Posts

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

भगवान श्री कृष्ण द्वारा कुरूक्षेत्र की पावन धर्रा पर 5100 वर्ष पूर्व दिया गया गीता का दिव्य संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक-ज्ञानचंद गुप्ता

– गीता के दिव्य संदेश को घर-घर तक लेकर जाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा इसे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में किया जा रहा है प्रचारित-प्रसारित – विधानसभा अध्यक्ष


– हमारी प्रचीन संस्कृति और सभ्यता को अपने जीवन में अपनाने तथा दूसरों को भी इसे अपने जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित करने का किया आहवान


-स्कूली बच्चों और कलाकारों ने गीता और भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित लोगों को गीतामयी कर दिया

For Detailed News-

पंचकूला, 12 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा कुरूक्षेत्र की पावन धर्रा पर 5100 वर्ष पूर्व दिया गया गीता का दिव्य संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना उस समय था। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा गीता के संदेश को देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रचारित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।


श्री गुप्ता आज जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल सेक्टर 1 में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का उदघाटन करने के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।


कार्यक्रम में पहुंचने पर बंचारी से आई नगाड़ा पार्टी ने ढोल और नगाड़ों के साथ श्री गुप्ता का स्वागत किया। इसके पश्चात श्री गुप्ता ने स्कूल में स्थित साधना स्थल मे आयोजित हवन यज्ञ व महाआरती में भाग लिया और श्रीमदभगवद्गीता व स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के जीवन तथा 1966 के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों और कलाकारों ने गीता और भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित लोगों को गीतामयी कर दिया।


गीता जयंती महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व में गीता जयंती महोत्सव केवल कुरूक्षेत्र में ही आयोजित किया जाता था परंतु श्री मनोहर लाल के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के पश्चात इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्वरूप प्रदान किया गया और इसे कुरूक्षेत्र के साथ-साथ राज्य के हर जिला में आयोजित करने निर्णय लिया गया।


श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का दिव्य संदेश हरियाणा की पावन धर्रा कुरूक्षेत्र में लगभग 5100 वर्ष पूर्व अर्जुन को दिया था। श्रीकृष्ण ने संदेश दिया था कि ‘‘ मनुष्य को केवल कर्म करना चाहिए और फल की चिंता नहीं करनी चाहिए’’। उन्होंने कहा कि गीता हमारे कण-कण मे है और सभी को इसके संदेश को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। श्री गुप्ता ने कहा कि गीता के दिव्य संदेश को घर-घर तक लेकर जाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा इसे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गीता जयंती महोत्सव पचंकूला के साथ-साथ प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किए जा रहे हैं ताकि युवा पीढी को वहीं संस्कार मिल सकें जो हमें और हमारे पूर्वजों को विभिन्न धार्मिक ग्रंथों और महापुरूषों से मिले थे। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा महापुरूषों की जयंती को भी सरकारी स्तर पर मनाया जा रहा है।


श्री गुप्ता ने गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी की प्रशंसा की। उनहोंने कहा कि जिस तरह से स्कूली छात्रों ने प्रदर्शनी के माध्यम से गीता का संदेश देने का प्रयास किया है वह सराहनीय है। उन्होंने बच्चों से आहवान किया कि वे हमारी प्रचीन संस्कृति और सभ्यता को न केवल अपने जीवन में अपनाएं बल्कि दूसरों को भी इसे अपने जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने उपायुक्त महावीर कौशिक द्वारा महाभारत के युद्ध के पश्चात कृष्ण-रुकमणी के संवाद पर आधारित रागिनी प्रस्तुत करने के लिए उनकी सराहना की।


इससे पूर्व उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का उदघाटन करने और इसके सफल आयोजन के लिए अपना मार्गदर्शन देने के लिए उनका धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर एसडीएम ऋचा राठी, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथवी राज, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनू बिरला, एमपी शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग और स्कूलों व कॉलेजों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त महावीर कौशिक ने गीता जयंती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर प्रस्तुत की रागनी

– श्री कृष्ण तथा रुकमणी के मध्य हुए संवाद को जीवंत करती रागनी की हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने भी की भूरि-भूरि प्रशंसा

For Detailed News-

पंचकूला, 12 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर श्रीमदभगवद्गीता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में पहले करते हुए महाभारत युद्ध के बाद भगवान श्री कृष्ण तथा रुकमणी के मध्य हुए संवाद को जीवंत करते हुए एक रागनी प्रस्तुत की, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने भी रागनी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि महाभारत का युद्ध 18 दिन चला। युद्ध में कौरवों के पास 11 अक्षोहिणी सेना थी जबकि पाण्डवों के पास केवल 7 अक्षोहिणी सेना थी। इसके बावजूद युद्ध में पाण्डवों की जीत हुई।
श्री महावीर कौशिक ने कहा कि युद्ध के पश्चात रुकमिणी के मन में इसको लेकर शंकाएं थी कि कैसे कम सेना होते हुए भी पाण्डवों ने कौरवों को युद्ध में हरा दिया। इन्हीं शंकाओं को दूर करने के लिए उन्होंने श्री कृष्ण से संवाद किया। इसी संवाद को उन्होंने ने रागनी के माध्यम से प्रस्तुत किया।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने महेशपुर सेक्टर 21 में महाराजा अग्रसेन डिसपेंसरी, महाराजा अग्रसेन स्कूल, महाराजा अग्रसेन कम्प्यूटर क्लोसेज़ और महाराजा अग्रसेन सिलाई केन्द्र का किया उदघाटन

– गरीब व ज़रूरतमंद लोगों को होगा इन सुविधाओं का विशेष लाभ-गुप्ता
– पंचकूला विकास की दृष्टि से आगे होने के साथ-साथ धार्मिक स्थल और समाज सेवा के केन्द्र के रूप में हो रहा है तेजी से विकसित -गुप्ता
-शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रीट डॉग, ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक से मुक्त करके ही सही मायनों में हम पंचकूला को ‘‘मेरा पंचकूला-मेरी शान’’ कह पाएंगे-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 12 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज महेशपुर सेक्टर 21 में महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला द्वारा गरीब ज़रूरतमंद लोगों लिए संचालित महाराजा अग्रसेन डिसपेंसरी, महाराजा अग्रसेन स्कूल, महाराजा अग्रसेन कम्प्यूटर क्लोसेज़ और महाराजा अग्रसेन सिलाई केन्द्र का उदघाटन किया।


इस अवसर पर नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल और महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान जगमोहन गर्ग भी उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती हरदेवी गर्ग की स्मृति में संचालित यह सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।


श्री गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला को बधाई देते हुए कहा कि ट्रस्ट की इस पहल से समाज के गरीब व जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन स्कूल और कम्प्यूटर प्रशिक्षण शुरू होने से लेबर कालोनी, मद्रास कालोनी और गांव में रहने वाले बच्चे, जो शिक्षा से वंचित रह गए थे वे नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बस्तियों और लेबर कालोनियों में रहने वाले बच्चों में भरपूर प्रतिभा होती है पर इन्हें अवसर न मिलने के कारण उनकी प्रतिभा पूर्ण रूप से प्रदर्शित नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने के साथ-साथ ट्रस्ट द्वारा बच्चों में समाज सेवा और देश सेवा की भावना पैदा करने के लिए भी एक कार्यक्रम शुरू किया जाना चाहिए ताकि वे बड़े होकर एक अच्छे नागरिक बनें और देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें।
श्री गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन सिलाई केन्द्र में महिलाएं सिलाई सीख कर न केवल आत्मनिर्भर बन सकेंगी बल्कि अपने परिवार का भी बेहतर तरीके से पालन-पोषण कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर हमारी बहन बेटियां अपना स्वयं का रोज़गार शुरू कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन डिस्पेंसरी में एमबीबीएस डॉक्टरों द्वारा लोगों की जांच की जायेगी और उन्हें निशुल्क दवाई भी दी जायेगी।

https://propertyliquid.com


पंचकूला विकास की दृष्टि से आगे होने के साथ-साथ धार्मिक स्थल और समाज सेवा के केन्द्र के रूप में हो रहा है तेजी से विकसित -गुप्ता
उन्होंने कहा कि पंचकूला विकास की दृष्टि से आगे होने के साथ-साथ धार्मिक स्थल और समाज सेवा के केन्द्र के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के विकास को लेकर उन्होंने सात सरोकार तय किए हैं और इन्हें पूरा करने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों और गैर सरकारी संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर को आवारों पशुओं से मुक्त करने के लिए नगर निगम द्वारा गांव कोट में 8 एकड़ भूमि में नंदीशाला स्थापित की जा रही है जिसका कार्य आगामी 5 जनवरी को शुरू हो जायेगा। इसके अलावा गांव सुखदर्शनपुर मे 4 करोड़ रूपए की लागत से डॉग केयर सेंटर बन कर तैयार है।


श्री गुप्ता ने कहा कि शहर में अतिक्रमण को हटाने के लिए लोग प्रशासन का सहयोग करें और शहर को सुंदर-स्वच्छ बनाने मे अपना योगदान दें। उन्होंने लोगों से अपील की कि इसके लिए वे स्वयं से शुरूआत करें और दूसरों को भी अतिक्रमण न करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रीट डॉग, ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक से मुक्त करके ही सही मायनों में हम पंचकूला को ‘‘मेरा पंचकूला-मेरी शान’’ कह पाएंगे।


इससे पूर्व महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान जगमोहन गर्ग ने ट्रस्ट द्वारा की जा रही समाज सेवा गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट के महासचिव अमित जिंदल, वित्त सचिव अनिल गोयल, प्रोजैक्ट चेयमैन सतीष गोयल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सुनित सिंगला के अलावा सुदेश गुप्ता  और ट्रस्ट के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

स्कूली बच्चों द्वारा किये जायेंगे गीताा जयंती महोत्सव पर सभी कार्यक्रम-उपायुक्त

-उपायुक्त ने जिलावासियों से गीता महोत्सव में भाग लेने की करी अपील

For Detailed News-

पंचकूला, 11 दिसंबर- पंचकूला के सेक्टर-1 जैनेन्द्र गुरूकुल में तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का कल 12 दिसंबर से होगा आगाज। गीता जयंती समारोह के उद्घाटन पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। कालका से कांग्रेस के विधायक श्री प्रदीप चैधरी भी गीता जयंती महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ हवन, यज्ञ और महाआरती से होगा। तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव में ग्रुप डांस, नाटक, सोलो डांस, रोल प्ले, फाॅक सांग, राधा-कृष्ण डांस, गोपी डांस और गीता महोत्सव कार्यक्रम में शोभा बढ़ायेंगे। ये सभी कार्यक्रम जिले के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों द्वारा आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन 13 दिसंबर को हवन, यज्ञ और महाआरती से महोत्सव का शुभारंभ होगा।  इसके उपरांत विभिन्न स्कूलों द्वारा गीता महोत्सव पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 द्वारा गीता में दी गई शिक्षाओं पर सेमिनार का आयोजन होगा। इसके पश्चात गीता का जाप और प्रश्नोतरी, नाटक, श्लोकाच्चरण और गीता पर संवाद किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन 14 दिसंबर को जैनेंद्र पब्लिक स्कूल, साधना स्थल पर हवन, यज्ञ और महाआरती से शुभारंभ किया जायेगा। इसके पश्चात गीता महोत्सव प्रदर्शनी, गीता श्लोको पर वैश्विक जाप, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता, सूफी भजन, श्लोकाच्चारण, श्रीकृष्ण व राधा पर ग्रुप डांस, श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोका का उच्चारण और इसके पश्चात संवाद और राधा कृष्ण डांस का आयोजन किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


 उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस महोत्सव का हिस्सा बनकर और सभी को महाउपदेश देने वाली हमारी प्राचीन संस्कृति को जीवंत रखने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

– हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह साईकलोथाॅन रैली को झंरी दिखा कर करेंगे रवाना-डीपी सोनी

– 16 से 60 वर्ष आयु वर्ग के शहर के लगभग 500 लोग लेंगे भाग-सोनी

For Detailed News-

पंचकूला, 11 दिसंबर- स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अध्यक्ष श्री डीपी सोनी ने कहा कि पंचकूला को और अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाने में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 12 दिसंबर को ‘पैडल टूगैदर फाॅर बैटर एण्ड क्लीन पंचकूला’ थीम पर आधारित साईकलोथाॅन का आयोजन किया जायेगा। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह प्रातः 8 बजे साईकलोथाॅन को झंरी दिखा कर रवाना करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे।


उन्होंने बताया कि इसी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जन भागीदारी सुनिश्चत करने के लिए लागों में जागरूकता पैदा करना आवश्यक है और इसीलिए साईकलोथाॅन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहर के लगभग 500 लोग भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि यह साईकलोथाॅन पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शाॅलीमार के पीछे के मैदान से शुरू होकर विभिन्न चैंक-चैराहों से होते हुए 10 किलोमीटर का सफर तय करेगी। उन्होंने बताया कि इस साईकलोथाॅन में 16 वर्ष आयु के युवा से लेकर 60 वर्ष तक के वरिष्ठ नागरिक हिस्सा ले सकते हैं। 

https://propertyliquid.com
गीता जयंती समारोह के उद्घाटन पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष मुख्यातिथि के तौर पर और कालका से कांग्रेस के विधायक श्री प्रदीप चैधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव रत्तेवाली में लगभग 2 करोड़ 14 लाख के विकास कार्यों किया उदघाटन व शिलान्यास किया

– पंचकूला शहर के बराबर ही होगा ग्रामीण क्षेत्र का विकास-विधानसभा अध्यक्ष

पंचकूला, 10 दिसंबर- पंचकूला के गांव रत्तेवाली में हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लगभग 2 करोड़ 14 लाख के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व भाजपा जिलाध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लगभग 57 लाख रुपये की राशि से बनने वाले राजकीय पशु औषधालय भवन, स्कूल के पास आंगनवाॅडी पांच शैड, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से जोहड़ के साथ-साथ खाली जगह में पेवर ब्लाॅक टाईलस के कार्य का शिलान्यास, उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में पेवर ब्लाॅक टाईलस व अधूरे पड़े रास्ते का शिलान्यास किया।


उन्होंने लगभग 1 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि के गली का कार्य और पेवर ब्लाॅक का कार्य का उद्घाटन, जोहड़ की चारदीवारी, सामुदायिक भवन का, शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन, व्यायमशाला कम पार्क, हाॅल, सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया।


 अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व सरकारों ने अपने सीमित क्षेत्र का ही विकास किया। जिला पंचकूला विकास में इसलिये पिछड़ गया। पूर्व डिप्टी सीएम ने भी पंचकूला को पेरिस बनाने का लोगों को सपना दिखाया था, परंतु जनता ने उन्हें इस इलाके से 4 बार चुनाव जितवाया, फिर भी पंचकूला के विकास में उन्होंने कुछ खास काम नहीं किया। हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने पंचकूला जिला पर 4 हजार करोड़ के विकास कार्य किये है। आज पंचकूला हरियाणा का सबसे पहला जिला है, जहां पर 24 घंटे बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से की जाती है। उन्होंने कहा कि मैट्रापोलिटन सिटी की घोषणा होने के बाद, अब पंचकूला के विकास में नये आयाम जुड़ जायेंगे।


पंचकूला महानगर की घोषणा होने के बाद बड़े-बड़े उद्योगपति पंचकूला में अपने बड़े-बड़े उद्योग लगाने में रूचि लेने लगे है। अब वो दिन दूर नहीं है, जब पंचकूला में रोजगार की गंगा बहेगी और यहां के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।  उन्होंने जिला के लोगों को विश्वास दिलाया कि जितना विकास पंचकूला शहर का होगा, उतना ही विकास पंचकूला के गांवों का समान रूप से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पंचकूला में नेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ फेशंन डिजाईनिंग (निफ्ट) के खुलने से हजारों लड़के लड़कियां यहां से पढ़कर अपने केरियर की शुरूआत करेंगे। पूरे भारत में 16 निफ्ट खुले है और 17वां पंचकूला जिले में खुलना हम सबके लिये गर्व की बात है।


उन्होंने कहा कि एमडीसी में आयुष का एम्स बनने जा रहा है, जिसके बनने से आयुर्वेंदिक तरीके से लोग अपनी बीमारियों का इलाज करवा सकेंगे। जल्दी ही बरवाला डवैल्पमेंट प्लान आने वाला है, इससे इस क्षेत्र के लोगों की तकदीर और तस्वीर बदल जायेगी। बड़े-बड़े उद्योग और बड़े-बड़े बिल्डर के लगने और आने वाले समय में लोगों को रोजगार मिलेगा और उनकी जमीनों के रेट भी कई गुणा बढ़ जायेंगे।  
पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता विकास पुरूष के नाम  से जाने जाते है। उन्होंने पंचकूला का जिस जनून से विकास किया है, वो अपने आप में काबिले तारीफ है। आज पंचकूला के सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में 40 प्रतिशत बढोतरी हुई है। इसका मुख्य कारण है कि पंचकूला के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई व अच्छे अध्यापकों की मौजूदगी है। श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव के लोगों के दर्द और जरूरत को महसूस किया है और उसके अनुरूप ही विकास कार्यों और उनकी सेवा में तन मन धन से लगे है।


इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर)के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर बीजेपी पूर्व जिला दीपक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, रत्तेवाली के सरपंच रेकीराम, जिला पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देसराज पोसवाल, नगर निगम के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुशील सिंगला, मनोनित पार्षद सतबीर चैधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

डीआरडीए पंचकूला की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कमलप्रीत कौर ने की स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021 हेतु समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

पंचकूला, 10 दिसंबर- डीआरडीए पंचकूला की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कमलप्रीत कौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021 के लिए सभी मानदंडो के आधार पर काम किया जाये ताकि जिला पंचकूला स्वच्छ सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी रैंक प्राप्त कर सके।

For Detailed News-


श्रीमती कमलप्रीत कौर आज स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के लिए स्वच्छ भारत ग्रामीण के जिला स्तरीय स्टाफ और खण्ड स्तरीय कर्मचारियों व खण्ड समन्वयकों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होने निर्देश दिये कि पंचायती राज, पंचायत विभाग, स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा  ग्रामीण क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के गांवों में स्वच्छता के काम प्राथमिकता से जल्दी ही पूर्ण किए जाएं तथा उनकी सही प्रकार से निगरानी करें। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण सर्वे की टीम आकर जिला पंचकूला के किसी भी गांव में सर्वे कर सकती है। इसलिए स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र, पंचायत घर, स्वास्थ्य केन्द्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर सफाई सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ सभी ग्राम पंचायतों में जितने भी सीएचसी व पीएचसी बने हुए हैं, वहां से निकलने बाले बायो-मैडीकल कचरे का सुरक्षित निपटान करवाना सुनिश्चित करें। सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करें। जिले के सभी आंगनवाडी केन्दों में भी साफ-सफाई हो और महिलाओं को मासिक महामारी के दौरान उपयोग किए जाने वाले सैनिटरी नैपकिन पेडों का सही निपटान करने हेतु आशा कार्यकता, आंगनवाडी कार्यकता, स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं मिलकर सामूहिक रूप से ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करें तथा और उपयोग किए गए पैडों के संग्रह हेतू आंगनवाडी केन्दों में कचरा बोक्स रखें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों द्वारा भी स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जाऐं तथा पोस्टर कंम्पटीशन करवाया जाये तथा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। सार्वजनिक स्थानों जैसे आंगनवाडी केन्द्र, स्कूल, स्वास्थय केन्द्र आदि में तथा इन परिसरों के आस-पास बी0डी0पी0ओ0, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के खण्ड समन्वयक, ग्राम पंचायत सचिव, स्वयं सहायता समुहों की महिलाएं, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र के वालिटियर, स्वयं सेवी सस्ंथाए, ग्रमाीणों व सफाई कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से विशेष सफाई का कार्य किया जाए।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 12 दिसंबर को सेक्टर 1 स्थ्ति जैनेन्द्र गुरूकुल में आयोजित तीन दिवसीय जिला गीता जयंती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर हवन यज्ञ एवं महांआरती में लेंगे भाग-उपायुक्त

-जैनेन्द्र गुरूकुल में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का करेंगे शुभारंभ

For Detailed News-

पंचकूला, 10 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 12 दिसंबर को प्रातः 10 बजे पंचकूला के सेक्टर 1 स्थ्ति जैनेन्द्र गुरूकुल में आयोजित तीन दिवसीय जिला गीता जयंती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर हवन यज्ञ एवं महांआरती में भाग लेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष जैनेन्द्र गुरूकुल में श्रीमदभगवद्गीता व विभिन्न विभागों की योजनाओं, स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के जीवन तथा 1966 के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे दोपहर 12 बजे जैनेन्द्र गुरूकुल के सभागार में आयोजित गीता जयंती पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि 12 से 14 दिसंबर तक पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान विभिन्न आकर्षक एवं मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें श्रीमदभगवद्गीता तथा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं व उनके संदेश को प्रचारित किया जायेगा। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे इन महोत्सव का हिस्सा बनें तथा हमारी प्राचीन संस्कृति को जीवंत रखने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

जिला नगर योजनाकार पंचकूला की टीम ने गांव केदारपुर में अनाधिकृत रूप से निर्माणाधीन फार्म हाउस को गिराया

For Detailed News-

पंचकूला, 10 दिसंबर- जिला नगर योजनाकार पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र एक्टअर्बन एरिया एक्ट में बड़ी कार्यवाही करे हुए गांव केदारपुर की राजस्व संपदा में अनाधिकृत रूप से निर्माणाधीन एक डीलर के बहुत बड़े फार्म हाउस को गिराया गया।


इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज व तहसीलदार कालका श्री विक्रम सिंह बतौर डयूटी मैजिस्ट्रेट रहे है। इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद रहा।

https://propertyliquid.com


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि इन अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने से माननीय उच्च न्यायालय की अनुपालना में पहले ही नोटिस दिया गया था लेकिन इस फार्म हाउस को नहीं हटाया गया। इस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी उन्होंने बताया कि जमीन की खरीद-फरोख्त से पूर्व विभाग की अनुमति की जांच-पड़ताल जरूर करें ताकि लोगों की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो तथा अवैध निर्माण पर रोक लग सके।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग हरियाणा एवं हरेडा द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए राज्य उर्जा संरक्षण पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित

For Detailed News-

पंचकूला, 9 दिसंबर- नवीन एवं ऊर्जा विभाग हरियाणा एवं हरेडा द्वारा राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों की एक अनूठी योजना आरंभ की गई है, जिसके अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थित ओद्यौगिक, वाणिज्यिक, राजकीय संस्थागत, समूह आवासीय भवनों को ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों से अलंकृत किया जाता है। इसके अतिरिक्त इनोवेशन/नई प्रोद्यौगिकीयां/अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं जिनमें नवीर प्रचार परियोजनाएं शामिल हों, ऊर्जा संरक्षण में अनुसंधान और नवाचार, ऊर्जा, दक्षता, अपशिष्ट से ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं। इन पुरस्कारों में नकद राशि, शील्ड, तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा एवं हरेडा द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान करने हेतु पात्र उपभोक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 23 दिसंबर तय की गई है। इस योजना के दिशा-निर्देशों के लिए हरेडा की वेबसाईट ूूूण्ींतमकंहवअण्पद से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


उन्होंने बताया कि आवेदन की अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग पंचकूला में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पात्र उपभोक्ता अपना आवेदन अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग पंचकूला में 23 दिसंबर तक कर सकते हैं। उन्होंने जिला के ओद्यौगिक, वाणिज्यिक, राजकीय संस्थागत, समूह आवासीय भवनों के मालिकों, इनोवेान/नई प्रोद्यौगिकी/अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं जिनमें नवीन प्रचार परियोजनाएं शामिल हों, ऊर्जा संरक्षण में अनुसंधान और नवाचार ऊर्जा दक्षता,  अपशिष्ट से ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र तथा कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाओं से आहवान किया है कि वे इन पुरस्कारों के लिए अधिक से अधिक आवेदन करें।