Posts

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

लघु सचिवालय के नये भवन मे स्थापित वन स्टाॅप सेंटर के माध्यम से 320 महिलाओं व बालिकाओं को दिलाया गया न्याय-पायल

For Detailed News-

पंचकूला, 23 दिसंबर- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित लघु सचिवालय के नये भवन मे स्थापित वन स्टाॅप सेंटर के माध्यम से अब तक 320 महिलाओं व बालिकाओं को न्याय दिलाया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए वन स्टाॅप सेंटर संचालिका पायल ने बताया कि वन स्टाॅप सेंटर में घरेलू हिंसा, दुष्कर्म, शारीरिक व मानसिक शोषण, दहेज उत्पीड़न, यौन शोषण व गुमशुदगी जैसे मामलों से पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का समाधान करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिलाओं को कई प्रकार की मुफ्त सुविधाएं प्रदान की जाती हैं जिनमें विधिक सहायता, पुलिस, कानूनी, मेडिकल सहायता इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं के बारे में समय-समय पर अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि 5 मार्च 2019 को वन स्टाॅप सेंटर की स्थापना की गई थी। वन स्टाॅप सेंटर जरूरतमंद महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने का एक सहयोगी आसरा है।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

3 एच.पी. से 10 एच.पी. तक के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएँगे – परियोजना अधिकारी

– पूरे हरियाणा में लगभग 8,629 सौर ऊर्जा पंप देने का निर्णय

-सोलर वॉटर पम्पिंग सिस्टम लगवाने के इच्छुक किसान सरल हरियाणा पर 27 दिसंबर से कर सकते है आॅनलाईन आवेदन

For Detailed News-

पंचकूला, 23 दिसंबर- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा 3 एच.पी. से 10 एच.पी. तक के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये जिला परियोजना अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा द्वितीय चरण में 3 एच.पी., 5 एच.पी., 7.5 एच.पी. व 10 एच.पी. के पूरे हरियाणा में लगभग 8,629 सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जायेगें। उन्होंने बताया कि ये सिस्टम केवल उन्हीं किसानों को दिए जाऐंगे जो किसान सुक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई/फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हों और अपने खेत में जमीनी पाईप लाईन दबाकर सिंचाई करते हों। जो किसान सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगवाना चाहता है, वह सरल हरियाणा पर 27 दिसंबर से आॅनलाईन आवेदन कर सकता है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उन सभी आॅन लाईन आवेदनों को रद्द कर दिया गया है, जिन्हांेने लाभार्थी हिस्सा जमा नहीं करवाया है। किसान जिस प्रकार का सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगवाना चाहता है, उन सभी सम्बन्धित कम्पनीयों की सूची आॅनलाईन आवेदन के समय ही दर्शाई जाऐगी, जिसमें से किसान जिस कम्पनी से सिस्टम लगवाना चाहता है, उस कम्पनी का चयन आॅनलाईन आवेदन के समय ही करना होगा। जिन किसानों को पहले अनुदान पर सौर ऊर्जा पम्प दिए जा चुके हैं वे इस योजना के तहत पात्र नहीं हैं। एक किसान को केवल एक ही पम्प दिया जाऐगा। चयनित किसानों को सौर ऊर्जा पम्प कम्पनी को वर्क आर्डर जारी होने के 03 माह के अन्दर-अंदर उपलब्ध करवा दिया जाऐगा।

https://propertyliquid.com

परियोजना अधिकारी ने बताया कि इस बार किसान को अपना लाभार्थी हिस्सा केवल चालान के माध्यम से नकद व ऐनईएफटी/आरटीजीएस  के द्वारा नजदीकी आइडीबीआइ बैंक में चालान की दो प्रतिया जमा करवाना होगा। आॅनलाईन आवेदन हरियाणा सरकार के सरल प्रोर्टल (saralharyana.gov.in) पर ही किए जाने हैं। आॅनलाईन आवेदन के समय परिवार पहचान पत्र मोबाईल से लिंक होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि  किसान जिनके पास बिजली पम्प का कनैक्सन नहीं है, उन्हें कृषि भूमि की जमाबन्दी/फर्द, एक्स-सिजरा (जिस किले में सोलर पम्प स्थापित किया जाना है उसका नक्शा और खेत में सुक्षम सिंचाई प्रणाली जैसे टप्पका/फव्वारा/भूमिगत पाईप लाईन स्थापित हो, का शपथ पत्र जो आॅनलाईन आवेदन के समय ही निकलेगा, की आवश्यकता होगी। अधिक जानकारी के लिये विभाग की वैबसाईट www.hareda.gov.in  व किसी भी कार्य दिवस में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है ।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 29 दिसंबर को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की करेंगे अध्यक्षता -उपायुक्त महावीर कौशिक

-अधिकतम शिकायतों का मौके पर ही किया जायेगा निपटान-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 23 दिसंबर- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 29 दिसंबर, 2021 को प्रातः 11.00 बजे सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान करना है। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को होने वाली इस बैठक में श्री संदीप सिंह के साथ-साथ समिति के गैर सरकारी सदस्य तथा जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। बैठक में अधिकतर समस्याओं का उपस्थित अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही निपटान किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि इस बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करने के साथ साथ उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आम लोगों को अपनी समस्याओं को रखने का एक मंच प्रदान करती है।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

प्रथम अश्विनी गुप्ता आॅल इंडिया सब जुनियर रेंकिंग नैशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2 से 9 जनवरी 2022 तक होगा आयोजित-ज्ञानचंद गुप्ता

-देशभर से लगभग 2 हजार खिलाड़ी लेंगे भाग-विधानसभा अध्यक्ष
– पंचकूला को फरवरी, 2022 में आयोजित होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़’ की मेज़बानी करने का अवसर मिलना पंचकूलावासियों के लिए गर्व की बात-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 23 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि प्रथम अश्विनी गुप्ता  आॅल इंडिया सब जुनियर रेंकिंग नैशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन ताउ देवी लाल स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स , सेक्टर 3  में 2 से 9 जनवरी 2022 तक किया जायेगा।


स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट में देश भर से लगभग 2 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे।


उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता का आयोजन कोविड नियमों की पालना करते हुए किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहली अश्वनी गुप्ता आॅल इंडिया सब जुनियर रेंकिंग नैशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए हाल ही में उन्होंने आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रतियोगिता के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और उनका मार्गदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर और अन्य सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ युवाओं का खेलों के प्रति रूझान बढाने के लिए समय-समय पर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाता है। श्री गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा एक अनूठा प्रयास करते हुए जिला के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के लिए क्विज़ कंपीटीशन का आयोजन किया गया ताकि बच्चों का आत्मविश्वास बढे और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा हो। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए इसी तरह की और अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा ताकि उन्हें एक बेहतर मंच उपलब्ध हो और वे प्राईवेट स्कूलों में पढने वाले बच्चों से किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहें।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि यह पंचकूलावासियों के लिए गर्व की बात है कि पंचकूला को फरवरी, 2022 में आयोजित होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़’ की मेज़बानी करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए  तैयारियां  अंतिम चरण में है जोकि शीघ्र ही पूरी कर ली जायेंगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 25 प्रकार के विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें देश भर से लगभग 10 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

राजकीय महाविद्यालय कालका में व्याख्यान का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 22 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका के प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक की अध्यक्षता में व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मीनाक्षी प्रोफेसर मीनू और प्लेसमेंट सेल की वरिष्ठ प्रोफेसर राकेश गोयल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com


 मुख्य वक्ता डॉ दीप्ति गुप्ता (अंग्रेजी विभाग और संस्कृत अध्ययन पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में प्रोफेसर) ने अंग्रेजी भाषा और साहित्य में रोजगार की संभावनाएं विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ दीप्ति गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में इंटरनेशनल मार्केट के लिए सबसे अधिक शक्तिशाली भाषा अंग्रेजी ही है। अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा है और अंग्रेजी से स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री लेने के बाद मीडिया सेक्टर में भी करियर बनाया जा सकता है। इंग्लिश टीवी चैनल, इंग्लिश न्यूज पेपर, इंग्लिश न्यूज पोर्टल में न्यूज रिपोर्टर, एडिटर, एंकर, कॉपीराइटर, ट्रांसलेटर और कंटेंट राइटर के तौर पर करियर बनाया जा सकता है। अंग्रेजी भाषा में पढ़ने के पश्चात रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। यूनिवर्सिटी और कॉलेज में इंग्लिश स्पीकिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनर के तौर पर कार्य कर सकते हैं। कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं। अंग्रजी में बी.ए. या एम.ए. करके एनजीओ, काॅरपोरेट सेक्टर, टूरिज्म, दूतावास, पब्लिकेशन, बिजनेस, टीवी, रेडियो ब्राॅडकास्टिंग, एडवर्टाइजमेंट, इंटरप्रेटर आदि सेक्टर में आसानी से रोजगार पा सकते हैं।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

उपायुक्त ने जनवरी माह में संभावित धुंध की स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस को जिला में विभिन्न चिन्हित दुर्घटना संभावित प्वाइंट्स पर निगरानी बढाने के दिये निर्देश

– जीरकपुर-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढे होने की शिकायत का लिया कड़ा संज्ञान, 15 दिन में मांगी कार्रवाही की रिपोर्ट

– छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए महाविद्यालयों में किया जाये विशेष शिविरों का आयोजन-उपायुक्त

For Detailed News-



पंचकूला, 22 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जनवरी माह में संभावित धुंध की स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस को जिला में विभिन्न चिन्हित दुर्घटना संभावित प्वाइंट्स पर निगरानी बढाने व लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये।


श्री महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति और सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2021 में सड़क दुर्घटना के मामलों में 20 प्रतिशत कमी लाने का लक्षय रखा गया है। उन्होंने कालका, पिंजौर, रायपुरानी व पंचकूला में दुर्घटना संभावित प्वाइंटस के बारे में चर्चा की और यातायात पुलिस को यहां होने वाली दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगा कर निवारक उपाय अपनाने के निर्देश दिये।


उपायुक्त ने जीरकपुर-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह गड्ढे होने की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को रोड की मरम्मत कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैचवर्क का कार्य प्रगति पर है और इसे आगामी 10 दिनों में पूरा कर लिया जायेगा।


राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव महेशपुर में सर्विस लेन पर वाहनों के गलत तरीके से पार्किंग की वजह से लगने वाले जाम से लोगों का निजात दिलवाने के लिए उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर निगम और पुलिस विभाग को एक संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिये ताकि  यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि तीनो विभाग यह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों द्वारा नियमों के अनुसार वाहनों की पार्किंग की जा रही है। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिये कि सर्विस लेन में गलत तरह से वाहन पार्किंग करने पर चालान किए जायें।

https://propertyliquid.com


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि प्रत्येक सड़क निर्माण एजंसी जैसे-लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), नगर निगम, हयियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, हरियाणा राज्य ओद्यौगिक आधारभूत संरचना विकास निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 5-5 किलोमीटर की रोड स्ट्रैच को एक्सीडेंट रहित माॅडल रोड के रूप में विकसित किया जाना है। सभी रोड निर्माण एजंसी ऐसे रोड स्ट्रैच को चिन्हित कर इस पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरू करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि महाविद्यालयों के छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस के सहयोग से महाविद्यालयों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाये। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार पुलिस व प्रशासन के सहयोग के लिए नियुक्त किए गए सड़क सुरक्षा वालंटियर्स को भी रेडक्रास सोसायटी की ओर से प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाये ताकि वे दुर्घटना के मामलों में पीड़ितों को प्राथमिक उपचार दे सकें।


बैठक में उपायुक्त ने सड़क दुघर्टना की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली एंबुलेंस सेवा के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित तक पहुंचने के लिए एंबुलेंस के रिस्पांस टाईम को और कम किया जाना चाहिए ताकि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को जल्द से जल्द उपचार मिल सके। उन्हें बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिक अस्पताल पंचकूला के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध है। दुर्घटना होने पर 108 नंबर डायल करके किसी भी समय इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।
सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला में सभी स्कूल खुल गए हैं। अतः सभी स्कूली बसों की चैकिंग कर ये सुनिश्चित किया जाये कि बसों में सभी प्रकार की सुरक्षा उपायों जैसे-फस्ट एड बाॅक्स व फायर सिलेंडर इत्यादि की व्यवस्था की गई हो।
इस अवसर पर एसडीएम ऋचा राठी, कालका नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, एसीपी रमेश गुलिया और मुकेश जाखड़, जीएम रोडवेज रविंदर पाठक, व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी और रोड सेफ्टी वालंटियर्स भी उपस्थित थे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

राजकीय महाविद्यालय कालका में ‘मनोविज्ञान में रोजगार की संभावनाएं’ विषय पर व्याख्यान का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 22 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में ‘मनोविज्ञान में रोजगार की संभावनाएं’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
प्रस्तुत व्याख्यान मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष वरिष्ठ प्रो. राकेश गोयल और प्लेसमेंट सेल की प्रभारी श्रीमती सुनीता चैहान के मार्गदर्शन और दिशानिर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com


मुख्य वक्ता श्रुति शोरी ने विद्यार्थियों को मनोविज्ञान के क्षेत्र में व्यवसाय करने के विभिन्न अवसरों की विस्तृत जानकारी दी। श्रुति शोरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मनोविज्ञान, मानव मन और व्यवहार का अध्ययन है, जो मस्तिश्क के अंदर के कई सवालों का पता लगाने का अवसर देता है। एक छात्र मनोविज्ञान की डिग्री के दौरान हैल्थ, क्लिनिकल, शैक्षिक, रिसर्च, व्यवसायिक, काउंसलिंग, न्यूरो, खेल और व्यायाम तथा फारेंसिक जैसे मनोविज्ञान के विशिष्ट क्षेत्रों में विशेषज्ञता का चयन कर सकता है। मनोविज्ञान स्नातकों के लिए मीडिया में विविध केरियर है। मनोविज्ञान की डिग्री के साथ हयूमन रिसोर्स और कम्यूनिकेशन करियर भी एक अच्छा विकल्प है। प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में सुश्री नवनीत नेंसी का भी योगदान रहा।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

“सु-शासन सप्ताह” के अंतर्गत आयाजित जागरूकता शिविरों में आज 558 किसानों को विभिन्न योजनाओं के बारे में किया गया जागरूक-सुरेन्द्र सिंह यादव

– कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही स्कीमों में अपना पंजीकरण करवा कर योजनाओं का लाभ उठाएं किसान

For Detailed News-

पंचकूला, 21 दिसंबर- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा ”आजादी का अमृत महोत्सव“ के उपलक्ष में 20 से 25 दिसंबर 2021 तक मनाए जा रहे “सु-शासन सप्ताह” के अंतर्गत आज जिला व खण्ड स्तर पर आयाजित जागरूकता शिविरों में 558 किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।


इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि आज जागरूकता शिविरों में कुल 168 किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 798 एकड़ भूमि का पंजीकरण करवाया।


उन्हांेने बताया कि पंचकूला जिला के सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के कार्यालयों के परिसर में ”मेरी फसल मेरा ब्यौरा“ तथा “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” का लाभ अधिक से अधिक किसानों को प्रदान करने के उद्वेश्य से विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिसंबर अंत तक इसी प्रकार के जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में स्थित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में पहंुच कर कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही स्कीमों के अतंर्गत अपना पंजीकरण करवाएं तथा योजनाओं का लाभ उठाए। कृषि विभाग द्वारा उक्त योजनाओं के अन्तर्गत किसानों का पंजीकरण मुफ्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त योजनाओं से संबंधित शिकायतों का निवारण मौके पर ही किया जाएगा।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

उपायुक्त ने कोरोना के नये वेरियेंट ओमिक्रोन के संक्रमण को रोकने के लिये सरकार की हिदायतों की पालना के साथ-साथ मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करने की करी अपील

– कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये जिला में 14 अधिकारियों को इंसिडेंट कमांडर्स भी किया गया है नियुक्त-उपायुक्त

For Detailed News-


पंचकूला, 21 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के नये वेरियेंट ओमिक्रोन के संक्रमण को रोकने के लिये सरकार द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की पालना के साथ-साथ मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी का पालन करें।


उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना की दूसरी डोज़ नहीं लगवाई है, वे समय पर डोज़ लगवाएं और कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में जिला प्रशासन व सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह सही है कि कोरोना के मामलों में कमी आई है परंतु यह अभी पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ लोग कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे-मास्क का प्रयोग व सामजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सावधानियां बरतने और सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना करके हम कोविड को हरा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि कोरोना के नये वेरियेंट ओमिक्रोन के मद्देनजर कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये जिला में 14 अधिकारियों को इंसिडेंट कमांडर्स भी नियुक्त किया गया है, जो अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में कोविड के संक्रमण को रोकने के लिये सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों के चालान करेंगे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर-16 में निर्मित वन स्टाॅप सेंटर पंचकूला का किया निरीक्षण

– वन स्टाॅप सेंटर का मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिला एवं किशोरी को उनकी समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाना हैं

For Detailed News-

पंचकूला, 21 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज शहरी स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर-16 में निर्मित वन स्टाॅप सेंटर पंचकूला का निरीक्षण किया।


इस अवसर पर श्री महावीर कौशिक के साथ सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता वीरेंद्र सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सविता नेहरा, शहरी स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर-16 की एसएमओ डाॅ. ललिता, पंचायती राज पंचकूला के एसडीओ रमेश वर्मा और महिला विकास विभाग पंचकूला की ओर से सुश्री पायल भी उपस्थित थे।


महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा महिलाओं की समस्याओं को देखते हुये वन स्टाॅप सेंटर (सखी) की शुरूआत 31 अगस्त 2015 को की गई थी। वन स्टाॅप सेंटर का मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिला एवं किशोरी को उनकी समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाना हैं। इस सेंटर में हिंसा से प्रभावित महिलाओं को उनके परिवार से मिलाकर समझौता करवाने इत्यादि विषयों से लेकर सहायता प्रदान की जाती है।  

https://propertyliquid.com


वन स्टाॅप सेंटर में किसी भी प्रकार की हिंसा जैसे घरेलू हिंसा, बलात्कार, अपहरण/गुमशुदा, दहेज, बाल विवाह, यौन शोषण से पीड़ित, बाल यौन शोषण, एसिड एटेक, महिला तस्करी आदि से पीड़ित महिला को सहायता प्रदान की जाती है। इस सेंटर में केंद्र संचालिका, कानूनी सलाहकार, परामर्शदाता, कंप्यूटर आॅपरेटर, पुलिस फैसिलिटेशन अधिकारी तथा एएनएम द्वारा पीड़ित महिला की सहायता के लिये हर संभव प्रयास किये जाते है।