Posts

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

अग्रवाल भवन सेक्टर 16 में 4 मार्च को महिला दिवस का किया जाएगा आयोजन

-विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित

For Detailed News

पंचकूला, 1 मार्च- ’नारी का सम्मान, देश का मान’ इसी परंपरा के अंतर्गत पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में 4 मार्च को दोपहर बाद 3 बजे पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए ‘उड़ान महिला मंच’ की चेयरपर्सन डिंपल गर्ग ने बताया कि यह आयोजन ‘उड़ान महिला मंच’ और नारी स्वाभिमान मंच द्वारा किया  जाएगा।


उन्होंने बताया कि पंचकूला की एसडीएम ऋचा राठी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी जबकि समाज सेवक एवं महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट के प्रेसिडेंट जगमोहन गर्ग अपने संदेश के माध्यम से महिलाओं को प्रेरित करेंगे। इसके साथ साथ अपनी मधुर आवाज में आरजे मीनाक्षी सभी महिलाओं को प्रेरित करेंगी। वार्ड नंबर  3  की काउंसलर रितु गोयल, वार्ड नंबर 4 की काउंसलर सोनिया सूद, समाज सेविका गार्गी जिंदल, इंद्रा गुप्ता संपादिका अगर्जन पत्रिका अपनी गरिमय उपस्थिति देंगे।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ऐसी सभी महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा,  जिन्होने करोना काल में बड़े धैर्य और विश्वास के साथ अपने परिवार के साथ-साथ अपने समाज, देश व जरूरतमंदों को समय पर भोजन, दवाइयां व मास्क बनाकर सहायता की। इसके साथ-साथ डॉक्टर, वकील, अध्यापक, साहित्यकार व बिजनेस वूमेन भी जो अपने परिवार का अकेले ही पालन-पोषण कर रही है और समाज सेविका जो अपनी योग्यता के बल पर अपने आसपास जरूरतमंदों की सेवा कर रही हैं, उन्हें भी   उनकी योग्यता के आधार पर सम्मानित किया जाएगा।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने महाशिवरात्रि के अवसर पर सकेतड़ी स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में जलाभिषेक कर भगवान शिव का लिया आर्शीवाद

– देश व प्रदेश के लोगों को शिवरात्रि के पावन पर्व पर दी शुभकामनाएं

– भगवान शिव से लोगों के हित में और अधिक कार्य करने की प्रेरणा देने की करी प्रार्थना-राज्यपाल

For Detailed News

पंचकूला, 1 मार्च- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पंचकूला के सकेतड़ी स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में जलाभिषेक किया और भगवान शिव का आर्शीवाद लिया।
इस अवसर पर सांसद रतन लाल कटारिया, उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा और एसडीएम ऋचा राठी भी उपस्थित थे।


मंदिर में माथा टेकने उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने देश व प्रदेश के लोगों को शिवरात्रि के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज एक बहुत ही पावन दिन है और महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर जी के दर्शन करके उन्हें काफी प्रसन्नता हुई है। उन्होंने कहा कि यह पर्व त्याग और तपस्या का प्रतीक है। इस दिन देश भर के लोग भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और विश्वास रखते हुए भगवान शिव की पूजा करते हैं और उपवास रखते हैं तथा रात्रि के समय जागरण करते हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि आज सकेतड़ी के शिव मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु जाति-पाति का भेद किए बिना भगवान शिव के दर्शन के लिए एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि ‘भगवान एक हैं’ और यहां हर वर्ग के लोगों के आने से एकता की भावना का निर्माण हुआ है। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि उन्होंने भगवान शिव से प्रार्थना की है कि वे उन्हें देश व प्रदेश के लोगों के हित में और अधिक कार्य करने की प्रेरणा दें।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

2 मार्च से 8 मार्च तक किया जएगा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के दूसरे चरण का आयोजन-उपायुक्त महावीर कौशिक

-मेलों का उद्देश्य 1 लाख 80 हजार से कम सालाना आय वाले गरीब लोगों की आय को बढाना

– 18 विभागों द्वारा दिया जाएगा सरकार की योजनाओं का लाभ

For Detailed News

पंचकूला, 28 फरवरी- जिला में अति गरीब परिवारों की सालाना आय बढाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत दूसरे चरण के मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन 2 मार्च से 8 मार्च तक किया जएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का उद्देश्य ऐसे गरीब परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपए से कम है, उनकी आय को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ देकर, स्वरोजगार तथा कौशल विकास के माध्यम से उनकी सालाना आय को बढाना है।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की एक अहम योजना है और इसके  तहत खण्ड, नगर निगम तथा नगर परिषद क्षेत्रोें में मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों के माध्यम से पात्रता के अनुसार लाभार्थियों को 18 विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा ताकि उनकी सालाना आय बढाई जा सके।


इन 6 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले
उन्होंने बताया कि 2 से 8 मार्च तक कुल 6 स्थानों पर इन मेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में पिंजौर खण्ड के लोगों के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 3 मार्च को सामुदायिक केन्द्र बरवाला में खण्ड बरवाला के लोगों के लिए तथा 4 मार्च को राजकीय पोलिटैक्निक मोरनी में मोरनी खण्ड के लोगों के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 5 मार्च को सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 4 में पंचकूला नगर निगम क्षेत्र के लाभार्थियों के लिए मेले का आयोजन किया जाएगा जबकि 7 मार्च को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी में रायपुररानी खण्ड के लाभार्थियों के लिए तथा 8 मार्च को बाबा भीम राव अम्बेडकर भवन कालका में कालका नगर परिषद के लाभार्थियों के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


मेले में इन विभागों की योजनाओं का दिया जाएगा लाभ
उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को जिन विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी उनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य ब्रांच, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर तथा विकास और पंचायत विभाग शामिल हैं।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

*पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के दूसरे दिन तक जिला में 60241बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा’

*- कुल 69603 बच्चों को पिलाई जाएगी दवा*


*- आज अभियान के दूसरे दिन 17746 बच्चों को दी गई पोलियो की डोज़*

For Detailed News


पंचकूला, 28 फरवरी-  पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के दूसरे दिन तक जिला में 60241 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई, जिसमें से 38913 बच्चे ग्रामीण क्षेत्र तथा 21328 बच्चे शहरी क्षेत्र के शामिल हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. मीनू सासन ने बताया कि जिला में 0-5 वर्ष तक के कुल 69603 बच्चों को इस अभियान के तहत पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उपायुक्त श्री महावीर कौशिक द्वारा अभियान की शुरूआत कल राजीव कालोनी से की गई थी। अभियान के पहले दिन कल 42495 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई थी जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 28543 तथा शहरी क्षेत्र के 13952 बच्चे शामिल हैं। आज अभियान के दूसरे दिन 17746 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 10261 बच्चे तथा शहरी क्षेत्र के 7485 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शेष 9362 बच्चों को कल यानी अभियान के तीसरे व अंतिम दिन कवर किया जाना है। उन्होंने बताया कि आज डोर-टू-डोर टीमों द्वारा घर-घर जाकर 0-5 वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो की ड्राॅप्स पिलाई गई। इसके अलावा मोबाइल टीमों द्वारा जिला के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, झुग्गी-झोपड़ियों, क्रैशर जोनस, ईंट-भट्ठों पर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान को डोर टू डोर के माध्यम से जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि जो बच्चे दौर के पहले और दूसरे दिन के दौरान छुट गये है उन्हें घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी और कोविड-19 महामारी के चलते सभी पोलियो की दवा पिलाने वाली टीमें सरकार द्वारा जारी किये गए कोविड नियमों की पालना करना सुनिश्चित करेंगी ।

https://propertyliquid.com/

ReplyForward
हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में ठोस और तरल कचरा और प्लास्टिक वेस्ट से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिये किये जा रहे कार्यों की, करी समीक्षा

-संबंधित विभागों को कार्रवाही रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के दिये निर्देश
-प्लाॅस्टिक कैरी बैग का प्रयोग ना करने के लिये लोगों को करें जागरूक -उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 28 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की अनुपालना में जिला में ठोस और तरल कचरा और प्लास्टिक वेस्ट से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिये विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा इस संदर्भ में कार्रवाही रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य, पशु पालन, उद्योग और जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


श्री महावीर कौशिक ने नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर कचरे के उठान और निष्पादन के लिये किये जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने नगर निगम को 142 चिन्हित स्थानों से दिन में दो बार कचरा उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्लाॅस्टिक वेस्ट को अलग करने और उसके संचयन और निष्पादन के लिये सभी संभावित तरीकों की पहचान की जाये। इसके अलावा  सार्वजनिक, व्यवसायिक और अन्य स्थानों पर साफ सफाई की गतिविधियों को बढ़ाया जाये। उन्होंने कहा कि लोगों को प्लाॅस्टिक कैरी बैग का प्रयोग ना करने के लिये विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जाये और निर्देशों की उल्लंघना करने पर चालान किये जाये।


उपायुक्त ने पशु पालन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पंचकूला के सभी पोल्ट्री फार्म में नियमित तौर पर निरीक्षण करने और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की उल्लंघना करने पर कार्रवाही करने के भी निर्देश दिये। जिला में कुल 132 पोल्ट्री फार्म है, जिसमें 1 लाख मुर्गियोें से कम संख्या वाले 117 और 1 लाख से अधिक मुर्गियों वाले 15 पोल्ट्री फार्म शामिल है।


श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि घग्गर नदी के पानी को प्रदूषित होने से रोकने के लिये प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा घग्गर नदी के कैचमेंट एरिया में स्थापित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और ओद्यौगिक इकाईयां की हर महीने निगरानी की जाये और दिशा निर्देशों की उल्लंघना करने वालों पर सख्त कार्रवाही की जाये। इसके अलावा जिला स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा उद्यौगिक इकाइयों का औचक निरीक्षण किया जाये।
उपायुक्त ने कहा कि घग्गर नदी के आस पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दूषित जल से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा घग्गर नदी के कैचमेंट एरिया में नियमिति तौर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाये। उन्होंने बरसाती पानी के संग्रहण के लिये सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी को एक योजना तैयार करने के निर्देश दिये ताकि बरसाती पानी का संग्रहण कर इसका प्रयोग कृषि गतिविधियों  के लिये किया जा सके।

https://propertyliquid.com/


बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा प्लाॅस्टिक कैरी बैग की बिक्री करने और प्रयोग करने वालो के चालान किये जा रहे है ताकि प्लाॅस्टिक बैग के प्रयोग पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अलावा विभिन्न आईईसी गतिविधियों के माध्यम से लोगों को प्लाॅस्टिक बैग का प्रयोग ना करने के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं। बैठक में बताया गया कि सार्वजनिक, व्यवसायिक और रिहायशी इलाकों में मशीन व सफाई कर्मचारियों  के माध्यम से दिन में दो बार सफाई की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पंचकूला को महीने में तीन बार कवर किया जा रहा हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पुनिया, बीडीपीओ मार्टिना महाजन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, नगर निगम के एसडीओ हरेंद्र सेठी, डाॅक्टर संदीप व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

12 मार्च से आयोजित होगा दो दिवसीय 34वां स्प्रिंग फेस्ट फ्लावर फेस्टिवल-2022

For Detailed News

पंचकूला, 27 फरवरी- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा 12 और 13 मार्च, 2022 को पचंकूला के सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क में दो दिवसीय 34वां स्प्रिंग फेस्ट फ्लावर फेस्टिवल-2022 आयोजित करने का निर्णय लिया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि फ्लावर फेस्टिवल की मुख्य गतिविधियों में- गमले में लगे पौधों की प्रतियोगिता, कटे हुए फूलों की व्यवस्था, रंगोली प्रतियोगिता और हेल्थ बेबी शो शामिल हैं।  

https://propertyliquid.com/


    उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्प्रिंग फेस्ट फ्लावर फेस्टिवल के दौरान स्कूली बच्चों का हास्य रस सम्मेलन, मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, युगल नृत्य, मोनो एक्टिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पॉट पेंटिंग, फेस पेंटिंग और लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने वाल्मिकी मंदिर, राजीव कालोनी में बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड का किया शुभारंभ

-1 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में पंचकूला के 0-5 वर्ष तक के 69603 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक-उपायुक्त

-नज़दीकी बूथ पर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं-उपायुक्त

– पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 2770 टीम सदस्यों की लगाई गई है डयूटी

For Detailed News

पंचकूला, 27 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज वाल्मिकी मंदिर, राजीव कालोनी में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर पंचकूला में पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार और डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. मीनू सासन भी उपस्थित थे। राजीव कालोनी में 0-5 वर्ष आयु के 1262 बच्चे हैं और इन्हें पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 10 बूथ स्थापित किए गए हैं।

नज़दीकी बूथ पर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाए

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना आवश्यक है ताकि बच्चे इस भयानक बीमारी से बचे रहे। उन्होंने कहा कि आज से शुरू हुए इस अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के साथ-साथ झुग्गी-झोपड़ियों, ईंट-भट्ठों, पोल्ट्री फार्मस, क्रैशर जोन व फैक्ट्री के आस-पास रहने वाले बच्चों को भी कवर किया जायेगा ताकि 0-5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि हांलांकि डब्ल्यूएचओ द्वारा वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित किया जा चुका है परंतु फिर भी भविष्य में इस बीमारी से बच्चा पीड़ित न हो इसके लिए उन्हें पोलियो की खुराक पिलाना आवश्यक है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि वे नज़दीकी बूथ पर जाकर अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं और इस अभियान को सफल बनाएं।

जिला में 0-5 वर्ष तक के कुल 69603 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

उन्होंने बताया कि 1 मार्च तक चलने वाले इस पल्स पोलियो राउंड में जिला में 0-5 वर्ष तक के कुल 69603 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 463 बूथ स्थापित किए गए हैं और इन पर 1292 टीम सदस्यों की डियूटी लगाई गई है। इसके अलावा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 631 टीमें गठित की गई हैं जिसमें 1370 सदस्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हाई रिस्क एरिया जैसे-झुग्गी-झोपड़ियों, ईंट-भट्ठों, पोल्ट्री फार्मस, क्रैशर जोन व फैक्ट्री के आस-पास रहने वाले बच्चों को पोलियो ड्राॅप्स पिलाने के लिए भी 37 सदस्यों वाली  13 मोबाइल टीमें गठित की गई हैं। पोलियो अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए 71 सुपरवाईज़र भी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 2770 सदस्यों की डयूटी लगाई गई है।

https://propertyliquid.com/


इन-इन क्षेत्रों में घर-घर जाकर पिलाई जायेगी पोलियो खुराक

उन्होंने बताया कि इंदिरा काॅलोनी, राजीव काॅलोनी, बूढ़नपुर, हरीपुर, अभयपुर, फतेहपुर और कुंडी, सकेतड़ी, भैंसा टिब्बा, नाडा, आशियाना सेक्टर-19, 20, 28, 26, औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 व 2 और सेक्टर-19 में बच्चों को घर घर जाकर पोलियो की ड्राप्स पिलायी जाएगी ।

इस अवसर पर अर्बन नोडल अधिकारी डाॅ. सोनल, अर्बन हैल्थ कंसलटेंट डाॅ. शिल्पा और अर्बन हैल्थ सेंटर सेक्टर 16 की मेडीकल आॅफिसर डाॅ. दिक्षा भी उपस्थित थी।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद चंद्र शेखर आज़ाद के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

-सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 21 को शहीद चंद्र शेखर आजाद के नाम पर रखने की करी घोषणा

-पंचकूला के सभी 18 सामुदायिक केन्द्रों को शहीदों के नाम पर रखा जाएगा ताकि आने वाली पीढी देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों के बलिदानों से ले सकें प्रेरणा

– शहीदों के बलिदान से मिली आज़ादी को कायम रखना हम सबका दायित्व-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 27 फरवरी- शहीद चंद्र शेखर आज़ाद के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 21 को शहीद चंद्र शेखर आजाद के नाम पर रखने की घोषणा की। श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के सभी 18 सामुदायिक केन्द्रों को शहीदों के नाम पर रखा जाएगा ताकि हमारी आने वाली पीढी देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों के बलिदानों से प्रेरणा ले सकें।


श्री गुप्ता आज शहीद चंद्र शेखर आज़ाद के बलिदान दिवस के अवसर पर सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 21 में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम के महापोर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने शहीद चंद्र शेखर आज़ाद के चित्र पर पुश्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन् किया।


श्री गुप्ता ने अपना भाषण ‘शहीदों के चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा’ से शुरू किया। उन्होंने कहा कि देश को आज़ाद करवाने में असंख्य लोगों ने कुर्बानी दी है और इस आज़ादी की रक्षा करना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को बलिदान की नहीं बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने आहवान किया कि बच्चों में यह भावना जागृत करें कि देश सबसे पहले है और बाकी बाद में।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि पंचकूला के सभी 18 सामुदायिक केन्द्रों का नाम उन वीर शहीदों के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है जिन्होंने भारत को आज़ादी दिलवाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और हसते-हसते फांसी के फंदे पर झूल गए। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, चंद्र शेखर आज़ाद, अशफाक उल्ला खान, मदन लाल ढींगरा जैसे असंख्य वीरों ने अपने जीवन की कुर्बानी दी ताकि हम सब आज़ादी की खुली हवा में सांस ले सकें।


शहीद चंद्र शेखर आज़ाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि चंद्र शेखर आज़ाद एक अति गरीब परिवार में पैदा हुए और केवल 13 साल की आयु में स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी जी से जुड़ गए। उन्होंने बताया कि चंद्र शेखर आज़ाद का जन्म बृाहमण परिवार में हुआ परंतु वे कर्म से क्षत्रिय थे। उन्होंने कभी भी गलत चीज को स्वीकार नहीं किया। श्री गुप्ता ने कहा कि आज ही के दिन 27 फरवरी 1931 को जब उन्हें ब्रिटिश सैनिकों ने घेर लिया और जब उनसे लड़ते-लड़ते चंद्र शेखर आज़ाद के पास केवल एक गोली बची तो उन्होंने अंग्रेज़ों की गोली से मरने की बजाए अपने आप को गोली मार ली। इससे पता चलता है कि शहीद चंद्र शेखर आज़ाद में स्वाभिमान कूट-कूट कर भरा था।


इससे पूर्व संबोधित करते हुए नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की सोच के अनुरूप पंचकूला के सभी सामुदायिक केन्द्रों का नाम देश के वीर शहीदों के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है ताकि भारत के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। उन्होंने कहा कि इन सामुदायिक केन्द्रों में शहीदों की जीवनियों को भी दर्शाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक केन्द्रों के नवीनीकरण और उनमें फर्नीचर उपलब्ध करवाने के लिए टैंडर लगा दिए गए हैं।


इस अवसर पर नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, पार्षद सुनीत सिंगला, हरेन्द्र मलिक, गौतम प्रशाद, रितु गोयल, सुरेश वर्मा, नरेन्द्र लुबाणा, सीबी गोयल, नाडा साहिब मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंडल महामंत्री एडवोकेट सिद्धार्थ राणा और अरविंद सहगल, बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, एमएम जुनेजा, राजेश पुनिया, जगदीश भगत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

’लीविंग नो सिटीजन बिहाइंड’ पर पोस्ट ऑफिस वेबिनार आयोजित

-पंचकूला डाकघरों के डाकघर ग्राहकों ने भी वेबिनार में भाग लिया


-पोस्ट ऑफिस खातों के लिए इंटरऑपरेबल सेवा की तैनाती के साथ-साथ शत-प्रतिशत कोर बैंकिंग प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए कार्यान्वयन रणनीति पर हुई चर्चा

For Detailed News

पंचकूला, 26 फरवरी- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ’लीविंग नो सिटीजन बिहाइंड’ पोस्ट ऑफिस वेबिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया, जिसमें पंचकूला डाकघर के उपभोक्ताओं ने भी भाग लिया।
 इस संबंध में जानकारी देते हुये अधीक्षक डाकघर अंबाला मंडल श्री अरूण गोयल ने बताया कि वेबिनार के दौरान 100 प्रतिशत डाकघरों को कोर बैंकिंग सिस्टम और इंटरऑपरेबल पोस्ट ऑफिस अकाउंट पर लाने और ग्रामीण गरीबों विशेषकर महिलाओं के जीवन पर इसके प्रभाव से संबंधित बजट घोषणा पर चर्चा की गई।


         इस वेबिनार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में ’सभी ग्रामीण गरीबों विशेष रूप से महिलाओं को आजीविका विकल्पों और वित्तीय सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने’ के तहत ’भारतीय डाक के माध्यम से कभी भी कहीं भी बैंकिंग सेवाएं और इंटरऑपरेबल सेवाएं’ उपलब्ध करवाई जा सके, के बारे में जानकारी दी गई।


          इस वेबिनार में नीति आयोग और अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञों ने भी भाग लिया। इस दौरान डाकघर खातों के लिए इंटरऑपरेबल सेवा की तैनाती के साथ-साथ 100 प्रतिशत कोर बैंकिंग प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए कार्यान्वयन रणनीति पर व्यापक चर्चा हुई।

https://propertyliquid.com/


      नीति आयोग के विशिष्ट विशेषज्ञ श्री अजीत पई ने जोर देकर कहा कि डाकघर क्रेडिट, वित्तीय साक्षरता और वित्तीय समावेशन की समग्र उपलब्धि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। वेबिनार में चर्चा से निकलने वाली कार्रवाई मदों का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए विभाग विस्तृत रोडमैप तैयार करेगा। यह वेबिनार भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए डाकघर के बारे में जानने के लिए बूस्टर की भूमिका निभाता है जो ’किसी भी नागरिक को पीछे नहीं छोड़ना’ के उद्देश्य से काम करता है।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने साईं पाठशाला के दस बच्चों को लिया गोद

-अपने निजी कोष से 50 हजार रुपये की राशि देने की, करी घोषणा


-निशुल्क शिक्षा, खाना, कपड़े गरीब व जरूरतमंद बच्चों को देना पुण्य का कार्य


-साई पाठशाला के बच्चों ने देशभक्ति की कविताओं से किया भाव विभोर

For Detailed News


पंचकूला, 26 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर-12 स्थित सिरड़ी साईं सेवा समाज द्वारा संचालित साईं की पाठशाला में पंहुचकर बच्चों से बातचीत की। इस अवसर पर उन्होंने साईं की पाठशाला में पढ़ रहे गरीब व जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिये अपने निजी कोष से 50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा साईं पाठशाला के दस बच्चों की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये प्रतिवर्ष अपने निजी कोष से खर्च वहन करेंगे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के साई पाठशाला में पंहुचने पर सभी बच्चों ने जय साईं राम कहकर उनका स्वागत किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि सर्वप्रथम वे सिरड़ी साईं पंजीकृत ट्रस्ट पंचकूला/साईं की पाठशाला के आयोजक ताराचंद व अनिल थापर के साथ साथ सभी सदस्यों को बधाई देते है। वे गरीब, जरूरतमंद व समाज से अपेक्षित बच्चों और परिवार की मजबूरियों के कारण पिछड़े हुये बच्चों को साईं की पाठशाला लाकर उनको निशुल्क किताबें, खाना व शिक्षा और अच्छे कपड़े प्रदान कर रहे है। इससे बड़ा पुण्य का कार्य संसार में कोई नही है। वे इस ट्रस्ट के लिये भगवान से प्रार्थना करते है कि ट्रस्ट की शक्ति व सामर्थय को और ज्यादा ताकत दें ताकि वे गरीब व असहाय और परिस्थितियों के शिकार बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा देकर समाज में उनको अपने पांव पर खड़ा होने योग्य बना सके।


उन्होंने कहा कि साईं पाठशाला में आकर वे भावुक हो जाते है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के साथ शिक्षा देश, प्रदेश और विदेश में जीवनभर साथ रहती है। कुछ लोगों ने शिक्षा को व्यापार बना दिया है। बड़े बड़े संस्थान खोलकर बड़ी-बड़ी डोनेशन लेकर बच्चों को शिक्षा देते है। शिक्षा मानव का मौलिक अधिकार है, जिसका इस तरह से व्यापार नहीं होना चाहिये। हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा को निजी स्कूलों से भी बेहतर किया हैं। पंचकूला में सार्थक, संस्कृति स्कूल सेक्टर-26, 26 और बतौड़ गांव में नया संस्कृति स्कूल की शुरूआत की गई हैं। इन स्कूलों में निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा दी जाती है, जिसके कारण अभिभावकों में अपने बच्चों के दाखिलें के लिये होड़ लगी हुई है। देश व प्रदेश में शिक्षा का स्तर तभी बढ़ेगा जब सरकार के साथ साथ समाज के लोग भी शिक्षा में सहयोग के लिये आगे आयेंगे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने साईं पाठशाला के आयोजकों को उन्हें भी साथ जोड़ने की अपील की ताकि इस संस्था को सब मिलकर ओर आगे लें जा सके और ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद, गरीब और परिस्थितियों के कारण अपेक्षित बच्चों को शिक्षा दें सके।


साई पाठशाला के बच्चों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को अंग्रेजी की कविता और देशभक्ति की कवितायें सुनाई, जिसकी विधानसभा अध्यक्ष ने भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि साईं पाठशाला के बच्चे निजी स्कूल के बच्चों की तरह अंग्रेजी का भी अच्छा ज्ञान रखते है। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को खाना खिलाया और बच्चों गीतों पर उनके साथ डांस भी किया।


सिरड़ी साईं रजिस्ट्रड सेवा समाज पंचकूला के जनरल सेकरेटरी अनिल थापर ने बताया कि उनकी संस्था पिछले सात वर्षों से जरूरतमंद, गरीब और परिस्थितियों के कारण अपेक्षित बच्चों को निशुल्क किताबें, खाना व शिक्षा और अच्छे कपड़े प्रदान कर रही है। लगभग 1000 बच्चें यहां से पढ़कर पंचकूला के निजी व सरकारी स्कूलों में दाखिला लें चुके है और वर्तमान में 150 बच्चें सेक्टर-12, रैली गांव व आस पास ये आकर यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इन बच्चों ने साईं पाठशाला को अपने प्ले स्कूल व स्कूल के रूप में देखा है। यहां बच्चें नर्सरी से लेकर तीसरी कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त कर रहे है। उन्होंने बताया कि साई पाठशाला के फाउंडर सदस्य श्री विजय बत्रा ने सेक्टर-12 की यह इमारत साईं पाठशाला को दान स्वरूप दी है। इस अवसर पर आयोजकों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से साई पाठशाला के जगह दिलवाने की प्रार्थना की, जिस पर श्री गुप्ता ने उन्हें जल्दी ही जगह उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर बीजेपी पार्षद नरेंद्र लुबाना, रितु सिंगला, सुरेश वर्मा, चंडी मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, कोषाध्यक्ष प्रवीन गुप्ता, सिरड़ी साईं रजिस्ट्रड सेवा समाज के प्रधान एएल मेहता, उपप्रधान अशोक धिंगड़ा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।