Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना वायरस महामारी के चलते लोगों के स्वास्थ्य के मध्येनजर फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन करवाया

पंचकूला 29 अगस्त- कोरोना वायरस महामारी के चलते लोगों के स्वास्थ्य के मध्येनजर फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन करवाया जाता है ताकि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस दौड में भाग लेकर अपने स्वास्थ्य को तंदरूस्त रख सके।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम के तहत नागरिकों में फिटनेस को लेकर जागरूकता पैदा करना है। यह कार्यक्रम लगातार 2 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। विशेषकर स्कूल, कालेजों एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा समय समय लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष रूप व्हाटसअप ग्रुप एवं आॅनलाईन माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए कोई भी प्रतिभागी किसी भी समय अपनी सुविधा और गति अनुसार दौड़कर अपने शरीर को स्वस्थ रखा सकते है।

https://propertyliquid.com/


इसी कड़ी में राजकीय महाविद्यालय कालका में ऑनलाइन फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया है कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रतिभागी अपनी अपनी जगह पर अपनी गति से 2 अक्टूबर तक किसी भी समय दौड़ सकते हैं प्राचार्या श्रीमती प्रमिला मलिक ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोना के समय में लोगों के बीच फिटनेस को लेकर जागरूकता पैदा करना है प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी कैडेट की इंचार्ज डॉ गुरप्रीत और एन एस एस कैडेट की इंचार्ज डॉ इंदु का विशेष योगदान है इस मुहिम में छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इसके अलावा अन्य नागरिक भी इस मुहिम से जुड़कर स्वास्थ्य लाभ उठा रहे है।

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला में 77 मामले पोजिटिव आए।

पंचकूला 28 अगस्त – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला में 77 मामले पोजिटिव आए। इनमें पंजाब के 3, चण्डीगढ व यमुनानगर के 1 -1, अम्बला के 2 मामले सहित 7 बाहर के शामिल है। अब तक जिला में कुल 2471 मामले आए हैं जिनमें से 478 मामले बाहरी राज्यों से जिलों से संबधित है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के 56 मामले आए हैं इनमें पिंजौर में 15, सुरजपुर में 13, रायपुररानी में 9, एमडीसी सैक्टर 5 व सैक्टर 15 में 3-3 तथा सैक्टर 7 व 12 में दो-दो मामले पोजिटिव आए है। इसी प्रकार नानकपुर, कोट, सैक्टर 4, 5, 6, 10, 16, 21 व 25 में भी एक-एक मामला पोजिटिव आया है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 31542 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमें से 28651 मामले नेगेटिव पाए गए तथा 421 के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 1979 पोजिटिव मामले आए है जिनमें 1238 रोगी ठीक हो चुके हैं तथा जिला में 724 पोजिटिव मामले रह गए है जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जिला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए आयुष विभाग कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवाया

पंचकूला 28 अगस्त – जिला आयुवेर्दिक डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जिला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए आयुष विभाग कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवाया जा रहा है।

For Detailed News-


डा. मिश्रा ने बताया कि आयुष क्वाथ जिसमें दालचीनी, सोठ, कालीमीर्च तथा तुलसी हैं, लोगो को काढ़ा बनाकर पीने के लिए बताया जा रहा है। इसके अलावा गिलोय की टेबलेट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा गरम पानी का सेवन तथा पुदीने का भाप लेने को बताया जा रहा है। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बनाए रखने हेतू जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों का आनलाइन योग, योग विषेषज्ञ द्वारा तथा आनलाइन काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों द्वारा की जा रहा है। जिससे रोगी इस बिमारी से भयभीत ना हों। आयुष क्वाथ एंव गुडुची घनवटी का वितरण केनटेंन्मैंट जोन मे करवाया जा रहा हैै। कंटेनमेंट जोन में सैक्टर 12 ए, 15, 16, 20, 23, 28, कालका, हंगलोग, रायपुररानी, औद्योगिक क्षेत्र, देवीनगर आदि शामिल है जिनमें लोगों को आयुष की टेबलेट बांटने के साथ साथ जागरूक करने का कार्य किया।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

उपायुक्त ने डिसेस्टर मैनेजमेंट 2005 के तहत कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जिला के शहरी क्षेत्रों में सोमवार एवं मंगलवार को शॉपिंग मॉल एवं दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किये हैं।

पंचकूला 28 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने डिसेस्टर मैनेजमेंट 2005 के तहत कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जिला के शहरी क्षेत्रों में सोमवार एवं मंगलवार को शॉपिंग मॉल एवं दुकानें (आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडकर) बंद रखने के आदेश जारी किये हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार इससे पहले जिला में शनिवार और रविवार को सभी सार्वजनिक एवं निजी कार्यालयों (आवश्यक सेवाओं के अलावा) और बाजार क्षेत्र में सभी शॉपिंग मॉल एवं दुकानें (आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडकर) बंद रखने के आदेश दिए थे। हालांकि सोमवार व मंगलवार को सार्वजनिक और निजी कार्यालय खुले रहेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशों के अनुसार अब इन क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को दुकानें एवं शॉपिंग मॉल खोलने पर कोई पाबंदी नहीं होगी। सोमवार व मंगलवार को आवश्यक सेवाओं में ग्रोसरी, आइटम, फल, सब्जी, दूध, बूथ, बेकरी, मिठाई की दुकानें, कन्फैक्शनरी आईटम, मेडिसन की दुकाने प्रातः 7 बजे से सांय 7 बजे तक ही खुली रहेंगी। ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगें आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। इंसीडेंट कमाण्डरों इन आदेशों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनन्द अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 के कारण निकट भविष्य में उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए।

पंचकूला 28 अगस्त- मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनन्द अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 के कारण निकट भविष्य में उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए। इसके लिए अंतर विश्लेषण करके सभी कमियों को दूर किये जाने की दिशा में कार्य करें ताकि लोगों को इस गम्भीर बीमारी से निजात मिल सके।

For Detailed News-


मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्र्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के नोडल अधिकारियों और जिला उपायुक्तों के साथ संकट समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिलों में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए टेस्टिंग सुविधा बढ़ाने, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, क्लिनिकल मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान केंद्रित करने, कंटेनमेंट जोन की कड़ी निगरानी पर बल देने के साथ-साथ जन-जागरूकता गतिविधियों को बढ़ाएं।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अवगत करवाया कि जिला के कोविड केयर सेंटर मेें ऑक्सीजन सिलेंडर, वेन्टीलेटर की सुविधाओं को और बढ़ाया गया है। इसके अलावा जिला स्तर पर सिविल सर्जन की अध्यक्षता में मल्टी डिसीप्लीनरी टीम का गठन किया गया है। प्रतिदिन कोरोना के गंभीर मामलों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ विस्तृत रणनीति बना कर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के बीच पूर्ण तालमेल के साथ कार्य किया जा रहा है। जिला में पूरी सजगता के साथ कार्य किया जा रहा है।

वीसी में नगराधीश धीरज चहल, सिविल सर्जन, सहित संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार ने भारतीय झंडा संहिता, 2002 तथा राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 में निहित नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

पंचकूला 28 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने भारतीय झंडा संहिता, 2002 तथा राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 में निहित नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों, सभी संघ राज्य क्षेत्रों के प्रशासकों और केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों तथा विभागों के सचिवों को लिखे पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश के लोगों की आशाओं एवं आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान की स्थिति मिलनी चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज के लिए एक सार्वभौमिक लगाव, आदर और वफादारी होती है। लेकिन फिर भी राष्ट्रीय झंडे के संप्रदर्शन पर लागू होने वाले कानून, अभ्यास तथा परंपराओं के संबंध में जनता के साथ-साथ केन्द्र सरकार के संगठनों और एजेंसियों में भी जागरूकता का अभाव देखा गया है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि प्रायः यह भी संज्ञान में आया है कि महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रमों के अवसरों पर कागज के झंडों के स्थान पर प्लास्टिक के झंडों का प्रयोग भी किया जा रहा है। चूंकि, प्लास्टिक से बने झंडे कागज के समान जैविक रूप से अपघट्य (बायो-डीग्रेडेबल) नहीं होते। इसलिए ये लंबे समय तक नष्ट नहीं होते और प्लास्टिक से बने राष्ट्रीय झंडों का सम्मानपूर्वक उचित निपटान सुनिश्चित करना भी एक व्यावहारिक समस्या है। इसलिए संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रमों के अवसरों पर भारतीय झंडा संहिता, 2002 के प्रावधान के अनुरूप, जनता द्वारा केवल कागज से बने झंडों का ही प्रयोग किया जाए तथा समारोह के पूरा होने के पश्चात ऐसे कागज के झंडों को न तो विकृत किया जाए और न ही जमीन पर फेंका जाए। ऐसे झंडों का निपटान उनकी मर्यादा के अनुरूप एकान्त में ही सुनिश्चित किया जाए।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

शहीद सिपाही पृथ्वी सिंह की याद में चैथे रक्तदान शिविर का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रतेवाली में 106 लोगों ने रक्तदान किया


पंचकूला, बरवाला , 27 अगस्त- शहीद सिपाही पृथ्वी सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली में 1965 के युद्व में शहीद हुए सिपाही पृथ्वी सिंह की याद में चैथे रक्तदान शिविर का आयोजन किया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती साधना स्कूल स्टाॅफ, गांव के सरपंच राॅकी राम व गांववासियों के सहयोग से लगाए गए शिविर में 106 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, शहीद पृथवी सिंह के दोस्त सरदारा सिंह जी ने दीप प्रज्जविलत करके किया। इस अवसर पर उप- निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उर्मिला रोहिला , जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया, खंड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रही। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया।

For Detailed News-


जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे श्रेष्ठ दान है। मानवता के हित के लिए सभी को बढ़चढ़ कर इस महान् कार्य में अधिक से अधिक भागीदार बनना चाहिए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में त्रिवेणी व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी पौधारोपण किया इनकी देखभाल करने को कहा।

https://propertyliquid.com/


उप- निदेशक उर्मिल रोहिल्ला ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला में फेस लिफटिंग के काम को देखा तथा प्राथमिक विद्यालय में सिल्वर ओक का पौधा लगाया। विद्यालय प्रशासन द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि कोविड की इस महामारी के दौरान रक्त की आवश्यकता बढ़ गई है। ऐसे में युवाओं का उत्साह देखकर बड़ी प्रसन्नता हुई है।

जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया ने विद्यालय व गांववासियों के मानवता को दी इस महान् सहभागिता के लिए सभी का शुक्रिया किया। उन्होंने शहीद पृथ्वी सिंह की फोटो पर श्रद्वासुमन करने के बाद कहा कि देश के सच्चे सपूतों ने जिस प्रकार अपने प्राणों की आहूति देकर मां भारती को अर्पण किया है, ऐसे महान् सपूत को रक्तदान के रूप में सच्ची श्रद्वांजलि है। उन्होंने विद्यालय प्रांगण में चंपा व आम का पौधा लगाया। प्राथमिक विद्यालय में फेस लिफिटिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया।


स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना ने जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, उप- निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उर्मिल रोहिल्ला, जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया, खंड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी की प्रधानाचार्या बिमला श्योराण, बंुगा के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा, खटौली के प्रधानाचार्या रूमा तथा अन्य विद्यालयों के अध्यापकों, गांव के सरपंच राॅकी राम , गांव के युवाओं जिन्होंने मानवता के इस नेक कार्य को सफल बनाया है , का धन्यावाद व अभिवादन किया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जिला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए आयुष विभाग कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवाया जा रहा है।

पंचकूला 27 अगस्त – कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जिला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए आयुष विभाग कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवाया जा रहा है।

For Detailed News-


जिला आयुवेर्दिक डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि आयुष क्वाथ जिसमें दालचीनी, सोठ, कालीमीर्च तथा तुलसी हैं, लोगो को काढ़ा बनाकर पीने के लिए बताया जा रहा है। इसके अलावा गिलोय की टेबलेट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा गरम पानी का सेवन तथा पुदीने का भाप लेने को बताया जा रहा है। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बनाए रखने हेतू जागरूक किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों का आनलाइन योग, योग विषेषज्ञ द्वारा तथा आनलाइन काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों द्वारा की जा रहा है। जिससे रोगी इस बिमारी से भयभीत ना हों। आयुष क्वाथ एंव गुडुची घनवटी का वितरण केनटेंन्मैंट जोन मे करवाया जा रहा हैै। कंटेनमेंट जोन में हरीपुर, अभयपुर, परिक्रमा सैक्टर 20, औद्योगिक क्षेत्र, महादेव कालोनी, बीड़ घग्गर, मान्क्या, नटवाल, कर्णपूरा, अमरावती, नटवाल, कोट, मोगीनन्द, सैक्टर 6, 7, 10, 11, 12 ए, 19, 20, 16 आदि शामिल है जिनमें लोगों को आयुष की टेबलेट बांटने के साथ साथ जागरूक करने का कार्य किया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

बिजली चोरी की रोकथाम के लिए साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारितरू-कुलदीप सिंह सिहाग

पंचकूला 27 अगस्त- हरियाणा पावर युटीलीटीज के निदेशक एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री कुलदीप सिंह सिहाग ने हरियाणा के सभी 8 बिजली पानी थानों के थाना प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि वे अपनी टीम द्वारा किये गये बिजली चोरी के विरूद्ध छापेमारी एवं रिकवरी तथा जांच रिपोर्ट का विवरण साप्ताहिक रूप से मुख्यालय भेजें। उन्होनें कहा कोविड-19 के इस चुनौतिपूर्ण समय में हमारा दायित्व है कि बिजली की उपलब्धता को सुनिश्चित करने में सहयोगी बनें। अस्पताल एवं नागरिक आवासीय क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता इस महामारी की चुनौति से निपटने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी सर्तकता प्रभाग एच. पी. यु. एस. के विद्युत प्रहरियों ने कठिन समय में बिजली चोरी की रोकथाम करके, बिल अदा करवाकर बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ता समाज के साथ न्यायोचित परिस्थिति का निर्माण किया है। जिसका प्रतिफलन यह रहा कि जो उपभोक्ता समाज बिजली खरीद कर उपयोग करता है उसे चोरी की गई बिजली के खर्च का बोझ नही झेलना पडा। इस दिशा में सार्थक पहल के रूप में सतर्कता विभाग एच. पी. यू. एस. ने एक जनवरी से अब तक बिजली चोरी के 30612 मामले दर्ज किये गए जब कि पानी चोरी के 637 मामले दर्ज हुए है। एक जनवरी, 2020 में अब तक कुल राजस्व 57.04 करोड़ रूपये की वसूली की गई। इसके अतिरिक्त विजिलैंस के सभी थानों में अब तक 29301 केसों का निस्तारण किया गया है। हरियाणा के सभी 8 बिजलीध्पानी थानों के माध्यम से निरंतर प्रयास है कि हरियाणा के समाज में यह समझ विकसित हो सके कि बिजली समाज की संपदा है, इसके संरक्षण से समाज और प्रकृति दोनों का कल्याण होगा।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आॅनलाईन व्याख्यान श्रृंखला के माध्यम से नई पीढ़ी में विद्युत प्रहरी बनने की भावना को करेंगे जागृतरू- शत्रुजीत कपूर।

पंचकुला- 27 अगस्त, – बिजली विभाग उपभोक्ताओं को आॅनलाइनध्सोशल मीडिया के जरिये करेगा जागरूक। सी एम डी शत्रुजीत कपूर की प्रेरणा से एजुसेट चैनल द्वारा आॅनलाइन संचालित शिक्षा के माध्यम से बिजली संरक्षण में विद्यार्थियों की भूमिका विषय पर वेबिनार एवं विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम की श्रृंख्ला का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जगमग गाँव योजना के प्रचार-प्रसार के लिए आॅनलाइन माध्यमों, कलाकार लोकगीतों द्वारा न सिर्फ अपील करेगे बल्कि उपभोक्ताओं को जागृत भी करेंगे। बिजली संरक्षण के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन। राज्य के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत स्कूली विद्यार्थियों के लिए बिजली संरक्षण थीम पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।


For Detailed News-
ज्ञान के मंन्दिर बनेगे बिजली संरक्षण की अपील का मंच


5 सितम्बर, 2020 से 28 फरवरी, 2021 तक आॅनलाइन चलेगा बिजली संरक्षण अभियान।
5 सितम्बर शिक्षक दिवस से 28 फरवरी, 2021 तक इस दौरान आने वाले सभी विशेष दिवसों पर बिजली विभाग नागरिक भागीदारी की विशेष अपील करेगा। छह माह के दौरान वन्य प्राणी सप्ताह, ओजोन दिवस, वेटलैंड दिवस, ऊर्जा दिवस जैसे दिवसों को बिजली संरक्षण यानि प्रकृति संरक्षण के लिए समाज के सभी वर्गों को जागृत करने का माध्यम बनाया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होने बताया कि हरियाणा के विद्यार्थियों केे लिए एजुसेट के चैनल के माध्यम से बिजली संरक्षण के आॅनलाइन व्याख्यान की श्रृंख्ला आयोजित की जा रही है जिसमें वरिष्ठ अभियंता बिजली कैसे बनती है, बिजली कैसे चलती है, बिजली कैसे खपती है, बिजली कैसे बचती है जैसे विषय के माध्यम से हरियाणवी लोक रागनी एवं किस्सागो द्वारा नई पीढ़ी में विद्युत प्रहरी बनने की भावना को जागृत किया जा रहा है।