Posts

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानु में दो दिवसीय (पुलिस के-9 वेबिनार) का आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 24 फरवरी- प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू पंचकूला में गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय श्वा्नपशु प्रशिक्षण केन्द्र (एन0टी0सी0डी0) में दो दिवसीय तृतीय गृह मंत्रालय पुलिस के9 वेबिनार आयोजित किया जा रहा है। इस दो  दिवसीय वेबिनार का उदघाटन श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र ने किया।


इस अवसर पर श्री ईश्वर सिंह दूहन ने इस वेबिनार के लिए सभी प्रतिभागियों का स्वाागत किया। उन्होंने बताया कि विभिन्नन प्रकार की आॅपरेशनल डियूटी के लिए श्वानों की महत्वगपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने यह भी व्यक्त किया कि इस तरह के वेबिनार प्रतिभागियों के लिए अत्यन्त ज्ञानवर्धक होने से अपने कार्य में कुशलता ला सकते हैं।


 इस वेबिनार को कर्नल पी0के0 चुग सलाहकार निदेशक, के9 सैल, गृह मंत्रालय द्वारा संबोधित किया गया। वेबिनार में भारत तिब्बतत सीमा पुलिस, केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सीमा सशस्त्र बल, आसाम राईफल्स, एस0पी0जी0 एन0डी0आर0एफ0, एन0एस0जी0, एस0डी0आर0एफ0 व देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस  बलों  के  साथ-साथ  श्वानों  से जुडी अन्य सुरक्षा  एजेन्सियों  के  पदाधिकारी  एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों सहित 300 पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसमें के-9 सैल के प्रशिक्षण में वृद्धि करने के लिए गृह मंत्रालय के के9 के परामर्श  निदेशक तथा विदेश से आमंत्रित श्वान प्रशिक्षण विशेषज्ञ डॉ0 डेविड के साथ-साथ 18 अन्य  वरिष्ठ  श्वान प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा ऑन लाईन व्याख्यान किया गया।

https://propertyliquid.com/


राष्ट्रीय श्वा्न व पशु प्रशिक्षण केन्द्र (एन0टी0सी0डी0एण्ड ए0) भारत के राज्य एवं केन्द्रीय पुलिस बलों व सुरक्षा के श्वान प्रशिक्षकों को वर्ष -1995 से प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। अभी तक यह संस्थान विभिन्न अर्ध सैनिक बलों तथा अन्य राज्यों के पुलिस बलों के श्वानों का विभिन्न क्षेत्रों जैसे-बारूद खोजी, सर्च एण्ड  रेस्क्यू , नारकोटिक्स, ट्रैकर, इन्फैन्ट्री  पैट्रोलिंग, वाईल्डलाइफ, हाईड एण्ड बोन एवं गार्ड प्रशिक्षण आदि का प्रशिक्षण दे रहा है। इस बल के श्वाानों द्वारा अखिल भारतीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं में 13 स्वर्ण, 20 रजत तथा 04 कांस्य पदक प्राप्त किये गए हैं और 05 बार ओवरऑल चैंपियन भी रह चुका है।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

स्कूल शिक्षा परियोजना द्वारा पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्तपाल में दिव्यांग बच्चों की जांच के लिए शिविर का किया जा रहा है आयोजन

– शिविर के दूसरे दिन कुल 69 बच्चों की की गई जांच

For Detailed News


पंचकूला, 24 फरवरी- स्कूल शिक्षा परियोजना द्वारा पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्तपाल में दिव्यांग बच्चों की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के आज दूसरे दिन कुल 69 बच्चों की जांच की गई, जिसमें से 17 मेडीकल सर्टिफिकेट बनाए गए तथा 6 बच्चों को कान की मशीन, दो को सीपी चेयर, 8 को व्हील चेयर, 6 बच्चों को ट्राईसाईकल के लिए डाॅक्टर द्वारा अनुमोदित किया गया।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री आयूष सिन्हां ने शिविर का निरीक्षण किया तथा बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती निरूपमा कृष्णन तथा जिला परियोजना संयोजक श्रीमती संध्या भी उपस्थित थी।


स्कूल शिक्षा परियोजना की ओर से शिविर में आए सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों के जलपान एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।

https://propertyliquid.com/


इसके अलावा जिला के पिंजौर व मोरनी खण्डों में भी दिव्यांग बच्चों की जांच की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दीनदयाल जांगड़ा, एपीओ विकास कुमार, राजेश कुमार, विवके राय, रितु, बबीता सहित विशेष अध्यापक उपस्थित थे।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

पंचकूला को एक माॅडल शहर के रूप में विकसित करने के साथ साथ  देश की पहली 100 स्मार्ट सिटीज में शूमार करने का रखा गया हैं लक्ष्य-ज्ञानचंद गुप्ता

-पंचकूला के सर्वांगीण विकास के लिये 7 सरोकार को आत्मसात करते हुये एक आदर्श शहर बनाने की, की है परिकल्पना
-जिलावासी इन सरोकारो पर आॅनलाईन माध्यम से अपनी राय देंकर पंचकूला के विकास में बने भागीदार-गप्ता

पंचकूला, 24 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा है कि पंचकूला को एक माॅडल शहर के रूप में विकसित करने के साथ साथ  देश की पहली 100 स्मार्ट सिटीज में शूमार करने का लक्ष्य रखा गया हैं।

For Detailed News


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के सर्वांगीण विकास के लिये 7 सरोकार को आत्मसात करते हुये पंचकूला को आॅदर्श शहर बनाने की परिकल्पना की गई हैं।


उन्होंने कहा कि पंचकूला को प्रदूषण, पाॅलिथीन, ड्रग, स्टेª कैटल, स्ट्रे डाॅग, अतिक्रमण और स्लम मुक्त बनाने में पंचकूलावासियों की भूमिका आवश्यक है और वे इस संबंध में अपनी राय आॅनलाईन माध्यम से दें सकते है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf1HF2epgAqqcGbwOFD3zxhbNMi65qCjx_T5PLk9klXX9c_kA/viewform  लिंक पर क्लिक कर मात्र दो प्रश्नों को भरकर पंचकूला की इस विकास यात्रा में सीधे जुड़ सकते है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम लोगों की सक्रिय भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता। श्री गुप्ता ने कहा कि हाल ही में उन्होंने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ साथ पंचकूला की सभी रेजीडेंस वेलफेयर एसोशियेशनस और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक मैराथन बैठक की और पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिये एक विस्तृत कार्य योजना पर विचार विमर्श किया ताकि हम ’मेरा पंचकूला मेरी शान’ के विजन को साकार कर सके।

घग्गर के सौंदर्यंकरण के लिये बनाई जा रही है एक योजना-

https://propertyliquid.com/


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला से होकर बहने वाली घग्गर नदी के सौंदर्यकरण के लिये एक योजना बनाई जा रही हैं, जिसके तहत घग्गर को साफ-सुथरा रखने के साथ साथ नदी के साथ लगते क्षेत्र का सौंदर्यंकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि घग्गर नदी के किनारे लगती 100 एकड़ भूमि पर आॅक्सीवन स्थापित किया जा रहा हैं, जिसमें अधिक आॅक्सीजन देने वाले पौधों को लगाया जायेगा। इस आॅक्सीवन में एक काॅफी हाउस और रेस्टारेंट बनाने की भी योजना है। इसके अलावा लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से माता मनसा देवी काॅम्पलैक्स से गुजरने वाले ड्रेन की साफ सफाई और सौंदर्यकरण का कार्य शुरू हो चुका हैं। इसके साथ साथ सेक्टर 12ए में ड्रेन की साफ सफाई के लिये भी एक प्रस्ताव तैयार किया गया है।

गांव कोट में शीघ्र तैयार होगी नंदीशाला-


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को आवारा पशुओं से मुक्त करने के लिये अनेक प्रभावी कदम उठाये गये है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा गांव कोट में नंदीशाला का निर्माण किया जा रहा हैं ताकि शहर में आवारा घूम रहे नंदियों को पकड़कर वहां रखा जा सके। इसके अलावा नगर निगम को गऊ चरण भूमि पर नई गऊशालायें स्थापित करने की संभावनायें तलाशने के लिये भी कहा गया है।

अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध चलेगा व्यापक अभियान-


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाया जायेगा, जिसके तहत पुराने अतिक्रमण को हटाने के साथ साथ नये अतिक्रमण पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है कि एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद वहां पुनः अतिक्रमण ना हो। इसके अलावा पंचकूला उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी अवैध अतिक्रमण के मामलों की नियिमित तौर पर समीक्षा करेगी ताकि पंचकूला को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

यूएचबीवीएन बरवाला में 25 फरवरी को होने वाली उपभोक्ता शिकायत मंच के चैयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्रवाही प्रशासनिक कारणों से रद्द

For Detailed News

पंचकूला, 24 फरवरी- आप्रेशन सब-डिविजन यूएचबीवीएन, बरवाला (पंचकूला) में 25 फरवरी प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही प्रशासनिक कारणों से रद्द की गई है।  

https://propertyliquid.com/


इस संबंध में जानकारी देते हुये बिजली विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रशासनिक कारणों से आगामी आदेशो तक इस उपभोक्ता शिकायत निवारण की कार्रवाही को रद्द किया जा रहा है।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

उपायुक्त महावीर कौशिक ने अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला में दर्ज मामलों की जांच में तेजी लाने के दिये निर्देश

-पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाकर आर्थिक सहायता प्रदान करना होना चाहिये, मुख्य उद्देश्य-उपायुक्त


-अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की जांच में तेजी लाये पुलिस विभाग

For Detailed News

 पंचकूला, 24 फरवरी- उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी कमेटी की त्रिमासिक बैठक की अध्यक्षता की और अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989, संशोधित 2016 के अंतर्गत जिला पंचकूला में दर्ज मामलों की समीक्षा की।


बैठक में श्री कौशिक ने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि वे अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला में दर्ज हुये मामलों की जांच में तेजी लाये ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाकर आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। साथ ही उन्होंने पुलिस को तय समय सीमा में जांच पूरी करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय, पुलिस विभाग तथा जिला न्यायवादी कार्यालय आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुये कार्य करें ताकि पीडित व्यक्तियों को शीघ्र न्याय मिल सके।


बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 संशोधित 2016 के अंतर्गत गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा पीड़ित अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर होने वाले अत्याचारों जैसे भूमि का अनाधिकृत कब्जा, कत्ल, डकैती, बलात्कार, आगजनी तथा नरसंहार आदि से पीड़ित व्यक्तियों को 85 हजार से 8.25 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। पीड़ित व्यक्ति द्वारा संबंधित थाने में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) के तहत एफआईआर दर्ज हो, ऐसा व्यक्ति इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करने का पात्र है। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि जिला स्तरीय सर्तकता निगरानी कमेटी के मनोनित गैर सरकारी सदस्यों की भी सहभागीता सुनिश्चित की जाये।

https://propertyliquid.com/


बैठक में उपायुक्त ने जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी कमेटी के गैर सरकारी सदस्यों से भी सुझाव आमंत्रित किये है।


बैठक में अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग की संयुक्त निदेशक शिल्पी पातड, एसीपी राजकुमार कौशिक, डीडब्ल्यूओ दीपिका, एडीए मोनिका बूरा सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी व समिति के गैर सरकारी सदस्य जशमेर सिंह बंजारा व अशोक गुप्ता भी उपस्थित थे।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

एसडीएम शंभू राठी ने की सक्षम योजना की समीक्षा, शिक्षा सहित आपदा प्रबंधन के तहत मॉक ड्रिल प्लान पर की चर्चा

ऐलनाबाद, 24 फरवरी।

For Detailed News


एसडीएम शंभू राठी की अध्यक्षता में वीरवार को सक्षम योजना के तहत समीक्षा बैठक की गई। इसमें स्कूलों में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत पहलुओं पर चर्चा हुई। बैठक में शिक्षा के साथ-साथ आपदा प्रबंधन के तहत स्कूलों में की जाने वाले मॉक ड्रिल के प्लान बारे भी विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा पिछले सक्षम स्कोर कार्ड के बिदुओं व खंड अनुसार चुनौतियों एवं समाधान पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम ने कहा कि जिन बिदुओं पर अभी भी कार्य जारी है, वे 100 प्रतिशत अनुपालना के साथ पूर्ण करें। उन्होंने बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार करने के प्रयास योजना बनाकर बच्चों की पढ़ाई प्रारंभ करने को कहा। उन्होंने पिछली परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र सांझा करके अभ्यास कार्य शुरू करवाने को कहा। खंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश ने एसडीएम को भविष्य में और अधिक सुधार करके बेहतर परिणाम देने का आश्वासन दिया। बैठक में आपदा प्रबंधन के तहत स्कूलों बच्चों के लिए करवाई जाने वाली मॉक ड्रिल बारे भी चर्चा की गई। इसके लिए प्लान तैयार किया गया और इस बारे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश एसडीएम की ओर से दिए गए। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश, ऐलनाबाद व रानियां खंड के एबीआरसी व बीआरपी मौजूद रहे।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के तहत 15 मार्च तक करें आवेदन

सिरसा  24 फरवरी

For Detailed News


भारत निर्वाचन आयोग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत आम नागरिकों की लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उनके हुनर व रचनात्मकता को निखारने के उद्देश्य से ‘माई वोट इज माई फ्यूचर-पॉवर ऑफ वन वोट थीमÓ पर आधारित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी उम्र के प्रतिभागी आगामी 15 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।


उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग की ओर से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की शुरूआत 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर की गई थी। इसके तहत क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता एवं पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। प्रतिभागी अपने आवेदन ईमेल आईडी [email protected] पर भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही प्रथम राष्ट्रीय मतदाता जागरूकताप्रतियोगिता पांच श्रेणियों में विभाजित है, जिसमें क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता एवं पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता शामिल हैं। भाग लेने से पहले प्रतिभागी https://ecisveep.nic.in/contest/ पर विस्तृत जानकारी व नियम व शर्तों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


उपायुक्त ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आवेदक तीन श्रेणियों नामत: संस्थागत, व्यावसायिक और एमेच्योर श्रेणी के तहत भाग ले सकते हैं। संस्थागत श्रेणी के तहत प्रासंगिक केंद्र या राज्य सरकार अधिनियम के तहत पंजीकृत शैक्षणिक संस्थान / संगठन जैसे कि स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार, व्यावसायिक श्रेणी के तहत व्यक्ति जिनकी आजीविका का मुख्य स्रोत वीडियो बनाना / पोस्टर डिजाइनिंग / गायन या किसी भी रूप में काम करना है और जहां राजस्व का प्रमुख स्रोत वीडियो बनाने / पोस्टर बनाने / गायन के माध्यम से है, भाग ले सकेंगे। चयनित होने पर प्रतिभागी को पेशेवर श्रेणी के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। एमेच्योर श्रेणी के तहत वे व्यक्ति भाग ले सकते हैं जो अपनी रचनात्मकता को प्रस्तुत करने के लिए शौकिया वीडियो बनाते/पोस्टर डिजाइनिंग / गायन करते हैं लेकिन उनकी आय का प्रमुख स्रोत कुछ और है।

https://propertyliquid.com/


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक श्रेणी में एक ‘स्पेशल मेंशनÓ श्रेणी के तहत भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। संस्थागत श्रेणी में चार स्पेशल मेंशन होंगे जबकि व्यावसायिक और एमेच्योर श्रेणी में तीन-तीन स्पेशल मेंशन होंगे। विभिन्न श्रेणियों में प्रविष्टियों पर निर्णय भारत के चुनाव आयोग द्वारा गठित एक जूरी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रविष्टियों के पुनर्मूल्यांकन के दावों से संबंधित किसी भी आग्रह पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को श्रेणियों के आधार पर नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

*उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य द्वारा 25 फरवरी प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आप्रेशन सब-डिविजन यूएचबीवीएन, बरवाला (पंचकूला) में की जायेगी कार्रवाही*

For Detailed News

पंचकूला, 22 फरवरी-  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 25 फरवरी प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक आप्रेशन सब-डिविजन यूएचबीवीएन, बरवाला (पंचकूला) में की जाएगी।  

इस संबंध में जानकारी देते हुये बिजली विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।

 उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।  

https://propertyliquid.com/

उन्होंने कहा कि जिला के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

*बाल कल्याण योजनाओं को जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाएं अधिकारी-पारीसा शर्मा*

*-उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा की अध्यक्षता में सीनियर जिला बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय* *मीटिंग सम्पन्न**

-बच्चों के सपनों को उड़ान देना परिषद का उद्देश्य-पारीसा शर्मा**

-समीक्षा बैठक में उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने की सभी जिलों के कार्यों की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश* 

For Detailed News


पंचकूला, 22 फरवरी- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी सीनियर बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय मीटिंग शिशुगृह पंचकूला में सम्पन्न हुई। 

प्रदेशस्तरीय मीटिंग में सभी जिलों में बाल कल्याण संबंधी चलाए जा रहे कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा की गई और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का उद्देश्य बाल कल्याण है और उसी को लेकर प्रदेश के सभी जिलों की बैठक लेकर बाल कल्याण के कार्यों को तेज गति देने और गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना महामारी के बाद फिर से बच्चों से संबंधित गतिविधियां चलाने पर सहमति बनी और इस दौरान सभी को निर्देश दिए गए कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें। पारीसा शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चलायी जा रही अंत्योदय योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के दिशा निर्देश दिए गए।

https://propertyliquid.com/

 उन्होंने कहा कि लंबे समय से रुकी हुई गतिविधियों को अब तेजी से बढ़ाया जाएगा और बाल कल्याण की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सपनों को उड़ान देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि अपना कार्य तय समय सीमा में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने कहा कि परिषद का उद्देश्य बाल कल्याण है और इस को प्राथमिकता के आधार पर साकार करने का कार्य परिषद द्वारा निरंतर किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी सीनियर जिला बाल कल्याण अधिकारी और जिला बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य द्वारा 25 फरवरी प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आप्रेशन सब-डिविजन यूएचबीवीएन, बरवाला (पंचकूला) में की जायेगी कार्रवाही

For Detailed News

पंचकूला, 22 फरवरी- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 25 फरवरी प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक आप्रेशन सब-डिविजन यूएचबीवीएन, बरवाला (पंचकूला) में की जाएगी।  


इस संबंध में जानकारी देते हुये बिजली विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


  उन्होंने कहा कि जिला के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।