29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

विधानसभा चुनाव-2019 की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिसमें कालका विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप चैधरी विजयी रहे जबकि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने जीत हासिल की।

पंचकूला, 24 अक्तूबर- विधानसभा चुनाव-2019 की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिसमें कालका विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप चैधरी विजयी रहे जबकि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने जीत हासिल की। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी उम्मीदवार प्रदीप चैधरी ने 57948 वोटें प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी लतिका शर्मा को 5931 वोटों से हरा कर विजय दर्ज की। कालका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लतिका शर्मा को इन चुनावों में 52017 वोटें प्राप्त हुई। इसी प्रकार कालका विधानसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी की उम्मीदवार किरण चैधरी को 7739, इंडियन नेशनल लोकदल के सतिंदर सिंह को 4963, बहुजन समाज पार्टी के अश्वनी नागरा को 2573, आम आदमी पार्टी के प्रवीन कुमार को 446, सर्व हित पार्टी के चरन सिंह को 394, निर्दलीय उमेश कुमार को 684, निर्दलीय विद्या रानी को 356, जेएसपी की मीनाक्षी शर्मा को 174 वोटें प्राप्त हुई। इसके साथ-साथ नन आॅफ दी अबव (नोटा) के लिए भी 737 लोगों ने वोट किया। 

उन्हांेने बताया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने 61537 वोटें प्राप्त कर कांग्रेसी उम्मीदवार चन्द्रमोहन बिश्नोई को 5633 वोटों से हरा कर विजय दर्ज करवाई। कांग्रेसी प्रत्याशी चन्द्रमोहन बिश्नोई ने 55904 वोटें प्राप्त की। उन्होंने बताया कि इंडियन नेशनल लोकदल के करूणदीप चैधरी को 2342, बहुजन समाज पार्टी के रोशन लाल को 1055, जननायक जनता पार्टी के अजय गौतम को 677, स्वराज इंडिया की मधु आनंद ने 470, राष्ट्रीय जनता पार्टी के मनोज कुमार ने 765, आम आदमी पार्टी के योगेश्वर शर्मा ने 959, जर्नल समाज पार्टी के राहुल कुमार शर्मा ने 78, सर्व हित पार्टी के सुरेश कुमार ने 96, निर्दलीय गुरतेज सिंह भोला को 87, प्रेम लता जिंदल को 175, मुखत्यार सिंह को 309, सुनीता को 350 वोट प्राप्त हुए। पंचकूला विधानसभा में 1195 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply