Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त- हरियाणा सरकार ने ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रबी फसलों के पंजीकरण के लिए ‘परिवार पहचान-पत्र’ का होना अनिवार्य कर दिया है।

पंचकूला 19 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रबी फसलों के पंजीकरण के लिए ‘परिवार पहचान-पत्र’ का होना अनिवार्य कर दिया है। इसलिए सभी किसान अपना परिवार पहचान पत्र जल्द से जल्द बनवा लें ताकि मेरी फसल मेरा ब्यौरा फसल योजना का लाभ आसानी स ेले सकें।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा क्रियान्वित इस योजना के तहत  16 जनवरी 2021 से ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रबी फसलों का पंजीकरण आरंभ कर दिया गया है। इसलिए किसान मण्डियों में अपनी फसल बेचने के लिए अवश्य पंजीकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने एवं कृषि या बागवानी विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने हेतु अपनी फसलों का पंजीकरण ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल में करवाना अत्यंत अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि किसान अपना पंजीकरण नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी करवा सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपने ‘परिवार पहचान-पत्र’ के माध्यम से अपनी फसलों का पंजीकरण fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर भी कर सकते है। उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे योजना का पूर्ण लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाएं और अपने परिवार पहचारन पत्र भी शीघ्र बनवाएं। परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए प्रशासन द्वारा कई सीएससी केन्द्रों पर सुविधा प्रदान की गई है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आबकारी एवं कराधान विभाग को नए वित्त वर्ष से पहले एडवांस तकनीक से सुसज्जित किया जाएगा – उपमुख्यमंत्री

पंचकूला, 19 जनवरी- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि प्रदेश के आबकारी एवं कराधान विभाग को नए वित्त वर्ष से पहले एडवांस तकनीक से सुसज्जित किया जाएगा ताकि हरियाणा का यह मॉड्यूल देशभर में अव्वल व अनुकरणीय बन सके। इसके अलावा, उत्कृष्टड्ढ कार्य करने वाले अधिकारियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री पंचकुला के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा ‘जीएसटी के रजिस्ट्रेशन, रिफंड तथा इन्वेस्टिगेशन’ के मुद्दों पर आयोजित सेमीनार में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  अनुराग रस्तोगी ने की। सेमिनार में प्रदेशभर से आए डी ई टी सी, ई टी ओ, ए ई टी ओ, इंस्पेक्टरों ने भाग लिया और अपने सुझाव रखें। सेमीनार में आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त  शेखर विद्यार्थी, सहायक आयुक्त  सिद्घार्थ जैन के अतिरिक्त विभिन्न संयुक्त आयुक्त, जिलों से आए जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

For Detailed News-


डिप्टी सीएम, जिनके पास आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रभार भी है, ने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों द्वारा कोविड-19 के दौरान किए गए कार्य की प्रशंसा की और कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद विभाग ने जीएसटी व अन्य मामलों में किए गए संग्रह में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने फील्ड के अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों व काम में आने वाली बाधाओं को सुनने के बाद कहा कि वर्तमान युग में नित नई तकनीक आ रही हैं जिसके कारण विभाग के कंप्यूटर के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर समेत अन्य सिस्टम को अपग्रेड करने की आवश्यकता है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कनिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी का आवंटन यथोचित ढंग से करें ताकि कार्य में निपुणता व गुणवत्ता आ सके।


उपमुख्यमंत्री ने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विषय-विशेषज्ञ व अनुभवी अधिकारियों की एक टीम बनाएं जो कि उत्पादों के मूल्य की लिस्ट बनाएं ताकि कोई भी उत्पादक अंडर-बिल बनाकर टैक्स की चोरी न कर पाए। उन्होंने फील्ड अधिकारियों से अधिक से अधिक सुझाव देने का आह्वान किया ताकि सिस्टम को पारदर्शी व मजबूत बनाया जा सके, इससे कार्य में तेजी आएगी तथा डिजिटली फ्रॉड को रोका जा सकेगा।

https://propertyliquid.com


आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  अनुराग रस्तोगी ने इस सेमीनार को उपमुख्यमंत्री की सोच का हिस्सा बताते हुए कहा कि वैट के बाद जीएसटी शुरू होने पर पिछले 3-4 वर्षों में टैक्स को एकत्रित करने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, परंतु आज के सेमीनार से विभाग की कार्यप्रणाली में महत्वपूर्ण परिवर्तन होंगे। उन्होंने बताया कि टैक्स चोरी से संबंधित एफआईआर, केस की जांच, कंप्यूटर के हार्डवेयर,आईटी व अधिकारियों व कर्मचारियों को टैक्स के रिफंड आदि के प्रशिक्षण के बारे में आए सुझावों पर विभाग द्वारा जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ई कॉमर्स ट्रेनिंग पर भी बाल दिया जाएगा । अन्य राज्यों से भी स्टैंडर्ड शेड्यूल के रेट भी लेने चाहिए ताकि उनकी कीमत के बारे में भी  सही जानकारी मिल सके।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला पंचकूला की कार्यकारिणी का चुनाव आज खण्ड बरवाला के मट्ठा वाला स्कूल में किया गया।

पंचकूला –

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला पंचकूला की कार्यकारिणी का चुनाव आज खण्ड बरवाला के मट्ठा वाला स्कूल में किया गया।इस चुनाव प्रक्रिया में अमित छाबड़ा जिला प्रधान अम्बाला,राजिंदर  सुरकी ,पूर्व प्रधान  पानीपत,रविंदर कुमार जिला प्रधान पानीपत बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

For Detailed News-

इस कार्यकारिणी का चुनाव राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के सविधान अनुसार  करवाया गया और यह कार्यकारिणी आगामी  तीन वर्षों के लिए प्राथमिक शिक्षको के हित एवम उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए कार्य करेगी।सबसे पहले जिला प्रधान का चुनाव किया गया जिसमें मोरनी खण्ड प्रधान राजेश भँवरा ने गोपी चंद  को  पुनः  जिला प्रधान बनाने  का  प्रस्ताव रखा।जिसका अनुमोदन खण्ड बरवाला प्रधान जसमेर राणा ने किया। जिला महासचिव के पद पर रूपेश कौशिक,जिला कोषाध्यक्ष बाबू राम ,अशोक नेहरा वरिष्ठ उप प्रधान, राजेश आदिवाल संगठन सचिव,पवन कौशिक उप प्रधान, अमर नाथ टिककर प्रचार सचिव,प्रदीप राणा  प्रेस सचिव,राम कुमार वर्मा ऑडिटर,शालिनी शर्मा, महिला विंग उप प्रधान, सुजीत कुमार,रणबीर तंवर,ब्रिज किशोर,मुश्ताक अली को सरंक्षक, प्रदीप भारद्वाज सलाहकार, परवीन विरोधिया  सह सचिव, अजय कुमार उप प्रधान,ईश्वर सैनी सरंक्षक नियुक्त किये गए।इस अवसर पर राजेश शर्मा पूर्व राज्य प्रधान,परवीन बेनीवाल प्रधान ब्लॉक पानीपत,संजय कुमार पूर्व राज्य सचिव भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे।जिला कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से संम्पन होने के पश्चात श्री अमित छाबड़ा जिला अम्बाला प्रधान ने नव नियुक्त कार्यकारिणी को पद की शपथ दिलवाई। जिला प्रधान गोपी चंद ने उपस्थित सभी अध्यापकों  का आभार प्रकट किया और सभी  अध्यापकों को  विश्वास दिलाया कि उनकी टीम पहले की तरह दिन रात शिक्षकों  की भलाई के लिए कार्य करेगी।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

मोदी है तो मुमकिन है,जिस दृढ़ता और संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन के निर्माण से लेकर टीकाकरण अभियान को दिशा दी

पंचकूला 16 जनवरी । मोदी है तो मुमकिन है,जिस दृढ़ता और संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन के निर्माण से लेकर टीकाकरण अभियान को दिशा दी उसके लिए वो बधाई के पात्र है यह शब्द जल शक्ति राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने कहे।

For Detailed News-


पूरे देश में कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए शानिवार से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई ,केन्द्रीय मंत्री रत्नलाल कटारिया ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लडाई में भारत की स्वदेशी वैक्सीन तैयार करने में जिन वैज्ञानिकों की भूमिका रही है उनका आज सारा देश अभिनंदन करता है,कितने महीनों से देश के हर घर में महिलाएं, बच्चे,बुजुर्ग, जवान सभी की जुबान पर ये सवाल था कि कोरोना वैक्सीन कब आएगी,अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा सरकार द्वारा किए गए उपायों से अब कोरोना वैक्सीन बहुत कम समय में आ गई है,मैं सभी देशवासियों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि विश्व के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान में शमिल होकर भारत देश से कोरोना को खत्म करने में अपना सहयोग दें,केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने कहा कि हमारे हिन्दुस्तान देश के वैज्ञानिक और विशेषज्ञ जब दोनों मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर आश्वस्त हुए, तभी उन्होंने इसके इमरजेंसी उपयोग की अनुमति दी है इसलिए देशवासियों को किसी भी तरह के प्रोपेगेंडा, अफवाहें और दुष्प्रचार से बचकर रहना है,हमने ताली-थाली और दीए जलाकर, देश के आत्मविश्वास को ऊंचा रखा और आज पूरा विश्व कोरोना वैक्सीन को लेने के लिए भारत की तरफ देख रहा है,कोरोना वैक्सीन बनने से पूरे विश्व में भारत देश के प्रति सम्मान बढ़ा है और पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों में विश्वास व सम्मान और अधिक बढ़ गया है,मंत्री कटारिया ने कहा कि वैक्सीनेशन के इस पहले चरण में देश में लगभग 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण होगा,दूसरे चरण में इसको लगभग 30 करोड़ की संख्या तक ले जाने का प्रयास होगा,हरियाणा के सभी जिलों में आज कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है व अब जल्दी ही कोरोना महामारी का भारत देश से खात्मा हो जाएगा

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला में कोरोना महाटीकाकरण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर एसीएस राजीव अरोड़ा, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा व अन्य अधिकारी।

प्ंाचकूला 16 जनवरी- स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में कोरोना वैक्सिन टीकाकरण का राज्यस्तरीय महाअभियान पंचकूला सैक्टर 4 के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से शुरू किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा की देखरेख में सफाई कर्मी सरोजबाला ने सबसे पहले टीका लगवाया।
महाटीकाकरण अभियान शुरू होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लाईव प्रदर्शन दिखाया गया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संम्बोधन में देशवासियों को कोरोना की दो-दो वैक्सिन मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि पहले चरण में देश के तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीके लगाए जाएगें।

For Detailed News-


तत्पष्चात मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने लाईव प्रदर्शन में कहा कि प्रदेष के हर नागरिक के स्वास्थ्य को लेेकर हरियाणा सरकार चिंतित है ओर इसके लिए आवश्यक एवं एहतियातन कदम उठाए जा रहे है। प्रदेष में अब टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। इसके तहत प्रत्येक नागरिक को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां करके शैडयूल तैयार किया गया है। उसी के अनुरूप पहले फ्रंट लाईन मे रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, सुरक्षा एवं कानुन व्यवस्था बनाए रखने वालों तथा उसके बाद गम्भीर बीमारी से ग्रस्त रोगियों एवं 50 साल से कम आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिको को विश्व स्तर पर फैली कोरोना बीमारी से घबराने की आवष्यकता नहीं है, बल्कि एहतियात के तौर पर सचेत एवं जागृत रहना अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं कोरोना के दौर से गुजर चुके है। अब देश में कोरोना का ईलाज सम्भव हो गया है। कोरोना वैक्सिन लगवाकर भी लोगों को मास्क का उपयोग, दो गज की दूरी, सेनीटाईजर का प्र्रयोग एवं बार बार साबुन से हाथ अवष्य धोने जैसे स्वच्छता उपकरणों को अपनाना चाहिए ताकि पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं स्वस्थ रह सकें।


स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि कोरोना वैक्सिन को लेकर प्रदेष में 77 स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण का महाअभियान षुरू किया गया है। इसके पहले चरण में फ्रन्टलाईन में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जा रहा है। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों एवं अन्य अग्रणीय रहने वालों को कोरोना वैक्सिन का टीका लगाया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों एवं अन्य कानून व्यवस्था में अग्रणीय रहने वालों को यह टीका निशुल्क लगाया जा रहा है। आगामी माह तक बहुत ज्यादा संख्या में नागरिकों के लिए भी यह टीका उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सिन के टीके को लेकर नागरिकों का भय दूर करने के लिए पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाए जा रहे है। इसलिए नागरिकों को किसी प्रकार का भय नहीं होना चाहिए और बेझिझक टीका लगवाने के लिए आगे आना चाहिए।
श्री अरोड़ा ने कहा कि कोरोना वैक्सिन को लेकर ड्राई रन पहले किया गया और 5 हजार वैक्सिनेटर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को प्रषिक्षित किया गया। इसके अलावा मेडिसन को लेकर बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदेष में तैयार किया गया है तथा समय पर कोल्ड चेन के माध्यम से राज्यस्तरीय भण्डारण से क्षेत्रीय भण्डारण एवं इसके बाद जिला स्तर पर सुरक्षित केन्द्रों में पहुंचाई जा रही है। इस प्रकार यह अभियान पूर्ण रूप से सफल रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बधाई के पात्र है।


उन्होंने बताया कि पचंकूला के रायपुररानी सामुदायिक केन्द्र तथा एलकेमिस्ट अस्पताल में भी टीकाकरण अभियान षुरू किया गया है। इसके बाद आवष्यकता अनुसार टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला में हर मंगलवार एवं शुक्रवार को कोरोना वैक्सिन का टीकाकरण किया जाएगा।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के महानिदेषक डा. सुरजभान कम्बोज, डा. वीना सिंह, डा. वी के बंसल, डा. वीरेद्र अहलावत, डा. राजीव नरवाल, पीएमओ डा. सुबीर सक्सेना, डा. रीटा कालड़ा, डा. विमल सहित कई चिकित्सकों को वैक्सिनेटर संगीता ने टीका लगाया। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, डीसीपी मोहित हांडा, एम डी एनएचएम प्रभजोत सिंह, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मीनू शासन, डीआईओ सतपाल षर्मा सहित कई चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद रहे।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

शिक्षा विभाग द्वारा 10 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उम्मीद कैरियर पोर्टल हरियाणा प्रोग्राम शुरू किया गया है।

पंचकूला  15 जनवरी- शिक्षा विभाग द्वारा 10 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उम्मीद कैरियर पोर्टल हरियाणा प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसके माध्यम से युवाओं को कैरियर संबधी जानकारी देने के साथ साथ विशेषकर आर्मी से जुड़े हुए कैरियर विकल्प को शामिल किया जाएगा।  

For Detailed News-


मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार शुरू किए जा रहे उम्मीद कैरियर प्रोग्राम का युवाओं का पूरा लाभ मिलेगा और उन्हें आगे बढने के अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग शीघ्र ही छात्रोें की गाईडेंस के लिए युटूब लाईव सेशन भी आयोजित करेगा ताकि युवाओं को हर प्रकार से बेहतर मार्गदर्शन मिल सके। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम स्टूडेंट आॅरियेंटेशन आॅन एंट्री इनटू आर्मड फोर्सिस एण्ड स्काॅप के साथ विस्तृत जानकारी देगा। इसके लिए केरियर हैल्पलाईन न0 73039109111 भी शुरू की गई है। इस पर भी विद्यार्थी काॅल कर जानकारी हासिल कर सकते है।



https://propertyliquid.com

 

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 15 जनवरी- उपायुक्त मुकेष  कुमार आहूजा ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और विकासपरक योजनाओं का लक्ष्य पूरा करने के कार्य में तेजी लाएं ताकि उन्हें नष्चित समय पर पूरा कर नागरिकों को लाभ दिया जा सके।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस साल कोरोना के चलते काफी योजनाएं एवं विकास कार्य प्रभावित हुए हैं लेकिन अब अधिकारी कार्यो को पूरी सजगता के साथ लें और इस साल के लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लिगांनुपात के प्रति सजगता से कार्य करें। ंिपंजौर जैसे कम अनुपात वाले क्षेत्रों में लोगों को प्रेरित करे ताकि लिंगानुपात बढे। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि इन क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से फोकस करेें ओर लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिए सचेत करें ताकि इस क्षेत्र में लिंगानुपात में वृद्वि हो सके।


उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष संबधित विभागों में सैक्सूवल हरासमेंट कमेटियों का भी गठन करें ओर इसकी सूचना नोडल विभाग महिला एवं बाल विकास को भेजें। उन्होंने बताया कि गांव पपलोहा में पंजीरी प्लांट लगाया जाना है, इसके लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी भूमि संबधी जरूरी कार्य पूरा करें। इसके अलावा अनाथ बच्चों की पहचान करने के लिए अभियान चलाएं और ऐसे बच्चों को बाल सरंक्षण विभाग द्वारा चलाए जा रहे केन्द्र मंे भेजें ताकि उनकी सही लालन पालन किया जा सके और उन्हें सरकार की क्रियान्वित योजना का भी लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की सूचना देने के लिए 1098 नम्बर भी संचालित किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति एवं अधिकारी इस नम्बर भी सूचना दे सकता है। इसके लिए सबसे अधिक बेहतर स़्त्रोत आंगनबाडी केन्द्र एवं आशा वर्कर है। इसलिए वे भी इस कार्य में पूर्ण सहयोग करें।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने संबधित एसडीएम को स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में दिए जा रहे मिड डे मिल व पोषणयुक्त आहार का समय समय निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा इस आहार के सैम्पल भी लिए जाएं ताकि गुणवता की जांच सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को मिड डे मिल एवं पोषणयुक्त आहार की डिलिवरी समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश  दिए। बैठक में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिला की 105 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल व्यवस्था पर कार्य किया जाना है। इनमें से 50 पंचायतों में कार्य आरम्भ कर दिया गया है शेष पंचायतों में भी शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा।


उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए क्रियान्वित छात्रवृति योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करने हेतू स्कूल मुखिया की जिम्मेवारी सुनिश्चित की जाए ताकि विद्यार्थियों को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने कृषि, वन, राजस्व, मत्स्य, बागवानी, खाद्य एवं पूर्ति सहित सभी विभागों की विस्तार से समीक्षा की ओर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

बाल मजदूरी कार्य करते हुए पाए गए बच्चों के साथ पंचकूला की टीम।

पंचकूला  15 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशन में गठित जिला टास्क फोर्स कमेटी ने सैक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट में भिन्न दूकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 4 दूकानों पर 7 बच्चे कार्य करते हुए पाए गए।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए एएलसी नवीन शर्मा ने बताया कि इनमें 2 बच्चे 14 वर्ष से कम आयु तथा 5 बच्चे 14 से 18 वर्ष आयु के बीच के पाए गए। इन सभी बच्चों को बाल सरंक्षण समिति के समक्ष पेश किया तथा बाद में उनका मेडिकल करवाया गया। उन्होंने बताया कि दोषी दूकानदारों के खिलाफ बाल मजदूर सरंक्षण अधिनियम के तहत पुलिस कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए।
इस टीम में श्रम निरीक्षक, पुलिस विभाग, एनजीओ बचपन बचाओ आन्दोलन के कार्यकर्ता, जिला बाल सरंक्षण कार्यालय के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिले के अंतर्गत पड़ने वाले गांव सुखदर्शनपुर में नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण किया गया।

पंचकूला, 14 जनवरी- जिले के अंतर्गत पड़ने वाले गांव सुखदर्शनपुर में नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण किया गया। इस उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रतनलाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद, नगर निगम के महापौर व समाजसेवी प्रेम गोयल भी मौजूद रहे।

For Detailed News-


कार्यक्रम में नगर निगम पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, गउसेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग, विराट नगर पिंजौर की साध्वी अमृता देवी, स्वामी संपूर्णांनंद जी ंमहाराज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त माधव गउशाला (रजि.) चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन कैलाश मित्तल, अध्यक्ष तेजपाल गुप्ता, महामंत्री विरेंद्र गर्ग, कोषाध्यक्ष जीवन जिंदल भी उपस्थित रहे।


इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने जिलावासियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस नवनिर्मित गौशाला से लोगों को बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व मेयर का विशेषतौर पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपने संकल्प पत्र में बेसहारा पशुओं व स्ट्रे डाॅग से लोगों को निजात दिलवाने की बात कही थी और आज उनका यह संकल्प इस गौशाला के निर्माण से पूर्ण हो गया। उन्होंने कहा कि गौमाता के गुणगान से देश व विदेश में गौमाता की पहचान हुई है और ग्रंथों में भी गौमाता को उच्च स्थान दिया गया है। उन्होंने इस अवसर पर अपने ऐच्छिक कोटे से 31 लाख रुपये की राशि गौशाला के रखरखाव के लिये देने की घोषणा की।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर अपने अध्यक्षीय भाषण में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने जब पहली बार सत्ता संभाली थी तो सबसे पहले गौसेवा एवं संरक्षण बिल पास किया। उन्होंने कहा कि इस गौशाला का संचालन माधव गौशाला ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर, आत्मनिर्भर एवं स्वच्छ बनाने के साथ-साथ बेसहारा पशुओं व स्ट्रे डाॅग से मुक्त करवाने के लिये, प्लास्टिक मुक्त करवाने का जो संकल्प लिया गया था, जिलावासियों के सहयोग से उन्हें पूर्ण किया जा रहा है। आज गौशाला का लोकार्पण करने से यह कार्य पूर्ण हो गया है और शीघ्र ही स्ट्रे डाॅग की समस्या से भी लोगों को निजात दिलवाई जायेगी। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे जिले में स्वच्छता की दिशा में चलाये जा रहे अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने समाजसेवी श्री प्रेम गोयल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे 75 वर्ष के हो गये है और उन्होंने अपना समस्त जीवन निस्वार्थ भावना से समाज सेवा में लगाया है। सुखदर्शनपुर में गौशाला के निर्माण में भी उनके मार्गदर्शन की विशेष भूमिका रही है, जिसके दृष्टिगत आज यह गौशाला बनकर संचालित हो गई है। उन्होंने अपने ऐच्छिक कोटे से 31 लाख रुपये की राशि भी उपलब्ध करवाई। इसी राशि से इसका निर्माण कार्य पूर्ण करवाया गया। इसके साथ साथ ज्ञानचंद गुप्ता की धर्मपत्नी बिमला देवी ने गौशाला में पांच लाख रुपये की राशि दान स्वरूप दी।


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के दृढ निश्चय एवं सतत् प्रयासों से इस गौशाला का निर्माण संभव हो सका। उन्होंने कहा कि हमारा दुर्भाग्य है कि हमारी गउमाता सड़कों पर घूम रही है। हमने अपने संकल्प पत्र में गौशाला का निर्माण कार्य पूरा कर उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार गौशालाओं के लिये आर्थिक मदद देने के लिये प्रावधान किया हुआ है। इसी प्रकार की सुविधा यहां भी उपलब्ध करवाने की मांग हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, केेंद्रीय मंत्री व गौशाला के चेयरमैन के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि गौशाला चलाने के लिये दो से तीन करोड रुपये की राशि खर्च आयेगी। उन्होंने आस पास के किसानों से आग्रह किया कि वे दिल खोलकर गौशाला के लिये तूड़ी व चारे का दान अवश्य करें।


कार्यक्रम में गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने बोलते हुए कहा कि यहां पर गोबर गैस प्लांट प्राथमिकता के आधार पर लगाया जायेगा। इसके साथ साथ उन्होंने गौशाला की छत पर सौर उर्जा प्लांट लगवाने की दिशा में भी बनाये गये प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गौशाला में कार्य करने वाले का प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाय जा रहा है। उन्होंने गौ संरक्षण कानून के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में साध्वी अमृता देवी व स्वामी संपूर्णांनंद महाराज ने भी अपने प्रवचन दिये।


इस मौके पर समाजसेवी प्रेम गोयल ने गौमाता के मानव जीवन में महत्व के बारे में ज्ञानवर्द्धक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रंथों में भी गौमाता को माता का दर्जा दिया गया है इसलिये हमें उनके रख रखाव की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गायों को चारा उपलब्ध करवाकर हम अपने जीवन में सबसे बड़े पुनः का कार्य करते है और ऐसा करने से ही हमारे जीवन की सार्थकता सिद्ध होती है।़


इस अवसर पर मंच का संचालन माधव गौशाला ट्रस्ट के महामंत्री वीरेंद्र गर्ग ने किया। उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट में अभी तक 31 ट्रस्टी है। इससे पूर्व सुख समृद्धि की दिशा में हवन भी किया गया। इसकेव साथ साथ गौमाता के भजनों का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।


कार्यक्रम में समाजसेवी प्रेम गोयल ने ट्रस्टियों को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी नागरिक पंचकूला रिचा राठी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, उपनगर आयुक्त दीपक सूरा, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल सहित इलाके के पंच सरपंच व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित भारतीय जनता पार्टी व जेजेपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

लोहडी के पावन पर रैडक्रास द्वारा चलाए जा रहे वृद्वाश्रम में बुजुर्गो के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंचकूला  13 जनवरी- लोहडी के पावन पर रैडक्रास द्वारा चलाए जा रहे वृद्वाश्रम में बुजुर्गो के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रास सोसायटी के मार्गदर्शन में बुजुर्गो को लोहडी के पावन अवसर पर पूरा मान सम्मान दिया गया और कई समाजसेवी लोगों ने बुजुर्गो को रेवडी, मुगंफली एवं गज्जक खिलाकर आशीर्वाद लिया।

For Detailed News-


रैडक्रास सचिव ने बताया कि मकर संक्रान्ति पर बुजुर्गो का मान सम्मान करना हमारे संस्कारों में निहित है। इसलिए समाजसेवी लोगों वृद्वाश्रम में आकर बुजुर्गो का फलों एवं मिठाई से स्वागत किया। इससे बुजुर्गो में खुशी का आलम रहा और अलाव के पास बैठकर लोहडी की बधाई सुनाई।

https://propertyliquid.com