Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कंटेनमेंट जोन में आयुष क्वाथ का वितरण-डा. दलीप मिश्रा

पंचकूला 7 सितम्बर – कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पंचकूला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए, आयुष विभाग द्वारा कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण्.ा को रोकने के लिए 372 रोगियों को त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवा जा रहा है।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि आयुष क्वाथ जिसमें दालचीनी, सोठ, कालीमीर्च तथा तुलसी हैं, लोगो को काढ़ा बनाकर पीने के लिए बताया जा रहा है। इसके अलावा गिलोय की टेबलेट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा गरम पानी का सेवन तथा पुदीने का भाप लेने को भी बताया जा रहा है। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बना, रखने हेतू जागरूक किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


डा. मिश्रा ने बताया कि कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों को आनलाइन योगा तथा आनलाइन काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों के माध्यम से करवाई जा रहा है ताकि रोगी मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत रह सके। जिससे रोगी इस बिमारी से भयभीत ना हो।


डाॅ0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेद अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए 186 आयुष क्वाथ व 190 घुडुची घनवटी का वितरण किया गया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में चैथा सर्वे अभियान शुरू-उपायुक्त

पंचकूला 7 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से निजात दिलाने के लिए चलाए जा रहे चतुर्थ विशेष सर्वे अभियान के तहत एक लाख 33 हजार 276 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।


उपायुक्त ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान 12024 व्यक्ति हाई रिस्क ग्रुप में पाए गए हैं जिनमें 345 व्यक्तियों का आईएलआई मामलों का पता चला है तथा 17 व्यक्तियों में सारी के लक्ष्ण पाए गए है। उन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान 1286 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमें 171 पोजिटिव मामले पाए गए है।


उपायुक्त ने बताया कि विशेष सर्वे किया जा रहा है जिनमें टीमों का गठन कर घर घर जाकर आई एल आई व सारी श्ंवास एवं फलु संबधी रोगियों की समय पर जाचं सुनिश्चित की जा रही है ताकि उन्हें आईसोलेशन में समय पर स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके।


उपायुक्त ने बताया कि जिला बाल कल्याण अधिकारी एवं एएनएम के सुपरविजन में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, आशा द्वारा जिला में सर्वे का चैथा राउण्ड किया जा रहा है। टीमों यह निर्देश दिए गए हैं कि सर्वे पूरी पारदर्शिता के साथ हो और कोई भी संदिग्ध व्यक्तिय छूटे नहीं। उन्होंने बताया कि आई एल आई रोगियों की जांच करते समय टीमों को पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन की संतृप्ति उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके साथ सर्वे के बाद संदिग्ध पोजिटिव रोगियों की सैम्पलिंग कर उन्हें आईसोलेट किया जा रहा है तथा उनके सम्पर्क में आने वालों की भी पहचान का कार्य भी पूरी जिम्मेवारी के साथ किया जा रहा है।


उपायुक्त ने बताया कि रोगियों के सम्पर्क में आने वालों की कंटैक्ट ट्रैसिंग बेहतर सुनियोजित ढंग से की जा रही है ताकि कोई भी ऐसा व्यक्ति जांच से वंचित न पाए। उन्होंने बताया कि यह कंटैक्ट ट्रैसिंग स्वास्थ्य विभाग की टीमों को विशेषकर स्लम एरिया में कोरोना रोगियों की पहचान करने में सहायक एवं कारगर साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग जागरूता के अभाव में समय पर अपना ईलाज नहीं करवा पाते। इसके लिए अभियान पूरी सक्रियता के साथ चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना के 68 मामले आए-उपायुक्त

पंचकूला 7 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में सोमवार को 88 मामले पोजिटिव आए। इनमें 68 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 4074 मामले आए हैं जिनमें से 3146 पंचकूला के हैं। इनमें से 1898 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1214 मामले एक्टिव रह गए है और 45614 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला के गांव अमरावती, बुढनपुर, हरीपुर, इंदिरा कालोनी, खेड़ा सीताराम, रतेवाली, सैक्टर 6, 8, 11, 12, 15, 17, 18, 28 में एक एक, एमडीसी सैक्टर 4, 5, 10, 16, 21, 25, 26, टागरा कलीराम, टिपरा में 2-2, सैक्टर 20 में 3 सैक्टर 19 में 4, पिंजौर में 11, कालका में 18 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

मतदाता सुचियों का पुर्ननिरीक्षण कार्य नवम्बर माह- उपायुक्त

पंचकूला 7 सितम्बर – निर्वाचन विभाग द्वारा जिला की पंचकुला एवं कालका विधानसभा क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का एक जनवरी 2021 की क्वालिफाईंग तिथि मानकार विशेष पुर्ननिरीक्षण का कार्य नवम्बर माह से शुरू किया जाएगा।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि अब तक किए पुर्नरीक्षण कार्य के तहत मतदाता सूचियों का फाईनल प्रकाशन 25 सितम्बर को किया जाएगा है। इसके साथ ही पोलिंग स्टेशन का पुर्नरीक्षण कार्य 30 सितम्बर तक किया जाना है।


उन्होंने बताया कि जिला में एक जनवरी 2021 की क्वालिफाईंग तिथि मानकर पुर्नरीक्षण एवं नए वोट बनाने का कार्य भी शुरू किया जाना है। इसके तहत एक नवम्बर 2020 से जिला की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुर्नरीक्षण का कार्य चलेगा जो आगामी 15 नवम्बर 2020 तक किया जाएगा। इस दौरान 1 से 8 तक फोर्मेट तैयार किए जाएगें तथा 16 नवम्बर को स्पलीमेंट एवं इंटीग्रेटिड ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। तैयार हुए ड्राफ्ट के लिए 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक दावे एवं आपतियां दर्ज की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुर्नरीक्षण कार्य के दौरान 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर के बीच दावे एवं आपतियों को प्राप्त करने के लिए विशेष शनिवार व रविवार जो कि 28 व, 29 नवम्बर एवं 12 व 13 दिसम्बर को स्पेशल अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए मतदान केन्द्र अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है कि वे विशेष अभियान के दौरान मतदान केन्द्रों में प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक बैठकर दावे एवं आपतियंा दर्ज करने कार्य करें। इस दौरान प्राप्त हुए दावे एवं आपतियों का निपटारा 5 जनवरी 2021 को किया जाएगा ओर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को अंतिम प्रकाश 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में 21 स्थानों पर कोरोना टैस्टिंग – उपायुक्त

पंचकूला 7 सितम्बर – स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के नागरिकों को उनके घर द्वार पर ही कोरोना टैस्टिंग की सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्यों केन्द्रों में 21 स्थानों पर नमूने लेने के लिए चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई है ताकि प्रभावी मोनिटरिंग के साथ कोरोना रोगियों के बेहतर प्रबंधन परिणाम आ सके।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इन कोरोना टैस्टिंग एवं कलैक्शन स्थानों के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए है ताकि समय पर रिपोर्ट एकत्र कर विभाग को भेज सकें। उन्होंने बताया कि सामान्य अस्पताल में डा. अर्चना, पश्चिमी कमान चण्डीमंदिर में डा. कर्नल हरी को इंचार्ज लगाया गया है। इसी प्रकार सीएचसी रायपुररानी में डा. संजीव, पारस होस्पीटल में डा. अमरप्रीत, अल्कमेस्टि के लिए डा. परमजीत, एडीएच कालका के डा. धमेन्द्र, सीडी सैक्टर 7 के लिए डा. रिमझिम, ओजस होस्पीटल के लिए डा. रितु, आॅनक्वेस्ट प्राईवेट लाईब्रेरी के लिए डा. राहुल, अर्बन हैल्थ सैंटर सैक्टर 16 के लिए डा. ललीता को इंचार्ज लगाया गया है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि सीएचसी नानकपुर के लिए डा. मनीष, पीएचसी पिंजौर के लिए डा. धीरज, पीएचसी कोट बरवाला के लिए डा. मोहित, पोलिक्लिनिक सेक्टर 26 के लिए डा. रितु, पीएचसी सुरजपुर के लिए डा. सिंगधा, सीडी सैक्टर 20 के लिए डा. संजु, सीडी सैक्टर 21 के डा. अनिता, एमडीसी सैक्टर 4 के डा. मेघा, सीडी सैक्टर 25 के लिए डा. विकास, पीएचसी मोरनी के लिए डा. उज्जवल तथा सैक्टर 19 के लिए डा. मीनू को इंचार्ज लगाया गया है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 178 मामले पोजिटिव आए।

पंचकूला 5 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 178 मामले पोजिटिव आए। इनमें 142 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 3791 मामले आए हैं जिनमें से 2941 पंचकूला के हैं। इनमें से 1742 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1171 मामले एक्टिव रह गए है और 42682 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि जिला के गांव कोट, पुराना पंचकुला, रायपुररानी, मदनपुर, एमडीसी 5, में एक एक, अमरावती, बरवाला में 3-3, चण्डीकोटला, इंदिरा कालोनी में 2-2, मुख्यमंत्री आवास व एमडीसी सैक्टर 4 में 6-6, सैक्टर 10 में 5, राजीव कालोनी में 9, कालका में 13, हरीपुर में 14, मामले पोजिटिव आए है।


उन्होंने बताया कि सैक्टर 6, 11 व सुरजपुर में एक-एक, सैक्टर 2, 7, 12 ए, में 2-2, सैक्टर 9, 16, 21, 27 में 3-3, सैक्टर 12, 25 में 4-4, सैक्टर 26 में 5, सैक्टर 14 में 6, सैक्टर 19 में 7, सैक्टर 20 में 9 तथा सैक्टर 15 में 13 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 5 सितम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 20 से 22 सितम्बर तक उप राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान के तहत लगभग 69657 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कोविड 19 के तहत मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके अलावा सेनीटाईजर तथा ग्लब्स का प्रयोग किया जाएगा तथा दवाई पिलाते समय पूरी सावधानियां बरती जाएगी।


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के 40343 तथा शहरी क्षेत्रों के 29194 बच्चों को पोलियो की खुरा पिलाने के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 20 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में बनाए गए 494 बूथों पर पोलियो की ड्राप्स दी जाएगी। इनमें 345 ग्र्र्र्र्रामीण एवं 149 शहरी क्षेत्रों में पोलियो बूथ बनाए गए है। इसके अलावा 21 व 22 सितम्बर को दो दिन तक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी ताकि कोई भी बच्चा इस सुरक्षा चक्र में छूट न जाए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा बस स्टेण्ड, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, ईंट भट्टों आदि पर कार्य करने वाले परिवारों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 23 मोबाईल टीमें गठित की गई हैं। इनमें से 20 ग्रामीण एवं 3 शहरी क्षेत्र में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने बताया कि पोलियो अभियान में 1564 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वंयसेवकों, आंगनबाडी केन्द्रों, श्रमिकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई गई है।


उपायुक्त ने बताया कि जन्म से 5 वर्ष तक आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जिला अस्पतालों, सामुदायिक केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सरकारी औषधालयों, उप केन्द्रों और आंगनवाडी केन्द्रों पर पल्स पोलियो की बूंदें पिलाई जाएगी।


बैठक में सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मीनू सासन सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से निजात दिलाने के लिए विशेष टीमों का गठन कर घर घर जाकर आई एल आई व सारी श्ंवास एवं फलु संबधी रोगियों की समय पर जाचं सुनिश्चित की जा रही है

पंचकूला 5 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से निजात दिलाने के लिए विशेष टीमों का गठन कर घर घर जाकर आई एल आई व सारी श्ंवास एवं फलु संबधी रोगियों की समय पर जाचं सुनिश्चित की जा रही है ताकि उन्हें आईसोलेशन में समय पर स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला बाल कल्याण अधिकारी एवं एएनएम के सुपरविजन में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला में सर्वे का चैथा राउण्ड किया जा रहा है। यह सर्वे पूरी पारदर्शिता के साथ हो और कोई भी संदिग्ध व्यक्तिय छूटे नहीं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आई एल आई रोगियों की जांच करते समय टीमों को पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन की संतृप्ति उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके साथ सर्वे के बाद संदिग्ध पोजिटिव रोगियों की सैम्पलिंग कर उन्हें आईसोलेट किया जा रहा है तथा उनके सम्पर्क में आने वालों की भी पहचान का कार्य भी पूरी जिम्मेवारी के साथ किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि रोगियों के सम्पर्क में आने वालों की कंटैक्ट ट्रैसिंग बेहतर सुनियोजित ढंग से की जा रही है ताकि कोई भी ऐसा व्यक्ति जांच से वंचित न पाए। उन्होंने बताया कि यह कंटैक्ट ट्रैसिंग स्वास्थ्य विभाग की टीमों को विशेषकर स्लम एरिया में कोरोना रोगियों की पहचान करने में सहायक एवं कारगर साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग जागरूता के अभाव में समय पर अपना ईलाज नहीं करवा पाते। इसके लिए अभियान पूरी सक्रियता के साथ चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। सर्वे के दौरान पूरे जिले के नागरिकों की स्क्रीनिंग कर नमूने लिए जाएगें।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

62 कंटेनमेंट जोन में बांटी आयुष टेबलेट- डा. मिश्रा

पंचकूला 4 सितम्बर – जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों को आॅनलाइन योगा तथा काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों के माध्यम से करवाई जा रही है ताकि रोगी मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत रह सके।

For Detailed News-


डा. मिश्रा ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ व घुडुची घनवटी का वितरण आयुष विभाग की टीमों के द्वारा केनटेंन्मैंट जोन मे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न गांवों एवं सैक्टरों के 62 कंटेनमेंट जोन में गठित कमेटियों ने आयुष गोलियां बांटने का कार्य किया।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पंचकूला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए, आयुष विभाग द्वारा कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण्.ा को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवा जा रहा है।


डा. मिश्रा ने बताया कि आयुष क्वाथ जिसमें दालचीनी, सोठ, कालीमीर्च तथा तुलसी हैं, लोगो को काढ़ा बनाकर पीने के लिए बताया जा रहा है। इसके अलावा गिलोय की टेबलेट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा गरम पानी का सेवन तथा पुदीने का भाप लेने को भी बताया जा रहा है। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बना, रखने हेतू जागरूक किया जा रहा है।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हर माह की पहली तारीख को सुरक्षा दिवस मनाकर तकनीकी कर्मचारियों को किया जाता है जागरूक

पंचकूला 4 सितम्बर – बिजली हादसों को पूर्णतय रोकने के लिए हर माह की पहली तारीख को तकनीकी कर्मचारियों को जागरूक किया जाता है। तकनीकी कर्मचारी बिजली दुर्घटनाओं से कैसे बचें, उसके लिए एक बुकलेट भी बनाई गई है। जिसमें बिजली दुर्घटनाओं से बचने संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

For Detailed News-


बिजली निगमों के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि बिजली लाइनों पर कार्य करने के लिए परमिट सिर्फ निगम के एसडीओ ऑपरेशन द्वारा अधिकृत कर्मचारी को ही दिया जाएगा। समझाया जाता है कि सुरक्षित होकर काम कीजिए, अपने परिवार का ख्याल कीजिए। सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग एसडीओ ऑपरेशन द्वारा अधिकृत कर्मचारियों का नाम उनका रजिस्टर्ड व्हाट्सएप्प मोबाइल नंबर, उनका कार्यक्षेत्र एरिया आफिस आदेश के साथ सभी सब-स्टेशनों में तथा कर्मचारियों को उपलब्ध करवाया जाए। रूटिन के रख-रखाव कार्यों के परमिट लेने के लिए अधिकृत कर्मचारी का सब स्टेशन जाकर परमिट लेना अनिवार्य है। एमरजेंसी के दौरान अधिकृत कर्मचारी द्वारा व्हाट्सएप्प के माध्यम से सब-स्टेशन इंचार्ज को भरे हुए परमिट फार्म की फोटो भेजकर और वह सब-स्टेशन इंचार्ज को फोन भी करेगा। इस बुकलेट में यह भी बताया गया है कि एसडीओ ऑपरेशन ऐसी अवैध इमारतों की पहचान करके सूची तैयार करेगा, जहां अवैध निर्माण के कारण बिजली हादसों का खतरा अधिक है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि तकनीकी कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। निगमों की तरफ से बिजली दुर्घटनाओं से बचने के लिए किसानों को भी जागरूक करने के लिए एक पुस्तिका तैयार की जा रही है, जो किसानों को जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं सुचारू रूप से बिजली मिले उसके लिए निगम वचनबद्ध है।