Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

बीएलओ द्वारा घर- घर जाकर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का 83 प्रतिशत पूर्ण कर लिया है।

पंचकूला,29 दिसम्बर- उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र 01 के बीएलओ द्वारा घर- घर जाकर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का 83 प्रतिशत पूर्ण कर लिया है। उन्होने बताया कि श्री श्याम लाल, जेबीटी राजकीय माध्यमिक स्कूल, भौरीया, श्री सुनील कुमार जेबीटी राजकीय माध्यमिक स्कूल, मोहल्लेंवाली, श्री सम्पूर्ण  सिंह जेबीटी राजकीय माध्यमिक स्कूल, प्रेमपुरा, श्री शमशेर सिंह राजकीय माध्यमिक स्कूल, जबरोट, श्री विरेन्द्र कुमार, सस्कृंत अध्यापक, जेबीटी गुरूकुल स्कूल, बिटना, श्रीमति सुमन,आगनवाड़ी वर्कर, रज्जीपुर, श्रीमति अंजु बाला, आशा वर्कर पीएचसी कालका, डिम्पल आशा वर्कर, पीएचसी पिंजौर, सुरजीत कौर आशा वर्कर, पीएचसी पिंजौर, ममता आशा वर्कर पीएचसी पिंजौर, नीलम आशा वर्कर पीएचसी पिंजौर आदि कर्मचारियों ने अभी तक अपना मतदाता सत्यापन का कार्य पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा मौलिक अधिकारी व संबंधित सुपरवाईजरो को इन कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासात्मक कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर दिए गए है।उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई भी कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया

 पंचकूला,29 दिसम्बर- उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी 2020 को क्वालीफाईंग तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारम्भिक प्रकाशन 30 दिसम्बार 2019 के स्थान पर 10 फरवरी 2020 से आरंभ होगा। उन्होंने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूचियो का मिलान कर रहे है। मतदाओ के सत्यापन का कार्य 30 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। मतदाता सूचियों का प्रकाशन 10 जनवरी 2020 से प्रारंभ हो जाएगा। इस बारे में दावे  व आपत्तियां 12 मार्च 2020 तक की जा सकती है। इसके पचाहत 15,16,29 फरवरी व 1 मार्च 2020 को पढ़ने वाले शनिवार व रविवार को दावे व आपत्तियों के संबंध मे विषेश अभियान के अंतगत बीएलओ अपने- अपने मतदान केन्द्रों पर दावे व आपत्तियों पर कार्यवाही करेगें। 24 मार्च तक दावे व आपत्तियों के संबंध में अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। 30 मार्च 2020 तक फाईंल मतदाता सूची का प्रकाशन हो जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पारस अस्पताल में की गई पंचकूला की पहली कॉकलियर इंम्पलांट सर्जरी

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पारस अस्पताल में की गई पंचकूला की पहली कॉकलियर इंम्पलांट सर्जरी

पंचकूला, 28 दिसंबर ( ): बच्चों में सुनने की समस्या तथा कॉकलियर इंप्लांट के बारे जागरूकता फैलाने के लिए पारस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डाक्टरों की एक टीम ने आज मीडिया को संबोधन किया। इस अवसर पर पारस अस्पताल पंचकूला से सीनियर सलाहकार तथा ईएनटी विभाग के प्रमुख डा. संजय खन्ना तथा असिस्टेंट कंस्लटेंट डा. लोकेश मित्तल मौजूद थे।

पारस अस्पताल में की गई पंचकूला की पहली कॉकलियर इंम्पलांट सर्जरी

इस अवसर पर मीडिया को संबोधन करते हुए खन्ना ने कहा कि आज भारत में 22.60 करोड़ सुनने में असमर्थ हैं तथा ऐसे व्यक्तियों में से सिर्फ 15000 व्यक्तियों को दोबारा सुनने की समर्था देने के लिए कॉकलियर इंप्लांट लाया गया है। मूक-बधिर का मतलब है जब किसी व्यक्ति को सुनना बंद हो जाता है। सुनने से असमर्थ होने का मतलब है कि किसी व्यक्ति को 40 डेसीबल से अधिक सुनने की समस्या है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लयू.एच.ओ.) के अनुसार पूरी दुनिया में 46.6 करोड़ लोगों को मूक-बधिर की समस्या है, जिसमें से 26.6 करोड़ भारतीय हैं तथा 3.4 करोड़ बच्चे हैं। बालपन में होने वाली सुनने की समस्या के मामलों में 60 प्रतिशत मामले ऐसे होते हैं, जिनसे बचा जा सकता है। सुनने की समस्या के कारण अणुवंशिव, गर्भधारण के दौरान पैदा हुई समस्याओं, कानों में इन्फेक्शन होना, कुछ दवाईयां, शोर का प्रभाव तथा उम्र बढऩा हो सकता है। एक अनुमान के मुताबिक वर्ष 2050 तक 900 मिलियन लोगों को या हर 10 व्यक्तियों में से एक को मूक-बधिर की समस्या होगी। हालांकि भारत अभी ही इस हालात में पहुंच चुका है। मूक-बधिर की समस्या से पीडि़त ज्यादातर लोग कम तथा मध्य आमदन वाले देशों के निवासी हैं। 65 वर्ष की उम्र से ज्यादा के लोगों में एक तिहाई व्यक्तियों को मूक-बधिर की समस्या है तथा इस उम्र के लोग ज्यादातर दक्षिणी एशिया, एशिया प्रांत क्षेत्र तथा अफ्रीका में रहते हैं।

डब्लयू.एच.ओ. ‘ऊंचा सुननेÓ वाली श्रेण में ऐसे लोगों को शामिल करता है, जिनमें सुनने की समस्या थोड़ी से बहुत ज्यादा है। इस तरह के लोग सुनने यंत्र, कॉकलियर इंम्प्लांट तथा ऐसे अन्य उपकरणों से लाभ ले सकते हैं। हालांकि बच्चों तथा बालिगों सहित ऐसे मरीज हैं, जिनको बिल्कुल ही सुनाई देता, उनका इलाज सिर्फ कॉकलियर इंम्पलांट सजर्री ही है।


इस बात पर डा. संजय खन्ना, जिन्होंने पंचकूला में पहली कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी को चार वर्षीय बच्चे पर अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि कॉकलियर इंप्लांट उन बच्चों के लिए बेहतरीन सर्जरी है, जिनको बिल्कुल सुनाई नहीं देता (सुनने की समस्या 90 डेसीबल से ज्यादा है)। जितनी जल्द यह उपकरण बच्चे को लगा दिया जाएगा, उतनी ही जल्द वह सुनना तथा बोलना शुरू कर देगा। डा.  संजय खन्ना को कॉकलियर इंम्पलांट सजर्री तथा स्लीप एपनिया सर्जरी करने का काफी अनुभव प्राप्त है।

पारस अस्पताल में की गई पंचकूला की पहली कॉकलियर इंम्पलांट सर्जरी

उन्होंने बताया कि 3-4 घंटों के आप्रेशन में मरीज के अंदरूनी कांन में इंप्लांट लगाया जाता है। इस इंप्लांट के बाद बच्चे को कम से कम दो वर्षों के लिए बोलने की सिखलाई (स्पीच थैरेपी) लेनी पड़ती है। इस प्रक्रिया से मूक-बधिर बच्चे भी सुनने तथा बोल सकते हैं। यह पता करने के लिए कि कोई बच्चा सुन तथा बोल सकता है, उसका जल्द से जल्द टेस्ट करवाना चाहिए। ओ.ए.ई नामक प्राथमिक सुनने का टेस्ट यह पता करने के लिए किया जाता है कि कोई बच्चा भविष्य में बोल या सुन सकता है या नहीं या फिर किसी बच्चे को सुनने की समस्या है या नहीं। यह टैस्ट जन्म से दूसरे दिन किया जा सकता है। अमरीका, यूरोप तथा आस्ट्रेलिया जैसे विकसित देशों में बड़ी गिनती में इंप्लांट किए जा रहे हैं, क्योंकि बड़ी उम्र के लोग सुनने यंत्र लगाने के बाद भी सही तरीके के साथ लोगों की बातें सुनने के काबिल नहीं बन पाते।

पारस अस्पताल में की गई पंचकूला की पहली कॉकलियर इंम्पलांट सर्जरी

पारस अस्पताल में की गई पंचकूला की पहली कॉकलियर इंम्पलांट सर्जरी


डा. संजय खन्ना ने इस उपकरण के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कॉकलियर इंप्लांट एक इलैक्ट्रोनिक उपकरण है, जो कि अंदरूनी कान के खराब या काम नहीं कर रहे हिस्से से आवाज के संकेत दिमाग तक पहुंचाता है। इसके दो हिस्से होते हैं, पहला हिस्सा कान के आसपास स्थित हड्डी में सर्जरी करके लगाया जाता है, जिस पर इस रिसीवर लगा होता है, जो दिमाग को आवाज के संकेत इलेक्ट्रोनिक तरंगों के रूप में तबदील करके भेजता है। दूसरा हिस्सा बाहरी उपकरण होता है, जो माइक्रोफोन या रिसीवर, स्पीच प्रोसेसर तथा एक एंटीना को मिलाकर बना होता है। यह हिस्सा आवाज को प्राप्त करके बिजली संकेतों में तबदील करता है तथा इसको कॉकलियर इंप्लांट के अंदरूनी हिस्से तक भेजता है।

डा. संजय खन्ना ने कहा कि हरियाणा में 115000 से ज्यादा लोगों को किसी न किसी तरह की सुनने की समस्या है तथा यह गिनती बढ़ती जा रही है। सुनने की समस्रूा से पीडि़त बच्चों की पहचान करके उनका इलाज करने की उम्र गुजर जाने के मामले कम करने के लिए यूनिवर्सल न्यूबार्न हियरिंग स्क्रीनिंग (यू.एन.एच.एस.) प्रोग्राम हरियाणा में जल्द से जल्द लागू किए जाने की जरूरत है। पारस अस्पताल, पंचकूला के अंदर बच्चों में मूक-बधिर की हर तरह समस्याओं को जल्द पहचानने तथा इलाज करने के लिए हर सुविधा मौजूद है।


इस अवसर पर पारस अस्पताल, पंचकूला के फैसिल्टी डायरेक्टर श्री आशीष चड्ढा ने कहा कि भारत में हर 1000 बच्चों में से चार बच्चों को ज्यादा सुनने की समस्या होती है, जिनमें से  100000 बच्चे हर वर्ष जन्म से ही सुनने की समस्याओं से पीडि़त होते हैं। के्रद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में बालिगों में मूक-बधिर होने की दर 7.6 प्रतिशत है तथा बच्चों में यह 2 प्रतिशत है। सुनाई न देना भारत में मूक-बधिर का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। 



*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पंचकूला के विकास कार्यों में गति लाने व उन्हें जनता के अनुरूप बनाने के लिए पंचकूला विकास सलाहकार समिति का गठन किया है।

पंचकूला के विकास कार्यों में गति लाने व उन्हें जनता के अनुरूप बनाने के लिए पंचकूला विकास सलाहकार समिति का गठन किया है।

प्ंाचकूला, 27 दिसंबर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के विकास कार्यों में गति लाने व उन्हें जनता के अनुरूप बनाने के लिए पंचकूला विकास सलाहकार समिति का गठन किया है। पंचकूला के सैक्टर-6 स्थित फील्ड हाॅस्टल में पत्रकारवार्ता के दौरान सूचित करते हुए उन्होेंने बताया कि इस समिति मंे भूतपूर्व आईएएस व आईपीएस, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, शिक्षा,खेल से संबंधित अधिकारी, सामाजिक संस्थाओ के लोग , उद्योेगपति व मीडिया वर्ग और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को पंचकूला विकास सलाहकार समिति में शामिल किया गया है।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पंचकूला के विकास कार्यों के लिए 5 करोड रुपए की राशि दी गई है। उनके द्वारा गठित इस कमेटी का मकसद जनता की प्राथमिकताओं एवं आधुनिक जरूरतों के अनुसार का 21वीं सदी का डिजाइनर स्मार्ट शहर पंचकूला बनाने का है। उन्होंने कहा कि इस शहर में दुनिया के आधुनिकतम एवं विकसित शहरों की सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाकर इसे देश का बेहतरीन शहरों में शुमार करवाएंगे। इन समितियों के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, उद्योग, कानून-व्यवस्था व स्वच्छता की उप-समितियां बनाई जाएंगी जिनमें पांच-पांच लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 33 लोगों की इस समिति में इन सभी से संबंधित विशेषज्ञ शामिल हैं। समिति के अध्यक्ष वे स्वयं होंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विकास का मतलब लोगों के लिए, लोगों के द्वारा व लोगों की आवश्यकता के अनुसार होता हैै। इस समिति के द्वारा इन्हीं सिद्वांतों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला को सर्वश्रेष्ठ बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस शहर को न केवल भौतिक दृष्टि से समृद्व बनाया जाएगा अपितु कला व संस्कृति का भी केन्द्र बनाया जाएगा। वहीं खेलों की दृष्टि से भी खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसमें विभिन्न स्टेडियमों व खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग प्रकार प्रशिक्षकों व कोचों की पूरी व्यवस्था की जाएगी।


विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि देश एवं प्रदेश स्तर पर स्वर्ण , रजत व कांस्य पदक जीतने वाले पंचकूला जिले से संबंध रखने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए 4 फरवरी को खिलाड़ी सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें 4 लाख की राशि के पुरस्कार दिए जाएंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

जल शक्ति राज्यमंत्री ने दिशा कमेटी की बैठक में की योजनाओं की समीक्षा

जल शक्ति राज्यमंत्री ने दिशा कमेटी की बैठक में की योजनाओं की समीक्षा

पंचकूला, 27 दिसंबर- केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने आज लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में दिशा जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की बैठक के दौरान जिला में चल रही केंद्र सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा व अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, नगराधीश नवीन आहूजा, एसडीएम सुशील कुमार, जिला परिषद की चेयरमैन रितु सिंगला सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा की समीक्षा के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक ने बताया कि 2018-19 के दौरान इस योजना के अंतर्गत 284 रुपये की मजदूरी दर पर कुल 52109 दिनों ंका रोजगार उपलब्ध करवाया गया, जिस पर कुल 2 करोड़ 39 लाख रुपये खर्च किये गये। दीन दयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत 2019 में 384 स्वयं सहायता समूहों को 263.65 लाख तथा 191 स्वयं सहायता समूह को 419.22 की वितीय सहायता प्रदान की गई। दीन दयाल ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिये िकवे काॅपोरेट सेक्टर के लोगो ंसे सहयोग कर इसका केंद्र पंचकूला में खुलवाने का प्रयास करें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि वे किसी भी समय इस योजना के अंतर्गत बनने वाले मकानों की स्पाॅट वैरीफिकेशन करने आ सकते है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने ओडीएफ प्लस कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खुले में शौच भले ही समाप्त हो चुका हो परंतु जो शौचालय बनाये गये है, जिला प्रशासन उनके रख रखाव संबंधी जानकारी रखें व गांव में उनकी निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिये नये कदमांें को अपनाने की जरूरत है। जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड़ ने बताया कि 128 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का सर्वे पूरा किया जा चुका है। इसमें से 27 ठोस व 20 तरल अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं का निर्माण हो चुका है।


प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की समीक्षा के दौरान जिला खाद्यापूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत जिले में 5 हजार 879 गैस कनैक्शन दिए गए हैं। इस पर सांसद ने कहा कि अगली बैठक में उन्हें यह बताया जाए कि इनमें से कितने परिवारों ने दूसरी व तीसरी या चैथी बार सिलेंडर भरवाए हैं। उन्होंने कहा कि योजना की सफलता के लिए यह तथ्य जानने बहुत जरूरी हैं।


मिड.डे.मिल योजना की समीक्षा के दौरान जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन ने बताया कि जिला में 274 प्राथमिक व 143 माध्यमिक स्कूलों के 42608 विद्यार्थियों को दोपहर का भोजन दिया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बच्चों के दोपहर भोज की गुणवत्ता की जांच नियमित रूप से करने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने उपायुक्त को निरंतर जांच करवाने को कहा। बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ योजना के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी जोगिन्द्र कौर ने बताया कि योजना के परिणाम स्वरूप जिला में लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है। वर्ष 2019 में पंचकूला जिले का लिंगानुपात 964 है। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को मिलने वाली सेवाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। श्री कटारिया ने विभाग को समय-समय पर आंगनवाड़ी वर्करों का प्रशिक्षण करवाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की जानकारी ली।


इनके अलावा केन्द्रीय मंत्री कटारिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, एनआरएलएमए ठोस कचरा प्रबंधन योजना, एमपी लैंड योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमरुत योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन,राष्ट्रªीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, डिजिटल इंडिया अभियान, ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट व पीएमईजीपी सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और इनके प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा.निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

जिला मुुल्यांकन कमेटी की बैठक में पंचकूला जिला में स्थित अचल सम्पतियों के पंजीकरण हेतू वर्ष 2019-20 (द्वितिय चरण) के प्रस्तावित कलैक्टर रेट में निम्नलिखित तबदिलियों सहित प्रस्तावित किये गये हैं – उपायुक्त

प्ंाचकूला,27 दिसंबर उपायुक्त एवं जिला कलेक्टर मुकेश कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुुल्यांकन कमेटी की बैठक में पंचकूला जिला में स्थित अचल सम्पतियों के पंजीकरण हेतू वर्ष 2019-20 (द्वितिय चरण) के प्रस्तावित कलैक्टर रेट में निम्नलिखित तबदिलियों सहित प्रस्तावित किये गये हैं।


उन्होंने बताया कि सम्पतियों के फलोर वाईज रेट मन्जिलों के अनुसार बराबर होगें जैसे यदि ईमारत चार मजिंला है तो प्रत्येक फलोर के रेट 25 प्रतिशत प्रति मंजिल होगें। सैक्टर 17 पंचकूला के कलैक्टर रेट 4500 रू0 प्रति वर्ग फुट होगें। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की नीति के अनुसार प्रत्येक स्थल का एफ0ए0आर0 अलग होता है इसलिए कलैक्टर रेट एफ0ए0आर0 के 100 प्रतिशत होगंे।


उन्होंने कहा कि शेष मदों के कलैक्टर रेट 2019-20 (प्रथम चरण) के अनुरूप प्रस्तावित है। यह रेट पहले से ही जिला पंचकूला की वैबसाईट चंदबीानसंण्दपबण्पद पर उपलब्ध है । आम जनता 7 जनवरी सांय 03.00 बजे तक कलैक्टर एंव उपायुक्त, पंचकूला के कार्यालय के कमरा नं0 325 में वर्ष 2019-20 (द्वितिय चरण) के प्रस्तावित कलैक्टर रेट बारे अपने सुझाव एंव आपत्तियां लिखित रूप में दर्ज करवा सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

वर्ष 2020 में प्रदेश के 106 कालेजों को नेक एक्रीडेशन करवाने का लक्ष्य

वर्ष 2020 में प्रदेश के 106 कालेजों को नेक एक्रीडेशन करवाने का लक्ष्य

पंचकूला:  मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2020 में प्रदेश के 106 कालेजों को नेक एक्रीडेशन करवाने का लक्ष्य है। उन्होंने उच्चतर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमानुसार कालेजों को नेक एक्रीडेशन के लिए पंजीकृत करवाएं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 के फरवरी में 43, मई में 21, सितंबर में 20 तथा दिसंबर में 22 कालेजों को इसके लिए पंजीकृत करवाने का लक्ष्य है। इसके बाद इन कालेजों में बहुत से ग्रांट व सुविधाएं केंद्र से मिलने शुरू हो जाएंगे। यह प्रदेश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली बैठक

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली बैठक

पंचकूला, 26 दिसंबर-  मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने आज विभिन्न विषयों को लेकर राज्य के सभी उपायुक्त व पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। जिला पंचकूला की ओर से  नगराधीश नवीन आहूजा व पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल  विभिन्न विषयों पर जिले में चल रही प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

सबसे पहले सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश हैं कि सभी जिलों में पिछले साल की लंबित कोई शिकायत शेष न रहे। इन्हें हर हाल में इसी वर्ष पूरा करें। साथ ही सोशल मीडिया ट्रेकर पर आने वाली शिकायतों को भी तुरंत सुलझाएं। पंचकूला जिला सोशल मिडिया ट्रेकर में दूसरे नंबर पर रहा। पीएनडीटी के संबंध में उन्होंने कहा कि सभी जिले छापेमार कार्रवाई को पूरी तरह गुप्त रखें। अपना सूचना तंत्र और मजबूत करें। किसी भी सूरत में डाक्टरी पेशा का गलत इस्तेमाल करने वाले लोगों को बक्शा न जाए। इस पर नगराधीश नवीन आहूजा ने बताया कि जिले में लगातार सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। 

हरियाणा जीरो विजन के बारे में यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सड़कों व ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था को दुरुस्त करें।  महिला सुरक्षा पर उन्होंने निर्देश दिए कि इस संबंध में सभी प्रकार के उपाय करें। पुलिस पीसीआर व स्ट्रीट लाइट जैसी आवश्यक सुविधाओं पर विशेष फोकस करें। हमें हर हाल में प्रदेश में ऐसा माहौल देना है कि महिलाएं अपने आपको पूरी तरह से सुरक्षित महशूस करें। साथ ही उन्होंने सभी जिलों में वन स्टाप सेंटर के लिए स्थाई भवन व सभी प्रकार की सुविधाओं के संबंध में जिला वाइज समीक्षा की।

स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 31 दिसंबर तक सभी शहरों में घर-घर कूड़ा उठान के अलावा कूड़े के सही तरीके से निष्पदन की व्यवस्था भी करें।

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

एक जनवरी 2020 से खनिज बिक्री की ई-बिल्लिंग अनिवार्य

पंचकूला, 26 दिसम्बर-  जिला खनन अधिकारी भुपिन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि  खान एवं भू-विज्ञान विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिला पंचकुला में स्थित सभी स्टोन क्रैशर ,स्क्रीनिंग प्लांट मालिक, मिनरल डीलर लाईसेंस धारक दिनांक एक जनवरी 2020 से खनिज बिक्री की ई-बिल्लिंग अनिवार्य रूप से करेंगें।

एक जनवरी 2020 से खनिज बिक्री के हस्तलिखित (मैन्यूअल) बिल मान्य नही होंगे। यदि कोई स्टोन क्रैशर, स्क्रीनिंग प्लांट मालिक अथवा मिनरल डीलर लाईसेंस धारक मैन्यूअल बिक्री बिल जारी करता है व खनिज परिवहन वाहन चालक या मालिक मैन्यूअल बिल के साथ यात्रा करता पाया जाता है तो दोनो के विरूध खनिज के अवैध परिवहन के विषय मे सख्त कानूनी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी। वाहन को इम्पाऊन्ड करते हुए स्टोन क्रैशिंग लाईसेंस, खनिज डीलर लाईसेंस को भी रद्द कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सभी को यह भी सूचित किया जाता है कि एक जनवरी 2020 से खनिज खरीद के समय खरीद सम्बन्धित ई-बिल की ही मांग करें।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवादियों की शिकायते सुन कर अधिकारियों को निर्देश देते हुए।

खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवादियों की शिकायते सुन कर अधिकारियों को निर्देश देते हुए।

पंचकूला, 26 दिसम्बर खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अधिकारी जनता की शिकायतों पर संवेदनशील होकर तत्परता से कार्य करें। श्री संदीप सिंह आज यहां लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोकसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में अधिकारियों और शिकायतकर्ताओं से मुखातिब हो रहे थे। 

खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवादियों की शिकायते सुन कर अधिकारियों को निर्देश देते हुए।

उन्होंने कहा कि अधिकारी महिलाओं के मामलों में कार्रवाही करने के दौरान विनम्र और संवेदशील रवैया रखें। अधिकारी अपने कार्यालयों में जनता से मिलने का समय निश्चित करें। जनता के साथ प्रेम और सदभावना के साथ बात करें। उनकी शिकायतें सुने और जायज शिकायतों पर शीघ्र से शीघ्र कार्रवाही कर समाधान करें। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा यदि समस्याओं का समाधान मौके पर ही जाये और शिकायतकर्ताओं को अन्य मंचों पर जाने की आवश्यकता ही न पड़े। 

बैठक में उनके साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, कालका विधायक प्रदीप चैधरी, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, जिला परिषद की अध्यक्ष रितु सिंगला व गैर सरकारी सदस्य तथा सभी संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान 19 मामले रखे गये, जिनमें से 7 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। ये मामले कार्यकारी अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी, नगर निगम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, कार्यकारी अभियंता, उतरी हरियाणा बिजली वितरण निगम, पुलिस, राजस्व विभाग, अग्रणी बैंक प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंचकूला, जिला नगर योजनाकार, आबकारी एवं कराधान से संबंधित थे। 

गांव खोई निवासी प्रीतम चंद की धर्मशाला के निर्माण संबंधी शिकायत पर उन्होंने जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी को इस बारे जांच पड़ताल करके कार्रवाही करने के निर्देश दिये। सेक्टर-12 निवासी राजकुमार की गैस एजेंसियों द्वारा गैस सिलेंडरों में 3-4 किलो कम गैस देने की शिकायत पर उन्होंने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पंचकूला को औचक निरीक्षण करके जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने इसके अतिरिक्त 10 गैस डिलीवरी मैनों द्वारा बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडर भरने बारे भी जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जायेगा। उपभोक्ताओं के हितों के साथ कोई खिलवाड़ सहन नहीं होगा। 

कालका मंडल के गांव खेड़ा सीताराम में सीवरेज की व्यवस्था ना करने संबंधी शिकायत के मामले में उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को यथोचित कार्रवाही करने के निर्देश दिये। गांव बतौड़ के मनीष कुमार के इंतकाल दर्ज मामले में नाजायज पैसे मांगने संबंधी शिकायत के बारे में उन्होंने जांच करने व इस मामले में लिप्त सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध 15 दिन के अंदर कार्रवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत गोरखनाथ ब्लाॅक पिंजौर की अहीर बस्ती के गरीब परिवारों को बिजली उपलब्ध करवाने के लिये बिजली के 7 पोल एवं तारों के मामलों में बिजली विभाग द्वारा ही 90 हजार रुपये वहन किये जाने के निवेदन पर उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला को डी प्लान के तहत खंभे एवं तार उपलब्ध करवाने संबंधी मामले पर विचार करने के निर्देश दिये। 

परिवादी शांति अमित शर्मा की हुक्का-बार बंद करवाने संबंधी शिकायत पर उन्होंने प्रशासन द्वारा 4 अधिकारियों की टीम बनाकर हुका बारों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बच्चों व अन्य वयस्कों में नशे की लत का बढ़ावा देने वालों को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा। बालदवाला गांव निवासी केला देवी व अन्य की गांवों में अवैध शराब की शिकायत पर उन्होंने 4 अधिकारियों की एक कमेटी बनाने व उसमें तीन स्थानीय गैर सरकारी सदस्यों पवन धीमान, जितेंद्र शर्मा व कंवर सेन सिंगला को शामिल कर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। बैठक में चंडी मंदिर निवासी रामेश्वर दास, राखी पुत्री कश्मीर सिंह, फूल सुंदरी, ग्राम पंचायत भोज पौंटा, उपरली भूड़ निवासी सतविंद्र सिंह की शिकायतों का समाधान कर दिया गया। 

बैठक में उपायुक्त ने जिला कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन जनता की शिकायतों को संवेदना के साथ सुन कर समय पर हल करेंगा। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!