मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

प्रश्नौतरी प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया।

कालका/पंचकूला 23 जनवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका में प्राचार्य प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में पोषण ज्ञान विषय पर पोस्टर, प्रश्नोतरी एवं व्याखान  प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सरकार की नंदिनी आरोग्य योजना के तहत विद्यार्थियों ने  पाष्ेाण पर मनभावक एवं लुभावने पोस्टर बनाए।  

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए प्रो0 बिन्दु ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भावुक धीमान, किस्मत तिवारी, निकिता, रूपा गुप्ता, हर्ष, यश अव्वल रहे। प्रतियोगिता गृह विभाग की डा. सोनाली की अध्यक्षता में हुई। पोषण आहार विशेषज्ञ शिवानी गुलाटी ने पोेषण विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वस्थ्य जीवन शैली बनाए रखने के लिए पोष्टिक संतुलित आहार लेना अनिवार्य है। सभी प्रकार के पोष्टिक तत्व ही हमें सदैव चलाएमान रखते है। निर्णायक मण्डल में प्रो0 नीना शर्मा, प्रो09 बिन्दु व प्रो0 मीनू रही। इसके अलावा रेडक्रास प्रभारी  नीतू और महिला प्रकोष्ठ प्रभारी अंजना द्वारा व्याख्यान व प्रश्नौतरी प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया।

https://propertyliquid.com