पंचकूला 2 सितम्बर – कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पंचकूला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए, आयुष विभाग द्वारा कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण्.ा को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवा जा रहा है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि आयुष क्वाथ जिसमें दालचीनी, सोठ, कालीमीर्च तथा तुलसी हैं, लोगो को काढ़ा बनाकर पीने के लिए बताया जा रहा है। इसके अलावा गिलोय की टेबलेट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा गरम पानी का सेवन तथा पुदीने का भाप लेने को भी बताया जा रहा है। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बना, रखने हेतू जागरूक किया जा रहा है।
डा. मिश्रा ने बताया कि कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों को आनलाइन योगा तथा आनलाइन काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों के माध्यम से करवाई जा रहा है ताकि रोगी मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत रह सके। जिससे रोगी इस बिमारी से भयभीत ना हो।
डाॅ0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेद अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ व घुडुची घनवटी का वितरण आयुष विभाग की टीमों के द्वारा केनटेंन्मैंट जोन मे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरीपुर, स्वास्तिक विहार, टागरा, कालका, हिमशिखा, पिंजौर, मानकपुर, विश्वकर्मा कालोनी, शिव कालोनी, अब्दलापुर, वी के कालोनी, एमडीसी सैक्टर 5, 6 तथा सैक्टर 8, 7, व 6 सैक्टरों के कंटेनमेंट जोन में गठित कमेटियों ने गोलियां बांटने का कार्य किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-02 17:49:232020-09-02 17:49:26आयुष डा. कोरोना रोगियो को मानसिक रूप से कर रहे सशक्त-मिश्रा
पंचकूला 1 सितम्बर- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य व बहादुरी क्षेत्र में पुरस्कार प्रदान करने के लिए व्यक्तियों, एवं संस्थाओं से आवेदन 10 सितम्बर तक आवेदन मांगे गए है।
उपायुक्त मुकेष कुमार आहूजा ने बताया कि विभाग द्वारा हर वर्ष एक अक्तुबर को अंतराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस मनाया जाता है। इस दिन इन पुरस्कारों को प्रदान करने के लिए:षत् वर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य एवं बहादुरी पुरस्कार, श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, आजीवन उपलब्धियां पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार, वरिष्ठ पैंटर पुरस्कार, वरिष्ठ मुर्तिकला पुरस्कार, वरिष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार, श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार, श्रेष्ठ दैनिक देखभागल केन्द्र पुरस्कार देने के लिए व्यक्तियों एवं संस्थाओं से आवेदन आंमत्रित किए गए है।
उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में आवेदन जमा करवा सकते है। पुरस्कार राशि, पात्रता की शर्ते व स्कीम की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट httt://www/socialjusticehry.gov.in पर ली जा सकती है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-01 17:54:122020-09-01 17:54:14सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य व बहादुरी क्षेत्र में पुरस्कार प्रदान करने के लिए व्यक्तियों, एवं संस्थाओं से आवेदन 10 सितम्बर तक आवेदन मांगे गए है।
पंचकूला 01 सितंबर। हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल अदायगी के लिए ऑनलाइन माध्यम अच्छा खासा प्रभावित कर रहे हैं। हरियाणा के 60 प्रतिशत से अधिक बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिलों की अदायगी के लिए ऑनलाइन माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बिजली उपभोक्ताओं को बिल की अदायगी में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के बिजली उपभोक्ता 1 सितंबर से डाकघरों में भी अपने बिजली बिल जमा करा सकते हैं।
बिजली निगमों के प्रवक्ता ने बताया कि खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा का ध्यान में रखते हुए पोस्ट आफिस डिपार्टमेंट से बातचीत की गई और यह निर्णय हुआ कि अब बिजली उपभोक्ता डाकघर की शाखा में भी अपने बिजली बिल जमा कर सकते हैं। प्रदेश में डाकघर की 2964 शाखाएं हैं जिनमें से 2180 तो ग्रामीण क्षेत्र में हैं। डाकघरों के माध्यम से भी बिजली बिलों की अदायगी की जा सकती है, इसके लिए सबसे पहले सितंबर, 2019 में डाक विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई थी। पोस्ट आफिस के सीनियर अधिकारियों से बातचीत सफल रही और यह तय हुआ कि पोस्ट आफिस में अब बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिलों की अदायगी कर सकते हैं। उसके बाद जनवरी माह में बिजली वितरण निगमों के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले यमुनानगर और अंबाला (पंचकूला) सर्कलों में डाकघर काउंटर से बिजली बिल का भुगतान आरंभ करने की शुरूआत करने के निर्देश दिए। इन दोनों सर्कलों के सकारात्मक नतीजों को देखते हुए अब 1 सितंबर से यूएचबीवीएन ने विशेषतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए डाकघरों के काउंटर पर बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है, तथा डीएचबीवीएन के बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा जल्द शुरू हो जाएगी। डाकघरों के इन काउंटरों पर 20 हजार रुपए तक के बिजली बिलों का भुगतान किया जा सकेगा। इसके लिए उपभोक्ताओं से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा और जमा की गई राशि उसी समय बिजली निगमों के सर्वर पर अपडेट हो जाएगी। वैश्विक कोरोना महामारी के खतरों को भांपते हुए ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल की अदायगी के लिए दूर न जाना पड़े, इसके लिए वे अपने गांव और मोहल्ले के डाकघर में आसानी से अपने बिजली बिल की अदायगी कर सकते हैं।
वहीं, निगमों के प्रवक्ता ने बताया कि लगातार तीन वर्षों से यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन ने लाभ कमाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है, 2019-20 के वित्त वर्ष में दोनों निगमों ने 29519 करोड़ 74 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त किया, इससे 331 करोड़ 39 लाख रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन ने 2018-19 में 29962 करोड़ 34 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया तथा 280 करोड़ 94 लाख रुपए का लाभ तथा 2017-18 में 28926 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया और 412 करोड़ 36 लाख रुपए का लाभ हासिल किया। यूएचबीवीएन एवं डीएचबीवीएन के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने इसके लिए बिजली निगमों के इंजीनियरों, तकनीकी कर्मचारियों और दूसरे स्टॉफ की मेहनत, लगन और समर्पण भाव से कार्य करने का परिणाम बताया, साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं को भी इसका श्रेय दिया जो समय पर अपने बिजली बिलों की अदायगी करते हैं। म्हारा गांव, जगमग गांव योजना भी पूरी तरह से सफल रही, आज हरियाणा के 4538 गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-01 17:53:512020-09-01 17:53:53हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल अदायगी के लिए ऑनलाइन माध्यम अच्छा खासा प्रभावित कर रहे हैं।
पंचकूला 1 सितम्बर – हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डा. दिनेश कुमार शास़्त्री ने बताया कि संस्कृत भाषा को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। सरकार का प्रयास है कि संस्कार, संस्कृति एवं चरित्र देश का अग्रणी राज्य बने, इसके लिए संस्कृत का पठन पाठन जरूरी है।
निदेशक ने कहा कि अकादमी के माध्यम से प्रदेश में संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। गत दो वर्ष में सरकार ने देश का 11वां संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल में स्थापित किया है। इसके अलावा प्रदेश के संस्कृत विद्वानों को समय समय पर सम्मानित किया है। उन्होंने राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त डा. रामदत्त शर्मा को उनके निजी निवास पर जाकर शाॅल भेंट कर सम्मानित किया और उनका कुशलक्षेम पूछा।
उन्होंने बताया कि डा. रामदत्त शर्मा ने अपने जीवन में संस्कृत विषय में 52 पुस्तकें लिखी। गत दिनों उनकी नेत्र ज्योति चली गई। इसके बाद भी उनका लेखन कार्य चलता रहा तथा संस्कृत की 20 ओर पुस्तकें लिखी। ऐसे संस्कृत प्रेमियों पर अकादमी ही नहीं बल्कि प्रदेश को गौरव है। इसके अलावा हरियाणा संस्कृत साहित्य का इतिहास सर्वप्रभम उनके द्वारा लिखा गया जिसे अब प्रकाशित करवाया गया। संस्कृत के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान हरियाणा गौरव वर्ष 2013, महर्षि वाल्मीकि सम्मान वर्ष 2006 दिए गए है।
निदेशक ने कहा कि अकादमी सदेव ऐसे विद्वानों को सम्मानित करती रहेगी जिन्होंने पूरी उम्र संस्कृत लेखन का कार्य किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-01 17:49:152020-09-01 17:49:18हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डा. दिनेश कुमार शास़्त्री ने बताया कि संस्कृत भाषा को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है।
पंचकूला 1 सितम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग,द्वारा 30 सितम्बर तक पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान विभिन्न विभागों के सहयोग से महिलाओं एवं बच्चों के संर्वागीण विकास हेतू कोविड को ध्यान में रखते हुए कई गतिविधियांें के माध्यम से लाभान्वित करने का किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि पोषण माह के दौरान जिला की आंगनबाड़ी केन्द्रा्रेें मे गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। इनमें उन्हें प्रोटीनयुक्त डाईट, एनिमिया आदि से बचाव के लिए महिला गोष्ठी, मदर मिटिंग, कम्युनिटी बेसड इवेंट एवं गावं स्तर पर हेल्थ सेनीटेशन न्यूट्रीशन दिवस जैसे कार्यक्रम भी चलाकर पोष्टिक आहार बारे उन्हें प्रेरित किया जाएगा। आंगनबाडी कार्यकर्ता घर घर जाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना से बचाव बारे पोषण आहार लेने बारे जागरूक करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि पोषण अभियान के तहत जन जन तक पहुंचकर जिला को कुपोषण से मुक्त बनाया जाएगा। इसके तहत पोषण वाटिका, एनिमिया, डायरिया प्रबंधन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगें जिनमें आयरन युक्त आहार पोष्टिक आहार पर बल देते हुए महिलाओं एवं बच्चों का चहुंमुखी विकास किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि यह पोषण माह आंगनबाडी केन्द्र से लेकर गांव, खण्ड एवं जिला स्तर पर पौद्यारोपण एवं कीचन गार्डन करके शुरू किया गया। इसके साथ नागरिकों को पोष्ठिक आहार बारे संकल्प करवाया गया। अभियान के दौरान केन्द्रों में छोटे बच्चों का वजन एवं हाईट मापी जाएगी और उनमें यदि किसी प्रकार की कमी पाई जाएगी तो उन्हें अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ दिलवाया जाएगा। इसके वीडियो क्लीप के माध्यम से न्यूट्रीशन के प्रति जागरूक करने, महिला गोष्ठियां, गर्भवती एवं स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के साथ बैठकें आयोजित की जाएगी। इसके आलवा उनका स्वास्थ्य जांचने तथा आंगनबाडी केन्द्रोें, ग्राम पंचायतों के साथ व्यक्तिगत एवं घरों में भी स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा।
श्री आहूजा ने बताया कि पोषण माह के दौरान महिलाओं को कीचन गार्डन के लिए प्रेरित करना, नुक्कड नाटक, फाॅक सांॅंग, रागिनी एवं विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित की जाएगी। इसके अलावा महिलाओं को खाने की नई नई रेसिपी बारे भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान महिलाओं के लिए स्लोगन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-01 17:44:422020-09-01 17:44:46उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग,द्वारा 30 सितम्बर तक पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है।
पंचकूला 1 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेषकर गर्मी एवं बरसात के मौसम में मलेरिया, चिकनगुनिया व डेंगू की रोकथाम के लिए पंचकूला के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में 14 सितम्बर तक फौगिंग करने का अभियान जारी किया है। इस अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में बडी वाहन मशीन एवं ग्रामीण क्षेत्र में छोटी मशीनों के माध्यम से लगातार फोगिंग की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का अलग अलग फौगिंग का शैडयूल बनाया गया है। इसमें वाहन मशीन से शहरी क्षेत्र एवं छोटी मशीनों से ग्रामीण क्षेत्रों में फौगिंग अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान लगातार 14 सितम्बर माह तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 3 से 5 सितम्बर को राजीव कालोनी, 6 व 7 सितम्बर को गांव फतेहपुर तथा 8 से 9 सितम्बर को गांव कुण्डी में फौगिंग का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार 10 से 11 सितम्बर को गांव महेश्पुर में छोटी मशीनों के माध्यम से फोगिंग करवाई जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में वाहनयुक्त मशीन से 3 सितम्बर को सैक्टर 18 में तथा 4 सितम्बर को सैक्टर 19 एवं 5 सितम्बर को औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 में फोगिक करवाई जाएगी। इसी प्रकार 6 सितम्बर को औद्योगिक क्षेत्र फेज-!! तथा 7 व 8 सितम्बर को सैक्टर 20 एवं 9 व 10 सितम्बर को सैक्टर 21 व सैक्टर 3 में फोगिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि 11 सितम्बर को सैक्टर 22 व 23 तथा 12 सितम्बर को सैक्टर 24 व 25 तथा 13 सितम्बर को सैक्टर 26 और 14 सितम्बर को सैक्टर 27 व 28 मे वाहनयुक्त मशीन से फोगिंग करवाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-01 17:37:172020-09-01 17:37:21इस अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में बडी वाहन मशीन एवं ग्रामीण क्षेत्र में छोटी मशीनों के माध्यम से लगातार फोगिंग की जाएगी।
पंचकूला 1 सितम्बर- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य व बहादुरी क्षेत्र में पुरस्कार प्रदान करने के लिए व्यक्तियों, एवं संस्थाओं से आवेदन 10 सितम्बर तक आवेदन मांगे गए है।
उपायुक्त मुकेष कुमार आहूजा ने बताया कि विभाग द्वारा हर वर्ष एक अक्तुबर को अंतराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस मनाया जाता है। इस दिन इन पुरस्कारों को प्रदान करने के लिए:षत् वर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य एवं बहादुरी पुरस्कार, श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, आजीवन उपलब्धियां पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार, वरिष्ठ पैंटर पुरस्कार, वरिष्ठ मुर्तिकला पुरस्कार, वरिष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार, श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार, श्रेष्ठ दैनिक देखभागल केन्द्र पुरस्कार देने के लिए व्यक्तियों एवं संस्थाओं से आवेदन आंमत्रित किए गए है।
उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में आवेदन जमा करवा सकते है। पुरस्कार राशि, पात्रता की शर्ते व स्कीम की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट ीजजजरूध्ध्ूूूध्ेवबपंसरनेजपबमीतलण्हवअण्पद पर ली जा सकती है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-01 17:37:072020-09-01 17:37:11सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य व बहादुरी क्षेत्र में पुरस्कार प्रदान करने के लिए व्यक्तियों, एवं संस्थाओं से आवेदन 10 सितम्बर तक आवेदन मांगे गए है।
पंचकूला 1 सितम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकरण करने की तिथि बढाकर 7 सितम्बर कर दी गई है। किसानों के लिए यह स्वर्णिम अवसर है, इसलिए इस योजना में अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवा लेना चाहिए।
उपायुक्त ने बताया कि किसानों के लिए यह सरकार की अतिमहत्वपुर्ण एवं कारगर योजना है जिसके तहत पंजीकृत किसानों को भविष्य में कृषि से सम्बन्धित सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए किसान पंजीकरण के लिए अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सैन्टर या कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ ंका लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इनमें फसल बिक्री, कृषि यन्त्रों पर सब्सिडी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि का लाभ शामिल है। उन्होंने बताया कि भविष्य में केवल पंजीकृत किसानों को ही सरकार की इन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि खरीफ 2020 मंे बोई गई फसलों की खरीद भी इस योजना के तहत की जाएगी। इसलिए किसानों द्वारा इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है चाहे वो अपनी फसल मण्डी में बेचना चाहते है या नही।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-01 17:28:552020-09-01 17:28:59उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकरण करने की तिथि बढाकर 7 सितम्बर कर दी गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-31 18:04:162020-08-31 18:04:19पंचकूला के सेक्टर 24 की सोसाइटी में घुसा करीब 15 फुट लंबा अजगर।
पंचकूला 31 अगस्त- हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवंर पाल ने कहा कि सरकार गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। इसके लिए चाहे धन का विशेष प्रावधान करना पडे़। उन्होंने कहा कि गाय हमारी संस्कृति है। इसे आगे बढाना सरकार का दायित्व है।
शिक्षा मंत्री स्थानीय रैड बिशप के सभागार में हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग के पदभार ग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संस्कृति की रक्षा करना हमारी जिम्मेवारी है। इसके अलावा गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पंचायती भूमि को गौशालाओं व चारे के लिए दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गायों के उत्पाद को बढावा देना भी आत्मनिर्भता के लिए बेहतर कार्य करना है। इसके लिए गाय के गोबर से हवन सामग्री युक्त धूपबत्ती को बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को इस प्रकार आत्मनिर्भर बनाने के लिए लक्ष्य मानकर चलना चाहिए। इसके अलावा नस्ल सुधार पर भी बल देना चाहिए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राचीन समय में हमारा देश जीडीपी के क्षेत्र में पूरी दूनिया में 70 प्रतिशत अकेला होता था। लेकिन जब से हमने संस्कृति को पीछे छोड़ दिया है तब से जीडीपी पर बहुत प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को पहले भी समाज चलाता था और अब भी एनजीओ के माध्यम से चलाई जा रही है। सरकार इसमें सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि गौवंश को बचाने के लिए सरकार ओर ज्यादा सहयोग करेगी ओर गौमाता की रक्षा होगी तभी हमारा देश, प्रदेश व समाज तरक्की करेगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने गौ हत्या रोकने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। इसके लिए अधिनियम बनाकर ठोस जुर्माना व सजा का प्रावधान किया। उन्हांेने कहा कि देश में लोगों ने गौ हत्या रोकने व राम मंदिर निर्माण के लिए कई बार आन्दोलन किए। लेकिन भाजपा सरकार ने ही गौंवंश की सुरक्षा के लिए कारगर कदम उठाएं जिसका जनता ने भी भरपूर सहयोग दिया।
गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि आयोग जनसहयोग से बेसहारा गायों की बेहतरी के लिए कार्य करेगा। इसके लिए गौशालाओं का खोलना, आत्मनिर्भर बनाने के साथ अन्य कदम उठाए जाएगें। उन्होंने कहा कि आयोग सभी के साथ मिलकर ऐसा कार्य करेगा कि बेसहारा गायों से किसी प्रकार की जान व माल हानि नहीं होगी और एक भी गाय सड़को ंपर नजर नही आएगी। उनका प्रयास है कि सड़क पर कोई दुर्घटना न घटे।
चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें पद नहीं, जिस जिम्मेवारी के योग्य समझा, उसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में लगभग 650 गौशालाएं है इनमें लगभग सवा तीन लाख गौवंश रखा जा रहा है तथा सड़कों पर केवल 50 से 60 हजार गायंे है। गौ सेवा आयोग गांव, खण्ड स्तर पर कार्य करके दृढ विश्वास के साथ गायों को गौशालाओं में भेजने का कार्य करेगा तभी सड़कों पर एक भी बेसहारा गाय नजर नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता ओर जो संकल्प जीवन में कर लिया जाता है वह विषम परिस्थितियों में भी प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती, सदस्य विजय पाल, स्वामी सम्पूर्णानन्द, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष विद्या सागर बाघला, सचिव डा. कल्याण सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-31 17:43:042020-08-31 17:43:06हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवंर पाल ने कहा कि सरकार गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। इसके लिए चाहे धन का विशेष प्रावधान करना पडे़।