Posts

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

सरदार पटेल के जन्म दिवस पर रन फॉर यूनिटी दौड़- सुशील कुमार।

पंचकूला 30 अक्तूबर।

सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती के अवसर पर 31 अक्तूबर को देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आम जन को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से  सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में प्रातः 7 बजे रन फॉर यूनिटी जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

उपमंडल अधिकारी (ना0) सुशील कुमार ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद देश की विभिन्न रियासतों को जोडने का कार्य किया। इसलिए उनकी जयंती पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ जिला के नागरिकों को राष्ट्रीय एकता का संदेश देती हुई शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी। इस दौड़ में समाज के नागरिक, स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोगी भाग लेगें। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने के लिए इसके साथ जोड़ा जा रहा है। एनएसएसए नेहरू युवा केन्द्र, डीपीई, स्पोटर्स एकेडमी,  पीटीआई, एनसीसी के लडके लड़कियों की विंग को भी इस मैराथन से जोड़ा गया है। इस प्रकार जिला के ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर को होने वाली रन फॉर यूनिटी की तीन स्तरीय दौड़  क्रमशः 10 कि.मी.,5 कि.मी. व 3 कि.मी की होगी।  इनमें से 10 कि.मी. की दौड़ परेड ग्राउंड से आरंभ होकर बेला विस्टा चैंक, शालीमार चैंक से होते हुए 7-17 चैंक, 11-15 चैंक से होकर बस स्टैंड चैंक से होती हुई परेड ग्राउंड पर ही संपन्न हो जायेगी। दूसरी 5 कि.मी. की दौड़ का रूट चार्ट इस प्रकार होगी- परेड ग्राउंड से शुरू होकर बेला विस्टा चैंक, शालीमार चैंक से बस स्टैड चैंक होते हुए परेड ग्राउंड पर संपन्न होगी। तीसरी 3 किमी वाले रूट चार्ट की दौड़ परेड ग्राउंड, शालीमार चैंक से होते हुए बस स्टेड चैंक से होते हुए परेड ग्राउंड पर ही संपन्न होगी।  

एसडीएम ने बताया कि लौहपुरूष सरदार का संदेश आम नागरिकों को देने के लिए राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। शपथ में नागरिकों को सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित रहने तथा देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों के प्रति अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम योगदान देने का भी संकल्प करवाया जाएगा।


Watch This Video Till End….

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

जीरी की बोरिया चोरी करने का आरोपी काबू

पंचकुला 29 अक्टूबर :-

पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0 के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा अपराधों व असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाही करते हुए पुलिस थाना रायपुर रानी की टीम द्वारा रायपुर रानी मण्डी मे जीरी की बोरीया चोरी करने के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गये आरोपी की पहचान राम कुमार पुत्र शिव चन्द वासी गांव झरमडी, लालरू, पंजाब के रूप मे हुई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर रानी वासी एक आढती ने पुलिस को सूचना दी कि रायपुर रानी मण्डी मे उसकी आढत की दुकान से पिछले कई दिनों से जीरी की बोरिया चोरी हो रही थी । इस बारे उसने पुलिस को सूचना दी । पुलिस द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए अनाज मण्डी रायपुर रानी से आरोपी राम कुमार को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

Watch This Video Till End….

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को रन फॉर यूनिटी में दौड़ेगा शहर

पंचकूला, 29 अक्तूबर-    लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को रन फॉर यूनिटी में दौड़ेगा शहर

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बैठक में प्रबंधों के संबंध में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में 31 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। इसके अंतर्गत रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा जिसमें खिलाड़ी, विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट व शहरवासी भागीदारी करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय एकता की शपथ का भी आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज अपने कार्यालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक के दौरान दी। उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के लिए कमेटी का गठन किया और प्रबंधों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की।उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर को होने वाली रन फॉर यूनिटी की तीन स्तरीय दौड़  क्रमशः 10 कि.मी.,5 कि.मी. व 3 कि.मी की होगी।  इनमें से 10 कि.मी. की दौड़ परेड ग्राउंड से आरंभ होकर बेला विस्टा चैंक, शालीमार चैंक से होते हुए 7-17 चैंक, 11-15 चैंक से होकर बस स्टैंड चैंक से होती हुई परेड ग्राउंड पर ही संपन्न हो जायेगी। दूसरी 5 कि.मी. की दौड़ का रूट चार्ट इस प्रकार होगी- परेड ग्राउंड से शुरू होकर बेला विस्टा चैंक, शालीमार चैंक से बस स्टैड चैंक होते हुए परेड ग्राउंड पर संपन्न होगी। तीसरी 3 किमी वाले रूट चार्ट की दौड़ परेड ग्राउंड, शालीमार चैंक से होते हुए बस स्टेड चैंक से होते हुए परेड ग्राउंड पर ही संपन्न होगी।   

 उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी के लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाडियों के अलावा 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थी, काॅलेज के विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट व शहरवासी भी भागीदारी करेंगे। खिलाडियों व विद्यार्थियों तक संदेश पहुंचाने व उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए उन्होंने खेल विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि मैराथन के शुरू होने से पूर्व परेड ग्राउंड में सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई जायेगी। उपायुक्त ने सभी जिला पंचकूला वासियों, जन प्रतिनिधियों से अपील की कि सभी रन फॉर यूनिटी मैराथन में शामिल होकर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को अपनी श्रद्धांजली अर्पित करें। उन्होंने कहा कि भारत का जो वर्तमान स्वरूप देखने को मिल रहा है। वह सरदार वल्लभ भाई पटेल की नीतियों की बदौलत है। उन्होंने चालाक अंग्रेजी हुकूमत के विभाजनकारी इरादो को अपने मजबूत मनोबल से परास्त कर विभिन्न रियासतों को एकता के सूत्र बांधकर वर्तमान भारत का निर्माण किया। उनका योगदान इतिहास मेें अद्वितीय है। उनका कार्य बिस्मार्क से कहीं अधिक महान और कठिन था। वास्तव में तो उनकी तुलना चंद्रगुप्त विक्रमादित्य और समुद्रगुप्त के साथ ही की जा सकती हैं । इसलिए आधुनिक भारत के इस निर्माता को सच्ची श्रद्धांजली देने के लिए अपनी निंद्रा का त्याग कर सुबह 31 अक्तूबर को रन फॉर यूनिटी में हिस्सा जरूर ले और दूसरों को भी प्रेरित करें।

यह हमारे लिए बड़ी गौरव की बात होगी कि पूरा पंचकूला बच्चें, बुजुर्गं, नौजवान, महिलायें 31 अक्तूबर को रन फाॅर यूनिटी की दौड़ में शामिल हो।   बैठक में पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, नगराधीश नवीन आहूजा, एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार,जिला शिक्षा अधिकारी हरविन्द्र सैनी, डीईटीसी एन आर फूले सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

सूक्ष्म लघु और माध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार और विश्व बैंक की सहायता से प्रमुख प्रौद्योगिकी केंद्र प्रणाली कार्यक्रम टीसीएसपी के तहत रोहतक में स्थापित इस केंद्र में युवाओं के लिए रोजगार परक पाठयक्रमों में प्रवेश शुरू हो चुके हैं।

पंचकूला, 29 अक्तूबर-    सूक्ष्म लघु और माध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार और विश्व बैंक की सहायता से प्रमुख प्रौद्योगिकी केंद्र प्रणाली कार्यक्रम टीसीएसपी के तहत रोहतक में स्थापित इस केंद्र में युवाओं के लिए रोजगार परक पाठयक्रमों में प्रवेश शुरू हो चुके हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि रोहतक में 100 करोड़ से अधिक की लागत से हरियाणा राज्य का पहला एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित किया गया है। इसमें 3 महीनें तक के कम अवधि और 1 वर्ष से लंबी अवधि तक के पाठयक्रम शुरू किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा हरियाणा के नवयुवकों का कौशल विकास करके उन्हें रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस केंद्र का उद्देश्य यह भी है कि युवकों का एंटरप्रेन्योर बनाने में मदद की जाए। यह केंद्र प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एमएसएमई उद्योगों के विकास के लिए भी सहायता प्रदान करेगा। इस केंद्र में 20 से अधिक पाठयक्रमोें में व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में 1 महीने से 3 महीने तक का शाॅर्ट टर्म कोर्स, 3 महीने से 1 वर्ष तक का मध्यम अवधि पाठयक्रम तथा 1 वर्ष का लंबी अवधि का पाठयक्रम भी आरंभ किया गया हैं। इनमें सीएनसी मशीनिंग दल, डिजाइनिंग एडवांस, मशीनिंग सीएनसी टर्निंग, मीनिंग फिटर एंड रिवर मशीनिस्ट टूल रूम टूल एंड डाई मेकिंग इत्यादि सहित अन्य तरह के करीब 21 कोर्स शुरू किए गए हैं। इसके लिए इच्छुक नवयुवक इस केंद्र से कार्य दिवस में प्रातः 9ः00 से सायः 5ः00 बजे तक जाकर संपर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब के दर्शन

News 7 World Live:

गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 5, पंचकुला, हरियाणा 134114

ये जो स्थान है धन गुरु गोबिन्द सिंह महाराज जी ने चरण डाले थे, जिसका इतिहास आपके साथ साँझा कर रहे है, गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब पातशाही दसवीं 1689 ई० इस स्थान पे सतगुरू 1746 ई० नारायणगढ तो चलकर आऐ सी भैंसा टिब्बा पंचकुला में ब्राह्मण दी अन्नपूर्णा नाम की लड़की गुरु जी को बहुत समय से याद कर रही थी उसको दर्शन देने के लिए गुरु साहिब जी इस स्थान थे कोहनी लाकर 17 पहर जाप किया था, इस लड़की ने गुरु जी नाल आये सिखों लंगर पानी खिलाया था जिससे गुरु जी को प्रसन्न किया था गुरु जी तुरन समय लड़की नू वर दिया था, कि तेरे नाम में तेरी याद में पहले मन्दिर बनेगा, फिर हमारा स्थान बाद में बनेगा जो प्रेमी इस स्थान ते आकर सुखना सुखेगा फिर उसकी मनोकामना पुरी होगी।


गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 5, पंचकुला, हरियाणा 134114

Watch This Video Till End….

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीधे माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचे तथा पूजा अर्चना की।

News 7 World

पंचकूला । मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीधे माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचे  तथा पूजा अर्चना की।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

प्रदेश में जजपा भाजपा सरकार बनने की खबर आते ही पंचकूला जजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल छा गया

पंचकूला-

प्रदेश में जजपा भाजपा सरकार बनने की खबर आते ही पंचकूला जजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल छा गया । जननायक जनता पार्टी के पंचकूला  हलकाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, प्रभारी दिलबाग नैन, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हरबंस सिगंला समेत सैंकडों कार्यकर्ताओं ने सैक्टर 15 की मार्केट, सैक्टर बीस अनाजमंडी  समेत शहर के विभिन्न बाजारों में ढोल बजाकर लडडू बांटे । 

इस अवसर पर मनोज अग्रवाल ने कहा कि पंचकूला हलके की लम्बित पडी समस्याओं को नई बनने वाली सरकार से प्राथमिकता के आधार पर हल कराने का प्रयास किया जाएगा । सोसायटियों की एन्हांसमेंट, डम्पिंग ग्राउंड, आवारा पशुओं की समस्या का हल करने को प्राथमिकता दी जाएगी । पंचकूला नगर निगम मेंं हुए घपलों ओर जनता के पैसे की बर्बादी करने वाले बडे से बडे अधिकारी की जांच कराई जाएगी ।

हमारे पास ऐसे सभी अधिकारियों के कच्चे चिटठे मोजूद हैं । जिन  अधिकारियों ने पिछले शासनकाल में खूब मलाई खाई है वह उन्हें उगलनी पडेगी । पंचकूला प्रशासन मेंं ईमानदार और काबिल अफसरों की नियुक्ति कराई जाएगी  इस अवसर पर इनसो जिलाध्यक्ष पंकज, जिला प्रवक्ता जितेन्द्र , पूर्व प्रत्याशी अजय गौतम, विकास मलिक, बलवंत ढुल समेत सैंकड़ों जजपा कार्यकर्ता मौजूद थे । 

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

उपयुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा ने दीपावली की पूर्व संध्या पंचकूला के सैक्टर 15 स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वहां पर रह रहे बजुर्गों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

पंचकूला, 26 अक्टूबर – उपयुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा ने दीपावली की पूर्व संध्या पंचकूला के सैक्टर 15 स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वहां पर रह रहे बजुर्गों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उपयुक्त ने वृद्ध आश्रम में बजुर्गों के साथ दीपावली भी मनाई। इस अवसर पर उपयुक्त ने बजुर्गों से उनकी कुशल-क्षेम पूछी तथा दीपावली के उपलक्ष्य में मिठाइयां तथा कपड़े भी वितरित किये तथा परमात्मा से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की । इस अवसर बुजुर्गों ने उपायुक्त को अपना आशीर्वाद दिया ।


इस मौके पर जिला रैड क्रास शाखा की सचिव सविता अग्रवाल, जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश कुमार सतीश चंद सहायक , गंभीर सिंह सुपरवाइजर व श्रीमती नीलम कौशिक सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

विधानसभा चुनाव-2019 की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिसमें कालका विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप चैधरी विजयी रहे जबकि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने जीत हासिल की।

पंचकूला, 24 अक्तूबर- विधानसभा चुनाव-2019 की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिसमें कालका विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप चैधरी विजयी रहे जबकि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने जीत हासिल की। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी उम्मीदवार प्रदीप चैधरी ने 57948 वोटें प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी लतिका शर्मा को 5931 वोटों से हरा कर विजय दर्ज की। कालका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लतिका शर्मा को इन चुनावों में 52017 वोटें प्राप्त हुई। इसी प्रकार कालका विधानसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी की उम्मीदवार किरण चैधरी को 7739, इंडियन नेशनल लोकदल के सतिंदर सिंह को 4963, बहुजन समाज पार्टी के अश्वनी नागरा को 2573, आम आदमी पार्टी के प्रवीन कुमार को 446, सर्व हित पार्टी के चरन सिंह को 394, निर्दलीय उमेश कुमार को 684, निर्दलीय विद्या रानी को 356, जेएसपी की मीनाक्षी शर्मा को 174 वोटें प्राप्त हुई। इसके साथ-साथ नन आॅफ दी अबव (नोटा) के लिए भी 737 लोगों ने वोट किया। 

उन्हांेने बताया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने 61537 वोटें प्राप्त कर कांग्रेसी उम्मीदवार चन्द्रमोहन बिश्नोई को 5633 वोटों से हरा कर विजय दर्ज करवाई। कांग्रेसी प्रत्याशी चन्द्रमोहन बिश्नोई ने 55904 वोटें प्राप्त की। उन्होंने बताया कि इंडियन नेशनल लोकदल के करूणदीप चैधरी को 2342, बहुजन समाज पार्टी के रोशन लाल को 1055, जननायक जनता पार्टी के अजय गौतम को 677, स्वराज इंडिया की मधु आनंद ने 470, राष्ट्रीय जनता पार्टी के मनोज कुमार ने 765, आम आदमी पार्टी के योगेश्वर शर्मा ने 959, जर्नल समाज पार्टी के राहुल कुमार शर्मा ने 78, सर्व हित पार्टी के सुरेश कुमार ने 96, निर्दलीय गुरतेज सिंह भोला को 87, प्रेम लता जिंदल को 175, मुखत्यार सिंह को 309, सुनीता को 350 वोट प्राप्त हुए। पंचकूला विधानसभा में 1195 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। 

Watch This Video Till End….

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 24 अक्तूबर को होने वाली विधानसभा चुनावों की मतगणना के दृष्टिगत सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं

पंचकूला, 23 अक्तूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 24 अक्तूबर को होने वाली विधानसभा चुनावों की मतगणना के दृष्टिगत सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 01-कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में मतगणना केन्द्र की स्थापना की गई है जबकि 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिए सेक्टर 1 स्थित राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में मतगणना केन्द्र बनाया गया है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा व सामान्य पर्यवेक्षक एसएस गिल ने मतगणना से एक दिन पूर्व दोनो मतगणना केन्द्रों का दौरा करके वहां पर किए गए सुरक्षा प्रबंधों एवं गणना की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

श्री आहूजा ने बताया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 15 राउंड में होगी जिसके लिए 64 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। इसी प्रकार कालका विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 16 राउंड में होगी जिसके लिए 60 कर्मचारियों की डयूटी काउंटिंग स्टाफ में लगाई गई है। दोनो मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और जिला पुलिस उपायुक्त की कड़ी निगरानी में एसीपी और निरिक्षक के साथ कुल 72 सुरक्षा कर्मी स्ट्रोंग रूम को 24 घंटे अपने घेरे में रखे हुए है। बाहर की सुरक्षा व्यवस्था में अन्य जवान लगाये गए है।

Watch This Video Till End….