उदाहरण के लिये वन विभाग का पीएलपी एक्ट ऐसा है, जिसमें बदलाव जरूरी है। हरियाणा सरकार ने इसमें संशोधन भी किया है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अनुछेद 370 व धारा 15ए अखंड भारत के निर्माण में लगभग 70 व 72 वर्षों से अडचन बनी हुई थी, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार के दूसरे कार्यकाल में संशोधित कर दिया है। पूरे भारत में इसकी प्रशंसा हो रही है। लैफ्निेट जनरल बीएस जयसवाल ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि संविधान का अनुछेद 51 नागरिकों का देश के प्रति क्या कत्र्तव्य होना चाहिए इसकी व्यांख्या देता है परंतु कोई भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान हमें मौलिक अधिकारों के साथ साथ क्या देश के प्रति हमारे कत्र्तव्य है, इसकी भी जानकारी देता है। नागरिकों को अधिकारों की तरह अपने कत्र्तव्यों के प्रति भी संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ के प्रचारक के रूप में उनमें तो देश सेवा, राष्ट्र सेवा व समाज सेवा सर्वोंपरी है और पिछले पांच वर्षों से प्रदेश के ढाई करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर उन्होंने निष्ठाभाव व पारदर्शी तरीके से कार्य किये है और इसी कड़ी में उन्होंने पिछले दिनों में सभी 90 विधानसभाओं में जन आशीर्वाद की यात्रा से लोगों के साथ संपर्क किया और 8 सितंबर को स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रोहतक में प्रदेश के लोगों को संबोधित किया था।
जिन प्रबुद्ध व्यक्तियों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की और पिछले पंाच वर्षों में सरकार द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी तो सभी ने मुख्यमंत्री की भूरि-भूरि प्रंशसा करते हुए कहा कि उनकी छवि साफ है, राजनीति में ऐसा व्यक्तित्व बहुत कम मिलता है।
मुख्यमंत्री के साथ विधायक ज्ञानचंद गुप्ता व श्रीमती लतिका शर्मा, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त कमलदीप गोयल, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा, भजपा नेता कुलभूषण गोयल, एडवोकेट रणधीर सिंह जागलान के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-15 13:48:442019-09-15 13:48:47हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने कहा कि असम की तरह हरियाणा में भी राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) लागू किया जायेगा।
कहते हैं कि “पूत के पाँव पालने में ही नज़र आ जाते हैं।” ऐसे ही एक सपुत्र ने अपनी प्रतिभा द्वारा पंचकूला जिला का नाम रोशन किया है।रिटायर्ड बी एंड आर के सुप्रिडेंट श्री ओम प्रकाश गुप्ता के पौत्र व एक्ससीएन संजीव गुप्ता के पुत्र लवण्य गुप्ता ने छोटी से आयु में बड़ा मुकाम हासिल किया है।
एलन संसथान द्वारा करवाई गयी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भवन विद्यालय, सेक्टर -15 , पंचकूला के चौथी कक्षा के लवण्य गुप्ता ने छठा स्थान प्राप्त करके अपने अभिभावकों के साथ साथ विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। चौथी कक्षा के लावण्य गुप्ता ने एलन चैम्प प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके जो मुकाम प्राप्त किया है , वो अन्य छात्रों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस प्रतियोगिता के लिए लवण्य की तीसरी कक्षा में प्राप्त की गयी अकादमिक उपलब्धियों , योग्यता , कौशल व भाषा क्षमताओं के लिए चुना गया था।
इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लवण्य को 21 हज़ार की नकद राशि व सिल्वर मैडल से एवं उसके माता पिता को 30 ग्राम सिल्वर मैडल के साथ नवाज़ा गया है।
इस बारे में स्कूल की प्रधानाचार्य गुरलीन कौर ने कहा कि लवण्य , उसके अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उसकी इस प्रतिभा को और बेहतर करने को कहा है , जिससे कि भविष्य में भी यह छात्र और उंचाईयों को प्राप्त कर पाए।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-09-14 11:45:132019-09-14 11:45:15कहते हैं कि “पूत के पाँव पालने में ही नज़र आ जाते हैं।” ऐसे ही एक सपुत्र ने अपनी प्रतिभा द्वारा पंचकूला जिला का नाम रोशन किया है।