मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

उपायुक्त ने बताया कि आत्म निर्भर भारत सरकार योजना की डिस्ट्रैस राशन टोकन स्कीम के अन्तर्गत लाभार्थी कार्ड धारको को मास मई तथा जून में गेहॅूं तथा दाल/साबुत चना जारी किया गया

पंचकूला 26 जुलाई- जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियन्त्रक विभाग द्वारा आत्म निर्भर भारत सरकार योजना की डिस्ट्रेस राशन टोकन स्कीम के तहत जिला के जो लाभार्थी मास मई तथा जून 2020 में गेहॅूं तथा दाल/साबुत चना से वंचित रह गये थे उनको मास जुलाई तथा अगस्त 2020 माह में गेहूं, दाल व साबुत चना वितरित करने का निर्णय लिया है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि आत्म निर्भर भारत सरकार योजना की डिस्ट्रैस राशन टोकन स्कीम के अन्तर्गत लाभार्थी कार्ड धारको को मास मई तथा जून में गेहॅूं तथा दाल/साबुत चना जारी किया गया था। लेकिन उन्हंे वितरित नहीं किया गया। अब उन्हें यह खाद्य सामग्री बांटने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जो खाद्य सामग्री डिपूस्थलों पर रखी हुई बकाया खाद्यान्न गेहॅूं तथा दाल/साबुत चना का वितरण बिक्री यंत्र के माध्यम से आधार प्रमाणित उपरान्त किया जायेगा।

https://propertyliquid.com/