Posts

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

युवाओं को स्वामी विवेकानन्द की जीवनी पढ़ते हुए उसे अपने जीवन में समाहित करना चाहिए।

पंचकूला  12 जनवरी- राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डाॅ0 जयदीप आर्य जी अध्यक्षता मेंस्वामी विवेकानन्द की 158वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस कासमापन किया गया।

For Detailed News-


समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मेंविधानसभा उपाध्यक्ष श्री रणवीर गंगवा ने समापन सत्र में दीप प्रज्जवलन किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुएविधानसभा उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सम्पूर्ण विश्व में भारत को विश्व गुरु बनाने की आधारशिला शिकागो, अमेरिका में  रखी थी। उन्होंने योग एवं अध्यात्म को बहुत गहरे से समझा था इसलिए उन्होंने संकल्पबद्ध जीवन जीने का सम्पूर्ण विश्व का आहवान किया। उन्होंने कहा कि जीवन में नाकारात्मकता का कोई स्थान नहीं है। योग को अंतर्राश्ट्रीय मंच पर संवैधानिक रुप से स्थापित करने में देश केप्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदी को सदैव याद रखा जाएगा। प्रदेश में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में योग को एक अलग विषय के रुप में स्थापित करने का साहसिक निर्णय लिया है।


उन्होंने कहा कि प्रातःकाल में उठकर योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा। हमें अपने जीवन में सात्विक भोजन का उपयोग करना चाहिए व सात्विक कर्म करना चाहिए। योग से मन को शांति मिलती है। योग को नियमित रुप से अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राणायाम व योग करने से जहां हम अपने जीवन को ठीक करेगें, वहीं सम्पूर्ण राश्ट्र को स्वस्थ करने का कार्य भी करेगें।उन्होंने कहा कि आयुष को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है। क्रिटीकल केयर में एैलोपैथी के योगदान का इंकार नहीं किया जा सकता परंतु प्राकृतिक चिकित्सा/ योग/ आयुर्वेद के माध्यम से रोग को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com


राश्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित राश्ट्रीय कांफ्रेंस को समापन सत्र कोआदरणीय आचार्य श्री बालकृष्ण जी, महामंत्री, पतंजलि योगपीठ, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग आयुर्वेद विषेषज्ञ का आर्षीवाद प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि योग व प्राणायाम के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को प्राप्त कर सकते है और आहार पर बल देते हुए कहा कि सात्विक आहार से हम निरोगी जीवन यापन कर सकते है। उन्होंने बल देकर कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए कोई जड़ी-बूटी नहीं है उसके लिए एक ही रामबाण औषधी है वह सात्विक-साकारात्मक-अध्यात्मिक विचारधारा ! उन्होंने कहा कि स्वस्थ विचार एवं साकारात्मक भावनाओं से ही संयमित समाज का निर्माण हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सम्पूर्ण विश्व योग एवं आयुर्वेद की शक्ति को समझा है। युवा दिवस पर उन्होंने युवाओं को भारत की संस्कृति से ओर अपनी परम्परागत जीवनशैली से जुड़ने का आह्वान किया तथा हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य, आयुश एवं गृह सचिव  राजीव अरोड़ा जी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में मानसिक रोगों को ठीक करने में आयुश की भागेदारी विषेशतः, योग की भागेदारी तथा उसके वैज्ञानिक आकडो को जानकर उसे चिकित्सा विधा में काउंसलिंग के रुप में तथा तनाव प्रबंधन एवं उपचार में योग की भागेदारी को स्वीकार किया। उन्होंने हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा0 जयदीप आर्य के तथा उनकी टीम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें योग परक प्रोटोकाल तैयार करने का लक्ष्य दिया ताकि उसे देश-विदेश में चिकित्सा व्यवस्था के साथ स्वीकार किया जा सकें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन आज प्राप्त हो गई है और आगामी 16 तारीख से हरियाणा में वैक्सीनेषन का कार्य आरम्भ हो जाएगा और उन्होंने आषा व्यक्त की कि आने वाले  3-4 महीने मंे हम सामान्य जीवन की ओर लौट जाएगें।


हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन, डाॅ0 जयदीप आर्य जी ने हरियाणा सरकार का आभार ज्ञापित किया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल  ने एवं श्री अनिल विज जी ने योग को हरियाणा षिक्षा पाठ्यक्रम में षामिल करने का निर्णय लिया है।युवा दिवस पर युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि योग एवं ध्यान को अपने जीवन में अपनाएं व पतंजलि योग सूत्र का अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि योग और अध्यात्म से व्यक्ति की विचारधारा साकारात्मक हो जाती है और व्यक्ति दुःख में, सुख में अपनी मानसिक स्थिति को बनाए रखने की षक्ति अध्यात्म से प्राप्त कर सकता है। उन्होंने रोगों के मूल कारण में मानसिक तनाव को अदृष्य परंतु महत्वपूर्ण कारण बताया तथा महर्शि पतंजलि के योग सूत्रों के आधार पर एवं भगवत्गीता के चिंतन के आधार पर स्वस्थ जीवन जीने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पतंजलि योग सूत्र एवं भगवत्गीता मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त करने में अत्यंत प्रसांगिक है।


उन्होंने युवा दिवस पर युवाओं को स्वामी विवेकानंद की जीवनी को हर व्यक्ति को पढ़ने का आह्वान किया और इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए।इस अवसर पर चेयरमैन ने मुख्य अतिथि महोदय विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रणवीर गंगवा जी को हरियाणा योग आयोग द्वारा एक वर्श के अंतराल में किए गए कार्यों की उपलब्धि पुस्तिका भेंट की।


राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस में डाॅ0 सतपाल बहमनी जी, निदेशक आयुष, हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डाॅ0 हरीश चन्द, हरियाणा योग आयोग के सदस्य डाॅ0 पवन गुप्ता, डा0 नासिर आयुष र्काेडिनेटर, पंचकूला केजिला आयुर्वेदिक अधिकारी, डा0 दिलीप मिश्रा ,डाॅ0 प्रतिभा भाटिया , योग र्काेडिनेटर, उमेश नारंग लिगल सैल्स प्रभारी, हरियाणा, नवीन कुमार राज्य प्रभारी, पतंजलि योग समिति चण्डीगढ़, सतपाल, कृष्णा गोयल, युवराज आदित्य, प्रेम चंद आहुजाएवं विभिन्न समाज सेवी एवं योग संस्थानों के प्रतिनिधियों एवं सक्रिय कार्यक्रताओं की उपस्थिति रही। कांफ्रेंस का आयोजन कोविड-19 सरकार द्वारा जारी दिषा-निर्देषों का पालन करते हुए आयोजित किया गया। इस कान्फ्रेंस को हरियाणा योग आयोग सहित अनेक सोषल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर लाइवदिखाया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन योग आयोग में रिसर्च विभाग की प्रमुख डा0 सरस ज्योति एवं भागीरथ पुरूशार्थी ने संयोजक की भूमिका निभायी।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

डाॅ अनुपमा ने ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में किया जागरूक।

For Detailed News-

पंचकूला, 12 जनवरी-        आज दिनांक 12.01.2021 को डा0 अनुपमा, निदेशक, पेयजल और स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार ने जिला पंचकूला के ग्राम पंचायत गण्ेाशपुर भौरियां का स्वच्छता सम्बन्धित गतिविधिओं को औचक निरीक्षण किया। डा0 अनुपमा ने ग्राम पंचायत गण्ेाशपुर भौरियां मे चल रहे ठोस और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रंबधन व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे मे जानकारी ली। इस मौके पर उन्होनंे ग्राम वासियों को एकत्र किए गए ठोस और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रंबधन मे प्लास्टिक के भंडारण और सेग्रेगेशन व ठोस कचरे के स्त्रोत पर डोर टू डोर सूखे व गीले कूडें के सुरक्षित निपटान बारे बताया तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन के जल निकासी के रखरखाव का जयाजा लिया। इसके अतिरिक्त डा0 अनुपमा ने ओडीएफ पर ग्राम स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओंए सहायक नर्स दाईए आशा कार्यकर्ताओंए स्वयं सहायता समूहों और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ बैठक भी की।

https://propertyliquid.com


 उनके साथ इस मौके पर प्रवीन यादव, एम0 एल0 गर्ग, गुरूदत्ता धीमान, विकास राणा, व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

स्वामी विवेकानंद ने भारत को पश्चिमी देशों में दिया नया नाम- स्पीकर

पंचकूला, 12 जनवरी- आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में स्वामी विवेकानंद जी की 158वीं जयंती मनाई गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला ने इसका आयोजन किया। जयंती पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


कार्यक्रम में बोलते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद वैचारिक भारत के निर्माता थे। उन्होंने समाज से धर्म, जात-पात के भेदभाव को समाज से दूर करने का काम किया और नये समाज का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने युवाओं को उठो जागो, आगे बढ़ो, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो तब तक बढ़ते जाओ। किसी भी देश की तरक्की युवाओं पर निर्भर होती है, जिस दिशा में युवा जाते है, देश भी उसी दिशा में अग्रसर होता है। उन्होंने समाज को समस्याओं से भागने की बजाय उनका डटकर सामना करने से ही समस्यायें सुलझती है। स्वामी विवेकानंद ने 118 साल पहले जो अमेरिका के शिकागो संसद में जो भाषण दिया था, उसमें उन्होंने बोलने से पहले माई ब्रर्दस एवं सिस्टर कहके अमेरिका की संसद को संबोधित किया था, जिस पर अमेरिका की संसद ने दो मिनट तक तालियां बजाकर स्वामी विवेकानंद का स्वागत किया। पश्चिम देशों में विवेकानंद के उस उद्बोधन ने भारत की छवि को नया मोड़ दिया। उनकी वो बातें आज भी हमारे समाज में सार्थक है। आज भी हमारा युवा और समाज उनके दिये हुए संदेशों पर चल रहा है। भारत के डाॅक्टर, इंजीनियर और टीचर विदेशों में भी अपने अच्छा काम करके भारत का प्रचम विदेशों में बुलंद कर रहे है।


उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर ये संगोष्ठी करवाने का मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की टीम को बधाई देता हूं। इस तरह की संगोष्ठी होती रहनी चाहिए ताकि हमारा युवा हमारे महापुरूषों के बारे में जानकर उनके दिखाये हुए रास्तों पर चले और उनसे प्ररेणा लें।


विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड ब्रिगेडियर जयंत परमार ने अपने विचारों को सांझा करते हुए कहा कि भारत को सपेरो का देश कहा जाता था। भारत में महिलायें सुरक्षित ज्यादा नहीं थी। उस समय में भारत के लोग अंधकारों में जी रहे थे। स्वामी विवेकानंद जी ने छोटी से उम्र में भारत को उस अंधकार से निकालने का काम किया और दुनिया में देश की ख्याति प्रदान की।


कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संगठन के अश्वनी शांडिल्य, काॅलेज की प्राचार्या अर्चना मिश्रा, उतर क्षेत्र के संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल और एबीवीपी संगठन के सदस्य और पंजाब यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रधान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

सड़क किनारे फलदार वृक्षों से किसानों की होगी आमदनी- वी.एस. तंवर

हरियाणा के 6500 गांव में वृक्षारोपण से होगी हरियाली
सामुदायिक हिस्सेदारी से 20 प्रतिशत वन क्षेत्र लक्ष्य होगा हासिल।

For Detailed News-

पंचकूला, 11 जनवरी- वन भवन पंचकुला ‘प्रेस से मिलिये’ कार्यक्रम में पत्रकारों से संवाद करते हुए हरियाणा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी.एस. तंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेरणा से वन मंत्री कंवर पाल जी के नेतृत्व में हरियाणा की धरती पर सामुदायिक हिस्सेदारी से 20 प्रतिशत वन क्षेत्र का लक्ष्य हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के समाज का बड़ा हिस्सा कृषि वानकी योजना के माध्यम से प्लाईवुड़ ईंडस्ट्री का प्राण है। उन्होने बताया कि हरियाणा के किसानों की मेहनत से पूरे भारत में ही नहीं एशिया महाद्वीप में प्लाईवुड ईंडस्ट्री के क्षेत्र में हरियाणा का प्रमुख स्थान है। एक सवाल के जवाब मे उन्होंने कहा कि हरियाणा के 6500 गांव में सामुदायिक हिस्सेदारी से हरियाली लाने की योजना बनाई गयी है। उन्हांेने कहा कि इस वर्ष 1100 गांव में हरियाली एवं विशेष पौधारोपण अभियान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह क्रम प्रतिवर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक सम्पूर्ण लक्ष्य हासिल न कर लिया जाए। उन्होंने कहा राजमार्ग के किनारे किसानों को प्रेरित कर फलदार पौधे प्रदान करके उनकी देखरेख की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए फसल चक्र बदलने की एक नई राह बनाई जाएगी, जिससे किसान को उसके उत्पादन का उचित लाभ मिले और जलवायु परिवर्तन के दौर में हरित पट्टी के माध्यम से प्रकृतिक चुनौतियों से निपटा जा सके। सवाल जवाब के क्रम में उन्होंने बताया कि अरावली क्षेत्र में जो पारम्परिक और देशज वनस्पति प्रजातियों को नई तकनीक से विस्तार दिया जाएगा। 12 जनवरी महर्षि विवेकानंद के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में मनाते हुए हरियाणा के युवाओं से अपील है कि वह वृक्ष दूत बनकर वनाच्छादित हरियाणा का सपना साकार करें।

https://propertyliquid.com


 इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधान वन संरक्षक श्री सुरेश दलाल जी ने कहा कि हम भविष्य में शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से इस योजना पर कार्य कर रहे है कि विद्यार्थी वन विभाग द्वारा रोपे गये पौधों को वृक्ष बनाने का जिम्मा लें। ऐसे विद्यार्थियों को पौधगीरी अभियान के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है।  

इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधान मुख्य वनसंरक्षक श्री विनोद कुमार, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वनसंरक्षक श्री के.सी. मीणा, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक घनश्याम शुक्ला, मुख्य वन संरक्षक श्री एम.एस मलिक, मुख्य वनसंरक्षक श्री एम.एल. राजवंशी, मुख्य वन संरक्षक श्री टी.पी. सिंह, मुख्य वनसंरक्षक श्री ए.पी. पाण्डे सहित वन विभाग एवं वन प्राणी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के त्याग, बलिदान और विचारों से पोषित भाजपा आज देश ही नही अपितु विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है: ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा

सशक्त राष्ट्रभक्ति के लिए कार्यकर्ता निर्माण करना अनिवार्य: पूर्व ज़िलाध्यक्ष दीपक शर्मा

पंचकुला 10 जनवरी: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के त्याग, बलिदान और विचारों से पोषित भाजपा आज देश ही नही अपितु विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। यह बात आज पंचकुला भाजपा ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिवर के समापन अवसर पर कही।मां चंडी मंडल प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ब्रिटिश पब्लिक स्कूल सेक्टर-12 पहुंचे।

For Detailed News-

जिला पंचकुला के शहरी दो मंडलों मनसा देवी व चण्डी मंडल में पार्टी द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन आज रविवार को हुआ।जिसमें कुल 11 विषयों पर वक्ताओं द्वारा दोनो मंडलों में कार्यकर्ताओं को बौद्धिक व्याख्यान के माध्यम से अवगत कराया गया।मां चंडी मंडल में हुए प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का प्रमुख पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा तथा प्रभारी पूर्व मंडल अध्यक्ष सतपाल गुप्ता रहे। इसके साथ ही मनसा देवी मंडल में कार्यक्रम प्रमुख की जिम्मेदारी चंदन कुमार व प्रभारी जिला महामंत्री श्रीमती परमजीत कौर को सौंपी गई थी। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में मंडल अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी, शक्ति केंद्र के प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। चंडी मंडल के अध्यक्ष संदीप यादव तथा मनसा देवी मंडल के अध्यक्ष जय कौशिक ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।


ज़िलाध्यक्ष शर्मा ने कहा की हम सभी कार्यकर्ता प्रशिक्षण के उपरांत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करने में हम सभी अपना अपना योगदान देंगे ताकि अच्छे समाज व राज्य का निर्माण हो सके। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएंगे। पिछले 6 वर्षों में मोदी सरकार ने अंतोदय के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं। जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत, आत्मनिर्भर भारत जैसी अनेक योजनाओं से गरीबों को लाभ दिया है।इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370, राम मंदिर जैसे कई ऐतिहासिक निर्णय भी लिए। मोदी सरकार के सामर्थ्य के कारण ही आज चीन जैसा देश भी भारत से घबरा रहा है।

https://propertyliquid.com

सशक्त राष्ट्रभक्ति के लिए कार्यकर्ता निर्माण करना अनिवार्य: दीपक शर्मा

जिला प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा की सशक्त राष्ट्रभक्ति के लिए कार्यकर्ता निर्माण करना अनिवार्य है। जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन उनकी जिम्मेदारियों व कार्यशैली के प्रति सजग करने के लिए निरंतर प्रशिक्षण शिविर जैसे कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है। भाजपा एक पार्टी नही अपितु एक परिवार है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। जनसंघ से भाजपा तक, त्याग, तपस्या, बलिदान के आधार पर ही आज पार्टी खड़ी है। उन्होंने कहा क्योंकि इतना बड़ा संगठन कभी भी एक व्यक्ति की मेहनत का नतीजा नहीं होता, बल्कि इसके पीछे हजारों-लाखों कार्यकर्ताओं के खून और पसीने का योगदान होता है। ऐसे कार्यकर्ता जिनके चेहरे कभी अख़बारों में या टेलीविज़न के परदे पर नहीं नज़र आते। दीपक शर्मा ने कहा देश की अस्मिता की रक्षा और समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति की सेवा करना ही हमारा लक्ष्य है। प्रत्येक कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि हम पार्टी की रीति-नीति और विचार को जन-जन तक पहुचाएं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया जिले के 2 पौल्ट्री फार्म सिदार्थ पौल्ट्री फार्म खेडी और नेचर पौल्ट्री फार्म दन्दलावड-गनौली खण्ड रायपुररानी में बर्ड फल्यु की पुष्टि हुई

पंचकूला,  10 जनवरी…. उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया जिले के 2 पौल्ट्री फार्म सिदार्थ पौल्ट्री फार्म खेडी और नेचर पौल्ट्री फार्म दन्दलावड-गनौली खण्ड रायपुररानी में बर्ड फल्यु की पुष्टि हुई है और दूसरे दिन  भी स्पेशल टास्क फोरस  पशु पालन की टीम ने सिद्धार्थ पोल्ट्री में  3845  बर्डस को और नेचर  पोल्ट्री में 5550  बर्डस को कलिंग किया गया है । उपायुक्त ने आगे बताया कि दोनों पोल्ट्री फार्मो के 1 किलोमीटर की परिधि को संक्रमित जोन और 1 से 10 किलोमीटर परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया है।  जिले के और पौल्ट्री फार्मो में बर्ड फल्यु न फैले इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए  है ।स्वास्थय विभाग एवं पशु पालन की टीम मिलकर जिले के दूसरे पौल्ट्री फार्मा पर बर्ड फल्यु रोकने के लिए बर्डस को दवाई पिलाने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है। कलिंग ऑपरेशन दो दिन और चलने की संभावना है। 

For Detailed News-


जिला टास्क फोर्स टीम में उपायुक्त समेंत अतिरिक्त उपायुक्त, नगर निगम कमिशनर, एस0डी0एम0, पंचकूला और कालका, सचिव आर0टी0ए0, सी0एम0ओ0, अतिरिक्त निदेशक, पशु पालन विभाग, पिंजौर व मोरनी के डिविजनल फोरेस्ट अधिकारी, जिला वाईल्ड लाईफ अधिकारी, डी0पी0आर0ओ0, तहसीलदार रायपुररानी व नायब तहसीलदार, बरवाला, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, रायपुररानी व बरवाला टीम में शामिल है ।

https://propertyliquid.com

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, कंवर दमन सिंह बर्ड फल्यु के  नोडल अधिकारी ने बताया कि 36  रैपिड रिस्पांस टीम इस ऑपरेशन में काम कर रही है इन टीमों को इन्फेक्शन न हो इसके लिए  रायपुररानी के 4 स्कूलों में सभी टीमों को  कोरोंटीन किया जायेगा और  स्वास्थय विभाग एवं पशु पालन की टीम मिलकर इनके  स्वास्थय की देखरेख करेगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया जिले के 2 पौल्ट्री फार्म सिदार्थ पौल्ट्री फार्म खेडी, नेचर पौल्ट्री फार्म दन्दलावड-गनौली खण्ड रायपुररानी में बर्ड फल्यु की पुष्टि हुई है और हमने जिले की स्पेशल टास्क फोरस टीम का गठन किया है ।

पंचकूला 9 जनवरी…. उपायुक्त मुकेश कुमार, आहुजा ने बताया जिले के 2 पौल्ट्री फार्म सिदार्थ पौल्ट्री फार्म खेडी, नेचर पौल्ट्री फार्म दन्दलावड-गनौली खण्ड रायपुररानी में बर्ड फल्यु की पुष्टि हुई है और हमने जिले की स्पेशल टास्क फोरस टीम का गठन किया है । दोनों पोल्ट्री फार्मो के 1 किलोमीटर की परिधि को संक्रमित जोन और 1 से 10 किलोमीटर परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया है।  जिले के और पौल्ट्री फार्मो में बर्ड फल्यु न फैले इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए  है । पशु पालन की टीम ने अपना दोनो पौल्ट्री फार्मो पर कलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है स्वास्थय विभाग एवं पशु पालन की टीम मिलकर जिले के दूसरे पौल्ट्री फार्मा पर बर्ड फल्यु रोकने के लिए बर्डस को दवाई पिलाने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है। 

For Detailed News-


जिला टास्क फोर्स टीम में उपायुक्त समेंत अतिरिक्त उपायुक्त, नगर निगम कमिशनर, एस0डी0एम0, पंचकूला और कालका, सचिव आर0टी0ए0, सी0एम0ओ0, अतिरिक्त निदेशक, पशु पालन विभाग, पिंजौर व मोरनी के डिविजनल फोरेस्ट अधिकारी, जिला वाईल्ड लाईफ अधिकारी, डी0पी0आर0ओ0, तहसीलदार रायपुररानी व नायब तहसीलदार, बरवाला, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, रायपुररानी व बरवाला टीम में शामिल है ।

https://propertyliquid.com

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, कंवर दमन सिंह बर्ड फल्यु ऑपरेशन के  नोडल अधिकारी ने बताया कि 12 रैपिड रिस्पांस टीम इस ऑपरेशन में काम कर रही है, इन टीमों को इन्फेक्शन न हो, रायपुररानी के 4 स्कूलों में सभी टीमों को कोरोंटीन किया जायेगा और  स्वास्थय विभाग एवं पशु पालन की टीम मिलकर इनके  स्वास्थय की देखरेख करेगी।सिद्धार्थ पोल्ट्री में 1000 बर्डस को और नेचर पोल्ट्री में 2700 बर्डस को कलिंग किया गया है ये ऑपरेशन दो दिन और चलने की संभावना है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

1984 में मात्र दो सांसदों वाली पार्टी ने आज देश में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है: ज्ञान चंद गुप्ता

पार्टी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन हेतु उनकी जिम्मेदारियों के प्रति, पार्टी की रीति-नीति, पार्टी की कार्यशैली के प्रति सजग करने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करती है।

पंचकुला 9 जनवरी: भारतीय जनता पार्टी पंचकुला द्वारा ज़िले के सभी मंडलों में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।इसी के चलते आज पंचकूला शहर के 2 मंडलों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरू हुआ। मां चंडी मंडल का प्रशिक्षण शिविर ब्रिटिश पब्लिक स्कूल सेक्टर 12 में तथा मां मनसा देवी मंडल का प्रशिक्षण शिविर लक्ष्मी धर्मशाला मनसा देवी प्रांगण में शुरू हुआ। चण्डी मंडल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष हरियाणा एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता रहे तथा उनके साथ जिला प्रशिक्षण शिविर संयोजक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष सतपाल गुप्ता ने की तथा संचालन पार्षद एवं मंडल महामंत्री राकेश बाल्मीकि ने किया।

For Detailed News-


विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र पर दीप प्रज्वलित कर भारतीय जनता पार्टी के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भाजपा आज भारत ही नहीं वरन विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। भाजपा ने 1984 में अपना पहला चुनाव लड़ा और 2 सीटों पर जीत हासिल की। 1984 में मात्र दो सांसदों वाली पार्टी ने आज देश में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। जिसने धारा 370, राम मंदिर जैसे कई ऐतिहासिक निर्णय लिए। इस मौके पर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कार्यकर्ता एक शीशे के समान है। जिस प्रकार शीशे से हम बार-बार धूल हटाते हैं, उसे साफ करते हैं। अगर हम उसकी धूल नहीं हटाएंगे, उसे चमकाएंगे नहीं तो कुछ समय बाद उसकी चमक धूमिल हो जाती है। पार्टी उसी प्रकार कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन हेतु उनकी जिम्मेदारियों के प्रति, पार्टी की रीति-नीति, पार्टी की कार्यशैली के प्रति सजग करने के लिए इस प्रकार के जो प्रशिक्षण शिविर हैं उनका आयोजन करती रहती है।

https://propertyliquid.com


प्रशिक्षण शिविरों के दौरान अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग वक्ताओं के द्वारा चर्चा की जाएगी। जिसमें पहला बिंदु भाजपा का इतिहास और विकास जिसके वक्ता ज्ञान चंद गुप्ता व श्याम लाल बंसल तथा दूसरा बिंदु हमारा विचार और परिवार जिसके दीपक शर्मा वक्ता रहे। तीसरे बिंदु भाजपा एवं हमारा दायित्व जिसके वक्ता धूमल सिंह किरमिच व हरेंद्र मलिक रहे।चौथा बिंदु भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा जिसके वक्त मेहर चंद गहलोत व अजय शर्मा। पाँचवा बिंदु आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा जिसके वक्ता बी बी सिंघल व संजीव कौशल सोशल रहे। छठा बिंदु जिसमें 2014 के बाद बीते छः सालों में भारत की राजनीति में आया बदलाव के वक्ता बंतो कटारिया व परमजीत कौर रही।सातवाँ बिंदु मीडिया का प्रभावी उपयोग जिसके वक्त रहे गौरव गोयल। आठवाँ बिंदु हमारी कार्यपद्धति एवं स्वच्छ संरचना में हमारी भूमिका विषय पर वीरेंद्र राणा व कृष्ण ढुल ने अपने विचार रखे। नवे बिंदु हरियाणा सरकार की उपलब्धियां विषय पर विशाल सेठ ने विस्तारपूर्वक अपने विचर रखे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिले के 2 पोल्ट्री फार्म में बर्ड-फ्लू पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

पंचकूला, 8 जनवरी- जिले के 2 पोल्ट्री फार्म में बर्ड-फ्लू पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने डिस्ट्रीक टाॅस्क फोर्स की टीम का गठन किया है।उपायुक्त की अध्यक्षता में डिस्ट्रीक टाॅस्क फोर्स टीम का गठन किया गया है।

For Detailed News-


टीम में स्वयं डीसी मुकेश कुमार आहूजा, एडीसी मोहम्मद इमरान रजा, नगर निगम कमीशनर आर के सिंह, एसडीएम पंचकूला एवं कालका, सचिव आरटीए, सीएमओ, डिप्टी डेरेक्टर एनिमल अस्बेंडरी एंड डायरी डिपार्टमेंट, पिंजौर और मोरनी के डिविजनल फोस्र्ट अधिकारी, महापं्रंधक रोडवेज, एक्ज्यूक्यूटिव इंजीनियर बी एंड आर प्रो डिविजनल, डिस्ट्रीक वाईल्ड लाईफ आॅफिसर, डीपीआरओ, तहसीलदार रायपुरानी, नायब तहसीलदार बरवाला और बीडीपीओ बरवाला और रायपुररानी पंचकूला की टीम का गठन किया गया है। ये टीम जिले में बर्ड-फ्लू से निपटने को सभी जरूरी दवाइयां के साथ युद्ध स्तर पर काम करेगी। बर्ड-फ्लू से ग्रसित इन पोल्ट्री फार्मों के बर्डस को  सीएमओ और पशु पालन एवं डेयरी विभाग की टीम मिलकर मिट्टी में दबाने का काम करेंगे।

https://propertyliquid.com


सिद्धार्थ खेड़ी रायपुररानी, नेचर फार्म खनोली रायपुररानी बर्ड फ्ल्यू  पॉजिटिव पाया गया ।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा मतदाताओं के निवास स्थान पर जाकर जांचपड़ताल करते हुए।

पंचकूला, 8 जनवरी- मतदाता सूचियों के विशेष पुननिरीक्षण अभियान में प्राप्त दावें व आपत्तियों की सुपर चैकिंग आज हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा ने मतदाताओं के निवास स्थान पर जाकर की। उन्होंने सेक्टर-14, 15, 10 और सेक्टर 18 के मतदाताओं की दावों व आपत्तियां व वोट के कैंसल होने बारे घर-घर जाकर चैकिंग व जांच पड़ताल की।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि प्रदेश के चुनाव विभाग का प्रयास है कि फोटोयुक्त मतदाता सूची बिल्कुल सही हो उनमें किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। मतदाता सूचियों को अपडेट करने का काम 16 नंवबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक किया गया। इस अभियान के तहत मतदान केंद्रों कीे रैशनललाईजैशन की गई और उसके बाद मतदाता सूचियों व फोटो पहचान पत्रों की कमियां दूर की गई। 16 नंवबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक मतदाताओं से दावे व आपत्तियां मांगी गई। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान शनिवार व रविवार को भी विशेष अभियान चलाकर सभी बीएलओ प्रात 9 से 5 बजे तक अपने मतदाता केंद्रों पर उपस्थित रहे और उन्होंने दोनों छुट्टियों के दिनों में मतदाताओं की समस्याओं को दूर किया। शनिवार व रविवार के विशेष अभियान का उद्देश्य था नौकरी पेशा लोग छुट्टी वाले दिन अपने परिवार का वोटर कार्ड चैक करके उसे शनिवार व रविवार को मतदान केंद्र पर जाकर अपने फार्म बीएलओ को दें और कमियों को दूर करवाना था। इस सुपर चैकिंग के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी संतलाल, नायब तहसीलदार अजय राठी भी साथ रहे।

https://propertyliquid.com