Posts

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

महिलाओं के लिए लगेगा गौ उत्पाद प्रशिक्षण शिविर – श्रवण कुमार गर्ग

For Detailed News-

पंचकूला, 17 अक्तूबर- हरियाणा गौ सेवा आयोग आगामी 19-20 अक्टूबर को पिंजौर की श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन में स्थापित हरियाणा गौ अनुसंधान केंद्र में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है। यह जानकारी हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने दी।


उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर केवल महिलाओं के लिए होगा। श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि इस शिविर में आने वाली दीपावली के शुभ अवसर पर गाय के गोबर से दीपक बनाने का विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। दीपावली पर बाजारों व घरों और श्रद्धालुओं  में  गाय के गोबर से बने दीपको की अच्छी खासी मांग को देखकर यह विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में केवल महिलाएं भाग ले सकती हैं। इसी संदर्भ में शनिवार को एक वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर का गौ सेवा आयोग के तत्वाधान में आयोजन किया गया था। जिसमें महामंडलेश्वर, गीता मनीषी, स्वामी ज्ञानानंद महाराज का विशेष रूप से आशीर्वाद प्राप्त हुआ।


 इस आभासीय प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय गौ सेवा प्रमुख अजीत महापात्र का विशेष मार्गदर्शन मिला। इसके अलावा राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के पूर्व अध्यक्ष वल्लब भाई कथिरिया और उनकी टीम द्वारा गाय के गोबर से दीपक व गणेश- लक्ष्मी आदि की मूर्तियां बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था।


हरियाणा गौ सेवा आयोग के सचिव डॉ चिरंतन कादयान ने बताया कि आगामी 19-20 अक्टूबर को होने वाले इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में गाय के गोबर से बने दीपक, गणेश, लक्ष्मी की मूर्तियां, हवन समिधा, गाय के गोबर से बने कंडे, फिनायल, हैंड वॉश, शैंपू, दंतमंजन, पंचगव्य धूप आदि जैसे अनेकों विषयों पर गौ उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com


इसमें मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सुप्रसिद्ध गो विज्ञानी एवं परंपरागत चिकित्सक वैद्य राजेश कपूर और उनकी टीम प्रशिक्षण देगी। शिविर में भाग लेने के लिए इच्छुक महिलाएं गौ अनुसंधान केंद्र के ट्रस्टी नवराज धीर 9216170300, गौ सेवा आयोग में पशु चिकित्सक डॉ अश्वनी कुमार 7015560266, गौशाला प्रबंधक जितेंद्र डोगरा 7988791918 से या पिंजौर के मल्लाह रोड स्थित श्री कामधेनु गौशाला सेवा सदन में संपर्क कर सकती है। कार्यक्रम के समापन पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सौंपेंगे।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद ने पंचकूला में एमडीसी सेक्टर-5 में पहले हर-हित रिटेल स्टोर का रिबन काटकर किया शुभारंभ

– प्रथम चरण में प्रदेशभर में 5 हजार हर-हित स्टोर खोलने का लक्ष्य, जिससे लगभग 10 से 15 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना-गुप्ता


-रिटेल स्टोर के शुरू होने से लोगों को गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पाद मार्केट रेट से कम दामों पर होंगे उपलब्ध-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News-

पंचकूला, 17 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज फर्रूखनगर गुरुग्राम से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हरियाणा एग्रो इंडस्ट्री काॅरपोरेशन लिमिटिड की महत्वकाक्षी योजना हर-हित रिटेल के तहत एक साथ 71 हर-हित रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया। इसी कड़ी में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद ने पंचकूला में एमडीसी सेक्टर-5 में पहले हर-हित रिटेल स्टोर का रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी बिमला गुप्ता व हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रिज काॅरपोरेशन लिमिटिड पंचकूला के बोर्ड के निदेशक श्यामलाल बंसल भी उपस्थित थी।


मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को बधाई देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री का हमेश प्रयास रहा है कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जाये। इसी के अनुरूप उन्होंने बेरोजगार युवाओं के लिये इस प्रकल्प की शुरूआत की है।


उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में प्रदेशभर के गांव व शहरों में 5 हजार हर-हित स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा गया हैं, जिससे लगभग 10 से 15 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना हैं। उन्होंने कहा कि इस स्टोर के शुरू होने से लोगों को विभिन्न कंपनियों के गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पाद मार्केट रेट से कम दामों पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि हर हित रिटेल स्टोर में 50 से अधिक ब्रांड के गुणवत्तापरक उत्पादों को आज से बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर-हित रिटेल स्टोर की मांग को देखते हुये भविष्य में इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती हैं। उन्होंने पंचकूला में हरित रिटेल स्टोर के फ्रेंचाईजी श्री हिमांशु गर्ग को बधाई देते हुये कामना की कि जिस उद्देश्य से उन्होंने पंचकूला में हरित स्टोर की शुरूआत की है, वह सफल हो और नई बुलंदियों को छुये।


उन्होंने बताया कि हर हित-रिटेल योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके तहत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्रदान करने में सहायता प्रदान की जाएगी। बैंक लोन प्रदान करवाने के लिए चयनित उम्मीदवार को हर हित की फ्रेंचाइजी आवेदन के साथ साथ  मुद्रा लोन लेने के लिए वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। इच्छुक आवेदक हर हित योजना की वेबसाइट ी https://harhith.com     पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हर हित रिटेल योजना के तहत मात्र 12वीं पास युवा अपना स्टोर खोल सकता है। इसकी आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इसके अलावा 50 वर्षीय आयु सीमा में पूर्व सैनिक भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, पार्षद नरेंद्र लुबाना, सुरेश वर्मा, जय कोशिक, हरेंद्र मलिक, बीजेपी के मंडलाध्यक्ष युवराज कोशिक, मंडल महासचिव अमित शर्मा, जिला सचिव सुरेंद्र मनचंदा, बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुमन अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के सम्मान में गांव कोट मट्टावाला में सम्मान समारोह का आयोजन

-श्री सतबीर चैधरी को वार्ड नंबर 20 का पार्षद मनोनित करने पर आयोजित किया गया सम्मान समारोह
— श्री गुप्ता को पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर किया गया सम्मानित


— उन्होनंे शहर के साथ साथ गांवों का भी समान विकास किया सुनिश्चित-गुप्ता

पंचकूला, 17 अक्तूबर- श्री सतबीर चैधरी को वार्ड नंबर 20 का पार्षद मनोनित करने पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के सम्मान में गांव कोट मट्टावाला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शिरकत की। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित रहे। गांव कोट मट्टावाला पंहुचने पर श्री गुप्ता को पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया।

For Detailed News-


इससे पूर्व गांव बिल्ला के बस स्टाॅप पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता को फूलमाला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। गांव बिल्ला से सेकड़ों युवा मोटरसाईकिल व कारों पर सवार होकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता को समारोह स्थल तक लेकर आये।


इस अवसर पर सबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने सतबीर चैधरी को वार्ड नंबर 20 का पार्षद मनोनित होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि  सतबीर चैधरी केवल वार्ड नंबर 20 के पार्षद ही नहीं है बल्कि वे उनके (ज्ञानचंद गुप्ता), नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, सांसद रतनलाल कटारिया व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भी प्रतिनिधि है। उन्होंने कहा कि श्री सतबीर चैधरी को पार्षद के रूप में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है और वे आशा व्यक्त करते है कि वे ग्रामवासियों के प्रतिनिधि के रूप में उनकी छोटी बड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का प्रयास करेंगे। श्री गुप्ता ने आश्वासन दिया कि उनके व नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल के दरवाजे सभी के लिये 24 घंटे खुले है और एक प्रतिनिधि के रूप में जो भी समस्या सतबीर चैधरी लेकर आयेंगे, उसे दूर करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पिछले 7 सालों में पंचकूला के विकास के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि इन वर्षों में पंचकूला में लगभग 4400 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवायें गये हैं और विकास का यह सिलसिला अभी भी जारी है। उन्होनंे कहा कि उन्होनंे शहर के साथ साथ गांवों का भी समान विकास सुनिश्चित किया है। आज बरवाला में अनेक जाने माने उद्योग अपनी इकाई स्थापित करवाने के इच्छुक है। उन्होंने कहा कि गांवों में सड़को का जाल बिछाने के लिये लगभग 100 करोड़ की लागत से नई सड़को का निर्माण करवाया गया है।


उन्होंने कहा कि 2014 से पहले गांव में केवल 6 से 7 घंटे बिजली की आपूर्ति थी परंतु मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद पंचकूला राज्य का पहला जिला बना जहां 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई। इसी प्रकार 2014 से पहले सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल में केवल 100 बैड की सुविधा थी जो आज बढ़कर 500 बैड की हो गई है। इसके अलावा अस्पताल में सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें जैसे एमआरआई, सीटी स्केन, डायलाईसिस की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि आज यहां मात्र 40 हजार रुपये में हार्ट की सर्जरी की जाती हैं।


विपक्ष पर निशाना साधते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि  पिछली सरकारों के कार्यकाल में पंचकूला विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ था परंतु वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सड़को के सुदृढीकरण, बिजली आपूर्ति, सौंदर्यकरण समेत पंचकूला का चहुमुखी विकास सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने छोटे सामुदायिक केंद्रों के किराये को लेकर नगर निगम महापौर कुलभूषण से बात की है और शीघ्र ही लोगों को रियायत देते हुये किराये में कटौती की जायेगी।

https://propertyliquid.com


पार्षद श्री सतबीर चैधरी ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद करते हुये कहा कि पार्षद के रूप में जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे पूरा करने का वे हर संभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य ओम प्रकाश देवीनगर, मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, संदीप यादव, प्रदेश युवा महामंत्री योगेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कोशिक, राकेश वाल्मिकी सहित बीजेपी कार्यकर्ता व गांववासी उपस्थित थे।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

गाय के दूध, घी, गोबर व मूत्र में देवताओं के तत्व विराजित है – ज्ञानानंद महाराज

महामंडलेश्वर, गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने किया गौ अनुसंधान केंद्र का दौरा

For Detailed News-

पंचकूला अक्टूबर 15, जिला के पिंजौर में श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन में हरियाणा गौ सेवा आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में स्थापित गौ अनुसंधान केंद्र में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने दौरा किया। इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग विशेष रूप से उनके साथ मौजूद रहे।


अपने आशीर्वचन के दौरान गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि गाय के दूध, घी, गोबर, गोमूत्र में सभी देवताओं के तत्व विराजते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सनातन परंपरा में किसी धार्मिक कार्य में गाय के गोबर से उस स्थान को शुद्ध किया जाता है। गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास होता है। ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि देसी गाय के गोमूत्र में गंगा के वास का व्याख्यान शास्त्रों में किया गया है। आयुर्वेद में गोमूत्र पीने की सलाह से चिकित्सा आज भी की जाती है। गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि गाय का महत्व रामायण, महाभारत, श्री भगवत गीता में किसी न किसी रूप में उल्लेखित है । गाय भगवान श्री कृष्ण को अति प्रिय है। भगवान श्री कृष्ण ने नंगे पैर गाय को चराया तो गोपाल कहलाए। गाय में सभी देवी देवताओं का निवास विद्यमान है। उन्होंने कहा कि आज के परिपेक्ष में हम सबको मिलकर किसी न किसी रूप में गाय की सेवा अवश्य करनी चाहिए। गाय की सेवा से राष्ट्र की सेवा भी होगी। प्रत्येक दिन गो ग्रास निकाले और घर में होने वाले किसी भी शुभ कार्य से पहले गाय के लिए भोजन या चारा आदि अवश्य निकालें। जो लोग घरों में गाय नहीं रख सकते हैं, उन्हें गौशालाओं में सामर्थ्य अनुसार किसी ना किसी रूप में गाय की सेवा करनी चाहिए।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने अनुसंधान केंद्र का दौरा करवाया और केंद्र में चल रहे अनुसंधान कार्यों, उत्पादों के उत्पादन की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। अनुसंधान केंद्र में गोबर से बनने वाले प्राकृतिक पेंट का उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने यहां पर गोबर से बनने वाले गमले, जैविक खाद और फास्फेटआधारित खाद (प्रोम) पर चल रहे अनुसंधान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रोम आधारित खाद को डीएपी के विकल्प के रूप में खेतों में प्रयोग किया जा सकता है। डीएपी के मुकाबले गाय के गोबर से बनी यह खाद काफी सस्ती और तुलनात्मक ज्यादा फायदा देने वाली है। चेयरमैन श्रवण गर्ग ने बताया कि इस तरह की खाद के मानक तय हो जाने पर बिक्री के लिए खुले बाजार में यह खाद उपलब्ध होगी। इस मौके पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष विद्यासागर बाघला, सचिव डॉ चिरंतन कादयान, गो अनुसंधान केंद्र के ट्रस्टी नवराज धीर, डॉ अश्वनी कुमार, सुधीर राणा, नितिन अग्रवाल, प्रदीप गोयल, विकास गोयल, सुरेंद्र सिंगला, आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

20 अक्तूबर, 2021 को महऋषि वाल्मिीकि जयंती के उपलक्ष्य में जिला में खण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय-अतिरिक्त उपायुक्त

– इच्छुक संस्थायें व संगठन जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में 18 अक्तूबर दोपहर 12 बजे तक कर सकते है आवेदन-मोहम्मद इमरान रज़ा

For Detailed News-


पंचकूला, 14 अक्तूबर- अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा़ ने बताया कि 20 अक्तूबर, 2021 को महऋषि वाल्मिीकि जयंती के उपलक्ष्य में जिला में खण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिये इच्छुक संस्थाओं/संगठनों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक संस्थायें व संगठन जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में 18 अक्तूबर दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा सभी आवेदनों का निरीक्षण करने उपरांत संस्थाओं/संगठनों को कार्यक्रम आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा चयनित संस्थाओं/संगठनों को कार्यक्रम आयोजित करने के लिये बजट भी उपलब्ध करवाया जायेगा, जिसका भुगतान जिला कल्याण अधिकारी के माध्यम से किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि केवल वहीं संस्थाये/सोसायटी आवेदन के लिये पात्र है, जो कि सोसायटिज पंजीकरण अधिनियम 1860 और इंडियन ट्रस्ट एक्ट के तहत पंजीकृत है और सोसायटी/संस्थाओं का पंजीकरण तीन साल से कम समय का नहीं होना चाहिये।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

राजकीय महाविद्यालय कालका में किया गया इंडक्शन मीटिंग का आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 14 अक्तूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में इंडक्शन मीटिंग (प्रेरण बैठक) का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने नये आये बी.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों का स्वागत किया।  उन्होंने कहा कि नये आए विद्याथिर्यों से आशा यह की जाती है कि वह कॉलेज के मूल्यों को समझेंगे और महाविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढाएंगे। कॉलेज प्राचार्या ने विद्यार्थियों को निष्ठा, लगन और समर्पण की भावना से अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को पढाई के साथ-साथ महाविद्यालय में अनुशासन और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए भी अभिप्रेरित किया।


प्रस्तुत कार्यक्रम कला संकाय के डीन प्रो. सुशील कुमार के मार्गदर्शन और दिशानिर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर महाविद्यालय में स्थापित अलग-अलग समिति के प्रभारी ने विस्तारपूर्वक अपनी कमेटी के कार्यों की जानकारी दी। प्रो. अर्चना ने विद्यार्थियों को युनिवरसिटी सेल के नियम, विनियम और शैक्षिक पद्धति और परीक्षा के पैटर्न की विस्तृत जानकारी दी। प्रो0 सुनीता ने प्लेसमेंट सेल की जानकारी देते हुए बताया कि प्लेसमेंट सेल का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाना है। प्रो. रागिनी ने महिला प्रकोष्ठ के विषय में जानकारी दी जबकि प्रो यशवी ने एनसीसी ज्वाइन करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। प्रो. प्रदीप ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बताया तथा प्रो. नीतू ने रेडक्रास सोसायटी की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। इसके अलावा प्रो. इना ने मेंटर ग्रुप के बारे में बताया। उद्यमी विकास कक्षा (म्दजतमचतमदमनतेीपच क्मअमसवचउमदज ब्मसस) के प्रभारी प्रो. सुरेश ने सफल उद्यमी बनने के गुरों के बारे में जानकारी दी। प्रो. वीरेन्द्र अटवाल ने पुस्तकालय के विषय में बताया। प्रो. हरदीप ने ‘खेल-कूद’ संबंधी जानकारी दी। इसी प्रकार प्रो. डॉ. कुलदीप बेनीवाल ने विद्यार्थियों को महाविद्याय के अनुशासन  के बारे में जानकारी दी। मंच का संचालन प्रो. कुलदीप थिंड और प्रो. नवनीत नैंसी ने किया।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

अश्विन नवरात्रे के अंतिम दिन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में लिया महामायी का आशीर्वाद

-धर्मपत्नी बिमला गुप्ता सहित किया कन्या पूजन


– मेले के सफल आयोजन के लिए पूजा स्थल बोर्ड के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व सदस्यों को दी बधाई


– मंदिर को और आकर्षक बनाने तथा मंदिर के योजनाबद्ध विकास के लिए शीघ्र ही तय किया जायेगा कंसलटेंट-श्री गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 14 अक्तूबर- अश्विन नवरात्रे के अंतिम दिन आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की व हवन में आहुति डाल महामायी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता भी उपस्थित रही।


हवन के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता ने कन्या पूजन किया व उन्हें भोजन करवाया।
माता मनसा देवी एक सिद्ध पीठ, अपने भक्तजनों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती है


श्री गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी में नवरात्रों के दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर उनका आर्शीवाद लिया है। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी सिद्ध पीठ है और यह अपने भक्तजनों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है। श्री गुप्ता ने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें पिछले 50 वर्षों से लगातार माता के चरणों में आने का अवसर प्राप्त हुआ है।
नवरात्रे मेले के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व सदस्यों को बधाई दी

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने मेले के सफल आयोजन के लिए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि नवरात्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बोर्ड द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे।
मंदिर को और आकर्षक बनाने तथा मंदिर के योजनाबद्ध विकास के लिए शीघ्र ही एक कंसलटेंट तय किया जायेगा


उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री व श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल ने भी नवरात्रों में माता मनसा देवी पहुंच कर महामाई का अर्शीवाद लिया। श्री गुप्ता ने कहा कि श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन व देखरेख में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर एक भव्य स्थान है और देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार मंदिर को और आकर्षक बनाने तथा मंदिर के योजनाबद्ध विकास के लिए शीघ्र ही एक कंसलटेंट तय किया जायेगा।
इस अवसर पर उन्होंने दशहरे की पूर्व संध्या पर देश व प्रदेश वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में पूरे देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में मनाया जाता है।


इस मौके पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह, बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी श्री वाईएस गुप्ता, सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सुरेन्द्र वर्मा, सुनीत सिंगला, सोनू बिरला, राजेश कुमार, जय कौशिक व श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सदस्य नरेन्द्र जैन, श्याम लाल बंसल, बलकेश वत्स, पूर्व सदस्य संदीप गुप्ता, सीबी गोयल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

कृषि विज्ञानं केंद्र पंचकूला द्वारा गांव बडोना कलां ब्लॉक रायपुररानी में फसल अवशेष प्रबंधन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

For Detailed News-

पंचकूला, 13 अक्तूबर- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन कृषि विज्ञानं केंद्र पंचकूला द्वारा गांव बडोना कलां ब्लॉक रायपुररानी में फसल अवशेष प्रबंधन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यकर्म की अध्यक्षता कृषि विज्ञानं केंद्र की समनव्यक डॉ श्री देवी तलपरागड्डा ने की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा फसल की कटाई के बाद खेत में जो पत्ते, डंठल (तना), जड़ और अन्य भाग बच जाता है वो फसल अवशेष की श्रेणी में आता है। फसल अवशेषों क लिए विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक उपयोग विकास के विभिन्न चरणों में हैं। फसल के अवशेष फाइबर बोर्ड, कागज, तरल ईंधन और अन्य जैसे मिश्रित उत्पादों के लिए एक फीड स्टॉक हो सकते हैं। फसल अवशेषों के लाभकारी प्रबंधन के लिए किसानों के लिए कई प्रबंधन विकल्प उपलब्ध हैं जैसे पशुधन चारा, मशरूम की खेती, मिट्टी में शामिल करना, मल्चिंग। किसान स्थिति के अनुसार विभिन्न पुआल प्रबंधन प्रथाओं का उपयोग करते हैं। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान आमतौर पर मशीनीकृतकं बाइन हार्वेस्टर के माध्यम से अक्टूबर में धान की कटाई करते हैं, जो अपने पीछे पराली छोड़ देता है। किसान अगली फसल के लिए जमीन खाली करने के लिए पराली में आग लगाते हैं। हर साल प्रदूषण की समस्या विकराल होती जा रही है। इस दौरान लोगो ंका सांस लेना मुश्किल हो जाता है। वायु प्रदूषण पैदा करने के अलावा, धान के पराली को जलाने से मिट्टी के कार्बनिक पदार्थ और आवश्यक पोषक तत्वो ंकी हानि होती है, माइक्रोबियल गतिविधियो ंमे ंकमी आती है और भूमि मिट्टी के कटाव के प्रति अधिक संवेदनशील होती है। डॉ गुरनाम सिंह ने किसानो को खेती पर होने वाले खर्च का लेखा जोखा रखने की सलाह देते हुए बताया कि फसल उत्पादन पर खर्च कम करके ज्यादा पैदावार कैसी ली जा सकती है इस विषय पर गंभीर होने कि जरुरत है। सस्य वैज्ञानिक डॉ वंदना ने किसानो से मिटटी की जाँच के आधार पर ही खाद और उर्वरक का संतुलित मात्रा में इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि एकीकृत पोषक प्रबंधन समय कि आवशकता है और इस बात पर जोर दिया कि मनुष्य और पशुओं का स्वास्थ्य, मिटटी के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। फसल विविधीकरण पर बोलते हुए डॉ राजेश लाठर ने बताया कि आने वाले समय में सिंचाई योग्य पानी का बहुत बड़ा संकट किसानो के सामने आ सकता है, इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने किसानो से अपील की कि वो अपनी फसलों का चयन अपने प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर करें और मिटटी और पानी को अपनी आने वाली पीढ़ियो ंके लिए बचाकर रखे। अंत में डॉ श्रीदेवी तल्लप्रगडा ने सभी किसानो को शपथ दिलाई कि वो अपने फसल अवशेष को आग के हवाले नहीं करेंगे और फसल अवशेष को खेत में मिलाकर मिटटी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाएंगे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया महामाई का आशीर्वाद 

-प्रदेशवासियों के लिये उन्नति व समृद्धि की कामना की

For Detailed News-

पंचकूला, 13 अक्तूबर- अश्विन नवरात्री के अवसर पर आज हरियाणा  के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने  श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की व यज्ञशाला में आयोजित हवन में आहुति डाल महामायी का आशीर्वाद लिया।

 इस अवसर पर  उनके साथ उनके भाई कपिल विज, भतीजा शुभम विज और गौरव विज  व भतीजी आरती विज और भारती विज भी मौजूद रहे ।

 श्री विज ने कहा कि आज अष्टमी का शुभ दिन है और उन्होंने आज माता मनसा देवी के चरणो में शीस नवाकर प्रदेश के लोगों के लिए उन्नति व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि माता मनसा देवी उनकी यह कामना अवश्य पूर्ण करेंगी। 

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय प्रताप सिंह, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  वाईएस गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बलकेश वत्स, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

पंचकूला जिला की 3 अनाज मंडियों में अब तक 41457 मीट्रिक टन धान की, की जा चुकी है खरीद-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-तीनों अनाजमंडियों में 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है

For Detailed News-


पंचकूला, 13 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य प्रगति पर है। अब तक जिला की तीन मंडियों में 41457 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसमें से 24160 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 17297 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग काॅरपोरेशन द्वारा खरीदी गई है। अब तक तीनों अनाजमंडियों में 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन 2021-22 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला अनाज मंडी में 2597 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 597 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 2000 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है। इसी प्रकार बरवाला अनाज मंडी में 24710 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 11600 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा व 13110 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाज मंडी में अब तक 14150 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 5100 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 9050 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि तीनों मंडियों द्वारा अब तक 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है, जिसमें से पंचकूला अनाजमंडी में 1480 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है। 230 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन व 1250 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा धान का उठान किया गया है। इसी प्रकार बरवाला अनाजमंडी में 14110 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ हैं, जिसमें से 4110 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन द्वारा व 10000 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाजमंडी में 4800 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ है, जिसमें 1200 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन द्वारा व 3600 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है।
पंचकूला जिला में बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में स्थापित तीन अनाज मंडियों में सरकारी खरीद एजंसियों नामतः हैफेड तथा हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा फसलों की खरीद की जा रही है।