Posts

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

एचईआरसी में मनाया गया संविधान दिवस

अधिकारों के साथ कत्र्तव्य-परायणता का भी पाठ पढ़ाया

एचईआरसी में मनाया गया संविधान दिवस

पंचकूला, 26 नवंबर- संविधान दिवस के मौके पर हरियाणा बिजली विनियामक आयोग एचईआरसी में बुधवार को विधिवत तौर पर संविधान दिवस मनाया गया। एचईआरसी के सदस्य प्राविन्द्रा सिंह चैहान और सदस्य नरेश सरदाना ने इस अवसर पर एचईआरसी के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान दिवस के मौके पर अपने अधिकारों के साथ.साथ कत्र्तव्य परायणता का भी पाठ पढ़ाया।

उल्लेखनीय है कि सभी सरकारी कार्यालयों और सभी स्वायत्त  संस्थाओं के दफ्तरों में संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था। राष्ट्रीय एकता और अखंडता को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एचईआरसी के पंचकूला सेक्टर 4 में स्थित एचईआरसी कार्यालय के सभागार में संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर सबसे पहले राष्ट्रगान गाया गया, उसके बाद एचईआरसी के सदस्य प्राविन्द्रा सिंह चैहान ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। उसके बाद उन्होंने संविधान के निर्माण से लेकर अब तक हुए संशोधनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक 104 संशोधन हुए हैं, हमारा संविधान विश्व में सर्वश्रेष्ठ संविधान है, जिसे बने हुए 70 वर्ष पूरे हो गए हैं। हम सबका कत्र्तव्य है कि हम संविधान को सर्वोंपरि मानते हुए अपना कार्य करंे। प्रस्तावना पढने के बाद राष्ट्रगान गाया गया। वहीं एचईआरसी के सदस्य नरेश सरदाना ने इस मौके पर अधिकारों और कत्र्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए कुछ अपने अनुभव सांझा किए। वहीं एचईआरसी के कंसलटेंट रघबीर शरण ने कत्र्तव्य परायणता पर अधिक जोर दिया।

 इस अवसर  पर एचईआरसी के डायरेक्टर टेक्रिकल वीरेंद्र सिंह, एडिशनल डायरेक्टर सुरभि जैन सहित तमाम एचईआरसी के सीनियर अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा विभाग द्वारा किसानो के लिए सोलर पंप स्थापित करने के 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

पंचकूला, 26 नवंबर-   हरियाणा  सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा विभाग द्वारा किसानो के लिए सोलर पंप स्थापित करने के 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ किसानों के साथ साथ गौशाला संचालक, वाॅटर यूजर एसोसियेशन और सामुहिक सिंचाई से जुड़ी संस्थायें और संस्थान भी ले सकते है।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नवीन नवीनीकरण ऊर्जा की मुख्य परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीता मलिक ने बताया कि इस योजना के तहत 3 होर्स पाॅवर से 7.5 होर्स पाॅवर तक के सोलर पंप उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इन सोलर पंप पर आने वाले खर्च पर सरकार द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वहीं किसान सोलर पंप योजना के पात्र होंगे, जिन्होंने सूक्षम सिंचाई प्रणाली अथवा भूमिगत पाईप लाईन बिछाई है। जिन किसानों ने अभी तक यह दोनों पद्धतियां नहीं अपनाई और वे इन्हें अपनाने के लिये सहमत है, वे भी योजना का लाभ उठा सकते है। 

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नवीन नवीनीकरण ऊर्जा की मुख्य परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीता मलिक ने बताया कि इस योजना के तहत 3 होर्स पाॅवर से 7.5 होर्स पाॅवर तक के सोलर पंप उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इन सोलर पंप पर आने वाले खर्च पर सरकार द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वहीं किसान सोलर पंप योजना के पात्र होंगे, जिन्होंने सूक्षम सिंचाई प्रणाली अथवा भूमिगत पाईप लाईन बिछाई है। जिन किसानों ने अभी तक यह दोनों पद्धतियां नहीं अपनाई और वे इन्हें अपनाने के लिये सहमत है, वे भी योजना का लाभ उठा सकते है। 

उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये इच्छुक किसान सरल पोर्टल पर 30 नवंबर तक ेंतंसींतलंदंण्हवअण्पद साईट पर आॅन लाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि आॅफ लाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर अथवा मोबाइल नंबर 7986033796 या दूरभाष नंबर 0172-2582337 से प्राप्त की जा सकती है।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

नगराधीश नवीन कुमार आहूजा जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

नगराधीश नवीन कुमार आहूजा जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

पंचकूला, 25 नवंबर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला व कालका विधानसभा क्षेत्रों में फोटो युक्त मतदाता सूचियो के विशेष पुर्ननिरीक्षण को लेकर नगराधीश नवीन कुमार आहूजा की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों एवं अन्य संबंधित विभागो के साथ लघु सचिवालय के सभागार में बैठक हुई। 

बैठक में राजनैतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का अपने बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रचार करवाएं। मतदाता सूचियों को त्रुटी रहित बनाने के लिए आयोग द्वारा नियुक्त बीएलओ का इस कार्य में पूर्ण सहयोग लें।  

उन्होंने बताया कि वोट बनवाने के लिए फार्म नं0 6, एनआरआई मतदाता की वोट बनवाने के लिए फार्म नं0 6ए, मतदाता की वोट कटवाने के लिए फार्म नं0 7, मतदाता की बनी हुई वोट में शुद्धि करवाने के लिए फार्म नं0 8, केवल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतगर्त मतदाता की वोट का स्थान परिवर्तन करवाने के लिए फार्म नं0 8ए का प्रयोग करें।

उन्होंने यह भी बताया कि 11-11-2019 से 20-12-2019 तक बीएलओ के माध्यम से मतदाता सत्यापन घर-घर जाकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मोबाईल ऐप के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान बीएलओ एक ही परिवार के मतदाताओं का फोटो, आयु, नाम, नातेदार के पते का मिलान करेगें। मतदाता एनएसवीपी साईट पर जाकर व एनएसवीपी मोबाईल ऐप से  अपना व अपने परिवार का लिंक संशोधन कर सकता है। बीएलओ मोबाईल ऐप के माध्यम से और बीएलओ माध्यम से अपना व अपने परिवार का लिंक संशोधन करवा सकता है। 

नगराधीश ने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए कोई भी पात्र व्यक्ति जिसकी आयु 01-01-2020 को 18 वर्ष की आयु है या इससे अधिक है, अपना वोट बनवा सकता है।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने आम नागरिको के लिए विशेष अभियान के तहत 30-12-2019 से 30-01-2020 के मध्य सभी मतदान केन्द्रों पर प्रत्येक कार्य दिवस के अतिरिक्त अवकाश के दिन भी फार्म प्राप्त करने के लिए विशेष तिथियां निर्धारित की है।

1. 04-01-2020 शनिवार 

2. 05-01-2020 रविवार

3. 11-01-2020 शनिवार 

4. 12-01-2020 रविवार 

उपरोक्त कार्यालयों में सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहेंगें व आम जनता की फार्म भरने में सहायता करेगें । इनके पास मतदाता सूची के पुर्ननिरीक्षण व सभी प्रकार के फार्म आम जनता के लिए निशुल्क मिलेगें।

इस अवसर पर एसडीएम सुशील कुमार, तहसीलदार पंचकूला व तहसीलदार कालका उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 31 मार्च 2020 तक सभी कृषि पंप उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज माफी की एक योजना शुरू की है।

पंचकूला, 25 नवंबर- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 31 मार्च 2020 तक सभी कृषि पंप उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज माफी की एक योजना शुरू की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच ने बताया कि सभी कृषि पंप उपभोक्ता इस सरचार्ज योजना की सुविधा का लाभ उठाने के लिये उपमंडल कार्यालय में संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता इसके लिये 30 नवंबर से पहले सुबह 9.30 से 1.30 बजे तक संपर्क कर सकते है। इसके लिये उपभोक्ताओं को अपने आधार पत्र की प्रति साथ लेकर आनी होगी।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पंजाबी सिंगल ट्रैक जान तेरी रिलीज़ किया

पंजाबी सिंगल ट्रैक जान तेरी रिलीज़ किया

पंचकूला 25 नवंबर। टेप रिकॉर्डर द्वारा आज एक बार फिर अपना सिंगल ट्रैक जान तेरी लांच किया गया। बलजिंदर सिद्धू द्वारा गाये गए गीत जान तेरी के गीत रॉकी कल्याण ने लिखे हैं और इसका संगीत आर गुरु ने दिया है । जिसे वीडियो के रूप में विजय कुमार ने निर्देशित किया है। इसमें पंचकूला के नवोदित कलाकार राम ने अभिनय किया है । उनके साथ बतौर मॉडल पिंकी और ज्योति सैनी ने शानदार अभिनय किया है । आज एक पत्रकार सम्मेलन में इस सिंगल ट्रैक को प्रसिद्ध मॉडल एवं मिसेज चंडीगढ़ रही शालू आरके गुप्ता ने रिलीज किया । उन्होंने इस अवसर पर ट्रैक में अभिनय करने वाले कलाकारों और इसके निर्देशक विजय कुमार को अपनी ओर से बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से विजय कुमार नए नए कलाकारों को अभिनय का अवसर दे रहे हैं यह एक अच्छी शुरुआत है । उन्होंने कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भी बधाई दी।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

पंचकुला, 24 नवम्बर-     यवनिका पार्क मे लोगों को सेहत के प्रति सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से राहगिरी कार्यक्रम रविवार को सुबह 7 बजे सैक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क मे प्रशासन और पुलिस द्वारा  आयोजित किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मे हर आयु के महिला, पुरूष और बच्चों ने भाग लिया। खेल गतिविधीयों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भी स्कूली बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा जनता को तनाव मुक्त माहौल मे आनंद लेने की प्रेरणा दी। 

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

राहगिरी कार्यक्रम में योग परिषद के चेयरमैन डाॅ0 जयदीप आर्य ने भाग ले रहे सभी भागीदारों को योग करवाया व नये-नये आसनो के बारे मे बताया। डाॅ0 हरिशचन्द्र रजिस्टार, प्रेम कुमार आहूजा पतंाजली योग समिति के प्रभारी ने भी कार्यक्रम का आंनद लिया। मंच संचालक जय भगवान कंबोज ने अपनी कला से आये हुए दशको का अभिवादन कर सबका मनमोह लिया।

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

पंचकूला की जनता के लिये रविवार की सुबह का सूर्य योगाभ्यास व मधुर ध्वनि के बीच एरोबिक्स करते हुए उदय हुआ तथा उसके बाद जुम्बा, मार्शल आर्ट, पेन्टिंग तथा बच्चों की मौज-मस्ती के लिये डांस, ग्रुप सोंग, कोमेडी, स्कैटिंग व साईक्लिंग का आयोजन भी किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मे ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट और स्वास्थ संबंधी जांच शिविर भी लगाए जायेगे। राजकीय महिला वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर-15, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर-7, सीएलडीएवी स्कूल, मोतीराम पब्लिक स्कूल, स्काईबड स्कूल, आशियाना स्कूल के बच्चों ने अपने- अपने कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। 

एसडीएम सुशील कुमार ने राहगिरी मे आये हूए बच्चों व युवाओं से  जो लोग सोते रह जाते है, उनको भी जगाकर राहगिरी मे अपने साथ लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की कोशिश रहेगी अगला कार्यक्रम इससे भी बड़ा और अच्छा हो। एसीपी सतीश कुमार ने राहगिरी में  भाग ले रहे सभी बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की और इसका आंनद लिया। उन्होंने लोगो से सुबह योगा और सैर करने की अपील की,जिससे सबका स्वास्थ्य निरोग और तदूंरूस्त रहे।

Watch This Video Till End….

If You Interested in Property Please Free join us…

www.propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा उर्दू अकादमी की और से भारत की ‘उर्दू पत्रकारिता में ‘गैर-मुस्लिम पत्रकारों’ का योगदान’ विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया।

हरियाणा उर्दू अकादमी की और से भारत की ‘उर्दू पत्रकारिता में ‘गैर-मुस्लिम पत्रकारों’ का योगदान’ विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया।

पंचकूला, 22 नवंबर- हरियाणा उर्दू अकादमी की और से भारत की ‘उर्दू पत्रकारिता में ‘गैर-मुस्लिम पत्रकारों’ का योगदान’ विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता प्रमुख लेखक एवं वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी के.पी.सिंह ने की और मुख्य अतिथि के तौर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह ने शिरकत की।

हरियाणा उर्दू अकादमी की और से भारत की ‘उर्दू पत्रकारिता में ‘गैर-मुस्लिम पत्रकारों’ का योगदान’ विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया।


इस अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रोफे़सर ज़ियाउर रहमान सिद्दीकी ने उर्दू पत्रकारिता में गैर मुस्लिम पत्रकारों की भूमिका के विषय में ‘हरियाणा के गैर मुस्लिम पत्रकारों का योगदान’ शीर्षक पर एक दिलचस्प शोध पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि ‘जामे जहाँ नुमा’ नामक उर्दू के पहले अख़बार के सम्पादक मुंशी सदासुख लाल थे, जिनका सम्बन्ध संयुक्त पंजाब से रहा। यह अख़बार 1822 में प्रकाशित हुआ। भारतेन्दु हरिश्चन्द्र भी ऐसे पत्रकार थे कि जिन्होंने उर्दू और हिन्दी दोनों भाषाओं में समाचार पत्र जारी किए। भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ही ऐसे प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने सबसे पहले देवनागरी लिपि में उर्दू के अखबार को प्रकाशित करना शुरू किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि देश के बटवारे के समय हरियाणा की सरजमीन से 22 उर्दू के अखबार निकलते थे जिनके सम्पादक सभी हिन्दू थे। सिद्दीकी साहब ने सर छोटू राम के ‘जाट गजट’ और लाला लाजपत राय के समाचार पत्र का भी जिक्र किया। सबसे विशेष बात प्रोफे़सर ज़ियाउर रहमान सिद्दीकी ने अपने भाषण में ये कही कि हमारा फर्ज बनता है कि हम इन गुमनाम पत्रकारों पर अधिक से अधिक शोध करंे और इनकी साहित्यिक व सामाजिक सेवाओं को लोगों के सामने लाए ताकि आने वाली नस्ले इनके कारनामों एवं सेवाओं से परिचित हों सकें।

हरियाणा उर्दू अकादमी की और से भारत की ‘उर्दू पत्रकारिता में ‘गैर-मुस्लिम पत्रकारों’ का योगदान’ विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया।


अध्यक्ष के.पी. सिंह, आई.पी.एस. ने अपने वक्तव्य में कहा कि इसमें कोई सन्देह नहीं की उर्दू के गैर मुस्लिम पत्रकारों ने उर्दू पत्रकारिता को नया मोड दिया था। इसी के साथ उन्होंने पत्रकारिता के दृष्टिकोण में इस तहजीब और संस्कृति को भी बढ़ावा दिया था जिसे हम गंगा जमनी तहजीब कहते हैं। मुख्य अतिथि के रूप में धनपत सिंह, आई.ए.एस. ने कहा कि हरियाणा उर्दू अकादमी ने इस अछूते विषय पर सेमिनार कराकर पत्रकारिता को एक नई दिशा प्रदान की है। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एन.एस.परवाना ने भी उर्दू पत्रकारिता के क्षेत्र में हिन्दू पत्रकारों के योगदान पर प्रकाश डाला और कहा कि भारतीय पत्रकारिता में इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। विशिष्ठ अतिथि और केन्द्रीय साहित्य अकादमी, दिल्ली के उपाध्यक्ष माधव कौशिक ने उर्दू और हिन्दी पत्रकारिता के सम्बन्धों को महत्वपूर्ण ढंग से उजागर किया।


इस अवसर पर अकादमी की ओर से दस वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इनमें वरिष्ठ पत्रकार एन.एस.परवाना, केदार नाथ केदार, मुकेश राजपूत, राकेश गुप्ता, महेश परमार, शशि अरोडा, मृणाल लाला, चन्द्र शेखर और सुरेन्द्र सागवान, प्रदीप शर्मा शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन अकादमी के निदेशक डाॅ. चन्द्र त्रिखा ने किया और सभी विद्वानों तथा अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। विशिष्ठ उपस्थिति में शिखर लेखक डाॅ. अत्मजीत, बी.डी. कालिया ‘हमदम’, डाॅ. आर.पी.सेठी कमाल, एस.एल.धवन आदि शामिल थे।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण विभाग द्वारा पोस्को एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण विभाग द्वारा पोस्को एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए।

पंचकूला, 22 नवंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि हमारे समाज में ऐसे घृणित तत्व भी मौजूद है जो बच्चों को उनकी मासूमियत की वजह से आसानी से शिकार बना लेते है। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम जिम्मेदार समाज का निर्माण करें जोकि सजगता और सह्र्दयता तथा कानूनी प्रावधानों द्वारा असमाजिक तत्वों से बच्चों की सुरक्षा कर सके। श्री आहूजा आज यहां जिला सचिवालय के सभागार में जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण विभाग द्वारा पोस्को एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक दिन की कार्यशाला के अवसर पर महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, बाल संरक्षण यूनिट, पुलिस विभाग व महिला थानों व अन्य संबंधित विभागों के स्टेक होल्डर्स को संबोधित कर रहे थे।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण विभाग द्वारा पोस्को एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए।


उपायुक्त ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा का विषय समाज के लिये अत्यंत गंभीर है। अकसर देखा जाता है कि बच्चों के मामलों में विशेषकर बालिकाओं के साथ होने वाले यौन अपराधों को लेकर लोग मामलों को सामाजिक तौर पर ही सुलझाने का प्रयास करते है और इसमें सामाजिक लांछन से बचने के लिये कानूनी प्रावधानों की तरफ ध्यान नहीं देते। इससे इस तरह के जघन्य अपराध करने वाले घृणित व्यक्ति कड़ी सजाओं से बच जाते है और मासूम बच्चों को न्याय नहीं मिल पाता। हम सभी का कत्र्तव्य हैं कि हम सजग होकर सभी से बच्चों का ध्यान रखे ताकि इस तरह की समस्यायें न उभर सके। उन्होंने कहा कि यदि पोस्को के अंतर्गत कोई मामला आता है तो इसमें सख्ती से कानून को लागू करना चाहिए ताकि समाज में इस तरह के घृणित अपराध करने वाले अपराधी को कड़ा संदेश जाये और वह अपराध करने के बारे में सोच भी न सके।


पोस्को संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले यह एक्ट केवल लड़कियों के यौन प्रताड़ना करने वालों पर लागू होता था। 2019 में इस एक्ट में संशोधन किया। अब यह एक्ट लड़कों व लड़कियों के लिये समान रूप से लागू किया गया है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण विभाग द्वारा पोस्को एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए।


बाल मजदूरी की रोकथाम पर जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी को रोकने के लिये भी सरकार ने सख्त कानून बनाये है। 14 साल से कम आयु के बच्चों को चाय की दुकानों, ढाबों, खदानों, भट्ठों और अन्य खतरनाक रोजगार में सम्मलित करना भी अपराध है। ऐसा करवाने वाले व्यक्ति पर एक लाख रुपये जुर्माना और एक साल सश्रम कारावास का प्रावधान है। छोटे बच्चों से भीख मंगवाना में चाहे उसके माता पिता ही क्यों न शामिल हो, उनको भी दोषी माना जायेगा। माता पिता होने से वे इस बाल अपराध से नहीं बच सकते। ऐसे दोषी व्यक्ति को पांच साल की सजा व एक लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। किसी भी बच्चे को नशीली दवां, शराब व तंबाकू उत्पाद बेचना कानूनी अपराध है। दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति को सात वर्ष का कठोर कारावास व एक लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।


उन्होंने कहा कि बच्चों के संरक्षण के लिये बाल संरक्षण सेवा को बच्चों के लिये सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिये सेवाओं के समूह के रूप में तैयार किया गया है। इसमें बच्चों की देखभाल, संरक्षण तथा विकास के लिये कार्यक्रमों के अतिरिक्त वर्तमान की बाल योजनाओं का एकीकरण किया गया है ताकि संगठित रूप से बाल संरक्षण व बाल विकास की योजनायें चलाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई की तरफ से गरीब एकल व अनाथ बच्चों की पढ़ाई हेतू एक से 18 साल के बच्चों को सपोन्सरशिप व फोस्टर केयर स्कीम के तहत 2000 रुपये मासिक दिये जाते है। यह लाभ परिवार में से केवल दो बच्चों को दिया जा सकता है।


इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर रंजन शर्मा ने किशोर न्याय संरक्षण अधिनियम और पोस्को के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बचपन बचाओ के राज्य कोर्डिनेटर पुनीत शर्मा, बाल कल्याण कमेटी की चेयरमैन वंदना गुप्ता, बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डाॅ प्रतिभा ने भी बैठक में स्टेक होल्डर्स के प्रश्नों का विस्तारपूर्वक उत्तर दिया।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उपयुक्त मुकेश कुमार के निर्देशों की अनुपालना में और खण्ड बरवाला व रायपुररानी के लोगों को मखियों की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन के अधिकारियों द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

पंचकूला, 22 नवंबर- उपयुक्त मुकेश कुमार के निर्देशों की अनुपालना में और खण्ड बरवाला व रायपुररानी के लोगों को मखियों की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन के अधिकारियों द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में बरवाला के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा बरवाला व रायपुररानी के नायब तहसीलदारों द्वारा बरवाला व रायपुररानी में चलाए का रहे पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा किये गुए निरीक्षण में 4 पोल्ट्री फर्मों में मखियों की अधिकता पाई गई और फर्मों द्वारा प्रधासन द्वारा जारी हिदायतों की भी पालना नहीं की जा रही। संबंधित फार्मों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिख दिया गया है।

जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी, कंवर दमन सिंह ने बताया कि जिन पोल्ट्री फार्मों की चैकिंग के दौरान गंदगी मिली है, उनमे दबकोरी स्थित भूषण पोल्ट्री फार्म, कनोली स्थित अरोड़ा पोल्ट्री फार्म, रत्तेवाली स्थित देव पोल्ट्री फार्म तथा एक्सल पोल्ट्री फार्म शामिल हैं।


उन्होंने कहा कि हिदायतों की अवहेलना करने वाले पोल्ट्री फार्मों के खिलाफ सख्त करवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को मखियों की समस्या से निजात दिलवाना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए प्रशासन बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि जो भी पोल्ट्री फार्म आवश्यक हिदायतों की पालना नही करेगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी और पोल्ट्री फार्मो को गन्दगी फैलाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भूषण पोल्ट्री फार्म में निरीक्षण दौरान पाया गया कि वहां पर मरे हुए पक्षी (मुर्गियों) का गढ्ढा भरा हुआ था और मुर्गियों को दिया जाने वाला खाना भी साफ नहीं था, जबकि अरोड़ा पोल्ट्री फार्म में ग्रीन बेल्ट 3 मीटर से कम पाई गई। इसी प्रकार देव पोल्ट्री फार्म में मरी हुई मुर्गियों को दबाया नही गया था और मुर्गियों का खाना साफ नही था तथा स्वच्छता की भी उचित व्यवस्था नहीं थी। एक्सल पोल्ट्री फार्म ना तो मरी हुई मुर्गियों को दबाया गया था और न ही दवाई का स्टॉक इंद्राज था। निरीक्षण के दौरान मौके पर दवाई भी नहीं पाई गई और मुर्गियों का खाना भी बहुत गंदा था।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

मतदाता सूचियों संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर 25 नवम्बर को होगी बैठक

पंचकूला, 21 नवम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी 2020 को आधार तिथि मानकर मतदाता सूचियों के पूनरीक्षण, मतदाता सत्यापन कार्यक्रम तथा मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन के सम्बन्ध में 25 नवम्बर को प्रातः 10 बजे एक बैठक का आयोजन लघु सचिवालय के सभागार में किया जाएगा।  

मतदाता सूचियों संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर 25 नवम्बर को होगी बैठक

उन्होंने बताया कि जिसे से सम्बन्धित दोनो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 01- कालका व 02- पंचकूला की फोटोयुक्त मतदाता सूची में नये मतदाताओं को शामिल करने के लिए दिनांक 01.01.2020 को  आधार तिथि मान कर मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य दिनांक 30.12.2019 से 30.01.2020 तक होना है। इस कार्य के उचित प्रचार, बी.एल.ए. की नियुक्ति के संबंध में 25 नवंबर को राजनैतिक पार्टीयो के प्रतिनिधियों को भी भाग लेने के लिए बुलाया गया है।

Watch This Video Till End….