पंचकूला, 14 दिसंबर- पंचकूला आज उस समय वैश्विक गीता पाठ कार्यक्रम का साक्षी बना जब जिला के 50 स्कूलों से 50-50 बच्चों ने वैश्विक गीता पाठ में आॅनलाइन भाग लिया तथा पवित्र ग्रंथ गीता के 18 अध्यायों के 18 श्लोकों का उच्चारण किया।
सैक्टर 1 स्थित जैनेन्द्र गुरुकुल स्कूल में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल के 50 बच्चों ने आॅनलाइन माध्यम से गीता जाप में हिस्सा लिया। वैश्विक गीता पाठ कार्यक्रम में पंचकूला के कुल 2500 बच्चों ने अपने-अपने स्कूल से आॅनलाइन माध्यम से जुड़ कर श्रीमदभगवद् गीता का पाठ किया। इसी अनूठे कार्यक्रम में गीता के मंत्रोच्चारण से देश ही नहीं अपितु पूरी दुनिया गीतामयी हो गई। पूरी दुनिया ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर विश्व शांति के लिए वैश्विक गीता पाठ किया।
उल्लेखनीय है कि कुरूक्षेत्र में 2 से 19 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। गीता में 18 अध्याय होते हैं और कुरूक्षेत्र में 18 दिन का ही गीता महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कुरूक्षेत्र में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में वैश्विक गीता पाठ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस वैश्विक गीता पाठ कार्यक्रम में भारत के साथ साथ विश्व के अन्य देशों के लोग भी आॅनलाइन प्रणाली से जुड़े और गीता के श्लोकों का जाप किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-14 17:28:262021-12-14 17:28:28जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर जिला के 50 स्कूलों के 50-50 बच्चों ने वैश्विक गीता पाठ में लिया भाग
-अवैध निर्माण के विरूद्ध डैमोलिशन ड्राईव बढाने के दिये निर्देश – पुलिस विभाग निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समय पर पुलिस फोर्स की तैनाती करे सुनिश्चित- उपायुक्त
पंचकूला, 14 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में नियंत्रित क्षेत्रों में अवैध निर्माण को गिराने व शहरी इलाकों में अवैध कालोनियों को लेकर गठित डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों को जिला में अवैध निर्माण को हटाने के लिए काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए सभी संबंधित विभाग तत्परता से कार्य करें।
श्री कौशिक में निर्देश दिए की संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी ही बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी नोडल अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक से अनुपस्थित पाया जाता है तो उनकी जगह किसी दूसरे अधिकारी को बैठक में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी को विषय की सही जानकारी होती है जिससे वह संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य कर सकते है।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि अवैध निर्माण के विरुद्ध दर्ज की गई एफ. आई. आर. से संबंधित सारा रिकॉर्ड जिला नगर योजनाकार कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि इसे ऑनलाइन अपलोड किया जा सके।
बैठक में बताया गया की पिंजौर और कालका से संबंधित रिकॉर्ड कार्यालय को प्राप्त हो चुका है जबकि चंडीमंदिर से रिकॉर्ड आना अभी बाकी है। उन्होंने पुलिस विभाग को यह भी निर्देश दिये कि वे डैमोलिशन ड्राईव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समय पर पुलिस फोर्स की तैनाती करना सुनिश्चित करें ताकि अवैध निर्माण को हटाने के समय लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध को कानून के दायरे में रहते हुए रोका जा सके।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) व नगर निगम को भी उनके अधीन आने वाले क्षेत्रों में अवैध निर्माण को हटाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की कई बार डेमोलिशन ड्राइव में किसी कारणवश ड्यूटी मजिस्ट्रेट नहीं आ पाते इसके लिए वैकल्पिक ड्यूटी मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की जाएगी ताकि अवैध निर्माण को गिराने का कार्य प्रभावित ना हो। जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि नवंबर माह में छह डेकोरेशन ड्राइव का कार्यक्रम तय किया गया था, जो शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।
बैठक में नगर निगम पंचकूला, नगर परिषद कालका, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-14 17:21:292021-12-14 17:21:32उपायुक्त महावीर कौशिक ने अवैध निर्माण को गिराने व शहरी इलाकों में अवैध कालोनियों को लेकर गठित डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की करी अध्यक्षता
पंचकूला, 13 दिसंबर- जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव-2021 के तहत करवाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में आज जैनेन्द्र गुरूकुल में आयोजित प्रोग्राम में राज्य स्तरीय मंत्रोच्चारण तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा प्रथम, द्वितीय विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि वे स्वयं 10वीं कक्षा तक संस्कृत के छात्र रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृत के श्लोक उच्चारण करते इन बच्चों को देखकर उन्हें अपना बचपन याद आ गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कुछ श्लोकों का संस्कृत में उच्चारण किया तथा उपस्थित बच्चों का मनोबल बढाया।
राज्य स्तरीय मंत्रोच्चारण प्रतियोगिता में राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनसा देवी के अभिशेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दयाल सिंह काॅलेज करनाल की पूजा ने दूसरा तथा सनात्कोत्तर महाविद्यालय अंबाला की दामिनी ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में संस्कति महाविद्यालय पंचकूला के राम अवतार व विक्की ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और रायपुररानी से पारस वालिया व दीपा तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबाला की हेमा सैनी व शालू ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
इस अवसर पर भगवन परशुराम के जीवन पर आधारित आकर्षित लाईट एण्ड साउंड शो का भी आयोजन किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-13 17:51:392021-12-13 17:51:47गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन गीता पर आधारित विद्यार्थियों की प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
पंचकूला, 13 दिसंबर- प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आई.टी.बी.पी.एफ.) भानू में तीन दिवसीय 35वीं अंतर सीमांत शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का उदघाटन श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भानु ने किया।
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र आईटीबीपीएफ भानू के एक प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 15 दिसंबर को प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इस शूटिंग प्रतियोगिता में बल के 5 फ्रंटियरों के कुल 125 पदाधिकारी, खिलाड़ियों के रूप में भाग ले रहे हैं, जिनमें युवा अधिकारी भी शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में 5.56 एमएम इन्सास, 9 एमएम कारबाइन एवं 9 एमएम पिस्टल की शूटिंग से संबंधित 13 इवेन्दस के मुकाबले संपन्न करवाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बल से अच्छे शूटर का केद्रीय टीम के लिए चयन करना है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-13 17:45:532021-12-13 17:46:00आई.टी.बी.पी.एफ. भानू में तीन दिवसीय 35वीं अंतर सीमांत शूटिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन
पंचकूला, 13 दिसंबर – पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित जैनेन्द्र गुरुकुल स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 के तत्वावधान में श्रीमदभगवद् गीता पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे हिंदी व संस्कृत के विद्वानों ने गीता तथा भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं के बारे में व्याख्यान किया व विभिन्न विषयों में गीता के महत्व की जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत दीप प्रज्वल्लन से हुआ। संगोष्ठी के पश्चात उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने संगोष्ठी में आये डॉक्टर राजीव रंजन, श्री राम दिया शास्त्री, श्री प्रकाश तथा श्री जितेंद्र को सम्मानित किया। संगोष्ठी का संचालन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं संचार विभाग के सहायक प्रोफेसर डाॅ. अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर राजीव रंजन ने कहा कि कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का दिव्य संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि हम उस महान देश के वासी हैं जिस देश में गंगा , यमुना और सरस्वती बहती हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि ये नदियों भगवान श्री राम और श्री कृष्ण जी के जन्म की साक्षी बनी है। उन्होंने कहा कि एक ओर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हैं तो दूसरी ओर सभी तरह की कलाओं में निपुण श्री कृष्ण हैं । इस अवसर पर उन्होंने श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गीता उपदेश के बारे में विस्तार से बताया तथा गीता के मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया। संगोष्ठी में श्री राम दिया ने गीता मंत्रोच्चारण से अपना संबोधन शुरू करते हुए सभी को गीतामय कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें गीता में श्री कृष्ण के द्वारा निःस्वार्थ भाव से अपना कर्म करने और फल की इच्छा न करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमें श्रीमदभगवद् गीता के माध्यम से श्री कृष्ण द्वारा दिये संदेश का अनुसरण करते हुए दूसरों की भलाई कर लिए कार्य करने चाहिए और बदले में किसी चीज की इच्छा नही करनी चाहिए।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 से श्री जितेंद्र ने विद्यार्थी जीवन में गीता के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गीता के कुछ श्लोकों की सहायता से ही हम अपनी बुद्धि को स्थिर रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्याथी जीवन में स्थिर बुद्धि का बहुत महत्व है और गीता का मार्ग का अनुसरण करते हुए हम अपने जीवन का लक्ष्य के बारे में जान सकते हैं और उसे प्राप्त भी कर सकते हैं। कुरूक्षेत्र से आये श्री प्रकाश ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि गीता हमें लोकोपकार का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि गीता जयंती न केवल कुरूक्षेत्र और पंचकूला में बल्कि हर जिला में और जहां-जहां श्रीमदभगवद् गीता का अनुसरण करने वाले रहते हैं, वहां गीता महोत्सव आयोजित कर इस पर्व को मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पवित्र ग्रंथ गीता की भारत में ही नही अपितु विदेशों में भी बहुत मान्यता है। अरस्तु का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि अरस्तु ने सिकंदर से कहा था कि जब वो भारत जाए तो वह उनके लिए श्रीमदभगवद् गीता ले कर आये और एक विद्वान को भी लेकर आये जो गीता के बारे में उन्हें ज्ञान दे सके।
इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती ऋचा राठी, महाविद्यालय के अध्यापक तथा काफी संख्या में स्कूलों व महाविद्यालय के छात्र भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-13 17:42:002021-12-13 17:42:08जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव-2021 का दूसरा दिन
पंचकूला, 13 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता कल 14 दिसंबर को जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन दोपहर 1 बजे पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित श्री राम मंदिर से शुरू होने वाली विशाल शोभा यात्रा के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला के संचालक श्री संदीप चुघ ने बताया कि इस विशाल शोभा यात्रा का आयोजन जिला प्रशासन पंचकूला और श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह विशाला शोभा यात्रा सेक्टर 2 श्री राम मंदिर से शुरू होकर कर सेक्टर 4, सेक्टर 11, सेक्टर 10, सेक्टर 9 तथा सेक्टर 8, सेक्टर 8-7 डिवाईडिंग और गीता चैंक (शाॅलीमार) से होते हुए सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधुनष आॅडिटोरियम में संपन्न होगी। शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न सेक्टरों की मार्किटस एसोसिएशनों द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा और शिव मंदिर सेक्टर 9 में गीता पूजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा में श्रीमदभगवद् गीता, भगवान श्री राम, श्री कृष्ण और गणपति जी के रूप को दर्शाती आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जायेंगी और इसके साथ-साथ कलाकारों द्वारा लाईव भजन और नृत्य प्रस्तुति दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि पूरी शोभा यात्रा के दौरान भाव रसिका सीमा जी अपनी टीम के साथ भजन गायन करेंगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-13 17:37:532021-12-13 17:38:00जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन कल 14 दिसंबर को सेक्टर 2 स्थित श्री राम मंदिर से निकाली जायेगी भव्य शोभा यात्रा
पंचकूला, 13 दिसंबर- जिला बाल कल्याण विभाग द्वारा पंचकूला जिला में 20 दिसंबर तक जिला स्तर पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता-2021 का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी पचंकूला श्री भगत सिंह ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा सभी स्कूलों के बच्चों को इस प्रतियोगिता में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में चार ग्रुप क्रमशः ग्रीन ग्रुप (5 से 9 वर्ष), वाईट ग्रुप (10 से 16 वर्ष), तथा दिव्यांग बच्चों के लिए दो स्पेषल ग्रुप येलो ग्रुप (5 से 10 वर्ष) तथा रेड ग्रुप (11 से 18 वर्ष) हैं तथा जिले के सभी स्कूलों से प्रत्येक ग्रुप में 10-10 बच्चे भाग लेंगें।
उन्होंने बताया कि आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 16 दिसंबर को खण्ड बरवाला में, 17 दिसंबर को खण्ड पिंजौर में तथा 20 दिसंबर को पंचकूला में यह प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
उन्होंने कहा कि जिला के ऐसे बच्चे जो इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते है, वे इस प्रतियोगिता में निश्चित तिथि अनुसार भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर तथा राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितिय तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा तथा सभी विजेता बच्चों को परिषद् द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-13 17:28:242021-12-13 17:28:32पंचकूला जिला में 20 दिसंबर तक जिला स्तरीय राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता-2021 का किया जा रहा है आयोजन-जिला बाल कल्याण अधिकारी
पंचकूला, 13 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत आज रायपुर रानी में स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 250 पात्र परिवारों को उनकी पात्रता के अनुसार सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
मेले में आए लोगों ने मेले में काफी रूचि दिखाई तथा बड़े उत्साह से मेले में लगाई गई विभिन्न विभागों की स्टालों पर जाकर अपनी पात्रता के अनुसार दिये जाने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की। पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मेले में 18 विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और वहां विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रदान की जा रही योजनाओं के लाभ की जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित पात्र व्यक्तियों से बातचीत की तथा उन्हें प्रदान की जा रही योजनाओं से संबंधित काउंसलिंग व योजनाओं के आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में उपस्थित लोगों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी पात्रता की जानकारी दी। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि मेले के माध्यम से उनकी आय में वृद्धि करने तथा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टालें लगाई गई हैं, जहां उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ देने के लिए सलाह दी जा रही है।
उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि 30 नवंबर से अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेलों का आयोजन किया जा रहा है। अब तक इस प्रकार के 5 मेले लगाए जा चुके हैं और इसी कड़ी में आज रायपुररानी में छठा मेला आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले में आए लाभार्थियों को सहायता प्रदान करने के लिए 6 काउंसलिंग डैस्क स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा 18 विभागों के काउंटर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का उद्देश्य 1 लाख रूपए से कम सालाना आय वाले परिवारों को चिन्हित करके उनकी पात्रता तथा योग्यता के आधार पर विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत उन्हें प्रशिक्षण व ऋण उपलब्ध करवा कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना तथा उनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपए तक करना है।
इस अवसर पर एसडीएम कालका ममता शर्मा तथा जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-13 17:09:312021-12-13 17:09:39रायपुर रानी में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में लोगों ने दिखाया भरपूर उत्साह
पंचकूला, 12 दिसंबर- जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी पचंकूला में कार्यरत खेल प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न खेलों की खेल नर्सरियां संचालित करने हेतु 13 से 15 दिसंबर तक (वालीबॉल, हॉकी, कबड्डी, लॉन टैनिस, ताईक्वांडो, बॉक्सिंग, एथलैटिक्स, बास्केटबॉल, वुशु तथा तलवारबाजी) खेल के ट्रायल लिए जायेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि इन खेल नर्सरियां में चयनित खिलाड़ियों को प्रति मास 8 से 14 आयु वर्ग को 1500 रूपए की धनराशि तथा 15 से 19 वर्ष की आयुवर्ग को 2000 रूपए की राशि प्रदान की जायेगी। जो भी खिलाड़ी उक्त खेलों में ट्रायल देना चाहते हैं वे 13 से 15 दिसंबर तक प्रातः 9 बजे खेल परिसर सेक्टर 3 पंचकूला के खेल कार्यालय में आकर उक्त खेल के प्रशिक्षकों से संपर्क करें। खेल नर्सरी के ट्रायल हेतु खिलाड़ी अपने साथ दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक खाते की पास बुक तथा पासपोर्ट साईज की 2 फोटो साथ आवश्य लेकर आएं।
उन्होंने बताया कि खेल विभाग की ओर से जिला में विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण केन्द्रों पर खेल नर्सरियां खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। खेल विभाग हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में कुल 1100 खेल नर्सरियां खोली जायेंगी, जिनमें से 500 खेल नर्सरियां खेल विभाग में कार्यरत प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण केन्द्रों तथा 600 सरकारी/गैर सरकारी स्कूलों में खोलने का निर्णय लिया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-12 14:59:052021-12-12 14:59:08जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी पचंकूला में 13 से 15 दिसंबर तक खेलों के लिए जायेंगे ट्रायल
पंचकूला, 12 दिसंबर- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा आयोजित साईक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता तथा अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए सरदार संदीप सिंह ने साईक्लोथॉन रैली के आयोजकों और स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि साईक्लोथॉन पंचकूला में एक अनूठी पहल है और यहां पहली बार इस रैली का आयोजन हुआ है। इस तरह के आयोजन से जिला की जनता में बड़ा संदेश जाता है कि कैसे अपने आप को साईकिल के माध्यम से फिट रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोविड काल में घरेलु महिलाओं ने भी लॉकडाउन की वजह से घर पर ही साईक्लिंग एक्सरसाईज द्वारा अपने आप को फिट रखा। उन्होंने कहा कि मुझे भी खेल के दौरान जब घुटने में चोट आई थी, मुझे डॉक्टरों ने साईकिल चलाने को कहा था और साईक्लिंग द्वारा ही मेरी घुटने की चोट ठीक हुई।
उन्होंने कहा कि हमें व्यायाम करने के साथ-साथ सामान्य जीवन में अपने-आप को फिट रखने के लिए संतुलित आहार लेना चाहिए, आज के भागदौड़ के जीवन में संतुलित खाने की जगह फास्ट फूड यानि जंक फूड ने ले ली है। संतुलित आहार और प्रयाप्त मात्रा में व्यायाम करने से खिलाड़ी खेल में मेडल ला पाएंगे, खिलाड़ी और युवाओं को फिट रहने के लिए जंकफूड से अपने आप को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला भाग्यशाली है कि यहां पर खेलो इंडिया जैसा बड़ा इवेंट होने जा रहा है। खेलो इंडिया के होने से खिलाड़ियों को पहले से अच्छे बास्केटबॉल, हैंडबॉल, वालीबॉल और हॉकी के आधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित मैदान मिल सकेंगे। इनमें से कुछ ग्राउंड तो इस माह के अंत में बन कर तैयार हो जायेंगे। हरियाणा सरकार खिलाड़ियों पर पूर्ण रूप से मेहरबान है। हमारे बीच एसीपी ममता सौदा बैठी हैं, जिन्होंने हिमालय माउंटेनिंग में फतह हासिल करके हरियाणा सरकार से डीएसपी की नौकरी और करोड़ रूपए का इनाम हासिल किया। सरकार ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने वाले को 6 करोड़, रजत पदक लाने वाले को 4 करोड़ व कांस्य पदक लाने वाले को ढाई करोड़ तथा पुलिस और अन्य विभागों में अच्छे पदों पर नौकरियां देती है।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि पिछले 15 सालों से जिला में वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन सहित अन्य खेल करवाती आ रही है। इसके अलावा गरीब व जरूरतमंद बच्चों व परिवारों को समय-समय पर दवाईयां, कपड़े और आर्थिक सहायता के रूप में उनकी सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा खेलों का हब बन गया है। देश के एक तिहाई पदक हरियाणा के खिलाड़ी ही लाते हैं, चाहे वह नेशनल हो, कॉमनवेल्थ या ओलंपिक हो, प्रदेश के गांवों, कस्बा, शहरों में खेलों प्रति रूझान काफी बढा है। दूसरे प्रदेशों के खिलाड़ी भी अब ये सोचने लगे है कि वे हरियाणा प्रदेश की ओर से खेल कर बड़े-बड़े इनाम लें। हरियाणा सरकार की कैश प्राईज़ नीति ने देश के खिलाड़ियों को हरियाणा के प्रति आकर्षित किया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि सरदार संदीप सिंह स्वयं हॉकी के खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें अच्छे से पता है कि खिलाड़ी और खेल से जुड़े लोगों को किस प्रकार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम पंचकूला को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हम सात सरोकार लेकर कार्य कर रहे हैं। पंचकूला को चण्डीगढ़ से कैसे आगे किया जाये, इस पर भी हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ के मुकाबले पंचकूला में अधिक स्वच्छता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि सरकार व जिला प्रशासन और एनजीओज़ के साथ मिलकर पंचकूला को साफ-सुथरा रखने में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल, नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के प्रधान डीपी सोनी, डीपी सिंघल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, जिला बीजेपी उपाध्यक्ष उमेश सूद सहित स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-12 14:51:242021-12-12 14:51:27हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने साईक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना