Posts

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर 31 अक्तूबर को सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष आॅडिटोरियम मेंएक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत आयोजित किया जायेगा कार्यक्रम-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 25 अक्तूबर- हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर 31 अक्तूबर को सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्कूल व काॅलेज के विद्यार्थियों के साथ साथ पंचकूला के होनहार कलाकारों द्वारा देशभक्ति व लोक संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां दी जायेगी।


 यह जानकारी उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने आज चंडीगढ से वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डाॅ. अमित अग्रवाल भी उपस्थित रहे।


बाॅक्स- आजादी का अमृत महोत्सव अब 15 अगस्त 2022 की बजाय 15 अगस्त 2023 तक मनाया जायेगा-डाॅ. अमित अग्रवाल


डाॅ. अमित अग्रवाल ने बताया कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव अब 15 अगस्त 2022 की बजाय 15 अगस्त 2023 तक मनाया जायेगा। उन्होंने राज्य के सभी उपायुक्तों को इसके अनुसार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर एक कलैंडर भी तैयार करने की योजना है जिसे प्रदेश के हर घर में पंहुचाया जायेगा।  


उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में 2 घंटे का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पूर्व सैनिकों और देश की एकता व अखंडता के लिये शहीद हुये वीर सेनानियों के परिवारजनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिये व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग लें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ हमारे वीर सेनानियों के बलिदानों को भी याद किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका ममता शर्मा, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नीरूपमा कृष्णन, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा, डीआईओ सतपाल शर्मा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मारटीना महाजन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने जिला पंचकूला में सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल से किया प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ

– योजना के अंतर्गत रोकथाम, उपचार और अनुसंधान पर विशेष ध्यान केंद्रीत करने के साथ-साथ मौजूदा स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को किया जायेगा सुदढ़-कटारिया


-सूचना प्रोद्यौगिकी के माध्यम से सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं को एक दूसरे से जोड़ा जायेगा-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

पंचकूला, 25 अक्तूबर- पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने आज जिला पंचकूला में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने इस योजना का शुभारंभ सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल से किया।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।


श्री कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना सरकार द्वारा स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की क्षमताओं में सुधार और आधुनिकरण में सहायता करने और देश के हर जिले में एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं की स्थापना के लिये शुरू की गई एक योजना हैं। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत रोकथाम, उपचार और अनुसंधान पर विशेष ध्यान केंद्रीत करने के साथ-साथ मौजूदा स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को और अधिक मजबूत किया जायेगा। योजना के अंतर्गत अगले छह वर्षों में देश के लिये 64180 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है, जिसमें से हरियाणा के लिये 1617 करोड़ रुपये शामिल है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के लिये वित्त वर्ष 2021-22 के लिये 305 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की गई है।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के दौरान आज वाराणसी में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का देश में शुभांरभ किया है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 64 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से देश के अस्पतालों में संस्थागत ढांचे को खड़े करने में सहायता मिलेगी। श्री कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक नई पहल की गई हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत पीपी किट, सेनिटाईजर, मास्क, आॅक्सीजन के मामले में न केवल आत्मनिर्भर है बल्कि अन्य देशों की मांग को भी पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में 100 करोड़ लोगों का कोविड टीकाकरण करने वाला भारत विश्व का पहला राष्ट्र बन गया है।

https://propertyliquid.com


श्री कटारिया ने नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की सराहना करते हुये कहा कि यहां के डाॅक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ ने कोविड के दौरान दिन रात काम करते हुये मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य  सुविधायें उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 4500 लोग अस्पताल की ओपीडी में आते है।


प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारतयोजना का उद्देश्य देश में ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य और कल्याण सेंटरों की संख्या बढ़ाकर स्वास्थ्य आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना है-उपायुक्त
इस अवसर पर संबोधित करते हुये उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का मुख्य उद्देश्य देश में ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य और कल्याण सेंटरों की संख्या बढ़ाकर स्वास्थ्य आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत सूचना प्रोद्यौगिकी के माध्यम से सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं को एक दूसरे से जोड़ा जायेगा। इसके अलावा 5 लाख से अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में क्रिटीकल केयर सेंटर की स्थापना की जायेगी।


श्री विनय प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि योजना के तहत पंचकूला को मिलने वाले बजट का प्रयोग करते हुये जिला में स्वास्थ्य आधारभूत संरचना को मजबूत बनाकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मुहैया करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के अंतर्गत मिलने वाला बजट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मिलने वाले फंड के अतिरिक्त होगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वर्तमान में आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।


इससे पूर्व सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार ने बताया कि जिला पंचकूला के लिये वर्ष 2021-22 के लिये बजट की मांग प्रस्तुत की है और इस योजना के तहत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों सहित ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सुविधाओं को अपग्रेड करने की योजना हैं। उन्होंने सांसद श्री रतनलाल कटारिया से बजट को शीघ्र से शीघ्र स्वीकृत करवाने का अनुरोध किया।


इस अवसर पर पीएमओ सुवीर सक्सेना, मुख्यमंत्री के मीडिया काॅरडीनेटर रमनीक सिंह मान, नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 के डाॅक्टर, स्टाफ व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 19 में लगभग 3 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का किया उदधाटन व शिलान्यास

-सेक्टर 19 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा लगाए जाने वाले दो ट्यूबवेलों का किया भूमि पूजन
– सेक्टर 19 हाउसिंग बोर्ड कालोनी में अनेक सुविधाओं से सुसज्जित महाराणा प्रताप पार्क में सौदर्यीकरण कार्यों का किया उदघाटन
-सेक्टर 19 में सिक्योरिटी गेट्स लगाने के लिए 21 लाख रूपए देने की की घोषणा
-लगभग 32 करोड़ रूपए की लागत से आरओबी का काम लगभग पूर्ण, शीघ्र होगा लोगों को समर्पित-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 24 अक्तूबर- सेक्टर 19 वासियों को तोहफा देते हुए आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 19 में लगभग 3 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का उदधाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने लगभग 66 लाख रूपए की लागत से सेक्टर 19 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा लगाए जाने वाले दो ट्यूबवेलों का भूमि पूजन किया व सेक्टर 19 हाउसिंग बोर्ड कालोनी में अनेक सुविधाओं से सुसज्जित महाराणा प्रताप पार्क में सौदर्यीकरण कार्यों का उदघाटन किया। इसके अलावा श्री गुप्ता ने सेक्टर 19 में ही बरसाती पानी की संग्रहण के लिए संपवेल लगाने व सड़कों की मरम्मत के कार्य का शुभारंभ भी किया।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने लोगों की सुरक्षा के लिए सेक्टर 19 में सिक्योरिटी गेट्स लगाने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रूपए देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्हांेंने नगर निगम को सेक्टर 19 में आवश्यक्तानुसार सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में 385 नये हाई सिक्योरिटी कैमरा लगाए जा चुके हैं।
इस अवसर पर नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह तथा वार्ड नंबर 8 के पार्षद हरेन्द्र मलिक भी उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com


महाराणा प्रताप पार्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि लंबे समय से सेक्टर 19 के निवासियों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि 66 लाख रूपए की लागत से दो टयूबवेलों के लगने का कार्य आगामी 4 महीनों में पूरा हो जायेगा, जिसके बाद सेक्टर वासियों को पीने के पानी की कोइ समस्या नहीं रहेगी।


उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप पार्क में लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां, गजेबो और वाॅकिंग ट्रैक के साथ-साथ युवाओं में देश भक्ति की भावाना जागृत करने के उद्देश्य से देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले वीर सेनानियों के चित्र भी बनाए गए हैं। इसके अलावा योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का लोगो भी पार्क में बनाया गया है। साथ ही लोगों को फिट रखने के लिए पार्क में ओपन एयर जिम की भी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि पार्क हमारे लंग्स हैं और जब पार्क सही रहेंगे तो लोगों का स्वास्थ्य भी सही रहेगा। उन्होंने कहा कि हर मनुष्य के लिए अच्छा स्वास्थ्य जरूरी है और अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छे पार्क होना आवश्यक है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों व पार्षद हरेन्द्र मलिक को सेक्टर 19 में एक आदर्श पार्क  बनाने के लिए बधाई दी।


श्री गुप्ता ने कहा कि पहले सेक्टर 19 विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ सेक्टर था, परंतु लोगों के आर्शीवाद से व उनके प्रयासों के फलस्वरूप यहां अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं। यहां लगभग 32 करोड़ रूपए की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का कार्य शुरू हुआ जो कि लगभग तैयार है और कुछ ही दिनों में लोगों को समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में भी यहां के स्थानीय विधायक द्वारा इस आरओबी को बनाने की मांग की गई थी परंतु इसे नाॅन फिज़ीबल घोषित करते हुए मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था, परंतु उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को यहां के लोगों को आ रही समस्या से अवगत करवाया और यहां पर आरओबी के निर्माण के लिए एक प्रस्ताव को मंजूर करवाया। इसके अलावा सेक्टर 19 के अंडरपास को खोलने का काम भी शुरू हो चुका है, जो शीघ्र ही पूरा होने वाला है। इस अंडरपास के शुरू होने के बाद यहां के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।


श्री गुप्ता ने आश्वासन दिया कि सेक्टर 19 में विकास के लिए फंड की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। उन्हांेने सेक्टर वासियों से आहवान किया कि वे विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्वयं कार्यों निगरानी करें।


इसके उपरांत श्री गुप्ता ने सेक्टर 19 डिस्पेंसरी में 18 हजार से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण करने के लिए वहां की डाॅक्टर व पैरामेडीकल स्टाफ को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष गौतम राणा और राकेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।


इस अवसर पर वार्ड नंबर 8 के पाषर्द हरेन्द्र मलिक ने सेक्टर 19 वासियों को करोड़ों रूपए की सौगात देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता द्वारा सेक्टर 19 में अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं, जिसका यहां के लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे वार्ड नंबर 8 के पार्षद होने के नाते सेक्टर 19 के निवासियों के लिए हर समय उनकी सेवा के लिए तत्पर हैं।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश युवा मोर्चा महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता संजीव चैपड़ा, कार्यकारी अभियंता अमित राठी और एमके पायल, मंडल के प्रधान संदीप यादव, मंडल महामंत्री महिपाल चैसाला, पार्षद राकेश बाल्मिकी, जय कौशिक, ओबीसी मोर्चा के जिला सचिव जेपी जांगड़ा,  तीनो शक्ति केन्द्रों के प्रधान रवि शर्मा, भूपेन्द्र बैरागी और कमलेश रोहिता, सेक्टर 19 के पार्क विकास समितियों के प्रधान सलाचना बिष्ट, अनुपमा शर्मा, कमलेश रोहिला, बलवंत रावत, नगरमल आर्य, विजय रेखी, वेदपाल राणा सहित अन्य गणमानय व्यक्ति भी उपस्थित थे।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

गाय के गोबर से बने गमले पर्यावरण बचाने में निभाएंगे अहम भूमिका – वी. एस. तंवर

For Detailed News-

पंचकूला, 24 अक्तूबर- हरियाणा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी. एस. तंवर आईएफएस, विशेष सचिव वन विभाग एस. एस. दलाल, पीएसओ पिंजोर भूपेंद्र यादव ने पिंजौर के गौ अनुसंधान केंद्र जो कि हरियाणा गौ सेवा आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन में स्थापित है का निरीक्षण किया।


इस मौके पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी. एस. तंवर आई एफ एस ने कहा कि आज के इस दौर में गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की आवश्यकता है। गौशालाओं में बने उत्पादों को अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करके हम इस दिशा में बढ़ सकते हैं  उन्होंने यहां बनने वाले उत्पादों में से गाय के गोबर से बने गमलों में विशेष रूचि दिखाते हुए कहा कि इस तरह के गमले पर्यावरण बचाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। यह गमले जहां पौधों को कई महीनों तक पौष्टिकता देने का काम करेंगे, वहीं दूसरी और नर्सरियों में बीज अंकुरित करने या पौधों को बड़ा करने में प्रयोग होने वाली प्लास्टिक से छुटकारा मिल सकता है।


उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में गौशालाओं को एक छोटे कुटीर उद्योग की तरह से चलाना होगा। यहां बने उत्पादों को हम घरों अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दफ्तरों या दैनिक जीवन में प्रयोग कर इनकी मदद कर सकते हैं। आने वाले समय में इन उत्पादों का व्यवसायीकरण करके उससे होने वाली आमदनी से गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने में सहयोग होगा। जो लोग गौशालाओं में जाकर गौ सेवा नहीं कर सकते हैं या गाय नहीं रख सकते हैं तो इन उत्पादों को प्रयोग करके भी गाय माता की सेवा कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के सचिव डॉ चिरंतन कादयान, अनुसंधान केंद्र के ट्रस्टी नवराज धीर, रोहित सिंगला एवं  गौशाला के कईं प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

राजकीय महाविद्यालय कालका में मनाया गया यू एन ओ दिवस

For Detailed News-

पंचकूला, 23 अक्टूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय कालका में यू एन ओ (संयुक्त राष्ट्र ) दिवस मनाया गया।


इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ विश्व की सबसे शक्तिशाली शक्ति है। द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के तुरंत बाद संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुई थी। उन्होंने बताया कि यह भविष्य में युद्ध को रोकने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था। यह एक अंतर सरकारी संगठन है, जिसकी प्राथमिक भूमिका विश्व शांति और सुरक्षा बनाए रखना है।


कार्यक्रम का आयोजन इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ कुलदीप थिंड और राजनीतिक विज्ञान की प्रोफेसर सुनीता चौहान के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार रामचंद, परमजीत और काजल को प्रदान किया गया जबकि द्वितीय पुरस्कार प्रिया, भारती और सेजल ने प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार सचिन, विवेक और कुणाल को प्रदान किया गया। प्राचार्य प्रमिला मलिक ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया व इस प्रकार के शिक्षा पर आयोजन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
अंग्रेजी विभागाध्यक्क्षा प्रोफेसर मीनाक्षी ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित व प्रोत्साहित किया।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

राजकीय महाविद्यालय कालका में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट ‘प्रेरण बैठक’ का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 23 अक्टूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक की अध्यक्षता में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट ‘प्रेरण बैठक’ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान संकाय के डीन डॉ रामचंद्र और विज्ञान सोसाइटी की प्रभारी डॉक्टर नीरू के नेतृत्व में किया गया।


इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाना चाहिए । विद्यार्थियों को लगन निष्ठा और समर्पण की भावना से अध्ययन करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन करना चाहिए।


इस अवसर पर महाविद्यालय में स्थापित अलग-अलग समिति के प्रभारियों ने विस्तार पूर्वक अपनी-अपनी कमेटी के कार्यों की जानकारी दी। डॉ सुशील कुमार ने कॉलेज में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों तथा छात्रवृत्ति के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। डॉ कुलदीप बेनीवाल ने खेलकूद के बारे में तथा श्रीमती इना आहूजा ने पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। लेफ्टिनेंट यशवीर सिंह ने एनसीसी लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इसके साथ-साथ कुमारी नवनीत नैंसी ने प्लेसमेंट सेल, डॉक्टर रागिनी प्रभारी महिला प्रकोष्ठ ने विभिन्न गतिविधियों, श्रीमती नीतू चौधरी ने रेड क्रॉस, बिंदु रानी ने यूनिवर्सिटी सेल की तरफ से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी।


मंच का संचालन डॉक्टर इंदु और श्रीमती सीमा शर्मा द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर विज्ञान सोसाइटी के ऑफिस लीडर का भी निर्वाचन किया गया। अध्यक्ष पद के लिए हर्ष कुमार का चयन किया गया जबकि उपाध्यक्ष के लिए यश कुमार, सचिव के लिए संजना कौशिक को व संयुक्त सचिव लता कौशिक को चुना गया। इसी प्रकार हर कक्षा के कक्षा प्रभारी का भी चयन किया गया। अंत में विज्ञान सोसाइटी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

अग्रणी जिला प्रबंधक पंचकुला द्वारा जिला स्तरीय ग्राहक आउटरीच कैंप का किया गया आयोजन

  • मुख्यातिथि श्री जे के पाण्डे, क्षेत्रीय निदेशक आरबीआई ने किया कैंप का शुभारंभ
  • यह कार्यक्रम वित्तीय सेवा विभाग द्वारा महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपनी योजना के एक मुख्य बिंदु के रूप में शुरू किया गया है

For Detailed News-

पंचकूला 23 अक्टूबर: वित्तीय सेवा विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अक्टूबर एवं नवंबर के महीने में चलाए जा रहे ग्राहक आउटरीच प्रोग्राम के तहत अग्रणी जिला प्रबंधक पंचकुला द्वारा रेड बिशॉप, सेक्टर 1 में जिला स्तरीय ग्राहक आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया ।


यह कार्यक्रम वित्तीय सेवा विभाग द्वारा महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपनी योजना के एक मुख्य बिंदु के रूप में शुरू किया गया है जिसमें सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अलावा जम्मू और कश्मीर बैंक हरियाणा राज्य में भागीदारी सुनिश्चित करेगा । इस कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, पीएमईजीपी, आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत चलाई जा रही अन्य सरकारी योजनाओं के तहत आवेदकों को ऋण सुविधा प्रदान करने में तेजी लाए जाने का प्रयोजन है ।


इसके अतिरिक्त जनधन खातों में सभी पात्र लोगों को जिन्होंने अभी तक जनसुरक्षा स्कीमों जैसे कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना व अटल पेंशन योजना में अपना एनरॉलमेंट नहीं किया उन सबका इन स्कीमों में पंजीकरण करना सुनिश्चित किया जाएगा । कैंप का शुभारंभ मुख्यातिथि श्री जे के पाण्डे, क्षेत्रीय निदेशक आरबीआई द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । कैंप की अध्यक्षता करते हुए श्री विनय प्रताप सिंह,उपायुक्त पंचकुला द्वारा सभी बैंकों द्वारा इसमें अंत्योदय के संकल्प को ध्यान में रखते हुए पूर्ण भागीदारी के साथ इसे पूरी तरह से सफल बनाने का आग्रह किया ।

https://propertyliquid.com


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पाण्डे ने इस कार्यक्रम को चलाए जाने के पीछे सरकार की मंशा के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी प्रदान की तथा सभी बैंक अधिकारियों को प्रायोजित ऋण आवेदनों का तत्काल निपटान करने का आग्रह किया व सरकार द्वारा चलाए गए ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने का आहवान किया । इसमें पंचकुला जिले के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको के साथ जम्मू एंड कश्मीर बैंक द्वारा भाग लिया गया कैंप के दौरान विभिन्न बैंकों की शाखाओं में लंबित ऋण आवेदनों का मौके पर ही निपटारा किया गया ।इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न बैंकों के ऋणीयों को मौके पर ही ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए । कैंप के दौरान पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक,बैंक आफ बड़ोदा,भारतीय स्टेट बैंक व अन्य बैंकों द्वारा अपने बैंक में चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजना के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की । इसके अतिरिक्त पंजाब नेशनल बैंक के वित्तीय सलाहकार द्वारा सभी जन सुरक्षा स्कीमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम में नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक श्री दीपक जाखड़, सभी बैंकों के जिला स्तरीय अधिकारी, उपनिदेशक पशुधन विभाग, कृषि विभाग, नगर निगम व अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

परिवार पहचान पत्र में सत्यापित अति गरीब परिवारों के बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने सिविल सेवा परीक्षा-2020 और जेईई एडवांस परीक्षा-2021 के (सुपर 100 कार्यक्त्रम के तहत) उत्तीर्ण विद्यार्थियों को किया सम्मानित
सुपर 100 कार्यक्त्रम के बच्चों ने कहा- ऐसा सुनहरा अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता


उम्मीद है कि अपने कौशल और बुद्धि से सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चे समाज की सेवा में अहम योगदान देंगे- मुख्यमंत्री


खुशी है कि केंद्र ने पिछले 7 साल में हमारे द्वारा की गई कड़ी मेहनत पर मुहर लगाई है- मनोहर लाल

For Detailed News-


पंचकूला, 22 अक्तूबर – हरियाणा में गरीब परिवार का कोई भी प्रतिभावान छात्र अपने सपनों को पूरा करने से वंचित न रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज घोषणा की कि परिवार पहचान पत्र के अन्तर्गत जिन परिवारों की सत्यापित आय 1.80 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम है, ऐसे परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी।


मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज पंचकूला में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा-2020 और जेईई एडवांस परीक्षा- 2021  (सुपर 100 कार्यक्रम के तहत) के उत्तीर्ण छात्रों के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के दौरान उनके साथ बातचीत करते हुए की। शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, सांसद श्री रतन लाल कटारिया भी इस मौके पर मौजूद रहे।


देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा 2020 पास करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि आप में से प्रत्येक को यह याद रखना चाहिए कि आपने समाज की सेवा के लिए करियर विकल्प के रूप में सिविल सेवा को चुनने का फैसला किया है। आपकी सेवा अवधि के दौरान आपको विविध क्षेत्रों में काम करने के असंख्य अवसर मिलेंगे, इसलिए, मुझे उम्मीद है कि आप में से प्रत्येक अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और हरियाणा को गौरवान्वित महसूस करवाएंगे।

https://propertyliquid.com


जेईई एडवांस 2021 को पास करने वाले गरीब पृष्ठभूमि के 29 छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी एक उदाहरण हैं कि यदि किसी के पास प्रतिभा है, तो कोई भी आपको अपने सपनों को पूरा करने से नहीं रोक सकता, फिर चाहे कोई ग्रामीण आंचल से ही क्यों न हो। मुझे उम्मीद है कि आप जिस भी क्षेत्र को चुनेंगे उसमें आप सभी हरियाणा को गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि आपके सपनों के लिए सही शैक्षणिक माहौल देने के लिए आप सभी के माता-पिता ने भी कड़ी मेहनत की है, जो सराहनीय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में जब उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तब राज्य का समग्र और समान विकास सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता थी। जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई नई अनूठी योजनाएँ बनाई गई जो  मील का पत्थर साबित हुई।


‘थ्री आर’ की शिक्षा प्रणाली को बदलने के लिए नई शिक्षा नीति
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉर्ड मैकाले की शिक्षा प्रणाली ‘थ्री आर’ ः राईटिंग, रीडिंग और अर्थमेटिक पर केंद्रित थी, जो एक नागरिक के समग्र विकास को सुनिश्चित नहीं करती थी। इसलिए युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनमें राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने के लिए नई शिक्षा नीति-2020 की शुरुआत की गई है।


उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2025 तक इस नीति के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है, जबकि देश में इस नीति को लागू करने का लक्ष्य 2030 तक है, लेकिन हरियाणा राष्ट्रीय लक्ष्य से 5 साल पहले ही इसे हासिल कर लेगा। 


कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में इसी सत्र से लागू होगा केजी से पीजी प्रोग्राम


श्री मनोहर लाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 के तहत प्रदेश में ऐसे शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें केजी कक्षा से पीजी स्तर तक की शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शुरुआत में हम चार विश्वविद्यालयों में केजी से पीजी तक की शिक्षा देने की व्यवस्था करने जा रहे हैं। जबकि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने इस शैक्षणिक सत्र 2021-22 से केजी से पीजी योजना के तहत दिए जाने वाले प्रवेश की तैयारी शुरू कर दी है।


मिशन मेरिट


मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब प्रदेश में पर्ची-खर्ची का बोलबाला था और इस व्यवस्था के कारण पढ़ाई को महत्व नहीं दिया जाता था। युवाओं ने योग्यता के आधार पर नौकरी पाने की उम्मीद खो दी थी। लेकिन उन्हें आशा की किरण देते हुए, हरियाणा में हमने मिशन मेरिट शुरू किया, जिसके तहत वर्तमान राज्य सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान लगभग 83000 सरकार नौकरियां केवल मैरिट पर दी गई। इससे न केवल युवाओं का मनोबल बढ़ा, बल्कि उन्हें कड़ी मेहनत करते रहने की प्रेरणा भी मिली।


डिजिटल सुधार किए गए
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में सरकार के लगभग हर विंग में ह्यूमन इंटरफेस को बदलने के लिए डिजिटल सुधार लाए गए हैं। ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण नीति इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। 90 प्रतिशत से अधिक शिक्षक इस प्रणाली से संतुष्ट हैं। इसी तरह, सिस्टम को पेपरलेस, फेसलेस और पारदर्शी बनाने के लिए विभिन्न ऑनलाइन सुधार लाए जा रहे हैं।


खुशी है कि केंद्र ने पिछले 7 वर्षों में हमारे द्वारा की गई कड़ी मेहनत पर मुहर लगाई है
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि  पिछले सात वर्षों से हम क्त्रांतिकारी सुधार लाने के लिए विभिन्न कार्य कर रहे हैं। अंत्योदय की भावना से काम करते हुए सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सुनिश्चित कर रहे हैं। यह करते हुए कभी-कभी हमें यह भी महसूस होता था कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं या नहीं, लेकिन मैं संतुष्ट और अभिभूत हूँ कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हमारी कड़ी मेहनत को पहचाना है।


हरियाणा जो कभी कृषि प्रधान राज्य के रूप में जाना जाता था, अब शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है
इस अवसर पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा को एक कृषि प्रधान राज्य के रूप में जाना जाता है, लेकिन जिस तरह से इन उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों की बढ़ती संख्या के साथ राज्य ने शिक्षा के क्षेत्र में खुद को आगे बढ़ाया है, यह स्पष्ट रूप से राज्य सरकार द्वारा इस क्षेत्र में किए गए शानदार कार्यों को उजागर करता है।
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ये छात्र जिस भी क्षेत्र में जाएंगे, हरियाणा को गौरवान्वित करेंगे। मैं उनके माता-पिता की भी सराहना करता हूं, जिन्होंने कुछ न कुछ बलिदान किया है ताकि इन बच्चों को अपने सपनों को प्राप्त करने के लिए सही शैक्षणिक वातावरण दिया जा सके।


मुख्यमंत्री के प्रति आभार शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते
इससे पूर्व राज्य सरकार के सुपर 100 कार्यक्त्रम के तहत मुफ्त कोचिंग प्राप्त कर जेईई एडवांस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री ने सुपर 100 कार्यक्त्रम के माध्यम से उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का एक सुनहरा अवसर दिया है।


गरीब परिवार से संबंध रखने वाले अधिकांश छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए कि कैसे वे हमेशा आईआईटी में प्रवेश पाने का सिर्फ सपना देखते थे, लेकिन उनकी वित्तीय स्थिति उन्हें जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए महंगी कोचिंग लेने से वंचित रखती थी। मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया अनोखे सुपर 100 कार्यक्त्रम ने न केवल उन्हें अपने सपनों को प्राप्त करने में मदद की बल्कि उनके जैसे योग्य छात्रों को आशा की एक किरण भी दी है कि वे भी अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।


सिविल सेवा परीक्षा-2020 में 11वीं रैंक हासिल करने वाली देवयानी ने कहा कि उन्हें बहुत गर्व और खुशी है कि वह हरियाणा से ताल्लुक रखती है क्योंकि भौगोलिक दृष्टि से देश का एक छोटा राज्य होने के बावजूद हरियाणा से  यूपीएससी, जेईई और एनईईटी पास करने वाले छात्रों की बढ़ती संख्या से पता चलता है कि हरियाणा में शिक्षा का कल्चर बना है।


प्रणव विजयवर्गीय, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 65वां रैंक प्राप्त किया है, ने 2016-17 में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्त्रम के पहले वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी के रूप में भी काम किया है, ने कहा कि सीएमजीजीए कार्यक्त्रम और विशेष रूप से मुख्यमंत्री और कार्यक्त्रम निदेशक को तहेदिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली को स्पष्ट रूप से समझने का अवसर दिया।


स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  श्री महावीर सिंह, उच्चतर एवं तकनीकी शिक्षा विभागों के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण,  निदेशक, माध्यमिक शिक्षा श्री जे गणेशन, उच्चतर एवं तकनीकी शिक्षा विभागों के निदेशक श्री चंद्र शेखर खरे, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा श्री. अंशज सिंह, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह,  अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर और विकल्प फाउंडेशन के फाउंडर श्री नवीन कुमार मिश्रा भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

त्यौहारों के मद्देनजर पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, आदि का किया गया औचक निरीक्षण

– खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए करनाल स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजे-खाद्य सुरक्षा अधिकारी


– दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थध्मिठाई बेचता पाया जाने पर संबंध्तिा दुकानदार के खिलाफ की जायेगी सख्त कार्यवाही-गौरव शर्मा  

For Detailed News-

पंचकूला, 22 अक्तूबर-  त्यौहारों के मद्देनजर पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थध्मिठाई बनाने की फैक्ट्रीयों आदि का औचक निरीक्षण किया और और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए।


इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने न खाने योग्य पदार्थों को नष्ट करवाया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने की हिदायत की। इसके साथ-साथ सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी दी गई ताकि यदि कोई भी दुकानदार दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थध्मिठाई बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

https://propertyliquid.com


पंचकूला की 6 दुकानों से खाद्य पदार्थोंध्मिठाइयों के लिए सेंपल


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान सेक्टर 9 स्थित एचबी फूडज़  (बेकर्ज लांज) से आटा दूसी घी के बिस्कुट, सेक्टर 14 स्थित बेकर्ज अवन एवं रेस्टोरेंट प्राईवेट लिमिटेड से कोकोनट बिस्कुट, सकेतड़ी के बिंदरा स्वीटस से पतीसा, सकेतड़ी पंजाब डेयरी व स्वीटस से खोया, सेक्टर 7 स्थित चमन स्वीटस से हमदर्द नैचुरल ब्लौसम हनी तथा सेक्टर 7 स्थित नंद स्वीजस से मलाई खोया के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

भारत में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 100 करोड़ का आकड़ा पार होने पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व मेडिकल स्टाफ का किया आभार व्यक्त

– पंचकूला के दो गांव खोई भगारनी व ढखरोग में 100 प्रतिशत टीकाकरण होने पर गांववासियों व मेडिकल स्टाफ को दी बधाई

-डेंगू से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर किये गये प्रबंध-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 22 अक्तूबर- भारत में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 100 करोड़ का आकड़ा पार होने पर सेक्टर-12ए की डिस्पेंसरी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व मेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल,  बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा और सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार भी उपस्थित थे।  
श्री गुप्ता ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से व देश के सभी डाॅक्टर्स, मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ, पार्टी के कार्यकर्ताओं की दिन रात मेहनत के फलस्वरूप देश ने  कोविड की 100 करोड से अधिक वेक्सिनेशन का लक्ष्य प्राप्त किया है।  


उन्होंने कहा कि दुनिया में स्वास्थ्य की दृष्टि से कई विकसित देश भी इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाये है। अमेरिका जैसा देश अभी भी कोविड से जूझ रहा है और उसके कई राज्य कोविड के प्रकोप में है परंतु भारत ने न केवल कोविड के फैलाव को रोकने में सफलता हासिल की है बल्कि कोविड टीकाकरण का 100 करोड़ का लक्ष्य भी  हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिये वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते है।

https://propertyliquid.com

पंचकूला के दो गांव में 100 प्रतिशत टीकाकरण

श्री गुप्ता ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान के तहत पंचकूला ने बेहतर प्रगति की है। उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला में लगभग 7.20 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका हैं, जिसमें से 4.50 लाख लोगों को कोविड की पहली डोज व 2.70 लाख लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी हैं और अभी टीकाकरण कार्यक्रम जारी है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह खुशी की बात है कि पंचकूला के दो गांव खोई भगारनी व ढखरोग में 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण हो चुका है। श्री गुप्ता ने सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार को निर्देश दिये कि वे इस उपलब्धि पर ग्रामीणों को मिठाई खिलाकर खुशी सांझा करें ताकि दूसरे लोगों को भी इससे प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि जो भी गांव 100 प्रतिशत टीकाकरण करवाता है तो वहां के लोगों को भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में आमंत्रित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा।


पत्रकारों द्वारा डेंगू के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि डेंगू से निपटने के लिये व्यापक स्तर पर प्रबंध किये गये हैं। उन्होंने कहा कि ट्राई सिटी में चंडीगढ व मोहाली की अपेक्षा पंचकूला में डेंगू के मामलों की संख्या काफी कम हैं। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिये पर्याप्त बैड की व्यवस्था की गई हैं। इसके अलावा डेंगू की रोकथाम के लिये नगर निगम द्वारा सभी सेक्टरों में प्रतिदिन दो तीन बार  फोगिंग की जा रही हैं। निगम द्वारा इस कार्य के लिये 13 नई फोगिंग मशीनों की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने कहा कि सेक्टरों के साथ साथ बस्तियों व गांवों में भी फोगिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम को निर्देश दिये गये है कि जहां जहां खड़े पानी की समस्या है वहां विशेष रूप से दवाई का छिड़काव किया जाये।


इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ मीनू सासन, डाॅ नोरिन, डाॅ मीना, डाॅ राहुल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, युवराज कोशिक, मंडल महामंत्री अरविंद सहगल व सिद्धार्थ राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक और राजकुमार जैन, पूर्वाध्यक्ष दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, कोविड वेक्सिनेशन के सेयोजक सतपाल गुप्ता, सह संयोजक राजेंद्र मनिवाल सहित अन्य मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ उपस्थित था।