Posts

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

श्रमिकों के चेहरों पर दिखाई दी घर जाने की खुशी

For Detailed News-

श्रमिक सोमदास, अरूण ने बताया कि आज उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही हैं कि वे अपने घर जा रहे हैं, हम तो अपने घर जाने की उम्मीद छोड़ बैठे थे। राज्य सरकार ने संकट की इस घड़ी में उन्हें घर भेजने की जो व्यवस्था की है उसके लिए वे सरकार का दिल से आभार व्यक्त करते हैं। पूर्ण श्रीवास्तव, निहाल जोगी, धर्मवीर रस्तोगी, अशोक कुमार ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वे आज बहुत खुश हैं तथा राज्य सरकार ने उन्हे नि:शुल्क भेजने का जो कार्य किया हैं उसके लिए वे उनका धन्यवाद करते हैं। 

 https://propertyliquid.com/

बहादुरगढ़ में जूतों की कम्पनी में काम करने वाले सागर ने बताया कि लॉकडाउन के कारण वे अपने घर जा रहे हैं और लॉकडाउन समाप्त होने के बाद वे वापिस आएंगे। रैकसीन बनाने वाली कम्पनी में काम करने वाले राहुल ठाकुर और रविन्द्र कुमार ने भी घर पर जाने की व्यवस्था करने के लिए राज्य सरकार का आभार जताया। इसी तरह, खल-बिनौला के मील में काम करने वाले ओमप्रकाश और सोनीपत-राई के फास्ट फूड में काम करने वाले शुभम ने बताया कि वे एक बार घर जाकर लॉकडाउन खत्म होने के बाद वापिस काम पर लौटेंगे।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

पंचकूला में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ आया सामने।

पंचकूला:

For Detailed News-

पंचकूला के कालका में पति पत्नी में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि।

पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल की CMO डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि।

कोरोना पॉजिटिव पति उम्र 30 वर्ष व पत्नी 24 वर्ष अहमदाबाद से 25 मई को आए थे कालका।

पंचकूला में आज 2 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों के बढ़ने के साथ ही कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा हुआ 28

जिनमें से 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं व होम क्वॉरेंटाइन में हैं।

https://propertyliquid.com/

जबकि फरीदाबाद में अमेरिका से लौटी पंचकूला के सेक्टर 12 ए की रहने वाली महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे फरीदाबाद के ही अस्पताल के आईसोलेशन में भर्ती किया गया है।

फ़िलहाल पंचकूला के कालका में मिले कोरोना पॉजिटिव दोनों पति पत्नी को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में किया गया है भर्ती।

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव दम्पत्ति के परिवार के सदस्यों को भी किया आइसोलेट।

इन सभी के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे।

वहीं स्वास्थ्य विभाग व पंचकूला प्रशासन कोरोना पॉजिटिव पति पत्नी के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर उनको क्वारंटीन करने की प्रक्रिया में जुटा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता लोगों को जागरूक करने के अलावा मास्क एवं सेनीटाईजर वितरित करते हुए।

 डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता लोगों को जागरूक करने के  अलावा मास्क एवं सेनीटाईजर वितरित करते हुए।

पंचकूला  29 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से पैनल अधिवक्ताओं ने रायपुररानी व बरवाला खण्ड में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर उन्हेें उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करने के साथ साथ  सेनीटाईजर एवं मास्क वितरित किए गए।  

प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एंव सत्र न्यायाधीश सुभाष मेहला के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अलावा कोरोना को लेकर सचेत किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें मास्क, सेनीटाईजर, ग्लब्स आदि वितरित किए जा रहे है। 

उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता सोनिया की ओर से बरवाला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों से विस्तार से बातचीत की और उन्हें मौलिक कर्तव्यों एवं उनके अधिकारों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने लगभग 320 विद्यार्थियों को व्हाट्सप ग्रुप से जोड़कर उन्हें हालसा द्वारा बनाई गई पीपीई एवं ई  पुस्तकों के माध्यम से अवगत करवाते हुए उनके सवालों के जवाब दिए। 

 उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता लोगों को अपने मोबाईल एप में आरोग्य सेतू अपलोड करने एवं उसके माध्यम से अपनी स्थिति नियमित रूप से अपडेट करने की भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन 0172-2585566 भी संचालित की जा रही है। कोई भी नागरिक इस हैल्प लाईन पर जानकारी हासिल कर सकता है।

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि पीएलवी स्नेहलता ने लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने बारे जानकारी दे रहे है। इसके अलावा लोगों को मास्क पहनने तथा बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार इन सावधानियों को अपनाकर ही कोरोना से बचा जा सकता है। इसलिए हमें अपने जीवन में धारण करना चाहिए। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

रतनलाल कटारिया कटारिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के फेसबुक कार्यक्रम से जुड़े।

पंचकूला 29 मई- केंद्रीय राज्य जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रतनलाल कटारिया कटारिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के फेसबुक कार्यक्रम से जुड़े। उल्लेखनीय है कि कल मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा हो जाएगा! 

For Detailed News-

कटारिया ने कहा कि केन्द्र सरकार ने इस 1 वर्ष में तीन तलाक का कानून पास किया, धारा 370, 35 ए को समाप्त किया। वहीं एक आर्थिक दृष्टि से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं! उन्होंने कहा कि भाजपा ने मोदी जी के नेतृत्व में करोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी है। पार्टी ने 19 करोड़ भोजन के पैकेट वितरित किए व 4 करोड़ लोगों तक के राशन की किट सारे देश में वितरित किए। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी सात मोर्चे देश में 500 डिजिटल रैलियों का आयोजन करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता मोदी जी के 1 वर्ष की उपलब्धियां एवं कोविड-19 की महामारी से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में देश के 10 करोड़ परिवारों को पम्पलेट्स के माध्यम से लोगो के घरों तक पहुंचाने  का काम करेगी !

https://propertyliquid.com/

श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना कसते हुए कटारिया ने कहा कि यह दोनों मोदी सरकार के खिलाफ जहर उगल रहे हैं प्रवासी मजदूरों तथा लघु व कुटीर उद्योगों के बारे में घृणाआत्मक प्रचार कर रहे हैं ! कटारिया ने  कहा कि 2 करोड़ से ऊपर  प्रवासी मजदूर दोबारा से अपने काम पर आ गए हैं, और 3 लाख  करोड रुपए की वित्तीय सहायता ने लघु व कुटीर उद्योगों की रफ्तार को बढ़ाना शुरू कर दिया है !

श्री कटारिया ने बताया कि मोदी जी की कड़ी मेहनत के बाद भारत का करोना रिकवरी रेट 26.59ः से बढ़कर 26 मई तक 41.61ः हो गया है! उन्होंने बताया कि भारत में मृत्यु दर अप्रैल 15 तक 3.30ः थी जो आज 2.87ः है जोकि विश्व में सबसे नीचे है ग्लोबल एवरेज 6.45ः है !

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह के बाहर पोर्टेबल इलैक्टांेनिक वेईंग मशीन के डैमो का अवलोकन किया।

पंचकूला  29 मई-   हरियाणा के मुख्यमंत्री  श्री मनोहर लाल ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह के बाहर पोर्टेबल इलैक्टांेनिक वेईंग मशीन के डैमो का अवलोकन किया। उन्होंने मशीन के माध्यम स्वंय लोडिंग एवं अनलोडिंग कई गाड़ियों का वजन करवाया और निरीक्षण किया।

For Detailed News-

 

इस  अवसर पर प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी, पुलिस आयुक्त सौैरभ सिंह, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, सचिव क्षेत्रीय परिवहन एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम धीरज चहल, एसडीएम कालका राकेश संधु सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने लोडिंग की गई गाड़ियों के वजन का बारिकी से निरीक्षण किया औ उसके बाद तीन गाड़ियों को सामान्य धर्मकांटा पर भेजकर वजन करवाया। उन्होंने खाली गाड़ियो का भी वजन करवाया और उनका आर सी में लिखे वजन से मिलान किया। उन्होेंने काफिले की गाडियों का वजन भी चैक किया।  

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस पोर्टेबल इलैक्ट्रोनिक वेईंग मशीन से वजन करवाकर आंकड़े एकत्र किए जा रहे है जो वास्तविक आंकड़ों से मेल किए जाएगें। यदि इनका उपयोग सही रहा और आंकडें  ठीक हुए तो यह प्रदेश के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा। यह पोर्टेबल मशीन कहीं भी आसानी से ले जाई जा सकेगी और सड़क के बीच  रखकर लोडिंग एवं अनलोडिंग वाहनों के वजन आसानी से किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि  इस  मशीन से 200 टन तक लोडिंग  गाड़ियों का वजन किया जा सकता है। 

https://propertyliquid.com/

एक  सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश  के कई एनसीआर जिलों मंे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलना चिंता का विषय है फिर भी हरियाणा सरकार कोरोना को लेकर पूरी सक्रियता से कार्य कर रही है। प्रदेशवासियों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे है ओर निगरानी की जा रही है। कई जिलों में कोरोना टैस्टिंग की सुविधाएं एवं अन्य आवश्यक उपकरण बढाए गए है। उन्होंने कहा कि सोशल  डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को इस महामारी से बचना है। इसके अलावा मास्क का प्रयोग करना भी अनिवार्य है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

पंचकूला पुलिस का लॉकडाउन बुलेटिन

पंचकूला:

For Detailed News-

  • जिला पंचकुला मे 740 पुलिस कर्मचारी नाकों पर दिन-रात मुस्तैदी के साथ डियूटी कर रहे है।

लॉकडाउन के चलते जिला पंचकुला में 60 पुलिस नाकें लगाए गए है, जिनमें 37 अन्तरराज्यीय तथा 23 अन्तरजिला है।

नाकाबंदी के दौरान जिला पंचकुला मे दिनांक 28.05.2020 को 826 वाहनों को चैक किया गया।

 दिनांक 28.05.2020 को पुलिस द्वारा 19 क्वारंटाइन किए गए लोगों को चैक किया गया ।

प्रशासन द्वारा बनाए गए शैल्टर होम मे 08 लोगों को पहुंचाया गया ।

लॉकडाउन के दौरान लगाए गए नाकों पर नाकाबंदी के दौरान 10556 वाहनों का चालान किया गया तथा 211 वाहनों को इम्पाउण्ड किया गया । दिनांक 28.05.2020 को 94 चालान किए गए ।

पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान पैट्रोलिंग करने के लिए 14 पैट्रोलिंग वाहनों की व्यवस्था की गई है ।

लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ 147 अभियोग अंकित किए गए है ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4453 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

For Detailed News-

पंचकूला 28 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4453 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 4298 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 106 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 26 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव आए जिनमें से 25 ठीक होकर घर चले गए। अब जिला में एक कोरोना पोजिटिव मामला है जो फरीदाबाद में दाखिल है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

रैडक्रास की ओर से इंदिरा कालोनी में साबुन व मास्क वितरित करते हुए कार्यकर्ता।

रैडक्रास की ओर से इंदिरा कालोनी में साबुन व मास्क वितरित करते हुए कार्यकर्ता।

पंचकूला 28 मई- जिला रैडक्रास सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि सोसायटी की ओर से इंदिरा कालोनी में 3744 साबुन एवं 4100 मास्क वितरित किए गए। 

For Detailed News-

सचिव ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार रैडक्रास के स्वैच्छिक कार्यकर्ता कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान लगातार कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि अब कार्यकर्ताओं की डयूटी इंदिरा कालोनी में लगाई गई है। सभी कार्यकर्ता इंसीडेंट कमाण्डर वीरेन्द्र पूनिया के सहयोग से लोगों को घर घर जाकर कोरोना के प्रति जागरूक करने के अलावा बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित कर रहे है।  इसके साथ ही लोगों को साबुन एवं मास्क बांटने का भी कार्य किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी, स्वंय सेवक चन्द्रपाल सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे। 

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

आयुष विभाग के चिकित्सक लोगों को इम्यूनिटी बुस्ट औषधियां वितरित करते हुए।

आयुष विभाग के चिकित्सक लोगों को इम्यूनिटी बुस्ट औषधियां वितरित करते हुए।

पंचकूला 28 मई-  महानिदेषक आयुष विभाग  अतुल कुमार, के निर्देशानुसार कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक औषधी का वितरण किया जा रहा है।

For Detailed News-

जिला आयुर्वेद अधिकारी,डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग पंचकूला द्वारा जिला पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडुची घनवटी आयुर्वेदिक औषधि का वितरण करवाया गया। आयुष विभाग के चिकित्सक रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोषल डिस्टेसिंग के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 

https://propertyliquid.com/

आयुष विंग, सिविल डाॅ0 यामिनी गुप्ता पंचकर्म विषेषज्ञ ने एम्बुलेंस के ड्राईवर एवं कर्मचारियों (कोविड योद्धा) को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गुडुची घनवटी का वितरण किया गया है। इस औषधि के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी। जिसमें हरीष थैरापिस्ट, आयुष विंग, सिविल अस्पताल, सैक्टर-6, ने भी भरपूर सहयोग किया।

इसके अलावा चिकित्सक, एस0डी0एच0 कालका, द्वारा आर्सेनिक एल्बम-30 होम्योपैथिक औषधि की 6000 वायल  विष्वजीत, चिकित्सा अधिकारी  को सौपी और उनहोने अपने क्षेत्र की सभी आशा और एएनएम वकर्स के द्वारा अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेटर, कालका में आर्सेनिक एल्बम-30  होम्योपैथिक औषधि की 6000 वायल वितरित की गई। वितरित वायल से लगभग 24000 व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

पंचकूला स्थित सम्पतियों के पंजीकरण हेतू वर्ष 2020-21 के प्रथम चरण के प्रस्तावित कलैक्टर रेट में तबदिलियांे बारे अनुमोदित कर दिए गए है।

पंचकूला 28 मई- जिला मूल्यांकन कमेटी की बैठक में पंचकूला स्थित सम्पतियों के पंजीकरण हेतू वर्ष 2020-21 के प्रथम चरण के प्रस्तावित कलैक्टर रेट में तबदिलियांे बारे अनुमोदित कर दिए गए है।   

For Detailed News-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि तहसील पंचकूला के वर्ष 2019-20 द्वितीय श्रेणी के कलैक्टर रेट में बाजारी कीमत में दृष्टिगत 28 स्थानों के कलैक्टर रेटों में दूसरे चरण तथा ड्राफ्ट रेट पंचकूला डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर उपलब्ध है। इनमें सब तहसील बरवाला के लिए ड्राफ्ट कलैक्टर रेट में गांव बागवाली, भगवानपुर, भरैली, फतेहपुर विरान, कामी, रायपुर, सुन्दरपुर, संगराना, सुखदर्शनपुर-8 गांवों में कृषि भूमि के कलैक्टर रेट मे 5 प्रतिशत की कमी की जानी प्रस्तावित बारे 25 मार्च तक सुझाव एवं आपत्तियां मांगी गई थी। इसके अलावा एनएच के साथ लगने के कारण रिहावड़ गावं की भूमि पर व्यावसायिक गतिविधियों के कारण 11 प्रतिशत एवं बटवाल, ढंढारडू की कृषि भूमि में 11 प्रतिशत बढौतरी तथा जीतपुर मौली की कृषि भूमि की 5 प्रतिशत बढौतरी प्रस्तावित बारे सुझाव एवं आपतियां मांगी गई। निश्चित तिथि तक मुल्यांकन कमेटी के पास कोई भी सुझाव एवं आपत्तियां नही आई। लेकिन इसी दौरान कोविड 19 के  प्रभाव के कारण लाॅकडाउन लग गया। अब यह प्रक्रिया पूरी करके कलैक्टर जिला मूल्यांकन कमेटी की ओर से अनुमोदित कर दिए गए है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!