Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम की बैठक सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में नगर निगम के पार्षदों की बैठक आयोजित की गई।

पंचकूला 27 जनवरी।     नगर निगम की बैठक में विभिन्न विकास व  अन्य कार्यो पर खर्च करने के लिए 115.65 करोड़ रुपए का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया, जबकि विभिन्न मदों मंे निगम को आगामी वितिय वर्ष 2021-22 के 23 हैड के माध्यम से 119.37 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  

For Detailed News-


यह निर्णय सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में नगर निगम के पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मेयर कुलभूषण गोयल व नगर आयुक्त आर के सिंह ने की। बैठक में 2416 लाख रुपए की राशि विकास कार्यो पर व्यय करने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन मेयर ने इसे बढाकर 40 करोड़ करने सुझाव दिया। इस पर सभी पार्षदों ने सहमति दी।यह राशि स्ट्रीट लाई के रखरखाव, मशीनरी की खरीद, दुध डेयरियों को बदलने, लाईबे्ररी का निर्माण, शौचालयों के निर्माणा व रखरखाव, सीसीटीवी कमरे लगाने व खरीद करने, बागवानी को बढाने आदि पर खर्च की जाएगी। गरीब बच्चों के लिए शिक्षा पर निर्धारित राशि भी देने पर पूर्ण सहमति बनी। इसके अलावा नियमित सफाई कर्मियो की मांग भी सरकार से करने पर भी सहमति जताई गई।


बैठक में स्टेªे डाॅग का नियंत्रण, एपिडेमिक, एलटीएसी, लाॅन एण्ड एडवांस, इलेक्शन चार्ज, प्रिंटिंग एण्ड स्टेशनरी, गाडियों के रखरखाव, एडवरटाईमेंट एण्ड पब्लिसिटी, मैडिकल बिलों के भुगतान, सांस्कृति गतिविधियां, सर्वे एवं निरीक्षण, सेलरी आदि पर बजट बजट पारित किया।


बैठक में एमसी फण्ड के निवेश एवं डिपोजिट पर ब्याज के लए 600 लाख, इलेक्ट्रिसिटी डयूटी के लिए 550 लाख, प्रोप्रटी टैक्स के लिए 2500 लाख, लाईसेंस फीस के लिए 40 लाख, स्टाम्प डयूटी के लिए 4000 लाख, डिवलेपमेंट चार्जिज के लिए 100 लाख रुपए एवं दुकानों का किराये के लिए 20 लाख रुपए का बजट लक्ष्य निर्धारित किया गया है। तहबाजारी व फायर टैक्स के लिए 10-10 लाख,, मृत पशुओं का ठेका हेतू 20 लाख रुपए, रोड कट चार्ज के लिए 70 लाख, कम्पोजिशन फीस के लिए 80 लाख रुपए, कम्पाउंडिंग फीस के लिए 20 लाख, पार्क, ग्राउण्ड व कम्पयुनिटी सैंटर की बुकिंग के लिए 50 लाख, बिल्डिंग एपलीकेशन फीस के लिए 30 लाख रुपए एवं मिसलेनियश फीस एकत्र करने के लिए 40 लाख रुपए का राजस्व एकत्र  का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बैठक में एडवरटाईजमेंट के लिए 500 लाख, टावर फीस व केबल लाईसेंस फीस के लिए 100 लाख, भूमि बिक्री के लिए 1000 लाख रुपए, लीज व भूमि का ठेका के लिए 50 लाख रुपए, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से शेयर के लिए 2000 लाख रुपए, आॅक्शन आफ गुडस अर्थ व सरकण्डा के लिए 100 लाख रुपए तथा टैण्डर फीस के रूप में 10 लाख रुपए का राजस्व एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहर में लगे सभी टावरों का सर्वे व निरीक्षण करके  उनसे एक करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र करने पर बल दिया जाए।

https://propertyliquid.com


बैठक में निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, उप नगर आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, वरिष्ठ लेखाकार धर्मपाल,  कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, संजीव गुप्ता, एसडीओ राजकुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक साधुराम सहित सभी पार्षद मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम पंचकूला की पहली बैठक में नागरिकों को आवारा कुतों से 31 जून तक निजात दिलवाने का निर्णय लिया गया

For Detailed News-

पंचकूला, 27 जनवरी- नगर निगम पंचकूला की पहली बैठक सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, निगम मेयर कुलभूषण गोयल, निगम आयुक्त आर. के. सिंह, संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, उप-नगर आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री धर्मपाल, कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान, संजीव गुप्ता, निगम के एसडीओ राजकुमार, मुख्य सफाई अधीक्षक साधु राम सहित 20 वार्डों के पार्षदों व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला के विधायक श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सभी पार्षदों व निगम के मेयर को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि सभी साथ मिलकर पंचकूला में बेसहारा पशुओं, आवारा कुतों से निजात, आत्मनिर्भर पंचकूला व प्लाॅस्टिक मुक्त करने के साथ साथ शहर को हरा भरा बनाने की दिशा में प्राथमिकता के आधार पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का हित सर्वोंपरि है और पार्षद लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है और जनप्रतिनिधि होने की दृष्टि से वे अपने-अपने वार्डों की समस्या से वे भलीभांति अवगत है इसलिये वे अपनी-अपनी समस्याओं को लिखित रूप में निगम मेयर को दें ताकि उनका समाधान किया जा सके। उन्होंने सभी पार्षदों से आग्रह करते हुए कहा कि वे बिना भेदभाव से राजनीति से ऊपर उठकर शहर को साफ सुथरा, आत्मनिर्भर व स्मार्ट सीटी बनाने की दिशा में मिलजुलकर निष्ठा, लग्न व इमानदारी के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि इसमें जनता की भागीदारी अति आवश्यक है क्योंकि जनता के सहयोग के बिना हम किसी भी प्रकार के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते।


इस पहली बैठक में विभिन्न प्रकार के एजेंडें के अनुसार 23 मुद्दे रखें गये। बैठक में 31 मार्च तक बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलवाने के साथ साथ 30 जून तक आवारा कुतों की समस्या से निजात दिलवाने में सहमति हुई। इसके साथ साथ पालतु कुतों के मालिकों को अपने कुतों का पंजीकरण एक महीने के अंदर अंदर करवाना आवश्यक होगा। नगर निगम के अंतर्गत क्षेत्र में गलियां व सड़कों की मरम्मत का कार्य 15 फरवरी से आरंभ करने पर निर्णय लिया गया। मरे हुए पशुओं के डिस्पोजल की दिशा में 1 करोड़ 38 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है ताकि पशुओं का उचित तरीके से करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ साथ विभिन्न सेक्टरों की सीमाओं के संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा गेट बनवाने का निर्णय भी लिया गया। चैको, बसस्टेंडो व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विज्ञापन के लिये कमेटी बनाई गई है। शीघ्र ही टेंडर कर निगम के राजस्व में बढ़ौतरी करने का निर्णय लिया गया है। सेक्टर-8, 9 व 10 में वाहन पार्कों को निगम को दिये जाने के लिये भी प्रस्ताव प्रशासन को भेजने पर निर्णय लिया गया है। खाली जमीन पर पेड़ पौधे लगाने और उसके रख रखाव पर भी निर्णय लिया गया। सेक्टर-20 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर दूसरे राज्य से कूड़ा करकट न फेंके, इसके लिये तार बंदी करने का निर्णय लिया गया है। निगम की 1622.83 एकड़ भूमि की निशानदेही करवाने और जहां पर अवैध कब्जे है, उन्हें हटवाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ साथ निगम की खेती बाड़ी की जमीन को तीन वर्ष के लिये ठेके पर देने का निर्णय लिया गया।


बैठक में एजेंडे के अनुसार शहर को साफ सुथरा रखने के लिये हाईजैनिक व ब्यूटीफुल ग्रीन सीटी, पंचकूला की सभी सड़कों, चैके व खाली स्थानों पर खास व फुलों के पौधे आदि लगवाने, सभी शौचालयों की मरम्मत व नवीनीकरण करने तथा शौचालयों के रखरखाव के लिये मार्किंट एसोसिएशन को देने, एनजीटी की हिदायतोनुसार पंचकूला शहर में रेहड़ी द्वारा कचरा उठाने की समस्या, आवश्यकतानुसार सड़कों व बाजारों में बड़े कूडादान उपलब्ध करवाने, विभिन्न सेक्टरों में अधिक्रमण को हटवाने, पंचकूला शहर के सामुदायिक केंद्रों को फिर से निर्मितध्नवीनीकरण एवं रखरखाव, सभी सेक्टरों में गाईड मेप और साईंन बोर्ड लगवाने, शाॅलिड वेस्ट मैनेजमैंट प्लांट को निविदा को जल्द से जल्द आमंत्रित करने ताकि पंचकूला को स्मार्ट सीटी बनाया जा सके। सभी सेक्टरों व नालों व चैको का सौदर्यकरण, नगर निगम क्षेत्र में एलईडी स्ट्रेट लाईट उपलब्ध करवाने बारे, पंचकूला को  प्रदूषण मुक्त बनाने, नगर निगम की आय बढ़ाने के लिये विज्ञापन लगाने के लिये निविदा आमंत्रित करने, सेक्टरों में स्थानिय बस सेवा को सुदृढ करने और पंचकूला में भ्रमण एवं साईड देखने के लिये बस सेवा शुरू करने, निगम क्षेत्र में पड़ने वाली नगर निगम की भूमि को चयनित करना और वहां पर नई परियोजना शुरू करने बारे, पार्कों का निर्माण व मरम्मत करने व आवश्यकतानुसार उनमें ओपन जिम व झूले इत्यादि लगाने, सड़के, गलियां और स्टाॅर्म वाॅटर की लाईने बनवाने व मरम्मत करवाने बारे, गांव अभयपुर, आशियाना, बुढनपुर, सेक्टर-20 आदि में सीवरेज की समस्या से निजात दिलवाने, सेक्टर-20 में फायर केंद्र स्थापित करने, सीवरेज लाईन और एसटीपी प्लांट शुरू करने आदि मुद्दे रखे गये।


इस अवसर पर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल ने सभी पार्षदों से विशेषतौर पर आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने-अपने वार्डों की समस्याओं, विकास कार्यों का प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर दें ताकि वहां पर विकास कार्य आरंभ किये जा सके। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शहरवासियों, सभी वार्डों के पार्षदों व जनता के सहयोग से पंचकूला को आत्मनिर्भर, साफ, संुदर और प्लाॅस्टिक मुक्त करने में आवश्यक ही सफल होंगे।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर निगम के आयुक्त आर. के. सिंह ने पार्षदों से आग्रह करते हुए कहा कि वे स्वच्छता सर्वेंक्षण-2021 में अपना पूर्ण सहयोग दें और अपने घर केआस पास की सफाई सुनिश्चित करने के लिये निगम के सफाई मित्रों का सहयोग लें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सफाई, सुरक्षा चैलेंजर स्कीम के तहत पंचकूला में निगम ने टोल फ्री नंबर लागू करने की दिशा में देश के 12 शहरों में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं उन्होंने आशा व्यक्त कि हम पार्षदों, शहरवासियों व निगम की टीम के सहयोग से 56वें स्थान  से नंबर वन पर आयेंगे। उन्होंने पार्षदों व निगम के मेयर से भी विशेषतौर पर आग्रह किया कि वे परिवार पहचान पत्र बनाने के लिये अपने वार्डों में लोगों को जागरूक करें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह सैक्टर 5 परेड ग्राउण्ड में जिला के विभिन्न विभागों द्वारा बेहतरीन झांकियों प्रदर्शन किया।

For Detailed News-

पंचकूला 26 जनवरी। राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह मेें 26 जनवरी को सैक्टर 5 परेड ग्राउण्ड में जिला के विभिन्न विभागों द्वारा बेहतरीन झांकियों के माध्यम से राज्य स्तर पर हुए विकास कार्यो एवं जनकल्याणकारी नीतियों को दर्शाने वाली झांकियांें का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अव्वल रहने वाली झांकियों की सराहना की। नवीन एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा सोलर से चलने वाली गाड़ी व सौर ऊर्जा उपकरणों की बेहतरीन झांकी का प्रदर्शन किया। इसके अलावा पुलिस विभाग की झांकी में दुर्गा शक्ति एप का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने तथा डीआईटीए की झांकी में स्वामित्व योजना व भूमि रिकाॅड के डिजिटलाईजेशन एवं ग्रामीण क्षेत्रों का सशक्तिकरण दर्शाया गया।
गणतन्त्र दिवस समारोह में जनस्वास्थ्य विभाग की झांकी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला में बनाए गए 30517 शौचालयों एवं स्वच्छता के प्रति तथा नागरिक संशाधन सूचना विभाग की झांकी में प्रत्येक व्यक्ति को परिवार पहचान पत्र बनवाने हेतू प्रेरित एंव सचेत किया गया। शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से स्वच्छ एंव प्रदूषण मुक्त पंचकूला, स्वास्थ्य विभाग की झंाकी में कोरोना से मुक्ति एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की झांकी में किसानों को प्रद्वत योजनाओं एवं पराली न जलाने का संदेश दिया गया।


राज्य स्तरीय समारोह में लीड बैंक पीएनबी की झांकी में बैंक आपके द्वार कार्य्रकम, परिवहन विभाग की झंाकी में बेहतरीन सेवाओं के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढाओ तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी में प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना व पोषणयुक्त और प्रोटीनयुक्त आहार के लेने प्रति नागरिकों को पे्रेरित किया गया। इसके अलावा एएससीओ की झांकी में जल सरंक्षण, वन विभाग की झांकी में हरियाली खुशहाली तथा कोविड वाटिकाओं की पे्ररणा दी गई। नगर निगम पंचकूला द्वारा जल का उचित उपयोग, स्वच्छ सर्वेक्षण तथा प्रदूषण नियंत्रण विभाग की झांकी में सेव प्लेनेट सेव लाईफ पर आधारित चित्रण दर्शाया गया।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड के राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने जिला की 4 युद्व वीरांगनाओं एवं स्वतन्त्रता सेनानी के सपुत्र सुरेन्द्र जोशी को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया।

पंचकूला 26 जनवरी- सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड के राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला की 4 युद्व वीरांगनाओं एवं स्वतन्त्रता सेनानी के सपुत्र सुरेन्द्र जोशी को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा शिक्षा, खेल, सामाजिक व सरकारी सेवा में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 अधिकारियों, कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।

For Detailed News-


समारोह में मुख्यमंत्री ने युद्व वीरांगना दर्शन कौर, स्वर्णदेवी, रामप्यारी व संतोष को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में संस्कृति स्कूल सैक्टर 20 के सुरेन्द्र प्रजापति, पिंजौर की हिमानी व रायपुररानी की कनिका को बोर्ड आॅफ स्कूल एजुकेशन बारहवी परीक्षा में अव्वल आने पर पुरस्कृत किया। पिछले तीन सालों में सात नेशनल खेल तथा अण्डर 19 में दो बार पोजिशन हासिल करने पर सैक्टर 15 के हर्ष को भी सम्मानित किया। सामाजिक सेवा में अंजु संधु, डा. जसजीत कौर व वाहिदा हामिद, सरकारी सेवा में रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, एसएमओ डा. राजीव गोयल, एसएमओ डा’. मीनूशासन, डा. अमित, डा. मोहित शर्मा, डा. नीरज, डा. सुलभा मितल आर्य, हैल्थ वर्कर सुमित, रणदीप, जिला विज्ञान विशेषज्ञ सुनीता मलिक, खण्ड शिक्षा अधिकारी अंजु ग्रोवर, ईएचसी पुरूषोतम, कर्मचंद, सफाई कर्मी सुरेन्द्र, कुलदीप को सम्मानित किया गया।


राज्य स्तरीय समारोह में बेहतरीन झांकियों के प्रदर्शन में जिला रैडक्रास प्रथम, स्वास्थ्य विभाग द्वितीय तथा नवीन एवं नवीकरणी ऊर्जा विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार मिला। इसके अलावा परेड में राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय सैक्टर 1 की एनसीसी सीनियर प्लाटॅून प्रथम, हरियाणा महिला पुलिस मधुबन द्वितीय तथा आईटीबीपी की प्लाटून तीसरे स्थान पर रही। समारोह में एनसीसी जुनियर गल्र्स की प्लाटून को जुनियर विंग में अव्वल आंका गया। मुख्यमंत्री ने अव्वल प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने ऐच्छिक कोष से 5 लाख रुपए मिठाई के लिए 27 जनवरी को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला विकास एवं पचंायत अधिकारी कवंर दमन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

72 वें गणतंत्र दिवस की अंतिम तैयारियों के दौरान राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15, पंचकूला की छात्राओं के द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान योगा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सूर्यनमस्कार प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।

For Detailed News-

पंचकूला  24 जनवरी। 72 वें गणतंत्र दिवस की अंतिम तैयारियों के दौरान राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15, पंचकूला की छात्राओं के द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान योगा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सूर्यनमस्कार  प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। विद्यालय की  छात्रा  काजल व मुस्कान के द्वारा ध्वजासन, नटराजासन, कौनडीनीयान आसन, कमर मरोड़ आसन, हैंड स्टैंड आसन, भुजंगासन पर्वतासन, नटराजासन, शलभासन धनुरासन और प्रियंकासन की स्तब्ध कर देने वाली प्रस्तुति थी। इसके अलावा योगा में विभिन्न विद्यालयों के 92 विद्यार्थियों के द्वारा सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के मीडिया प्रभारी जयवीर सिंह व जिला योगा के प्रभारी व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग में ख्याति प्राप्त डॉ शमशेर सिंह ने बताया कि इन छात्रों ने बहुत ही कम समय में ज्यादा मेहनत करके अच्छी प्रस्तुति दी है जोकि अत्यंत सराहनीय रही।

https://propertyliquid.com


अंतिम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला के कुलदीप सिंह, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोट प्रवीण कुमारी,  माध्यमिक विद्यालय ,सेक्टर 21, पंचकूला पूनम, उच्च विद्यालय, जलऔली से विपुल शर्मा सभी योगा प्रभारियों सभी योगा प्रतिभागी विद्यार्थियों का आभार जताया। इसके अलावा विद्यालय की गणतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल   के दौरान सैक्टर 15 की 35 छात्राओं ने कालबेलिया राजस्थानी डांस की प्रस्तुति ने उपस्थित सभी को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम में कठपुतली शो और पूरी तरह से राजस्थानी संस्कृति में सराबोर सभी छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी। विद्यालय की संगीत प्राध्यापिका कुसुम और नवतेंद्र कौर ने इस कार्यक्रम के लिए अथक मेहनत की है। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 6 की छात्राओं की पड़ौसी राज्य पंजाब की शान गिद्वा की प्रस्तुति भी बेहद शानदार रही ओर सैक्टर 19 की विद्यार्थियों ने हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत की।  

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा राज्य स्तर पर हुए विकास कार्यो का सरकार की विकासपरक योजनाओं का झांकियों के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा।

पंचकूला 24 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा राज्य स्तर पर हुए विकास कार्यो का सरकार की विकासपरक योजनाओं का झांकियों के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि झांकियों में स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम, कृषि व बागवानी विभाग, जिला उद्योग केंद्र, शिक्षा विभाग, लीड बैंक पीएनबी, डीआईटीएस, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर निगम, सीईओ जिला परिषद व सीईओ डीआरडीए तथा रोड़वेज व यातायात पुलिस, सचिव आरटीए, प्रदूषण विभाग, शहरी विकास प्राधिकरण शामिल हैं।


उपायुक्त ने बताया कि गणतन्त्र दिवस समारोह पर शहर को विभिन्न स्थानों पर 14 प्रवेश एवं स्वागत द्वारों के माध्यम को सजाया जाए। इसके अलावा सभी चैराहों पर म्यूजियम एवं लाईटों से भव्य रूप दिया जाए तथा शहर के नागरिकों के लिए मार्केट में एलईडी के माध्यम से लाईव प्रदर्शन भी किया जाए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि गणतन्त्र दिवस समारोह में अपने अधीन सभी कर्मचारियों का भाग लेना सुनिष्चित करें तथा समारोह के बाद कर्मचारियों की हाजिरी उपायुक्त कार्यालय की एमए शाखा मेें भेजें। गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रीय पर्व है। इसलिए सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

हरियाणा वीर एवं शहीदी तथा पराक्रम दिवस कालका के राजकीय महाविद्यालय में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया।

पंचकूला  23 जनवरी- हरियाणा वीर एवं शहीदी तथा पराक्रम दिवस कालका के राजकीय महाविद्यालय में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. सुषील कुमार व अध्यक्षता कालेज प्राचार्य प्रोमिला मलिक ने की।  

For Detailed News-


प्राचार्य प्रोमिला मलिक ने कहा कि इन महान देशभक्तों के जीवन से आज का युवा प्रेरणा ले रहा है। नेताजी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणीय भूमिका निभाते हुए युवाओं से कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। इसके अलावा जयहिंद का नारा दिया। उनका कठोर जीवन व त्याग वर्तमान भी युवाओं को प्रेरित कर रहा है। नेताजी की 125वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम मंें नेताजी सुभाष चन्द्र बोस व महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्वासुमन अर्पित किया गया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर प्रभारी प्रो0 नीना षर्मा, सदस्या प्रो0 बिन्दु, प्रो0 षीतल ग्रोवर, प्रो0 नमिता, अलका, सोनाली सहित कई प्राध्यापक मौजूद रहे।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

उपायुक्त ने बताया कि जिला सचिवालय के सभागार में 11वां जिला स्तरीय मतदाता दिवस वर्चुअल तौर पर मनाया जाएगा।

पंचकूला 23 जनवरी । उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला सचिवालय के सभागार में 11वां जिला स्तरीय मतदाता दिवस वर्चुअल तौर पर मनाया जाएगा।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला के अन्य अधिकारी भी वर्चुअल तौर पर जुड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता दिवस जिला स्तर से लेकर मतदान केंद्र स्तर तक मनाया जाएगा जिसमें मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में राज्य में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का दो बार विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण किया गया।

 
उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘सभी मतदाता बनें सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक’ विषय पर सेमीनार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मतदाता दिवस पर मतदाताओं को दो चरणों में ई-एपिक की सुविधा प्रदान की जाएगी। पहला चरण 25 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा जिसमें यूनिक मोबाइलयुक्त नए बने मतदाता शामिल होंगे। दूसरे चरण में यह सुविधा सभी पंजीकृत मतदाताओं के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

https://propertyliquid.com

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

स्मैंम स्कीम के तहत किसानों को मिलेगी 50ः अनुदान पर कृषि यंत्र- उपायुक्त

पंचकूला  23 जनवरी।    उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2020-21 में कृषि एंव किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा ‘‘सब मिषन आॅन एग्रीकल्चर मेकेनैजिम समेम स्कीम के अंतर्गत किसानों को विभिन्न कृषि यन्त्रों एवं मषीनें  पर 40ः से 50ः अनुदान पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इस स्कीम के अंतर्गत पंचकूला जिलें में व्यकितगत किसान श्रेणी में सामान्य, लघु एवं सीमांत,  अनुसूचित जाति के लिए विभिन्न कृषि यन्त्रों के लिए 31 जनवरी तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते  है।

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि किसानों को स्ट्रा बेलर, हेेरेक, श्रब मास्टर , रोटरे स्लेसर,  पीटीओ आॅपरेटिड वीडर, ट्रैक्टर आॅपरेटिड क्राॅप रीपर कम बांइडर, लेजर लेण्ड लेवलर, स्ट्रा रीपर, ट्रैक्टर माउंटिड स्पेयर पम्प, रीपर बांईडर, मल्टी क्राॅप प्लांटर, मेज प्लांटर, न्यूमेटिक प्लांटर, कोटन सीडस ड्रिल, ट्रैक्टर आॅपरेटिड बूम स्पे्रयर दिए जाएगें।  आवेदन के लिए किसान के नाम पंचकूला जिलें में रजिस्टर्ड टैªक्टर की वैध आर0सी0, किसान के नाम जमीन व उसकी पटवारी रिपोर्ट, किसान का बैंक, आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवष्यकता है। इसके अलावा मेरा फसल मेरा ब्यौरा पर भी रजिस्ट्रेषन करवाना भी अनिवार्य है। आॅनलाईन आवेदन करने के बाद चयन होने के उपरान्त यदि किसी भी प्रकार की त्रुटी पायी जाती है तो आवेदन रदद् हो जायेगा।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने बताया कि आॅनलाईन आवेदन करते समय जमीन, जाति(श्रेणी), अकाउंट डिटेल व अन्य जानकारी ध्यानपूर्वक भरंे। एक किसान लाभार्थी अधिकतम 3 विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर सकता है। लक्ष्यों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थियों का चयन ड्रा के माध्यम से किया जायेगा। जिन किसानों ने पिछले 4 सालों में इन कृषि यंत्रों पर अनुदान लिया है, वे किसान इस स्किम में उसी यंत्र पर आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे।


उपायुक्त ने बताया कि किसान इस पोर्टल पर उपलब्ध सूचीबद्ध निर्माताओं में से अपनी पसंद के निर्माता से मषीन खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त 2.5 लाख रूपये से कम कीमत के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करने पर 2500/- तथा 2.5 लाख रूपये से अधिक तक कीमत के कृषि यंत्रों के लिए 5000/- आवेदन ष्का षुल्क जमा करवाना अनिवार्य है जो चयन उपरांत वापिस कर दिया जायेगा। यंत्रों की अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि विभाग के उप निदेषक/सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला या विभाग के कंट्रोल रूम 18001802117, 0172-2521900 पर किसी भी कार्य दिवस को सुबह 09 बजे से सांय 05 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

प्रश्नौतरी प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया।

कालका/पंचकूला 23 जनवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका में प्राचार्य प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में पोषण ज्ञान विषय पर पोस्टर, प्रश्नोतरी एवं व्याखान  प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सरकार की नंदिनी आरोग्य योजना के तहत विद्यार्थियों ने  पाष्ेाण पर मनभावक एवं लुभावने पोस्टर बनाए।  

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए प्रो0 बिन्दु ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भावुक धीमान, किस्मत तिवारी, निकिता, रूपा गुप्ता, हर्ष, यश अव्वल रहे। प्रतियोगिता गृह विभाग की डा. सोनाली की अध्यक्षता में हुई। पोषण आहार विशेषज्ञ शिवानी गुलाटी ने पोेषण विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वस्थ्य जीवन शैली बनाए रखने के लिए पोष्टिक संतुलित आहार लेना अनिवार्य है। सभी प्रकार के पोष्टिक तत्व ही हमें सदैव चलाएमान रखते है। निर्णायक मण्डल में प्रो0 नीना शर्मा, प्रो09 बिन्दु व प्रो0 मीनू रही। इसके अलावा रेडक्रास प्रभारी  नीतू और महिला प्रकोष्ठ प्रभारी अंजना द्वारा व्याख्यान व प्रश्नौतरी प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया।

https://propertyliquid.com