Posts

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने सक्षम योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की की अध्यक्षता

-12 नवंबर को आयोजित होने वाले नैशनल अचीवमेंट सर्वे  (NAS) -2021 के लिए की जा रही हैं तैयारियां

For Detailed News-

पंचकूला, 11 अक्तूबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सक्षम योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सीएमजीजीए सृष्टि शर्मा व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।


बैठक में बताया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा आगामी 12 नवंबर को कक्षा 3, 5वीं, 8वीं तथा 10वीं कक्षाओं के लिए आयोजित होने वाले नैशनल अचीवमेंट सर्वे  (NAS) -2021 के लिए तैयारियां की जा रही हैं। इस दिशा में छात्रों के मूल्यांकन के लिए जिला के सभी स्कूलों में उक्त कक्षाओं के छात्रों के लिए इस शनीवार से प्रेक्टिस टैस्ट आयोजित किए जायेंगे। इन प्रेक्टिस टैस्ट का आयोजन लगातार 4 शनीवार किया जायेगा।  

https://propertyliquid.com


बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ ‘अवसर एप’ पर मेंटर अटैंडैंस के साथ-साथ अध्यापकों/छात्रों की उपस्थिति की अनुपालना की समीक्षा भी की गई। बैठक में बताया गया कि इस साल 15 अगस्त से 15 सितंबर तक सक्षम स्कोर में पंचकूला पूरा प्रदेश में अव्वल रहा है। बैठक में बताया गया कि लगातार चैथी बार पंचकूला सक्षम स्कोर में प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहा है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण, खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंजौर पवन गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी मोरनी पवन जैन, खण्ड शिक्षा अधिकारी बरवाला श्याम लाल व रायपुररानी की खण्ड शिक्षा अधिकारी पूनम देवी उपस्थित थे।

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

पंचकूला में सभी कार्यालयों को 1 नवंबर 2021 तक पेपर लैस करने का लक्ष्य-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

31 अक्तूबर तक सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालयों को पेपर लैस करने के लिये ई-आॅफिस से संबंधित सभी कार्य करें पूर्ण-उपायुक्त


– ई-आॅफिस के लागू होने से समय की बचत होने के साथ साथ कार्याें में आयेगी और अधिक पारदर्शीता-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 11 अक्तूबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने जिला में सभी कार्यालयों को पेपर लैस करने के लिये आज जिला सचिवालय के सभागार में ई-आॅफिस से संबंधित सभी कार्यालय प्रमुखों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर 2021 को हरियाणा दिवस के अवसर पर पंचकूला को पेपर लैस घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि 31 अक्तूबर तक सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों को पेपर लैस करने के लिये ई-आॅफिस से संबंधित सभी कार्य पूर्ण कर लें।


बैठक में एसडीएम व जिला परिवहन अधिकारी पंचकूला अमरेंद्र सिंह, एसडीएम कालका ममता शर्मा, नगराधीश सिमरनजीत कौर व सीएमजीजीए श्रृष्टि शर्मा सहित सभी कार्यालय प्रमुख भी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ई-गर्वनेंस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में ई-आॅफिस लागू होने से फाईलों का भौतिक संचालन समाप्त होगा, जिससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि कार्यों में और अधिक पारदर्शीता भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि ई-आॅफिस एक सरल प्रणाली है, जिसमें कार्यालय प्रमुख कहीं पर भी बैठकर कम्प्यूटर व लैपटाॅप के माध्यम से फाईलों की स्थिति की जांच कर सकते है। उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी कार्यालय प्रमुखों को एमआईएस का प्रशिक्षण भी करवाया जायेगा।

https://propertyliquid.com


श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिस जिस कर्मचारी के पास ई-आॅफिस से संबंधित फाईल लंबित है, उसे कार्यालय प्रमुख प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाये ताकि 1 नवंबर को पंचकूला को पेपर लैस घोषित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यालय प्रमुख अपने साथ साथ सभी संबंधित कर्मचारियों की भी आई-डी बनवाना सुनिश्चित करें ताकि फाईलों के संचालन में किसी प्रकार की समस्या ना आये। उन्होंने कहा कि वे आगामी 15 दिनों में सभी विभाग के प्रमुखों के साथ ई-आॅफिस की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डाॅ बनवारी लाल ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के चरणों में शीश नवा पूजा अर्चना की व यज्ञशाला में आहुति डाल माता का आशीर्वाद लिया

– देश व प्रदेश के लोगों की खुशहाली की, की कामना

For Detailed News-


पंचकूला, 11 अक्तूबर- अश्विन नवरात्रों के अवसर पर आज हरियाणा के सहकारिता मंत्री डाॅ बनवारी लाल ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के चरणों में शीश नवा पूजा अर्चना की व यज्ञशाला में आहुति डाल माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके सुपुत्र डाॅ पंकज भी उपस्थित थे।


डाॅ बनवारी लाल ने कहा कि उन्होंने आज माता मनसा देवी मंदिर में शीश नवाकर माता के चरणों में देश व प्रदेश के लोगों की खुशहाली व स्वस्थ जीवन की कामना की है। उन्होंने कहा कि देशभर से लोग यहां महामायी के दर्शन के लिये आते है और माता अपने भगतजनों की सभी मनोकामनायें पूर्ण करती है।

https://propertyliquid.com


इससे पूर्व हरियाणा के महाधिवक्ता श्री बलदेव राज महाजन ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के चरणों में शीश नवा पूजा अर्चना की व यज्ञशाला में आहुति डाल माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीजी गोयल, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री नरेंद्र जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत सितंबर माह में 14 आवेदनों के लिए 3 लाख 92 हजार रूपए की राशि की गई वितरित -उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– अब तक 147 लाभार्थियों को 42 लाख 88 हजार रूपए की राशि की गई वितरित-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 10 अक्तूबर- मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत जिला पंचकूला में वित्त वर्ष-2021 में सितंबर माह में 14 आवेदन प्राप्त हुए, जिसके लिए 3 लाख 92 हजार रूपए की रशि वितरित की गई।  
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही इस योजना के तहत सितंबर महीने में प्राप्त हुए कुल आवेदनों में अनुसूचित जाति बीपीएल के 3 आवेदन प्राप्त हुए जिसके लिए 21 लाख 16 हजार रूपए की राशि लाभार्थियों को प्रदान की गई। इसी प्रकार सामान्य वर्ग की विधवा श्रेणी में 1 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 46 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई।


उन्होंने बताया कि मास सितंबर में अनुसूचिज जाति नोन बीपीएल परिवार के 3 आवेदन प्रापत हुए जिनके लिए पात्र व्यक्तियों को 30 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार अनुसूचित जाति की विधवा नोन बीपीएल के 3 आवेदन प्राप्त हुए जिसके लिए 30 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई जबकि नोन बीपीएल पिछड़े वर्ग के 3 आवेदनों के लिए एक  लाख 38 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। इसके अलावा नोन बीपीएल सामान्य वर्ग के एक आवेदन के लिए 10 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत चालू वित्त वर्ष-2021 में अब तक तक कुल 147 लाभार्थियों को 42 लाख 88 हजार रूपए की राशि वितरित की जा चुकी हैै।

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

बाल दिवस के उपलक्षय में 11 से 18 अक्तूर तक पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल में किया जायेगा जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन

-4 कक्षा ग्रुपों में करवाई जायेगी प्रतियोगिता
-जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे डिवीज़न स्तर की प्रतियोगिता मे ले सकेंगे भाग

For Detailed News-


पंचकूला, 10 अक्तूबर- जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला की द्वारा बाल दिवस के उपलक्षय में 11 से 18 अक्तूर तक पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रकार की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 4 कक्षा ग्रुपों में करवाया जायेगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम ग्रुप में 5वीं कक्षा तक के बच्चे भाग ले सकेंगे जबकि दूसरे ग्रुप में 6वीं से 8वीं, तीसरे ग्रुप  में 9वीं से 10 तथा चौथे ग्रुप में 11वीं से 12वीं कक्षा के बच्चे भाग ले सकेंगे।


उन्होंने बताया कि 11 अक्तूबर को रंगोली, कार्ड मेकिंग, दिया/केंडल डेकोरेशन, थाली पूजन/कलश डेकोरेशन, क्ले मोल्डिंग, हैंड राईटिंग हिन्दी व इंग्लिश तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 12 अक्तूबर को बैस्ट ड्रामेबाज़, स्कैचिंग ऑन द स्पॉट तथा फन गेम्ज़ (लड़के एवं लड़कियां), 13 अक्तूबर को भाषण प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग, 14 अक्तूबर को ग्रुप डांस व सोलो डांस प्रतियोगिता तथा 18 अक्तूबर को देशभक्ति समूह गान तथा एकल गान का आयोजन किया जायेगा।


उन्हांेने बताया कि जो बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करेंगे उनके लिए 25 से 28 अक्तूबर तक डिवीज़न स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर को ग्रुप डांस, 26 अक्तूबर को सोलो डांस, 27 अक्तूबर को सोेलो डांस व क्विज़ तथा 28 अक्तूबर को देशभक्ति समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि डिवीजन स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे 2 से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।


जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर स्म्मानित किया जायेगा।

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

पंचकूला जिला की 3 अनाज मंडियों में अब तक 28987 मीट्रिक टन धान की, की जा चुकी है खरीद-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For D

पचंकूला, 10 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य प्रगति पर है। अब तक जिला की तीन मंडियों में 28987 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसमें से 17100 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 11887 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग द्वारा खरीदी गई है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन 2021-22 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला अनाज मंडी में 1727 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 327 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 1400 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है। इसी प्रकार बरवाला अनाज मंडी में 17110 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 8060 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा व 9050 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाज मंडी में अब तक 10150 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 3500 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 6650 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com


पंचकूला जिला में बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में स्थापित तीन अनाज मंडियों में सरकारी खरीद एजंसियों नामतः हैफेड तथा हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा फसलों की खरीद की जा रही है।

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

पंचकूला जिला की 3 अनाज मंडियों में अब तक 24327 मीट्रिक टन धान की, की जा चुकी है खरीद-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

पचंकूला, 9 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य प्रगति पर है। अब तक जिला की तीन मंडियों में 24327 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसमें से 14640 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 9687 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग द्वारा खरीदी गई है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन 2021-22 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला अनाज मंडी में 1427 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 327 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅर्पोरेशन द्वारा तथा 1100 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है। इसी प्रकार बरवाला अनाज मंडी में 14910 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 5860 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा व 9050 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाज मंडी में अब तक 7990 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 3500 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅर्पोरेशन द्वारा तथा 4490 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com


पंचकूला जिला में बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में स्थापित तीन अनाज मंडियों में सरकारी खरीद एजंसियों नामतः हैफेड तथा हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा फसलों की खरीद की जा रही है।

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वैश्य समाज रायपुररानी को 21 लाख रूपए की राशि देने की की घोषणा

-रायपुररानी के गोकुल भवन में वैश्य अग्रवाल पंजीकृत सभा, रायपुररानी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
-विदेशों में खेलो में भाग लेकर नाम रोशन करने वाली नानकी को श्री गुप्ता ने किया सम्मानित

पंचकूला, 9 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन जी के 5145वीं जयंती के अवसर पर रायपुररानी के गोकुल भवन में वैश्य अग्रवाल पंजीकृत सभा, रायपुररानी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रूपए की राशि वैश्य अग्रवाल पंजीकृत सभा, रायपुररानी को और 2 लाख 51 हजार रूपए की राशि महाराजा अग्रसेन स्कूल को देने की घोषणा की।


मुख्य अतिथि के रूप में श्री गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके उपरांत उन्होंने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। समारोह की अध्यक्षता पंचकूला जिला परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती रितु सिंगला ने की। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन स्कूल के बच्चों ने महाराजा अग्रसेन पर स्वागत गीत गाकर जयंती को रोचक बनाया।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला निवासी नानकी को हाल में ही भारत की हाॅकी टीम की वाइस कैप्टन के रूप में इटली में हुई प्रतियेगिता में भाग लेकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने पंचकूला के उद्योगपति सीबी गोयल तथा भाजपा नेता बीबी सिंघल और अन्य अग्रजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया।


उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम-धाम से मनाई जा रही है। हमारे लिए यह बड़े गर्व की बात है। उन्होंने महाराजा अग्रसेन जयंती और अश्विन नवरात्रों की भी सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 5 हजार वर्ष पूर्व महाराजा अग्रसेन जी ने अग्रोहा की स्थापना की थी। अग्रोहा को बसाने के लिए उन्होंने अग्रोहा में काम करने वाले और अपनी रिहायश बनाने वाले किसी भी जाति व समाज के लोगों के लिए सभी अग्रजन बंधुओं को एक ईंट व एक रूपया देने का महाराजा अग्रसेन जी ने संकल्प करवाया था। उनकी यह दूरदर्शी सोच आज भी नजर आ रही है और आज भी हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर गरीब को मकान व उनके उत्थान के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका उन्हें सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी ने कहा था कि हम केन्द्र से 100 रूपए भेजते हैं और गरीब व जरूरतमंद के पास एक रूपया ही पहुंच पाता है। वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस प्रथा को खत्म करते हुए अब अनेकों कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से भेजे जाने वाली राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में 100 में से 100 रूपए भेजने की व्यवस्था की है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की सोच है कि पंक्ति में खड़े गरीब व जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति को भी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले और वह समाज में सम्मानजनक जीवन व्यवतीत करे। ऐसी ही सोच 5 हजार साल पहले महाराजा अग्रसेन जी की थी।


उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में अग्र समाज ने अपनी बुलंदियों का झंडा गाड़ा है। चाहे वैज्ञानिक हो, इंजिनियर हो, आईएएस हो, राजनीति हो सभी क्षेत्रों में अग्रवाल समाज के बच्चों की टाॅपरों मे गिनती हो रही है। देश में अग्रवाल समाज के लोग पुलिस विभाग में उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और भी अनेकों राजनैतिक पदों पर अग्रवाल समाज से लोग काबिज हैं। अभी पंचकूला के दो अग्रवाल समाज के बच्चे आईएएस में अच्छा रेंक लेकर आए हैं और जो आने वाले समय में उच्च पदों पर आसीन होंगे। उन्होंने कहा कि अग्रजन समाज के लोगों को महाराजा अग्रसेन से ही दान देने व मदद देने की शिक्षा मिली है और आज 90 प्रतिशत धार्मिक स्थलों के विकास में अग्रजन समाज के लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हिसार अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम भी महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा गया है। इसमें भी अग्रजन समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है।


इस अवसर पर वैश्य अग्रवाल सभा रायपुररानी के चेयरमैन अरूण सिंगला, प्रधान नंदलाल सिंगला, उप प्रधान सचिन गुप्ता, मुख्य संरक्षक श्याम लाल अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, राकेश सिंगला, जयपाल गुप्ता, सभा के संरक्षक अनिल गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, प्रदीप सिंधल, अरूण सिंगला, अनिल सिंगला, सलाहार कपिल अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, सचिव डाॅ0 कमल अग्रवाल, जनित अग्रवाल, संजीव कुमार सिंघल, अंकुर मित्तल, कोषाध्यक्ष विजय गर्ग, कानूनी सलाहकार एडवोकेट सुधीर सिंघल और चंदर सिंघल, सत्यनारायण गुप्ता सहित अग्रवाल समाज के अन्य लोग  भी उपस्थित थे।

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

पंजाब के राज्यपाल व यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने तीसरे नवरात्रे पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में हवन यज्ञ किया

राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित ने मंदिर में किए गए प्रबंधों व ई-टोकन सिस्टम की करी सराहना

For Detailed News-

पंचकूला, 9 अक्तूबर- पंजाब के राज्यपाल व यूटी चंडीगढ़  के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने अश्विन नवरात्र के तीसरे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में पहुंच कर माथा टेका । इसके उपरांत उन्होंने विधिवत हवन यज्ञ करके महामाई का आशीर्वाद लिया।


श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड पहुंचने पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाईएस गुप्ता तथा बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों ने महामहिम का स्वागत किया।


इस अवसर पर एडीसी टू गर्वनर परमवीर सिंह परमार (पीपीएस) भी उनके साथ उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर महामहिम श्री श्री बनवारी लाल पुरोहित ने बोर्ड के मौजूद गैर सरकारी सदस्यों से परिचय किया और सभी को नवरात्रों की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं को दिये जा रहे पैकड प्रशाद की सुविधा व ई-टोकन सिस्टम और प्रबंधों की सराहना की।


इस अवसर पर बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया, श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, एसडीओ पाहूजा, बोर्ड के सदस्य बलकेश वत्स, श्यामलाल बंसल, नरेन्द्र जैन, कमल अवस्थी, हरबंस सिंगला, नरेन्द्र जैन, अमित जिंदल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सदस्या श्रीमती नीलम अवस्थी भी उपस्थित थी।

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, हरियाणा द्वारा आज “Mental health in Unequal World” थीम के साथ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।

For Detailed News-

पंचकूला, 8 अक्तूबर- स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, हरियाणा द्वारा आज “Mental health in Unequal World” थीम के साथ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।
हरियाणा स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के पूर्व निदेशक डॉ परवीन गर्ग की उपस्थिति में डॉ वंदना गुप्ता डीएचएस हरियाणा की अध्यक्षता में राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ द्वारा एक राज्य स्तरीय सीएमई का आयोजन किया गया।


हरियाणा के सभी 22 जिलों के कार्यक्रम अधिकारियों, मनोचिकित्सकों और मनोवैज्ञानिकों ने भाग लिया, सीएमई ने सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के विषय पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ट्राइसिटी से फैकल्टी को शामिल किया। डॉ वंदना गुप्ता ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और कोविड-19 महामारी के कारण मानसिक स्वास्थ्य को भारी झटका लगने के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य मानसिक बीमारी के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और इसके बारे में बात करना है। इस विषय पर बात करते हुए डॉ परवीन गर्ग ने कहा, समाज को इस विचार से मुक्त करने का यह पहला कदम है कि मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे छिपे रहते हैं। इसलिए जागरूकता पैदा करना, मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में बात करना, मानसिक बीमारी को पहचानना, उपचार सहायता प्राप्त करना और अंत में व्यवहार में बदलाव करना कुछ ऐसे कदम हैं जो हमें समस्या का समाधान करने में मदद कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


डॉ. सचिन कौशल सलाहकार मनोचिकित्सक ने वित्तीय असमानता और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात की और कहा कि कार्यक्रम को मजबूत करने के लिए जिला एनएमएचपी के नोडल अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से हेल्पलाइन कॉल में भाग लिया जाएगा। इसके साथ-साथ यूनिवर्सल हेल्थ केयर एक्सेसिबिलिटी, सार्वभौमिक शिक्षा और महिलाओं के लिए विशेष मुआवजा देने की दिशा में कार्य करने होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण द्वारा मानव संसाधन को सुदृढ़ बनाना, कैप्सूल पाठ्यक्रमों के माध्यम से कौशल का उन्नयन करना विशेषज्ञों की आवश्यकता और उपलब्धता के बीच बेमेल अंतर को पाट सकता है।
आदर्श कोहली सेवानिवृत्त प्रोफेसर नैदानिक मनोविज्ञान पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ ने मानसिक स्वास्थ्य विशेष रूप से बच्चों और किशोरों में असमानताओं में अपने अनुभवों को साझा किया ।
 श्री प्रदीप कुमार सलाहकार आयुष पंचकूला ने तनाव प्रबंधन और अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक मिनी कार्यशाला की व डॉ. स्वप्नजीत, सहायक प्रोफेसर, मनोचिकित्सा विभाग, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ ने लैंगिक असमानता और मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तृत विवरण दिया।


हरियाणा के 22 जिलों के सभी 75 प्रतिभागियों को राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ, हरियाणा द्वारा आयोजित सीएमई कार्यक्रम के लिए उपस्थिति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया। डॉ एमपी शर्मा, डॉ पुनीत, डॉ स्वाति और राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की पूरी टीम ने सीएच पंचकूला से डॉ रीता कालरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम का समन्वय और आयोजन किया।