Posts

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

स्वरोजगार हेतू मशरूम की खेती पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

पंचकूला दिसंबर 26: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की संयोजिका डॉ श्रीदेवी तलाप्रागडा के मार्गदर्शन में केन्द्र द्वारा स्वरोजगार हेतू मशरूम की खेती पर पांच दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसका आज विधिवत् समापन हुआ। यह प्रशिक्षण 20 दिसम्बर को शुरू हुआ था।

For Detailed News-

यह प्रशिक्षण अनूसूचित व अनुसूचित जनजाति परिवार के 60 युवक व युवतियों को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के निदेशक डॉ रविंद्र चौहान व डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने युवक व युवतियों को इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया l इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के उपरांत युवक व युवतियां मशरूम की खेती का व्यवसाय अपनाकर अपनी आजीविका कमा सकते हैं l मशरूम का उत्पादन ग्रामीण युवाओं के लिए एक अच्छा व्यवसाय साबित हो रहा है l

मशरूम सेहत के लिए लाभदायक है इसलिए इसकी मांग बढ़ रही है पर आपूर्ति उतनी नहीं हो रही है l ऐसे में मशरूम की खेती आज के समय के लिए फायदे का व्यवसाय है l इसका उत्पादन ग्रामीण युवाओं के लिए एक अच्छा व्यवसाय साबित हो रहा है l मशरूम एक पौष्टिक आहार है इसमें एसिड, खनिज- लवण, विटामिन जैसे पौष्टिक तत्व होते हैं l मशरूम में फोलिक एसिड और लावनिक तत्व पाए जाते हैं जो खून में रेडसैल बनाते हैं l डॉक्टर और डाइटिशियन मोटापा, हार्ट डिजीज और डायबिटीज के रोगियों को इसका सेवन करने की सलाह देते हैं l मशरूम की खेती को छोटी जगह और कम लागत में शुरू किया जा सकता है और लागत की तुलना में मुनाफा कई गुना ज्यादा होता है l

https://propertyliquid.com


बेरोजगार युवकों के लिए स्वरोजगार के नजरिए से भी यह सेक्टर फायदेमंद साबित हो सकता है।

किसानों को संबोधित करते हुए डॉ रविंद्र चौहान पौध रोग विशेषज ने कहा कि खुंबी की खेती कृषि का वह नया क्षेत्र है जिसे खेती प्रणाली में आने से समेकित किया जा सकता है भूमि की खेती के लिए भूमि की बहुत कम भूमि की आवश्यकता् होती है तथा कृषि अपशिष्ट इसका प्रमुख निवेश है। प॔चकूला जिले में मशरूम की खेती की अपार संभावनाएं हैं खासतौर पर मोरनी एरिया में मशरूम की खेती बहुत ही उपयुक्त है।

केंद्र के मत्स्य वैज्ञानिक डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने कृषि विविधीकरण के तहत मत्स्य पालन अपनाने पर भी जोर दिया और किसानों को सीधे बाजार से जुड़ने की सलाह दी । प्रशिक्षण के अन्त में प्रतिभागियों को मशरूम उगाने के लिए कम्पोस्ट के बैग मुफ्त बाँटे गये ताकि वे अपना काम शुरू कर सके।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस की ओर बढ़ रहा हरियाणा – मुख्यमंत्री

ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस की ओर बढ़ रहा हरियाणा – मुख्यमंत्री

वर्ष 2022 को सुशासन अंत्योदय उत्थान  वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की

गुरुग्राम में बनाया जाएगा अटल पार्क एवं स्मृति केंद्र

कहा, सरकार के सुशासन की ओर बढ़ रहे कदमों का लोगों को मिल रहा सीधा लाभ

For Detailed News-

पंचकूला, 25 दिसंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जनसाधारण की जिंदगी को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस का रास्ता खोलने की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए प्रदेश सरकार सुशासन की दिशा में निरंतर काम कर रही है। आज जनहित की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ जनता को घर बैठे मिल रहा है, जिस कारण पिछले सात साल में प्रदेश में हुए विकास से जनता को सुशासन का आभास होने लगा है।

मुख्यमंत्री शनिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह, पंचकूला में प्रशासनिक सुधार विभाग और सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग  के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्त्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की जनता के नाम अपना संदेश दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में घोषणा की कि वर्ष-2022 को सुशासन अंत्योदय उत्थान वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसी प्रकार, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपयी के नाम पर गुरुग्राम में अटल पार्क एवं स्मृति केंद्र बनाने की भी घोषणा की ताकि तकनीक का उपयोग करते हुए लोगों को उनके विचारों से अवगत करवाया जा सके। उन्होंने प्रदेशवासियों को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी व महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इन महान विभूतियों ने जनहित के जो सपने देखे थे, प्रदेश सरकार इसी के अनुरूप कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ये दोनों महान विभूतियां मानव कल्याण के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

https://propertyliquid.com

बेहतर व्यवस्था से घर बैठे मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सुशासन के उद्देश्य से प्रदेश में ऐसी व्यवस्था तैयार की है, जिससे अब प्रदेश के लोगों को अपने कार्यों के लिए चंडीगढ़ या जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं है। वे अपने गांव में सीएससी पर या घर पर कंप्यूटर के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। भविष्य में इस व्यवस्था को और सरल बनाया जा रहा है। अब प्रदेश में लोगों को ई-सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब प्रशासन व शासक समर्पण, त्याग व सेवा तथा प्रधानमंत्री की सेवक की भावना की सोच के अनुरूप कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से जनता को सुशासन का आभास होगा।

सुशासन की दिशा में आगे बढ़ रहा हरियाणा

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में सुशासन की दिशा में आगे बढ़ने में परिवार पहचान पत्र एक मजबूत दस्तावेज होगा, जिससे अनेक सेवाओं का लाभ लोगों को स्वतः मिलना संभव होगा, यानी 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर कहीं आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी और बुजुर्ग सम्मान भत्ता योजना के तहत लाभपात्र की पेंशन अपने आप शुरू हो जाएगी। प्रदेश के गांवों में लाल डोरा की पुरानी व्यवस्था को खत्म कर स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी के कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गया है। इस योजना के तहत अब तक प्रदेश में 13 लाख 47 हजार 609 लोगों के स्वामित्व कार्ड बनाए जा चुके हैं।

गरीब व्यक्तियों को मुख्यधारा में लाने के लिए कारगर अंत्योदय परिवार उत्थान योजना

उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने के लिए अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है। सरकार ने ऑनलाइन सिस्टम को मजबूत बनाते हुए डीबीटी योजना के तहत लाभपात्रों को सीधा लाभ देना शुरू किया। ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी बनाई। योग्यता के आधार पर नौकरियां देनी शुरू की। सरकारी सेवाओं का लाभ जनता तक समयबद्ध पहुंचाने के लिए इन सेवाओं को सेवा के अधिकार अधिनियम के दायरे में लाया गया। अब निर्धारित समय पर सेवा का लाभ न देने पर विभाग व अधिकारी की जवाबदेही तय की गई है। सरकार ने डायल-112 योजना शुरू की, जिससे लोगों को केवल 15 मिनट में पुलिस मदद मिल रही है। अब सुनने व बोलने में दिव्यांग लोगों की सुविधा के लिए डायल-112 में विडियो कॉल के द्वारा साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट बैठेंगे और उनकी समस्या सुन पुलिस मदद पहुंचाएंगे।

रोहतक, पंचकूला में आर्म्स लाइसेंस की प्रक्त्रिया ऑनलाइन

मुख्यमंत्री ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत रोहतक व पंचकूला दो जिलों में आर्म्स लाइसेंस की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है। जनवरी-2022 से पीडीएस योजना के तहत परिवार पहचान पत्र से ही राशन मिलना शुरू हो जाएगा और इस योजना के तहत जन्म या मृत्यु होने पर लाभपात्र का नाम स्वतः जुड़ भी जाएगा और हट भी जाएगा। इसी प्रकार, प्रदेश में सीएलयू को ऑनलाइन किया गया है। ई-भूमि व वेब हैलरिस पोर्टल का काम जारी है। ई-रजिस्ट्रेशन व्यवस्था पहले ही बनाई जा चुकी है। शहरी स्थानीय निकाय की शक्तियों का विस्तार कर उसे और सशक्त बनाया गया है। प्रदेश में पढ़ी-लिखी पंचायतों का गठन किया जा रहा है। मंडियों में ई-नीलामी सिस्टम बनाया है। खनन के ठेके ई-नीलामी से दिए जा रहे हैं। समाज के लोग अगर जनसेवा के उद्देश्य से वालिंटियर के रूप में सरकार की मदद को आगे आना चाहते हैं, तो समर्पण पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। अब तक इस पोर्टल पर 90 हजार लोग आवेदन कर चुके हैं। सरकार ने जल प्रबंधन योजना बनाकर पानी का सदुपयोग करना सुनिश्चित किया है। गांव के विकास संबंधी डिमांड के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया गया है। इस पर दर्ज डिमांड को जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों की सिफारिश से पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, फाइलों को स्पीडअप करने के लिए रन थ्रू सिस्टम लागू किया जा रहा है।

विजन-2047 के तहत बनाई जा रही विकास योजनाएं

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विजन-2047 को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के विकास की योजनाएं तैयार कर रही है। अमृत महोत्सव के तहत अनेक गतिविधियां प्रदेश में चलाई जा रही हैं। प्रदेश सरकार को अब तक टैक्नोलॉजी उपयोग के लिए करीब 150 अवार्ड मिले हैं। प्रधानमंत्री ने भी हरियाणा में हो रहे कामों व तकनीक उपयोग की प्रशंसा की है जोकि प्रदेश के लोगों के लिए गौरव की बात है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी, एसीएस श्री पीके दास, प्रशासनिक सुधार विभाग के आयुक्त श्री पंकज अग्रवाल, एपीएस डा. अमित अग्रवाल , विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, एसडीएम डॉ. ऋचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर भी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस की ओर बढ़ रहा हरियाणा – मुख्यमंत्री

वर्ष 2022 को सुशासन अंत्योदय उत्थान  वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की
गुरुग्राम में बनाया जाएगा अटल पार्क एवं स्मृति केंद्र
कहा, सरकार के सुशासन की ओर बढ़ रहे कदमों का लोगों को मिल रहा सीधा लाभ

For Detailed News-


पंचकूला, 25 दिसंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जनसाधारण की जिंदगी को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस का रास्ता खोलने की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए प्रदेश सरकार सुशासन की दिशा में निरंतर काम कर रही है। आज जनहित की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ जनता को घर बैठे मिल रहा है, जिस कारण पिछले सात साल में प्रदेश में हुए विकास से जनता को सुशासन का आभास होने लगा है।


मुख्यमंत्री शनिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह, पंचकूला में प्रशासनिक सुधार विभाग और सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग  के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्त्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की जनता के नाम अपना संदेश दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में घोषणा की कि वर्ष-2022 को सुशासन अंत्योदय उत्थान वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसी प्रकार, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपयी के नाम पर गुरुग्राम में अटल पार्क एवं स्मृति केंद्र बनाने की भी घोषणा की ताकि तकनीक का उपयोग करते हुए लोगों को उनके विचारों से अवगत करवाया जा सके। उन्होंने प्रदेशवासियों को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी व महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इन महान विभूतियों ने जनहित के जो सपने देखे थे, प्रदेश सरकार इसी के अनुरूप कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ये दोनों महान विभूतियां मानव कल्याण के लिए प्रेरणास्रोत हैं।


बेहतर व्यवस्था से घर बैठे मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सुशासन के उद्देश्य से प्रदेश में ऐसी व्यवस्था तैयार की है, जिससे अब प्रदेश के लोगों को अपने कार्यों के लिए चंडीगढ़ या जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं है। वे अपने गांव में सीएससी पर या घर पर कंप्यूटर के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। भविष्य में इस व्यवस्था को और सरल बनाया जा रहा है। अब प्रदेश में लोगों को ई-सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब प्रशासन व शासक समर्पण, त्याग व सेवा तथा प्रधानमंत्री की सेवक की भावना की सोच के अनुरूप कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से जनता को सुशासन का आभास होगा।

https://propertyliquid.com


सुशासन की दिशा में आगे बढ़ रहा हरियाणा
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में सुशासन की दिशा में आगे बढ़ने में परिवार पहचान पत्र एक मजबूत दस्तावेज होगा, जिससे अनेक सेवाओं का लाभ लोगों को स्वतः मिलना संभव होगा, यानी 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर कहीं आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी और बुजुर्ग सम्मान भत्ता योजना के तहत लाभपात्र की पेंशन अपने आप शुरू हो जाएगी। प्रदेश के गांवों में लाल डोरा की पुरानी व्यवस्था को खत्म कर स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी के कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गया है। इस योजना के तहत अब तक प्रदेश में 13 लाख 47 हजार 609 लोगों के स्वामित्व कार्ड बनाए जा चुके हैं।
गरीब व्यक्तियों को मुख्यधारा में लाने के लिए कारगर अंत्योदय परिवार उत्थान योजना
उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने के लिए अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है। सरकार ने ऑनलाइन सिस्टम को मजबूत बनाते हुए डीबीटी योजना के तहत लाभपात्रों को सीधा लाभ देना शुरू किया। ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी बनाई। योग्यता के आधार पर नौकरियां देनी शुरू की। सरकारी सेवाओं का लाभ जनता तक समयबद्ध पहुंचाने के लिए इन सेवाओं को सेवा के अधिकार अधिनियम के दायरे में लाया गया। अब निर्धारित समय पर सेवा का लाभ न देने पर विभाग व अधिकारी की जवाबदेही तय की गई है। सरकार ने डायल-112 योजना शुरू की, जिससे लोगों को केवल 15 मिनट में पुलिस मदद मिल रही है। अब सुनने व बोलने में दिव्यांग लोगों की सुविधा के लिए डायल-112 में विडियो कॉल के द्वारा साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट बैठेंगे और उनकी समस्या सुन पुलिस मदद पहुंचाएंगे।


रोहतक, पंचकूला में आर्म्स लाइसेंस की प्रक्त्रिया ऑनलाइन
मुख्यमंत्री ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत रोहतक व पंचकूला दो जिलों में आर्म्स लाइसेंस की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है। जनवरी-2022 से पीडीएस योजना के तहत परिवार पहचान पत्र से ही राशन मिलना शुरू हो जाएगा और इस योजना के तहत जन्म या मृत्यु होने पर लाभपात्र का नाम स्वतः जुड़ भी जाएगा और हट भी जाएगा। इसी प्रकार, प्रदेश में सीएलयू को ऑनलाइन किया गया है। ई-भूमि व वेब हैलरिस पोर्टल का काम जारी है। ई-रजिस्ट्रेशन व्यवस्था पहले ही बनाई जा चुकी है। शहरी स्थानीय निकाय की शक्तियों का विस्तार कर उसे और सशक्त बनाया गया है। प्रदेश में पढ़ी-लिखी पंचायतों का गठन किया जा रहा है। मंडियों में ई-नीलामी सिस्टम बनाया है। खनन के ठेके ई-नीलामी से दिए जा रहे हैं। समाज के लोग अगर जनसेवा के उद्देश्य से वालिंटियर के रूप में सरकार की मदद को आगे आना चाहते हैं, तो समर्पण पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। अब तक इस पोर्टल पर 90 हजार लोग आवेदन कर चुके हैं। सरकार ने जल प्रबंधन योजना बनाकर पानी का सदुपयोग करना सुनिश्चित किया है। गांव के विकास संबंधी डिमांड के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया गया है। इस पर दर्ज डिमांड को जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों की सिफारिश से पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, फाइलों को स्पीडअप करने के लिए रन थ्रू सिस्टम लागू किया जा रहा है।


विजन-2047 के तहत बनाई जा रही विकास योजनाएं
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विजन-2047 को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के विकास की योजनाएं तैयार कर रही है। अमृत महोत्सव के तहत अनेक गतिविधियां प्रदेश में चलाई जा रही हैं। प्रदेश सरकार को अब तक टैक्नोलॉजी उपयोग के लिए करीब 150 अवार्ड मिले हैं। प्रधानमंत्री ने भी हरियाणा में हो रहे कामों व तकनीक उपयोग की प्रशंसा की है जोकि प्रदेश के लोगों के लिए गौरव की बात है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी, एसीएस श्री पीके दास, प्रशासनिक सुधार विभाग के आयुक्त श्री पंकज अग्रवाल, एपीएस डा. अमित अग्रवाल ,  विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी,  पंचकूला के  उपायुक्त महावीर कौशिक, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, एसडीएम  डॉ. ऋचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर भी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

*मुख्यमंत्री ने सुशासन दिवस पर की अनेक घोषणाएं*

For Detailed News-

पंचकूला, 25 दिसंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में अनेक घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि वर्ष-2022 को सुशासन अंत्योदय उत्थान वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसी प्रकार, आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली डायल-112 को मूक व बधिर दिव्यांगजन के लिए सुगम बनाया जाएगा। विडियो कॉलिंग के माध्यम से उनकी समस्या को साइन लैंग्वेंज एक्सपर्ट के माध्यम से समझकर उन्हें तुरंत पुलिस सहायता मुहैया करवाई जाएगी।


*आर्म्स लाइसेंस की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन*


मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्म्स लाइसेंस बनवाने के लिए रोहतक और पंचकूला में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसमें पुलिस वेरिफिकेशन का कार्य सेवा के अधिकार अधिनियम के दायरे में लाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन के बाद प्रदेश स्तर पर सभी जिलों में आर्म्स लाइसेंस की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। आर्म्स लाइसेंस को सुरक्षा की दृष्टि से जारी किया जाएगा, न की प्रतिष्ठा के लिए।

https://propertyliquid.com


*सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली के तहत परिवार पहचान पत्र से मिलेगा राशन*


मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली को परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया गया है। अब जनवरी-2022 से राशन डिपुओं पर राशनकार्ड ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि परिवार पहचान पत्र से ही राशन मिलना संभव होगा। परिवार के सदस्यों की संख्या जुड़ने या घटने का हिसाब भी परिवार पहचान पत्र के माध्यम से होगा। परिवार पहचान पत्र के साथ जन्म-मृत्यु पंजीकरण अनिवार्य किया गया है और अब भविष्य में विवाह पंजीकरण को भी इसके साथ जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर गुरुग्राम में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में अटल पार्क एवं स्मृति केंद्र बनाने की घोषणा की। इस पार्क में आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए श्री अटल जी की विचारधारा का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘कैनवास आर्ट’ पर पांच दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 25 दिसंबर- श्रीमती अरुणा  आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती  प्रोमिला  मलिक के नेतृत्व में महिला अध्ययन एवं विकास प्रकोष्ठ द्वारा ‘कैनवास आर्ट’ पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।


इस कार्यशाला में कॉलेज के छात्रों को विभिन्न प्रकार के चित्रकारी और टेक्सचर सीखने का मौका मिला जो कैनवास पर किया जा सकता है।


इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन सुश्री भवाना ने स्टूडेंट्स को टिप्स दिए, जिनका कैनवास इस्तेमाल करते समय ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने छात्रों को रंग मिश्रण और पेंट ब्रश के उपयोग के बारे में जानकारी दी।  
कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने कैनवास पर ग्लास पेंटिंग, भित्ति कला, क्ले आर्ट के बारे में सीखा। उन्हें पेपर नैपकिन, वॉल पुट्टी और शिल्पकार मदद से कैनवास पर विभिन्न बैकग्राउंड टेक्सचर के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया।

https://propertyliquid.com


महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ रागिनी ने बताया कि इस कार्यशाला के आयोजन लक्षय छात्रों को उस कौशल के बारे में बताना है जिससे वे भविश्य में उद्यमी बन सकें। इस कला से लड़कियां स्वतंत्र होकर अपनी आजीविका कमा सकती हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी कला रूप पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए कॉलेज की महिला प्रकोष्ठ इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन कर लड़कियों को सशक्त बनाने का प्रयास करती है। कार्यशाला में आवश्यक सभी सामग्री महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई।


महिला प्रकोष्ठ की सदस्य श्रीमती अंजना, श्रीमती सुमन, श्रीमती इंदु,श्रीमती अनु, श्रीमती नमिता व श्रीमती शबनम ने महाविद्यालय की छात्राओं को प्रेरित कर कार्यशाला को सफल बनाया।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

5 जनवरी, 2022 तक बढाई गई ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ आदेश की अवधि-जिलाधीश महावीर कौशिक

– इनडोर और खुले स्थानों में हॉल की क्षमता का 50 प्रतिशत लोग इकठ्ठा हो सकते हैं, जिनकी अधिकतम सीमा क्रमशः 200 और 300 निर्धारित

 -सार्वजनिक कार्यालयों में वैक्सीनेटड व्यक्ति को ही होगी प्रवेश की अनुमति

For Detailed News-

पंचकूला, 25 दिसंबर-   जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के आदेशों की अवधि को कुछ रियायतों के साथ जिला में 5 जनवरी, 2022 सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार रात्रि 11 बजे से प्रातः 5.00 बजे तक आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।इसके अलावा इनडोर और खुले स्थानों में हॉल की क्षमता का 50 प्रतिशत लोग इकठ्ठा हो सकते हैं, जिनमें इनडोर में अधिकतम 200 निर्धारित की गई है जबकि खुले स्थानों में लोगों के इकट्ठे होने की क्षमता अधिकतम 300 लोगों तक की गई है। साथ ही कोविड-19 उचित व्यवहार व सामाजिक दूरी के नियम की सख्ती से पालन सुनिश्चित करनी होगी। इसके अलावा आयोजकों की यह जिम्मेदारी होगी कि उनके आयेाजन में आने वाले लोगों का पूर्ण कोविड टीकाकरण हो चुका हो। इसके साथ ही 1 जनवरी, 2022 में सरकारी कार्यालयों और सुविधाओं में आने की उन्हीं लोगों को अनुमति होगी जिनका कोविड टीकाकरण हो चुका है।  


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार रेस्टोरेंटस, बार्स (होटल व मॉल सहित), जिम, स्पा और क्लब हाउसिस (रेस्टोरेंटस/गोल्फ कोर्स के बार) को कोविड नियमों और सामाजिक दूरी की पालना के साथ खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। इसी प्रकार सिनेमा हॉल (मॉलज में और स्टेंड अलॉन) को आवश्यक सामाजिक दूरी, कोविड उपयुक्त व्यवहार मानदंड और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी हिदायतों की पालना करते हुये पूरी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे।

htt


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कॉलेजों एवं पोलिटैक्निकों  को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है, जबकि कोविड उचित व्यवहार, सामाजिक दूरी के नियमों व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी हिदायतों का पालन इन परिसरों में करना होगा।


विभिन्न विश्वविद्यालयों, संस्थानों, सरकारी विभागों और अन्य भर्ती एजेंसी जिला में प्रवेश व भर्ती परीक्षाओं का आयोजन कोरोना की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा केंद्रीय व राज्य सरकारों और विभागों द्वारा जारी संशोधित एसओपीज की सख्त पालना सुनिश्चित करने के साथ कर सकेंगे।


हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित ट्रेनिंग सेंटर को खोलने की अनुमति दी गई है। ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षुओं को केंद्र सरकार, हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हरियाणा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और स्थानीय प्रशासन द्वारा समय समय पर कोविड-19 की रोकथाम के लिये जारी की गई एसओपीज की पालना सुनिश्चित करनी होगी।  कोचिंग संस्थान, लाईब्रेरी, प्रशिक्षण संस्थान (सरकारी या निजी) उचित व्यवहार के साथ-साथ मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खालने की अनुमति प्रदान की गई है।


इसी प्रकार से सभी दुकानों और शॉपिंग माल को आवश्यक सामाजिक दूरी, नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-19 व्यवहार की शर्तों के साथ खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। सामाजिक दूरी के सिद्घांत, नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के नियमों की अनुपालना के साथ स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इसके लिए प्रतिभागियों, विजिटर्स व स्टाफ का पूर्ण टीकाकरण होना जरूरी है।
संपर्क वाले खेलों को छोड़ कर खेल परिसर व स्टेडियम ऑउट डोर खेल प्रतियोगिताओं सहित खेल गतिविधियों के लिए खुल सकेंगे। इन गतिविधियों के दौरान सामाजिक दूरी, खेल परिसर का नियमित सेनिटाइजेशन तथा कोविड उचित व्यवहार का पालन सुनिश्चित करना होगा।
जारी आदेशानुसार एक समय में 50 व्यक्तियों के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी। इन स्थलों पर सामाजिक दूरी नियमित सेनेटाइजेशन तथा कोविड उचित व्यवहार की शर्तों का पालन करना होगा।
कोर्पाेरेट ऑफिस पूर्ण उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। इन्हें भी सामाजिक दूरी, नियमित सेनेटाइजेशन एवं कोविड उचित व्यवहार के नियम की पालना करनी होगी। सभी उत्पादन ईकाइयां, प्रतिष्ठान एवं उद्योगों को कार्य की अनुमति होगी, हालांकि उन्हें कोविड-19 के उचित व्यवहार, हिदायतों आदि का पालन करना होगा।


जारी आदेशों के अनुसार ’नो मास्क-नो सर्विस’ के सिद्धांत को सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्हीं लोगों को पब्लिक व प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में सफर की अनुमति दी जाएगी जो मास्क लगाएंगे। इसी प्रकार से सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में कोई भी सेवा प्राप्त करने के लिये, केवल वहीं लोग आ सकेंगे, जिन्होंने मास्क लगाया होगा। सभी दुकानदारो को अपनी दुकानों के सामने सामाजिक दूरी के निशान लगाने होंगे।
इन आदेशों को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए पुलिस उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (ना0), सिविल सर्जन पंचकूला व सभी इंसीडेंट कमांडर कोविड-19 के नियंत्रण के लिए फाई फोल्ड स्ट्रैटजी टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन-कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना सुनिश्चित करेंगे। नगर निगम आयुक्त, पंचकूला, जिला नगर आयुक्त सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। पुलिस उपायुक्त इन आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये इंस्पैक्शन टीम का गठन करेंगे।


इसके अलावा उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला व कालका प्रतिदिन गतिविधियों पर निगरानी रखने और आदेशों की सख्त पालना सुनिश्चित करने के लिये अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में इंचार्ज होंगे।
सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उत्तरदायी होंगे।


इन आदेशो की उल्लघ्ंाना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

नागरिक अस्पताल में विशेष रूप से बाल टीबी रोगियों के लिए मनाया निक्षा दिवस

For Detailed News-

पंचकूला, 24 दिसंबर – नागरिक अस्पताल सेक्टर 6, पंचकूला में आज विशेष रूप से बाल टीबी रोगियों के लिए निक्षा दिवस मनाया गया ताकि बच्चों के रोग और सामाजिक पुनर्वास से जुड़ी कठिनाइयों को दूर किया जा सके। 


टीबी के कारण बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं और खराब स्वास्थ्य से भी पीड़ित होते हैं।  राज्य और जिला टीबी सेल के साथ हाथ मिलाकर रोटरी चंडीगढ़ एनजीओ बच्चों को पोषण की खुराक प्रदान करेगा और उनकी शिक्षा के लिए गोद लेगा। इस अवसर पर आज 18 बच्चों को पोषाहार की खुराक दी गई।  

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर डॉ राजेश राजू राज्य टीबी नोडल अधिकारी डॉ सुवीर सक्सेना,  पीएमओ सिविल अस्पताल पंचकूला डॉ रीता कालरा,  एसएमओ सलिल चोपड़ा व जेएस बावा रोटरी चंडीगढ़ मिडटाउन भी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

*कालका स्थित बाबा साहिब अम्बेडकर भवन में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के फॉलोअप मेले का किया गया आयोजन*

*- ऐसे लाभार्थी जो 30 नवंबर को आयोजित मेले में नहीं आ पाए थे, उन्हें आज आमंत्रित कर लिए गए आवेदन*

*-लाभार्थियों से दस्तावेज पूरे करवा कर अग्रिम प्रक्रिया की गई शुरू*

For Detailed News-


पंचकूला, 24 दिसंबर-  कालका स्थित बाबा साहिब अम्बेडकर भवन में गत 30 नवंबर को कालका और पिंजौर के लाभार्थियों के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया था, जिसके लिए आज अंबेडकर भवन में फॉलोअप मेले का आयोजन किया गया। 

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि गत 30 नवंबर को आयोजित  मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के दौरान प्राप्त आवेदनो में से कुछ आवेदनों में दस्तावेज़ों की कमी होने के कारण आगामी प्रक्रिया नहीं हो पाई थी, ऐसे लाभार्थियों को आज फॉलोअप मेले में आमंत्रित किया गया तथा संबंधित विभागों तथा बैंकों के माध्यम से दस्तावेज पूरे करके उनकी आगामी प्रक्रिया शुरू की गई ताकि लाभार्थियों को जल्द से जल्द उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ दिया जा सके। 

इसके अलावा कालका व पिंजौर के ऐसे चिन्हित लाभार्थी जो किसी कारणवश 30 नवंबर को आयोजित मेले में नहीं आ पाए थे, उन्हें आज विभिन्न विभागों, बैंको और काउंसलिंग टीम के माध्यम से उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ देने के लिए जानकारी प्रदान की गई और उनसे आवेदन लिए गए। उन्होंने बताया कि इन आवेदनों पर भी आगामी प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू कर दी जाएगी। 

https://propertyliquid.com

 उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की एक अहम योजना है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गरीब लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वालंबी बनाने और उनकी सालाना आय को कम से कम 1 लाख 80 हजार रूपए तक बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक आयोजित मेलों में 18 विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर लाभार्थियों से उनकी पात्रता के अनुसार आवेदन लिए गए हैं और उन्हें विभागों और बैंकों के माध्यम से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जा रहा है।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

*राजकीय महाविद्यालय कालका में लोक प्रशासन विभाग द्वारा निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता का किया आयोजन*

For Detailed News-

पंचकूला, 24 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में लोक प्रशासन विभाग द्वारा निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

प्रस्तुत कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अंतर्गत किया गया।
 प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सोच समझ कर अपना वोट डालना चाहिए और मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहां मतदाता के द्वारा ही सरकार का चयन किया जाता है। युवा वर्ग को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। वोट देना हमारा हक है और इस हक का हमें लाभ उठाना चाहिए। 


इस अवसर पर मतदान का महत्व और मजबूत लोकतांत्रिक स्थापना के लिए इसकी आवश्यकता विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रियंका ने प्रथम, प्रिया और हरिंदर कुमार ने द्वितीय तथा देवेंद्र सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

https://propertyliquid.com

 इसी प्रकार मतदान के अधिकार के प्रति युवाओं की जागरूकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रिया ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय तथा मानसी राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


 निर्णायक मंडल में प्रोफेसर डॉ बिंदु और प्रोफेसर यशवीर सदस्य रहे जबकि प्रस्तुत कार्यक्रम लोक प्रशासन विभाग की प्रोफेसर पूनम दहिया के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। प्रस्तुत कार्यक्रम सफल बनाने में कला संकाय के डीन प्रोफेसर सुशील कुमार का योगदान रहा।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 4430 नये मतदातओं को बांटे जाएंगे फोटोयुक्त वोटर कार्ड

For Detailed News-

पंचकूला, 24 दिसंबर- अंबाला मंडल की आयुक्त एवं मतदाता सूची पर्यवेक्षक श्रीमती रेनु एस फुलिया ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों और मतदाता सूचियों की जांच को लेकर आज लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में तीसरा बैठक की। बैठक में मतदाता सूची पर्यवेक्षक ने सूचियों की जांच की। 

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे। 

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 01-कालका तथा 02-पंचकूला के 4430 नये वोटर सूची में शामिल किए गए हैं। 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी बीएलओ के माध्यम से अपने संबंधित बूथों पर मतदाताओं को नये फोटोयुक्त वोटर कार्ड वितरित करेंगेे। उन्होंने बताया कि पंचकूला के दोनो विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता 5 जनवरी 2022 को अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता सूची में अपना नाम www.ceoharyana.nic.in पर जाकर चैक कर लें। यदि किसी मतदाता को अपने वोटर कार्ड में कोई त्रुटि नजर आती है तो अपने नजदीकी संबंधित बूथ पर जाकर बीएलओ से संपर्क कर या जिला निर्वाचन कार्यालय में जाकर त्रुटी दूर करवा सकता है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी ने अंबाला मंडल की आयुक्त एवं मतदाता सूची पर्यवेक्षक को बताया कि जिला से वोट बनने के लिए प्राप्त हुए आवेदनों में से 700 में कागजी कमी पाई गई, जिन्हें दस्तावेज पूरे करने के लिए नोटिस जारी किया गया परंतु नोटिस के बाद भी मतदाताओं ने कार्यालय से कोई संपर्क नहीं किया। इसलिए 700 फार्मों को कागजी कमी के आधार पर रिजेक्ट किया गया है। 

बैठक में प्रकाशित नामावलियों की आपूर्ति के लिए की गई व्यवस्था, मतदाता सूची को अंतिम रूप देने से पहले सभी शिकायतों की जांच और उन पर कार्रवाई, अंतिम प्रकाशन से पहले प्रारूप 1 से 8 में सांख्यिकीय विश्लेषण व मतदाता सूची के संबंध में दुरूस्त होने, मतदाता सूची की छपाई के लिए तैयार की गई पीडीएफ, मतदान केंद्रों, ईआरओ कार्यालयों, डीईओ कार्यालयों और सीईओ की वेबसाइट पर नामावली के अंतिम प्रकाशन की व्यवस्था, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सभी नव नामांकित मतदाताओं के एपिक कार्ड की प्रिंटिंग, तथा तहसील एवं जिला मुख्यालय पर एनवीडी समारोह आयोजित करने की व्यवस्था के साथ-साथ जिले में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन विषयों पर भी चर्चा की गई। 

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला डॉ. ऋचा राठी, नगराधीश श्रीमती सिमरनजीत कौर, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला तथा जिला चुनाव कार्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित थे।