Posts

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त ने बताया कि किसान एवं कृषि विभाग किसानों की लागत व मूल्य बढाकर वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कृषि योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।

पंचकूला 29 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि किसान एवं कृषि विभाग किसानों की लागत व मूल्य बढाकर वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कृषि योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा बागवानी, सब्जी, नकदी फसलों, डेयरी व दूध उत्पादक, मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन, कृषि प्रणाली व जैविक खाद उत्पादन की विविधिकरण की एकीकृत योजना, खारे पानी में मत्स्य पालन योजनाएं, रसायन मुक्त खेती अपनाने जैसी अनुठी एवं कारगर योजनाएं व्यापक स्तर पर क्रियान्वित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ जिला के प्रत्येक किसान को ग्रासरूट पर मिले ताकि वास्तव में किसान आर्थिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बन कर उभर सके।

https://propertyliquid.com/


जिन किसानों ने किन्हीं कारणों से धान, मक्का, बाजरा और कपास जैसी अपनी खरीफ फसलों का बीमा नहीं करवाया है, वे अब भी 31 जुलाई तक अवश्य बीमा करवा सकते हैं। इसके लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा गांव स्तर पर शिविरों का आयोजन कर किसानों को फसल बीमा योजना की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि खरीफ फसलों का बीमा भी किसानों से बहुत ही कम प्रीमियम में किया जा रहा है तथा ओलावृष्टि, सूखा, बाढ जैसी विषम परिस्थितियों में किसानों को पर्याप्त मात्रा में मुआवजा मिलेगा। उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारी भीे समय-समय पर शिविरों व किसान गोष्ठियों के तहत किसानों को नई-नई योजनाओं की जानकारी पहुंचा रहें ताकि किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकें।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

रक्षा मंत्री को बधाई देते हुए केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया।

रक्षा मंत्री को बधाई देते हुए केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया।

पंचकूला 28 जुलाई- केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रत्नलाल कटारिया ने कल अंबाला पहुंच रहे पांच रफैल विमानों की बधाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी को दी ।


उन्होने रक्षा मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब चीन और पाकिस्तान दोनों के साथ सरहदों पर तनाव का सामना करना पड़ रहा है, तब भारतीय वायुसेना को अंबाला में राफेल लड़ाकू विमान के शामिल होने से बड़ी ताकत मिलेगी । इससे हवाई युद्ध क्षमताओं में देश की फायर पावर में बढ़ोतरी होगी।


श्री कटारिया ने बताया कि दुश्मन के विमानों को 150 किलोमीटर से अधिक दूरी पर ही मार गिराने की क्षमता इस विमान में हैं । राफेल अपनी बहुक्षमताओं के साथ दुश्मन के किसी भी विमान पर आसानी से हवा में निशाना लगा सकता है ।


केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि देश मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सुरक्षित है हमारे किसी भी पड़ोसी देश की हिम्मत नहीं कि हमें आंख उठा कर देख सके जब भी किसी ने हमारी सीमा की तरफ कदम बढ़ाने की कोशिश की तो उसको मुंह की खानी पड़ी है ।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 15 कोरोना के नए मरीज पाए गए

For Detailed News-

पंचकूला 28 जुलाई,। उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 15 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे 14 पंचकूला तथा एक मोहाली से सबंधित है। पंचकूला के महेशपुर में 3, सेक्टर 23, सुरजपुर, कालका, बीड घग्गर में से 1- 1 पॉजिटिव मामला पाया गया है। इसके अलावा 4 मामले आईटीबीपी में आए है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 587 पॉजिटिव मामले आए है। इनमें 452 पंचकूला तथा 108 मामले बाहर के है। इनमे से 222 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 228 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 180286 नमूने लिए गए है। इनमे 17425 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 273 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

नवीन एवं नवीनीकरणी ऊर्जा विभाग की ओर से जिला की गौशालाओं, संस्थाओं और डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।

पंचकूला 27 जुलाई- नवीन एवं नवीनीकरणी ऊर्जा विभाग की ओर से जिला की गौशालाओं, संस्थाओं और डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि विभाग द्वारा 25 क्यूबिक मीटर का बायोगैस प्लांट लगाने के लिए 70 से 80 पशुओं वाली गौशालाएं, संस्थाएं ओर डेयरियां आवेदन कर सकती है। इसी प्रकार 35 क्यूबिक मीटर के लिए 100 से 110 पशु रखने वाली तथा 45 क्यूबिक मीटर का बायोगैस प्लांट के लिए 125 से 140 पशु रखने वाली गौशालाएं, डेयरियां, एवं संस्थाएं आवेदन कर सकती है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 60 मीटर क्यूबिक मीटर का बायोगैस प्लांट 175 से 180 पशु रखने वाली गौशालाएं, संस्थाएं और डेयरियां ही संस्थागत बायोगैस प्लांट के लिए आवेदन कर सकती है। इसी प्रकार 85 मीटर क्यूबिक मीटर के बायोगैस प्लंाट के लिए 250 से 270 पशुओं को रखने वाली संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाए जा सकते है। उन्होंने बताया कि गौशालाओं में रखे जाने पशुओं से प्राप्त होने वाले गोबर से बेहतरीन संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाए जा सकते है। इसलिए जिला की गौशालाओं, संस्थाओं एवं डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगवाने के लिए सरकार की अनुदान योजना का लाभ उठाना चाहिए।

https://propertyliquid.com/


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि बायोगैस प्लांट पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में कारगर होते हैं इसके अलावा बायो खेती के लिए भी आर्गेनिक खाद तैयार करने में बायोगैस प्लांट को प्रयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बायोगैस प्लांट बहुत ही लाभकारी होते है। इनसे निकलने वाली गैस का प्रयेाग खाना बनाने के साथ साथ घरेलू बिजली उत्पादन के लिए भी प्रयोग में लाया जा सकता है। बायोगैस प्लांट से निकलने वाली वेस्ट का प्रयोग आर्गेनिक खाद के रूप में खेतों में लाया जा सकता है जिससे जमीन उपजाऊ होने के साथ शुद्व एवं उच्च गुणवता युक्त खाद्यान्न मिलेगा। इस प्रकार गौशालाएं आर्गेनिक खाद की बिक्री करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होगी।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हिमशिखा पिंजौर व गांव समलहेड़ी में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया

पंचकूला 27 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर पोस्ट आफिस वाली गली बरवाला, मकान न0 436, बी-2 शिव कालोनी पिंजौर, मकान 183 ए, बी-4 मैन विराट रोड हिमशिखा पिंजौर व गांव समलहेड़ी में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन में रहेगा।
एक अन्य आदेश में उपायुक्त ने सैक्टर-2, जी एच 94 टावर ए सैक्टर 20, मकान 418 से 422 चण्डीमंदिर एवं गांव कोट के कंटेनमेंट क्षेत्रों को मुक्त कर दिया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल, व कालका एसडीएम राकेश संधु ओवर आल इंचार्ज होंगें व तहसीलदार बरवाला आनन्द रावल व तहसीलदार कालका वीरेन्द्र गिल उनकी सहायता करेंगे। कंटेनमेंट जोन पशु पालन विभाग के उपनिदेशक पशु चारे की व्यवस्था करेंगें तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी क्षेत्र को सेनीटाईज करवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला विकास एवं पचंायत अधिकारी क्षेत्र को सेनीआईज करवाना सुनिश्चित करेंगें।

https://propertyliquid.com/


इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

मकान 878 सैक्टर 10 में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 27 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर मकान न0 13, सैक्टर 6, मकान न0 3, सैक्टर 11, मकान 31 नाडा साहेब, मकान न0 42 सैक्टर 21, मकान 78 महेशपुर, मकान 16 आशियाना सैक्टर 19, मकान 878 सैक्टर 10 में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इनके साथ लगते क्षेत्र बफर जोन में रहेगें।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई राजेश खुरान उनकी सहायता करेंगे। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 3 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 27 जुलाई,। उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 3 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे कालका, एम डी सी सेक्टर 6 व सेक्टर 14 में से 1- 1 पॉजिटिव मामला पाया गया है ।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 438 पॉजिटिव मामले आए है तथा 107 मामले बाहर के है। इनमे से 195 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 242 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 18021 नमूने लिए गए है। इनमे 17265 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 191 नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि विभाग ने 203 नमूने आज लेकर जांच के लिए भेजे है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 25 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 26 जुलाई,। उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 25 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे मनिमाजरा के 2, बल टाना, चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, पीर मुछाला के एक एक सहित कुल 6 मामले बाहर के भी शामिल है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि नाडा साहेब व सेक्टर 19 व सेक्टर 21 से 3- 3 एवम् बरवाला में 2 पॉजिटिव मामले आए हैं । इसी प्रकार , सेक्टर 6, सेक्टर 11, सेक्टर 8, सेक्टर 12 ए , एम डी सी सेक्टर 4, जलोली, पिंजौर व कुण्डी से 1- 1 पॉजिटिव मामला पाया गया है । उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 432 पॉजिटिव मामले आए है तथा 106 मामले बाहर के है। इनमे से 180 ठीक हो गए है तथा अब 251 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

खेलो इंडिया की मेजबानी हरियाणा को पंचकूला में मुकाबले तय, विकसित होगा खेल ढांचा, शहर में खुशी की लहर

पंचकूला, 26 जुलाई-

केंद्र की मोदी सरकार की पंचकूला पर दरियादिली लगातार जारी है। अनेक बड़े प्रोजेक्‍टों की सौगात मिलने के बाद अब देश के सबसे बड़े खेल महाकुम्‍भ ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स’ की मेजबानी भी पंचकूला को सौंप दी गई है। शनिवार को देश की राजधानी नई दिल्‍ली में केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजीजू, हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल, खेल मंत्री संदीप सिंह और खेल मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में इस आयोजन के लिए पंचकूला का नाम तय हुआ। इसके बाद मुख्‍यमंत्री ने विधानसभा अध्‍यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्‍ता को फोन कर यह जानकारी दी। यह खबर मिलते ही पंचकूला में खुशी की लहर दौड़ गई।

For Detailed News-

विधानसभा अध्‍यक्ष ज्ञान चंद गुप्‍ता ने मुख्‍यमंत्री को आश्‍वासन दिया कि इस आयोजन की तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। मुख्‍यमंत्री ने भी प्रदेश सरकार की ओर से हर प्रकार के सहयोग का आश्‍वासन दिया। यह मुकाबले 2021 के टोक्‍यो ओलंपिक के बाद होंगे, जिनकी तारीख की घोषणा जल्‍द की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि पंचकूला शहर और आसपास के क्षेत्रों के लिए यह उत्‍तम अवसर है। वर्ष 2020 में गोवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया में 10 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्‍सा लिया था। वर्ष 2021 में होने वाले इस आयोजन में इससे कहीं अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी की संभावना है। इस आयोजन के निमित्‍त पंचकूला में खेलों का व्‍यापक ढांचा विकसित होगा तथा बड़े स्‍तर पर आवासीय व्‍यवस्‍था करने के कारण अर्थव्‍यवस्‍था को भी मजबूती मिलेगी।

ज्ञान चंद गुप्‍ता ने कहा कि वर्ष 2018 में हुए प्रथम खेलो इंडिया में हरियाणा ने शीर्ष स्‍थान हासिल किया था। इसके बाद के दोनों आयोजनों में हरियाणा दूसरे नंबर पर रहा है। चूंकि इस बार हम मेजबान हैं तो खिलाड़ी दोगुने उत्‍साह में होंगे और इस कारण हरियाणा पुन: प्रथम स्‍थान हासिल करेगा। गुप्‍ता ने कहा कि इस आयोजन को पंचकूला के लिए स्‍वर्णिम अवसर के तौर पर लिया जाएगा और यहां खेलों का व्‍यापक ढांचा विकसित करेंगे। उन्‍होंने पंचकूला को मेजबानी का मौका देने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजीजू, मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह का आभार व्‍यक्‍त किया।

गौरतलब है कि खेलो इंडिया केंद्र की मोदी सरकार का सबसे बड़ा खेल अभियान है। साढ़े तीन वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्‍वयं इसकी घोषणा की थी। इसके बाद से हर वर्ष राष्‍ट्रीय स्‍तर पर इसका आयोजन किया जा रहा है। पहला आयोजन वर्ष 2018 में नई दिल्‍ली में खेलो इंडिया स्‍कूल गेम्‍स के नाम से हुआ। इसके बाद इसका नाम खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स हुआ। वर्ष 2019 में महाराष्‍ट्र के पुणे शहर में तथा 2020 में असम के शहर गोवाहाटी यह मुकाबले हुए।

https://propertyliquid.com/

प्रथम मुकाबलों का विजेता था हरियाणा, अब ज्‍यादा उम्‍मीद

खेलो इंडिया के तहत देश के सभी राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी कुल 20 खेल मुकाबलों में हिस्‍सा लेते हैं। वर्ष 2018 में नई दिल्‍ली में खेलो इंडिया स्‍कूल गेम्‍स में हरियाणा ने 38 स्‍वर्ण पदकों के साथ कुल 102 पदक जीत कर पहला स्‍थान स्‍थान हासिल किया था। 2019 में हरियाणा के खिलाड़ियों की झोली में 62 स्‍वर्ण पदकों के साथ कुल 178 पदक आए और प्रदेश ने महाराष्‍ट्र के मुकाबले दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। इस वर्ष अर्थात 2020 में गुवाहाटी में मुकाबले हुए, जिनमें हरियाणा ने 68 स्‍वर्ण, 60 रजत और 72 कांस्‍य पदकों के साथ कुल 200 पदक जीते। प्रदेश का लगातार दूसरी बार दूसरा स्‍थान रहा। इस बार चूंकि मुकाबला हरियाणा में ही होगा,तो पूरी संभावना है कि हरियाणा फिर से प्रथम स्‍थान हासिल करेगा।

इन खेलों में होता है मुकाबला

केंद्रीय खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया अभियान में 20 खेलों को शामिल किया हैं। इनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्‍स, बैडमिंटन, बॉस्‍केटबॉल, बॉक्‍सिंग, शतरंज, साइकिलिंग, फुटबॉल, जिम्‍नास्‍टिक, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, कराटे, खो-खो, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्‍वांडो, टेनिस शामिल हैं। खेलों के सीधे प्रसारण का अधिकार स्‍टार स्पोट्र्स चैनल के पास रहेगा।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए कारगिल विजय दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत खास है

पंचकूला 26 जुलाई- केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए कारगिल विजय दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत खास है। इस दिन 21 साल पहले कारगिल के युद्ध में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था।

For Detailed News-


प्रधानमंत्री ने आने वाले रक्षाबंधन का पावन पर्व की बधाई देते कहा कि इन दिनों कई लोग और संस्थायें इस बार रक्षाबंधन को अलग तरीके से मनाने का अभियान चला रहें हैं। कई लोग इसे वोकल फार लोकल से भी जोड़ रहे है और यह बात सही भी है। पीएम मोदी ने अपील कि जब भी आपको मास्क के कारण परेशानी महसूस होती हो, तो मास्क उतारते हुए पल-भर के लिए उन डॉक्टर्स, नर्सिज व हमारे उन कोरोना वारियर्स का स्मरण कीजिए जिन्होंने एक तरफ हमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई को पूरी सजगता और सतर्कता के साथ लड़ना सिखाया है और दूसरी ओर कठोर परिश्रम, व्यवसाय, नौकरी, पढाई, जो भी, कर्तव्य हम निभाते हैं, उसको गति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि उसको भी नई ऊंचाई पर ले जाना है जिन्होंनेे गांवों से छोटे शहरों से, सामान्य परिवार से हमारे युवा आगे आ रहे हैं ओर सफलता के नए शिखर चूम रहे हैं।


प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग संकटों के बीच भी नए-नए सपने संजोते हुए आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने नौजवानों से आग्रह किया है कि वे आज दिन-भर कारगिल विजय से जुड़े हमारे जाबाजों की कहानियाँ, वीर-माताओं के त्याग के बारे में, एक-दूसरे को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि आज सभी देशवासियों की तरफ से हमारे इन वीर जवानों के साथ-साथ, उनकी माताओं को भी नमन किया है, जिन्होंने मां भारती के सच्चे सपूतों को जन्म दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा आचार, व्यवहार, वाणी, बयान, मर्यादा, लक्ष्य सभी, कसौटी पर खरे उतरने चाहिए ताकि हम जो कर रहे हैं ,कह रहे है, उससे सैनिकों का मनोबल और उनका सम्मान बढ़े।

https://propertyliquid.com/


श्री कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कभी-कभी हम किसी बात को समझे बिना सोशल मीडिया पर ऐसी चीजों को बढ़ावा दे देते हैं, जो हमारे देश को बहुत नुकसान करती हैं। कभी-कभी जिज्ञासावश संदेश फारवर्ड करते गलत व सही का पता नही चलता। इस अवघारणा को बदल कर अपने जीवन में सुधार लाना है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश आज जिस ऊंचाई पर है, वह कई ऐसी महान विभूतियों की तपस्या की वजह से है, जिन्होंने, राष्ट्र निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्हीं महान विभूतियों में से एक हैं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक। उन्होंने देश के सभी नागरिकों से अपील की है कि प्रधानमंत्री आज कारगिल विजय दिवस पर मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से बताई गई बातों का गहराई से चिंतन करें ओर उनका अनुसरण करें। इस दौरान भाजपा नेत्री श्रीमती बंतो कटारिया, निजी सचिव राजेश सपरा व पी. ए. सन्नी राजपूत भी साथ रहें।