Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला शिक्षा विभाग पंचकुला के सहयोग से जिले के सभी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रमुखों के लिए एक ऑनलाइन जागरूकता सत्र का आयोजन किया।

पंचकूला  18 दिसंबर – जिला शिक्षा विभाग पंचकुला के सहयोग से जिले के सभी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रमुखों के लिए एक ऑनलाइन जागरूकता सत्र का आयोजन किया।

For Detailed News-


जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी की अध्यक्षता में आयोजित वेबिनार में अंग दान के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर काम करने वाले ऑर्गन इंडिया, दिल्ली स्थित एक स्वंयसेवी संगठन  के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया


इस सत्र में एक प्रजेटेंशन अंग दाताओं और प्राप्तकर्ताओं पर लघु वीडियो दिखाए गए थे। इसके बाद चर्चा का एक बहुत अच्छा दौर भी शुरू हुआ। सत्र में दान और प्रत्यारोपण की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया और शिक्षकों को मुद्दे के बारे में गलत धारणाओं और मिथकों को समझने में मदद की। सभी प्रमुखों को अंग दान के संबंध में अपने छात्रों के साथ समान सत्र लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।

https://propertyliquid.com

उल्लेखनीय है कि भारत में प्रत्यारोपण के लिए उपलब्ध अंगों की भारी कमी है और हर साल लाखों लोग अंग विफलता का सामना कर रहे हैं। यही कारण है कि अंग दान आज की दुनिया में जनता और विशेष रूप से युवाओं के लिए एक प्रासंगिक विषय है। हरियाणा सरकार ने जनवरी 2020 में अंगदान महादान कार्यक्रम पर काम शुरू किया और जिला पंचकूला ने क्षेत्र में अंग दान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आॅर्गन इंडिया एवं पराशर फाउंडेशन के साथ एक एमओयू ज्ञापन किया है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ऑनलाइन इलाज के लिए संजीवनी ओपीडी शुरू- सिविल सर्जन

अब गर्भवती और गंभीर मरीजों को घर बैठे मिलेगा उपचार

पंचकूला 18 दिसम्बर- स्वास्थ्य विभाग, पंचकुला की सिविल सर्जन, डॉ जसजीत कौर ने बताया कि यदि आप किसी बीमारी से पीडित हैं या फिर गर्भवती महिला हैं तो आपको थोड़ी-बहुत तकलीफ होने पर उपचार के लिए अब सिविल अस्पताल आने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, पंचकुला ने जिले में ई-संजीवनी ओपीडी शुरू कर दी है। इसके लिए मरीज को अपने एंड्राइड फोन पर ई-संजीवनी एप्प डाउनलोड करना होगा । इसके बाद एप पर ही अपने मोबाइल नंबर का रजिट्रेस्शन कर अपनी तकलीफ बतानी होगी ।

For Detailed News-

सिविल सर्जन ने बताया कि इस सेवा का लाभ लेने के लिए नागरिकों को अपने स्मार्ट फोन से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा । जिसके बाद विडियो कॉलिंग या वेब कैमरे के जरिये रोगी से चिकित्सक बात करके उचित दवाई बताएंगे । सिविल सर्जन ने कहा कि वृद्ध आश्रम, शेल्टर होम, आब्जर्वेशन होम और जेल आदि में रेह रहे मरीज भी इस सुविधा का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाएँ । इसके लिए अधिक जानकारी व एप  डाउनलोड करने के लिए मेंesanjeevaniopd. पद पर लॉगइन करें ।  

https://propertyliquid.com
इस पर संबंधित डॉक्टर टैलीकॉन्सल्टेशन के जरिये मरीज से बात करेगा और उसे क्या-क्या एहतियात बरतनी है इन सबके बारे में परामर्श तो देगा ही । इसके साथ-साथ उसे कौन सी दवाई की आवश्यकता है इसके बारे में भी बताएगा । इसके बाद मरीज डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा सरकारी अस्पताल या केमिस्ट की दुकान से ले सकते हैं ।


उन्होंने बताया कि बीमार मरीज व गर्भवती महिलाएं अस्पताल आने पर कोरोना संक्रमित न हो । इसलिए ई-संजीवनी ओपीडी शुरू की गई है । कोरोना संक्रमित होने पर ज्यादा दिक्कत गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों व गर्भवती महिलाओं को होती है । इसके अलावा सबसे ज्यादा डॉक्टरी परामर्श की उन्हीं को जरूरत पड़ती है । इन सब को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ऐसे मरीजों को ई-संजीवनी ओपीडी पर उपचार मुहैया करवाने का फैसला लिया है ।


उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए यह सुविधा प्रत्येक सोमवार से शनिवार को सुबह 10.00 से 1.00 बजे तथा सांय 3.00 से 5.00 बजे तक रहेगी । मरीज को सिर्फ ई-संजीवनी एप डाउनलोड कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते है ।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा उर्दू अकादमी ने पुरस्कारों के लिए आवेदन आंमत्रित

पंचकूला 17 दिसम्बर- हरियाणा उर्दू अकादमी ने वर्ष 2019 और वर्ष 2020 के लिए उर्दू के साहित्यकारों को सम्मानित करने हेतु 15 जनवरी तक आवेदन पत्र एवं प्रस्ताव मांगे हंै। इन सम्मानों में फख्रे हरियाणा सम्मान रु0 3,00,000-, हाली सम्मान रु0 2,51,000- प्रदान किए जाएगे।

For Detailed News-


निदेशक हरियाणा उर्दू अकादमी डा. चंन्द्र त्रिखा ने इस संबध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कंवर महेन्द्र सिंह बेदी सम्मान, सैयद मुजफ्फर हुसैन बर्नी सम्मान, ख्वाजा अहमद अब्बास सम्मान, सुरिन्द्र पंडित सोज सम्मान, मुंशी गुमानी लाल सम्मान, साबिर पानीपती सम्मान, बाल कृष्ण मुजतर सम्मान, जसवंत सिंह टोहानवी सम्मान, खिदमते अदब खसूसी सम्मान, उर्दू गजल सराई सम्मान, उर्दू अनुवाद सम्मान, जाफर जटल्ली सम्मान, नौ आमोज उर्दू सम्मान, हरियाणा के साहित्य पर हरियाणा से बाहर रहकर सेवाएं देने के लिए डाॅ. जावेद वशिष्ट सम्मान पुरस्कार प्रदान किए जाएगें। यह प्रत्येक पुरस्कार रु0 51,000- की राशि पर आधारित है।  

https://propertyliquid.com


यह सूचना देते हुए अकादमी उपाध्यक्ष एवं निदेशक ने बताया कि पुरस्कारों से संबंधित आवेदन लेखक स्वयं या कोई संस्था या व्यक्ति किसी उचित लेखक के लिए पूरा ब्यौरा तथा पुस्तकों समेत निर्धारित समय के अन्दर, 15 जनवरी 2021 तक भेज सकते हैं। पुरस्कारों से सम्बन्धित शर्तें एवं नियम अकादमी से किसी भी कार्य दिवस पर प्राप्त किए जा सकते हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 9 उम्मीदवारों ने मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किए।

पंचकूला – नगर निगम चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 9 उम्मीदवारों ने मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किए। इसके अलावा 84 पार्षद पद के लिए नामंाकन दाखिल हुए।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मेयर पद के लिए पदम गर्ग, उपेन्द्र कौर आहलुवालिया, धवल प्रताप सिंह आहलुवालिया, कुलभुषण गोयल, सुदर्शन बंसल, पुष्पीन्दर सिंह, अनिल, कृष्ण अग्रवाल एवं श्याम सिंह नेगी ने अपने पर्चे रिर्टनिंग अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा के समक्ष भरे। इसके अलावा 84 उम्मीदवारों ने पार्षद पद के लिए अपने नामांकन दाखिल किए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि अंतिम दिन नामांकन भरने वालों में वार्ड न0 1 से श्रीमती कुलजिन्द्र कौर व अमरीक सिंह, अनिल कुमार, परमला देवी, सुखदेव सिंह, सुखविन्द्र कौर, नरिन्द्रपाल सिंह लुबाना, अवतार सिंह, वार्ड न 2 से सुरेश कुमार शर्मा, अमन दत शर्मा, रतनचन्द, वार्ड न0 3 से श्रीमती रितू , श्रीमती रूची, श्रीमती विजय, श्रीमती भावना का नाम शामिल है। इसी प्रकार वार्ड न0 चार से श्रीमती सीमा गर्ग, प्रियंका गर्ग व सोनिया सूद तथा वार्ड न0 5 में नितिन शर्मा, अकाश श्रीधर, सुनील तलवार, रविन्द्र कुमार रावल, नरेश कुमार रावल, वार्ड न0 6 से पंकज, सन्नी कुमार, मुकेश कुमार रोहित, श्रीमती कविता व श्रीमती सीमा तथा वार्ड 7 से उषा रानी, मिस दीक्षा, नीलम कांता देवी, नीलम व नीलमरानी, वार्ड न0 8 से अजय कुमार गुप्ता, शमशेर सिंह, मनोज सिंह विष्ट व राजबीर सिंह एवं वार्ड न0 9 से मोहन लाल, अंकुश कुमार, मुनीश छाछिया, राजेश कुमार, मुकेश कुमार तथा संतोष कुमार एवं वार्ड न0 10 से श्रीमती डिम्पल लुम्बा ने अपने नामांकन दाखिल किए।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड न0 11 से श्रीमती शरणजीत कौर, श्रीमती वैसाली कसंल, तथा वार्ड न0 12 से श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती सोनू, श्रीमती सोनिया अटवाल, श्रीमती सीमा एवं वार्ड न0 13 से सुनीत कुमार, मुलखराज सिंगला और वार्ड न0 14 से योगिन्द्र कुमार क्वात्रा व अविनाश मलिक ने अपने नामांकन भरे। इसी प्रकार वार्ड न0 15 से अजय कुमार, संजय कुमार, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार व गोविन्दा चैधरी तथा वार्ड न0 16 से अजय पाल सिंह, कुलवंत नाथ, दयाल सिंह, भागीरथ, राकेश कुमार, रामस्वरूप, रोहित नाथ, विनोद कुमार व सचिन कुमार ने अपने पर्चे दाखिल किए। उन्होंने बताया कि वार्ड न0 17 से अक्षय व जगजीत कुमार तथा वार्ड 18 से धर्म सिंह, भागसिंह, विजय कुमार, संदीप सिंह व हेमंत कुमार और वार्ड 19 से श्रीमती गुरप्रीत कौर , गुरमीत कौर व विजय रानी तथा वार्ड 20 से गुरदास सिंह, सतबीर व सलीम ने अपने पर्चे दाखिल किए।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

मुख्यमंत्री मनोहरलाल का सपना जगमग योजना को सफल बनाने के लिए जन जागरण अभियान

राजधानी क्षेत्र के नागरिकों के लिए हरियाणा के वन्य प्राणी अभियारण प्रकृति दर्शन के केन्द्र। आनलाईन राज्यस्तरीय वेबिनार में बोले सी.सी.एफ- ए.पी. पाण्डे।

For Detailed News-

पंचकूला – हरियाणा बिजली वितरण निगम के सानिध्य में ऊर्जा संरक्षण माह के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल का सपना जगमग योजना को सफल बनाने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग के सानिध्य में संचालित वेबिनार श्रृंखला में हरियाणा के विद्यार्थियों शिक्षकों  से रूबरू होते हुए मुख्य संरक्षक वन श्री ए. पी. पाण्डे ने कहा हम अर्थिक दिवालियापन को फिर से हासिल कर सकते है।


मुख्य संरक्षक वन ने कहा कि प्रकृति की नाराजगी से प्राकृतिक आपदा का सामना करने के बाद पूर्व स्थिति को नहीं प्राप्त कर सकते। फतेहाबाद के विद्यार्थी सलोनी की जिज्ञासा पर हम अपने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम हेतु किन स्थानों का चयन करके जवाब में ए.पी. पाण्डे ने बताया कि हरियाणा वन विभाग की पहल पर प्रदेश में बहुत सारे प्रकृति दर्शन केन्द्र स्थापित किये गये है, जिसमें कलेसर नेशनल पार्क, सुलतानपुर पक्षी बिहार, भिन्डावास पक्षी बिहार, डीयर पार्क हिसार, नेचर कैम्प थापली जैसे दर्जन भर प्रकृति दर्शन केन्द्र शामिल हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होनें चण्डीगढ़ सुखना लेक के साथ शिवालिक की पहाड़ियों पर नेशनल पार्क के ट्रैकिंग रूट को प्रकृति को जानने का जगह बताई।  उन्होने कहा कि एक जगह जहाँ विकास के नाम पर कंक्रीट का जंगल खड़ा है, वहीं दूसरी तरफ प्रोटेक्टेड फोरेस्ट एरिया को देखे ता जहाँ वनस्पतियाँ और जंगल है वह सुकुन देने वाला स्थल नजर आयेगा। उन्होने कहा विकास जरूरी है पर पर्यावरण सन्तुलन के साथ।


उन्होंने बताया कि इस वेबिनार श्रृंखला का आरम्भ बिजली विरतरण कम्पनी हरिरयाणा के अध्यक्ष शत्रुजीत कपूर ने 22 अक्टूबर को किया था जो दो माह तक निरंतर विमर्श का मंच बना रहेगा और 23 दिसंम्बर को ऊर्जा संरक्षण में नागरिक दायित्व विषय पर विमर्श के माध्यम से सम्पन्न होगा।  अब तक इस विमर्श को हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी. के दास निदेशक सर्तकता एच. पी. यू. एस  कुलदीप सिहाग, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक धनश्याम शुकला, पूर्व गृह सचिव हरियाणा सरकार समीर माथुर सहित वैज्ञानिक शिक्षाविद् पर्यावरण विद् निरंतर हरियाणा के शिक्षकों विद्यार्थियों से रूबरू हो चुके है।


उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 17 दिसम्बर को सुबह 11 से 12 बजे पर्यावरण संरक्षक में मीडिया की भूमिका विषय पर वरिष्ठ संपादक एवं पत्रकार रूबरू होगें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम चुनाव को लेकर चल रही नामंाकन प्रक्रिया के चैथे दिन 32 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए इनमें 30 उम्मीदवारों ने विभिन्न वार्डो में पार्षदों एवं दो उम्मीदवारों ने मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किए।

पंचकूला 15 दिसम्बर-  नगर निगम चुनाव को लेकर चल रही नामंाकन प्रक्रिया के चैथे दिन 32 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए इनमें 30 उम्मीदवारों ने विभिन्न वार्डो में पार्षदों एवं दो उम्मीदवारों ने मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किए।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मेयर पद के लिए कुलभूषण गोयल व अंजु गोयल ने अपना नांमाकन रिर्टनिंग अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा के समक्ष दाखिल किया। उन्होंने बताया कि पार्षद के लिए वार्ड न0 तीन में बेनूराव, वार्ड 6 में प्रवीन व मनीष, वार्ड न0 7 में प्रवीन कुमारी, वार्ड  न0 8 में रविकांत स्वामी व ममता स्वामी, वार्ड न0 10 में गुरमेल कौर, वार्ड न0 11 में ओमवती पूनिया, वार्ड 13 में राजकुमार दोहरी प्रति, बलकार सैनी, नवीन बंसल, वार्ड  न0 14 में विवेक शर्मा व सुशील गर्ग, वार्ड न0 15 में गोतम प्रसाद व जितेन्द्र प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि वार्ड न 16 में सलगीराम, वार्ड 18 से अमरिन्द्र सिंह  व कन्हैया गुप्ता, वार्ड न0 19 से परमजीत कौर, हरप्रीत कौर व रितु रानी तथा वार्ड 20 से राकेश कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किए।  

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नवोदय विद्यालय में दाखिले की अंतिम तिथि बढाई-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 15 दिसंबर- उपायुक्त एवं नवोदय विद्यालय के चेयरमेन मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि  नवोदय विद्यालय में छठी नौंवी कक्षा में प्रवेश एवं चयन परीक्षा के लिये आवेदन भरें जा रहे है। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिये आवेदन आॅन लाईन ही किये जा सकते है। क्लास छटी में दाखिला लेने के लिए आॅन लाईन आवेदन भरने की तिथि 15 दिसम्बर से बढ़ाकर 29 दिसम्बर कर दी गई है। इसके अलावा नवमी कक्षा में प्रवेश लेने के लिये  31.12.20 तक आवेदन कर सकते है आॅन लाईन आवेदन के लिये आवेदन विभाग की वेबसाईट navodaya.gov.in अथवा navodaya.gov.in/nvs/en/admission-jnvst/jnvt-class  पर जाकर भरें जा सकते है। अधिक जानकारी के लिये स्कूल के नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रवेश संबंधी किसी प्रकार की जानकारी हेतू विभाग की वेबसाईट और जवाहर नवोदय विद्यालय में संपर्क कर सकते है।


जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रंसीपल संजु जोशी ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार ने जवाहर नवोदय विद्यालयों का आरम्भ गांव के बच्चों की शिक्षा में सुधार को लेकर इनकी शुरूआत की। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन हैं।  

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताय कि जिला के मौली गांव में मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन हैं। विद्यालय में अनुभवी व योग्य अध्यापक है। लड़के एवं लड़कियों के लिये अलग अलग छात्रावास की व्यवस्था है। कक्षा दसवीं एवं बाहरवीं का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम आता है। विद्यार्थियों के सर्वांगाीण विकास के लिये खेल कूद, व्यायाम, नेशनल कैडिट काॅट, स्काउट एंड गाईड, योग, जिम एवं सहशैक्षिणक गतिविधियों की सामूहिक व्यवस्था है। नई शिक्षा नीति के तहत त्रिमासीय अध्ययन, इंटनेट एवं बा्रॅडबैंड की सुविधा,  विद्यालय पूरी तरह रेजिडेंसियल है। इसमें भारत सरकार द्वारा बच्चों के लिये शिक्षा, सभी विद्यार्थियों के लिये वर्दियां और किताबें, भोजन, आवास  निशुल्क दी जाती है। विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें गा्रमीण आंचल के विद्यार्थियों के लिये रिजर्व है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग हेतू भारत सरकार के नियमानुसार 13 स्थान आरक्षित है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कन्या बाल पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे- उपायुक्त

पंचकूला  15 दिसम्बर- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली 18 साल से कम आयु की लड़कियों को राष्ट्रीय कन्या बाल पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए 20 दिसम्बर तक आवेदन मांगे हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला की ऐसी लड़कियां जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पौधारोपण आदि क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया हो। इसके अलावा मीडिया एवं लिटरेचर के क्षेत्र में भी अग्रणीय कार्य करने वाली लड़कियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एवं उदाहरण प्रस्तुत करने लड़कियों को राष्ट्रीय कन्या बाल दिवस समारोह पर सम्मानित किया जाएगा। इसलिए इन क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली जिला लड़कियां निर्धारित तिथि तक अपनी उपलब्धियों सहित बायोडाटा न्यू मिनी सचिवालय स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में जमा करवा दें।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक लड़कियां विभागीय मेल [email protected]   पर भी अपलोड कर सकती है। निर्धारित तिथि तक आने वाल आवेदनों को जिला स्तरीय कमेटी की सिफारिश पर हरियाणा सरकार को भेजा जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

लोक अदालत आम नागरिकों को किसी भी अतिरिक्त लागत या शुल्क के बिना बाध्यकारी मामलों को त्वरित और अंतिम सहमति से निपटान सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी वैकल्पिक विवाद समाधान करने विधि है।

पंचकूला 14 दिसम्बर- लोक अदालत आम नागरिकों को किसी भी अतिरिक्त लागत या शुल्क के बिना बाध्यकारी मामलों को त्वरित और अंतिम सहमति से निपटान सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी वैकल्पिक विवाद समाधान करने विधि है। लोक अदालतों के दौरान, न्यायिक अधिकारियों और सदस्यों की अध्यक्षता में अलग-अलग लोक अदालत की बेंच द्वारा सभी  प्रकार के पूर्व-विचाराधीन और अदालत में लंबित मामलों को उठाया जाता है। एमएसीटी मामलों के संबंध में लोक अदालतें बहुत सफल ओर कारगर साबित हो रही है।

For Detailed News-

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं प्राधिकरण की सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष महला के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में हरियाणा राज्य भर में 14 राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रदेश के जिला एवं उमपण्डल स्तर के कार्यालयों में किया गया और इनमें सिविल, आपराधिक, वैवाहिक, बैंक वसूली, आदि से संबंधित विवादों का निपटारा कर लोगों को लाभान्वित किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित करने का उद्देश्य ही वादकारियों को एक बेहतर मंच प्रदान करना है ताकि वे पूर्व-वाद-विवाद वाले अपने विवादों का सरल ओर प्रभावी ढंग से निपटारा करवा सकें।


राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से फरवरी, 2020 के महीने में पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कोविड -19 के प्रकोप के कारण अदालतों के प्रतिबंधित हुए कार्य को गति प्रदान करने की गई। महामारी के दौरान, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने वैकल्पिक विवादों के प्रभावी तंत्र के माध्यम से पार्टियों के मामलों व विवादों को हल करने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य भर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-लोक अदालत का आयोजन किया। ई-लोक अदालत के सफल आयोजन के बाद, एचएएलएसए ने हरियाणा में दैनिक ई-लोक अदालत की ओर अपना कदम बढ़ाया, जिसका उद्देश्य विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए वादियों की मदद करना है।

https://propertyliquid.com

प्रदेशभर में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत  में 30,210 मामलों को रखा गया और उनमें से 15,100 मामलों को पूर्व-मुकदमे के स्तर पर ही सुलझा लिया गया और  45,40,59,550 राशि की सैटलमेंट की गई।  

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि बैंकों से आम आदमी विशेष कर गरीब एवं निचले तबके के लिए ऋण लेना अत्यंत कठिन कार्य होता जा रहा है।

पंचकूला 12 दिसम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि बैंकों से आम आदमी विशेष कर गरीब एवं निचले तबके के लिए ऋण लेना अत्यंत कठिन कार्य होता जा रहा है। सभी बैंक पीएमईजपी, हरियाणा अनुसूचित जाति एवं वित विकास निगम तथा हरियाणा महिला विकास निगम सहित वितिए संस्थानों से प्रेषित तथा बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों का दो सप्ताह के भीतर निस्तारण कर युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में सहयोग करें।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की सितम्बर २०२० की तिमाही समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। उपायुक्त ने विस्तृत रूप से पशु केसीसी, पीएम स्वानिधि, पीएमईजीपी, एनआरएलएम, हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम तथा हरियाणा महिला विकास निगम सहित सरकारी प्रायोजित ऋण योजनाओं में प्रगति की बैंक वाईज समीक्षा की। उपायुक्त ने पशु केसीसी हेतु बैंक शाखाओं में लम्बित लगभग 3000 ऋण आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने हेतु बैंकर्स को निर्देशित किया।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने पीएम स्वानिधि योजना के तहत सभी बैंकर्स को नगर निगम द्वारा पजीकृत रेहडी पटरी दूकानदारों को ऋण देने हेतु निर्देशित किया तथा लंबित 207 आवेदनों को आगामी एक सप्ताह के भीतर स्वीकृत व वितरित करने हेतु आदेष दिए।


इस योजना में प्रत्येक रेहरी पटरी दूकानदारों को रु 10000 का ऋण सहायता देने का प्रावधान है। इस ऋण मेँ केंद्र सरकार द्वारा 7 प्रतिशत का ब्याज अनुदान दिया जाता है।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड दीपक जाखड, अग्रणी जिला प्रबंधक ब्रिजेश सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गौरव शर्मा, उप निदेशक कृषि वजीर सिंह, उप निदेशक पशुपालन अनिल बनवाल एवं अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधि तथा जिले में कार्यरत सभी बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।