Posts

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करते हुए पूरे देश मंे कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर कारगिल शहीदों को नमन किया

प्ंाचकूला 26 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करते हुए पूरे देश मंे कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर कारगिल शहीदों को नमन किया।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला के सैक्टर 12 स्थित युद्व स्मारक, सैक्टर 2 स्थित मेजर संदीप संाखला व सैक्टर 8 स्थित मेजर संदीप सागर की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर कारगिल शहीदों को श्रद्वाजंलि दी। उन्होंने शहीदों को समर्पित पौधारोपण भी किया। पुलिस के जवानों ने शस्त्र उलटे कर वीर शहीदों को श्रद्वांजलि दी और मातमी धून भी बजाई।


श्री गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 26 जुलाई 1999 को आज ही के दिन भारत माता के वीर सपूतों ने 18000 फीट की ऊंचाई पर अदम्यय साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तानी घूसपेठियों को खदेड़कर कारगिल की चोटी पर तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्व विपरित परिस्थितियों में लड़ा गया किन्तु हमारे जवानों ने बहादुरी का परिचय दिया। यह क्षण हमारे लिए विस्मरणीय है और उसी के बाद आज के दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। कारगिल के शहीदों का बलिदान युवा पीढी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं और उनमें देश भक्ति का जज्बा पैदा करता है।

https://propertyliquid.com/


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कारगिल युद्व में हमारे 527 वीर शहीद हुए थे। इनमें हरियाणा के भी 89 जवान शामिल थे जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए शहादत दी। उन्होंने कहा कि इस युद्व में लगभग 1400 सैनिक घायल भी हुए। देश के लिए यह ऐतिहासिक क्षण कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे जांबाज वीर सैनिकों की बदौलत ही हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं जो निरंतर सीमा पर सजग प्रहरी बनकर हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे है। ऐसे बहादुर सैनिकों पर हमें नाज है जिनकी बदौलत नागरिक चैन की नींद सो रहे है।


श्री गुप्ता ने कहा कि हम सैनिकों के बलिदान का कर्ज तो नहीं उतार सकते है, परंतु उनके आश्रितों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्व के शहीदों को तत्कालीन प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की बदौलत उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में सम्भव हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार ने कारगिल शहीदों को पैट्रोल पम्प व गैस एजेंसियां आंवटित की थी।


श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सैनिकों के परिवारों के आश्रितों के कल्याण के लिए अलग से सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है। इसके माध्यम से वितिय सहायता एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर कारगिल युद्व के दौरान सेना प्रमुख जनरल वी पी मलिक, एसडीएम धीरज चहल, एसीपी राजकुमार, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर निगम जनरैल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, योगेश शर्मा सहित कई पूर्व सेना अधिकारियों ने भी कारगिल शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजंलि दी।


शहीद मेजर संदीप सागर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 7 में भी कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्वांजलि दी गई।



एक सवाल जवाब में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला खेलों के हब के रूप में विकसित हो रहा है। इसलिए भारत सरकार ने यहां के खेल इन्फ्रास्कचर को ध्यान में रखते हुए खेलो इंडिया यूथ 2021 खेलों की मेजबानी देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह पंचकूला के लिए गौरव की बात है कि इन खेलों में देशभर के लगभग 25 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पंचकूला में पहले भी इस तरह राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन करवाया जाता है और इन खेलों से पंचकूला में खेल गतिविधियों में ओर अधिक सुधार होगा।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त ने बताया कि आत्म निर्भर भारत सरकार योजना की डिस्ट्रैस राशन टोकन स्कीम के अन्तर्गत लाभार्थी कार्ड धारको को मास मई तथा जून में गेहॅूं तथा दाल/साबुत चना जारी किया गया

पंचकूला 26 जुलाई- जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियन्त्रक विभाग द्वारा आत्म निर्भर भारत सरकार योजना की डिस्ट्रेस राशन टोकन स्कीम के तहत जिला के जो लाभार्थी मास मई तथा जून 2020 में गेहॅूं तथा दाल/साबुत चना से वंचित रह गये थे उनको मास जुलाई तथा अगस्त 2020 माह में गेहूं, दाल व साबुत चना वितरित करने का निर्णय लिया है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि आत्म निर्भर भारत सरकार योजना की डिस्ट्रैस राशन टोकन स्कीम के अन्तर्गत लाभार्थी कार्ड धारको को मास मई तथा जून में गेहॅूं तथा दाल/साबुत चना जारी किया गया था। लेकिन उन्हंे वितरित नहीं किया गया। अब उन्हें यह खाद्य सामग्री बांटने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जो खाद्य सामग्री डिपूस्थलों पर रखी हुई बकाया खाद्यान्न गेहॅूं तथा दाल/साबुत चना का वितरण बिक्री यंत्र के माध्यम से आधार प्रमाणित उपरान्त किया जायेगा।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 26 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 25 जुलाई,। उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 26 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे 2 ढकोलि व एक चंडीगढ़ सहित 3 मामले बाहर के भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि कालका से 6, पिंजोर व सेक्टर 25 से 3- 3 एवम् नानकपुर में 2 पॉजिटिव मामले आए हैं । इसी प्रकार , शाहपुर, रामगढ़, सेक्टर 12 ए, सेक्टर 10 , सेक्टर 8, सेक्टर 21 , सूरजपुर, रायपुररानी व सेक्टर 9 से 1- 1 पॉजिटिव मामला पाया गया है । इसके अलावा एक मामला चंडीगढ़ से भी आया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 540 पॉजिटिव मामले आए है। इनमे 413 पंचकूला तथा 100 मामले बाहर के है। इनमे से 180 ठीक हो गए है तथा अब 232 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

तस्करी, वाणिज्य और यौन शौषण के विरूद्व किया जागरूक- सीजेएम

पंचकूला 25 जुलाई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू सैक्टर 25 पंचकूला में कानूनी जागरूकता शिविर में गरीब, जरूरतमंद लोगों को हैडमेट मास्क बांटे। इसके अलावा हसंराज पब्लिक स्कूल सैक्टर 6 में वर्चुयल शिविर में कानूनी अधिकारों के बारे अवगत करवाया।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि सैक्टर 25 में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग न करते पाया जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/


सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।


उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।


मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि वर्चुयल कानूनी जागरूकता शिविर में मानवता बिक्री के लिए नही- तस्करी, वाणिज्य और यौन शोषण के शिकार के विरूद्व सचेत एवं जागरूक किया। इसके अलावा नालसा की योजना के तहत भारतीय संविधान एवं मौलिक कर्तव्यों, एनजीटी व कोविड -19 के प्रति सचेत एवं जागरूक किया गया। पैनल अधिवक्ताओं ने व्हाटसअप गु्रप के माध्यम से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को भरपूरी जानकारी दी। इसके अलावा हालसा द्वारा मौलिक कर्तव्यों को लेकर तैयार की गई वीडियो दिखानें एवं ई पुस्तकों के प्रति भी सजग किया गया।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पिंजौर आदि क्षेत्रों में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया

पंचकूला 25 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर मंढावाला में मोहल्ला रविदास कालोनी, सैक्टर 10, 15, आशियाना सैक्टर 19, सैक्टर 20, सैक्टर 7, कीरतपुर, महेशपुर, सकेतड़ी, हिमशिक्षा पिंजौर आदि क्षेत्रों में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन में रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इन कंटेनमेंट जोन में सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा व कालका एसडीएम राकेश संधु ओवर आल इंचार्ज बनाए गए है। इसके अलावा तहसीलदार वीरेन्द्र गिल व एसडीई राजेश खुराना उनकी सहायता करेंगें। नगर निगम आयुक्त क्षेत्र को सेनीटाईज करवाना सुनिश्चित करेंगें। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

कंटेनमेंट जोन में आयुर्वेदिक औषधियां बांटने का चलाया जा रहा अभियान- मिश्रा

पंचकूला 25 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग कंटेंनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए चलाएय जा रहे विशेष अभियान के तहत सैक्टर 15 व गांव टोडा स्थित कंटनेमंेट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण करवाया गया।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेषकर बुजुर्गो को आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण कर रहे है।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि डा. नमिता घई, निर्मल देवी, प्रदीप, अभिषेक की टीमों ने कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष कवाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिले हुए गोल्डन मिल्क के सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एंव योेगाभ्यास के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पंचकूला में आज कुल 26 कोरोना के नए मरीज ओर मिले

पंचकूला:

पंचकूला में आज कुल 26 कोरोना के नए मरीज ओर मिले

सीएमओ डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि,

उन्होंने बताया कि कालका से 4,पिंजोर से 3,नानकपुर से 1, मड़ावाला से 1,चरनिया से 1,सेक्टर 25 से 3,सेक्टर 21 से 2,सेक्टर 4 से 1,सेक्टर 9 से 1,सेक्टर 8 से 1,सेक्टर 10 से 1,सेक्टर 12A से 1,रामगढ़ से 1,सैनपुर से 1,सूरजपुर से एक,रायपुररानी से 1,सेक्टर 20 से 1,व एक केस चंडीगढ़ से है,

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि सभी को आइसोलेट करने की प्रकिर्या शुरू कर दी है, ओर चंडीगढ़ प्रशासन को भी चंडीगढ़ के केस की सूचना दे दी गयी है,

बता दें कि पिछले कई दिनों से पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव के कई मामले रोजाना आ रहे हैं, जिसने पंचकूला प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए नमूनों के अनुसार जिला में अब तक 514 कॉविड़-19 पॉजिटिव मामले आए

पंचकूला 24 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए नमूनों के अनुसार जिला में अब तक 514 कॉविड़-19
पॉजिटिव मामले आए है जिनमें पंचकूला के 390 तथा 97 बाहरी जिलों व राज्यों के है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला में आज कुल 25 पॉजिटिव मामले पाए गए है जिनमे 21 पंचकूला तथा 4 बाहर से संबंधित है। इनमे सेक्टर 25, रायपुररानी व पिंजौर में एक एक मामला तथा सेक्टर 10, 19, 16 व सेक्टर 4 में 2-2 पॉजिटिव व सेक्टर 12 में 3 तथा आई टी बी पी में 7 पॉजिटिव मामले आए है । बाहर से आए मामलों में ढकोली, पीरमुछला में एक – एक तथा चंडीगढ़ के 2 मामले पॉजिटिव आए है। अब जिला में 235 एक्टिव मामले है ।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए पॉजिटिव में से 155 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए तथा बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जिला के किसानों एवं किसानों के समूहों को कृषि यंत्र अनुदान पर देने के लिए 31 जुलाई तक आवेदन मांगें है।

पंचकूला, 24 जुलाई- सहायक कृषि अभियंता राजीव गोयल ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जिला के किसानों एवं किसानों के समूहों को कृषि यंत्र अनुदान पर देने के लिए 31 जुलाई तक आवेदन मांगें है। इसलिए किसान जल्द से जल्द आवेदन करें ताकि उन्हें स्प्रे पम्प का लाभ दिया जा सके।

For Detailed News-


सहायक कृषि अभियंता ने बताया कि जिला के अनुसूचित जाति किसानों को बैटरी संचालित स्प्रे पम्प 50 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएगें। इसके अलावा किसानों को अधिकतम 2500 रुपए या जो भी कम हो स्प्रे पम्पों पर अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला के किसानों को स्प्रे पम्प देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसलिए किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्प्रे पम्प दिए जाएगें।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि जिला के इच्छुक किसान एवं समूह अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र, बैंक पास की प्रति के साथ निश्चित तिथि 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय के दूरभाष 0172-5270801 से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय जिनमें सिख, ईसाई, मुस्लिम, बौद्व व जैन समुदाय के व्यक्तियों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है।

पंचकूला 24 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय जिनमें सिख, ईसाई, मुस्लिम, बौद्व व जैन समुदाय के व्यक्तियों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इनमें अल्पसंख्यक समुदायों से संबधित विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति प्रदान की योजना भी क्रियान्वित की जा रही है। इसके लिए छात्रों से आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय से संबधित कोई भी छात्र, पोस्ट मैट्रिक, फ्रेश, रिन्यूवल छात्रवृति हेतू आॅनलाईन नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल www.scholarship.gov.in पर आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी व उनके अभिभावकों की सभी स़्त्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होनंे बताया कि छात्रों ने पूर्व परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने उपरांत ही छात्रवृति निरंतर रखी जाएगी। प्रार्थी को आयकर प्रमाण पत्र जो प्रथम श्रेणी मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया होना चाहिए, प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा आधार नम्बर, बैंक खाता भी देना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि कक्षा 11 से 12 वीं तक दाखिला एंव टयूशल शुल्क 7 हजार रुपए, इन कक्षाओं के लिए तकनीकी एवं वोकेशनल कोर्स के लिए 10 हजार रुपए, अंडर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट के लिए दाखिला एवं टयूशन शुल्क, तीन हजार रुपए निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि कक्षा 11 से 12वीं के लिए एकेडमिक वर्ष में केवल 10 माह के लिए रखरखाव भत्ता, 230 प्रति माह, तकनीकी एवं प्रोफेशनल कोर्स को छोडकर अंडर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्र्रेजुएट कोर्स हेतू 300 रुपए प्रतिमाह, तथा एम फिल यएवं पीएचडी हेतू उन शौधकर्ताओं के लिए जिन्हें विश्वविद्यालय अथवा किसी भी अन्य प्राधिकरण द्वारा कोई भी फैलोशिप प्रदान नहीं की गई है उन्हें 550 प्रतिमाह प्रदान किए जाएगें।