Posts

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

उपायुक्त ने बताया कि युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्वेश्य से रोजगार विभाग के कार्यालय में 15 सितंबर 2020 को आनलाईन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

पंचकूला 25 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्वेश्य से रोजगार विभाग के कार्यालय में 15 सितंबर 2020 को आनलाईन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसकेे लिए इच्छुक युवाओं को आनलाईन पंजीकरण करना अनिवार्य है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा समय समय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों के माध्यम से युवाओं को सरकारी क्षेत्र में आवेदन करने के लिए जानकारी देने के साथ साथ निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि आनलाईन रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को रोजगार विभाग की वैबसाईट ीतमगण्हवअण्पद पर जोबसीकर्स सैक्शन में जाकर नियोक्ता को इम्पलायर्स सैक्शन में पंजीकरण करवाना है। इसमें नियोक्ता अपने इम्पलायर आईडी, पासवर्ड इज हरेक्स वैबसाईट पर लोगिन करके जाॅब फेयर सैक्शन में रिक्तियाॅ अपलोड कर सकते है। इस प्रकार निजी व सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने के इच्छुक युवा अपनी जोबसीकर आई डी पासवर्ड से लोगिन करके अपनी योग्यतानुसार रिक्तियाॅ देखकर आनलाईन आवेदन कर सकते है।

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सोमवार 24 अगस्त को पंचकूला में 97 मामले पोजिटिव आए।

पंचकूला 24 अगस्त – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सोमवार 24 अगस्त को पंचकूला में 97 मामले पोजिटिव आए। इनमें चण्डीगढ के 12, पंजाब व कुरूक्षेत्र के 2-2, अम्बाला व यमुनानगर के 1-1 मामले सहित 18 बाहर के मामले शामिल है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के 61 मामले आए हैं इनमें सैक्टर अभयपुर के 14, सैक्टर 8, 19 व पिंजौर में 5-5, इंदिरा कालोनी, सैक्टर 4, 5 ,6 में तीन-तीन, सैक्टर 15 में 4, सैक्टर 9, 10 व 20 में 2-2 तथा सैक्टर 2, 11, 12, 12 ए, 16, एमडीसी, कालका, राजीव कालोनी, औद्योगिक क्षेत्र, पुरानी पंचकूला व चण्डीमंदिर में भी एक-एक मामला पोजिटिव आया है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 29423 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमें से 27056 मामले नेगेटिव पाए गए तथा 320 के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 1037 रोगी ठीक हो चुके हैं तथा जिला में 588 पोजिटिव मामले रह गए है जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। अब तक जिला में कुल 2047 मामले आए हैं जिनमें से 392 मामले बाहरी राज्यों से जिलों से संबधित है। इस प्रकार जिला में 1637 पोजिटिव मामले आए है।

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा जिला की पंचकूला व कालका विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 25 सितम्बर को किया जाएगा।

पंचकूला 24 अगस्त- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा जिला की पंचकूला कालका विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 25 सितम्बर को किया जाएगा। इसके लिए प्राप्त दावे एवं आपतियों का निपटारा 27 अगस्त को किया जाना है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि दोनो विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को एक जनवरी 2020 की क्वालिफाईंग तिथि मानकर किया जा रहा है। इन मतदाता सूचियों का सभी प्रकाशन स्थलों व मतदान केन्द्रों पर निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों के माध्यम से करवाया जाना निर्धारित किया गया है। इस दौरान कार्यालय में प्राप्त मतदाता सूची से सबंधित फार्म न0 6, 7, 8 व 8 ए में प्राप्त दावे एवं आपतियांे का निपटारा 27 अगस्त तक किया जाना है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि निश्चित तिथि तक प्राप्त दावे एवं आपतियों का निपटान सुनिश्चित करने के बाद सभी पैरामिटरों की चैंिकंग कर 7 सितम्बर को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 18 सितम्बर को डाटा बेस अपडेट कर सप्लीमेंट प्रकाशन 18 सितम्बर तथा फाईनल प्रकाशन 25 सितम्बर 2020 को किया जाएगा। इसकी प्रति खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर, बरवाला, रायपुर रानी तथा मोरनी एंव कार्यकारी अधिकारी नगर निगम को भेजकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है।

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

जिला सचिवालय स्थित जिला रोजगार कार्यालय के प्रांगण में रोजगार दरबार का आयोजन किया गया।

पंचकूला 24 अगस्त- जिला सचिवालय स्थित जिला रोजगार कार्यालय के प्रांगण में रोजगार दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में कंसलटेसी कंपनी ने पंचकुला के युवाओं को 15000 रुपए मासिक वेतन पर युवाओं को नौकरी का आॅफर किया है।

For Detailed News-


जिला रोजगार अधिकारी श्रीमति ममता बूरा ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव रोजगार दरबार में जिला के 119 युवाओं ने भाग लिया। मौके पर ही कपनी प्रतिनिधियों ने उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया तथा 73 युवाओं को शार्ट लिस्ट किया गया। इस दौरान कोरोना के चलते सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी प्रतिभागियों ने मास्क एवं सेनीटाईजर का उपयोग किया।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय समय आयोजित रोजगार दरबार युवाओं की सरकारी जाॅब की जानकारी देने के साथ साथ निजी क्षेत्र में प्लेसमेंट करवाने में कारगर भूमिका निभा रहे हैं। इसलिए युवाओ को इनका लाभ उठना चाहिए।

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

सरकार ने ओलंपिक व पैरालंपिक्स खेलों में क्वालीफाई होने वाले खिलाडियों को पूर्व तैयारी के लिए पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एडवांस देने की योजना को स्वीकृति प्रदान की है।

पंचकूला 24 अगस्त- सरकार ने ओलंपिक व पैरालंपिक्स खेलों में क्वालीफाई होने वाले खिलाडियों को पूर्व तैयारी के लिए पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एडवांस देने की योजना को स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना को मंजूरी दिए जाने के बाद ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहे खिलाडियों में खासा उत्साह है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले ओलंपिक व पैरालंपिक्स खेलने के बाद खिलाडियों को 15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाती थी। उन्होंने बताया कि ओलंपिक व पैरालंपिक्स की तैयारी कर रहे खिलाडियों को तैयारी के समय प्रोत्साहन राशि की बेहद जरूरत होती है। उन्होंने बताया कि ऐसे समय में खिलाड़ी को डाइट व अन्य कई तरह के सामान की जरूरत होती है। जिस पर काफी खर्च आता है। उन्होंने बताया कि खिलाडियों के ओलंपिक व पैरालंपिक्स में क्वालीफाई करने वाले खिलाडियों को पांच लाख रुपये एडवांस प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की योजना को स्वीकृति प्रदान की है। जबकि बकाया राशि उन्हें ओलंपिक खेलने के बाद उपलब्ध करवाई जाएगी।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार ने प्रदेश के अन्नदाता किसान की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कृषि क्षेत्र में कई योजनाएं क्रियान्वित की है।

पंचकूला 24 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार ने प्रदेश के अन्नदाता किसान की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कृषि क्षेत्र में कई योजनाएं क्रियान्वित की है। इनमें फसल विविधिकरण योजना किसानों के लिए बेहतर कारगर है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में किसानों के लिए फसल विविधिकरण करना बेहद जरूरी है। जिला का किसान फसल विविधिकरण को अपनाएगा तभी किसान की आर्थिक स्थित मजबूत होगी। यदि किसान खुशहाल, आत्मनिर्भर और समृद्व होगा तो प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि ऑनलाइन किसान-कृषि वैज्ञानिक संवाद के माध्यम से भी किसानों को समय समय फसल विविधिकरण की जानकारी दी जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य ही कृषि विविधिकरण और उन्नत तकनीकों के माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाना है।


उपायुक्त ने बताया कि फसल विविधिकरण, कृषि व इससे जुड़े व्यवसाय, उन्नत किस्मों के बीज और आधुनिक तकनीक अपनाकर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही, जैविक खेती, फसल अवशेष प्रबन्धन, समन्वित कीट एवं उर्वरक प्रबन्धन, जल संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर खेती में होने वाले खर्च को कम करने के साथ-साथ किसान भूमि की उर्वरा शक्ति को भी बढ़ा भूमि को ओर अधिक उपजाऊ बना सकते हैं।


उपायुक्त ने बताया कि किसानों के लिए मार्केटिंग की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए। किसान मार्केटिंग में निपुणता हासिल करके और किसान उत्पाद समूह गठित करके भी कृषि योजनाआंे का लाभ उठा सकते हैं। इनके माध्यम से किसानों को सही समय पर आसानी से सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि रविवार को पंचकूला में 47 मामले पोजिटिव आए।

पंचकूला 23 अगस्त – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि रविवार को पंचकूला में 47 मामले पोजिटिव आए। इनमें अम्बाला के 3,, चण्डीगढ के 2, बल्टाना व जीरकपुर के 7 मामले भी शामिल है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के 40 मामले आए हैं इनमें सैक्टर एमडीसी 4 के 6, पिंजौर व कालका के 5-5, सैक्टर 21 के 4, सैक्टर 10 के 3, सैक्टर 4 हरीपुर, सैक्टर 25, 29, अभयपुर व राजीव कालोनी के 2-2 तथा सैक्टर 7, 15, 16, 19, 20, 26, पुलिस हैडक्र्वाटर में भी एक एक मामला पोजिटिव आया है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 29295 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमें से 226587 मामले नेगेटिव पाए गए तथा 748 के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 1000 रोगी ठीक हो चुके हैं तथा जिला में 545 पोजिटिव मामले रह गए है जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। अब तक जिला में कुल 1960 मामले आए हैं जिनमें से 364 मामले बाहरी राज्यों से जिलों से संबधित है। इस प्रकार जिला में 1776 पोजिटिव मामले आए है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हैप्पी फैमिली हॉस्पिटल सेक्टर 5 पंचकूला के प्रांगण में लगा रक्तदान शिविर

51 रक्तदानियों ने किया अपनी स्वेच्छा से रक्तदान जिनमें 10 महिलांए


पंचकूला 23 अगस्त- भारत विकास परिषद व परमहंस दयाल सत्संग सभा ने कोरोना महामारी व गर्मी के प्रकोप के चलते अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू रविवार को रक्तदान शिविर लगाया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ हरियाणा विधान सभा के ज्ञान चंद गुप्ता ने विडीओ कॉन्फ्रेंस के जरिए किया। यह शिविर हैप्पी फॅमिली हॉस्पिटल, एम डी सी सेक्टर 5 पंचकूला के प्रांगण में लगाया गया। यह रक्तदान शिविर श्री स्वामी गुरुशरणानंद महराज के निर्वाण दिवस पर आयोजित किया गया। इसमे श्री परमहंस दयाल सत्संग सभा के अध्यक्ष सुभाष बत्रा के साथ कैलाश सरदाना, गुरुप्रसाद धीमान, बृजेश वर्मा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

For Detailed News-


उन्होंने सभा के कार्यों के प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएँ सभा के सदस्यों व कार्यकारिणी को दी। रक्तदान कैम्प की शुरुआत भारत विकास परिषद के प्रान्तीय पर्यावरण पर्यवेक्षक डॉ. पिन्केश वर्मा जी ने 86वीं बार रक्तदान कर किया। इस कार्यक्रम मुख्य रूप से भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष संजीव सौंधी के साथ शिवानन्द मिश्रा, महासचिव बताया की यह शिविर सुबह 930 बजे शुरू हुआ और दोपहर 200 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए नागरिक अस्पताल ब्लड बैंक पंचकूला के डॉ मनोज त्यागी व टीम ने सहयोग किया। जिसमें 70 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। शिविर में कुल 51 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिनमें 10 महिलाएँ भी शामिल थी।

https://propertyliquid.com/


इस मौके पर हाउस ओनर वेलफेयर फेडरेशन सेक्टर 17 पंचकुला के महासचिव आर एन वर्मा, फाइनैन्स सचिव मनीष नय्यर भी उपस्थित रहे। श्रीमती गीता टण्डन शिविर में आये सभी रक्तदाताओ का धन्यवाद किया और बताया की कैंप को सफल बनाने के लिए सबसे इस दौरान कोविड – 19 से बचाव के लिए सभी एहतिआतों का खास ध्यान रखा गया। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज, श्री तुलसी जी का गमले सहित पौधे व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला के गांव बुढ़नपुर में देर रात हुई भारी बारिश के कारण नाले के गंदे पानी ने मचाई भयंकर तबाही।

पंचकूला:

कई घरों और दुकानों में तो 3 से 4 फीट तक घुसा पानी।

गांव बडनपुर के साथ-साथ राजीव कॉलोनी व इंदिरा कॉलोनी में भी नाले के गंदे पानी ने मचाया हाहाकार।

पूरी रात इन इलाकों के लोग घरों में घुसे कई फुट तक पानी के चलते रहे परेशान।

इन इलाकों में पूरी रात बिजली भी रही गुल।

For Detailed News-

गरीब लोगों और दुकानदारों का हुआ लाखों का नुकसान।

लोगों के बिस्तर तक पानी में बह गए।

चारों तरफ़ सिर्फ़ कीचड़ ही कीचड़।

https://propertyliquid.com/

कई वर्षों से इस बारे में प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन सोया हुआ।

प्रशासन की अनदेखी व लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों में नाराजगी।

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मे कुल 92 कोरोना के नए मरीज और आए है।

पंचकूला 22 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मे कुल 92 कोरोना के नए मरीज और आए है। इनमे चंडीगढ़ के 5, मोहाली व अंबाला के 2-2 , कैथल के 3, कुरुक्षेत्र और करनाल का एक एक मामले सहित 14 बाहर के भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पंचकुला के 66 मामलों में सेक्टर 21 के 4, पिंजौर के 10, पुराना पंचकुला के 8, सेक्टर 4 के 11, राजीव कॉलोनी, एम डी सी कॉम्प्लेक्स के 3 -3, गांव कोट, सुरजपुर, बरवाला, सेक्टर 15, 12 ए, 11, 23 , सेक्टर 12 एवम् सी एम रेजिडेंस के 2 मामले शामिल है। इसी प्रकार सेक्टर 2, 9, 10, 16, 18, 26, औद्योगिक एरिया फेस 1, कालका, नानकपुर में भी एक एक मामला आया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 1893 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 1536 तथा 345 मामले बाहर के है। इनमे से 987 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 539 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 28160 नमूने लिए गए है। इनमे 26101 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 166 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।