Posts

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

सेक्टर 4 सामुदायिक केंद्र में पंचकूला नगर निगम जोन-1 के लाभार्थियों के लिए दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का किया आयोजन

– पहले दिन 103 लाभार्थी परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी उपलब्ध करवाई गई-उपायुक्त महावीर कौशिक


-16 लाभार्थियों के आवेदन ओद्यौगिक संगठनों द्वारा किए गए स्वीकृत-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 5 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आज सेक्टर 4 स्थित सामुदायिक केंद्र  में पंचकूला नगर निगम जोन-1 के लाभार्थियों के लिए दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया। मेले के पहले दिन 103 लाभार्थी परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी उपलब्ध करवाई गई।


पंचकूला के उपयुक्त  श्री महावीर कौशिक ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में 18 विभागों द्वारा स्थापित किए गए स्टाॅलों का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों से बातचीत की। इस अवसर पर इस मेले के नोडल अधिकारी नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग भी उपस्थित थे।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों को आयोजित करने का मुख्य लक्षय गरीब परिवारों की सालाना आय को कम से कम 1 लाख 80 हजार रूपए तक बढाना है। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जिनकी आय सालाना 1 लाख रूपए से कम है, उन्हें आज इस मेले में आमंत्रित किया गया तथा उन्हें पात्रता के आधार पर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी मुहैया करवाई गई।


उन्होंने बताया कि ऐसे परिवार जो किसी भी योजना के तहत पात्र नहीं हैं, उन्हें हरियाणा चैंबर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री और पंचकूला  चैंबर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री के माध्यम से उद्यौगों में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वे रोजगार प्राप्त कर अपनी आय बढा सकें। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा चैंबर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री और पंचकूला  चैंबर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा 16 आवेदन स्वीकार किए गए जिन्हें योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जो अपना रोजगार स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें प्रशिक्षण तथा बैंकों से ऋण लेने में सहायता प्रदान की जा रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 18 विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे, जिनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य ब्रांच, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर तथा विकास और पंचायत विभाग शामिल हैं।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

विश्व मृदा दिवस पर किसान मेले का किया आयोजन

-किसान मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दिए विवरण को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता अनुसार ही फसल में उर्वरको को प्रयोग करें- डा0 हरदीप सिंह

For Detailed News-

पंचकूला, 5 दिसंबर – विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष्य में आज उप निदेषक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंचकूला द्वारा डा0 बी0 आर0 अम्बेडकर, ऑडिटोरियम, एच0एम0टी0, पिंजौर में किसान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें डा0 हरदीप सिंह, महा निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

इस किसान मेले में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंचकूला के उप निदेशक व अन्य अधिकारियों के अतिरिक्त, उप निदेशक, पशुपालन विभाग पंचकूला, जिला उद्यान अधिकारी पंचकूला, जिला मतस्य अधिकारी पंचकूला, कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला और मण्डल भूमि संरक्षण अधिकारी पंचकूला भी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से उपस्थित किसानों को जानकारी दी। इस किसान मेले में पंचकूला जिला के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

किसानों को सम्बोधित करते हुए श्री हरदीप सिंह ने किसानों का आह्वान किया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दिए विवरण को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता अनुसार ही फसल में उर्वरको को प्रयोग करें जिससे किसानों को आर्थिक लाभ होने के साथ-साथ भूमि की उपजाउ शक्ति व मृदा-संरचना तथा मृदा-गठन को बनाए रखा जा सके।

https://propertyliquid.com

उन्होने यह भी बताया कि सरकार द्वारा हरियाणा के प्रत्येक एकड़ भूमि की जांच हेतू 25 लाख एकड़ (वर्ष 2021-22 के लिए) का लक्ष्य रखा गया है जिसे आगामी फसल-कटाई में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होनें खेतों में देसी खाद व जैविक खादों की महत्वत्ता पर प्रकाश डालते हुए किसानों को इनके अधिक-से-अधिक प्रयोग के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में श्री सुरेन्द्र सिंह उप कृषि निदेशक, पंचकूला ने कार्यक्रम में आए हुए किसानों, सभी विभागों के अधिकारियों और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 हरदीप सिंह, महा निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा का धन्यवाद किया।

विश्व मृदा दिवस के मौके पर महानिदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा गांव ढोला के किसानों के समूह को सम्बोधित करते हुए भूमि परिक्षण की महत्वता बताते हुए अपनी उपस्थिति में किसान के खेत से मिट्टी का नमूना भी लिया।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

ई-श्रम कार्ड बनवाने पर पंजीकृत असंगठित कामगारों को 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा व् भविष्य में अन्य श्रमिक योजनाओं का मिलेगा लाभ-उपायुक्त महावीर कौशिक

-16 से 59 वर्ष की आयु के कामगार ई-श्रम पोर्टल www.esharm.gov.in. के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर करवा सकते हैं अपना पंजीकरण-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 5 दिसंबर – उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ई-श्रम कार्ड बनवाने पर असंगठित कामगारों को 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा व् भविष्य में अन्य श्रमिक योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। इसलिए ऐसे असंगठित कामगार जिनकी आयु 16 से 59 वर्ष के बीच है, ई-श्रम पोर्टल www.esharm.gov.in. के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण करवाएं।

ये करवा सकते है पंजीकरण

उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के मजदूरों / कामगार अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं, जिनमें घर का नौकर – नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी ,बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय (कूरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर रेट वाले कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका, मितानिन, आशा वर्कर आदि शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

ये फायदा होगा

ई-श्रम कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति का ई-श्रम कार्ड पूरे भारत में स्वीकार्य होगा। इसके साथ-साथ पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति पी.एम.एस.बी.वाई. के तहत दुर्घटना बीमा कवरेज का पात्र होगा। उन्होंने बताया कि विभन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा लाभों का वितरण ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। आपदा या महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में केन्द्र व राज्य सरकारों से मदद प्राप्त करने में भी पंजीकृत व्यक्ति को आसानी होगी। इसके साथ-साथ दुर्घटना से हुई मृत्यु अथवा स्थाई रूप से विकलांग होने पर 2 लाख रूपए, आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रूपए की अनुदान राशि प्रदान की जायेगी।

इसके अलावा श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जैसे बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त साइकल , मुफ्त सिलाई मशीन, अपने काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि प्रदान किया जाएगा तथा भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जा सकता है जिससे देश के किसी भी राशन दुक़ान से राशन मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि ई.पी.एफ.ओ. और ई.एस.आई.सी./एन.पी.एस. का सदस्य ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करनवाने के लिए पात्र नहीं होंगे। इसके साथ-साथ कामगार आयकरदाता नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कामगार स्वयं पोर्टल के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए श्रमिक के पास मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड और बैंक पास बुक का होना अनिवार्य है।

पंजीकरण होगा निशुल्क

कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक रोहित सैन ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर 31 दिसंबर 2021 तक रजिस्ट्रेशन अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर निशुल्क करवाया जा सकता है।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

राज्य स्तरीय कला उत्सव में पंचकूला जिला की लड़कियों ने बढ़ाया जिले का मान

For Detailed News-

पंचकूला दिसंबर 5: राज्य स्तरीय कला उत्सव में पंचकूला की लड़कियों ने जिले का मान बढ़ाया है। कला उत्सव में जिला की दो लड़कियों ने पहला और एक लड़की ने तीसरा स्थान हासिल किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर के 2 विद्यार्थियों ने पहला और तीसरा स्थान हासिल किया है। राज्य स्तरीय कला उत्सव मे 9वी कक्षा की नगमा ने क्ले मॉडलिंग विजुअल आर्ट (3D) में प्रथम स्थान और 12वी कक्षा की लवली ने पारंपरिक खेल खिलौने बनाने में तीसरा स्थान हासिल किया था। वहीं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरेली की 12वी कक्षा में पढ़ने वाली महक ने चित्रकला विजुअल आर्ट (2D) में प्रथम स्थान हासिल किया है। इन बच्चों ने कला के माध्यम से अपने राज्य की पारंपरिक कला को दिखाने की कोशिश की। यह कला मुकाबले हर साल एनसीईआरटी की तरफ से करवाए जाते हैं।
कला प्राध्यापक कंवलजीत कौर की देखरेख में बच्चों ने इन मुकाबलों की तैयारी की।

https://propertyliquid.com


स्कूल प्रिंसिपल श्री अनिल कुमार दलाल ने इस मौके पर बच्चों को आशीर्वाद और बधाईयां दी और सभी प्रकार के मुकाबलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने, स्कूल और देश का मान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कला उत्सव के राष्ट्रीय स्तर पर मुकाबले दिसंबर में होंगे।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

कल 6 दिसंबर को सैक्टर- 4 स्थित सामुदायिक केंद्र में होगा दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन- उपायुक्त महावीर कौशिक

-पंचकूला नगर निगम ज़ोन 1 के एक लाख रुपये सालाना से कम आय वाले गरीब परिवारों को किया गया है आमंत्रित

-मेले में पहुंच कर विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का उठायें लाभ- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 5 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब परिवारों की आय को कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपये सालाना तक बढ़ाने के उद्देश्य से जिला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा । इसी कड़ी में कल 6 दिसंबर को सैक्टर 4 स्थित सामुदायिक केंद्र में पंचकूला नगर निगम ज़ोन 1 के लाभार्थियों के लिए दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जानकरी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ऐसे गरीब परिवार जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम है, उन्हें फ़ोन करके और एस. एम .एस के माध्यम से मेले में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने आमंत्रित सभी लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे मेले में पहुंच कर सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अपनी पात्रता के अनुसार लाभ प्राप्त करें।

उन्होंने बताया कि इन मेलों में आये ऐसे गरीब परिवार जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने में भी सहायता की जायेगी ताकि वे स्वावलंबी बनने के साथ-साथ अपनी आय को भी बढा सकें।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 18 विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहेंगे और लाभार्थियों को उनकी योग्यता और आय के अनुसार योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि मेले में ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य ब्रांच, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर तथा विकास और पंचायत विभाग के प्रतिनिधि लाभार्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं की जानकारी देंगे।

इन स्थानों पर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का होगा आयोजन

जिला में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि 8 व 9 दिसंबर तथा 23 व 24 दिसंबर को पंचकूला नगर निगम जोन-2 के लाभार्थियों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में मेले का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ-साथ 15 दिसंबर को कालका नगर परिषद जोन 3 के लाभार्थियों के लिए बाबा भीम राव अम्बेडकर भवन कालका में, 18 व 19 दिसंबर को पिंजोर ज़ोन 7 के लाभार्थियों के लिए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में, 21 व 22 दिसंबर को नगर निगम पंचकूला ज़ोन 1 के लाभार्थियों के लिए सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 4 पंचकूला में, 13 व 14 दिसंबर और 28 व 29 दिसंबर को रायपुररानी ज़ोन 8 के लाभार्थियों के लिए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी में, 15 व 30 दिसंबर को बरवाला ज़ोन 5 के लाभार्थियों के लिए सामुदायिक केन्द्र बरवाला में, 10 व 25 दिसंबर को मोरनी ज़ोन 6 के लाभार्थियों के लिए राजयकी पोलिटेक्निक मोरनी में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जायेगा।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

थर्ड नेशनल मास्टर एथलीट चेंपियनशिप में लिया 25 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग

– इस चेंपियनशिप में 10,000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर किया राजकीय महाविद्यालय कालका का नाम रोशन

For Detailed News-
 
पंचकूला, 4 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका के मास्टर एथलीट प्रोफेसर गुलशन कुमार पान्नू ने वाराणसी में 27 से 30 नवंबर तक आयोजित हुई, थर्ड नेशनल मास्टर एथलीट चेंपियनशिप में 10,000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर राजकीय महाविद्यालय, कालका का नाम रोशन किया।

https://propertyliquid.com


प्रोफेसर गुलशन कुमार पान्नू ने बताया कि इस चेंपियनशिप में 25 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। 10,000 मीटर दौड़ में मुकाबला काफी कड़ा था, इसके बावजूद वे रजत पदक जीतने में कामयाब रहे। साथ ही वल्र्ड मास्टर एथलेटिक्स चेंपियनशिप 2022 में भी उनका चयन किया गया है। यह चेंपियनशिप जापान के टोक्यों शहर में आयोजित की जायेगी। प्रोफेसर पान्नू की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने उन्हें बधाई दी तथा वल्र्ड मास्टर एथलेटिक्स चेंपियनशिप के लिये कठोर परिश्रम करने के लिये प्रेरित किया।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

डाॅ. बी. आर. अम्बेडकर, आॅडिटोरियम, एच.एम.टी. पिंजौर में कल मनाया जायेगा, विश्व मृदा दिवस

-कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा भूमि सुधार योजनाओं के बारे मेें दी जाएगी जानकारी

For Detailed News-



पंचकूला, 4 दिसंबर- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पंचकूला द्वारा कल 5 दिसंबर को प्रातः 10 बजे डाॅ. बी. आर. अम्बेडकर, आॅडिटोरियम, एच.एम.टी. पिंजौर में विश्व मृदा दिवस मनाया जाएगा, जिसमें कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक डा. हरदीप सिंह अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।


 इस संबंध में जानकारी देते हुये कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का प्रयोग करते हुए संतुलित मात्रा में खादों का प्रयोग करना बताया जाएगा। इस कार्यक्रम में किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व विभिन्न खादों को संतुलित मात्रा में प्रयोग करके कृषि उपज की बढोतरी बारे भी जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में भूमि सुधार योजनाओं के बारे मेें भी जानकारी दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मतस्य विभाग तथा कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचकूला से सम्बन्धित अधिकारी भी अपने-अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देगें। उन्होंने सभी किसान भाईयों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सभी विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों का लाभ उठायें।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने जिला में प्रस्तावित 17 नई बाढ़ नियंत्रण योजनाओं में से पिंजौर ब्लाॅक की सभी 5 योजनाओं की व्यवहारिकता की समीक्षा के लिये स्वयं किया गांवों का दौरा

– गांववासियों को मानसून के दौरान बाढ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े, इसलिये सिंचाई विभाग द्वारा तैयार की गई है नई योजनायें-उपायुक्त
– जिला के अन्य गांवों में दौरा कर बाकी बची 12 योजनाओं की भी शीघ्र ही करेंगे समीक्षा

For Detailed News-

पंचकूला, 4 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने जिला पंचकूला में वर्ष 2022-23 के लिये प्रस्तावित 17 नई बाढ़ नियंत्रण योजनाओं में से आज पिंजौर ब्लाॅक की सभी 5 योजनाओं की व्यवहारिकता की समीक्षा के लिये स्वयं गांवों का दौरा किया।


 इस अवसर पर उनके साथ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभिंयता श्री अनुराग गोयल भी उपस्थित थे।  


उपायुक्त ने कहा कि आज उन्होंने पिंजौर क्षेत्र के 5 गांवों नामतः मड्ढ़ावाला, कोना, बीड-घग्गर, गुमथला और रज्जीपुर का दौरा किया और वहां प्रस्तावित 5 बाढ़ नियंत्रण योजनाओं की व्यवहारिकता का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गांववासियों को मानसून के दौरान बाढ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े, इसलिये विभाग द्वारा इन गांवों के लिये नई योजनायें तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत वे जिला के अन्य गांवों में दौरा कर बाकी बची 12 योजनाओं की भी शीघ्र ही समीक्षा करेंगे।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने बताया कि इस वर्ष मानसून के बाद सिंचाई विभाग द्वारा जिला के गांवों में बरसात से हुये नुक्सान का आंकलन करने के पश्चात 17 नई बाढ़ नियंत्रण योजनायें प्रस्तावित की है, जिसमें पिंजौर ब्लाॅक की 5 योजनायें शामिल है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की आवश्यकता और व्यवहारिकता को देखते हुये इन्हें मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की अगामी बैठक में स्वीकृति के लिये भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के स्वीकृत होने के पश्चात सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा इन कामों के लिये राशि जारी कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इन सभी कामों को मानसून से पूर्व पूरा किया जाना है।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के दूसरे दिन 227 परिवार हुये लाभान्वित-उपायुक्त महावीर कौशिक

For Detailed News-

पंचकूला, 4 दिसंबर- खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के दूसरे दिन आज पिंजौर ज़ोन के 227 परिवार लाभांवित हुये।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मेले में 18 विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और वहां आए लाभाथिर्यों से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम ममता शर्मा और बीडीपीओ पिंजौर मारटीना महाजन भी उपस्थित थे।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की एक अहम योजना है, जिसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान की गई है। इस योजना के तहत कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के उपायों का एक पैकेज अपनाया जा रहा है ताकि अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय कम से कम 1 लाख 80 रूपए प्रतिवर्ष तक बढाई जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में 30 नवंबर से 30 दिसंबर तक जिला में विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि मेले के दौरान हरियाणा महिला विकास निगम पंचकूला द्वारा ऋण अनुदान योजना के अंतर्गत 12 लोगों के मामले स्वीकृति के लिये भेजे गये। उन्होंने बताया कि आज सरकारी विभागों के साथ-साथ पंचकूला के ओद्यौगिक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया था ताकि ऐसे पात्र लाभार्थी जो 18 विभागों की योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते उन्हें फैक्ट्री या उद्यौगों में रोजगार दिलवाया जा सके। श्री कौशिक ने कहा कि उन्होंने ओद्यौगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर अधिक से अधिक लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार प्रदान करने के लिए कहा है। इस कड़ी में आज हरियाणा और पंचकूला चेंबर्स आॅफ काॅमर्स ने अपने स्टाॅल लगाये और पात्रता के अनुसार लोगों को रोजगार बारे में जानकारी दी गई।


मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में हुए 227 परिवार लाभान्वित
उपायुक्त ने बताया कि आज मेले में लोगों ने बढचढ कर भाग लिया तथा 227 परिवारों ने अपनी पात्रता के आधार पर विभागों की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि मेले में खास बात यह रही कि पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं ने भी सरकार की योजनाओं के माध्यम से स्वावलंबी बनने में गहन रूचि दिखाई।
इस अवसर पर कालका नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा भी उपस्थित थे।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

मुख्यमंत्री ने लिया खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों का जायजा

देशभर से दस हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
खेलों में निरंतर आगे बढ़ रहा है हरियाणा- मनोहर लाल

For Detailed News-

पंचकूला, 4 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चैथे संस्करण के सफल आयोजन के लिए 31 दिसंबर तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी। 5 फरवरी से 14 फरवरी 2022 तक होने वाले इन खेलों में 25 प्रकार के विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें देश भर से लगभग 10 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। इन खेलों का शुभारंभ 5 फरवरी को पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होगा।


मुख्यमंत्री आज पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करने उपरांत पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह भी मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और खेल एवं युवा मामले मंत्रालय का खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करने का अवसर हरियाणा को देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि खेलो इंडिया गेम्स के तहत 25 प्रकार के विभिन्न खेल आयोजित किए जाएंगे। इसमें 20 खेल ऐसे हैं जो पहले से आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा इस बार पांच प्रादेशिक खेल भी जोड़े गए हैं, जिनमें पंजाब का गतका, मणिपुर का थांग-ता, केरल का कलारीपयट्टू, महाराष्ट्र का मलखंभ और योगासन शामिल हैं । इन खेलों के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना के विकास के लिए 250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें 150 करोड़ रुपये बुनियादी ढांचे के विकास के लिए और 100 करोड़ रुपये अन्य उपकरणों व सुविधाओं के लिए खर्च होंगे।

https://propertyliquid.com

उन्होंने कहा कि सभी खेलों के अनुसार विकसित किए जा रहे हैं बुनियादी ढांचे की सभी तैयारियां निर्धारित समय अर्थात 31 दिसंबर तक पूर्ण कर ली जाएंगी। खिलाड़ियों के ठहरने, खाने पीने और परिवहन की संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है।


खेलों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि पंचकूला के साथ- साथ अंबाला, शाहबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में इन खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकतर खेलों के फाइनल मुकाबले 8 फरवरी से शुरू हो जाएंगे जिनका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल के माध्यम से होगा।


खेलों के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुपालन के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी जो कोरोना के नए वेरिऐंट का पता चला है, उसके दो मामले देश में मिले हैं, उसको लेकर भी स्वास्थ्य विभाग व अन्य सभी विभाग सतर्क हैं और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है ।  


मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा निरंतर खेलों में आगे बढ़ रहा है और राज्य सरकार हर वर्ष खेलों के बजट में वृद्धि कर रही है।  वर्ष 2014-15 में खेलों का बजट जहां 151 करोड़ रुपए था वह आज 2021-22 में 394 करोड रुपए हो गया है, जो कि दोगुना से भी अधिक है।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा श्कैच दैम यंगश् पॉलिसी के तहत बचपन से ही खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए 500 खेल नर्सरियां, जो कोविड-19 के कारण बंद हो गई थी उनको फिर से शुरू किया गया है। इसके अलावा, 500 और खेल नर्सरियों को विकसित किया जाएगा।   मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेल स्टेडियमों का  नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा, सरकार द्वारा मैपिंग भी करवाई जा रही है और जहां जहां खेल स्टेडियमों की संख्या कम है, वहां आवश्यकतानुसार खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलंपिक खिलाड़ियों को तैयारी के लिए राज्य सरकार द्वारा 5 लाख रुपये की राशि एडवांस में देने की  पहल को भी खिलाड़ियों ने सराहा है। इसके अलावा हरियाणा अकेला ऐसा प्रदेश है जहां देश ही नहीं दुनिया में ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक राशि इनाम स्वरूप दी जाती है। खेलों में हो रही हरियाणा की प्रगति को देखते हुए अन्य प्रांत भी हरियाणा की खेल नीति का अध्ययन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से खेलों के लिए तैयार करने के लिए पंचकूला में साइंटिफिक ट्रेनिंग एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर बनाया जा रहा है। इसके अलावा, करनाल, हिसार, रोहतक और गुरुग्राम में भी इस तरह के केंद्र स्थापित किये जाएंगे।     मुख्यमंत्री ने कहा कि कल दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को तोहफा देते उन्होंने हर जिले के एक स्टेडियम में दिव्यांग खेल कॉर्नर बनाने की घोषणा की है।
इस अवसर पर खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव श्री ए.के. सिंह, पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पंचकूला के पुलिस आयुक्त श्री सौरभ सिंह, खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक और ओएसडी, खेलो इंडिया श्री पंकज नैन और एसडीएम श्रीमती रिचा राठी, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, संजय आहूजा भी उपस्थित रहे।