Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के लिये किया जा रहा है प्रोत्साहित-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 30 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि युवा देश की पहचान है और आने वाला समय युवाओं का है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल युवाओं को आगे बढ़ाने के लिये कृत संकल्प है और इस दिशा में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक कदम उठाये गये हैं।


श्री गुप्ता आज जैनेंद्र गुरूकुल स्कूल सेक्टर-1 में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग और जिला प्रशासन पंचकूला द्वारा आयोजित 27वें हरियाणा राज्य स्तरीय युवा उत्सव के पारितोषित वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा युवाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलो, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के लिये समय समय पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि राज्य मे ंखेलों का बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार द्वारा पिछले 7 वर्षों के दौरान अनेक घोषणायें की गई है। नई खेल नीति के तहत राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों के लिये नकद प्रोत्साहन राशि को कई गुणा बढ़ाया गया हैं।


उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कास्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाता है। इसके अलावा इस बार राज्य सरकार द्वारा ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को तैयारियों के लिये 5 लाख रुपये की एडवांस राशि दी गई और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आये।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों के साथ साथ युवा कलाकारों को भी उनकी प्रतिभा को निखारने के लिये समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यह हर्ष का विषय है कि हरियाणा के युवाओं ने 27 में से 25 बार राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल की। उन्होनंे कहा कि यह राज्य सरकार की सोच और नीति का ही परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में राज्यभर से बच्चे इस हरियाणा राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लें रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के कोने कोने से आये बच्चों और अध्यापको ंका पंचकूला आने पर अभिनंदन किया।

https://propertyliquid.com


इससे पूर्व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री अनिल कौशिक ने हरियाणा विधानसभा श्री ज्ञानचंद गुप्ता का स्वागत किया और उत्सव के दौरान आयोजित की गई गतिविधियों पर प्रकाश डाला।


इस अवसर श्री गुप्ता ने विजेता टीमों को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। रेवाडी की टीम ओवर आॅल चेंपियन रही जबकि अंबाला की टीम ने दूसरा और भिवानी की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य (हरियाणवी) में पहला स्थान यमुनानगर की टीम ने हासिल किया। इसी प्रकार नाटक में प्रथम स्थान फतेहबाद और लोक गायन में प्रथम पुरस्कार झज्जर ने हासिल किया। रेवाडी ने प्रतियोगिता श्रेणी में पहला स्थान अर्जित किया।


इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी अमरजीत सिंह, बीजेपी की जिला महामंत्री परमजीत कौर, पार्षद सुरेश वर्मा, सुरेखा, रेखा सरीन, सुरेंद्र नरवाल, खेल विभाग के अन्य अधिकारी व कोच और प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये युवा उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धाजंलि

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारिता विभाग के स्टुडियों के अपग्रेड के लिये पांच लाख रुपये देने की, करी घोषणा

For Detailed News-

पंचकूला, 30 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि पर राजकीय स्नातकोत्तर विद्यालय सेक्टर-1 के पत्रकारिता विभाग में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारिता विभाग के स्टुडियों के उन्नयन के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से पांच लाख रुपये देने की घोषणा भी की।


इस अवसर पर पत्रकारों और पत्रकारिता विभाग में पढ़ रहे छात्रों को संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि राधेश्याम शर्मा लेखनी के धनी थे। वे पूर्ण रूप से देशभक्ति व राष्ट्रियता से ओतप्रोत व्यक्ति थे। उन्होंने अपने नैतिक मूल्यों और अपनी कलम से सदैव सच्ची और अच्छी बातें ही लिखी। वे एक निर्भीक पत्रकार के रूप में भी जाने जाते है। वे मध्य प्रदेश से साधारण परिवार के रहने वाले थे। उनका जन्म 1 मार्च 1934 को एक साधारण परिवार में हुआ। उन्होंने 28 दिसंबर 2019 को पंचकूला में अपनी आखिरी सांस ली। उन्होंने कहा कि जब वे चंडीगढ आये तो तब स्वर्गीय राधेश्याम शर्मा से उनका परिचय हुआ। उस दौरान वे दैनिक ट्रिब्यून में सहायक संपादक के पद पर कार्यरत थे। जब वे किसी उलझन में होते थे तब वे मार्गदर्शन के लिये वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री राधेश्याम शर्मा जी के पास जाते थे। शर्मा जी कुछ ही क्षणों में मार्गदर्शन कर उनकी समस्या का समाधान कर देते थे। उनकी लेखनी, इमानदारी व देशभक्ति से प्रभावित होकर उन्हें उच्चे व सम्मानजनक पद पर आसीन कर दिया। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय श्री राधेश्याम जी विद्यार्थी जीवन में ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ते-पढ़ते ही पत्रकारिता से जुड़ गये थे और 1956 में उन्होनंे अपने आप को पूरी तरह  पत्रकारिता में लीन कर दिया। उन्होंने देश के जिस भी राज्य में काम किया, उसी राज्य में पत्रकारिता के उजले चिन्ह छोड़े।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि वे एक नगर प्रतिनिधि से काम प्रारंभ कर विशेष संवाददाता और फिर दैनिक ट्रिब्यून के संपादक और 1990 में भोपाल में श्री माक्खनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पहले महानिदेशक (वीसी) बने। उन्होंने हरियाणा साहित्य अकादमी में निदेशक के पद पर भी कार्य किया, अपने जीवन में इन्होंने कभी मूल्यों से समझौता नहीं किया। इस अवसर पर स्वर्गीय राधेश्याम शर्मा जी के बेटे अशोक शर्मा, डाॅ एस के पूनिया और विधानसभा में मीडिया एवं संचार अधिकारी दिनेश कुमार व आये हुये अन्य व्यक्तियों ने उनके साथ बिताये हुये पल सांझा किये।


इस अवसर पर सेक्टर-1 राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या अर्चना मिश्रा, बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, स्वर्गीय श्री राधेश्याम जी की पुत्रवधु सविता शर्मा, बेटी दीक्षा, सुनीता उपाध्याय व रूप उपाध्याय सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ पत्रकार जगत से जुड़े लोग भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिव्यांगजनों के चार दिवसीय हैप कप-2021 टूर्नामेंट के तीसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत और मैच का किया शुभारंभ

For Detailed News-

पंचकूला, 30 दिसंबर- हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिव्यांगजन क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के तीसरे दिन सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर क्रिकेट मैच का किया शुभारंभ।


इस अवसर पर श्री दलाल ने कहा कि दिव्यांगजनों के चार दिवसीय टी-20 हैप कप-2021 टूर्नामेंट के तीसरे दिन इस प्रतियोगिता में खेलने वाले सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। इन सभी खिलाड़ियों क्रिकेट में तरक्की करने और मैडल लाकर प्रदेश का नाम देश में ही नहीं विदेशों में रोशन करें, इसके लिये शुभकामनायें देता है।


उन्होंने कहा कि अन्य खिलाड़ियोें की तुलना में टोकियो ओलंपिक में पैरा ओलंपिक में ज्यादा मैडल लाकर दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी योग्यता को सारी दुनिया के सामने प्रमाणित कर दिया है। हरियाणा सरकार ने दिव्यांगों को पैरा ओलंपिक में मैडल लाने के लिये करोड़ो रुपये के इनाम और अच्छी नौकरियां देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति का पूरे भारत में डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार दिव्यांग खिलाड़ियों और दिव्यांगों की मदद के लिये लगातार  प्रयास कर रही है।


उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी यदि दृढ निश्चिय कर लें तो वो अपनी मंजिल को पाकर रहता है। दिव्यांग व्यक्तियों को भी अपने मन में कोई हीन भावना को स्थान नहीं देना चाहिये। आज दिव्यांग खेलों में मैडल लाकर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संगीत सिलवेरी और राज्य उपाध्यक्ष श्री रमेश सैनी, महासचिव श्री रवि चैहान, डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसल आॅफ इंडिया से श्री सुमित जैन, व्हील चेयर क्रिकेट एसोसिएशन के फाउंडर श्री अभय प्रताप, धानू ग्रुप के निदेशक श्री सचिन लुनार, आईसीसीएल से श्री सीआर स्वामी, जिला रेडक्राॅस सोसायटी पंचकूला की सचिव सविता अग्रवाल, श्रम एक्सेसिबलिटी पार्टनर सिमनू जिंदल ट्रस्ट के प्रतिनिधि विपिन सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने 95 गरीब व जरूरतमंद बच्चों को महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से किये स्वेटर वितरित

-बच्चों को लग्न व परिश्रम से पढ़ाई करते हुये जीवन में आगे बढ़ने का दिया गुरूमंत्र
-महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट समाज सेवा के कार्यों में बढ़चढ़कर भाग ले रहा है- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 30 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बसौला में पिंजौर कल्स्टर के 95 गरीब व जरूरतमंद बच्चों को महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से स्वेटर वितरित किये।


इस अवसर पर संबोधित करते हुये श्री महावीर कौशिक ने कहा कि आज स्कूल में गरीब व जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित कर उन्हें आत्मिक संतुष्टि हुई।


श्री कौशिक ने कहा कि स्कूल में बच्चों को बैठा देख, उनकी बचपन की यादें ताजा हो गई। उन्होंने कहा कि वे स्वयं ग्रामीण पृष्ठभूमि से तालुक रखते है और गांव के ही स्कूल में उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की। सिविल सर्विस में आने से पहले लगभग 10 वर्ष तक उन्होंने अध्यापन का कार्य भी किया है।


स्कूली छात्रों से संवाद करते हुये उपायुक्त ने उन्हें लग्न और परिश्रम से पढ़ाई करने का गुरूमंत्र दिया। उन्होंने कहा कि यदि वे लग्न व परिश्रम से पढ़ाई करते है तो कोई भी रूकावट उन्हें जीवन में आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। उन्होंने इस कार्यक्रम में उन्हें बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित करने और इस पुण्य कार्य में भागीदार बनने का अवसर देने के लिये स्कूल प्रबंधन और महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट का धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट अपनी स्थापना के समय से समाज सेवा के कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लें रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में ट्रस्ट ने खाने के पैकेटस और आॅक्सीजन कंस्ंट्रेट उपलब्ध करवाकर लोगों के साथ साथ प्रशासन का भी सहयोग किया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज एक दानी समाज रहा है और गरीब व जरूरतमंदो की सहायता के लिये हमेशा बढ़चढ़कर योगदान देता है। उन्होंने गरीब व जरूरतमंदो की सहायता के लिये प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।


इससे पूर्व महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान जगमोहन गर्ग ने ट्रस्ट द्वारा की जा रही गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।


इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा हरियाणवी डांस सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।


इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बसौला की प्रिंसीपल सिमी गर्ग, महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट के पूर्व प्रधान अशोक जिंदल, तरसेन गर्ग, महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य श्री सत्यभगवान सिंगला, सचिन जिंदल, मुकेश बंसल, सतीश गर्ग, विजय बंसल, दिपांशु बंसल और आस पास गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उद्यमियों एवं व्यापारियों को उद्यम रजिस्ट्रेशन व हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम (एच.यू.एम) करवाना होगा अनिवार्य

-रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अनेक प्रकार के अनुदान व सब्सिडी का लें सकगें लाभ

For Detailed News-

पंचकूला, 29 दिसंबर- एमएसएमई केंद्र पंचकूला के सहायक निदेशक दीपक नरवाल ने बताया कि उद्यमियों एवं व्यापारियों को अब उद्यम रजिस्ट्रेशन व हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम (एच.यू.एम) करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जिला एमएसएमई केंद्र में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। हेल्प डेस्क के माध्यम से नए उद्यम रजिस्ट्रेशन करवाने के अलावा पुराने उद्योग आधार मेमोरेंडम को उद्यम रजिस्ट्रेशन में स्थानान्तरण का कार्य भी किया जा रहा है। स्थानान्तरण करवाने की अतिम तिथि 31 दिसंबर है। उन्होंने बताया कि उद्यमी द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अनेक प्रकार के अनुदान व सब्सिडी का लाभ ले सकंगें। इसके अलावा भविष्य में लाॅकडाउन की स्थिति उत्पन्न होने उपरान्त, युनिट या इकाई के कार्य को सुचारू रूप से चलाने की अनुमति लेने के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन उपयोगी होगा।

https://propertyliquid.com
उन्होंने बताया कि इच्छुक उद्यमी व व्यापारी अपना आधार कार्ड, बैंक खाता, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर एवं उद्योग इकाई का संपूर्ण विवरण पूरे दस्तावेजों के साथ कार्यालय में अपने उद्योग या व्यवसाय का उद्यम रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उद्यम रजिस्ट्रेशन निःशुल्क किए जा रहें हैं। हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम (एच.यू.एम) की रजिस्ट्रेशन http://harudhyam.edisha.gov.in/  वेबसाइट पर की जा सकती है और उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए https://udyamregistration.gov.in/ वेबसाइट पर रजिस्ट्रर करना होगा। उद्यमी को रजिस्ट्रेशन कराने में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो वह विभाग के कार्यालय खादी भवन, बेज नं0 63-66, सैक्टर-2, पंचकूला में भी संपर्क कर सकते हैं।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा सरकार ने गो कल्याण हेतु जारी किए 12 करोड़ रुपए – श्रवण कुमार गर्ग

हरियाणा गौ सेवा आयोग के अनुमोदन से गौशालाओं को दी चारे की ग्रांट

For Detailed News-

पंचकूला दिसंबर 29,: हरियाणा सरकार द्वारा गौ सेवा आयोग के अनुमोदन से पशुपालन विभाग ने प्रदेश की गौशालाओं में लगभग 12 करोड रुपए की राशि गोवंश के चारे हेतु प्रदान की है। यह जानकारी आज यहां हरियाणा गौ सेवा आयोग के कार्यालय में चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने पत्रकारों को प्रदान की।


यह जानकारी देते हुए हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने गो कल्याण हेतु राशि प्रदान किए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कृषि, किसान कल्याण एवम पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक सच्चे गौ भक्त हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही प्रदेश की विधानसभा में देश का सबसे सख्त हरियाणा गोवंश संरक्षण तथा संवर्धन कानून पारित किया। इस वर्ष की गो कल्याण की राशि को 30 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपए कर दिया है। जिसमें से पहली किस्त के रूप में लगभग 12 करोड रुपए की राशि गोवंश के चारे हेतु गौशालाओं के खाते में सीधी भेजी गई है।


हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि प्रदेश की गौ सेवा आयोग से पंजीकृत लगभग 500 गौशलाओं में 11 करोड़ 84 लाख 98 हजार 2 सौ रुपए की राशि चारे हेतु गौशालाओं के खाते में जारी की गई है। शीघ्र ही बाकी बची पंजीकृत गौशालाओं में भी गौवंश के चारे की राशि भेजी जा रही है।


उन्होंने बताया कि अंबाला जिले की हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत 10 गौशालाओं में 16 लाख 81 हजार 5 सौ रुपये, भिवानी जिले की 28 गौशालाओं में 62 लाख 99 हजार 4 सौ रुपये, चरखी दादरी जिले में 11 गौशालाओं को 13 लाख 74 हजार 3 सौ रुपये, फरीदाबाद जिले की 9 पंजीकृत गौशालाओं को 13 लाख 67 हजार 8 सौ रुपए, जिला फतेहाबाद की 59 पंजीकृत गौशालाओं को एक करोड़ 18 लाख 67 हजार 9 सौ रुपए की राशि प्रदान की है।

https://propertyliquid.com


जबकि जिला गुरुग्राम की हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत 11 गौशालाओं में 51लाख 61हजार 3 सौ रुपए, हिसार जिले की 50 गौशालाओं को एक करोड़ 48 लाख 8 हजार 9 सौ रुपए, झज्जर जिले में 8 गौशालाओं को 43 लाख 65 हजार 3 सौ रुपये, जींद जिले की 35 गौशालाओं को 83 लाख 43 हजार एक सौ रुपया, जिला कैथल की 18 पंजीकृत गौशालाओं में 70 लाख 22 हजार 6 सौ रुपये, करनाल जिले की 23 पंजीकृत गौशालाओं में 59 लाख 7 हजार 5 सौ रुपए, कुरुक्षेत्र जिले की 13 पंजीकृत गौशालाओं में 19 लाख 18 हजार आठ सौ रुपए गो कल्याण हेतु वितरित किए गए हैं।
इसी तरह जिला नारनौल की हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत 14 गौशालाओं को 46 लाख 45 हजार रुपए, मेवात जिले की नो गौशालाओं में 20 लाख 75 हजार 7 सौ रुपए, पलवल जिले की 10 गौशालाओं में 16 लाख 79 हजार 7 सौ रुपए, जिला पंचकूला की 12 गौशालाओं में 14 लाख 62 हजार 5 सौ रुपए, पानीपत की 19 गौशालाओं में 51लाख 1हजार 8 सौ रुपए, रेवाड़ी जिले की सात गौशालाओं में 11 लाख 43 हजार 6 सौ रुपए, रोहतक की 8 पंजीकृत गौशालाओं को 39 लाख 61 हजार 5 सौ रुपये, जबकि हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत जिला सिरसा की 121 गौशालाओं को एक करोड़ 53 लाख 52 हजार 4 सौ रुपये, सोनीपत जिले की 22 गौशालाओं में एक करोड़ 21 लाख 6 हजार दो सौ रुपए और यमुनानगर जिले की छह गौशालाओं में 8 लाख 51 हजार 4 सौ रुपए की राशि गोवंश के चारे के रूप में गौशालाऔ के सीधे खातों में भेजी जा चुकी है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की करी अध्यक्षता

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता रहे विशेष रूप से उपस्थित
-बैठक में कुल 24 शिकायतों को लिया गया, जिसमें से अधिकतम का मौके पर ही किया गया निपटान

For Detailed News-



पंचकूला, 29 दिसंबर- हरियाणा खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पंचकूला की आयोजित बैठक में कुल 24 शिकायतों को लिया गया, जिसमें से अधिकतम का मौके पर निपटारा किया गया।


बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित रहे।


श्री संदीप सिंह ने ब्लाॅक रायपुररानी में ढेंचा बीज वितरण में अनियमितायें बरतने की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुये मामले में दोषी पाये गये पांच अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिये। श्री संदीप सिंह ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इसमें दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही की जानी चाहिये। गांव महेशपुर सेक्टर-21 पंचकूला में फिरनी पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने नगर निगम को 7 जनवरी तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। यह मामला 2010-11 से लंबित था।


बैठक में गांव टिब्बी माजरा के सरपंच की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को स्क्रीनिंग प्लांट को बंद करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव की भूमि को डांगरी नदी लगती है तथा गांव की कुछ भूमि दूसरी तरफ है। स्क्रीनिंग प्लांट से कीचड़ के पानी की निकासी नदी में होने से गांववासियों को नदी पार करना मुश्किल हो रहा है और नदी के उस पार जाने के लिये 8 से 10 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। बरवाला क्षेत्र में राशनकार्ड जारी करने में अनियिमितायें बरतने की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुये श्री संदीप सिंह ने निर्देश दिये कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक और पुलिस विभाग की टीम ऐसे सभी 26 राशन कार्डों की पूर्ण जांच कर आगामी 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

https://propertyliquid.com


बरवाला ब्लाॅक के गांव बतौड़ में 480 एकड़ श्यामलात भूमि पर गांव के कुछ लोगों द्वारा नाजायज कब्जे करने की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने निर्देश दिये कि न्यायालय में विचाराधीन इस मामले में पैरवी कर जल्द निपटान सुनिश्चित करवाया जाये और उसके उपरांत श्यामलात भूमि पर अवैध कब्जे को खाली करवाया जाये। इसी प्रकार श्री संदीप सिंह ने नगर निगम को निर्देश दिये कि गांव दबकौरी वार्ड नंबर 20 में अवैध कब्जे में बनाये गये मकान की एक सप्ताह में निशानदेही करवाकर अवैध कब्जे को हटाया जाये।


बैठक में बताया गया कि गांव मौली के सुभाष की शिकायत का निवारण करते हुये खेतों के पानी का फैक्टरी मालिक द्वारा अपनी जगह में पाईप डालकर पानी की निकासी का स्थाई समाधान कर दिया गया है। इसी प्रकार गांव खडक मंगौली की निर्माला देवी की शिकायत का निदान करते हुये जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा ट्यूब्वैल लगाने का कार्य पूरा कर दिया गया है और पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है। इस ट्यूब्वैल के लगने से गांव में पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मौके पर ही किया राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी में बिजली की तारो की समस्या का समाधान


बैठक में जैसे ही श्री गुप्ता के समक्ष राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी द्वारा नये महाविद्यालय परिसर के खेल के मैदान के उपर से हाई टेेंशन वायर गुजरने का मामला संज्ञान में लाया गया, श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों और खिलाड़ियों की सुरक्षा से जुड़े इस अहम मुद्दे को गंभीरता से लेते हुये स्वयं बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह से इस मामले में तवरित कार्रवाही के लिये फोन पर बात की। जिला के रायपुररानी व बरवाला क्षेत्र में मक्खियों की समस्या से संबंधित शिकायत पर श्री गुप्ता ने पशु पालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मक्खियों की समस्या के समाधान के लिये निरंतर दवाई का छिड़काव करें। उन्होंने कहा कि उपायुक्त शीघ्र ही सभी पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या के स्थाई समाधान के लिये एक प्रभावी योजना तैयार करेंगे।


इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, कालका की पूर्व विधायक और राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा, एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी, एसडीएम कालका श्रीमती ममता शर्मा, नगराधीश श्रीमती सिमरनजीत कौर, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी श्री राकेश संधु, जेजेपी के जिला प्रधान ओपी सिहाग, जेजेपी के जिला प्रधान ( ग्रामीण ) भाग सिंह दमदमा,  विभागों के संबंधित अधिकारी व जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

सामाजिक एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने दिव्यांगजनों के चार दिवसीय टी-20 हैप कप-2021 टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

-फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया और डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसल आॅफ इंडिया टूर्नामेंट के आॅर्गेनाईजर को सामाजिक व अधिकारिता राज्यमंत्री ने 5 लाख रुपये देने की, की घोषणा
– रवि-11 टीम के एक हाथ से खेलने वाले बाये हाथ के खिलाड़ी शिव शंकर शिवा, जिसने मैच में 50 रन बनाये, को राज्यमंत्री ने किया सम्मानित  

For Detailed News-

पंचकूला, 29 दिसंबर- हरियाणा सरकार में सामाजिक एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने दिव्यांगजन क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर क्रिकेट मैच का किया शुभारंभ। इस अवसर पर उन्होंने फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया और डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसल आॅफ इंडिया व आईसीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में करवाई जा रही प्रतियोगिता के आॅर्गेनाईजर को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।


इस अवसर पर श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वप्रथम वे दिव्यांगजन प्रतियोगिता आॅर्गेनाईजर को ये राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता करवाने के लिये बधाई देते है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार दिव्यांग खिलाड़ियों और दिव्यांगों की मदद के लिये लगातार  प्रयासरत है। इस तरह की प्रतियोगिता से दिव्यांगों की प्रतिभा को और निखरने का मौका मिलता है। ऐसे खेलों में दिव्यांगों का जज्बा और मेहनत प्रत्यक्ष देखने को मिलता है। पैरा ओलंपिक में दिव्यांगों ने देश के लिये मैडल लाकर यह साबित कर दिया कि उनमें खेल के प्रति कितनी क्षमता है। हरियाणा सरकार ने दिव्यांगों को पैरा ओलंपिक में मैडल लाने के लिये करोड़ो रुपये के इनाम और अच्छी नौकरियां देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति पूरे भारत में प्रसिद्ध है। दूसरे राज्यों के खिलाड़ी भी हरियाणा राज्य की ओर से खेल कर करोड़ो रुपये के बड़े इनाम और नौकरियां लेने को ललायित रहते है क्योंकि उनके राज्यो ंमें इनाम की राशि बहुत कम है।


उन्होंने कहा कि जीवन में व्यक्ति को कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिये। उन्होंने कहा कि मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। यदि किसी दिव्यंाग व्यक्ति का हौंसल बुलंद है तो वह जीवन में किसी भी उंचाई तक जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि टोकियो ओलंपिक में जहां हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश में सबसे अधिक मैडल हासिल किये वहीं पैरा ओलंपिक में भी एक तिहाई मैडल हासिल कर देश में हरियाणा का नाम रोशन किया है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने आज की विजेता टीम के रवि-11 एक हाथ से खेलने वाले बाये हाथ के खिलाड़ी शिव शंकर शिवा, जिसने मैच में 50 रन बनाये, उसको मिठाई खिलाकर और पीठ थपथपाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बाल योगी महंत चरणदास महाराज ने सामाजिक एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव को सम्मानित किया।


इस अवसर पर फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संगीत सिलवेरी और राज्य उपाध्यक्ष श्री रमेश सैनी, महासचिव श्री रवि चैहान, डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसल आॅफ इंडिया से श्री सुमित जैन, व्हील चेयर क्रिकेट एसोसिएशन के फाउंडर श्री अभय प्रताप, धानू ग्रुप के निदेशक श्री सचिन लुनार, आईसीसीएल से श्री सीआर स्वामी, जिला रेडक्राॅस सोसायटी पंचकूला की सचिव सविता अग्रवाल, श्रम एक्सेसिबलिटी पार्टनर सिमनू जिंदल ट्रस्ट के प्रतिनिधि विपिन सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

2 जनवरी को योनेक्स सनराईज प्रथम, अश्विनी गुप्ता ममोरियल सब जुनियर (अंडर-15 व अंडर-17) बैडमिंटन रैकिंग टूर्नामेंट का हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल करेंगे उद्घाटन

-देशभर से 1500 लड़के व लड़कियां प्रतियोगिता में लेंगे भाग
-इस प्रतियोगिता से भारतीय टीम के लिये खिलाड़ियों का भी होगा चयन

For Detailed News-

पंचकूला, 28 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 2 जनवरी 2022 को सेक्टर-3 के ताऊ देवीलाल स्पोर्टस काॅम्पलेक्स मल्टी पर्पज हाॅल में योनेक्स सनराईज प्रथम अश्विनी गुप्ता ममोरियल सब जुनियर (अंडर-15 व अंडर-17) बैडमिंटन रैकिंग टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे।


यह जानकारी हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रेस क्लब सेक्टर-27 चंडीगढ में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये दी। उन्होंने बताया कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी रजि. पंचकूला द्वारा योनेक्स सनराईज प्रथम अश्विनी गुप्ता ममोरियल सब जुनियर बैडमिंटन रैकिंग टूर्नामेंट का 2 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक ताऊ देवीलाल स्पोर्टस काॅम्पलेक्स सेक्टर-3 के मल्टी पर्पज हाॅल और स्पोर्टस काॅम्पलैक्स सेक्टर-38 चंडीगढ़ में आयोजन किया जायेगा।


श्री गुप्ता ने बताया कि 15 वर्ष पहले अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट की शुरूआत की गई थी। इसके माध्यम से पंचकूला जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में खिलाड़ियों और युवाओं को प्रमोट करने व गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये अनेक प्रकार की गतिविधियां जैसे रक्तदान शिविर व खो-खो, कब्बडी, क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबाल, वाॅलीवाॅल आदि खेल प्रतियोगितायें आयोजित करवाई जाती है, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस रैकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से विजेता खिलाड़ियों में से भारतीय टीम के लिये बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन होगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि यह रैंकिंग प्रतियोगिता बैडमिंटन फैडरेशन आॅफ इंडिया के मार्गदर्शन में स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा पहली बार करवाई जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिये देशभर से लगभग 2450 एंट्री प्राप्त हो चुकी हैं। 2 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक चलने वाली इस टूर्नामेंट में देशभर से अंडर-15 व अंडर-17 के लगभग 1500 लड़के लड़कियां भाग लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान लगभग 2400 बैडमिंटन के मैचो का आयोजन होगा। ये सभी मैच पंचकूला सेक्टर-3 और चंडीगढ़ सेक्टर-38 के बैडमिंटन कोर्ट में खेले जायेंगे। उन्होंने बताया कि देशभर से आये हुये सभी खिलाड़ियों और आॅफिसियल के लिये फ्री खाने व रहने की व्यवस्था की जायेगी। प्रतियोगिता में सभी मैचो को सुचारू रूप से करवाने के लिये 55 कर्मचारियों की टीम नियुक्त की गई है।


इस टूर्नामेंट को सुचारू रूप से चलाने के लिये केरला के मशहूर कोच व खिलाड़ी मैलबिन को चीफ रैफरी के रूप में और एस मुरलीधरन को टूर्नामेंट के आॅब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि खेल एंव युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह 6 जनवरी 2022 को मुख्य ड्रॉ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और रैकिंग प्रतियोगिता में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह, आईएएस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।


हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्रात्रेय 9 जनवरी को विजेता खिलाड़ियों को इनाम देकर सम्मानित करेंगे और हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।  
इस अवसर पर स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी रजि. पंचकूला के प्रधान डीपी सोनी, संयुक्त सचिव डीपी सिंघल व एनडी शर्मा, वित्त सचिव वीरेंद्र मेहता, मैच आॅर्गेनाईजर सचिव जितेंद्र महाजन, तकनीकी सलाहकार सुरेंद्र महाजन, कर्नल राज परमार व डीके राणा, वित्त सलाहाकार प्रमोद बिंदल सहित स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में दिव्यांगजनों के चार दिवसीय टी-20 हैप कप-2021 टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

–टूर्नामेंट में भाग लें रहे खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये देने की, करी घोषणा-गुप्ता
– 28 से 31 दिसंबर तक आयोजित किये जा रहे इस टूर्नामेंट में देशभर से विभिन्न प्रदेशों के उत्कृष्ट खिलाड़ी लें रहे है भाग
-हरियाणा तेजी से एक स्पोर्ट हब के रूप में उभर रहा है -गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 28 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज दिव्यांगजन क्रिकेट के साथ-साथ विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में केवल बढ़चढ़कर भाग लें रहे है बल्कि अपने प्रदर्शन से देश और प्रदेश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों ने यह साबित कर दिया है कि दिव्यांगता कोई हीनता नहीं है और अगर दृढ़ शक्ति हो तो मनुष्य कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकता है।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में दिव्यांगजनों के चार दिवसीय टी-20 हैप कप-2021 टूर्नामेंट का उद्घाटन करने उपरांत संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने टूर्नामेंट में भाग लें रहे खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने टूर्नामेंट में भाग लें रही सभी टीमों के खिलाड़ियों के साथ परिचय किया और हवा में गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता का आगाज किया।


टी-20 हैप कप-2021 टूर्नामेंट का आयोजन फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया और डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसल आॅफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 28 से 31 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में देशभर से विभिन्न राज्यों से क्रिकेट के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की चार टीमें भाग लें रही है, जिनमें आनंद-11, रवि-11, प्रवीन-11 और हारले-11 शामिल है। टूर्नामेंट में सभी मैच डे एंड नाईट आधार पर खेले जायेंगे और फाईनल मुकाबला 31 दिसंबर को होगा।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने पंचकूला में खिलाड़ियों का स्वागत करते हुये कहा कि जीवन में व्यक्ति को कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिये। उन्होंने कहा कि यदि कोई मनुष्य किसी अंग से दिव्यांग है पर उसका हौंसला बुलंद है तो वह जीवन में किसी भी ऊंचाईयों को छू सकता है। उन्होंने कहा कि टोकियो ओलंपिक्स में जहां हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश में सबसे अधिक मैडल हासिल किये वहीं पैरा ओलंपिक्स में भी एक तिहाई मैडल हासिल कर देश प्रदेश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा तेजी से खेलो के हब के रूप में उभर रहा है। खेल के बुनायदी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये अनेक योजनायें शुरू की गई है। ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने वाले को 4 करोड़ रुपये और कास्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाता है। इसके अलावा योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियों और रियायती दरों पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्लाॅट भी प्रदान किये जाते है। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर पैरा ओलंपिक्स के विजेताओं को भी प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की बेहतर खेल नीति और खिलाड़ियों की मेहनत के परिणास्वरूप हरियाणा विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।


श्री गुप्ता ने टूर्नामेंट में भाग लें रहे खिलाड़ियों से खेल की भावना से खेलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि खिलाड़ी पंचकूला से अच्छी यादें लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि पंचकूला हिमालय की गोद में और माता मनसा देवी के चरणों में बसा एक सुंदर शहर है। माता मनसा देवी सिद्ध पीठ है, जिसका आशीर्वाद पंचकूलावासियों पर सदा बना रहता है। उन्होंने खिलाड़ियों से भी आग्रह किया कि वे माता मनसा देवी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेकर जाये।


श्री गुप्ता ने फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र लोहिया की दिव्यांगजनों के लिये समय-समय पर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने के लिये सराहना की।
इस अवसर पर फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संगीत सिलवेरी और राज्य उपाध्यक्ष श्री रमेश सैनी, महासचिव श्री रवि चैहान, डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसल आॅफ इंडिया से श्री सुमित जैन, व्हील चेयर क्रिकेट एसोसिएशन के फाउंडर श्री अभय प्रताप, आईसीसीएल से श्री सीआर स्वामी, श्री मेहंत चरणदास महाराज, इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी हरियाणा ब्रांच की वाईस चेयरमैन श्रीमती सुषमा गुप्ता, इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी हरियाणा के महासचिव श्री डीआर शर्मा, पीसीसीएआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अशोक कुमार भारद्वाज, पार्षद श्री हरेंद्र मलिक, श्री राकेश गोयल, जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन गर्ग, खिलाड़ी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।