पंचकुला, 4 दिसंबर- उपायुक्त श्री मुकेश कुमार अहूजा ने देश में कोविड-19 की वैक्सीन की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय में वैक्सीनेशन के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की पहली समीक्षा बैठक की।
उपायुक्त ने बताया कि टीकाकरण अभियान में सबसे पहले स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लगभग 4649 अधिकारियों व कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। इन सभी का कोविड.19 के लिए बनाए गए पोर्टल पर डाटा अपलोड हो चुका है। उन्होंने बताया कि इसमें जिला के सभी सरकारी तथा निजी डाक्टर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अन्य स्टाफ आयुर्वेद विभाग का स्टाफ महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी आंगनबाड़ी वर्कर तथा आशा वर्कर सहित सभी ऐसे नागरिकों का पहले टीकाकरण किया जाएगा जो फ्रंटलाइनर है। उन्होंने कहा कि टीका लगाने वाली टीम का गठन किया गया है तथा इसका आंकड़ा भी कोविड.19 के पोर्टल पर अपलोड हो चुका है।
बैठक में प्रशशनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थय विभागए पंचकुला के उप सिविल सर्जन डॉ नीरू कपूर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू सासन, डॉ शिवानी, एसएमओ डबल्यूएचओ व चिकित्सा अधिकारी कालका व रायपुररानी मौजूद रहे ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-04 16:26:262020-12-04 16:26:32कोविड-19 टीकाकरण के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की पहली बैठक में हुई तैयारियों की समीक्षा
पंचकुला, 3 दिसम्बर- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री औम प्रकाश यादव ने दिव्यांगजन, वृद्धजन व नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को 16 लाख रूपये की राशि के 42 राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए हैं।
श्री यादव ने कोविड-19 को देखते हुए आज चण्डीगढ़ से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष विभाग द्वारा अच्छे कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को पुरस्कार दिए जाते हैं।
राज्य मंत्री ने इस अवसर पर श्रेष्ठ वृद्ध आश्रम पुरस्कार के लिए इंण्डियन रेड क्रास पंचकूला को एक लाख रूपए का प्रथम पुरस्कार, श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केंद्र पुरस्कार के लिए सीनियर सीटीजन क्लब पंचकूला को भी प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपये का प्रथम पुरस्कार दिया। इसी प्रकार उन्होंने वुर्चअल माध्यम से अन्य जिलों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को पुरस्कृत किया।
उन्होंने सभी लोगों को अन्तर्राष्ट्रीय विकंलाग दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि सभी लोगों को दिव्यांगजनों की हरसंभव सहायता करनी चाहिए। ऐसा करने से दिव्यांगजन भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ें रहेंगे। सरकार इनके उत्थान के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रशिक्षण केंद्र, विद्यालय, सामूहिक आवास आदि की सुविधा प्रदान कर रही है।
राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले में वृद्ध आश्रमों का निर्माण किया जाएगा। सरकार सबका साथ-सबका विकास तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय पथ पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।
उन्होंने कहा कि नशे पर रोक लगाने के लिए हर जिले में नशा मुक्ति केन्द्र स्थापित होगा। सरकार द्वारा पंचकूला में 22 करोड़ रूपये की लागत से प्रदेश की पहली संयुक्त फूड व ड्रग टेस्टिंग लैब खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है। नशा मुक्ति को लेकर आज प्रदेश में अनेक संस्थाएं और व्यक्ति इस क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं जो विभिन्न माध्यमों से लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर विभाग के निदेशक श्री अजय सिंह तोमर ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी लोगों को बधाई दी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-03 17:32:192020-12-03 17:33:34हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री औम प्रकाश यादव ने दिव्यांगजन, वृद्धजन व नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को 16 लाख रूपये की राशि के 42 राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए हैं।
पंचकूला, 3 दिसंबर- हरियाणा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज सेक्टर-20 पंचकूला के विश्वकर्मा भवन में भगवान श्री विश्वकर्मा नमन समारोह में बोलते हुए जांगिड ब्राह्मण सभा को 11 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। वे आज कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। श्री यादव ने भगवान विश्वकर्मा जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।
उन्होंने कहा कि बिना देवी देवताओं के आशीर्वाद के तरक्की नहीं हो सकती। भगवान विश्वकर्मा को निर्माण का देवता माना जाता है। उन्होंने देवताओं के लिये अनेक भव्य महल, आलीशान भवन, हथियान और सिंहासनों का निर्माण किया। हिंदु समाज में विश्वकर्मा पूजा का विशेष महत्व है। अगर मनुष्य को शिल्प ज्ञान न हो तो वह निर्माण कार्य नहीं कर पायेगा। निर्माण नहीं होगा तो भवन व इमारते कैसी बनेगी। मशीन, औजार व इमारते न हो तो दुनिया तरक्की की ओर अग्रसर नहीं होगी। सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के लिये शिल्प ज्ञान होना जरूरी है। मान्यता है कि विश्वकर्मा की पूजा करने से व्यापार में दिन दुगुनी उन्नति होती है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने पिछडा वर्ग के कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिये अनेेको जनकल्याणकारी योजना और पिछडे आयोग का भी गठन किया हैं इसके अलावा जिला फरीदाबाद में कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की। इस विश्वविद्यालय से न केवल जांगिड समाज बल्कि हर समाज के लोग शिक्षा लेकर जीवन में आगे तरक्की कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मैं जांगिड समाज की मदद के लिये हमेशा तैयार रहूंगा। श्री यादव ने कहा कि मैं अखिल भारतीय यदूवंशी समाज का प्रधान भी हूं और नारनौल के यदूवंशी समाज का प्रधान भी हूं। हमने नारनौल में धर्मशाला और भवन बनवाये है जिनमें एडमिशन, टैस्ट व इंट्रव्यू के लिये आने वाले विद्यार्थियों के रहने और खाने की और खास तौर पर लड़कियों के लिये उनके टैस्ट, इंट्रव्यू सेंटर पर जाने के लिये दस किलोमीटर तक की मुफ्त यातायात की भी सुविधा भी प्रदान की जाती है।
प्रोग्राम में अति विशिष्ठ अतिथि और पिछडा वर्ग के प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह जांगडा ने बोलते हुए कहा कि मंत्री ओमप्रकाश यादव जी मेरे सहपाठी के साथ साथ दोस्त भी है। हमारे समाज के लोगों का हाथ और नियत दोनों साफ है। इसीलिये हम हरियाणा सरकार और जांगिड समाज के सहयोग से इस भवन को यहां तक पंहुचा पायें है। और मुझे आशा कि सरकार के दूसरे सांसद और मंत्रियों की तरह सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव जी भी बढ़चढकर इस भवन को आगे ले जाने में हमारी मदद करेंगे और एक दिन ये भवन पंचकूला की दूसरी इमारतों से भी अच्छा नजर आयेगा।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पिछडा वर्ग श्यामलाल जांगडा ने कहा कि हमारा समाज इस भवन को लेकर पंचकूला, चंडीगढ, मौहाली जितने भी जांगिड समाज के कर्मचारी, अधिकारी कार्य करते है सभी इस भवन के निर्माण में हर महीने अपनी सैलरी में से योगदान दे रहें है। सरकार और जांगिड समाज के योगदान से ये भवन भव्य बन पाया है। पंचकूला और चंडीगढ में आने वाले विद्यार्थियों को इंटव्यू, टैस्ट और एडमिशन के लिये रूकने के लिये काफी दिक्कत होती है। हमारे इस भवन में विद्यार्थियों के लिये चाहे वो किसी भी समाज का हो उसकी मदद की जायेगी।
श्री चंद्र प्रकाश भारतीय प्रशासनिक सेवानिवृत राज्य सूचना आयुक्त हरियाणा, महावीर जागड़ा तकनीकी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, जय सिंह जागडा पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्यामलाल जागड़ा भाजपा उपाध्यक्ष पिछडा वर्ग मोर्चा, तेलूराम जागडा, लीलाधर, आरकेसवनिया, आर के किंडवाल आदि अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-03 17:12:132020-12-03 17:12:17हरियाणा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज सेक्टर-20 पंचकूला के विश्वकर्मा भवन में भगवान श्री विश्वकर्मा नमन समारोह में बोलते हुए जांगिड ब्राह्मण सभा को 11 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की।
पंचकूला, 3 दिसंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला जिला में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला के दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का काम 16.11.2020 से किया जा रहा है जो 15.12.2020 तक किया जायेगा और विशेष संक्षिप्त पुननिरीक्षण का कार्य 1.01.2021 तक किया जाना है।
उन्होंने बताया कि माननीय आयुक्त एवं रोल आब्जर्वर, अंबाला मंडल द्वारा विशेष संक्षिप्त पुननिरीक्षण कार्य का निरीक्षण करने के लिये निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में 4.12.2020 को 12.30 बजे किया जाना है। उपायुक्त ने कहा कि माननीय आयुक्त एवं रोल आब्जर्वर अंबाला मंडल की अध्यक्षता में पंचकूला जिला के दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कालका और पंचकूला के संबंधित निर्वाचन पंजीयन अधिकारी/सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों और सभी राजनैतिक दलों (राष्ट्रीय/राज्य मान्यता प्राप्त) के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक के दौरान माननीय आयुक्त एवं रोल आब्र्जवर अंबाला मंडल द्वारा आम जनता से मतदाता सूची से संबंधित सुझाव भी लिये जायेंगे। ये सुझाव आम जनता माननीय आयुक्त एवं रोल आब्र्जवर अंबाला मंडल के कार्यालय दूरभाष 0171-2601333 और निवास कार्यालय दूरभाष 0171-2600444 पर दिये जा सकते है या बैठक में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर माननीय आयुक्त के समुख अपने सुझाव व इस संबंध में विचार विमर्श किये जा सकते है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-03 17:09:072020-12-03 17:09:12पंचकूला जिला में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला के दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का काम 16.11.2020 से किया जा रहा है
पंचकूला, 2 दिसंबर- पंचकूला के कोट गांव में दो करोड़ की लागत से तैयार हुए सिवरेज टरिटमेंट प्लांट का हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उद्घाटन किया। इस प्लांट को अभी ट्राईल बेसिस पर शुरू किया गया है। जिले में अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के अंतर्गत बनने वाले सभी 8 प्लांट 31.03.2021 तक बनकर तैयार हो जायेंगे।
श्री गुप्ता ने बताया कि सिवरेज टरिटमैंट प्लांट के बनने से पंचकूला जिला के सभी गांवों के लोगों को इससे लाभ मिलेगा। अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के अंतर्गत बनने वाले 8 सिवरेज टरिटमेंट प्लांटों का 17.04.2018 को विधिवत उद्घाटन हुआ था। और ये सभी प्लांट तय समय पर बनकर तैयार हो जायेंगे। सरकार ने बरवाला और रायपुररानी में बिजली पानी और लोगों के लिये पुल बनवाकर सरकार ने बरवाला व रायपुररानी में काफी विकास कार्य किये है। पुल के बनने से लोगों की समय और धन दोनों की बचत होगी। पुल बनने से पहले ग्रामीणों को 6, 7 किलोमीटर घूम कर आना पड़ता था। पुल के बनने से उस मुश्किल से ग्रामीणों ने निजात पाई है। हरियाणा सरकार जिले में बिना किसी भेद भाव के विकास कार्य करवा रही है।
नगर निगम के एक्शन संजीव गुप्ता ने बताया कि अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के अंतर्गत बनने वाले 8 सिवरेज टरिटमेंट प्लांट पर काफी तेजी से काम चल रहा है। इन सभी सिवरेज टरिटमेेंट प्लांट को 31.03.2021 तक पूरा कर लिया जायेगा। कोट गांव के टरिटमेंट प्लांट को अभी ट्राईल रन पर रखा जायेगा और बाद में जिला के 8 प्लांट में से आधे बनकर तैयार हो गये है और बाकि को तय समय में पूरा कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त कमीशनर संयम गर्ग, एक्शन अंकित, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक और बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, युवा मोर्चा के प्रधान अशोक लवाना और नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-02 17:42:102020-12-02 17:42:13पंचकूला के कोट गांव में दो करोड़ की लागत से तैयार हुए सिवरेज टरिटमेंट प्लांट का हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उद्घाटन किया।
पंचकुला, 1 दिसंबर हैल्थ विभाग पंचकुला की नोडल अधिकारी cc डॉ मीनू सासन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विश्व एड्स दिवस के मौके पर श्रीमती अरुणा आसिफ कॉलेज कालका में एड्स कार्यक्रम को लेकर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों को एड्स बीमारी के बारे में जानकारी दी और इससे बचने के उपायों के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि एड्स जैसी गंभीर बिमारी केवल हमारे देश ही में ही बल्कि पूरे विश्व में फैली है । इससे बचने का एक मात्र तरीका है और वो है सावधानी ।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एड्स छूने से नहीं फैलता, यह फैलता है संक्रमित सुई से, असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने से इसलिए मरीज से साहनूभूति पूर्वक व्यवहार करें ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरुक होना होगा , क्योंकि जागरुकता से ही इस बीमारी से पार पाया जा सकता है । इस अवसर पर एड्स जागरुकता वैन को भी रवाना किया गया, इस वैन के माध्यम से जिले के गांव-गांव और गली गली जाकर लोगों को एड्स के प्रति जागरुक किया जाएगा । आज पूरे विश्व में एड्स दिवस मनाया जाता है ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-02 01:00:132020-12-02 01:00:15विश्व एड्स दिवस पर चलाया गया जागरूकता अभियान
पंचकूला, 1 दिसंबर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में लघु संचिवालय के सभागार में मैरिज रजिस्ट्रेशन व परिवार पहचान पत्र के तालमेल को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में एसडीएम पंचकूला रिचा राठी और एसडीएम कालका राकेश संधु, डीआईओ सतपाल शर्मा एवं जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड़ ने भाग लिया।
उपायुक्त ने बताया कि कल मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव उमा शंकर ने वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से मैरिज रजिस्ट्रेशन के बारे में मार्गदर्शन किया था, मैरिज रजिस्ट्रेशन व पीपीपी दोनों को एक दूसरे के साथ जोड़ दिया गया है, इस को लेकर जिले के संबंधित अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई और जिले में इसको लेकर सभी प्रबंध कर लिये है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही हरियाणा सरकार के आयुष्मान भारत, बीपीएल, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, छात्रवृति योजना, बुढापा पेंशन आदि सरकार द्वारा चलाई गई सभी कल्याणकारी येाजना परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जिले के सभी लोग इनका लाभ उठा सकते है।
जिला परियोजना अधिकारी सुनील जाखड ने बताया कि परिवार पहचान पत्र को लेकर सभी कंयूनिटी सेंटर सरकारी व नीजि स्कूलों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। कोई भी व्यक्ति किसी भी दिन इन स्थानो ंपर जाकर अपने परिवार पहचान पत्र बनवा सकता हैं सरकार ने परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है। जिले के सभी लोगों के लिये परिवार पहचान पत्र आॅन लाईन या इन स्थानों पर जाकर अपने परिवार पहचान पत्र बनावायें। हरियाणा सरकार की किसी भी योजना का बिना परिवार पहचान पत्र के लाभ नहीं लिया जा सकता।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-02 00:58:252020-12-02 00:58:28उपायुक्त की अध्यक्षता में लघु संचिवालय के सभागार में मैरिज रजिस्ट्रेशन व परिवार पहचान पत्र के तालमेल को लेकर बैठक का आयोजन हुआ।
पंचकूला, 1 दिसंबर- मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार ने जवाहर नवोदय विद्यालयों का आरम्भ गांव के बच्चों की शिक्षा को लेकर इनकी शुरूआत की। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन हैं। इन विद्यालयों का संचालन नवोदय विद्यालय समिति द्वारा किया जाता है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नवोदय विद्यालय में छठी व नौंवी कक्षा में प्रवेश एवं चयन परीक्षा के लिये आवेदन भरें जा रहे है। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिये आवेदन आॅन लाईन ही किये जा सकते है। आॅन लाईन आवेदन भरने की तिथि 15.12.2020 है। विद्यालय में प्रवेश लेने के लिये प्रवेश परीक्षा 10.04.2021 को होगी। आॅन लाईन आवेदन के लिये आवेदन विभाग की वेबसाईट दंअवकंलंण्हवअण्पद पर जाकर भरें जा सकते है। अधिक जानकारी के लिये स्कूल के नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रवेश संबंधी किसी प्रकार की जानकारी हेतू विभाग की वेबसाईट और जवाहर नवोदय विद्यालय में संपर्क कर सकते है।
जिला के मौली गांव में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रिंसीपल संजु जोशी ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन हैं। विद्यालय में अनुभवी व योग्य अध्यापक है। लड़के एवं लड़कियों के लिये अलग अलग छात्रावास की व्यवस्था है। कक्षा दसवीं एवं बाहरवीं का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम आता है। विद्यार्थियों के सर्वांगाीण विकास के लिये खेल कूद, व्यायाम, नेशनल कैडिट काॅट, स्काउट एंड गाईड, योग, जिम एवं सहशैक्षिणक गतिविधियों की सामूहिक व्यवस्था है। नई शिक्षा नीति के तहत त्रिमासीय अध्ययन, इंटनेट एवं बा्रॅडबैंड की सुविधा, विद्यालय पूरी तरह रेजिडेंसियल है। इसमें भारत सरकार द्वारा बच्चों के लिये शिक्षा, सभी विद्यार्थियों के लिये वर्दीयां और किताबें, भोजन, आवास निशुल्क दी जाती है। विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें गा्रमीण आंचल के विद्यार्थियों के लिये रिजर्व है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग हेतू भारत सरकार के नियमानुसार 1/3 स्थान आरक्षित है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-02 00:38:232020-12-02 00:38:27नवोदय विद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 दिसंबर – उपायुक्त
पंचकूला, 30 नवम्बर- कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्था ने पिंजौर टोल प्लाजा पर गुरु नानक जी के 551वे पर्व पर बड़े लंगर का आयोजन किया। महानिदेशक, जनसम्पर्क विभाग, हरियाणा में चेयरमैन पब्लिसिटी राॅकी मित्तल ने भी वाहन रुकवाकर लोगों को लंगर खिलाया ने थे। श्री मित्तल ने कहा हमें गुरुनानक जी के दिखाए रास्ते पर चल कर मानवता की सेवा करनी चाहिए, गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आना चाहिए।
श्री रॉकी जी ने कहा वहीं कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्थापक हरनेक सिंह के मार्गदर्शन में पिछले कई सालों से राष्ट्रीय स्तर पर समाजसेवा कर रहा है।भारत सरकार, होम विभाग की कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए दो गज की दूरी व मास्क जरूर लगाए तभी कॉरोना से बच सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-30 16:58:002020-11-30 16:58:03कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्था ने पिंजौर टोल प्लाजा पर गुरु नानक जी के 551वे पर्व पर बड़े लंगर का आयोजन किया।
गुजरात में आधे समय में पूरी हुई करोड़ों की परियोजना, हरियाणा में भी दोहराए जा सकते हैं अभिनव प्रयोग
गुजरात के केवड़िया में आयोजित देश के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों का 80वां सम्मेलन विधायी कार्यों पर व्यापक विमर्श के साथ-साथ विकास के अभिनव प्रयोगों के लिए भी याद किया जाएगा। इस सम्मेलन के निमित्त पीठासीन अधिकारी विकास की गति दोगुनी करने के तौर तरीकों से भी रूबरू हुए। सम्मेलन से लौटे हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने अनुभव सोमवार को मीडिया के साथ साझा किए। पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया इस सम्मेलन में लोकतंत्र के तीनों स्तंभों के बीच सामंजस्य और अधिकार क्षेत्र को लेकर विस्तृत विचार विमर्श हुआ।
ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि इस सम्मेलन में देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की उपस्थिति पर अनेक महत्वपूर्ण संवैधानिक विषयों पर मंथन हुआ। ‘सशक्त लोकतंत्र के लिए विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका में आदर्श समन्वय’ विषय पर दो दिन गहन विमर्श हुआ। इस विमर्श में देश भर के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों ने भागीदारी की। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि इस सम्मेलन के साथ ही विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के लिए केवड़िया भ्रमण की भी व्यवस्था की गई थी। इस भ्रमण के दौरान केवड़ियां में विकास के लिए हो रहे अभिनव प्रयोगों से परिचित करवाया गया। उन्होंने बताया कि केवड़िया में 17 एकड़ में स्थापित ‘आरोग्य वन’ आधुनिक विकास और प्राचीन ज्ञान की जीती जागती मिसाल है। इस आयोग्य वन में 5 लाख जीवन उपयोगी औषधियां विकसित की गई हैं, जो हमारे पारंपरिक स्वास्थ्य विज्ञान पर आधारित है। इस वन की सबसे बड़ी विशेषता, जिसे पीठासीन अधिकारियों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वह थी उसकी निर्माण अवधि। ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया इस विशाल आरोग्य वन के निर्माण के लिए छह माह की समयावधि तय की गई थी, जबकि इसे मात्र 89 दिन में पूरा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि विकास की गति को दोगुना करने का यह अभिनव प्रयोग है। पीठासीन अधिकारियों ने गुजरात के अधिकारियों से उन तौर तरीकों पर भी विमर्श किया, जिनके कारण इतना भव्य पार्क आधे समय में बनाया जा सका। गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि ऐसे प्रयोग हरियाणा में भी किए जा सकते हैं। ऐसा होने से विकास की बड़ी परियोजनाएं आधे समय में पूरी की जा सकेंगी।
इसके साथ ही पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में लोकतंत्रिक मूल्यों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए देश के चार भागों में लोकतंत्र उत्सव आयोजित किए जाएंगे। इन उत्सवों में सभी विधान सभा और विधान परिषदों के सदस्यों के साथ-साथ आम जन को सम्मिलित किया जाएगा। केवड़िया सम्मेलन में विधान मंडलों को वित्तीय अधिकार देने का मसला भी उठा। अनेक विधानसभा अध्यक्षों ने कहा कि प्रदेश के सभी वित्त विधेयक विधायी निकायों द्वारा की पारित किए जाते हैं, इसके बावजूद उन्हें अपने खर्चों के लिए कार्यपालिका की ओर देखना पड़ता है। इसलिए विधान मंडलों को वित्तीय शक्तियां देने की मांग उठी। इसके साथ ही सम्मेलन में संविधान और मौलिक कर्तव्यों पर भी संकल्प पारित किया गया। इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि हम सभी अपने अधिकारों का लाभ उठाते हुए अपने कर्तव्यों का भी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। देश में उत्कृष्ट सांसद की तर्ज पर उत्कृष्ट विधान मंडल पुरस्कार स्थापित किए जाने पर भी सहमति बनी।
नाडा साहिब में टेका माथा, प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना
इससे पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता नाडा साहिब गुरुद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने गुरु के चरणों में शीश नवाया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ समाज जागरण करते हुए निर्गुण परमात्मा का नाम जपने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रांताओं के दौर में गुरु नानक देव जी ने भक्ति आंदोलन को तेज किया, जिससे समाज में चेतना का विकास हुआ। उन्होंने कहा कि गुरु नानक का जन्म सही अर्थों में समाज के पथ को प्रकाशित करने वाला और अंधकार को मिटाने वाला था। गुरु नानक जी की ओर से दिया ज्ञान रूपी प्रकाश आज भी हम सभी का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। उन्होंने लोगों से गुरु नानक जी के दिखाए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-30 16:50:362020-11-30 16:50:39पीठासीन अधिकारियों ने देखी विकास की नई मिसाल