Posts

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

किसानों को ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना को अपनाना चाहिए।

पंचकूला  1 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि किसान धान की फसल लगाने की बजाए भूजल संरक्षण के लिए मक्का, तिलहन, दलहन इत्यादि फसलों को लगाएं ताकि लोगों को  भविष्य में स्वच्छ पेयजल की किल्लत से न जूझना पड़े। इसलिए किसानों को ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना को अपनाना  चाहिए। यह योजना किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी है और सरकार की ओर से प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है।  उपायुक्त ने बताया कि किसानों को स्वैच्छा सेे धान की फसल को त्यागकर दूसरी मकका, दलहनी व तलहनी फसलों की पैदावार करके 7000 रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी का संकट गहरा है,  उन क्षेत्रों में यह योजना क्रियान्वित की गई है। इस योजना से वातावरण के संतुलन व पेयजल के साथ सिंचाई हेतु भी पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। 

उन्होंने कहा कि पानी का कुशल प्रबंधन ही आने वाली फसलों को पानी युक्त भूमि विरासत में दे पाए, इसके लिए कम पानी में फसलों को लेना सबसे बड़ी पहल है। इसके लिए फव्वारा, टपका सिंचाई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में पानी का संकट और न गहराए, इसलिए किसानों को मेरा पानी मेरी विरासत योजना को अपनाना चाहिए और स्वेच्छा से जल बचाने की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए। उपायुक्त ने बताया कि यह जिन क्षेत्रों में भूजल स्तर 40 मीटर व उससे अधिक है, वहां के किसानों को पचास प्रतिशत वैकल्पिक फसलें लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि किसान मक्का, कपास, बाजरा, दलहन, सब्जियां व फल की खेती लगा सके। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक फसल उगाने पर ड्रिप सिंचाई के अंतर्गत 85 प्रतिशत अनुदान राशि की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि धान की जगह मक्का, बाजरा, कपास व दाल उगाने पर फसल का बीमा भी सरकारी खर्च पर किया जाएगा और न्यूनतम सर्मथन मूल्य पर सरकारी खरीद   भी सुनिश्चित की जाएगी।   

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

इंसीडेंट कमाण्डर वीरेन्द्र पूनिया बुढनपुर में लोगों को मास्क, साबुन बांटते हुए।

पंचकूला  1 जून- जिला  रेडक्रास समिति जिला शाखा पंचकूला द्वारा उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रास मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में गावं बुढ़नपुर में 3600 साबुन व 3600 मास्क वितरित किये गए । 

For Detailed News-

इस बारे जानकारी देते हुए सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर जब से लाॅकडाउन लगा है तब से लेकर लगातार रैडक्रास समिति के स्वैच्छिक कार्यकर्ता लोगों को अनेक प्रकार की सेवाएं प्रदान कर रहे है। उन्होंने कहा कि रैडक्रास अपने उद्वेश्य अनुसार जिला के लोगों की हरसम्भव मदद के लिए तत्पर है तथा नियमित रूप से जरूरतमंद एवं गरीब लोगों की मदद के लिए कार्य कर रही है। 

उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को सेनीटाईजर एवं मास्क बांटने का कार्य किया तथा उन्हें अपने गतंव्य स्थल तक पहंुचाने में भी सक्रिय योगदान किया। इसके अलावा लाॅकडाउन में जरूरतमंद एवं दिहाडीदार मजदूरों व गरीबों को जनसहयोग से सूखा राशन बांटने का कार्य किया गया। इसी कड़ी में अब लोगों को मास्क, सेनीटाईजर, साबुन आदि बांटने का कार्य लगातार किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि इस कार्य में इंसिडेंट कमांडेंट वीरेंदर पुनिया पूरा सहयोग कर रहे हैं तथा  घर घर जाकर लोगों को कोरोना मुक्त उपकरण बांट रहे है। इसके अलावा लोगो को कोरोना के प्रति एवं साफ सफाई बारे भी जागरूक किया गया । उन्होंने बताया कि विशेषकर सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए भी विशेष रूप से सचेत किया जा रहा है। इस अवसर पर सचिव सविता अग्रवाल, रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी, स्टाफ व स्वयंसेवक चन्दरपाल व अन्य स्वैच्छिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा राज्य परिवहन के महाप्रंबधक रविन्द्र पाठक को रेलवे स्टेशन चण्डीगढ में रेलगाडियों में जाने वाले यात्रियों की घरेलु यात्रा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं।

पंचकूला 31 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर एक जून से कोविड 19 के आउटब्रेक के दौरान एसडीएम कालका राकेश संधु को रेलवे स्टेशन कालका व हरियाणा राज्य परिवहन के महाप्रंबधक रविन्द्र पाठक को रेलवे स्टेशन चण्डीगढ में रेलगाडियों में जाने वाले यात्रियों की घरेलु यात्रा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुुसार सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर इन दोनों रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य टीमों का गठन करेंगी, जो रेलगाड़ियों में जाने वाले यात्रियों की रेगूलर मैडिकल स्क्रीनिंग करेंगी। दोनों नोडल अधिकारी सिविल सर्जन के सहयोग से वर्तमान में भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा निर्देशों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगें।


जारी आदेशानुसार यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे प्रभारियों से टिकेट प्रोवाईड करवाएगें। इसके अलावा सभी यात्रियों को यात्रा शुरू करने से पहले उनके फोन में आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करने के लिए एडवाईज करेगें। रेलवे प्रभारी कालका व चण्डीगढ रेलवे स्टेशन को संक्रमण से मुक्त करने के लिए नियमित रूप से सेनीटाईज करना तथा पर्याप्त संख्या में यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर सेनीटाईजर एवं साबुन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगें।


रेलवे प्रभारियों के लिए जारी दिशा निर्देश-


उपायुक्त द्वारा जारी इन आदेशों के अतिरिक्त केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एवं परिवार कल्याण द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार रेलवे प्रभारी हरियाणा के सभी रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पर्याप्त सख्ंया में स्क्रीनिंग काउंटर स्थापित करेंगें। स्क्रीनिंग क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए बैठने का उचित प्रबंध करने के अलावा केवल टिकेट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर आना की अनुमति देंगे ताकि अनावश्य रूप से भीड़ एकत्र न हो सके। बिना कोरोना लक्षण वाले यात्रीे ही रेलगाड़ी में जा सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे रेलगाड़ी में जाने की अनुमति नहीं होगी।

https://propertyliquid.com/


रेलवे प्रभारी पर्याप्त संख्या में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध करवाएगें ओर प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक उपचार किट सुनिश्चित करेंगें। यात्रा के दौरान सभी यात्री मास्क का प्रयोग करेंगेें तथा रेस्पाईरेटरी एण्ड इन्वायरमेंटल हाईजिन का पालन करते हुए रेलवे स्टेशन पर आधा घण्टा पूर्व पहंुचना सुनिश्चित करेंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

पंचकूला : पुलिस द्वारा अवैध शराब बरामद की

पंचकूला :

मोहित हाण्डा पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे लॉकडाउन के दौरान लगातार पेट्रोलिंग एवं गस्त पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालो पर लगातार नजर रखी जा रही है ।

For Detailed News-

इन्ही दिशा निर्देशो के तहत पुलिस चौकी सैक्टर 7 पंचकुला की टीम गस्त के दौरान मार्किट सैक्टर 7 के नजदीक मौजूद थी । तभी गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चण्डीगढ़ की तरफ से एक कार मे अवैध शराब भरकर लाई जा रही है ।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम हाउसिंग बोर्ड नाके पर पहुँच गई । इसी दौरान एक कार चंडीगढ़ की तरफ से आती दिखाई दी । कार को रूकवाकर शक के आधार पर चैक किया गया तो कार की डिक्की मे से 24 बोतलें अवैध शराब बरामद की गई । कार चालक से पूछताछ करने पर आरोपी कार चालक की पहचान बलजीत पुत्र सतपाल वासी गाँव धमतान ज़िला जींद के रूप में हुई । पुलिस द्वारा शराब को जब्त कर आरोपी कार चालक बलजीत के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 5 पंचकुला में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

पंचकूला पुलिस का लॉकडाउन बुलेटिन

पंचकूला:

जिला पंचकुला मे 740 पुलिस कर्मचारी नाकों पर दिन-रात मुस्तैदी के साथ डियूटी कर रहे है    

For Detailed News-

लॉकडाउन के चलते जिला पंचकुला में 60 पुलिस नाकें लगाए गए है, जिनमें 37अन्तरराज्यीय तथा 23अन्तरजिला है         

नाकाबंदी के दौरान जिला पंचकुला मे दिनांक 31.05.2020 को 674 वाहनों को चैक किया गया  

दिनांक 31.05.2020 को पुलिस द्वारा 26 क्वारंटाइन किए गए लोगों को चैक किया गया        

         https://propertyliquid.com/

प्रशासन द्वारा बनाए गए शैल्टर होम मे 03 लोगों को पहुंचाया गया         

पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान पैट्रोलिंग करने के लिए 14 पैट्रोलिंग वाहनों की व्यवस्था की गई है       

  लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ 149 अभियोग अंकित किए गए है

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4763 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

पंचकूला 31 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4763 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 4578 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 126 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 26 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव आए जिनमें से 25 ठीक होकर घर चले गए। अब जिला में एक कोरोना पोजिटिव मामला है ।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 385 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा अब तक 385 इंटरनेशनल व्यक्तियों को भी कवारांटाइन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला की 109617 आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा 45405 व्यक्तियों का मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे राउण्ड में चार लाख 1 हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य किया। इसके अलावा राजीव कालोनी 11437 सैक्टर 19 में 853, बागवाली में 1445, सैक्टर 21 में 493, सैक्टर 10 में 283 तथा माजरी में 929 तथा कालका में 703 लोगो की स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्क्रीनिंग की गई है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

पंचकूला में क्वारंटीन किए गए अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों में 5 और युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की हुई पुष्टि।

पंचकूला:

पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के CMO डॉक्टर जसजीत कौर ने की पुष्टि।

कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में कैथल, अम्बाला व करनाल निवासी 5 युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

वहीं कोरोना पॉजिटिव पांचों युवकों को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती।

For Detailed News-

पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स स्थित रोड़ भवन में क्वारंटीन में थे ये पांचों कोरोना पॉजिटिव युवक।

काबिलेज़िक्र है कि अमेरिका से हरियाणा के कुल 73 भारतीयों को किया गया था डिपोर्ट।

जिनमें से 22 भारतीय पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं जिनको उनके संबंधित गृह जिलों से लगते मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया था।

वहीं अब 5 और नए कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आए हैं।

इसके साथ ही पंचकूला में क्वॉरेंटाइन किए गए अमेरिका से डिपोर्ट 73 भारतीयों में अब तक कुल 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए सभी भारतीयों को पंचकूला के विभिन्न धर्मशाला व होटल में क्वारंटीन किया गया था।

इन सभी अमेरिका से लौटे भारतीयों के सैंपल दूसरी बार कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे।

जिनकी रिपोर्ट आने पर यह खुलासा हुआ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता लोगों को जागरूक करने के अलावा मास्क एवं सेनीटाईजर वितरित करते हुए।

पंचकूला  30 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से पैनल अधिवक्ता शिवानी कवंर ने बरवाला गांव में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर उन्हेें उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करने के साथ साथ    सेनीटाईजर एवं मास्क वितरित किए गए।  

For Detailed News-

प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एंव सत्र न्यायाधीश सुभाष मेहला के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अलावा कोरोना को लेकर सचेत किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें मास्क, सेनीटाईजर, ग्लब्स आदि वितरित किए जा रहे है।  उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका में विद्यार्थियों से विस्तार से बातचीत की और उन्हें मौलिक कर्तव्यों एवं उनके अधिकारों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने लगभग 474 विद्यार्थियों को व्हाट्सप ग्रुप से जोड़कर उन्हें संविधान एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में अवगत करवाया और हालसा द्वारा बनाई गई पीपीई एवं ई  पुस्तकों के माध्यम से अवगत करवाते हुए उनके सवालों के जवाब दिए और जागरूकता सामग्री को भी संाझा किया।

https://propertyliquid.com/

 उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता लोगों को अपने मोबाईल एप में आरोग्य सेतू अपलोड करने एवं उसके माध्यम से अपनी स्थिति नियमित रूप से अपडेट करने की भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन 0172-2585566 भी संचालित की जा रही है। कोई भी नागरिक इस हैल्प लाईन पर जानकारी हासिल कर सकता है। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि पीएलवी पवन राणा  ने लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने बारे जानकारी दे रहे है। इसके अलावा लोगों को मास्क पहनने तथा बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार इन सावधानियों को अपनाकर ही कोरोना से बचा जा सकता है। इसलिए हमें अपने जीवन में धारण करना चाहिए। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

आयुष विभाग के चिकित्सक लोगों को औषधियों का वितरण करते हुए।

आयुष विभाग के चिकित्सक लोगों को औषधियों का वितरण करते हुए।

पंचकूला 30 मई- महानिदेषक आयुष विभाग अतुल कुमार के निर्देशानुसार कोविड-ं19 के चलते जिला के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए होम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है। 

For Detailed News-

जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग जिला पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को वृद्धि करने के लिए आर्सेनिक एल्बम-ं30 का वितरण करवाया जा रहा है। इसके अलावा विभाग के   चिकित्सक लोगों को रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढों व गोल्डन मिल्क के सेवन करने तथा सोशल डिस्टेसिंग के बारे में लोगों को जागरूक करने का कार्य रहे है।

https://propertyliquid.com/

जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सक, डाॅ0 अंजू गुप्ता, आयुष विंग ने मनसा देवी परिसर कें वरिष्ठ नागरिकों में आर्सेनिक एल्बम-ं30   होम्योपैथिक औषधियों की 708 वायल वितिरत की गई। वितरित वायल से लगभग 2000 व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने होम्योपैथिक औषधियों के सेवन बारे में जानकारी दी और उन्हें घरेलू उपायों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जब वे घर पर औषधियों का उपयोग करेंगें तो उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायता करेगी। इसके अलावा उचित खान पान के महत्व के बारे में जागरूक किया।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

ब्लाक हुए दिल के वाल्वों में वाल्व फिट करने की तकनीक ने जगाई नई उम्मीद: डा. एच.के. बाली

ट्रांस्क्यूटेनियस एरोटिक वाल्व रिप्लेसमैंट तकनीक देगी बुजुर्गों को नई जिंदगी: डा. बाली

ब्लाक हुए दिल के वाल्वों में वाल्व फिट करने की तकनीक ने जगाई नई उम्मीद: डा. एच.के. बाली

पंचकूला, 30 मई : पंचकूला के पारस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के कार्डियक साइंस विभाग के प्रमुख तथा प्रसिद्ध दिल के रोगों के माहिर डा. एच.के. बाली ने बंद (ब्लॉक) वाल्व में बिना आप्रेशन वाल्व फिट करने की नई तकनीक द्वारा एक 70 वर्षीय महिला को नई जिंदगी मुहैया करवाने में सफलता हासिल की है।


अस्पताल के कार्डियक साइंस विभाग के साथ जुड़े माहिर डाक्टरों की मौजूदगी में अपनी इस सफलता संबंधी जानकारी देते हुए डाक्टर बाली ने बताया कि ट्रांस्क्यूटेनियस एरोटिक वाल्व रिप्लेसमैंट नामक इस तकनीक ने विशेषकर बुजुर्ग दिल के रोगियों के लिए नई उम्मीद जगाई है। उन्होंने बताया कि इस विधि द्वारा ब्लाक हो चुके वाल्वों के अंदर बिना आप्रेशन वाल्व फिट करके रक्त की सप्लाई को दोबारा निर्विघ्न करने में सफलता हासिल हुई है। जिससे इंसान के शरीर को अनेकों बीमारियों से सुरक्षित किया जा सकता है।

For Detailed News-


दिल के रोगों के इलाज में 30 वर्ष से अधिक का सफल सफर निभा रहे तथा 15 हजार से अधिक आप्रेशन कर चुके डाक्टर बाली ने आज पारस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के सीटीवीएस विभाग के प्रमुख डा. राणा संदीप सिंह, कार्डियोलॉजी विभाग के सीनियर कंस्लटेंट डा. कपिल चैटर्जी, कंस्लटेंट डाक्टर दीप सिंह तथा कार्डियक एनसीथीसिया के डाक्टर प्रिंयका गुप्ता की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि उन्होंने इस आप्रेशन को करने में 10 दिन पहले सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि ऐसा आप्रेशन करने वाला पारस अस्पताल ट्राईसिटी का ही नहीं, बल्कि इलाके का पहला निजी अस्पताल बन गया है।

https://propertyliquid.com/

वाल्व रिप्लेसमैंट तकनीक में डाक्टर बाली ने रचा नया इतिहास, 70 वर्षीय महिला के बंद वाल्व को बिना आप्रेशन किया कार्यशील


डाक्टर बाली ने आप्रेशन का जिक्र करते हुए बताया कि चंडीगढ़ की रहने वाले 70 वर्षीय इस महिला के दिल में तकरीबन 10 वर्ष पहले वाल्व डाला गया था, जिनको अब दोबारा से सांस लेने में दिक्कत होनी शुरू हो गई थी।


उन्होंने बताया कि माहिर टीम द्वारा की जांच दौरान यह बात सामने आई कि इस स्थिति में रैडो सर्जिकल वाल्व रिप्लेसमैंट तकनीक अपनाना काफी जोखिम भरा कार्य है। जिसके बाद इस नतीजे पर पहुंचे कि सर्जिकल ट्रांस्क्यूटेनियस एरोटिक वाल्व रिप्लेसमैंट तकनीक को अपनाया जाए। उन्होंने बताया कि विश्व भर में अनेकों लोगों को नई जिंदगी देने वाली यह विधि न सिर्फ किसी तरह की बड़ी तकलीफ से मुक्त है, बल्कि इससे मरीज भी जल्द चलने फिरने के योगय हो जाता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!