Posts

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 12 दिसंबर को सेक्टर 1 स्थ्ति जैनेन्द्र गुरूकुल में आयोजित तीन दिवसीय जिला गीता जयंती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर हवन यज्ञ एवं महांआरती में लेंगे भाग-उपायुक्त

-जैनेन्द्र गुरूकुल में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का करेंगे शुभारंभ

For Detailed News-

पंचकूला, 10 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 12 दिसंबर को प्रातः 10 बजे पंचकूला के सेक्टर 1 स्थ्ति जैनेन्द्र गुरूकुल में आयोजित तीन दिवसीय जिला गीता जयंती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर हवन यज्ञ एवं महांआरती में भाग लेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष जैनेन्द्र गुरूकुल में श्रीमदभगवद्गीता व विभिन्न विभागों की योजनाओं, स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के जीवन तथा 1966 के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे दोपहर 12 बजे जैनेन्द्र गुरूकुल के सभागार में आयोजित गीता जयंती पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि 12 से 14 दिसंबर तक पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान विभिन्न आकर्षक एवं मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें श्रीमदभगवद्गीता तथा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं व उनके संदेश को प्रचारित किया जायेगा। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे इन महोत्सव का हिस्सा बनें तथा हमारी प्राचीन संस्कृति को जीवंत रखने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

जिला नगर योजनाकार पंचकूला की टीम ने गांव केदारपुर में अनाधिकृत रूप से निर्माणाधीन फार्म हाउस को गिराया

For Detailed News-

पंचकूला, 10 दिसंबर- जिला नगर योजनाकार पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र एक्टअर्बन एरिया एक्ट में बड़ी कार्यवाही करे हुए गांव केदारपुर की राजस्व संपदा में अनाधिकृत रूप से निर्माणाधीन एक डीलर के बहुत बड़े फार्म हाउस को गिराया गया।


इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज व तहसीलदार कालका श्री विक्रम सिंह बतौर डयूटी मैजिस्ट्रेट रहे है। इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद रहा।

https://propertyliquid.com


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि इन अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने से माननीय उच्च न्यायालय की अनुपालना में पहले ही नोटिस दिया गया था लेकिन इस फार्म हाउस को नहीं हटाया गया। इस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी उन्होंने बताया कि जमीन की खरीद-फरोख्त से पूर्व विभाग की अनुमति की जांच-पड़ताल जरूर करें ताकि लोगों की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो तथा अवैध निर्माण पर रोक लग सके।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग हरियाणा एवं हरेडा द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए राज्य उर्जा संरक्षण पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित

For Detailed News-

पंचकूला, 9 दिसंबर- नवीन एवं ऊर्जा विभाग हरियाणा एवं हरेडा द्वारा राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों की एक अनूठी योजना आरंभ की गई है, जिसके अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थित ओद्यौगिक, वाणिज्यिक, राजकीय संस्थागत, समूह आवासीय भवनों को ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों से अलंकृत किया जाता है। इसके अतिरिक्त इनोवेशन/नई प्रोद्यौगिकीयां/अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं जिनमें नवीर प्रचार परियोजनाएं शामिल हों, ऊर्जा संरक्षण में अनुसंधान और नवाचार, ऊर्जा, दक्षता, अपशिष्ट से ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं। इन पुरस्कारों में नकद राशि, शील्ड, तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा एवं हरेडा द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान करने हेतु पात्र उपभोक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 23 दिसंबर तय की गई है। इस योजना के दिशा-निर्देशों के लिए हरेडा की वेबसाईट ूूूण्ींतमकंहवअण्पद से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


उन्होंने बताया कि आवेदन की अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग पंचकूला में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पात्र उपभोक्ता अपना आवेदन अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग पंचकूला में 23 दिसंबर तक कर सकते हैं। उन्होंने जिला के ओद्यौगिक, वाणिज्यिक, राजकीय संस्थागत, समूह आवासीय भवनों के मालिकों, इनोवेान/नई प्रोद्यौगिकी/अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं जिनमें नवीन प्रचार परियोजनाएं शामिल हों, ऊर्जा संरक्षण में अनुसंधान और नवाचार ऊर्जा दक्षता,  अपशिष्ट से ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र तथा कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाओं से आहवान किया है कि वे इन पुरस्कारों के लिए अधिक से अधिक आवेदन करें। 

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष में श्रीकृष्ण कृपा परिवार ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
– रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने लगभग 70 युनिट रक्त किया दान

For Detailed News-

पंचकूला, 9 दिसंबर- पचंकूला सेक्टर 16 अग्रवाल भवन में श्रीकृष्ण कृपा परिवार द्वारा गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।


उनके साथ नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शिविर में रक्तदान करने आए रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की।


अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान हैं। रक्तदान करने से रक्तदाता द्वारा दिया गया रक्त किसी जरूरतमंद व जिंदगी से लड़ रहे व्यक्ति की जान बचा सकता है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती हैं। ये भ्रामक बाते है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिये गये खून की आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वो रक्तदान शिविर में बढ-चढ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि इसी अग्रवाल भवन में श्री ज्ञानानंद जी ने गीता पर तीन दिवसीय प्रवचन दिया था और पंचकूला के लोगों को श्रीमदभगवद् गीता के बारे में बताया था।


उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 की डिप्टी सीएमओ डॉ. मीनू सासन के नेतृत्व में कोविड वैक्सीन (कोविशील्ड व कोवैक्सीन) की प्रथम व दूसरी डोज़ आए हुए रक्तदाओं व अन्य लोगों को लगाई गई। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण कृपा परिवार समय-समय पर गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करता रहता है और इस तरह के रक्तदान शिविर लगा कर जरूरतमंद लोगों को रक्त देकर उनका जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाता है।

https://propertyliquid.com


श्रीकृष्ण कृपा परिवार के चेयरमैन श्याम लाल बंसल ने बताया कि रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं द्वारा लगभग 70 युनिट रक्त दान किया गया। पंचकूला वैलफेयर (रजि.) ट्रस्ट रन फॉर नो प्रोफिट-नो लॉस द्वारा संचालित ब्लड बैंक चैरीटेबल डाईग्नोस सेंटर एमडीसी पंचकूला की डॉक्टरों की टीम ने 70 युनिट रक्त एकत्रित किया।  


इस अवसर पर पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, चण्डी मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, पार्षद हरेन्द्र मलिक, नरेन्द्र लुभाणा, श्रीकृष्ण कृपा परिवार के संचालक संजय चुघ, राकेश गोयल, मुकेश मित्तल, राकेश गुप्ता, धर्मपाल सिंगला, प्रवीण गोयल, परविंदर ढींगरा, विष्णु गर्ग, प्रदीप शर्मा, राजेन्द्र गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कार्यस्थल की गरिमा को हमेशा कायम रखने की अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलवाई शपथ

For Detailed News-

पंचकूला, 9 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 की 8वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज जिला सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में लघु सचिवालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलवाई।


इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि कार्यस्थल पर महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम आज ही के दिन 2013 में अधिसूचित किया गया था। इस वर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस अधिनियम की 8वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है और इसी दिशा में अधिकारियों/कर्मचारियों में इस दिशा में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों/अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।  

https://propertyliquid.com


श्री कौशिक ने अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल की गरिमा को हमेशा कायम रखने एवं प्रत्येक महिला का सम्मान करने की शपथ दिलाई।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

मोरनी जोन के लिए 10 दिसंबर को आयोजन होने वाले मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के लिए मोरनी के 175 पात्र परिवारों को किया आमंत्रित-उपायुक्त महावीर कौशिक

– पात्र व्यक्तियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में लाने और लेजाने के लिए बसों की भी की गई है व्यवस्था -उपायुक्त

पंचकूला, 9 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत कल 10 दिसंबर को पॉलीटेक्निक कॉलेज मोरनी में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए मोरनी जोन के 175 पात्र परिवारों को आमंत्रित किया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ग्राम सचिवो द्वारा पात्र व्यक्तियों को घर घर जाकर  मेले के किये आमंत्रित किया गया है। उपायुक्त ने आमंत्रित परिवारों से अपील करते हुए कहा कि वे मेले में आएं और अपनी पात्रता के अनुसार सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

 
श्री कौशिक ने बताया कि पात्र व्यक्तियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में लाने-लेजाने के लिए प्रशासन द्वारा बसों की व्यवस्था भी की गई है। बस सेवा की जानकारी देेते हुए उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत भोज मटोर और थापली के लाभार्थियों के लिए प्रातः 8 बजे मांधना तथा प्रातः 9 बजे खेड़ा बागड़ा से बस सेवा जाएगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भोज राजपुरा, भोज कुदाना तथा भोज पालासरा के लाभार्थियों के लिए प्रातः 8 बजे भोज ठाठर स्कूल व प्रातः 9.30 बजे पलासरा से बस सेवा लाभार्थियों को लेकर जाएगी। ग्राम पंचायत भोज टीपरा, भोज कोठी, भोज केटी, भोज दारडा, भाज नाइटा तथा भोज पोंटा के लाभार्थियों के लिए प्रातः 8 बजे धामण स्कूल से, प्रातः 9.30 बजे बड़ीशेर से, प्रातः 10 बजे खरक से तथा 10.30 बजे जोहड़ी (भोज धारटी) से बस सेवा जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत राजीटीकरी, दाबसु, भोज नग्गल के लाभार्थियों के लिए प्रातः 8 बजे हराघाट से तथा प्रातः 9 बजे बडियाल से बस सेवा लाभार्थियों को मोरनी स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज  में लेकर जायेगी।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत ऐसे गरीब परिवारों की पहचान की गई है जिनकी सालाना आय 1 लाख रूपए से कम है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के माध्यम से अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय को कम से कम 1 लाख 80 रूपए तक बढ़ाना हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में 18 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लाभार्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी जायेगी ताकि वे रोजगार व स्वंरोजगार के माध्यम से अपनी आय बढ़ा सके। उन्होनंे बताया कि ऐसे पात्र लाभार्थी जो विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते, उन्हें फैक्ट्री या उद्यौगों में रोजगार दिलवाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इन मेलों के प्रति लोगों में काफी उत्साह है और अनेक गरीब परिवार इन मेलो से लाभांवित हुये है।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने 12 दिसंबर से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के साथ की बैठक

– कुरूक्षेत्र की तर्ज पर पंचकूला में होगा भव्य गीता जयंती महोत्सव का आयोजन-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 9 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक  ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आगामी 12 दिसंबर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र में आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव की तर्ज पर पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित जैनेन्द्र गुरूकुल में तीन दिवसीय भव्य गीता जयंती महोत्सव आयोजित किया जायेगा। इसके लिए अधिकारी पूर्ण निष्ठा और लग्न से कार्य करें और कार्यक्रम से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर लें।


उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, भजनं, नृत्य इत्यादि में हरियाणा की समृद्ध संस्कृति तथा विरासत को भलि-भांति प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव के तीनों दिन हवन, यज्ञ एवं महांआरती की जायेगी। इसके साथ-साथ गीता तथा आजादी का अमृत महोत्सव के थीम पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन भी तीनों दिन किया जायेगा। इस प्रदर्शनी मे श्रीमद् भगवदगीता तथा विभागों की योजनाओं के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के जीवन तथा 1966 के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास को भी प्रदर्शित किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान 13 दिसंबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 में श्रीमदभागवद्गीता की शिक्षाओं पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विशेष रूप से हिन्दी व संस्कृत के प्राध्यापकों को आमंत्रित किया गया है। सैमीनार में जिला के सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा जैनेन्द्र पब्लिक स्कूल के सभागार में बच्चों की प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को महोत्सव के अंतिम दिन प्रातः 11.45 बजे ग्लोबल गीता मंत्रोच्चारण किया जायगा। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे सेक्टर 2 से सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम तक श्रीमदभागवद्गीता तथा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित शोभा यात्रा निकाली जोयगी जो शहर के विभिन्न सेक्टरों से होते हुए इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में समाप्त होगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि गीता चौंक के अलावा शहर के विभिन्न चौंकों को रंग-बिरंगी लाईटों से सजाया जायेगा तथा महोत्सव के तीनो दिन रिर्काडिड गीता मंत्रोच्चारण चलाया जायेगा। इसके अलावा शहर में विभिन्न चौंक चौराहों पर लगे झंडे महोत्सव को और आकर्षक रूप प्रदान करेंगे।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका ममता शर्मा तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राकेश संधु सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

कोविड का नया वेरियंट आॅमिक्रोन ना फैले इसके लिये सभी इंसीडेंट कमांडर अपने क्षेत्रों में लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी की पालना करने के लिये करें प्रेरित-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

– सभी इंसीडेंट कमांडर्स अपने साथ मास्क रखें और बिना मास्क पाये गये व्यक्ति को मास्क बांटे-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 8 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि कोविड का नया वेरियंट आॅमिक्रोन ना फैले इसके लिये सभी इंसीडेंट कमांडर अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी की पालना करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर्स अपने साथ मास्क रखें और बिना मास्क पाये जाने वाले लोगों को मास्क बाटें।


श्री महावीर कौशिक आज जिला सचिवालय के सभागार में कोविड के नियंत्रण को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व सभी इंसीडेंट कमांडर के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


उपायुक्त ने निर्देश दिये कि इसीडेंट कमांडर अपने संबंधित क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे समारोह का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि लोगों ने मास्क पहने हो और सामाजिक दूरी की पालना की जा रही हो। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो बार-बार आग्रह करने के पश्चात भी मास्क ना पहने, उनके चालान किये जाये। उन्होंने कहा कि इंडोर स्थानों पर अधिकतम 200 लोगों और खुले स्थानों में अधिकतम 500 लोगो के एकत्रित होने की अनुमति है।  उन्होंने कहा कि 500 लोगों से अधिक लोगों के सामरोह के लिये अग्रिम स्वीकृति लेनी होगी और इसके लिये पंचकूला एसडीएम व कालका एसडीएम को उनके अधिकार क्षेत्रों के लिये अधिकृत किया गया हैं।

https://propertyliquid.com


श्री महावीर कौशिक ने सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार को निर्देश दिये कि वे भीड भाड वाले क्षेत्रों जैसे बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन आदि पर स्टाॅल लगाकर सेंपलिंग बढ़ाये। उन्होंने कहा कि सेंपलिंग के साथ साथ वेक्सिनेशन के कार्य में तेजी लाई जाये और लोगों को तय समयानुसार दूसरी खुराक लगाई जाये। इस अवसर पर उन्होंने आॅक्सीजन, बैडस, आसीयू बैडस, बाईपैप आदि की उपलब्धता के बारे में भी चर्चा की।
बैठक में बताया गया कि सेक्टर-6 सिविल अस्पताल में पर्याप्त संख्या में बैडस, आसीयू बैडस, बाईपैप आदि उपलब्ध हैं। इसके अलावा आॅक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसके अलावा अस्पताल में  प्रतिदिन 2500 आरटीपीसीआर टेस्ट की क्षमता है। संवेदनशील स्थानों पर सेंपल एकत्रित करने के लिये मोबाईल वैन की व्यवस्था भी की गई है।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, सीएमओ डाॅ मुक्ता कुमार, डाॅ राजीव नरवाल सहित सभी इंसीडेंट कमांडर उपस्थित थे।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर जैनेंद्रा स्कूल सेक्टर-1 का किया दौरा

-महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर दिये दिशा निर्देश-उपायुक्त


– कार्यक्रम स्थल की भव्य ढंग से सजावट की जाये ताकि श्रीमद भगवद्गीता का दिव्य संदेश का दूर-दूर तक प्रचार प्रसार हो-उपायुक्त

पंचकूला, 8 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर आज जैनेंद्रा स्कूल सेक्टर-1 का दौरा किया और वहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर गीता जयंती महोत्सव की नोडल अधिकारी एवं एसडीएम ऋचा राठी भी उपस्थित थी।


उपायुक्त ने स्कूल में स्थित साधना स्थल का निरीक्षण किया और वहां महोत्सव के प्रथम दिन सुबह किये जाने वाले यज्ञ व हवन के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिये।
इसके उपरांत उन्होंने स्कूल के मुख्य हाॅल का निरीक्षण किया जहां 12 से 14 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव के दौरान कार्यक्रम आयोजित किये जाने है। उन्होंने निर्देश दिये कि आयोजन स्थल की भव्य ढंग से सजावट की जाये ताकि भगवद्गीता का दिव्य संदेश का दूर-दूर तक प्रचार प्रसार हो।


उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में गीता सेमीनार, गीता हवन और पाठ, स्कूली बच्चों की चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताएं, गीता पर आधारित प्रदर्शनी, नगर शोभा यात्रा, श्रीमद्भाग्वदगीता, महाभारत और भगवान श्री कृष्ण के बहुमुखी व्यक्तित्व पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 14 दिसंबर को प्रातः 11.45 बजे हर जिला के 50 स्कूलों से 50-50 विद्याथिर्यों द्वारा आॅनलाइन माध्यम से गीता मंत्रोच्चारण किया जायेगा। इस प्रकार हर जिला से 2500 बच्चे आॅनलाइन माध्यम से गीता मंत्रोच्चारण में शािमल होंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि श्रीमद् भगवदगीता तथा विभागों की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इसके अलावा देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के जीवन तथा 1966 के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि पहले से तय गतिविधियों के अलावा महोत्सव के दौरान पंचकूला के सेक्टर 5, 6, 7 व 8 के मध्य स्थापित गीता चैंक पर 12 से 14 दिसंबर तक लगातार रिकार्डिड गीता मंत्रोच्चारण होगा तथा चैंक को रंग-बिरंगी लाईटों के साथ भव्य रूप से सजाया जायेगा जो कि महोत्सव के दौरान विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 10 दिसंबर को मोरनी में किया जायेगा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन- उपायुक्त महावीर कौशिक

-एक लाख रुपये से कम सालाना आय वाले परिवारों को किया गया है आमंत्रित- उपायुक्त


– कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के माध्यम से अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय को कम से कम 1 लाख 80 रूपए तक बढ़ाना है मेलो का मुख्य उद्देश्य- उपायुक्त

For Detailed News-


पंचकूला, 8 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 10 दिसंबर को पाॅलीटेक्निक काॅलेज मोरनी में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में मोरनी क्षेत्र के एक लाख रुपये से कम सालाना आय वाले परिवारों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी।


इस  संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की एक अहम योजना है, जिसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के माध्यम से अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय को कम से कम 1 लाख 80 रूपए तक बढ़ाना हैं।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में 18 विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर लाभार्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी जायेगी ताकि वे रोजगार व स्वंरोजगार के माध्यम से अपनी आय बढ़ा सके। उन्होनंे बताया कि ऐसे पात्र लाभार्थी जो विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते, उन्हें फैक्ट्री या उद्यौगों में रोजगार दिलवाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इन मेलों के प्रति लोगों में काफी उत्साह है और अनेक गरीब परिवार इन मेलो से लाभांवित हुये है।