Posts

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पूरे प्रदेश में पराली जलाने एवं अन्य कारणों से उत्पन्न हुए भयावह प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाये है।

पंचकूला, 4 नवंबर-

पूरे प्रदेश में पराली जलाने एवं अन्य कारणों से उत्पन्न हुए भयावह प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाये है। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने धान की फसल के अवशेष यानी पराली जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। भारतीय दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उन्होंने यह निर्देश जारी किये हैं। इन आदेशों की उल्लघंना करने वाले किसानों पर जुर्माना लगाया जायेगा। 

उक्त निर्देश जारी करते उन्होंने कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण में प्रदूषण का स्तर बढ़ता है जिससे मानव व अन्य जीवों के स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। विशेषकर अस्थमा व अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को इस धुंए के कारण अधिक दिक्कत पेश आती है। उन्होंने कहा कि किसान धान की पराली को जलाने की बजाए इसका वैज्ञानिक स्तर पर प्रबंधन करें। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा 8 तरह के उपकरण 50 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो छोटे किसान यह उपकरण अपने स्तर पर खरीदने की स्थिति में नहीं है उनकी सुविधा के लिए जिला में 7 कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापित किये गये है जोकि गांव बतौर, रायपुररानी, भगवानपुर, बिहौड, व भरौली में है। इन सैंटरों से कोई भी किसान किराये पर उपकरण लेकर पराली का वैज्ञानिक प्रबंधन कर सकता है। इसके साथ साथ इस वर्ष कृषि विभाग द्वारा 42 रोटावेटर, 24 जीरो ड्रिल, 2 सर्ब मास्टर और 1 रिवरसिबल एमबी प्लो, 1 स्ट्रा चोपर, 1 स्ट्रा मनैजमैंट सिस्टम अनुदान पर दिया गया है। 

जिला उप कृषि निदेशक वजीर सिंह ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिये जिला में 20 सितंबर से 5 अक्तूबर तक फसल अवशेष सीआरएम यानी फसल अवशेष प्रबधंन पखवाड़ा भी मनाया गया था, जिसमें किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जागरूक किया गया था। उन्होंने बताया कि अभी तक 18 जगहों पर फसल अवशेष जलते पाये गये है, जिसमें से 14 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाही अमल में लाई गई है और शेष के मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण

पंचकूला, 4 नवंबर-     

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 5 नवम्बर को प्रातः 11.00 से दोपहर 2.00 बजे तक कार्यकारी अभियंता के कार्यालय, 517-518, पॉवर कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेस-2, पंचकूला  में की जाएगी।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे। इन समस्याओं में बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

समय पर इलाज से अंग कटने से बचा जा सकता है: डा. एच.के.बाली

News 7 World Exclusive:

पैरीफैरल वेस्कूलर बीमारी हार्ट अटैक से चार गुणा अधिक जानलेवा: डा. एच.के.बाली

पंचकूला, 4 नवंबर : पैरीफैरल आर्टरी की बीमारी तथा शुगर के कारण पैर खराब होने की बीमारी के बारे जागरूकता पैदा करने के लिए पारस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल  पंचकूला के डाक्टरों की टीम ने मीडिया के साथ बातचीत की। अस्पताल के कार्डियक साइंस के चेयरमैन डा. एच.के.बाली जिनका दिल की बीमारियों के इलाज में 30 वर्ष का अनुभव है तथा 15000 से अधिक कार्डियक इंटरवैशन कर चुके हैं, ने कहा कि पैरीफैरल वेस्कूलर बीमारी रक्त की नाडिय़ोंं से संबंधित बीमारी है। यह दुनिया भर में 15 प्रतिशत से 20 प्रतिशत लोगों को है।

डा. बाली ने बताया कि इस बीमारी में पैरों-हाथों को रक्त की सप्लाई करने वाली नाडिय़ां सिकुड़ जाती हैं तथा रक्त की सप्लाई घट जाती है या बिल्कुल बंद हो जाती है। यह बीमारी आम तौर पर टांगों पर असर डालती है तथा कई बार बाजूओं पर भी असर होता है। कई लोग प्राथमिक लक्षण के समय इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते। हाथ-पैर में दर्द या सुनेपन को वह कई बार उम्र का तकाज़ा कहकर नजरअंदाज कर देते हैं। इन लक्षणों को नजरअंदाज करने से गैंगरीन हो सकती है तथा जिस कारण शरीर का अंग कटवाना पड़ता है।

शुगर व ब्लड सर्कूलेशन रूकावट के कारण भारत में हर वर्ष 80000 हाथ-पैर काटे जाते हैं: डा. एच.के.बाली

डा. एच.के.बाली ने यह भी बताया कि पैरीफैरल वेस्कूलर बीमारी पहले टांगों के बाहर असर डालती हैं। इससे चलने के समय तकलीफ होती है तथा कई बार लेटने के समय भी दर्द रहता है तथा फिर अलसर (फोड़ा) बन जाता है, आखिर में गैंगरीन हो जाती है। पैरीफैरल वेस्कूलर बीमारी अपने आप में कोई बीमारी नहीं, बल्कि यह दिल की बीमारियों कैरीब्रोवेस्कूलर के लिए संकेतक है, जिस कारण मौत भी हो सकती है। इस बीमारी की आधे मरीजों में दिल की बीमारियों वाले लक्षण ही होते हैं। इसका कारण धूम्रपान, बल्ड प्रैशर, हाईपर कलोस्टे्रल तथा परिवारिक हिस्ट्री हो सकता है। इस बीमारी में खून की नाडिय़ों के अंदर चिकनाई आदि जम जाती है , जिस कारण हाथ-पैरों को रक्त की पूरी सप्लाई नहीं हो पाती तथा नाडिय़ां सिकुड़ जाती हैं। इससे हाथ-पैर को आक्सीजन भी पूरी नहीं मिलती। जागरूकता तथा अनुभवी डाक्टरों की कमी के कारण 80000 भारतीय अपने अंग गवा बैठते हैं। उन्होंने बताया कि इस बीमारी के कारण 90 प्रतिशत केसों में अंग कटवाने से बचा जा सकता है, इसलिए शिक्षा तथा समय पर इलाज की जरूरत है।

देश में शुगर के 70 मिलीयन मरीज हैं, जो 2030 तक 98 मिलियन हो जाएंगे: डा. कपिल छत्तरी

पारस अस्पताल के दिल के रोगों के सीनियर कंस्लटैंट डा. कपिल छत्तरी ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि पीवीडी के इलाज के लिए बहुत सारे विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि यदि चलने-फिरने के समय बहुत ज्यादा दर्द नहीं है, तो इसका इलाज रक्त पतला करने वाली दवाईयों, शुगर कम करके तथा रक्त सप्लाई में इजाफा करके किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आराम की अवस्था में भी दर्द होने तथा अलसर हो जाने की सूरत में तुरंत इलाज की जरूरत पड़ती है।

शुगर के मरीजों के पैरों के पंजे काले होना सिर्फ गैंगरीन का लक्ष्ण नहीं, यह दिल की बीमारी के कारण भी हो सकते हैं: डा. कपिल छत्तरी

डा. कपिल ने बताया कि एंजीयोग्राफी/एंजीयोप्लास्टी से इलाज करके हाथ-पैर काटे जाने से बच सकते हैं। सर्जरी करके भी अंग काटे जाने से बचा जा सकता है। इसके बाद जान बचाने के लिए अंतिम विकल्प अंग काटना ही रह जाता है।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ

पचंकुला: 04 नवंबर 2019

News 7 World Exclusive:-

गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ चौथे दिन भी माता मनसा देवी गौधाम में 01नवंबर से शुरू हुआ इस महायज्ञ की आज पूर्ण आहूति हुई अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुजं हरिद्वार श्रेदय डाक्टर ओम प्रकाश शर्मा जी द्धारा गायत्री व गऊ माता पर विस्तार से प्रवचन द्वारा बताया कि गऊ और गायत्री भारतीय संस्कृति का आधार है गायत्री ने ऋषियों को पोषित किया और गऊ ने पूरे भारत को पोषित किया गायत्री मंत्र सूर्य मंत्र है जितने भी गृह नक्षत्र है वह सूर्य के आस पास घूमते रहते है गायत्री मंत्र की उपासना अति अवश्यक है संगीतकार श्री गणेश कुमार शर्मा टोली नायक श्री सुरेंद्र नाथ वर्मा सहायक श्री देवेश शर्मा गायक तपेशवर सांडिलय वादक श्री मनोहर तांडी सारथी श्री सुनील जी ने भजन गाकर समय बांध दिया यज्ञ में पंचकूला चंडीगढ़, मोहाली, आस पास के गांव बरवाला बतौड रैहोड जलौली, सुलतानपुर,भरेली ,भैंसा टिब्बा, सकेतडी,एम डी सी पंचकुला से कई सैकड़ों सैकड़ों दंपति जोडों ने हिस्सा लिया 110 भाई बहनो द्वारा गुरु मंत्र दीक्षा ली महायज्ञ विश्व कल्याण एवं शांति के लिए जा रहा है जिसमे शांति कुंज हरिद्वार से विद्वानो कि टोली के द्वारा कर्मकाण्ड करवाया किया है इस महायज्ञ में भागीदारी निशुल्क है सभी यज्ञ में शामिल परिजनो के लिए अटूट लंगर लगाया यह कार्य क्रम गौशाला अध्यक्ष श्री कुल भूषण गोयल की अध्यक्षता में हो रहा हैयज्ञ मे पहुँचे सभी अतिथि श्रोताओं का पंचकूला गौधाम के अध्यक्ष श्री कुल भूषण गोयल व गायत्री परिवार पंचकूला के मुख्य संरक्षक श्री सुरेंदर सिंह तोमर ने तह दिल से धंयवाद किया तोमर ने सभी शामिल श्रोताओं व यजमानों से कहा कि कोई भी मैंबर महायज्ञ के पश्चात अपने अपने घरों में यज्ञ करवा सकता है गायत्री परिवार नि :शुल्क करेगा यज्ञ द्धारा युवाओ को नशे से दुर रहने तथा यज्ञ संस्कार से जोडा जाएगा। यज्ञ द्वारा वातावरण शुद्ध होता है महायज्ञ में श्री नरेश कुमार मितल , श्री कुल भूषण गोयल,कुसुम गुप्ता,अजय कौशिक ,श्री मंगत राम शर्मा, श्री कुलदीप सिंह राम कुमार शर्मा अग्रवाल सभा मनीमाजरा के अध्यक्ष पवन कुमार सिगंला श्री उधम सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह तोमर, यतिंदर पाल शर्मा श्री रविंदर कुमार ,पंकज शर्मा, मैन पाल राणा, व अन्य गण मन्यों ने हिस्सा लिया भव्य दीप यज्ञ किया जिसमें 24 हजार दीप प्रज्वलित किए दीपयज्ञ में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री रत्न लाल कटारिया, गेल इंडिया की डायरेक्टर बंतो कटारिया श्री मति अंजली बंसल जी ने सपरिवार हिस्सा लिया

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकुला: उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ संपन्न हो गया छठ पर्व

पंचकुला:

सूर्य देव और छठी मैया की आराधना का पर्व छठ पूजा का रविवार सुबह सूर्योदय के बाद अघ्र्य देने के साथ ही समापन हो गया। इसके बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत भी पूर्ण हो गया। व्रत रखने वाले लोगों ने अघ्र्य देने के बाद पारण कर अपना व्रत खोला। छठ पूजा का प्रारंभ 31 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ प्रारंभ हुआ था। 1 नवंबर को खरना था, उस दिन शाम को गुड़ वाला खीर खाकर लोगों ने निर्जला व्रत रखा था। 2 नवंबर को छठ वाले दिन शाम को डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया गया। घग्गर नदी पर तेज पानी के बीच श्रद्धा का माहौल देखते ही बन रहा था। महिला और पुरुष सुबह चार बजे ही घग्गर नदी में खड़े हो गये थे और लगभग साढ़े 6 बजे सूर्य उगने पर उसे अघ्र्य दिया। पूर्व पार्षद हरेंद्र सिंह सैनी और गौतम प्रसाद ने महिलाओं के पांव छूकर आर्शीवाद लिया और लोगों को बधाई दी। 


वहीं गांव अभयपुर में आयोजित छठ पर्व की रौनक भी देखते ही बन रही थी। पूर्व पार्षद सुभाष निषाद ने बताया कि फिर कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सूर्योदय के समय यानी आज सूर्य देव को अघ्र्य दिया गया। व्रती लोगों ने संतान के दीर्घ और सुखी जीवन की कामना की। वहीं, जिनको संतान की चाह है, उन लोगों ने छठी मैया और सूर्य से संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मांगा। सेक्टर 19 में पूर्वांचल समिति की ओर से आयोजित छठ पर्व में लोगों का उत्साह देखने लायक था। इंद्रजीत सिंह यादव, ओमपाल यादव, ओम शुक्ला ने बताया कि ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार, सृष्ट िकी अधिष्ठात्री प्रकृति देवी के एक प्रमुख अंश को ‘देवसेना’ कहा गया है। छठी मैया की पूजा करने से लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। नियम पूर्वक व्रत करने से परिवार में सुख समृद्धि आती है। ऐसी मान्यता है कि छठी मैया और सूर्य देव की पूजा से सैकड़ों यज्ञ का फल प्राप्त होता है। 

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ

News 7 World Exclusive :-

पचंकुला: 03 नवंबर 2019 गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ तीसरे दिन भी माता मनसा देवी गौधाम में हुआ इस महायज्ञ की 04 नवंबर को पूर्ण आहूति होगी अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुजं हरिद्वार श्रेदय डाक्टर ओम प्रकाश शर्मा जी द्धारा गायत्री व गऊ माता पर विस्तार से प्रवचन द्वारा बताया कि गऊ और गायत्री भारतीय संस्कृति का आधार है गायत्री ने ऋषियों को पोषित किया और गऊ ने पूरे भारत को पोषित किया गायत्री मंत्र सूर्य मंत्र है जितने भी गृह नक्षत्र है वह सूर्य के आस पास घूमते रहते है गायत्री की उपासना करने वाले का कोई भी गृह कुछ नहीं बिगाड सकता यज्ञ में 108 दंपति जोडे हिस्सा लेते हैं महायज्ञ विश्व कल्याण एवं शांति के लिए जा रहा है जिसमे शांति कुंज हरिद्वार से विद्वानो कि टोली के द्वारा कर्मकाण्ड करवाया जा रहा है इस महायज्ञ में भागीदारी निशुल्क है सभी यज्ञ में शामिल परिजनो के लिए अटूट लंगर लगाया जाता है यह कार्य क्रम गौशाला अध्यक्ष श्री कुल भूषण गोयल की अध्यक्षता में हो रहा है यज्ञ द्धारा युवाओ को नशे से दुर रहने तथा यज्ञ संस्कार से जोडा जाएगा। यज्ञ द्वारा वातावरण शुद्ध होता है महायज्ञ में श्री नरेश कुमार मितल , श्री कुल भूषण गोयल,कुसुम गुप्ता, अग्रवाल सभा मनीमाजरा के अध्यक्ष पवन कुमार सिगंला श्री उधम सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह तोमर, यतिंदर पाल शर्मा श्री रविंदर कुमार ,पंकज शर्मा, मैन पाल राणा, व अन्य गण मन्यों ने हिस्सा लिया


शाम 6:00 बजे भव्य दीप यज्ञ किया जिसमें 24 हजार दीप प्रज्वलित किए दीपयज्ञ में सांसद श्री रत्न लाल कटारिया ने सपरिवार हिस्सा लिया

News 7 World Exclusive Video :

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन माता मनसा देवी गौधाम में शुरू हुआ

पचंकुला: 02नवंबर 2019

गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन माता मनसा देवी गौधाम में शुरू हुआ यह महायज्ञ 04 नवंबर तक चलेगा अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुजं हरिद्वार श्रेदय डाक्टर ओम प्रकाश शर्मा जी द्धारा गायत्री व गऊ माता पर विस्तार से प्रवचन द्वारा बताया कि गऊ और गायत्री भारतीय संस्कृति का आधार है गायत्री ने ऋषियों को पोषित किया और गऊ ने पूरे भारत को पोषित किया प्रवचन शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक किया जाता है और यज्ञ सुबह 9:00 बजे 11:00 बजे तक करवाया जाता है

जिसमें 108 दंपतिजोडे हिस्सा लेते हैं महायज्ञ विश्व कल्याण एवं शांति के लिए जा रहा है जिसमे शांति कुंज हरिद्वार से विद्वानो कि टोली के द्वारा कर्मकाण्ड करवाया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन 108 गौधाम यजमानो व गायत्री परिवारो सहित द्वारा यज्ञ किया इस महायज्ञ में भागीदारी निशुल्क है सुबह नाश्ता, दोपहर खाना रात को डिनर सभी यज्ञ में शामिल परिजनो को करवाया जाता है यह कार्य क्रम गौशाला अध्यक्ष श्री कुल भूषण गोयल की अध्यक्षता में हो रहा है यज्ञ द्धारा युवाओ को नशे से दुर रहने तथा यज्ञ संस्कार से जोडा जाएगा। यज्ञ द्वारा वातावरण शुद्ध होता है यज्ञ में पंजाब केसरी चीफ् ब्यूरों हरियाणा श्री दीपक कुमार बंसल व दिनेश कुमार दैनिक ट्रिब्यून ने परिवार सहित हवन यज्ञ किया महायज्ञ में श्री नरेश कुमार मितल , श्री कुल भूषण गोयल, अग्रवाल सभा मनीमाजरा के अध्यक्ष पवन कुमार सिगंला श्री उधम सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह तोमर, पंकज शर्मा, संजय शर्मा पीठाधीश शक्ति पीठ टाबर, श्री रविंदर कुमार, हरि कृष्ण बंसल,परिवार सहित यज्ञ किया कल रविवार शाम को 6:00 बजे इस कार्यक्रम मे भव्यदीप यज्ञ का कार्यक्रम होगा जिसमे 24000 चौबीस हजार दीपक जलाए जाएंगे

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कलश यात्रा माता मनसा देवी मंदिर लाल पत्थर सिडी से शुरु करके पंचकूला गौशाला ट्रस्ट तक पहुँची 108 कुंडीय गौ संवर्धन महायज्ञ सुबह 9 00 बजे शुरू होगा

Panchkula:

कलश यात्रा माता मनसा देवी मंदिर लाल पत्थर सिडी से शुरु करके पंचकूला गौशाला ट्रस्ट तक पहुँची 108 कुंडीय गौ संवर्धन महायज्ञ सुबह 9 00 बजे शुरू होगा

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती पर पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल जिला पुलिस के जवानों को सैक्टर – 14 थाना में शपथ दिलवातें हुए।

पंचकुला 31 अक्टूबर –  

जिला पुलिस द्वारा 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई। इस दौरान पंचकूला के पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल की अध्यक्षता मे पुलिस थाना सैक्टर-14 में एक स्पेशल शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के कार्यों और देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के प्रति उनके समर्पण को भी याद किया गया। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्तालय में तैनात अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए शपथ ग्रहण की। सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय देशवाल, सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती नुपूर बिश्नोई, सहायक पुलिस आयुक्त श्री सतीश कुमार तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए जिले में शपथ ग्रहण समारोह के साथ-साथ एकता का संदेश देती हुई रन फाॅर युनिटी का भी आयोजन किया गया ।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

जिला बाल कल्याण परिषद् पंचकूला द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष उपायुक्त के आदेशानुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभआरम्भ श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी, पंचकूला द्वारा सतलूज पब्लिक स्कुल सैक्टर 4, पचंकूला में किया गया।

 पंचकूला, 31 अक्तूबर-

जिला बाल कल्याण परिषद् पंचकूला द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष उपायुक्त के आदेशानुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभआरम्भ श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी, पंचकूला द्वारा सतलूज पब्लिक स्कुल सैक्टर 4, पचंकूला में किया गया। जिसमें रंगोली, फेस पेंटिगं, कार्ड मेंकिगं, थाली पूजन, क्लस सजावट, दिया व मोमबती मेकिंग, प्रशनोतरी प्रतियोगिता द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप में करवाई गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बाल विकास अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं में कुल 28 स्कुलों के 220 बच्चों ने भाग लिया। जिला बाल कल्याण परिषद् पंचकूला द्वारा सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को रिफै्रसमैन्ट बाटी गई। उन्होंने बताया की इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों के स्वार्गीण विकास व बच्चांे की प्रतिभाओं निखारना ही बाल कल्याण परिषद् का प्रयास रहता है और इस प्रतियोगिता मंे जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों बाल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा तथा अन्य प्रतियोगिताए दिनाकं 04, 05, 06 नवम्बर 2019 को करवाए जाएगें और डिविजन लेवल प्रतियोगिता दिनाकं 09, 10 नवम्बर 2019 को अम्बाला में करवाई जाएगी व डिविजन लेवल प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं मे भाग लेने का मौका मिलेगा। इस मौके पर राजबीर सिंह, विजय कुमार, मोहन लाल, अनिता ने निर्णायक की भूमिका निभाई व जिला बाल कल्याण परिषद् के सभी कर्मचारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….